सभी पुरुषों के लिए दस ब्रांडेड टी-शर्ट, कुछ फैशनेबल टिप्स के साथ। क्योंकि आरामदायक कपडे भी फैशनेबल हो सकते हैं (2019)

सभी पुरुषों के लिए दस ब्रांडेड टी-शर्ट, कुछ फैशनेबल टिप्स के साथ। क्योंकि आरामदायक कपडे भी फैशनेबल हो सकते हैं (2019)

जब हम पुरुषों के लिए कोई अच्छी सी ब्रांड चुनने जा रहे हैं तो आज ऐसी कई सारी ब्रांड उपलब्ध है- नाईकी, एडिडास, टॉमी हिलफिगर, लैकोस्टे, गुस्सी, वर्साचे, लिवाइस, पुमा, डीजेल और बरबेरी। आइए इन सभी ब्रांड के बारे में कुछ अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

Related articles

पुरुषों के लिए ब्रांडेड टी-शर्ट

लीवाइस

Source www.levi.in

अगर हम टी-शर्ट की खरीदारी की बात करें तो यह सबसे विश्वसनीय ब्रांड है। यहां से आप 500 से लेकर 3000 तक की कीमत के टी शर्ट खरीद सकते हो। लीवाइस के पोलो शर्ट पूरी दुनिया में लोकप्रिय है । ये आपको काफी अलग अलग लंबाई की स्लीव में मिल जाएंगे। लीवाइस की ऑनलाइन वेबसाइट पर से भी आप इन टीशर्ट को खरीद सकते हो। इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, मिंत्रा, जैसी वेबसाइट पर से भी इन टीशर्ट को खरीद सकते हो। हमें यहां पर आपके लिए एक आर्मी प्रिंट वाला टीशर्ट चुना है जो एस से लेकर डबल एक्सएल की साइज में उपलब्ध है। आप इसे आम दिनों में भी पहन सकते हो या फिर कोई पार्टी में भी पहन सकते हो क्योंकि इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है। यह 100 % कॉटन में से बना है और आप इसे levi.in पर से 1899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

वान ह्युसेन

वान ह्युसेन के टीशर्ट आपको वान ह्युसेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर से भी मिल जाएंगे। यहां पर आपको 400 से लेकर 3000 रुपए की कीमत वाले टी शर्ट मिल जाएंगे। आप इसे कोई मीटिंग, पार्टी या फिर कोई खेल खेलते समय भी पहन सकते हो। चेक्स, डॉट, पटिया जैसी कई प्रिंट वाली टीशर्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है । यह टीशर्ट आप फ्लिपकार्ट या फिर स्नैपडील की ऑफिशियल वेबसाइट पर से भी खरीद सकते हो। हमने यहां पर आपके लिए एक नीले रंग की प्रिंट वाला टीशर्ट चुना है। ये 50% कॉटन फैब्रिक और 50% पॉलिस्टर फेब्रिक से बना है। इसकी कीमत 833 रुपए है और यह मीडियम, लार्ज , एक्स एल, डबल एक्स एल साइज में उपलब्ध है जिसे आप vanheusenindia.com पर से खरीद सकते हो।

पेपे जींस लंदन

पेपे जींस लंदन टी शर्ट पर 50% डिस्काउंट देता है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको 2100 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक की कीमत वाले टीशर्ट मिल जाएंगे। कीमत के अनुरूप इस टीशर्ट की गुणवत्ता भी उतनी ही अच्छी होती हैं। यहां पर आपको लूस, स्लिम और रेगुलर फिटिंग ऐसे तीन प्रकार के टीशर्ट, कई सारे रंगों में मिल जाएंगे। आमतौर पर इसमें कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। हमने यहां पर एक ग्रे रंग का टीशर्ट चुना है जो pepejeans.com. पर 3000 रुपए के कीमत में उपलब्ध है। ये आपको एक्स एस, स्मॉल ,मीडियम, लार्ज, एक्स एल, डबल एक्स एल जेसी साइज में मिल जाएंगे।

रेमंड द्वारा प्रस्तुत प्राक्स

यह टीशर्ट आपको रेमंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर से मिल जाएंगे और कई टीशर्ट पर 50% तक का डिस्काउंट भी होता है। यहां पर आपको 699 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की कीमत वाले टीशर्ट मिल जाएंगे। यह टीशर्ट आमतौर पर कॉटन, लिनन और पॉलिस्टर फेब्रिक में से बने होते हैं। कई तरह के रंग में मिलने वाले यह टीशर्ट में आपको चेक्स, डॉट्स, पटिया जैसी प्रिंट मिल जाएंगी। इसमें दो फिटिंग आते हैं - स्लिम फिटग और रेगुलर फिटिंग और हाफ स्लीव और फुल स्लीव में मिलते हैं। यहां पर हमने आपके लिए गुलाबी रंग का एक रेगुलर फिटिंग वाला टीशर्ट चुना है। जो 38, 39 , 40, 44 की साइज में उपलब्ध है और यह टीशर्ट की कीमत है 719 रुपए। इस टी शर्ट में कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। टी शर्ट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट raymondnext.com पर से खरीद सकते हो।

लैकोस्ट

लैकोस्ट के टी शर्ट को आफ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हो। टी शर्ट की कीमत 1750 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक होगी। यह टी शर्ट आपको रेगुलर , रिलैक्स और लूस फिटिंग में मिल जाएंगे। यह टीशर्ट स्मॉल , मीडियम, लार्ज ,एक्स्ट्रा लार्ज कि साइज में उपलब्ध है। टी शर्ट में कॉटन/ पॉलिस्टर और कॉटन /इलास्टेन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर हमने आपके लिए स्लिम फिटिंग वाला , कॉटन फैब्रिक में से बना एक टी-शर्ट चुना है। यह टी शर्ट को आप ले को lacoste.in पर से 4100 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

टॉमी हिलफिगर

टॉमी हिलफिगर एक इंटरनेशनल ब्रांड है। इसके टी-शर्ट आप इसके ऑफिशल वेबसाइट और अन्य वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन , फ्लिपकार्ट, मिंत्रा पर से खरीद सकते हो । ये टी शर्ट अलग-अलग रंग और साइज़ में उपलब्ध है। यह टीशर्ट आपको दोनों स्लिव फुल स्लीव और हाफ स्लीव में मिल जाएंगे। इसमें कॉटन, कॉटन और लिनन, कॉटन और नायलॉन, डेनिम , लिनन, कॉटन और पॉलिस्टर जैसे फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंब्रॉयडरी, सॉलिड , पट्टियां, पोल्का प्रिंट, ज्योमैट्रिक प्रिंट जैसे कई प्रिंट वाले टीशर्ट उपलब्ध है। टी शर्ट दो फिटिंग में आते हैं स्लिम फिटिंग और रेगुलर फिटिंग । हमने यहां पर आपके लिए myntra.in पर से कुल टोमी टी शर्ट चुना है। नीले रंग का यह टी शर्ट गोल गला वाला और हाफ स्लीव का है। यह स्मॉल, मीडियम , लार्ज, एक्स एल, डबल एक्स एल जैसी साइज में उपलब्ध है। 100 % कॉटन फैब्रिक में से बने इस टी शर्ट की कीमत हैं 1679 रुपए।

एलन सोली

एलन सॉली की टी शर्ट कई रेंज में उपलब्ध है। ईन टी-शर्ट को आप मिंत्रा, अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर से भी खरीद सकते हो। इस ब्रांड के 399 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की कीमत के टी शर्ट उपलब्ध है। यह टी शर्ट फूलों की प्रिंट, पोलका प्रिंट, पटिया जैसे कई प्रिंट में मिलते है। इसमें दो तरह के फिटिंग मिल जाते हैं स्लिम फिटिंग और रेगुलर फिटिंग। इसमें कोटन , कोटन और लिनन, कोटन और पॉलिस्टर, पॉलिस्टर फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। हमने यहां पर आपके लिए कैजुअल स्लिम फिटिंग वाला टी शर्ट चुना है। जो आमतौर पर सभी साइज में मिलते हैं। इसे 100 % कॉटन फैब्रिक में से बनाया गया है। ये allensolly.com पर 590 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

