रिटर्न गिफ्ट देना जरूरी है पर सही ढंग से देना एक कला है। गिफ्ट बैग कैसे चुंनते हैं और किसी भी खुशी के अवसर के लिए 10 शानदार रिटर्न गिफ्ट बैग्स (2019)

रिटर्न गिफ्ट देना जरूरी है पर सही ढंग से देना एक कला है। गिफ्ट बैग कैसे चुंनते हैं और किसी भी खुशी के अवसर के लिए 10 शानदार रिटर्न गिफ्ट बैग्स (2019)

नीचे दिए गए अनुच्छेद में हमने आपसे कुछ रिटर्न गिफ्ट बैग्स के बारे में बात की है जो आप किसी भी खुशी के अवसर पर अपने मेहमानों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आदि को दे सकते हैं। हमने आपके लिए उपहारों की और कुछ महत्वपूर्ण बातों की सूची तैयार की है। अगर आप इन्हें ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो हमने उन उपहारों के लिंक भी साथ में दिए हैं। कृपया पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

एक सजा हुआ रीटर्न गिफ्ट चुनने का महत्व

अतिथियों को खुश करना है , तो चुनिए आकर्षक गिफ्ट बैग

आज के जमाने में गिफ्ट के बदले गिफ्ट देना एक आधुनिक ट्रेंड बन चुका है, परंतु आपको जानकर हैरानी होगा कि यह ट्रेंड सदियों पुरानी है। शादी और त्योहारों में रिटर्न गिफ्ट बैग देने का ट्रेंड दोनों पूर्वी और पश्चिमी संस्कृति में प्रचलित है। यहां गिफ्ट बैग अतिथियों को कार्यक्रम में योगदान देने के लिए धन्यवाद व अच्छी किस्मत के लिए दिया जाता है। सदियों से चली आ रही ट्रेंड आज थोड़ा उन्नत हो चुका है। सोचिए आप कितने उत्तेजित हो उठते थे जब आप बचपन में अपने दोस्त के पार्टी में जाते थे और वहां आपको एक तोहफा मिलता था? इसलिए पुरानी यादों को ताजा करते हुए सबके मन में प्यार भरने के लिए हमने लाया है कुछ रिटर्न गिफ्ट बैग। यह रिटर्न गिफ्ट बैग निश्चित रूप से आपके अतिथियों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगा। एक सजा हुआ गिफ्ट बैग आप के त्योहारों को आनंद और प्रसन्नता से भर देगा।

गिफ्ट देने के सरल व आकर्षक उपाए

अगर आप थोड़े टाइट बजट में है, तो गुड़ी बैग आपके लिए सर्वोत्तम होगा। यह ज्यादा महंगा भी नहीं है और आपके बजट में अच्छे से फिट हो जाएगा। व्यवहारिक रुप से देखा जाए तो प्रत्येक रिटर्न गिफ्ट के लिए भारी कीमत चुकाना कोई सहज बात नहीं है। यहां विडंबना यह है कि प्रत्येक रिटर्न गिफ्ट सुंदर और आकर्षक होना भी जरूरी है। आप अपने अतिथियों को यह सोचने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं कि तोहफा ठीक नहीं है। अगर आपके अतिथियों को आपका गिफ्ट पसंद नहीं आया तो गिफ्ट देने का मतलब ही कुछ नहीं रहेगा। आप इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि आपका गिफ्ट ठीक से पैक किया हो और साफ हो ,जिसको देखकर लगता हो कि आपने इसे बहुत संभाल कर तैयार किया है।

सघन आकार के गिफ्ट पकड़ने के लिए आसान होते है

आपका गिफ्ट हमेशा सघन परंतु बहुत क्यूट होना चाहिए। रिटर्न गिफ्ट बैग्स आपके पार्टी के अतिथियों के लिए सबसे अच्छा सराहना की निशानी साबित हो सकता है। यहां गिफ्ट बैग मुख्य रूप से मिठाई, चॉकलेट, सुगंधित धूप, पॉटपुरी बैग्स और स्मृति स्मारक आदि से भरा होना चाहिए। यह गिफ्ट बैग को इस तरह पैक किया गया हो कि इसके अंदर के सामग्रियों को कोई भी नुकसान ना हो।

रिटर्न गिफ्ट बेग्स चुनते समय कुछ पहेलुयों का ध्यान रखें

गिफ्ट के आकार और भजन पर पूरी चौकसी रखें

जब आप पार्टियों के लिए रिटर्न गिफ्ट खरीद रहे हैं तो एक बात निश्चित रूप से गांठ मार लीजिए कि आप को बड़े आकार के उपहार से बचना है। जब आप 100 या इससे ज्यादा लोगों को गिफ्ट दे रहे हैं ,तो यह मुनासिब नहीं होगा कि आप प्रत्येक गिफ्ट के ऊपर ज्यादा खर्च करें। आप महंगे गिफ्ट के बजाय कुछ स्मृति चिन्ह या कुछ चॉकलेट या कुछ मिठाई अतिथियों को दे सकते हैं, जो कि विश्वास मानिये उनको बहुत अच्छा लगेगा याद रखें कि आपका गिफ्ट सघन और हल्का होना चाहिए।

गिफ्ट का रंग, आकार और कलाकारी

गिफ्ट का कलर आप के त्यौहार के ऊपर निर्भर करेगा। अगर हम भारतीय त्योहार और शादियों को देखे तो ऐसा लगता है कि यह कई सारे रंगों से खिल उठा है। इसलिए इस मौके पर एक सुंदर रंग का पैलेट आपके शादी /त्योहार को चार चांद लगा देगा। इस पैलेट में आपको सनफ्लावर येलो, रेड, गोल्ड, सैफरन ,डार्क ग्रीन, रॉयल ब्लू, सिल्वर और ब्रोंज जैसे अद्भुत रंग मिलेंगे।यह बैग मुख्य रूप से कपड़ा तथा हाथों से बनाई गई कागज, जरी, और मोतियों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। अगर आप किसी छोटे बच्चे के जन्मदिन में जा रहे हैं तो ऑयल पेस्टल कलर या आप बच्चे की पसंदीदा कलर को उसे दे सकते हैं। जो कि इस मौके पर सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। यह बैग विशेष रूप से चुने गए रंगीन कागज और गजब के कार्टून कलाकारी से बनाया गया है। आप इसी तरह के गिफ्ट बैग की विकल्प पिंटरेस्ट.कॉम में देख सकते हैं।

कार्यक्रम का थीम

गिफ्ट बैग का थीम बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है। यह कार्यक्रम की थीम या फिर गिफ्ट देने वाले की पसंद के ऊपर भी आश्रित है। आप जो गिफ्ट बैग देंगे उससे आपका व्यक्तित्व प्रति फलित होगा, इसलिए आप सदैव चाहेंगे की गिफ्ट बैग आपकी व्यक्तित्व समानता रख सके। दिवाली जैसे बड़े त्यौहार खुद ब खुद बता देते हैं कि आपको किस तरह का गिफ्ट खरीदना है। रोशनी की इस त्योहार पर हम आपको गोल्ड और सिल्वर जैसे रंग के साथ मिलता जुलता गिफ्ट बैग ही खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अगर क्रिसमस का अवसर है, तो आप रेड, ग्रीन ,वाइट जैसे रंगों के गिफ्ट पैक चुने सकते हैं, जो कि क्रिसमस के आइकॉन सांता क्लॉस और क्रिसमस के पेड़ से समानता रखता है।

आप अपने बैग के ऊपर रेनडियर्स, कैंडी कैन और पत्तों के डिजाइन भी रख सकते हैं। तो यहां अगर आप शादी के गिफ्ट के बारे में बात करेंगे तो आपका गिफ्ट व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज होना जरूरी है। जोकि इसे और भी खास बना देगा। उदाहरण स्वरुप आप वर और कन्या के नाम और तस्वीर से बना स्मृतिचिन्ह गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं, जो कि उनको काफी आनंद महसूस कराएगा।

रिटर्न गिफ्ट बेगों के 10 प्रकार

ड्रॉस्ट्रिंग बेग्स

Source www.amazon.in

रिटर्न गिफ्ट्स बहुत प्रकार के हो सकते हैं। उनका प्रकार रंग, कलाकारी और मैटेरियल बदल सकता है। आपको इन सब प्रकारों को ध्यान रखते हुए ऐसा एक गिफ्ट पसंद करना है, जो कि कार्यक्रम के थीम और आपकी पसंद से मिलताजुलता हो। हमने आपके लिए बहुत सारे गिफ्ट बैगों की सूची बनाई है, जिससे आप अपने मन मुताबिक गिफ्ट बैग का चयन कर सकते हैं।ड्रास्ट्रिंग बैग बहुत हल्का होता है और यह वेलवेट, और बर्लेप आदि किसी भी कपड़े से तैयार हो जाता है। यह ड्रास्ट्रिंग के माध्यम से बंद होता है और आप इसमें जेवर से लेकर चॉकलेट और मिठाई तक भी रख सकते हैं। आप यह बैग किसी भी शादी, छोटे पार्टी या रिसेप्शन के लिए दे सकते हैं।वीना 20 पीस द्रवस्ट्रिंग और गिफ्ट पाउच आपको करीब 500 रुपये में अमेजॉन डॉट कॉम से मिलेगा।

पोटलिस

Source www.amazon.in

मेहंदी,संगीत,रिसेप्शन जैसे पारंपरिक कार्यक्रम के लिए पोटलिस बहुत ही बेहतर है। यह दिवाली पार्टियों के लिए भी उपयुक्त है। यह मुख्य रूप से कपड़े से बना होता है और इसमे आप सूखे फल ,मिठाई, चॉकलेट , जेवर आदि को रख सकते है। त्यौहार की थीम पर इसे खरा उतरने के लिए इसको एंब्रॉयडरी और अद्भुत कलाकारी से सजाया जाता है, जो इसको बहुत गजब बनाता है। आप 6 बॉम्बे हाट पोटलिस को अमेजॉन डॉट कॉम से सिर्फ 399 रुपये में खरीद सकते हैं।

सतिन क्लॉथ बैग

Source www.amazon.in

सतिन के गिफ्ट बैग दिखने में बहुत ही सुंदर और भव्य दिखते हैं। आप यह गिफ्ट बैग जन्मदिन, पार्टी, शादी जैसे किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में दे सकते हैं। इस बैग की यह खास बात है कि इसका मुलायमपन और हल्कापन इसमे रखी किसी भी वस्तु को ऐसे ही नष्ट होने नही देता। इसलिए सातिन ही एक ऐसा मैटेरियल है ,जो के गिफ्ट बैग बनाने के लिए सबसे उत्कृष्ट है। क्लीन प्रिंटेड सतिन बैग जो कि बहत ही खूबसूरत और भब्य दिखता है,वह आप अमेजॉन डॉट कॉम से 199 रुपये में ले सकते है। जेवर के थैले, शादी के गिफ्ट्स बैग आप इट्सी डॉट कॉम से $ 7.33 में ले सकते है। जो कि भारतीय मुद्रा में 10 सामग्री के लिए 500 रुपये है। यह बहुत सारे रंगों में आता है और द्रवस्ट्रिंग से बंद होता है।

पेपर पार्टी बैग्स

Source www.amazon.in

किसी बच्चे की जन्मदिन की पार्टी या किसी की बैचलर पार्टी या किसी कन्या का मुंह दिखाई के कार्यक्रमों में पेपर की गिफ्ट बैग सर्वोत्तम है। इसके हल्का होने के साथ-साथ इसमें पार्टी के सामान जैसे चॉकलेट, कुकीज़ ,पार्टी हैट्स, प्लास्टिक गिलास आदि आसानी से डाल सकते हैं। यह विभिन्न रंगों में आते हैं और सुंदरता के लिए यह छींटेदार कागज से बनाया होता है। यह छोटा ,मध्यम और बड़ा जैसे अनेक आकार में आता है। आप इसकी 20 पीस अमेजॉन डॉट कॉम से 339 रुपये में खरीद सकते हैं।

ब्याक्तिगत रूप से बनाया गया फेवर बैग्स

Source www.etsy.com

अगर आप अपने अतिथियों को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो यह व्यक्तिगत रूप से बनाया गया विशेष फेवर बैग आपके लिए सही विकल्प है। आप यह बैग इट्सी डॉट कॉम से $ 69.90 में खरीद सकते है जो भारतीय मुद्रा में 4744 रुपये है। यह बैग हाथों से बनाया गया है और देखने में बहुत ही सुंदर है। हमें निश्चित रूप से विश्वास है कि यह बैग आपके अतिथियों को बेहद पसंद आएगा।

कैनवास का बैग

Source www.amazon.in

अगर आप सबसे अनोखा और सबसे हटके कुछ ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं ,हम आपके लिए लाए हैं सुपर जेड आउटलेट नीयन कॉलॉर्ड कैनवास पाउच बैग। यह बैग बहुत ही टिकाऊ है। इसको आप अपनी जेवर और पेंसिल आदि रखने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसकी 12 पैक वाली बैग आपको अमेजॉन डॉट कॉम से 1588 रुपए का मिलेगा।

जुट बैग

Source www.amazon.in

जूट के बैग सामान्य रूप से पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाए जा सकते हैं। यह बहुत ही सख्त है और आप इसको कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 लाइन क्राफ्ट जूट बैग्स आप को 290 रुपये का पड़ेगा। यह गिफ्ट बैग उन लोगों के लिए है जो परिवेश को काफी प्यार करते है। यह शत प्रतिशत प्राकृतिक जूट से बना है।आप इसको अमेज़न से ले सकते हैं।

लेज़र कट फोल्दाब्ले पेपर बॉक्सेस

Source www.amazon.in

लेजर कट पेपर बॉक्स दिखने में बहुत ही सुंदर होता है क्योंकि इसमें बहुत ही सूक्ष्म कलाकारी की गई होती है। यह एक विंटेज लुक देता है और इसमें आप पार्टी के खाद्य सामग्री जैसे कि केक्स , कूकीज,चॉकलेट कैंडिस, टी लाइट्स आदि ले सकते हैं। आप गुलाबी और सफेद रंग से बना 1 जेनेरिक हॉट लेजर कट पेपर बॉक्स व रिबन बाउ को अमेजॉन से 1154 रुपये में खरीद सकते है।

जार्स और बुक्केट्स

Source www.etsy.com

पारंपरिक गिफ्ट देने के बजाय आप क्यों ना कुछ अनोखा करें? बुकेट्स और गूडी जार एक नया ट्रेंड बन चुका है। चॉकलेट्स, कूकीज,जेम्स,डिजर्ट,कैंडीज और सेंटेड बाथ साल्ट से भरा एक गिफ्ट बैग पार्टी के माहौल को पूरा रंगीन बना देगा। आप इस जार को अपने व्यक्तिगत रूप से सजा भी सकते हैं और नाम टैग से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आपको पिंटरेस्ट इस क्षेत्र में बहुत मदद कर सकता। पारंपरिक कागज से बने बैग्स के बजाए यह बुकेट्स बच्चों की जन्मदिन की पार्टियों में उपयोग किया जा सकता है, क्यों कि यह पेपर बैग गीला होने पर भी फटता नहीं है। आप इट्सी डॉट कॉम से कलरफुल मेटल बैल बकेट पार्टी खरीद सकते हैं।यह आपको $३.९५ यानी २६८ रुपये तक मिल जाएगा।

कुइरकी गिफ्ट बैग

अगर आप वास्तव में आपकी अतिथियों को चौकाना चाहते हैं, तो आपको पारंपरिक उपहारों से दूर जाकर कुछ ऐसा कर दिखाना होगा कि कोई सोच ना सके। चिंता मत कीजिए आप को ज्यादा कुछ करना नहीं है, बस आपको एक क्विरकी गिफ्ट बैग का चयन करना है। आप अपनी सृजन शक्ति को उपयोग करके घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तु में से कुछ नया करके आप दूसरों को दे सकते हैं ,जो कि वास्तव में बहुत ही अनोखा होगा। आप इस लिंक पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं।पिंटरेस्ट डॉट कॉम

Related articles
From our editorial team

एक आखरी टिप

हम आशा करते हैं कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा और आपको अपने मेहमानों के लिए सही उपहार मिल गया होगा। आप ऊपर दिए गए उपहारों में से कोई भी उपहार चुन सकते हैं। पर ध्यान रखें कि आप जो भी उपहार चुने अपने हैं आपके मेहमानों को पसंद आना चाहिए। आप उनकी पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए उपहार चुन सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं।