Related articles

गोद भराई की पार्टी की योजना कैसे की जाए?

Source www.google.com

गोद भराई की पार्टी के बारे में बात की जाए तो आज दोस्त, रिश्तेदार और होनेवाले बच्चे के पिता भी इस गोद भराई की पार्टी में परिचारिका की भूमिका ले सकते है क्योंकि आज परिचारिका की भूमिका ही बदल चुकी है। कहा जाता है कि गोद भराई की पार्टी की सफलता के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

गोद भराई की पार्टी के लिए तारीख और समय को चुनना

Source www.google.com

अगर आप गर्भवती महिला से गोद भराई की पार्टी के तारीख और समय के बारे में बात करले तो बेहतर होगा क्योंकी अधिकतर पार्टी का आयोजन जब मा का गर्भ सात महिने का हो जाता है तभी किया जाता है। सात महीने की गर्भवती महिला थोड़ा अधिक आरामदायक भी महसूस करती है इसलिए उसे और उसके पति को आने वाले बच्चे की जरुरतों, उपहारों और पार्टी की सभी व्यवस्था का सही तरह से प्रयोजन करने के लिए पूरा समय देना चाहिए।

बजट और मेहमानों की सूची तय करना

Source www.google.com

गोद भराई की पार्टी के लिए आप कोई भी एक सम्मानीय अतिथि को चुनकर उसे सभी मेहमानों के नाम और पते की सूची दे दो। इस सूची से आप गोद भराई की पार्टी के लिए अपने बजट, पार्टी का स्थल और खाने पीने की सभी व्यवस्था का प्रयोजन कर सकते हो।

अपनी पसंद का कोइ अच्छा सा स्थल तय करना

Source www.google.com

मेहमानों की संख्या और वर्ष के किस समय में पार्टी रखना चाहते हो , इन दोनो बातोँ को ध्यान में रखकर ही स्थल को तय कीजिए। अगर आने वाले मेहमानों की संख्या कम हो और आपका घर बड़ा हो तो आप घर के बैठक कक्ष या पीछे वाला आंगन भी पसंद कर सकते हो। पर मेहमानों की सूची बड़ी हो तो होटल या फिर कोई रेस्टोरेंट को चुनिए। क्यों की होटल और रेस्टोरेंट पर खाने - पीने और सफाई की व्यवस्था कर्मचारियों के द्वारा की जाती हैं इसलिए आप फ़्री रहकर पार्टी का पूरी तरह से आंनद के सकते हो। अगर बेबी शावर की पार्टी का प्रयोजन कई बहार करते हो तो बारिश होने की संभावना को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्था का प्रयोजन करे। ताकि बाद मे कोइ दिक्कत ना हो |

मेहमानों को निमंत्रण भेजना

Source www.google.com

गोद भराई की पार्टी के कम से कम एक या दो महीने पहले ही अपने मेहमानों को निमंत्रण भेज दिजए। ताकि वो लोग अपना जरूरी काम खतम करके गोद भराई की पार्टी के लिए और उपहार खरीदने के लिए जरूरी समय निकाल सके।

गोद भराई की पार्टी की सजावट और मेनू की योजना

Source www.google.com

जब आप गोद भराई की पार्टी का आयोजन करते हो तब छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखना मत भूलिए | उदाहरण के लिए यदि आपको सजावट के लिए पूलों की आश्यकता है तो उन्हें पार्टी के एक दिन पहले ही खरीदना चाहिए ताकि वो मुर्जा ना जाए और बहुत ही तरोताजा दिखे |गोद भराई की पार्टी मे रखे जाने वाले खाने पीने की चीजों की सूची पार्टी के एक या दो सप्ताह पहले ही बना लो ताकि बादमें अगर उसमें कोई बदलाव लाना हो तो आपको पूरा समय मिले। इस सूची बनाते वक़्त छोटी से छोटी बातें ध्यान में रखे ताकि मेहमान अपने खाने का अधिक आनंद ले सके।

