Related articles

लोग ब्लूटूथ इयरफ़ोन क्यों पसंद करने लगे हैं?

इस में वायर को संभालने की कोई परेशानी नहीं होती

Source www.google.com

आज भारत में भी एक से बढ़कर एक ब्लूटूथ ईयर फोन बेचने वाले कई ब्रांड है। आजकल ज्यादातर लोग ब्लूटूथ इयरफोन ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि उसमें आपको वायर को संभालने की कोई परेशानी नहीं होगी। आप इसे अपने गर्दन पर भी लटका सकते हो। इसके ईअरबडस में कोई भी वायार नहीं आते। आपको सिर्फ ब्लूटूथ को कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी। इसीलिए आज ब्लूटूथ इयरफोन की मांग बाजार में बढ़ रही है।

आपके बजट में उपलब्ध है

Source www.google.com

ब्लूटूथ इयरफोन में आम इयरफोन के मुकाबले अच्छी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, लेकिन फिर भी इसकी कीमत उतनी अधिक नहीं होती। आप एक अच्छी गुणवत्ता वाले ब्लूटूथ इयरफोन को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हो। अगर आप कीमत की तुलना करेंगे तो यह आम इयरफोन से उतने मेहेंगी नहीं होते ।

इसका इस्तेमाल करना भी काफी सरल है

Source www.google.com

इस में इस्तेमाल की गई नई टेक्नोलॉजी का मतलब यह नहीं है कि इसे इस्तेमाल करना मुश्किल है । आपको सिर्फ अपने मोबाइल का ब्लूटूथ शुरू करके उसे अपनी ईयर फोन को कनेक्ट करना है और आप अपने ईयर फोन में मोबाइल का कोई भी गाना सुन सकते हो । कहीं ईयर फोन में प्ले, पोस और स्टॉप का बटन भी आता है । इसकी वजह से आपको कोई ड्रॉप की कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ ब्लूटूथ इयरफ़ोन

साउंडमैजिक ईएस 20 बीटी

Source www.headphonezone.in

अगर आप 1000 रुपए के नीचे ही कोई अच्छे से ब्लूटूथ इयरफोन खरीदना चाहते हो तो यह ब्लूटूथ इयरफोन आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगे। इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होते हैं । आपको इस ईयर फोन के फीचर्स और लूक दोनों ही पसंद आने वाले है। इसे आप अपने गले में लटका सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके इयरबड्स आपके कान में बड़ी ही आसानी से फिट हो जाएंगे।

ये ईयरफोन वजन में भी काफी हल्के होते हैं । इसकी बैटरी 6 घंटे तक चलती है। अगर यह ईयर फोन आपके मोबाइल से 30 फीट तक दूर हो फिर भी आपके मोबाइल के ब्लूटूथ के साथ बड़ी ही आसानी से कनेक्ट हो जाएंगे। इसमें प्ले, पोस और स्टॉप का बटन भी आता है। इसे आप हेडफोनजोन पर से 999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

क्रॉसबीट्स वेव वाटरप्रूफ ईयरफोन

Source crossbeats.in

क्या आप ऐसे ब्लूटूथ इयरफोन को खरीदना चाहते हैं जो वॉटरप्रूफ भी हो? इस ब्लूटूथ इयरफोन में 4.1 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी है । इस ब्लूटूथ इयरफोन की विशेषता यह है कि इसके ईयर बड में ईयर हुक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है । इसकी वजह से आप इसे कोई भी खेल खेलते समय भी पहन सकते हो और फिर भी यह गिरेंगे नहीं। इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी आता है , जिसकी वजह से आवाज की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। इस एयर फोन की बैटरी 8 घंटे तक चलती है । ईयर फोन में प्ले , पोस, स्टोप के सारे बटन आते हैं । यह ब्लूटूथ इयरफोन को आप क्रॉसबीट पर से 2,499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

