शादी की पहली रात जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है, क्यों न इसे शानदार बनायें? शादी की रात पर पति के लिये 10 अनमोल उपहार जो आपके बीच प्यार बढ़ाएंगे (2019)

शादी की पहली रात जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है, क्यों न इसे शानदार बनायें? शादी की रात पर पति के लिये 10 अनमोल उपहार जो आपके बीच प्यार बढ़ाएंगे (2019)

आपकी शादी के बाद आपकी हसबैंड के साथ पहली रात बहुत खास मौका होता है और आपके लिए एक नया अनुभव होता है। अगर आप अपने इस खास अवसर को और भी यादगार बनाना चाहती हैं, तो आपको अपने हसबैंड को यह शानदार उपहार देने चाहिए। हमने आपके लिए कई चुनिंदा उपहारों की सूची तैयार की है। इन्हें जरूर देखें।

Related articles

पहली रात के लिए उपहार सेलेक्ट करने के टिप्स।

कोई जज्बाती तोहफा दें

ये तो आपने सुना ही होगा कि जोडिया स्वर्ग में बनती है। संसार की ज्यादातर संस्कृतियों में लोग शादी को दो लोगो को आत्माओ के मिलन के रूप में देखते है। भारत में शादी बड़ी धूम-धाम से की जाती है। सगाई से लेकर सुहागरात तक शादी से जुडे हर रीती रिवाज अपने आप में बेहद खास होते है। लड़के और लड़की दोनों को ये सब एक सपने की तरह लगता है। पर शादी की तैयारिओं और मेहमानो की आव भगत के बीच कभी कभी हम अपने पार्टनर पर उतना ध्यान नहीं दे पाते जितना देना चाहिए। शब्दों में नहीं तो इशारो इशारो में तो आप बाते कर ही सकते है न ?

जब शादी आखिरकार खत्म हो जाती है और आप अपने पति के साथ एक शांत और सुकून भरे समय के लिए अपने कमरे में पहली रात के लिए जाते हैं तो क्यों न उनके रूम के साथ ही एक उपहार के सहारे उनके दिल पर भी दश्तक दे दी जाये ? जरा सोचिये वो जैसे ही कमरे में एंटर करे और आप उनका स्वागत एक उपहार के साथ करे तो उनको कितना स्पेशल फील होगा। कुछ ऐसा उपहार दें, जिससे पता चले कि आप उनकी कितनी केयर करती हैं और आपके दिल में उनके लिए कितना प्यार छुपा है। उनसे अपनी नई जिंदगी से जुडी बात शेयर करें और उन्हें अहसास दिलाये कि आप उनको पाकर कितनी खुश है।

सुहागरात यानी शादी की पहली रात , हर कपल उसे यादगार लम्हा बनाना चाहता है। यदि आप अपने पति को उपहार देने के बारे में सोच रही है पर आपको कुछ खास समझ नहीं आ रहा है तो आप आगे बढ़कर डायरेक्टली उनसे उनकी पसंद नापसंद पूछ सकते हैं। बस अब क्या कोई भी उनकी पसंद का उपहार खरीद लाये जिसे देखकर वो खुश हो जाये साथ ही वह उपहार उपयोगी हो। या आप थोड़ा रिस्क लेकर अपनी मर्जी से कोई भी बढ़िया सा उपहार भेंट करे। केस चाहे जो भी है आपका मकसद है अपनी खास रात को और भी खास बनाने का।

