अगर किसी लड़की को अनोखा उपहार देना हो तोह उसे एक सुन्दर ज्वेलरी बॉक्स दें। गहने उसके पास पहले से हैं और उपहार में यह 10 ज्वेलरी बॉक्स एकदम सही रहेंगे (2019)

अगर किसी लड़की को अनोखा उपहार देना हो तोह उसे एक सुन्दर ज्वेलरी बॉक्स दें। गहने उसके पास पहले से हैं और उपहार में यह 10 ज्वेलरी बॉक्स एकदम सही रहेंगे (2019)

कभी कबार सबसे अनोखी विचार या वस्तु सामने रहती है और हमें सूझती ही नहीं। गहनों को रखने का बक्सा ही ले लीजिये। सभी उम्र की औरतें बड़े प्यार से अनेक गहनें खोजती और खरीदती हैं लेकिन जब हमें उन्हें उपहार देना है तोह हम भी उसे गहने ही देते हैं। अपना पसंदीदा झुमका वह खुद ही ले लेगी, परन्तु उसको अच्छे से रखने के लिए आप एक आभूषण बॉक्स दे सकते हैं। ये कमाल के रंग, रूप और आकर में मिलते हैं तोह आइये देखिये, आपको कौन सा पसंद आता है।

Related articles

इस बार आप बनेंगे खास क्योकि आपका तोहफा होगा एकदम झक्कास - ज्वेलरी बॉक्स

ये है उपयोगी

चाहे मौका हो दिवाली ,जन्मदिन या शादी का , तोहफा देना तो बनता ही है। तोहफा तय करना कई बातो पर निर्भर करता है जैसे की हम जिनको तोहफा देने जा रहे है वो हमारे कितने करीबी है , उनसे हमारे सम्बन्ध कैसे है , उनकी पसंद , नापसंद , हमारा बजट आदि। पर एक बात जो हमेशा आपके दिमाग में आती है वो ये कि तोहफा उनके काम में जरूर आना चाहिए । प्राचीन काल की रानी , महारानी हो या आज की आधुनिक महिलाये गहनों से उनका सम्बन्ध अछूता नहीं है। भारतीय रीति-रिवाज में तो औरत के सोलह श्रृंगार पर खूब जोर दिया गया है। आज भी महिला हो या लड़की उसे अपने आभूषण से बहुत लगाव रहता है।

तभी तो जैसी ही पत्नी के पास थोड़ा पैसा इकट्ठा हो जाता है वो पति से गहने खरीदने के लिए ज़िद करने लगती है। पर इसके साथ ये भी जरुरी है कि आप अपने आभूषणों को हिफाजत से रखे क्योकि अगर आप उनके रख-रखाव पर ध्यान नहीं देते है तो थोड़े समय बाद उनकी चमक फीकी पड जाती है और वो भद्दे लगने लगते है। और आभूषणों को रखने के लिए ज्वेलरी बॉक्स से अच्छा और क्या हो सकता है। ज्वेलरी बॉक्स में सुरक्षात्मक मखमल या साटन लाइनिंग होती है जो आभूषण को सुरक्षित, सूखा, संरक्षित और खरोंच से मुक्त रखती है। यह एक ऐसा तोहफा है जिसे आप बिना ज्यादा सोचे समझे किसी भी महिला को दे सकते है अब उसमे चाहे आपके दफ्तर की सहकर्मी हो या आपकी चचेरी बहन । यह तोहफा पक्का सबको पसंद आने वाले है।

घर की सोभा बढ़ाते ज्वेलरी बॉक्स

पहले जहाँ आपको बाज़ार में बस एक या दो तरह के ज्वेलरी बॉक्स देखने को मिलते थे वही आज आपको ज्वेलरी बॉक्स के अनगिनत डिज़ाइन , कलर ,स्टाइल देखने को मिल जाये तो यह कोई बड़ी बात नहीं है । आप फरमाइश कीजिये और बस देखिए आपको अलग अलग किस्म की धातु, पत्थर, कागज माचे, लाह, एमडीएफ, प्लास्टिक और चमड़े जैसी विभिन्न सामग्रियों से बने ज्वेलरी बॉक्स आसानी से मिल जाएँगे । और उनपर भिन्न भिन्न प्रकार का काम उनकी सुंदरता में चार चाँद लगा देता है। इन ज्वेलरी बॉक्स को खरीदने का एक और फायदा है कि ये आपकी आभूषणों को रखने के काम तो आएंगे ही साथ-साथ आपके घर की शोभा भी बढ़ायेंगे। इनको आप अपने लिविंग रूम से लेकर बैडरूम तक कही भी रख सकती है।

हर बजट में फिट बैठता ज्वेलरी बॉक्स

कोई भी तोहफा खरीदने में जो सबसे बड़ी बाधा आती है वो है हमारा बजट। आजकल मेहंगाई के समय में जहाँ बच्चो की फीस से लेकर घर चलना मुश्किल हो गया है। वही जरुरी है कि हम पैसो से जुड़ा हर निर्णय अपनी सूझबुझ से ले। कोई भी तोहफा लेते समय अपने बजट को अवश्य ध्यान में रखे इससे तोहफा भी बढ़िया आएगा और महीने के अंत में आपको परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा । ज्वेलरी बॉक्स एक ऐसा ही सस्ता और जबरदस्त तोहफा है। इसकी कीमत उसकी सामग्री और उसके ऊपर हुए काम , उसके अंदर फिट म्यूजिक पर निर्भर करती है।

अगर आपका बजट कम है तो आप लकड़ी से बना ज्वेलरी बॉक्स खरीद सकते है और अगर बजट थोड़ा ज़यादा है तो स्टर्लिंग सिल्वर से बना ज्वेलरी बॉक्स आपके लिए बिलकुल ठीक विकल्प है। आपको बाज़ार में 200 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक की कीमत के ज्वेलरी बॉक्स देखने को मिलेंगे। महंगे ज्वेलरी बॉक्स में आपको कई डिब्बे और सुरक्षित ताले मिलते है जिनका उपयोग सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों को रखने के लिए किया जा सकता है । लेकिन अगर आप कुछ सस्ता ढूंढ रहे हैं तो लकड़ी, धातु या प्लास्टिक के ज्वेलरी बॉक्स ख़रीदे।

10 खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स जो बन सकते है शानदार तोहफे

कई विभाजनों वाला ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

अगर आप कुछ ऐसा तोहफा खरीदने पर विचार कर रहे है जो देखने में सुन्दर के साथ किफायती भी हो तो वुडन ज्वेलरी बॉक्स आपके लिए एक बढ़िया सुझाव है । वुडेन ज्वेलरी बॉक्स का सबसे अच्छा फायदे यह है कि ये आज के कई साल बाद भी देखने में ख़राब नहीं लगेगा और ना ही इसके गिर कर टूटने का कोई डर है। अमेज़न पर उपलब्ध है एक हाथीनुमा ज्वेलरी बॉक्स जिसमे आपको अपनी ढेरो ज्वेलरी रखने के लिए मिल रहे है तीन डब्बे जिनको खोलकर आप जगह को और बढ़ा सकते है ।

इस बॉक्स का आयाम 4.5 इंच x 3.5 इंच x 5.5 इंच है। यह सुंदर बॉक्स पूरी तरह से हाथ से बनाया हुआ है और इसका वजन केवल 480 ग्राम है। इसका उपयोग आभूषण, परिवार की विरासत और कई छोटी-मोटी चीज़े रखने में किया जा सकता है । यह आपकी ड्रेसिंग टेबल की सुंदरता को निश्चित रूप से बढ़ाने वाला है । इसे अमेज़न से आप मात्र 599 रूपए में खरीद सकते है ।

