10/02/2020
किसी ख़ास दोस्त या रिश्तेदार की शादी और वही पुराने अंदाज़ का उपहार? उबाऊ उपहार के चक्र को समाप्त करें और यह 10 असामान्य शादी के तोहफे भेंट में दें (2020)
नयी साडी या कोई चमकीला शादी का कपडा, कांच के बर्तन या गिलास का सेट, दिवार पर लगानी वाली घडी या तोह कलाई पर पेहेन्ने वाली, शादियों में ऐसा कुछ ही दिया जाता है न? आखिर क्यों? जब इतने ढेर सारे, दिलचस्प और उपयोगी चीजें दिए जा सकते हैं तोह वहॉ घिसा-पिटा फ्लावर वाज क्यों? अगर आपको नहीं सूझ रहा है की क्या दें तोह एक नजर इस सुझावों की सूची पर डालिये, आप और आपके चहिते जिसकी शादी है, दोनों निराश नहीं होंगे।