कार्यसूची

Source www.google.com

लगभग सभी गोद भराई की पार्टी में मेहमानों को व्यस्त रखने के लिए उपहार खोलना, खाना पीना, खेलना ये सब प्रवृतिया रखी जाता है जिनसे मेहमानों का मनोरंजन भी हो जाता हैं। सभी मेहमानों के पार्टी मे आजाने के बाद उनको कोई अच्छी सी ड्रिंक दे सकते हो। ड्रिंक देने के बाद आप खेल - कूद शुरू कर सकते हो जिनसे मेहमान काफी व्यस्त रहेंगे । उपहारो के खोलने के साथ ही उनको भोजन पिरोस दीजिए और बादमें कॉफ़ी या मिठाई दे दीजिए और बन गई आपके कार्य की सूचि |

मेहमानों का गोद भराई की पार्टी लिए समय निकालने के लिए एहसान मनाना

Source www.google.com

आप अपनी पार्टी में आने वाले मेहमानों को धन्यवाद देना चाहते हो? गोद भराई की पार्टी की थीम को ध्यान में रखकर उनको कोई अच्छी सी चीज बिदाई उपहार में दे सकते हो। जैसे कि सह- कर्माचारी के लिए आप पेंसिल कप या पेपर वेइट बिदाई उपहार के रूप मे चुन सकते हो। माताओं के लिए चुंबकीय तस्वीर फ्रेम बेहतरीन विकल्प होंगा और अगर आपको उपहार चुनने में कोई संदेह हो तो आप सभी को पसंद आनेवाली चीजे जैसे कि चॉकलेट, सुगंधित साबुन, मोमबतिया भी बिदाई उपहार में दे सकते हो।

बेबी शॉवर पार्टी के बाद याद रखेंने वाली कुछ बातें

बहुत ही जल्दी, गोद भराई की पार्टी, जिस की योजना आप कई सप्ताह से कर रहे थे वो खत्म हो जाएंगी, सभी मेहमान अपनी बिदाई उपहार के साथ घर चले जाएंगे और आप सोचेंगे कि अब सबकुछ खत्म हो गया लेकिन नहीं। कुछ चीजे ऐसी भी है जिनका हल बेबी शावर पार्टी के सही तरह से समाप्त होने से पहले ही कर देना चाहिए।

क्या दूसरे या तीसरे बच्चे के लिए बेबी शॉवर पार्टी करना ठीक है?

Source www.google.com

पहले की बात कुछ और थी पर अब तो सभी गर्भवती महिला एक शानदार गोद भराई की पार्टी रखना चाहती है फिर उसके पहले से ही दस बच्चे क्यों ना हो! आखिरकार यह पार्टी एक नए जीवन की शुरूआत के लिए मनाई जाती हैं। कहा जाता हैं कि अगर आपने पहले या दूसरे बच्चे के लिए शानदार गोद भराई की पार्टी रखी हो और अब थोड़ा सा अजीब महसूस कर रहे हो तो इस बार कोई छोटे से समारोह का भी आयोजन कर सकते हो जिसमे भी आपके मेहमान आपको उपहार और नए जीवन के लिए ढेर सारे आशीर्वाद दे सकते हैं|

उपहार कब खोलें - गोद भराई की पार्टी के दौरान या पार्टी के बाद?

Source www.google.com

उपहार में मिलने वाले कपड़े, जानवर देखना किसे पसंद नहीं है? आपके मेहमान भी इस उपहार को देखना चाहेंगे पर आपके पास उपहारों का पूरा ढेर हो तो फिर उपहार खोलने के लिए ज्यादा समय लगता है। कभी कभी जो मेहमान छोटे उपहार लाए हो उनको बुरा भी लग सकता है। इसलिए गोद भराई की पार्टी के बाद ही उपहारों को खोलना उचित रहेगा। और हां, पार्टी में आए सभी मेहमानों को,उनके मना करने के बावजूद भी धन्यवाद नोट भेजना मत भूलिए।

8 एसी चीजे जो आप अपने मेहमानों को उपहार के तौर पे दे सकते हो

बेबी शावर की पार्टी सबसे ज्यादा आंनद देने वाली पार्टियों में से एक है। इसलिए दूर दूर से आए मेहमानों को अच्छे से अच्छे उपहार देकर उन मेहमानों को संतुष्टि भी करना चाहिए।

घर पे बनाया हुआ मिनी बॉडी बटर

Source www.mylifeatplaytime.com

जब आप उपहारों को घर पे ही बना सकते हो तो फिर दुकानों से कन्यो खरीदना? उदहारण के लिए - मिनि बॉडी बटर। मिनि बॉडी बटर को बनाने के लिए, आपको केवल दो सामग्रियों की आवश्यकता होगी और उन्हें स्टोर करने के लिए छोटे से प्लास्टिक कंटेनर।