नेकबैंड के साथ सोनी डब्लयू आई सी 400 ब्लूटूथ इयरफ़ोन

Source www.sony.co.in

जिन लोगों को नेक बैंड वाले ब्लूटूथ इयरफोन पसंद है वो यह ब्लूटूथ एयर फोन को खरीद सकते हैं । इस की आवाज की गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है और इसके इयरबग्स भी काफी आरामदायक होते है। इसमें ब्लूटूथ शुरू करने के लिए आप को सिर्फ इसके लोगों को स्पर्श करना पड़ेगा। इसकी बैटरी काफी लंबी यानी कि 20 घंटे तक चलती है।

अब इस ब्लूटूथ ईयर फोन को अपने मोबाइल के ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर देते हो फिर आप इस ब्लूटूथ इयरफोन की मदद से कोई भी फोन का जवाब भी दे सकते हो। इसकी डिजाइन आपको बेहद पसंद आने वाली है। इस ब्लूटूथ इयरफोन को आप सोनी.को.इन पर से ₹ 3,990 की कीमत में खरीद सकते हैं।

बो एट रॉकरेज़ 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफ़ोन

Source www.google.com

इस ब्लूटूथ इयरफोन की कीमत भी उतनी अधिक नहीं है और इसकी आवाज की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। ये ईयरफोन काफी आरामदायक होते है और वजन में भी काफी हल्के होते हैं ।इसे आप अपने गर्दन पर भी लटका सकते हो । इसकी बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चलती लेकिन आप इसे बहुत ही जल्दी चार्ज भी कर सकते हो । इस बो एट रॉकरेज़ 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफ़ोन को आप अमेजोन पर से 1,499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

जेबीएल इंड्योरेंस जम्प

Source in.jbl.com

जेबीएल भारत की सबसे लोकप्रिय ब्रांड है। और आपको भी यह ब्लूटूथ इयरफोन बहुत ही पसंद आने वाले हैं। इस ब्लूटूथ इयरफोन के ईयर बर्ड काफी आरामदायक होते हैं। ये ईयर फोन आपको हरे , नीले , काले , लाल जैसे रंगों में मिल जाएंगे। इसकी बैटरी 8 घंटे तक चलती है। जब आप ईयर फोन को निकालकर बाजू में रख देते हो तो इसका ब्लूटूथ अपने आप ही बंद हो जाता है। इसे आप जेबीएल की वेबसाइट पर से 4,199 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

जबरा एलीट एक्टिव 65 टी ट्रू ब्लूटूथ ईयरबड्स

Source m.re-store.ru

अगर आप सच में कोई ब्लूटूथ इयरफोन खरीदना चाहते हो तो इससे अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। इस के आवाज की गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है। इस ब्लूटूथ इयरफोन को शुरू करने के लिए आप को सिर्फ इसके लोगों को स्पर्श करना होगा। इसकी बैटरी लाइफ काफि लंबी यानी कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक चलती है।

आप इस ब्लूटूथ इयरफोन एक ही स्पर्श में गूगल असिस्टेंट, सिरी, एलेक्सा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में जबरा ऐप इंस्टॉल करनी होगी। इसे आप अमेजोन पर से 16,909 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

वनप्लस बुलेट वायरलेस इयरफ़ोन

Source 3dnews.ru

आपने शायद वनप्लस के मोबाइल का इस्तेमाल किया होगा लेकिन इसके ब्लूटूथ इयरफोन भी उतने ही अच्छे आते हैं। इस ईयर फोन को आप अपने गले पर भी लटका सकते हो और यह वजन में भी काफी हल्के होते हैं।

इस ईयर फोन में मैग्नेटिक फीचर्स आते हैं इसकी वजह से यह गले से निकल नहीं जाएंगे। इसके 5 मिनिट के चार्जिंग में ही इसकी बैट्री लाइफ 10 घंटे तक चल जाती है। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हो। इस ब्लूटूथ इयरफोन को आप कोई भी खेल खेलते समय भी बड़ी ही आसानी से पहन सकते हो। इसे आप क्रोमा पर से 3,990 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