अमेरिका की पोलो एसन

यूएस पोलो टी शर्ट को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मींत्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हो। ईस के 400 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की कीमत वाली टीशर्ट उपलब्ध है। ये आपको स्मॉल, एम, एल ,एक्स एल, डबल एक्स एल, ट्रिपल एक्स एल जैसी कई साइज में मिल जाएंगे। इस टी शर्ट को बनाने के लिए कॉटन, सिल्क और सिंथेटिक जैसे फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। हमने यहां पर सफेद रंग का, रेगुलर फिटिंग वाला यूएस टी शर्ट आपके लिए चुना है। यह टी शर्ट आपको 1680 रुपए की कीमत में uspoloassn.nnnow.com पर मिल जाएगा।

मुफ्ती

मुफ्ती के टी शर्ट आपको 525 रुपए से लेकर 2999 रुपए की कीमत में मिल जाएंगे। यह टीशर्ट शोर्ट स्लीव, हाफ स्लीव और फूल स्लीव में मिल सकते हैं। कई रंग में मिलने वाले ये टी शर्ट स्मॉल, एम, एल, डबल एक्स एल, ट्रिपल एक्स एल, 4 एक्स एल कि साइज़ में उपलब्ध है। अमेजॉन, ताताक्लिक जैसी वेबसाइट से आप इस टी शर्ट को खरीद सकते हो। हमने यहां पर आपके लिए muftijeans.in पर से गोल गला वाला, फुल स्लीव का टीशर्ट चूना है जो 4 साइंज में उपलब्ध है- एम , एल , एक्स एल, डबल एक्स एल। ये टी शर्ट कॉटन फैब्रिक में से बना है और टी-शर्ट की कीमत है 1000 रुपए ।

युनाटेड कलर्स ऑफ बेनेटन

शरद और वसंत ऋतु जैसे हर मौसम के लिए युनाटेड कलर्स ऑफ बेनेटन ब्रांड के अलग-अलग टीशर्ट मिलते हैं। ये टी शॉट कई तरह के रंग में उपलब्ध है और एस, एम ,एल, एक्स एल, ट्रिपल एक्स एल जैसी साइज में मिल जाते हैं। इस टी शर्ट को आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, शॉपर्स शॉप से खरीद सकते हो । यह टी शर्ट बनाने के लिए आमतौर पर कॉटन फैब्रिक का ही इस्तेमाल होता है । हमने यहां पर आपके लिए गोल गला वाला ,हाफ स्लीव का, सफ़ेद और नीले रंग का टीशर्ट चूना है, जो 100 % कॉटन फैब्रिक में से बना है। इस टी शर्ट को आप myntra.com पर से 699 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो जो 3 साइंज में उपलब्ध है।

अपने कपड़ों को लंबे समय तक अच्छे रखने के लिए टिप्स

आमतौर पर सभी लोग यही पसंद करेंगे कि उनके कपड़े ज्यादा दिन तक टिके। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । इसके लिए आपको कपड़ों की ज्यादा धुलाई नहीं करनी चाहिए। पर फिर यह भी ना हो कि आप जरूरत पड़ने पर भी कपड़े ना धूले क्योंकि कोई भी बदबूदार कपड़े पहनना पसंद नहीं करेगा।

कपड़ों की ज्यादा ड्राईक्लीनिंग भी नहीं करनी चाहिए। इससे कपड़ों के फैब्रिक को भी नुकसान हो सकता है। वॉशिंग मशीन भी अच्छा ही चूने और अच्छी गुणवत्ता वाला डिटर्जेंट ही इस्तेमाल करें। अगर हो सके तो कपड़ों की धुलाई करते समय डिटर्जेंट का कम इस्तेमाल करें । जब हम गहरे रंग के कपड़ों की धुलाई करते हैं तब कपड़ों को उल्टा करके ही उसकी धुलाई करे। हो सके तो कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर का भी कम इस्तेमाल करें। अगर आप कपड़ों पर ज्यादा इत्र का इस्तेमाल करते हो तो उससे भी कपड़े के फेब्रिक को नुकसान हो सकता है। कपड़ों में झुर्रिया ना हो इसलिए कपड़ों को हेंगर में ही सुखाए।

