- अपने प्रेमी या पति को इस साल फिर से प्यार में पड़ने के लिए 2019 के लिए इन 10 विचारशील उपहार विचारों पर नज़र डालें
- 10 Best Gifts for Boyfriend and a Complete Guide for Selecting Gifts That Will Not Only Surprise and Impress, but Knock His Socks Off! (2019)
- Great Birthday Gifts for Him are Hard to Come By! Use Our Ideas to Find the Perfect Gift Each Time & 10 Super Gifts for Boyfriend on Birthday (2019)
बॉय फ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
- उपहार के साथ उसके हितों का आनंद लेने में उसकी मदद करें
- आपका बॉय फ्रेंड आपके जीवन का सबसे खास व्यक्ति है। इसलिए उसके लिए कोई भी गिफ्ट खरीदने के समय उसके सेंटीमेंट्स का खास ध्यान रखें। उसे ऐसा गिफ्ट दे जो उसे यह दर्शाए कि आप उसकी कितनी केयर करते हैं और आपको उसकी खुशी की कितनी परवाह है। हॉबी और इंटरेस्ट से जुड़े गिफ्ट देकर आप किसी भी व्यक्ति को खुश कर सकते हैं। आप अपने प्रेमी को उन चीजों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं जो उसे वास्तव में पसंद हैं उसे उसे चीजें देकर जो उसे अपने जुनून का पालन करने में मदद करता है। अगर उसे टेनिस खेलना पसंद है तो आप उसे एक टेनिस रैकेट उपहार में दे। अगर उन्हें कला पसंद है तो आप उन्हें एक स्केचबुक या ड्राइंग पेंसिल उपहार में दे। यदि वह किताबी कीड़ा है तो आप उसे उसकी पसंद की किताबें उपहार में दे सकते हैं। उसके इंटरेस्ट उसकी रुचि का खास ध्यान रखें। इसके लिए आपको उनके साथ बात करनी होगी जितनी ज्यादा कम्युनिकेशन होगी उतनी अच्छी समझ होगी। उम्र के मुताबिक उपहार खरीदे
- व्यक्ति की रुचि बढ़ती उम्र के साथ बदलती रहती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें जो भी गिफ्ट आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए खरीदे गए उसकी उम्र के हिसाब से हो। एक आदमी अपने 20 वर्ष की उम्र में अलग पसंद रखता है और वही आदमी अपनी 30 वर्ष की उम्र में अलग पसंद रखता है। इसलिए उम्र बहुत ही खास फैक्टर है यदि आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई गिफ्ट खरीद रहे हैं। इस बात का ध्यान रखें। गिफ्ट के साथ एक रोमांटिक नोट भी जोड़ें
- थोड़ा सा रोमांस किसी भी रिश्ते में जादू की तरह काम कर सकता है इसलिए अगली बार जब भी आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई उपहार खरीदे तो उसमें एक छोटा सा रोमांटिक नोट डालना ना भूले हाथ से लिखे नोट हमेशा दिल को छू जाते हैं और बहुत ही खास होते हैं क्योंकि इसमें एक पर्सनल टच होता है। इस तरीके से आप अपने शब्दों का इस्तेमाल करके उनके लिए अपना प्यार भी दर्शा सकते हैं। अगर नहीं तो आप एक सिंपल आई लव यू लिखकर भी रख दे यह भी उनके दिल को जरूर छुए गा।
भारतीय बॉय फ्रेंड के लिए उत्तम गिफ्ट
भारत में अपने प्रेमी को उपहार देने के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। नियमित जन्मदिन और शादी की सालगिरह के अलावा, दीवाली, दशहरी जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों का एक टन है। यहां कुछ ऐसे उपहार भी है जो भारतीय ब्वॉयफ्रैंड को काफी पसंद आते हैं। हमने ऐसे ही गिफ्ट्स की एक सूची तैयार की है जिनको कोई भारतीय ब्वॉयफ्रेंड जरूर पसंद करेगा।
क्लासिक रिस्त वॉच
घड़ियां अक्सर किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए एक पसंद की एक्सेसरी है। कलाई की घड़ी एक ऐसी चीज है जो आपके बॉयफ्रेंड के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकती है। उसके लिए कैसियो एंटीसर क्रोनोग्राफ़ व्हाइट वॉच अमेज़न से खरीदे जिसकी कीमत मात्र ₹3,995 है। यह क्लासिक कलाई घड़ी राउंड डायल और ब्राउन लेदर बैंड में आती है। इसकी 50 मीटर तक पानी रोधक क्षमता की है।
पर्सनलाइज्ड कुशंस
आपको पता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपको हमेशा अपने नजदीक पाकर खुश महसूस करेगा। हां हम जानते हैं कि ऐसा हमेशा मुमकिन नहीं है पर ऐसा करने के लिए आप उन्हें एक पर्सनलाइज्ड कुशनगिफ्ट में दे सकते हैं जो उन्हें बार-बार आपकी याद दिलाएगा और उनके घर में भी रहेगा। उनके लिए बाई साइकल स्क्वायर कुशन दपिप्पल से खरीदें। यह नीली धारियों वाला कुशन एक फन बाय साइकिल मोटर और क्यूट रेड पॉम पॉम जोड़कर बना है। इसके चमकदार रंग किसी के भी कमरे में नहीं तरंग भर देंगे।
हेंड मेड ग्रीटिंग कार्ड
एक परफेक्ट गिफ्ट वह नहीं होता जिसमें आपने ज्यादा खर्चा किया हो पर वह जरूर होता है जिसको बनाने या खरीदने में आपने मेहनत की हो। एक हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड किसी भी खास मौके पर एक स्पेशल टच ला सकता है। इसके लिए आपको आर्टिस्ट होने की जरूरत नहीं है ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो स्टेप बाय स्टेप ट्यूटोरियल देती है जिनको देखकर आप ब्यूटीफुल ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए चाहे तो पिंटरस्ट जैसी वेबसाइट को विजिट करें।
क्यूट कपल शो पीस
क्यों ना अपने बॉयफ्रेंड को कुछ ऐसा गिफ्ट दे जो उन्हें बार-बार आप दोनों के क्यूट रिश्ते के बारे में याद दिलाएं। चार्मिंग लव कपल मूर्तियां आईजीपी डॉट कॉम की तरफ से एक ऐसा शोपीस है जिसमें एक लड़का और लड़की बेंच पर बैठे हुए हैं। । मुद्रा और युगल के कपड़े उन्हें समकालीन और शांतचित्त दिखते हैं। यह जवान और मॉडर्न कपल एकदम सही उदहारण है। यह मूर्तियां रेजिन से बनी है और इनका आकार 4*4*6 इंच का है। इसकी कीमत 675/- है।
डिजिटल फोटो फ्रेम
एक डिजिटल फोटो फ्रेम की खासियत यह है कि कई सालों बाद भी आपके पिक्चर की क्वालिटी में कोई कमी नहीं आएगी। अपने बॉयफ्रेंड को डिजिटल फोटो फ्रेम गिफ्ट दे ताकि वैसे अपने नाइट स्टैंड या डेस्क पर रखकर पूरा दिन अपने स्पेशल मोमेंट्स को याद रख सकें। कॉबी डी पी 356 आर ई डी 3.5 इंच डिजिटल फोटो फ्रेम इनबिल्ट अलार्म क्लॉक और म्यूजिक प्लेयर के साथ आता है। इसमें 3.5 इंच टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जो जेपीजी फोटो फाइल्स और एमपी3 को चला सकती है। यह एडब्ल्यूएमए म्यूजिक प्ले कर सकती है। फोटो स्लाइडशो में आपकी पसंद की फोटो दिखा सकता है। इसमें एसडी और एसडी एच सीकार्ड स्लॉट भी है। यूएसबी पोर्ट जल्दी फाइल ट्रांसफर करने का काम करता है इसको अमेज़न से 3,366 रुपए में खरीदे।
टाई और कफलिंक्स
अगर आपके बॉयफ्रेंड को क्लासी चीजें पसंद है तो उन्हें यह मिचेलांगेलो मेंस टाइ पॉकेट स्क्वायर और कफलिंक्स गिफ्ट में दे। यह अमेज़न से खरीद सकते हैं। यह एलिगेंट गिफ्ट सेट क्लासिक ब्लैक टाई और ब्लैक कंप्लेंट के साथ पैक किया गया है। इसका बॉक्सिंग ब्लैक लेदर का बना हुआ है इसकी कीमत मात्र ₹495 है।
जैकेट या सूट
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को कपड़े लेकर देने की सोच रहे हैं तो उन्हें एक लेदर जैकेट गिफ्ट दे। द नेक्स्ट लेदर बॉम्बर जैकेट आपके बॉयफ्रेंड को अतुल्य बनाए देगी। यह क्लासिक जैकेट लंबी बाजू की है और ब्लैक लेदर से बनी है। आप इसे जबांग से मात्र 8,393 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आपके बॉयफ्रेंड ज्यादा क्लासिक फॉर्मल्स पहनते हैं तो उन्हें एक स्मार्ट सूट गिफ्ट कीजिए। पीटर इंग्लैंड सॉलि़ड ब्लैक सूट एक क्लासिक पीस है जो किसी भी आदमी को जचता है और उसकी लुक्स जेम्स बॉन्ड की तरह बना देता है। इसे जबांग से मात्र ₹4,499 में खरीदे।
फैंसी बूट
क्लासिक बूट्स का एक जोड़ा एक ऐसी आइटम है जो आपके बॉयफ्रेंड को बहुत ही पसंद आएगा। आप सुपर ड्राई ब्रेड ब्रोग नेवी ब्लू बूट जबांग से खरीद सकते हैं। यह ऐसे बूट है जो हर किसी आउटफिट के साथ जाएंगे। इसके ऐंकल शू सुएडे लैदर के बने है और इनकी कीमत 4,794/- है।
डी आई वाई जीग सॉ पजल
जिगसॉ पजल केवल बच्चों के नहीं नहीं होती बल्कि यह आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में भी दे सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी एक्टिविटी है जो कि आपकी रात को मनोरंजक बनाएगी। जिगसॉ पजल को बनाना कोई मुश्किल नहीं है बस एक पिक्चर का प्रिंट आउट ले। हो सके तो यह पिक्चर आप दोनों की हो। इसका डी आई वाई पजल कस्टमाइज करें और अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में दे। आप पिक्चर के रूप में किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं कोई पुराना पोस्टर कोई मैगजीन का कवर या फिर कोई कलरफुल पीस ऑफ आर्ट। इसे बनाने के लिए यूट्यूब पर ट्यूटोरियल को फॉलो करें।
क्लासी लैदर वॉलेट
किसी को वॉलेट जैसी पर्सनल आइटम गिफ्ट देकर आप अपना रिश्ता और भी मजबूत बना सकते हैं। अपने बॉयफ्रेंड के लिए वाइल्ड हॉर्न जेनुइन लेदर वॉलेट खरीदने वह भी मात्र ₹540 में। यह क्लासिक एसेसरी बहुत ही एलीगेंट डिजाइन के साथ आती है और आपके बॉय फ्रेंड इसमें अपने पैसे, क्रेडिट कार्ड, आईडी और भी छोटे-मोटे कार्ड रख सकते हैं। इसे खरीदने के लिए अमेज़न पर जाएं।
गिफ्ट में पर्सनल टच डालने के लिए इसे खुद अपने हाथों से रैप कीजिए
किसी को गिफ्ट देते समय यह है उतना ही जरूरी है कि आपने गिफ्ट को किसी के सामने कैसे प्रजेंट किया। यदि आप अपने गिफ्ट में पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं तो उसे आप किसी इनोवेटिव गिफ्ट रैपिंग आइडिया के साथ रेप करके प्रजेंट करें। इसके लिए आप पिंटरेस्ट को विजिट करें। आदमियों को ज्यादा रिबन और बो आदि पसंद नहीं होते इसलिए उसे ऐसे रैप करें कि वह उन्हें पसंद आए। आप इसके लिए सिंपल प्लेन या स्प्रिंट रैपिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्राउन पेपर का इस्तेमाल भी ठीक रहेगा। आप चाहे तो ब्राउन पेपर बैग्स भी डाल सकते हैं और उसके ऊपर मूंछ या फिर वो टाई बनाकर गिफ्ट पैकेज तैयार करें। हाथ से लिखे नोट को डालना बिल्कुल ना भूलें।
उनको उनकी पसंद पूछना भी ठीक रहेगा
जब भी आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीद रहे हो तो कुछ ऐसा खरीदे जिसकी उन्हें वाकई में जरूरत है। कई बार हम कुछ ऐसा गिफ्ट दे देते हैं जिसकी उन्हें कोई जरूरत या इस्तेमाल नहीं होता। इसकी वजह से गिफ्ट लेने वाले और देने वाले के बीच में एक कन्फ्यूजन पैदा हो जाती है। यह स्ट्रेसफुल भी हो सकती है और आप दोनों के रिश्ते में दरार भी डाल सकती है। इसलिए जब भी आप उपहार खरीदे तो वह किसी उद्देश्य और मतलब के साथ खरीदें। कुछ ऐसा खरीदें जो बहुत ही अलग हो और उनके काम का भी हो। कुछ भी खरीदने से पहले एक बार अपने बॉयफ्रेंड से इसके बारे में सलाह मशवरा जरूर कर ले। याद रखें पूछना हमेशा सही होता है आप ऐसा करके कोई बहुत बड़ा रिलेशनशिप का कानून नहीं तोड़ रहे। इसलिए सब कुछ पहले से प्लान करें और एक अच्छी गिफ्ट चुनकर अपने बॉयफ्रेंड को दें।
- Create Unforgettable Moments on Your Boyfriends Birthday by Showering Him with Love Through These 10 Spectacular Gifts (2019)
- Add Some Splendour to the Valentine's Day By Taking Charge And Gifting Your Boyfriend These 10 Awesome Gifts to Make His Day (2019)
- आप को अपने प्रेमी के लिए कुछ उपहार विचारों की आवश्यकता है? यदि आपको अपने आदमी के लिए सही उपहार खोजने में परेशानी हो रही है, तो डरे नहीं, हमारे पास 10 अद्वितीय उपहार विचार हैं (2019)
- If You're Wondering What Might Be on a Unique Gifts for Boyfriend List, Check Our Gift Recommendations for the Sheer Volume of Creative Options(2019).
- Shower Your Love On Him: 10 Stand Out Valentine's Day Gift for Your Boyfriend(2020)
एक अंतिम बात
हम आशा करते हैं कि हमारा यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा । हमने जो भी विकल्प आपको बताए हैं वह दूसरे उपहारों से बेहद हटके हैं इसीलिए ज्यादा उम्मीद है कि उन्हें वह पसंद आ जाए । आप उपहार को अच्छे से पैक भी कर दे और एक हस्तनिर्मित प्यार भरा नोट भी जोड़ दें । अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।