सेन्हाइज़र सी एक्स 7.00 बीटी इन - ईयर वायरलेस इयरफोन

Source en-in.sennheiser.com

सेन्हाइज़र हमेशा संगीत साधनों के लिए सबसे अच्छी ब्रांड में से एक माना जाता है। एक बार आप इस ब्लूटूथ इयरफोन का इस्तेमाल कर ले फिर आपको और कोई भी ब्रांड के एयरफोन पसंद नहीं आएंगे। यहां पर हमने आपके लिए नेक बैंद टाइप के ब्लूटूथ ईयर फोन पसंद किए हैं। इस ब्लूटूथ इयरफोन में कई सारे अच्छे-अच्छे फंक्शन होते हैं। आप ईयर फोन से ही वॉल्यूम, ब्लूटूथ, संगीत को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। ब्लूटूथ इयर फोन में कॉलिंग जेसी भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इसे आप सेन्हाइज़र.कॉम पर से 11,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं ।

नोइज शॉट्स एक्स 5 चार्ज ब्लूटूथ ईयरबड्स

Source www.gonoise.com

नोइज शॉट्स एक्स 5 चार्ज ब्लूटूथ ईयरबड्स भी बेहतरीन ब्लूटूथ इयरफोन में से एक है। इसकी डिजाइन भी काफी अच्छी होती है । इस के ब्लूटूथ इयरफोन आपको लाल, काले और सफेद रंग में मिल जाएंगे। इसमें एक चार्जिंग केस भी आता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह चार्जिंग केस को आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। यह ब्लूटूथ इयरफोन अगर आपके मोबाइल से 10 मीटर की दूरी पर हो फिर भी इस के ब्लूटूथ के साथ बड़ी ही आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। इसे आप कोई भी खेल खेलते समय भी पहन सकते हो। इस ब्लूटूथ इयरफोन को गोनॉइज पर से 4,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

माइक के साथ स्कल्कैंडी ब्लूटूथ इयरफ़ोन

Source www.flipkart.com

स्कल्कैंडी में इंक डी मॉडल में आपको नेक बेंड प्रकार के ब्लूटूथ इयरफोन मिल जाएंगे । इसके इयरबड इन ईयर प्रकार के आते हैं जिसकी वजह से आवाज की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। ये काले, सफेद , लाल, नीले जैसे रंग में मिल जाते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यदि यह आपके मोबाइल से 33 फीट की दूरी पर हो फिर भी बहुत ही अच्छी तरह से काम करते हैं । इसकी चार्जिंग 2 घंटे में होती है और इसके बाद आप इसकी बैटरी को 8 घंटे तक चला सकते हो। जो लोग ज्यादा मुसाफारी करते हैं ऐसे लोगों के लिए खास तौर पर यह इयरफोन बनाए हुए हैं । इस ब्लूटूथ इयरफोन को आप फ्लिपकार्ट पर से 2,780 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।

सबसे अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन

आरएचए ट्रू कनेक्ट ब्लूटूथ ईयरबड्स

Source www.headphonezone.in

आरएचए सबसे अच्छी ब्रांड में से एक हैं। इस के ब्लूटूथ इयरफोन को ट्रू कनेक्ट कहते हैं । इस ब्लूटूथ ईयर फोन को आप कोई भी काम करते समय पहन सकते हैं। इस की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पानी प्रतिरोधक भी होते हैं। आप इयरबड्स में से ही सीधे कॉल भी उठा सकते हो। इसकी बैटरी काफी लंबी यानि की 25 घंटे तक चलती है। इस ब्लूटूथ इयरफोन के साथ आपको 3 साल की गेरटी भी मिल जाएगी। कई सारी सुविधा वाले इस ब्लूटूथ ईयर फोन को आप हैडफोनजोन पर से 14,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

नेकबैंड, नोईज केन्सलेशन वाला सोनी डब्लयू आई -1000 एक्स ब्लूटूथ इयरफोन

Source www.sony.co.in

आप सोनी के कोई भी उत्पादक ले लो उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। इसलिए आपको सोनी के इस नॉइस कैंसिलेशन फीचर वाले ब्लूटूथ इयरफोन भी बेहद पसंद आने वाले हैं। जब इसके नेकबंद को आप गले में लटकाएंगे तब यह बहुत ही स्टाइलिश लगेगा । स्मार्ट ब्लूटूथ इयरफोन आपकी गतिविधियों के अनुसार अपने आप ही आवाज की गुणवत्ता को बदलता रहता है। सोनी के इस ब्लूटूथ इयरफोन में आपको 1 बिल्ट इन वॉइस असिस्टेंट भी मिल जाएगा । इस ब्लूटूथ इयरफोन का आप सोनी.को.इन पर से 21,990 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