कैनवस और एमडीएफ ज्वेलरी बॉक्स ब्राइट प्रिंट के साथ

सही तोहफे का चयन करना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। फिर अगर सामने वाले कोई नखरीला इंसान हो या कोई ऐसा इंसान जिसे रंगो से बहुत प्यार हो तो किसी निर्णय पर पहुंचना और कठिन हो जाता है । क्योकि हमारे मन की शंका और बढ़ जाती है कि पता नी उसको ये तोहफा पसंद भी आएगा या नही। तो आपकी इसी परेशानी को दूर करने लिए चुम्बक.कॉम लाये है इफ नॉट नाउ स्टोरेज बॉक्स जो बना है एम्डीऍफ़ धातु के हुक और टिका से। इसका आयाम 10 सेमी x 16 सेमी है। यह रंग बिरंगा बॉक्स देखने में बिलकुल छोटे से मिनी ट्रक की तरह लगता है। इस बॉक्स के अंदर आपकी सभी आभूषणों को रखने के लिए प्रयाप्त जगह है। इसका देहाती लुक किसी का भी ध्यान पल में आकर्षित कर सकता है। इससे आप अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते है या आप इसे अपनी युवा बिटिया को भी भेंट कर सकते है। इस प्यारे से बॉक्स की कीमत है केवल 995 रूपए ।

जाली के काम वाला संगमरमर से बना ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

भारत अपनी कला और संस्कृति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। और जहाँ बात कला की आती है वही जहन में सबसे पहला नाम आता है भारतीय हस्तशिल्प जिसने आज अंतराष्ट्रीय बाज़ारो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भारत में अनेको प्रकार के हस्तशिल्प देखने को मिलते है जैसे बांस हस्तशिल्प, पीतल हस्तशिल्प, मिट्टी के हस्तशिल्प, जूट हस्तशिल्प, आदि। तो अगर आपका दोस्त भी पारम्परिक हस्तशिल्प का दीवाना है तो ये खूबसूरत संगमरमर से बना ज्वेलरी बॉक्स आपके दोस्त को पक्का पसंद आने वाला है। पूजा क्रिएशन का व्हाइट मार्बल जाली वर्क ज्वेलरी बॉक्स कलात्मकता के साथ ही उपयोगी भी है। इस बॉक्स को हाथ से उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर से बनाया गया है। इसका माप 6 x 4 इंच है। यह शादियों, दिवाली पार्टियों, दुल्हन की गोदभराई आदि के लिए एकदम सही उपहार है। इसे अमेज़न से 890 रूपए में खरीदें।

कई परतो वाला उपयोगी ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

अक्सर घर में आपने अपने पापा को सुबह दफ्तर के लिए तैयार होते वक़्त अपने छोटी छोटी चीज़े जैसे टाई, बेल्ट, मोज़े, रुमाल को खोजते हुए परेशान होते जरूर देखा होगा। आदमी जैसे अपने छोटे मोटे सामानों को सही से व्यवस्थित ना रखने की वजह से अपना समय ऊर्जा दोनों ख़राब करते है ठीक वैसे ही औरते अपनी छोटी छोटी चीज़े जैसे अंगुठिया ,पाजेब ,कानो की बाली आदि को इधर उधर रखकर भूल जाती है और बस फिर खुद भी परेशान घरवाले भी और मूड ख़राब वो अलग से। पर आपने कभी सोचा है की ऐसा होता ही क्यों है। क्योकि उनके पास सभी सामानो को इकट्ठा रखने के लिए कुछ नहीं होता है।

तो लेमिश आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए लाया है 3 लेयर ज्वेलरी डिस्प्ले बॉक्स। ये बेलनाकार बॉक्स कार्डबोर्ड और कपास से बना हैं। इसका व्यास 7.3 सेमी, 7.3 सेमी की लंबाई, 7.3 सेमी की चौड़ाई और 13 सेमी की ऊंचाई है। ये बॉक्स महज 180 ग्राम वजन के साथ बेहद हल्का हैं। इसे आप आसानी से कही भी उठाकर ले जा सकते है और यह कई प्रकार के उज्ज्वल रंगों में उपलब्ध हैं। हम आपको सुझाव देंगे कि आप इस बॉक्स को किसी किशोरी को या जिसको कान के इयररिंग्स का शोक हो उसे उपहार में दें। आप इसे अमेज़न पर 519 रूपए में खरीद सकते हैं।