एक अनमोल तोहफा जो जिंदगी भर साथ निभाए

शादी एक प्यारा भरा रिश्ता होता है । नया शादीशुदा जोड़ा एक दूसरे को खुश करने के लिए हर सम्भव कोशिश करता है। उपहार भी इन्ही कोशिशों में शुमार है। जब बात आती है शादी की पहली रात पर अपनी पत्नी को उपहार देने की तो पुरषो के दिमाग में बहुत ऑप्शंस होते है। मगर पति को सुहागरात पर देने के लिए उपहार खरीदना एक मुश्किल काम है क्योंकि विकल्प सिमित होते है। उपहार चाहे सस्ता हो या महंगा ये मायने नहीं रखता क्योंकि आपको यहां उपहार से स्टेटस नहीं दिखाना होता बल्कि अपनी मोहब्बत का इजहार करना होता है। क्या पता बहुत सी बाते जो आप किसी वजह से कहने में झिझक रही है आपका दिया उपहार कह दे ?आप उनको एक प्लैटिनम बैंड या एक कोई कीमती उपहार दें सकती है जिसे वो हमेशा के लिए अपने पास संजो कर रख सके।

एक ऐसा उपहार खोजने की कोशिश करें जो जज्बाती हो । आपकी शादी, आपके प्रेम और कमिंटमेंट को दर्शाती है।
आप सेक्सी फ्रेग्रेन्स ,कूल शेड्स से भरा कोई गिफ्ट हैंपर देने के बारे में सोच सकती है या उनके वार्डरॉब को नया लुक देने की सोच सकती है ।अपने पति के ऊपर इम्प्रैशन झाड़ने के लिए आप उनको ऐसी ज्वेलरी दे सकती है जिसको खरीदने की उनकी काफी समय से ख्वाइश थी पर वो किसी कारणवश खरीद ना सके हो । एंग्राविंग्स के साथ आप ज्वेलरी को पर्सनल टच दे सकती है। हो सके तो ज्वेलरी को शादी से एक दिन पहले दे जिससे वो शादी के मौके पर इसको पहन सके। गिफ्ट को स्पेशल बनाने के लिए आप ज्वेलरी बॉक्स को कागज़ के फूलो और शूलसेस से डेकोरेट कर सकती है या फिर इस गहने के साथ घड़ी या कोई छोटा उपहार रखें।

जरूरी नहीं कि मेहंगा हो

अपने अभी अपनी शादी में अच्छी खासी रकम जाया की है। इसलिए पति के लिए उपहार खरीदते समय थोड़ी अक्लमंदी से काम ले। पैसे पर फोकस न करते हुए ऐसा उपहार चुने जो भावुक हो। क्योंकि भावुक तोहफे हमेशा से आपके रिश्ते की तरह अनमोल होते है। यह बात सच है कि शादी जैसे बड़े अवसर पर पैसा पानी की तरह बहता है। इसलिए ऐसे गिफ्ट्स का चुनाव करना बेहतर है जो आपके पति के साथ सालो साल उनका साया बनकर रहे। यानी कोई मजबूत ,उपयोगी और टिकाऊ उपहार। आप अपने जज्बातो को कलम की मदद से पन्ने पर उतारने का फैसला ले सकती है। कोई रोमांटिक शायरी या फिर कविता। या फिर बाजार से कोई सिंपल सा वेडिंग कार्ड खरीदे जिसमें आपके द्वारा महसूस किए गए सारे प्यार को शब्दों और चित्रों में पिरोया गया हो,सुहागरात पर दिए जाने वाले उपहार में आपकी भावनाएं, प्यार और स्नेह छलकना चाहिए। उपहार ऐसा हो जो चीख चीखकर कहे कि आप कितने लकी है जो आपको उनके जैसा लाइफ पार्टनर मिला।

नवविवाहित जोड़े होने के नाते पहली रात के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ उपहार

सेक्सी बोक्सेर्स

Source www.amazon.in

यदि आप किसी ऐसे उपहार की तलाश में है जो शादी की पहली रात उत्तेजना लालसा पैदा करे तो ,आपकी तलाश बॉक्सर पर आकर ठहर सकती है। बॉक्सर यकीनन माहौल में गरमाहट ला देंगे। पति को ये बॉक्सर उपहार में देने से न केवल वह सेक्सी दिखेगे, बल्कि चीज़ो को आगे बढ़ाने में मदद भी मिलेगी। यह एक उपयुक्त व्यावहारिक उपहार हैं। हल्की सी ओर किंक आपके बेडरूम में इंटिमेसी फैला देगी।

हम आपके लिए यूएस पोलो एसोसिएशन का प्रिंटेड कॉटन बॉक्सर खोज कर लाये है। 699 रूपए की कीमत वाले ये बॉक्सर 100% कॉटन से बने है। सहूलियत के लिए 2 साइड पॉकेट्स दी गयी है। इनको आप घर पर ही मशीन में धो सकते है। ये बॉक्सर अलग-अलग रंगों में आते हैं ताकि आप उस रंग का चयन कर सकें जिसे आप और आपके पति दोनों पसंद करते हैं। बॉक्सर का साइज चुनें जो आपके पति को फिट आएगा और एक परफेक्ट एंड नॉटी नाईट की प्लानिंग बनाकर आगे बढ़े।

आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

Source www.amazon.in

लंदन बी ब्रांड के बोक्सेर्स भी अच्छे रहते है। पुरुषों के लिए बने ये शॉर्ट्स आपके पति पर अच्छे और सेक्सी लगेंगे। ये विभिन्न रंगों जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और कई अन्य में आते हैं। ये शार्ट अंडरपैन्ट्स कॉटन से बने हैं और बहुत ही सॉफ्ट एंड कम्फर्टेबल हैं। इन बॉक्सर को धोना काफी आसान है। इनका मूल्य है मात्र 449 रूपए। दोनों उत्पाद अमेज़न के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

परफ्यूम

अरोमा एक उत्प्रेरक है जो रिश्ते में प्यार और इंटिमेसी जोड़कर क्लोजनेस बढ़ाता है। हम दावे के साथ कह सकते है कि आपके पति को ये खुशबूदार उपहार बहुत पसंद आएगा। यह आपके बैडरूम में चारों ओर प्रेम की महक फैलाएगा। सिगरेट लाइटर शेप में आने वाला जियोर्जियो अरमानी का एटिट्यूड एउ डे टॉयलेट बहुत शानदार उपहार है। यह अलग-अलग नोट्स में उपलब्ध हैं। फ्रेग्रेन्स की बात करे तो यह टॉप नोट्स में लेमन विद कॉफ़ी ,हार्ट नोट्स में इलाइची और लैवेंडर में अवेलेबल है। यह परफ्यूम आपके पति की पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देगा । यदि आपके हस्बैंड को ज्यादा तेज़ खुशबू पसंद नहीं है तो आप उनके लिए कैडर ,पचोली , ओपोपॉनिक्स या एम्बर में से कोई चुन सकती है।ये सभी नोट्स अपने आप में बहुत आकर्षक है । यह आपकी खास रात के लिए एकदम परफेक्ट उपहार है। इस इत्र को आप 4800 रूपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकती है। इसकी असामान्य रूप से डिज़ाइन की गई बोतल को काले रंग से पेंट किया गया है और इसमें एक एलिगेंट हॉरिजॉन्टल डायनामेंट पैटर्न है।

वर्साचे पोर होम ईडीटी भी एक मैस्कुलिन सेंट है जो आपके आसपास के लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। यह इत्र 100 एमेल की बोतल में आता है और इसकी कीमत 3645 रूपए है।अगर लोगो का ध्यान खींचना आपका उद्देश्य है तो फिर ये सेंट आपकी इस काम में मदद कर सकता है। जब लेमन, नेरोली, बर्गमोट, रोज दे माई के टॉप नोट्स के साथ ह्यसिंथ, सेज, कैडर, गेरियम जैसे हार्ट नोट्स का मिलन होता है तो आपके हस्बैंड चाहे जहाँ से भी गुजरे लोग उनको पीछे मुड़कर जरूर देखेंगे। टोनका बीन, मस्क, एम्बर इस परफ्यूम के बेस नोट्स है जो आपके पति दिन भर तरोताज़ा रखने में महसूस करेंगे। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध, इस सेंट में सभी आवश्यक मेडिटरेनीयन मूल प्राकृतिक तत्व हैं जो आपके पति की अमेजिंग पर्सनल्टी को कम्प्लेमेट करेंगे और इसे और भी अधिक उजागर करेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