  • एक कटोरे में नारियल का तेल(अगर ए तरल हो गया हो तो कुछ मिनटों के लिए फ्रीज में रख दे।) लीजिए।
  • नारियल के तेल में वेनिला एक्सट्रेक्ट की कुछ बूंदे (तीन या चार बूंदे ) मिलाए।
  • तीन से छह मिनट तक पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाते रहे । अगर वो फिर से तरल हो जाए तो फ्रीजर में रख दें।
  • कुछ मिनटों फ्रीजर में रखने के बाद उसे प्लास्टिक के कंटेनर में स्टोर कर दीजीए और उसके ऊपर एक लेबल लगा दीजिए।

कंटेनर के साथ जूट की डोरी बांधकर धन्यवाद नोट भी जोड सकते हो।

छोटा सा फूल केक

Source www.burlapandblue.com

गोद भराई की पार्टी के लिए इससे अच्छा उपहार और कोई हो ही नहीं सकता। सिर्फ यही नहीं ,यह काफी अनुकूल भी है। आइसिंग के रंग को पार्टी के थीम के अनुसार बदला भी जा सकता है। इस फूल केक को बनाने के लिए आपको सिर्फ चार चीजों की जरूरत है - जमा हुआ पाउंड केक, पिघली हुई कैंडी, स्प्रिंकल्स और कुकी कटर।

  • सबसे पहले पाउंड केक को मोटी स्लाइस में काट दीजिए। फिर उसकी कुकी कटर से छोटी स्लाइस बना दीजिए।
  • जब तक आप कैंडी को पिघलाते हैं तब तक इसे रेफ्रिजरेटर में रख दो। कैंडी पर भी उसको पिघलाने के तरीके का निर्देशन होंगा ।
  • रेफ्रिजरेटर में से स्लाइस को बाहर निकाल कर इस पिघली हुए कैंडी में दूबोले।
  • कुछ मिनटों में स्लाइस पर पिघली हुई कैंडी जम जाएगी। फिर केक के ऊपर स्प्रिंकल्स डालकर फिनिशिंग कर ले।

गोद भराई कुकीज़

Source www.chewablestructures.com

इस कुकीज़ को बनाना बहुत ही आसान है। आपके मेहमान भी इसे बनाने के लिए आपको धन्यवाद देंगे।

  • सबसे पहले इसे बनाने के लिए आपको छोटे कुकीज़ की जरूरत होगी जिससे आप कोई भी आकार के कुकी कटर की मदद से बना सकते हो।
  • फिर उसके ऊपर आइसिंग दालकर सेट होने के लिए रख दो। इसे सेट होने के लिए रेफ्रिजरेटर में भी रख सकते हो।
  • थोड़ी मिनट के बाद कुकीज़ को रेफ्रिजरेटर में से बाहर निकाल दीजिए। एक पाइपिंग बैग की मदद से कुकी पर पाइपिंग बना ले। अगर आपकी कुकी रंगीन हो तो सफेद रंग कि पाइपिंग बहुत ही अच्छी लगेगी।
  • ऐसी बहुत सारी कुकीज़ बनाकर चॉकलेट बॉक्स में रख दो। हर एक बॉक्स में एक एक कुकी रखना।
  • फिर उसके साथ जूट की डोरी की मदद से अपने हाथों से लिखा हुआ धन्यवाद नोट भी जोद ले।

आपके मेहमानो को बेहद यह कुकीज़ पसंद आएगी।

छोटे से उपहार बॉक्स

Source www.ajoyfulriot.com

उपहार बॉक्स सभी पार्टियों में लोको का ध्यान खींचते हैं। तो फिर आप को भी इसे उपहार के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।

  • इसके लिए सबसे पहले आप पेपर बॉक्स खरीद ले। पेपर बॉक्स को ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। या फिर घर में बेकार पड़े हुए मेसन जार का भी उपयोग कर सकते हो।

  • उसमे आप वो सभी चीजे रख सकते हो जो आपके मेहमानो को बेशक पसंद आएगी जैसे कि चॉकलेट, लिप बाम, हाथों से बनाए हुए सुगंधित साबुन और डिटॉक्सिफाइंग चॉकलेट स्क्रब। ऐसे तो बहुत सारे विकल्प है। आपको सिर्फ आपकी कल्पना का उपयोग करना है।

इसके साथ मेहमानों के लिए धन्यवाद नोट भी छोड़ दे।

चॉकलेट और मूंगफली के मक्खन से बनी कैंडी

Source studiodiy.com

आपको शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति मिलेंगा जिसे चॉकलेट या कैंडी पसंद ना हो। अगर सबसे ज्यादा यम्मी गोद भराई की पार्टी का उपहार हो तो वह है चॉकलेट और मूंगफली मक्खन से बनी हुई कैंडी।

  • इस कैंडी को बनाने के लिए आपको चाहिए चार से पांच कप कुरकुरी चॉकलेट अनाज, मिल्क चॉकलेट चिप्स का एक बैग, पीनट बटर चिप्स का एक बैग, स्प्रिंकल्स, और छोटे से बेकिंग कप

  • सबसे पहले मिल्क चॉकलेट चिप्स और मूंगफली के मक्खन को डबल बॉयलर में पिघाल कर अच्छी तरह से हिला दीजिए।
  • इस पिघले हुए मिश्रण को कुरकुरे चॉकलेट अनाज पर दालकर, अच्छी तरह से को हिला दीजिए।
  • फिर इसके एक-एक चम्मच को छोटे बेकिंग कप में रखकर उसके ऊपर स्प्रिंकल कर दीजिए।
  • उसे रेफ्रिजरेटर में सेट होने के लिए 30 से 40 मिनिट तक रख दीजए। अब ये मेहमानों को परोसने के लिए तैयार है।

आपके मेहमानों को भी यह कैंडी बहुत ही यम्मी लगने वाली है |

कोन में पॉपकॉर्न

Source theproperblog.com

मेहमानों को धन्यवाद कहने के लिए दिए जाने वाले उपहारों में से यह सबसे जल्दी तैयार हो जाने वाला उपहार है जिसे आप सिर्फ कुछ मिनटो में बना सकते हो।

  • इस उपहार को बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अलग अलग फ्री पैटर्न डाउनलोड करने पड़ेंगे।

  • आप उन्हें 'फ्रीपिक' साइट से भी डाउनलोड कर सकते हो।
  • छपाई के बाद इस कागज में से शंकु बनाने के लिए उसे आधा काट ले और उस पर एक पारदर्शी टेप चिपका दे ताकि वह शंकु आकार में हीं रहे।

पॉपकॉर्न से इस शंकु को भर दे और आपका उपहार तैयार है।

कैंडीज और नट्स से भरे जार

Source abeautifulmess.com

इस जार को बनाने के लिए आपको कुछ छोटे मेसन जार की जरूरत पड़ेगी। आप बड़े मेसन जार भी चुन सकते हो। इस जार में आप कुछ नट्स भर सकते हो जैसे कि बादाम, काजू पिस्ता, अखरोट।

  • इस नट्स के ऊपर कैंडिस और चॉकलेट ट्रफल्स रख दीजिए।
  • उसके बाद इस मेसन जार को कोई अच्छी सी प्रिंट वाले कपड़े से कवर कर ले । और हां , ढक्कन को भी कवर करना मत भूलें। लो बन गया आपका कैंडीज और नट्स से भरा जार|

  • और हों , इस जार के साथ एक अच्छा सा अपने हाथो से लिखा धन्यवाद नोट जोड़ना मत भूलिए | बेशक आप के मेहमानों को यह उपहार बहुत ही पसंद आएगा।

Related articles

From our editorial team

आपको ढेर सारी बधाई

आखिर में हम आपको आपके इस अवसर पर ढेर सारी बधाई देते हैं और हम यह भी दुआ करते हैं कि आपका होने वाला बच्चा आपका खूब नाम रोशन करें। हमें आशा है कि हमारे इस अनुच्छेद के जरिए आप यह जान गए होंगे कि एक बेबी शावर किस तरह आयोजित किया जाता है और उनमें किन-किन पार्टी फेवरस को रखना चाहिए । हम रोज ऐसे ही महत्वपूर्ण और ज्ञान पूर्वक अनुच्छेद लाते रहते हैं । कृपया हम से जुड़े रहे ।