बैंग एंड ऑल्यूफसेन बीयोप्ले एच5 ब्लूटूथ इयरफ़ोन

Source www.amazon.in

भारत में मिलने वाले ब्लूटूथ ईयर फोन में से ये सबसे अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन है। ये बैंग एंड ऑल्यूफसेन H5 ब्लूटूथ इयरफ़ोन की डिजाइन बैंग एंड ऑल्यूफसेन बी H5 ब्लूटूथ इयरफ़ोन सरल होती है । इस ब्लूटूथ इयरफोन में उपलब्ध सभी सुविधाओं का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको अपने मोबाइल में बीयो प्ले एप डाउनलोड करनी होगी। इसके इयरबड्स काफि आरामदायक होते है और इस ब्लूटूथ इयरफोन को आप कोई भी खेल खेलते समय भी पहन सकते हो। इसकी बैटरी 5 घंटे तक चलती है। इस ईयरफोन को आप अपने गले पर भी लटका सकते हो। ये बैंग एंड ऑल्यूफसेन H5 ब्लूटूथ इयरफ़ोन को अमेजॉन पर से 16,791 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं ।

सबसे अच्छा ब्लूटूथ इयरफ़ोन चुनने के लिए कुछ मार्गदर्शन

Source www.google.com

बजट और ब्रांड को पसंद करना :
सबसे अच्छे ब्लूटूथ ईयर फोन खरीदते समय आपको बजट और ब्रांड को भी पसंद करना चाहिए । सोनी, जेबीएल, सेन्हाइज़र काफ़ी अच्छी ब्रांड है। आप सिर्फ अपना बजट तय कर लीजिए और फिर इनमें से कोई अच्छे से ब्लूटूथ इयर फोन खरीद ले।

रिव्यू चेक करना :
अगर आप ब्लूटूथ ईयर फोन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो खरीदने से पहले इसके रिव्यू भी चेक कर लीजिए। अधिकतर तो आपको उस की साइट पर से ही रिव्यू मिल जाएंगे । अगर कोई साइट पर रिव्यू नहीं दिए गए तो फिर आप गूगल की मदद से भी उस इयर फोन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हो।

ईयर फोन के साथ माईक आता है या नहीं यह भी चेक कर ले :
अगर आप अधिकतर संगीत सुनने की जगह किसी को फोन करने में ही इस इयर फोन का इस्तेमाल करने वाले हो तो फिर आपको ऐसे ही ब्लूटूथ इयरफोन लेने चाहिए जिसमें माईक आता हो । इस माइक की मदद से आप आसानी से किसी के साथ बात कर सकते हो।

अच्छी सी डिजाइन पसंद करें :
आजकल ब्लूटूथ ईयर फोन में कई सारी डिजाइन मिल जाती है। जैसे कि नेक बैंड बैंड, वायरलेस ईयर बर्ड्स, कॉलर टाइप। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन पसंद कर सकते हो।

Related articles

From our editorial team

आम ईयरफोन के मुकाबले ब्लूटूथ ईयरफोन काफ़ी आरामदायक होते हैं।

अगर आप कोई ईयरफोन खरीदने के बारे मैं सोच रहे है तो ब्लूटूथ ईयरफोन ही खरीदे। जिसे आप बड़े ही आसानी से कोई भी काम करते समय या फिर कोई भी खेल खेलते समय भी पहन सकते है। और एक बात, हो सके तो अच्छी सी ब्रांड के ही ब्लूटूथ ईयरफोन खरीदे। पहले इसकी कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा लग सकती हैं पर इसके फीचर्स काफी अच्छे होते हैं और इसमें आपको कोई गेरेंटी भी मिल जाएंगी। जब आप ऑनलाइन ब्लूटूथ इयरफोन को खरीद रहे हैं तब खरीदने से पहले इसके रिव्यू की भी जांच कर ले।