Source www.amazon.in

जैसा कि हम सब जानते पुरुषों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कितने पसंद होते हैं, तो क्यों न उन्हें रिसेंटली लॉन्चेड गैजेट उपहार में दिया जाये।यदि वह एक गैजेट फ्रिक नहीं है और वह पास पहले से ही कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के मालिक नहीं हैं, तो आईफ़ोन, आईपैड या आईटच देना अच्छा ऑप्शन है । इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अक्सर मटेरिअलिस्टिक हैं, लेकिन इनकी सेंटीमेंटल वैल्यू भी बहुत होती हैं।एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कि एक कैमरा आपके पति को उन सभी यादों को कैप्चर और स्टोर करने की इजाजत देगा जो वह आपके साथ बिताते है । सबसे अच्छी बात है कि आपके पति द्वारा क्लिक की गई आपकी सभी मीठी यादें आपके साथ रहेंगी । आप चाहे तो एक स्टेप आगे बढ़कर उनको एक टैबलेट गिफ्ट करे। थोड़ा स्पेशल करने के लिए आप टेबलेट में कुछ रोमांटिक गाने और एक स्वीट मैसेज के साथ कुछ सिलेक्टेड शादी की फोटो को प्रीलोड करके दे।

आईफोन एक ऐसी चीज़ जिसके हर वर्ग और उम्र के लोग दीवाने है। एप्पल का आईफ़ोन X बाजार में नवीनतम गैजेट है।
आप इसे भी अपनी परेफरेंस लिस्ट में शामिल कर सकते है। अलग अलग रंग में आने वाले आईफ़ोन X की कीमत 94,799 रूपए है। 256 जीबी मेमोरी और 5.8 इंच का कैपेसिटिव टचस्क्रीन वाला यह आईफ़ोन सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में से एक है। इसका डिज़ाइन ,डिस्प्ले सब कुछ बहुत स्टाइलिश हैं। अगर आपके पति ने अभी तक एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं किया है तो वे यकीनन इसके फीचर्स के फैन हो जायेंगे।

आप अमेज़ॅन पर इस फोन को खरीद सकती हैं और इसके अनोखे इन-डेप्थ फोटो खींच सकते हैं।

लव स्टोरी डेस्कटॉप कैरिकेचर

शादी का माहौल खुशियों से भरा होने के साथ इमोशनल भी होता है। ऐसे में आप कोई भावुक उपहार चुनकर माहौल में ओर सेंटीमेंट्स जोड़ने के बजाय एक मजेदार उपहार चुन सकते है। यह आप दोनों के चहेरे पर स्माइल लाने का काम करेगा । मजेदार उपहारो में सबसे बढ़िया कैरिकेचर पेर्सनलिज़्ड गिफ्ट्स रहते है क्योंकि यह आपको गिफ्ट में पर्सनल टच ऐड करना का चांस देते है। सुहागरात वो पल होता है जहाँ चारो तरह बस प्यार ही प्यार नजर आता है। ऐसे में किसी ऐसे उपहार की जरूरत होती है जो आपके प्यार की नींव को मजबूत कर सके। एक अनोखे और सुंदर उपहार के लिए लव स्टोरी का डेस्कटॉप कैरिकेचर चुनें। यह आपके सभी विचारों और यादों को आपके द्वारा चुनी गयी तस्वीरो और शब्दों के पिरो देगा । आप इसके ऊपर एक प्यारा भरा लव मैसेज भी हाई क़्वालिटी में छपवा सकती है । इसकी कीमत मात्र 1999 रूपए है। यह मजेदार उपहार आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा।

ये आइटम गिवएटर ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है

अगर आपके पति फिल्मो के शौक़ीन है तो फिर आप उनको ये बॉलीवुड कैरिकेचर पीके भेंट करे। यह अजीब बॉलीवुड थीम्ड कैरिकेचर एक फिल्मी कपल के लिए उपयुक्त है और आप इसमें अपने पति के लिए एक कस्टोमीसेड मैसेज भी ऐड कर सकते हैं। हाई क़्वालिटी में प्रिंटेड इस कैरिकेचर की कीमत 2100 रूपए है। आप चाहे तो शोपीस में लगे पीके बॉलीवुड कपल फोटो के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करके अटैच करा सकती है। ये आइटम गिवएटर ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है

डिज़ाइनर सनग्लासेस

Source www.amazon.in

शादी हर इंसान के जीवन में एक ख़ुशी का लम्हा होता है क्योंकि उसे जिंदगी भर के लिए एक दोस्त और एक साथी मिल जाता है जो जीवन के हर पड़ाव में कदम से कदम मिलाकर चलता है। उपहार एक जेस्चर होता है जो दिखाता है कि आप दोनों एक दूसरे से जितना प्यार करते है उतनी रेस्पेक्ट भी करते है।आपके दिल में अपने पति के लिए जितना भी प्यार है उसे तोहफे के रूप में उजागर करे। और इस काम में आपकी मदद एक ऐसा उपहार कर सकता है जो प्रैक्टिकल और यूजफुल हो।सनग्लासेस का चलन ऐसा है जो कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होगा । इसके अलावा, यह हनीमून पर जाते समय भी काम आएगा।

धूप का चश्मा आपके पति का अच्छा ट्रेवल कम्पैनियन बन सकता है। और एक डिज़ाइनर चश्मा निश्चित रूप से उनका ध्यान आकर्षित करेगा। डॉन कार्लोस की डिज़ाइनर सनग्लासेज सीरीज़ में से कोई भी एक सनग्लास पिक करे और अपने पति के ऑउटफिट में करिश्मा और स्टाइल जोड़ें। 1499 रूपए की कीमत वाले ये ब्रांडेड और डिज़ाइनर धूप के चश्मे हाई क़्वालिटी मेटल और लेंस से बने होते हैं। स्क्रैच और स्मज फ्री इन लेंस को संभालना काफी आसान होता है। यह आपके पति की आंखों की सूरज की किरणो से रक्षा करेगा । आप अपने पति के चश्मे से मैचिंग चश्मा खुद के लिए भी खरीद सकती हैं और अपने हनीमून पर सबके सामने इम्प्रैशन जमा सकती हैं।

अमेज़ॅन पर उपलब्ध इन डिजाइनर सनग्लासेस को विशेष रूप से गर्मियों के लिए तैयार किया गया हैं और ये पक्का आपके पार्टनर की पर्सनालिटी और आउटफिट स्टाइल से मैच करेंगे।

एक कलाई की घडी

Source www.amazon.in

यदि आप कुछ पारंपरिक उपहार देना चाहते हैं, तो घड़ी से बढ़िया उपहार भला क्या हो सकता है? घड़ियाँ ट्रेडिशनल चारिश्मा और मॉडर्न लुक का मिश्रण होती हैं। सुहागरात के समय उनको एक घडी उपहार में देते हुए जताये कि टाइम भी आप दोनो को एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता है।अधिक पारंपरिक लुक के लिए, आप हैंडवॉच न देकर पॉकेट वॉच दे सकती हैं। कस्टमाइज़ कराने के लिए आप इस घडी पर अपना नाम या अाप दोनों का नाम या आपकी शादी की तारीख गुदवा सकती हैं। यदि आपके पति काफी मॉडर्न हैं तो लेटेस्ट से लेटेस्ट डिज़ाइन की पॉकेट वाच खरीदने की कोशिश करे । आप घडी के साथ हाथो से लिखा एक प्यार भरा नोट भी दे सकती है। जिसे पढ़कर वो आपकी मोहब्बत में मदहोश हुए बैगेर नही रह पाएंगे ।