ब्रांडेड कपड़ों को चुनने का कारण

ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़े पहनना ही पसंद करेंगे क्योंकि यह आपको अच्छी विश्वसनीयता दिलाता है। इन कपड़ों की गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती हैं और बाकी कपड़ों की तुलना में यह कपड़े काफी आरामदायक होते हैं। यह टी शर्ट कोई भी जींस पर अच्छे लगेंगे। इसके अलावा इन कपड़ों में जो फैब्रिक का इस्तेमाल होता है वह भी काफी अच्छा होता है।

ज्यादा फैशनबल दिखने के लिए कुछ उपयोगी ट्रिक्स

आजकल लोग टी-शर्ट को भी जींस में टक कर के पहनते हैं। युवाओं में तो यह आजकल फैशन माना जाता है। आप टी शर्ट के अंदर फुल स्लीव का इनर भी पहन सकते हो जो काफी कूल लगता है। यह स्टाइल कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय है । इस टीशर्ट के साथ आप अच्छी सी घड़ी और जूते पहन लीजिए और निसंदेह आप काफी फैशनेबल दिखने वाले हो। कुछ अलग दिखना चाहते हो तो इन टी शर्ट के ऊपर आप जैकेट भी पहन सकते हो। अगर कोई डेट या पार्टी के लिए बाहर जाने के बारे में सोच रहे हो तो टी शर्ट के साथ कोई अच्छी सी मैचिंग खड़ी भी पहन लीजिए और आपकी पहली इंप्रेशन ही बहुत ही अच्छी बनने वाली है। और भी स्टाइलिश दीखना चाहते हो आप सन ग्लास भी पहन सकते हो।

खरीदारी करते समय ध्यान में रखने वाले कुछ टिप्स

ज्यादातर लोगों के लिए कपड़े यह दर्शाने का तरीका है कि वह कौन है? अगर आप कोई ब्रांडेड टी शर्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो फिर आप आज ही इस टी शर्ट के लिए ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो। आप अमेजॉन, मित्रा, फ्लिपकार्ट, टॉमी हिलफिगर, जैसी वेबसाइट चुन सकते हो। कभी-कभी आपको इन कपड़ों पर अच्छा सा डिस्काउंट भी मिल जाता है। इससे आपके काफी पैसे भी बच जाएंगे।

हर किसी के शरीर की सरचना भी एक जैसी नहीं होती। इसलिए कपड़ों की खरीदारी करते समय अपने शरीर की संरचना को भी ध्यान में रखें। हमें और एक गलतफहमी होती है कि ब्रांडेड यानी कि महंगे कपड़े। पर ऑनलाइन खरीदारी करते समय हमेशा डिस्काउंट और कूपन के बारे में सोचें।

उपहार के तौर पर टी शर्ट

ज्यादातर लोगों के लिए कपड़े यह दर्शाने का तरीका है कि वह कौन है? अगर आप कोई ब्रांडेड टी शर्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो फिर आप आज ही इस टी शर्ट के लिए ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो। आप अमेजॉन, मित्रा, फ्लिपकार्ट, टॉमी हिलफिगर, जैसी वेबसाइट चुन सकते हो। कभी-कभी आपको इन कपड़ों पर अच्छा सा डिस्काउंट भी मिल जाता है। इससे आपके काफी पैसे भी बच जाएंगे।

हर किसी के शरीर की सरचना भी एक जैसी नहीं होती। इसलिए कपड़ों की खरीदारी करते समय अपने शरीर की संरचना को भी ध्यान में रखें। हमें और एक गलतफहमी होती है कि ब्रांडेड यानी कि महंगे कपड़े। पर ऑनलाइन खरीदारी करते समय हमेशा डिस्काउंट और कूपन के बारे में सोचें।

Related articles
From our editorial team

शर्ट की जगह हो सके तो टी-शर्ट चुने

हम अक्सर आरामदायक कपड़े पहनना ही ज्यादा पसंद करेंगे। पूरे दिन के लिए फॉर्मल शर्ट पहनना उतना आरामदायक नहीं होगा। इसीलिए सभी उम्र के लोग टी शर्ट पहनना ही ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल तो गर्मियों के दिनों मे ऑफिस मे भी लोग शर्ट की जगह टी शर्ट पहनना पसंद करते है| और हाँ, ब्रांडेड टी-शर्ट ही चुने, क्योंकि इन टी-शर्ट की गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है| आप इसे अधिक आरामदायक महसूस करोंगे|