आप उस व्यक्ति को कुछ देना चाहते हैं जो इन सभी वर्षों में आपके साथ था(2019) तो हमने आपके प्यार को और चमकने के लिए सोने के  उपहार की एक सूची तैयार की है ।

आप उस व्यक्ति को कुछ देना चाहते हैं जो इन सभी वर्षों में आपके साथ था(2019) तो हमने आपके प्यार को और चमकने के लिए सोने के उपहार की एक सूची तैयार की है ।

शादी की 50 साल होते ही आपको एक मौका और मिल जाता है जशन मनाने के लिए । एक साथ रहना और 50 से अधिक वर्षों तक प्यार को बनाए रखना एक सामान्य बात नहीं है, खासकर आज की भागदौड़ भरी दुनिया में। क्या आप किसी को जानते हैं, या आप अपनी 50 वीं शादी की सालगिरह मानाने वाले हैं? क्या आप सही उपहार खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? रात को चिंता में मत जागना, क्योंकि हम आपको सही शादी की सालगिरह उपहार खोजने में मदद करने के लिए कुछ सोने के उपहार ले कर आए है।

Related articles

शादी की 50 वी सालगिरह जिसे ' गोल्डन एनिवर्सरी ' भी कहते है ।

आज के इन दिनों में शादी के 50 साल पूरे करना एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि की जा सकती है। जीवन के हर पल में एक दूसरे के साथ प्यार से रहना चाहे वो खुशी हो या गम एक बहुत ही बड़ी बात है। चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो जब आप शादी के 50 साल पूरे करते हो तब 50 वी सालगिरह को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बडे ही शानदार तरीके से मनाना चाहिए।

सोना वह धातु है जो 50 वी सालगिरह के साथ जुड़ी हुई है। वह आधुनिक और पारंपरिक दोनो युगों के साथ जुड़ा हुआ है । सोना देखने में तो बहुत ही सुंदर लगता है लेकिन साथ ही में इसे सरक्षण , प्रतिरोधी और प्रेम का प्रतीक भी माना जाता । सोना एक मजबूत रिश्ते को दर्शाता है । इसे घैर्य , धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

प्यारे से उपहार देना ।

Source bogota.gov.co

ऐसे लोग जो अपनी 50 वीं शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे हो उन लोगों को कोई सोने की चीज उपहार में देना सबसे बेहतरीन विकल्प होगा । आमतौर पर सादी की 50 वीं सालगिरह मनाने वाले लोगो की उम्र भी ज्यादा होती हैं । इसलिए उन लोगों को कुछ दिखावटी साज - सज्जने की वस्तुएं उतनी पसंद नहीं आएगी । उन लोगों का कुछ व्यवहारिक और भावुक स्पर्श वाली चीजें उपहार में देना बेहतर रहेगा।

महिला के लिए ।

गोल्ड ब्रास ट्रेजर बॉक्स ।

सादी के 50 साल में उसके पास कई सारी चीजें आ गई होगी जिसकी कीमत भी ज्यादा होगी और उन चीजों के साथ उसकी भावनाएं भी जुड़ी हुई होगी । मोमेंट्स की पेशकश गोल्ड ब्रास ट्रेजर बॉक्स को उपहार में देना बिल्कुल सही होगा क्योंकि उसमें वह अपने गहने सुरक्षित और कोई एक जगह पर रख सकती है । 9 इंच लंबाई , 5 इंच चौड़ाई और 5 इंच ऊंचाई वाला यह बॉक्स कला का बेहतरीन नमूना है । इस बॉक्स को पीतल में से बनाया जाता है और फिर बॉक्स के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है । बॉक्स के अंदर गहने को सुरक्षित रखने के लिए मखमल भी रखा जाता है। यह बॉक्स आपको पेपर फ्राई पर से 5,399 रुपए की कीमत में मिल जाएगा । इस ट्रेजर बॉक्स को मोमेंट्स सतान लाइन वाले लकड़ी के बॉक्स में पेक किया जाता है । जो उपहार के लिए बिल्कुल सही है।

दो लेयर वाला हार ।

Source www.igp.com

अपने प्रिय जन को आप यह ' टू लेयर्ड पर्सनलाइज्ड नेकलेस ' उपहार में दे सकते हो। कोई भी महिला को यह नाजुक सा हार बेहद पसंद आएगा । आजकल लेयर्ड वाले गहने की फैशन है और कोई भी महिला पर यह बहुत ही सुंदर लगेगा । यह हार पहनकर वह महसूस करेंगी कि यह हार विशेष रूप से उसी के लिए बनाया गया है। स्टेन लेस स्टील में से बने इस हार पर सोने की परत चढ़ाई जाती है। पहले लेयर में एक फैंसी स्टोन की लटकन होती है और दूसरे लेयर में व्यक्तिगत लटकन होती है । इस हार को आप पार्टी में भी पहन सकते हो । यह हार एक बहुत ही अच्छे उपहार बॉक्स में आता है और इसकी कीमत है 375 रुपए ।

वर्साचे इरोस पोर फेम ।

इस ' वर्साचे इरोस पोर फेम ' की खुशबू थोड़ी सी अजीब है। लेकिन फिर भी इसकी सुगंध बहुत ही ताजा लगती है। इसकी सुगंध थोड़ी सी खट्टी लगेगी जिसमें आपको फूलों और कस्तूरी की सुगंध महसूस होगी । यह वर्साचे इरोस पोर फेम काफ़ी लंबे समय तक चलता है और थोड़ी सी ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए तो बिल्कुल सही रहेगा । इसकी बोतल का रंग भी ' गोल्डन ' होता है जो ' गोल्डन एनिवर्सरी ' के लिए सबसे अच्छा उपहार होगा । इस इत्र की कीमत है 3,999 रुपए । इत्र की बोतल के बिल्कुल बीच में ग्रीक आइकन मेडूसा है और बोतल के किनारे पर ग्रीक आकृति पाई जाती हैं ।

पुरुष के लिए ।

चमड़े का बटुआ ।

जब हम महिलाओं को उपहार देने के बारे में सोच रहे हो तब हमारे पास सोने से लेकर सोने के गहने तक कई सारे विकल्प होते हैं । लेकिन पुरुषों को उपहार में दिए जाने वाले बहुत ही कम वस्तुएं आपके दिमाग में आएंगी । पर पुरुषों के लिए आप एक अच्छा सा चमड़े से बना हुआ बटुआ चुन सकते हो । आपके लिए हमारी पसंद है एक क्लासिक मोनोग्राम जो बहुत ही विलासी लगता है । अगर बटुए की बात करें तो इस बटुए को बहुत ही सोच समझ से बनाया गया है । इसमें मुद्राओं को रखने के लिए , 3 क्रेडिट कार्ड को रखने के लिए और आईडी को रखने के लिए अलग-अलग विभाग होते है। प्रीमियम फॉक्स चमड़े में से बने हुए इस बतुआ पर बहुत ही अच्छी प्रिंट होती हैं । यह बटुआ अलग-अलग चार डिजाइन में आपको मिल जाएगा । परफिको पर से आप इस बटुए को 799 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

बोनसाई पेड़ ।

बोनसाई ट्री को उगाना और उसे बनाए रखना एक बहुत ही मुश्किल काम है । उसके लिए आपको समय और धैर्य की आवश्यकता होगी । इसलिए यह उन लोगों के लिए सही रहेगा जिनके पास समय भी है और बोनसाई पेड़ को बीज से उगाने का धैर्य भी ।

इसकी पैकिंग में चार पैकेट बोनसाई पौधों के बीज , पौधों को उगाने के लिए नारियल की भूसी से बने 5 पोट , 5 प्राकृतिक नारियल की भूसी का खाद और 5 लकड़ी के पौधे मार्कर आते है । इसके साथ ही आपको बोनसाई पौधों को उगाने के लिए मार्गदर्शन देने वाली एक बुकलेट भी मिल जाएंगी । एक पिता को मालि बनाने वाले इस बोनसाई पौधों को आप प्रेजी बॉक्स पर से 1,249 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

चुंबकीय कलाईबंद ।

कोई ऐसा आदमी जिसे स्क्रुड्राइवर और पाने से बेहद लगाव हो उसके लिए यह चुंबकीय कलाई बंद उपहार में देने के लिए बेहतरीन विकल्प होगा । यह कलाई बंद दीखने में तो बहुत ही फैंसी है लेकिन साथ ही में यह आपके कीले, स्क्रु और बोल्ट को रखने के लिए एक बहुत ही अच्छी किट भी है । इस कलाई बंद में दो चुंबक की सीट होती हैं जो छोटी-छोटी धातु की वस्तुओं को पकड़ के रखती है । साथ ही में उसमें एक पिविसि जेब भी होती है जिसमें आप ऐसी वस्तुओं को रख सकते हो जो धातु में से बनी ना हो । इस क्लाइ बंद को आप प्रेजी बॉक्स पर से 672 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो । उसमें इलास्टिक होता है इसलिए वह छोटी या बड़ी कोई भी साइज की कलाई पर फिट आ जाएगी ।

दोनो के लिए ।

सुनहरे रंग की हिज एंड हर्स एनालॉग घड़ी ।

इस सुनहरे अवसर पर आप ' गोल्ड टोंड हिस एंड हर वॉच ' को भी उपहार में दे सकते हो। इस घड़ी में पीतल का आयताकार डायल और स्टेनलेस स्टील का पट्टा होता है । दोनों का रंग सुनहरा होता है। आदमी के लिए बनाई घड़ी में समय और तारीख दोनों दिखाए जाते हैं । यह खड़ी 30 मीटर तक जल प्रतिरोधी भी है । इसे आप मिंत्रा पर से 5,095 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो । लोकप्रिय ब्रांड टाइटन की यह खड़ी 2 साल की वारंटी के साथ आती है ।

गोल्डन लव फोटो क्युब ।

50 साल में कोई भी युग ने कई सारी प्यारी सी तस्वीर एक साथ खिंचवाई होंगी । इन तस्वीरों को इकट्ठे करके इस गोल्डन लव फोटोे क्युब में रख सकते हो । यह फोटो क्युब आपकी तस्वीरों को प्रेम और स्नेह में तब्दील कर देगा । यह क्यूब लकड़ी से बना हुआ होता है और शानदार लुक के लिए सोने से ढक देते हैं । इस क्यूब में आप अलग-अलग 5 तस्वीरें रख सकते हो और तस्वीरों को ठोस लकड़ी पर लेमिनेट कीया जाता है। इस गोल्डन लव फोटोे क्युब को आप शतर फ्लाई से 1,205 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

लव यू मॉम एंड पापा पर्सनलाइज्ड मग्स ।

Source www.igp.com

अपने माता-पिता को यह ' लव यू मॉम एंड डेड पर्सनलाइज्ड मग्स ' उपहार मै दे कर सबसे आनंदित युगल बना दीजिए। हालांकि इसे हम किसी भी अवसर के साथ विशेष रूप से नहीं जुड़ सकते लेकिन फिर भी आप अपने माता पिता के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए इसे उपहार में दे सकते हो और अपने माता-पिता को दर्शा सकते हो कि वह आपके जीवन में कितना मायने रखते हैं । इसमें दो मग और दो किचन आते हैं । मग पर आप अपने माता पिता की तस्वीर भी लगा सकते हो। या फिर आप अपनी माता-पिता के साथ खिचिं हुई तस्वीर को भी लगा सकते हो। यह मग आपको आईजीपी पर से 770 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

धातु में से बना गोल्ड टीलाइट कैंडल होल्डर्स ।

सुगंधित मोमबत्तियां किसे पसंद नहीं होती ? हल्की सी रोशनी और संगीत हो और हवा में झिलमिलाती हुई मोमबत्तियां - आप बहुत ही आरामदायक महसूस करेंगे। इन मोमबत्तियों को मेटालिक गोल्ड टीलाइट कैंडल होल्डर में रख दो और तैयार होगी आपकी रोमांटिक रात । इस कैंडल होल्डर में बहुत ही बारीक कारीगरी पाई जाती हैं जो इस होल्डर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है । इसके एक पैकेज में आपको 8 × 4 × 3.5 की माप वाले 3 कैंडल होल्डर मिल जाएंगे । इसके साथ ही आपको 12 सुगंधित मोमबत्तियां भी मिल जाएंगी । यह कैंडल होल्डर को आप लाइट हाउस से 1,299 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।

कुछ विशेष अवसर पर बेहतरीन यादे ।

शादी की 50वीं सालगिरह मनाने वाले युगल रिटायर्ड हो गए होंगे या फिर अपने रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे होंगे । इस युगल को आप कोई रोमांटिक जगह पर छुट्टियां मनाने के लिए भी भेज सकते हो । जिनसे उनको आराम भी मिल जाएगा और वहां से वह ढेर सारी यादें भी अपने साथ वापस ले आएंगे । जगह को चुनते समय युगल की क्षमता को भी ध्यान में रखना चाहिए । यदि कुछ वजह से आप उस जगह की पहले से बुकिंग नहीं करवा पाए तो आप युगल को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए भी भेज सकते हो । आप कोई अच्छी सी गिफ्टिंग सर्विस जैसे कि येलो मोमेंट की भी मदद ले सकते हो। येलो मोमेंट्स आपको आपके बजट और अनुकूलता के अनुसार छुट्टियां मनाने की योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।

रोमांटिक गेटवे ।

अपने माता-पिता या रिश्तेदारों को छुट्टियां मनाने के लिए एशिया का सबसे बेहतरीन हिल स्टेशन माथेरान भी भेज सकते हो। माथेरान की बेहद खूबसूरती उसकी विशेषता है। माथेरान की टोच पर आप पैदल या तो फिर घुड़ सवारी कर कर भी जा सकते हो । यहां पर एक शार्लोट झील भी है । माथेरान पर वे थोड़े दिन के लिए रुक भी सकते हैं। इस जगह की बुकिंग आप 8,450 रुपए में कर सकते हो ।

इसके अलावा केरला की तीर्थ यात्रा का भी विकल्प चुन सकते हो। केरला में कई सारे धार्मिक स्थल है । आप वहां के केराली आयुर्वेदिक हेल्थ रिसॉर्ट में रुक सकते हो। वहां की आयुर्वेदिक मालिश भी बहुत ही लोकप्रिय है। इसकी कीमत होगी 49,990 रुपए ।

साथ में दिन बिताना ।

यदि ज्यादा दिनों के लिए बाहर नहीं जा सकते तो फिर कोई एक दिन भी साथ में बिता सकते है। सबसे बेहतरीन विकल्प होगा कोई समुद्र किनारे आया हुआ रिसोर्ट जहां पर वो रिसोर्ट की सुविधाओं का आनंद लेते हुए आरामदायक महसूस करेंगे। यदि आप बेंगलुरु के पास ही में रहते हो तो यहां के अंगूर के बगीचे (शुला विनेयार्ड ) की मुलाकात भी ले सकते हो । वहां के विला की बालकनी में बैठे हुए हैं इन बड़ीचो का शानदार नजारा देख सकते है और साथ ही में वाइन का आनंद भी ले सकते है। इसकी बुकिंग आप ओय हैप्पी पर से 2,120 रुपए में कर सकते हैं ।

50 वी सालगिरह को मानने की योजना ।

Source www.amazon.in

चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो शादी की 50 वीं सालगिरह का जश्न आपके लिए बहुत ही विशेष होगा। यह आपके 50 साल के प्रेम और आनंद को दर्शाता हैं। हमने कुछ ऐसी योजना दिखाइए जिससे आपका जश्न यादगार रह जाएगा।

दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाना ।

आप अपनी सादी की 50 वीं सालगिरह का जश्न अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ मिलकर मना सकते हो। उन लोगो को भी अपनी भावनाएं दिखाने का मौका दीजिए । वो लोग भी आपके साथ बिताई गई उनकी यादों को ताजा कर सकेंगे। इस छोटे से समारोह को आप अपने घर में भी रख सकते हो या फिर कोई ऐसा स्थान भी चुन सकते हो जहां पर सभी साथ मिलकर आनंद ले सके। उदाहरण के तौर पर आप कोई समुद्र किनारे आया हुआ शहर जैसे कि गोवा या फिर हिल स्टेशन जैसे की ऊटी को भी चुन सकते हो।

"50 साल एक साथ" की तस्वीरें दिखाना ।

शादी की 50 वीं सालगिरह पर आपके पास अपनी कई सारी यादें होंगी । आपके यह प्यार भरी यादों को मेहमानों को दिखाने की योजना कैसी रहेंगी ? आप अपनी शादी की , सिर्फ शादी ही क्यों जब आप पहली बार मिले तब से लेकर आज तक की सारी तस्वीरें इक्कठी कर के रस्सी पर लटका सकते हो। आपके मेहमानों को भी यह तस्वीरें देखने में आंनद मिलेगा ।

अपने परिवार के साथ तस्वीर खींचना ।

अपने सभी करीबी रिश्तेदारों के साथ तस्वीर खींचना । इन तस्वीरों के साथ आपके रिश्तेदार भी कुछ नई यादें बना पाएंगे। इसलिए अपने परिवार के साथ फोटो खींचने के लिए कुछ ऐसे खूबसूरत स्थान को चुने जिसकी पृष्ठभूमि आपकी तस्वीर में बहुत ही सुंदर लगे । अपने पौते और पर - पौते को भी इन तस्वीर में लेना ना भूलें। उन बच्चों के साथ आप अपने बचपन कि यादे भी ताजा कर सकते हो। यह तस्वीर खींचने के लिए कोई अच्छे से फोटोग्राफर को ही चुने।

सभी यादगार पल का वीडियो बनाना ।

50 साल एक दूसरे के साथ बिताने के बाद एक दूसरे के साथ , दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ बिताए हुए कई सारे यादगार पल होंगे । इन सभी यादो को आप इकट्ठे कर कर एक वीडियो बना सकते हो और शादी की 50 वीं सालगिरह के जश्न में मेहमानों को दिखा सकते हो।

Related articles
From our editorial team

एक अनुभव बनाएँ।

उन गतिविधियों के बारे में सोचें जो आप और आपके जीवनसाथी को साथ में करना पसंद है, फिर उसमें रोमांस का दडका डाले । दो के लिए एक मालिश के बाद एक लंबी सुबह सैर पर जाने की योजना बनाएं। पिकनिक पे जाने की योजन बनाये और अपने पसंदीदा समुद्र तट पर सूर्य को छुपता देखें।