फ्लोरल ज्वेलरी बॉक्स

दुनिया में जितने लोग उतनी पसंद। जरुरी नहीं जो चीज़ आपको पसंद आ रही हो वो दूसरे को भी आये। किसी को एकदम फीके रंग पसंद होते है तो किसी को एकदम चटक रंग। तोहफे देने का असल मकसद तभी पूरा होता है जब हम जिसको तोहफा दे रहे है उसे वो पसंद आ जाये। कभी भी तोहफा खरीदते वक़्त अपनी पसंद को नहीं बल्कि सामने वाले की पसंद को ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए। अगर आपके दोस्त को फ्लावर प्रिंट भाता है तो उसके लिए अड्डीज़ लाया है रोज प्रिंटेड 6 रॉड्स बैंगल बॉक्स ज्वैलरी वैनिटी बॉक्स। यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एकदम सही उपहार है, जो प्रिंटेड फूलों से प्यार करता है। यह बॉक्स लकड़ी से बना है और इसका माप 24 सेमी x 9 सेमी, 43 सेमी। इस बॉक्स में एक ताला है इसलिए यह सोने, चांदी , प्लेटिनम की चूड़ियों ,हीरे या अन्य कीमती पत्थरों को रखने के लिए एकदम महफूज़ है । इस सुंदर क्रीम रंग के बॉक्स को फ्लिपकार्ट से 535 रूपए में खरीदें।

नक्कासीदार वुडेन ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

लकड़ी की नक्कासी खुद में एक अद्भुत कला है। आजकल तो होम मेकर्स भी घर को वुडेन कार्विंग से सजाने लगे है। वही नक्कासीदार वुडेन फर्नीचर भी काफी लोकप्रिय होते जा रहे है। भारत में केरल ,कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश जैसे राज्य वुडेन कार्विंग के लिए जाने जाते है। तो अगली बार जब आपको कुछ सस्ता और अच्छा तोहफा लेना हो तो आप अमेज़न से आईटीओएस 365 हाथ से बना लकड़ी का बॉक्स खरीद सकते है। इस लकड़ी के बॉक्स का वजन 370 ग्राम है। इसमें एक मखमली इनर लाइनिंग है जो आपके सभी गहनों को सुरक्षित और खरोंच से मुक्त रखेगा। इसमें लगा ब्रास लैच बॉक्स को सुरक्षित रूप से बंद रखता है और सामान को बाहर नहीं गिरने देता है। बॉक्स की सबसे खास बात बॉक्स के ढक्कन पर लाजवाब नक्काशी है। यह बॉक्स बहुत किफायती है। इसे आप सिर्फ 330 रूपए में खरीद सकते है ।

सिप के आकर का खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

मोती को जहां पहनने के बाद हमारा रूप निखार जाता है वही इसके ढेरो स्वास्थ्य लाभ भी है। मोती पहनने से मन शांत रहता है, तनाव कम होता है, हॉर्मोन संतुलन में रहता है आदि। मोती को पसंद करने वाले लोगो को हम उसे रखने के लिए एक बॉक्स भेंट कर सकते है। फिर वो अगली बार जब भी वो मोती का आभूषण पहनेंगे उन्हें सबसे पहले आपकी याद आएगी। यह बॉक्स देखने में बिलकुल सिप की तरह लगता है जो सबको आकर्षित करने में कामयाब है। इसमें आपके आभूषण को सुरक्षित और खरोंच मुक्त रखने के लिए एक मखमली अटे इंटीरियर है। इस हाथ से बने बॉक्स का वजन 499 ग्राम है और माप 25 x 15 x 4 सेमी है । अमेज़न से आप इस खूबसूरत बॉक्स को केवल 475 रूपए खरीद सकते है ।

लेदर और वुड से बना ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

आजतक आप अपने जीवन में कई लोगो से मिले होंगे जिनके शोक भी अलग अलग किस्म के होते है। किसी को महंगी घडिओ का शोक होता है, किसी को बड़ी गाड़िओ का, किसी को कपड़ो का और किसी को आभूषणों का। अगर आपका दोस्त भी उसी में से जिसे आभुषणो का शोक है तो बेशक उसे उन सबको रखने के लिए ढेरो बॉक्स की जरूरत भी पड़ती ही होगी। तो क्यों ना इस बार उसको रिचपीक्स का ज्वेलरी बॉक्स उपहार में दिया जाये। इससे अच्छा उपहार उसके लिए और कोई हो ही नहीं सकता।

यह ब्राउन लेदर और लकड़ी का बॉक्स एक अकवार लॉक के साथ आता है। यह बैंक लॉकर या सुरक्षित जमा बॉक्स के लिए सही आकार है। बॉक्स में तीन प्रकार के विभाजन किए गए हैं, जिसमें आप अलग अलग तरह की ज्वेलरी, चूड़ियों और कंगन से लेकर हार, झुमके और अंगूठियां रख सकते हैं। सोने और चांदी के सिक्कों को रखने के लिए भी इसमें स्लॉट दिए गए हैं। इस बॉक्स का निर्माण उच्च गुणवत्ता के लेदरेट से किया गया है और इंटीरियर को पूरी तरह से नरम मखमल बनाया गया है जिससे आपकी ज्वेलरी पर खरोच ना आये । बॉक्स पर लॉक है और इसे आसानी से ऊँगली गोलाकार घुंडी पर रखकर और नीचे की ओर खिसकाकर खोला जा सकता है। यदि संयोग से ताला बंद है, तो चाबी से इसे 90 डिग्री के चाबी स्लॉट में घुमाकर खोला जा सकता है। अमेज़ॅन से आप यह बॉक्स 1828 रूपए में खरीद सकते है।

म्यूजिकल ज्वेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

बचपन में अपने माँ बाप के साथ एक बात तो मेले में हर कोई गया ही होगा। तो मेले में मिलने वाला एक छोटा सा फ़ोन भी आपको जरूर याद होगा जिसे खोल कर नंबर दबाने पर अलग अलग गाने बजते थे और आप उसे लेने की खूब ज़िद किया करते थे। वो निश्चित ही आपके जिंदगी के खरीदे गए सबसे बेहतरीन खिलौनो में से एक होगा। तो हमारा अगला सुझाव है म्यूजिक बॉक्स किंगडम से यह सुंदर आभूषण बॉक्स। यह थोड़े से महंगे होते है पर थोड़े हटके होते है।

यह केवल एक साधारण बॉक्स नहीं है यह एक संगीत बॉक्स है। हो सकता है आप में से कई लोग इस शब्द से परिचित ना हो पर बाजार में ऐसे बॉक्स काफी लम्बे समय से आये हुए है। इनका आधुनिक म्यूजिक प्लेयर का आविष्कार होने से पहले संगीत सुनने के लिए उपयोग किया जाता था। 22004 म्यूज़िकल बेलेरीना ज्वेलरी बॉक्स एक खूबसूरत नीला बॉक्स है जिसे सितारों से सजाया गया है। इसमें ढक्कन पर नाचती हुई बैलेरीना की तस्वीर है। बॉक्स में संगीत बजाया जाता है जब पीछे की और से चाबी भरी जाती है । यह बॉक्स क्लासिक डिजाइन में है और इसका माप 15.5 x 11.5 x 9 सेमी है। यह काफी हल्का है और इसका वजन सिर्फ 318 ग्राम है।। इसे अमेज़न से आप 5055 रूपए में खरीद सकते है।

मेटल जेवेलरी बॉक्स

Source www.amazon.in

पहले ज्वेलरी बॉक्स खरीदते समय सिर्फ ये देखा जाता था की ये हमारे सब आभूषणों को रखने के लिए सही है या नहीं पर अब फैशन के इस दौर में उसकी सुंदरता पर भी उतना ही ध्यान दिया जाने लगा है। तभी तो मेटल ज्वेलरी बॉक्स को आजकल सब तोहफे के रूप में भी एक दूसरे को देने लगे है। अगर आप किसी ऐसे ही ज्वेलरी बॉक्स की तलाश में है तो आज आपकी तलाश बेशक खत्म होने वाली है। ब्रांड एलन खास आपके लिए लाया है खूबसूरत लाइट पिंक मेटल ज्वैलरी बॉक्स। एक खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स और ऊपर से लड़कीओ के फेवरेट लाइट पिंक कलर में तो यह तो सोने पे सुहागा हुआ।

यह विंटेज-प्रेरित मिनी लॉकबल ट्रंक अपने सामानों को रखने और सजावट दोनों के लिए बढ़िया है। बल्कि इसका उपयोग आप आभूषणों के आलावा और बहुत सी चीज़ो को रखने के लिए कर सकते है जैसे स्कार्फ, किताबें, तौलिए, पेन, सेल फोन, वॉलेट । ये बॉक्स आपके ड्रेसर, नाइटस्टैंड या डेस्क की सुंदरता को और निखरेगा । यह टिकाऊ पाउडर लेपित स्टील से बना हैं और 100 प्रतिशत विषैला नहीं हैं। इसका माप 8.5 x 5.5 x 3.5 इंच हैं और लड़कीओ के पसन्दीदा गर्म गुलाबी, बेबी गुलाबी और पाउडर नीले जैसे सुंदर रंगों में उपलब्ध हैं। इसे आप अमेज़न से 1568 रूपए में खरीद सकते है।

डी-आई-वाई ज्वेलरी बॉक्स है एक बढ़िया विकल्प

आज से कुछ साल पहले हम सब मे खासकर बच्चो में एक दूसरे को उसके जन्मदिन या त्यौहार पर हाथो से बनाकर गिफ्ट देने का क्रेज होता था। पर बदलते ट्रेंड और समय के बढ़ते आभाव के कारण इसकी जगह बाजार में उपलब्ध रेडीमेड उपहारों ने ले ली है। पर जो भावना और अहसास हाथ से बना उपहार दे सकता है वो कभी रेडीमेड उपहार नहीं दे सकता । अगर आप भी एक रचनात्मक व्यक्ति है या इस बार पैसो की थोड़ी कमी है तो क्यों ना आप इस बार थोड़ा समय निकाल कर एक बढ़िया सा ज्वेलरी बॉक्स तैयार करे। इसे बनाने में पक्का आपको खूब मज़ा आने वाला है। तो हम आपको शुरू से लेकर अंत तक पूरा गाइड करने वाले है की कैसे आप एक अच्छा ज्वेलरी बॉक्स तैयार कर सकते है।

अपने हाथो से डीआईवाय ज्वेलरी बॉक्स कैसे बनाएं

  • आपको आवश्यकता होगी
  • फोम बोर्ड
  • भागों के चित्र
  • कैंची
  • स्केल
  • हॉट सिलिकॉन गोंद
  • गोंद स्टिक
  • 5 बीड्स
  • सजावटी कागज
  • बेज

  • इसे कैसे बनाएं
  • कटिंग सूची के अनुसार सभी टुकड़ों को काटें और किनारे से 3 सेमी - एक रेखा खींचें। वीडियो ट्यूटोरियल में दिखाए गए भागों को गोंद से चिपकाये। खींची गयी रेखा पर गोंद लगाए। शेल्फ के बेज पर गोंद लगाए। ज्वेलरी बॉक्स के विभाजन पर गोंद लगाए। अब दराज को इकट्ठा करें। सजावटी कागज के साथ सजाये। ड्रॉर के बिच में गोंद से एक बिड चिपकाये और ऐसे ही निचे चार बिड चिपका दे।
Related articles
From our editorial team

डिब्बे के अंडर कुछ डाल के दें

ज्वेलरी बॉक्स कितना भी सुन्दर हो, खाली डिब्बा देने से अच्छा है उसमे एक और छोटा उपहार रहे। अब वह ज्वेलरी बॉक्स है तोह आप छोटे बालियां या झुमके, अंगूठी या सदा चैन और लटकन उसके अंदर रख सकते हैं परन्तु इसका यह मतलब नहीं की वे गहने ही होने चाहिए। हाथ के बने चॉकलेट, कोई मीठी चीज़ जो उसे पसंद हो, खिलौना या फिर आपके हाथों लिखा पात्र भी हो सकता है।