18/01/2019
दूर होने से दोस्ती खत्म नहीं होती: आप देश-विदेश जहाँ भी हो, इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को इंडिया में यह 10 शानदार उपहार जरूर भेजें
दूरी नजदीकियां बड़ा देती हैं, यह बात आप पहले भी सुन चुके होंगे। और रिश्तों में ये बात सच हो न हो, दोस्तों के बारे में बहुत सच है। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनसे आप महीनों नहीं मिलते और कभी कभार ही बात करते हैं, और कुछ ऐसे हैं जिनसे रोज़ गपशप किये बिना आपको रात को नींद नहीं आती। दोस्त जो भी प्रकार के हैं, सभी का साथ कीमती है और इसलिए जब साल में एक दिन दोस्ती के नाम से मनाया जाता है, उन्हें उपहार देकर उन्हें दिखाएं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं।