- 10 Best Gifts for Boyfriend and a Complete Guide for Selecting Gifts That Will Not Only Surprise and Impress, but Knock His Socks Off! (2019)
- Great Birthday Gifts for Him are Hard to Come By! Use Our Ideas to Find the Perfect Gift Each Time & 10 Super Gifts for Boyfriend on Birthday (2019)
- Add Some Splendour to the Valentine's Day By Taking Charge And Gifting Your Boyfriend These 10 Awesome Gifts to Make His Day (2019)
इन तरीकों से तोहफे देने की प्रक्रिया को बनाईये बेहद ही आसान
उन्हें वह दीजिए जो उनकी जरूरत हो
अपने प्रेमी अथवा बॉयफ्रेंड के लिए सही तोहफे का चुनाव करना, हमेशा ही एक कठिन कार्य साबित होता है, वजह यह होती है कि वह हमारे इतने अधिक करीबी होते हैं कि हम बहुत सारा समय तो यह सोचने में ही गंवा बैठते हैं कि आखिर उनके लिए खरीदा किया जाए। पर असल बात तो यह है कि अपने प्रेमी के लिए तोहफा चुनते समय इतना अधिक सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके विपरीत किसी भी ऐसी चीज का चुनाव करके भेंट में दे दीजिए जिसकी उन्हें जरूरत है, जी हां, यह इतना ही सरल है। वैसे भी तोहफों के मामले में देखा जाए तो लड़के काफी सीधे-साधे होते हैं, उन्हें किसी अत्यधिक सजी सवारी चीज की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए आप कोई भी ऐसी वस्तु दे सकती हैं जो उपयोगी हो, और आप उनका दिल जीतने में जरूर कामयाब हो जाएंगी, उनके लिए कुछ ऐसा खरीदें जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में उनके काम आता हो। आप तो उन्हें वैसे भी अच्छी तरह जानती हैं तो आप जरूर एक ऐसा तोहफा ढूंढने में कामयाब होंगी जो उनकी जरूरतों से जुड़ा हुआ हो। अगर उन्हें घूमने-फिरने का अत्यधिक शौक है तो आप उन्हें एक अच्छा और ढेर सारी जगह वाला बैकपैक भेंट कर सकती हैं, अगर वह दौड़ने के बेहद शौकीन हैं तो आप उन्हें जिम शूज़ तोहफे में दे सकती हैं। इसी प्रकार कुछ ऐसी साधारण सी चीजें हैं जो सभी पुरुषों को पसंद आती है, उदाहरणतया एक शेविंग किट, टी शर्ट्स, इसके अलावा सनग्लासेस, हेडफोंस बीयर्ड ट्रीमर इत्यादि।
उनकी मौजूदा पसंद को ध्यान में रखते हुए चुनिए उनके लिए तोहफा
हर इंसान की पसंद व शौक अलग-अलग होते हैं, हमें पूरा यकीन है कि आपके बॉयफ्रेंड के भी कुछ ऐसे ही खास शौक व पसंद होंगी। अगर आप उन्हें कोई ऐसा तोहफा देना चाहती हैं जो उन्हें यकीनन पसंद आए आए, तो उन्हें कुछ ऐसा दीजिए जो उनकी मौजूदा पसंद से ताल्लुक रखता हो, यह कुछ भी हो सकता है एक नए वीडियो गेम से लेकर किसी कूल गैजेट तक, यदि वे स्पोर्ट्स के दीवाने हैं और किसी एक टीम को दिल खोलकर फॉलो करते हैं तो आप उन्हें उनकी पसंदीदा टीम की जर्सी भेंट में दे सकते हैं या फिर उसी खेल से जुड़ा हुआ कोई अन्य उत्तम उपहार। अगर वह किसी आने वाले बड़े मैच या फिर वर्ल्ड टूर्नामेंट पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं तो आप उन्हें उसी खेल से जुड़ी हुई मर्चेंडाइज तोहफे में दे सकती है। इसके अतिरिक्त आप उन्हें उनकी पसंदीदा मूवी सुपर हीरो यहां पर ग्राफिक नोवल से जुड़ी हुई कोई मर्चेंडाइज भी भेंट कर सकते हैं, अगर उन्हें पढ़ने का बेहद शौक है तो सबसे पहले इस चीज का पता लगाइए की अभी उनका पसंदीदा लेखक कौन है और फिर उसी लेखक का ताजातरीन काम खोज कर उन्हें तोहफे में दीजिए। यदि उन्हें कंसर्ट और लाइव शोज़ का बहुत शौक है तो आप उन्हें ऐसे शोज़ की टिकटें भेंट कर सकती हैं जिनके बारे में आप जानती हैं कि वह उन्हें जरूर पसंद आएंगी। उन्हें यह दिखाना कि आप उनके शौक व पसंदो का कितना ख्याल रखती हैं, उनके और करीब जाने का अचूक तरीका है।
अपने खर्च करने की सीमाओं में बनी रहे
अक्सर यह देखा जाता है कि अपनी करीबी लोगों के लिए कुछ खरीदते वक्त, हम हदों से कुछ ज्यादा ही खर्च कर देते हैं, और ऊपर से जब वह व्यक्ति आपका प्रेमी हो तो उनके लिए बिना जाने ही बहुत सारी पूंजी खर्च कर देना आम बात है। हम यह नहीं कह रहे कि आपको बिल्कुल खर्च ही नहीं करना चाहिए, परंतु यह एक बेहद जरूरी बात है कि आप को तोहफा खरीदने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका बजट कितना है और फिर आपको उसी बजट के अंदर रहते हुए किसी चीज को चुनना चाहिए। अपने बॉयफ्रेंड को कुछ ऐसा देकर जो किन अतिशयोक्त रूप से महंगा है, आप केवल खुद को कर्जे में डाल रही है, उससे अधिक कुछ नहीं। आपकी बॉयफ्रेंड आपको अच्छी तरह जानते हैं और आप जो हैं, वे उस ही इंसान को प्यार करते हैं, तू उनका दिल जीतने के लिए कोई अत्यधिक महंगा तोहफा खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है, वह आपके तोहफे की कीमत को नहीं बल्कि उसके पीछे छुपे हुए प्यार और सद्भावना को देखेंगे। उदाहरण के लिए, एक बहुत ही महंगा डिज़ाइनर गोल्डन कफ्लिंक ऐसे ही ऐसे ही फिजूल और अत्यधिक महंगे तोहफे के अंदर आएगा। यह ऐसी चीजें हैं जिनकी आपके बॉयफ्रेंड को, कोई अधिक आवश्यकता नहीं है, इसलिए जब तक आपके पास खर्च करने के लिए हद से ज्यादा पैसा ना हो तब तक ऐसी चीजों से दूर ही रहे।
10 ऐसे तोहफे जो यकीनन हर बॉयफ्रेंड को खुश कर देंगे
एक फास्ट फूड के शौकीन के लिए
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने बॉयफ्रेंड के लिए तोहफे खरीदने की प्रक्रिया, आपके लिए भी मजेदार हो। अक्सर यह देखा जाता है कि उबाऊ तोहफे एक रिश्ते में से उत्साह को छीन लेते हैं और यह आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी। यह पहला तोहफा उस तरह के बॉयफ्रेंड के लिए है जो फास्ट फूड के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते और फास्ट फूड खाने का बहुत शौक रखते हैं, तो अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताए हुए उन सभी नेटफ्लिक्स के लम्हो और प्यारी-प्यारी डेट्स का जश्न मनाना चाहती हैं तो उन्हें यह 'टेक आउट' एंब्रॉयडरी की गई कैप तोहफे में दीजिए। यह कैप शत प्रतिशत कॉटन की बनी हुई है और काफी चौड़ी होने के साथ-साथ यह एडजेस्टेबल भी है। इस पर एंब्रॉयडरी करके चॉपस्टिक के साथ चाइनीज 'टेक आउट' कंटेनर का मोटिफ बनाया गया है। अगर आपके बॉयफ्रेंड को कूल और मजेदार चीजो का शौक है तो यह टोपी यकीनन उन्हें पसंद आई, यह एक सीधी और सुंदर टोपी है जो आपके बॉयफ्रेंड को एक अलग और नया लुक देने में मदद करेगी। आप इसे Rs. 669 में खरीद सकती है।
गेमिंग के दीवाने के लिए
क्या आपके बॉयफ्रेंड के पास एक प्ले-स्टेशन है और वह अपना ज्यादातर खाली समय वीडियो गेम्स खेलने में बिताते हैं? अगर इन दोनों सवालों का जवाब आपने हां में दिया है तो हमारे पास आपके लिए बिल्कुल सटीक तोहफा है। आप उन्हें वीडियो गेम्स की दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम्स में से एक भेंट कर सकती हैं। हम आपके लिए चुनकर लाएं हैं एक ऐसा गेम जो कि बेहद ही अधिक प्रचलित है और सभी गेमर्स को पसंद आता है, जिसका नाम है 'रेसिडेंट एविल। यह इस गेम का दूसरा एडिशन है और इस गेम में वह सब कुछ है जो एक जुनूनी गेमर की पसंद होती है, जैसे कि बेहतरीन एक्शन, पहेलियां, रोमांच और एक वीडियो गेम लवर के लिए सबसे बड़ा थ्रिल फैक्टर जोकि हैं, जोंबीज। इस गेम में लाजवाब फोटोरियलिस्टिक ग्राफिक्स है, और बेहद ही रोचक पहेलियां हैं जिनके कारण इसे खेलने का मजा दोगुना हो जाता है। यह गेम अलग अलग एडिशन में उपलब्ध है जैसे पीसी स्टैंडर्ड एडिशन, PS4 स्टीलबुक एडिशन, PS4 स्टैंडर्ड एडिशन, एक्सबॉक्स वन स्टैंडर्ड एडिशन तथा एक्सबॉक्स वन स्टीलबुक एडिशन।
एक कलाकार के लिए
अगर आपके बॉयफ्रेंड एक आर्टिस्ट हैं तो हमें यकीन है कि वे कला के बेहतरीन नमूनों को पसंद करते होंगे और उनकी कद्र करते होंगे। एक स्केचपैड और अन्य पेंटिंग एसेसरीज उनके लिए बहुत अच्छा तोहफा साबित होगा, पर परेशानी यह है कि यह सब कुछ तो उनके पास पहले से ही मौजूद होगा, तो आपको उन्हें कुछ ऐसा देना चाहिए जो कि आम चीजों से थोड़ा सा हटकर हो। Sjadp06X की ओर से आने वाले इन ट्यूब सॉक्स में प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां छपी हुई हैं, जैसे कि लियोनार्दो डा विंची की मोनालिसा, व्हेन घोष की स्टैरी नाइट, तथा एडवर्ड मंच की स्क्रीन तथा इसी तरह के अन्य सुप्रसिद्ध कलाकृतियां। यह शौक्स ऐसे मुलायम कॉटन से बनी हुई है जिसमें हवा का आदान-प्रदान अच्छी तरह होता है, इन से बदबू नहीं आती और यह वॉटर रेसिस्टेंट है साथ ही साथ यह पसीना भी सोख लेते हैं जिनके कारण यह रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत अधिक काम की वस्तु साबित होते हैं। आप एक जोड़ा उनके लिए भी खरीद सकते हैं अगर एक जोड़े से मन ना भरे तो आप कितने भी जोड़े खरीद सकती हैं, क्योंकि यकीनन उन्हें सभी ही पसंद आएंगे आप इन्हें ऐमेज़ॉन से केवल Rs. 255 प्रति जोड़े के मूल्य पर खरीद सकती हैं।
टेक्नोलॉजी के दीवाने के लिए
ऐसे बॉयफ्रेंड के तो कहने ही क्या, जिन्हें आपके साथ साथ टेक्नोलॉजी से भी प्यार हो। वह आपका वाईफाई सेट कर सकते, आपकी कंप्यूटर की सारी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं, अन्य शब्दों में वह आपकी जिंदगी को बहुत ही अधिक आसान और सुलभ बना देते हैं। अगर आप उन्हें यह एहसास दिलाना चाहती हैं कि, आपकी जिंदगी में होने के लिए आप उनकी कितनी शुक्रगुजार हैं, तो कुछ ऐसा ढूंढिए जो उनके बेहद काम आए। पीक डिजाइन की तरफ से यह टेक पाउच ऐसा ही एक तोहफा है जो यह सुनिश्चित करेगा, कि उनकी सारी महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे की डाटा केबल अथवा फ्लैश ड्राइव एक सुनियोजित ढंग से संभाल कर रखी जाए। इस पाउच का बाहरी हिस्सा 200डी नायलॉन से बना हुआ है जोकि वेदर प्रूफ है, वहीं पर आंतरिक हिस्सा नायलॉन पॉलिएस्टर पीसी, डीपीयू कॉटन फैब्रिक, इसके अलावा