वैसे तो मार्किट में घडियो की कमी नहीं है पर हमारा सुझाव है फास्ट्रैक ब्रांड की ब्लैक मैजिक एनालॉग मेंस वॉच। यह आज के जमाने की सबसे स्टाइलिश और आधुनिक घडियो में से एक है। इस का काला रंग का डायल राउंड शेप और गिलास में आता है। इस घडी की कीमत 2193 रूपए है। घड़ी का पट्टा ब्राउन कलर और लेदर से बना है। वाटर रेजिस्टेंस होने के कारण घडी की लाइफ लम्बी है । फास्ट्रैक आपको घड़ी पर वारंटी देता है जिस वजह से आपको भरोसा करना आसान हो जाता है। घड़ी में सभी नए और आधुनिक सुविधाये है। यह आपके पति के लिए एक आदर्श शादी का तोहफा होगा।

आप अमेज़ॅन ऑनलाइन स्टोर पर इस वॉच को ऑर्डर कर सकते हैं।

पेर्सनलिज़्ड कफलिंक्स

Source www.amazon.in

जिन लोगो से हमें प्यार होता है उनके हर दिन को खास बनाने की हम हर सम्भव कोशिश करते है परन्तु शादी के बाद की पहली रात का विशेष महत्व होता है। पेर्सनलिज़्ड उपहार अपना प्यार जताने का सबसे अच्छा साधन है। इन उपहारों के माध्यम से आप अपने पति को बिना लफ्ज़ो का इस्तेमाल किये " आई लव यू " कह सकती है। और यकीन मानिये बदले में आपको ढेरो पप्पिया और झप्पिया मिलेंगी। एंग्रेवड जेवेलरी काफी व्यावहारिक उपहार हैं और आप इसे ओर भी रोमांटिक बनाने के लिए ज्वेलरी पर कोई खास तारीख गुदवा सकती है जैसे आपकी फर्स्ट डेट की तारीख या फिर आपकी शादी की तारीख या फिर कोई भी ऐसा दिन जो आप दोनों के लिए यादगार हो।

आप पेर्सनलिज़्ड कफलिंक्स पर भी तारीख छपवाकर इम्प्रैशन झाड़ सकती है। आप एंग्रेवड रिंग , आईडी ब्रेसलेट और एंग्रेवड लॉकेट को भी कंसीडर कर सकती है । अगर आप उनको प्यार से कुछ कह कर बुलाती है तो आप वो भी लिखवा सकती है। उनको बहुत अच्छा लगेगा। या ऐसे किसी यादगार और खास सेंटेंस के बारे में सोचे जो आप दोनों अक्सर यूज़ करते हो ।

यदि आप कुछ पारंपरिक उपहार खोज रही है, तो घड़ियों, लेदर वॉलेट या बेल्ट का विकल्प चुनना सबसे अच्छा हो सकता है। ध्यान रहे इनको भी एंग्रेवड कराये बिना मत दीजिये ताकि वो जहां भी जाये आपकी याद साथ हो। आप एक एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड गिफ्ट भी सेलेक्ट कर सकती है जैसे रूबी-एनक्रूस्टेड रिंग्स । ये रिंग अन्य सामान्य रिंग और गहनो से अलग होती हैं और जब आपके हस्बैंड इस रिंग को सिल्क टाई के साथ पहनेंगे तो कसम से वो क्या खूब दिखेंगे ।

विभावरी गिफ्ट सेट में आपको हर प्रकार के गिफ्ट का कलेक्शन मिलता है जो आपके पति आपसे प्राप्त करने की इच्छा रखते है। टाई, पॉकेट स्क्वायर और कफलिंक्स इस सेट को परफेक्ट कॉर्पोरेट उपहार बनाता है । ये सभी गिफ्ट आइटम्स विभिन्न रंगों और बनावट में उपलब्ध हैं और हाई क़्वालिटी फैब्रिक्स से बने होने के साथ ही पहनने में भी आरामदायक हैं। अमेज़ॅन ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहे इस पैक की कीमत 996 रूपए है।

यादो की स्क्रैप बुक

Source www.amazon.in

सुहागरात वो रात होती है जब आप वास्तव में अपना जीवन एक विवाहित दंपति के रूप में शुरू करते है । अपनी सभी यादो को एक स्क्रैप बुक में सजोये। यह आपकी सभी खास यादो को अमर करने का एक सफल तरीका है।एक मेमोरी बुक के साथ, आप अपने पास्ट और फ्यूचर पर एक नजर डाल सकते है । यदि आपके पास समय है तो आप अपने हाथो से एक स्क्रैप बुक बनाये और कुछ पिक्चर और रोमांटिक पोयम का एक कलेक्शन तैयार करे। यदि आपकी लव मैरिज है तो आप अपने बीएफ से बने पति के साथ बीते यादगार पलो की एक स्क्रैप बुक बनाकर उनको भेंट कर सकती है। अगर आपकी अरेंज्ड मैरिज है तो आप सगाई से लेकर शादी से जुडी कुछ स्पेशल फोटो को उस स्क्रैप बुक में ऐड कर सकते है। यह सब उन्हें अहसास दिलाएगा कि आपके दिल में उनके लिए कितना प्यार, सम्मान और केयर है । डाई बुक हमेशा से नंबर वन आईडिया है क्योंकि इससे सामने वाले को आपकी मेहनत दिखती है और साथ ही ये कस्टम टच देने योग्य होती है।

यदि आपके पास टाइम की कमी है तो चिंता की कोई बात नहीं है। बस आप झटपट सेहाज आर्टवर्क फॉरएवर लव, मतलब हमेशा का प्यार फोटो एल्बम आर्डर करे।इसकी हाई क़्वालिटी ब्लैक शीट्स फोटो को चिपकाते समय नहीं फटेगी और अपनी स्मूथ फिनिशिंग के कारण यह फोटो एलबम अपनी मेमोरी को रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट करने के लिए परफेक्ट है। अमेज़न पर उपलब्ध इस बुक की कीमत 499 रूपए है।

अपनी पहली रात को यादगार बनाने के तरीके

सुहागरात के लिए सरप्राइज प्लान करे

सरप्राइज गिफ्टस आपसी प्यार और विश्वास बढ़ाते है। सोचिये आपको दूर दूर तक किसी प्रकार के उपहार की भनक भी नही है और फिर अचानक से आपका कोई अपना आपके हाथ में एक उपहार थमा दे तो उस समय आप कैसा महसूस करेंगे। यकीनन आप ख़ुशी के मारे फुले नहीं समायेंगे ।शादी के बाद की पहली रात पर की हुई अमेजिंग प्लानिंग आपकी पूरी थकान गायब करके आपके अंदर एक नया जोश जगा देगी । सरप्राइज नाईट आउट या एक एडवेंचर प्लान करें जिसका आनंद आप साथ में ले सके ।

उनको बिना बिताये अपनी पहली रात के लिए एक विशेष स्थान का चयन करें और शादी के बाद की अपनी प्राइवेट पार्टी को यादगार बनाएं। एक निजी पार्टी होने से आप दोनों को एक साथ क़्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा । आप एक बड़े स्केल पर भी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकती है जहां आप अपने पति को उनके पसंदीदा स्पोर्ट्स मैच या उनके पसंदीदा गायक के संगीत समारोह या बैंड में ले जा सकती हैं । आप अपने हनीमून की योजना भी बना सकते हैं और उनको उनकी इच्छा का डेस्टिनेशन बुक करके और उन सभी एक्टिविटी के साथ आश्चर्यचकित कर सकते हैं।एन्जॉय करे और अपनी पहली रात अपने प्यार के साथ बिताएं।

टैटू

यदि आपको नीडल्स से डर नहीं लगता है और आप अपने पति के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने में झिझकती नहीं हैं तो टैटू बनवाना एक अच्छा आईडिया है। आप दोनों टैटू गुदवा सकते हैं या आप शादी से एक दिन पहले टैटू बनवा कर उनको सुहागरात के समय दिखा कर सरप्राइज दे सकती हैं। मगर ध्यान रहे आपको कोई एलर्जी या अन्य स्किन प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। वरना लेने के देने पड़ सकते है।उसका नाम एक हाईड एंड सीक टैटू के रूप में गुदवाये जो न केवल हमेशा आपके साथ रहेगा बल्कि उनके लिए आपके प्यार और सम्मान को भी दर्शायेगा । एक परमानेंट टैटू जिंदगी भर के कमिटमेंट की तरह होता है। इसलिए इसको बनवाने से पहले कई बार बुद्धिमानी से सोच ले।माना ये एक अच्छा विकल्प है पर साथ में जोखिम भरा भी है।

मैचिंग टट्टू के लिए आप उनसे डिसकस करके साथ में अपने किसी भी बॉडी पार्ट पर एक दूसरे का नाम या अपनी वेडिंग डेट या कोई भी मेमोरेबल डिज़ाइन बनवा सकती है। हम सबको अच्छे से मालूम है कि टैटू आपके शरीर पर एक एवरलास्टिंग इम्प्रैशन छोड़ता है। इसलिए इस तरह के कमिटमेंट के लिए आगे बढ़ने से पहले कम से कम एक बार अपने आप से ये सवाल करे - क्या मैं सचमुच टैटू बनवाने के लिए तैयार हूँ ? लेकिन इसमें कोई दोराये नहीं है कि ये सबसे रोमांटिक और प्यार भरे उपहारो में से एक है।

किंकी सरप्राइज

लड़का हो या लड़की सुहागरात का हर किसी को बेशब्री से इंतज़ार होता है। तो क्यों न आप अपने पार्टनर को रोमांटिक फील कराने के लिए एक किंकी सा सरप्राइज गिफ्ट दे। इस रात को अधिक यादगार और विशेष बनाने के लिए अपने सबसे सेक्सी इनरवियर पहनें। पर ये उनके फेवरट कलर के होने चाहिए। हालांकि रंग महत्वपूर्ण नहीं है पर जब वह आपको उनके पसंदीदा इनरवेअर में देखेंगे तो वे मुस्कुराये बिना नहीं रह पाएंगे।एक सेक्सी लॉन्ज़री पहनकर उनके होश उड़ा दे। यह पल उनके लिए ऐसा होगा जिसका वह अक्सर सपना देखा करते थे पर आज उस सपने को सच होता देख उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होगा । ऐसा करने से आपकी पर्सनल बॉन्डिंग के साथ इमोशनल बॉन्डिंग भी स्ट्रांग होगी। टॉक, प्ले, किस, कडल करते हुए अपना सारा समय मस्ती से बिताये और अपने रिश्ते को अटूट और गहरा होते देखे।

एक रोमांटिक ट्रेजर हंट

कुछ रंगीन मोहब्बत भरे अल्हाज लिख कर बैडरूम के विभिन्न स्थानों में छिपा दे और फिर अपने हब्बी को उन लेटर्स को ढूढ़ने का चैलेंज दे। प्रत्येक पहेली को हल करने के बाद उनके लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट रखे जैसे एक किस। ऐसे धीरे धीरे करके उनको एक रस्सी में बंधे और फिर एक बड़े सरप्राइज तक लेकर जाये। शराब पीने के दौरान खेलना भी मजेदार हो सकता है। आप एक ड्रिंकिंग गेम खेल सकते हैं और जोरदार ठहाको ,मज़े, और सुख के बिच अपनी पहली रात को स्पाइसी बना सकते हैं । चाहे आपका अपनी पहली रात को खास बनाने का विचार जैसा भी हो उनको खोजने में थोड़ी मशक्क्त करने दे , बस ध्यान रहे इन सबके बीच मौज-मस्ती करना और साथ में रोमांटिक समय बिताना न भूले।

Related articles
From our editorial team

अंत

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई उपहारों की सूची पसंद आई होगी और आपने अपने हस्बैंड के लिए अपनी शादी की पहली रात को और भी खास बनाने के लिए एक बढ़िया उपहार चुन लिया होगा। हमारे द्वारा बताई गई बातों का भी काफी ध्यान रखें। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।