नायलॉन वेबिंग और हाइपालौन। इस पाउच में ऑरिगामी स्टाइल की पॉकेट्स भी दी गई है, और कुछ ऐसे सांचे भी जिनमें आप सभी चीजों को अच्छी तरह संजीव कर रख सकते हैं और आसानी से ढूंढ भी सकते हैं। इसकी इलास्टिक पॉकेट्स में आप पेन, चाकू, एसडी कार्ड और बैटरीज जैसी छोटी चीजें भी हमेशा अपने साथ में रख सकते हैं। इसमें एक बाहरी हैंडल के साथ क्लैमशेल स्टाइल की ओपनिंग दी गई है जो कि इसे लाने-ले जाने में बेहद ही सुलभ बनाता है, साथ ही साथ बाहरी कंपार्टमेंट में चार्जिंग केबल के लिए जिपर ओपनिंग भी दी गई है, आप इसे अमेजॉन से करीब $60 यानी की Rs. 4,287 में खरीद सकते हैं।
एक टीवी और मूवीज के एडिक्ट के लिए
अगर वीकेंड के दिन पर घर पर रहकर बेहतरीन मूवीज़ और सारे नए टीवी शोज देखना आपके और आपके बॉयफ्रेंड का पसंदीदा शौक है तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन तोहफा है। वह तोहफा है, नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, जिसका आनंद आप दोनों उठा सकते हैं। नेटफ्लिक्स के पास सारी की सारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीवी सीरीजों का एक बहुत बड़ा और नायाब भंडार है, जिनके साथ साथ यह ढेर सारी डॉक्युमेंट्रीज, सिटकॉम और मूवीस भी ऑफर करता है। नेटफ्लिक्स के शो केवल मनोरंजक ही नहीं बल्कि काफी जानकारीपूर्ण और रोचक भी होते हैं। चाहे आपके बॉयफ्रेंड को कोई भी जॉनर पसंद हो जैसे कि ड्रामा से लेकर थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी, एक्शन, डॉक्यूमेंट्री या फिर एनिमेटेड नेटफ्लिक्स पर आपको सब कुछ उच्च गुणवत्ता पर उपलब्ध हो जाएगा। नेटफ्लिक्स पर सभी लोगों के लिए कुछ ना कुछ जरूर उपलब्ध है। इसके लिए 3 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान आते हैं, जिनमें से सबसे बेसिक प्लान में आप एक स्क्रीन पर यह सारे शो देख सकते हैं, इसके बाद स्टैंडर्ड प्लान आता है जिसमें कि आप दो स्क्रीन्स में इन शोज को देख सकते हैं और अंततः प्रीमियम प्लान जो कि 4 स्क्रीन तक का विकल्प आपके सामने रखता है इनकी कीमत हर महीने Rs. 500, Rs. 650 व Rs. 800 हैं।
एक संगीत प्रेमी और गिटार बजाने वाले के लिए
अगर आप की बॉयफ्रेंड संगीत के प्रेमी हैं और गिटार बजाते हैं तो उनकी संगीत की दुनिया में रुचि दिखा कर, आप उनको एक बहुत ही अच्छा तोहफा दे सकती हैं। अगर आप उन्हें इसी तरह का कोई तोहफा देना चाहती है तो एक ऐसी चीज देना उत्तम रहेगा जिसका इस्तेमाल करके भी संगीत बजा सकें। ऐसा ही एक उपयोगी उपकरण है, एंपलीफायर, जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक संगीतकार करता ही है। यह संगीत की साउंड क्वालिटी चेक करने, संगीत बजाने और कभी-कभार रिकॉर्डिंग करने में भी काम आता है। आप अपनी बॉयफ्रेंड को पाल्कों की तरफ से गेन के साथ आने वाला एंपलीफायर भेंट कर सकती हैं, यह एंपलीफायर एक माइक्रोफोन, गिटार अथवा कीबोर्ड तीनों के साथ इस्तेमाल में लिया जा सकता है। साथ ही साथ आप इसमें एक स्मार्ट फोन या फिर टेबलेट, ऑक्स केबल के द्वारा जोड़कर इसमें संगीत भी बजा सकते हैं। यह एंपलीफायर वॉल्यूम, बेस व ट्रैबल कंट्रोल के साथ गेन इफेक्ट भी दे देता है, इसकी क्षमता लगभग 15 वाट की है, आप इस बहु उपयोगी संगीत के उपकरण को केवल Rs. 2,200 में खरीद सकती हैं।
ऐसे इंसान के लिए जो की पार्टी की जान है
अगर आपके बॉयफ्रेंड उन कमाल के लोगों में से एक है जिनके बिना कोई भी पार्टी मजेदार नहीं होती और अधूरी सी ही लगती है, तो उन्हें ऐसा तोहफा दीजिए जिससे आप उनके सोशल स्किल्स की प्रशंसा कर सकें। ऐसा ही एक तोहफा है यहां 'अनइंप्लॉयड फिलॉस्फर्स गिल्ड ग्रेट ड्रिंकर्स शॉट ग्लासेस' का सेट, यह किसी भी पार्टी प्रेमी इंसान के लिए बेहतरीन तोहफा है जो कि थोड़ा सा पीने के बाद फिलोसोफी की बातें करने का शौक रखते हैं। इन खूबसूरत ग्लासेस की माप 6 * 3 * 6 इंच है और इनकी क्षमता करीब 2oz तक है। यह कहा जाता है कि इन ग्लास इसको इनका नाम पुराने समय के वाइल्ड वेस्ट के कॉउ बॉयज से मिला, जोकि पुराने जमाने में सलून के अंदर जाकर व्हिस्की के इन्हीं शॉर्ट्स का सौदा गोलियों के साथ करते थे। इसीलिए इस कहानी को सम्मान देने के लिए इनमें से एक ग्लास में एक बुलेट होल भी दिया गया है। इन सभी ग्लासेस पर महान दार्शनिकों और थिंकर्स के खूबसूरत डिजाइन छापे गए हैं। साथ ही साथ यह क्लासेस प्रसिद्ध गैंगस्टर्स की तस्वीरों के साथ भी उपलब्ध हैं जिसके कारण आप अपना चुनाव अपने बॉयफ्रेंड की पसंद के अनुसार कर सकते हैं। आप इसे अमेजॉन से 16.95 डॉलर में खरीद सकते हैं जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य है करीब Rs. 1,212 ।
खाने पीने की शौकीन के लिए
यदि आपके बॉयफ्रेंड खाने-पीने की वस्तुओं के पारखी है, खाने पीने का बहुत अधिक शौक रखते हैं और खुद भी बहुत स्वादिष्ट खाना बनाते हैं तो आप यकीनन एक बहुत ही भाग्यशाली लड़की है। ऐसे व्यक्ति हमेशा ही उत्तम भोजन वस्तुओं को बाकी चीजों से अधिक महत्व देते हैं, अतः अपने बॉयफ्रेंड को ऐसी ही उत्तम और स्वादिष्ट चीजों से भरी हुई एक फूड बास्केट तोहफे में देना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय हो सकता है। आप उन्हें 'गोरमेट बॉक्स' की तरफ से यह लग्जरी इंडलजेंस हैंपर भेंट में दे सकते हैं। यह बॉक्स उन्हें जरूर पसंद आएगा और उन्हें बेहद रुचि पूर्ण लगेगा क्योंकि इसमें दुनिया भर से समेटे हुए बेहतरीन गौरमेट गूडीज है। इस हैंपर में शामिल है साउथ अफ्रीका की रूईबोस चाय,साथ ही साथ फ्लेवर्ड क्रीम शहद का एक पैक, ब्लैक ट्रफल टेबल साल्ट का ज़ार, फ्लेवर्ड चीज क्रैकर्स, बर्बन की तरफ से वैनिला एक्सट्रैक्ट की एक बोतल, स्टफ्ड ओलिवस् का एक जार, एक ट्रफल पेट का जा़र, ब्लैक ट्रफल ऑयल की एक बोतल, चॉकलेट फज़ के दो मिनी ज़ार, न फ्लेवर्ड आर्गेनिक चॉकलेट का एक बार, फ्लेवर्ड डार्क चॉकलेट का एक बार और एक खुशबूदार कैंडल टिन, यह सभी फ्लोरल पेटर्न से सजे हुए एक खूबसूरत से बॉक्स में पैक होकर आते हैं।साथ ही साथ आप इस पर अपना एक संदेश भी छपवा सकते हैं जो इसमें खूबसूरत ढंग से लिखा जाएगा और एक गिफ्ट टैग के तौर पर पेश किया जाएगा। आप इसे Rs. 9,750 में खरीद सकते हैं।
एक फैशन के पारखी के लिए
अगर आपके बॉयफ्रेंड हमेशा बहुत ही बेहतरीन कपड़े पहनते हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस और फैशन सेंस काबिले तारीफ है, तो आप उन्हें कुछ ऐसा भेंट कीजिए जो उनके इस व्यक्तिगत स्टाइल को और भी अधिक बढ़ा दे। ऐसे कूल और स्टाइलिश इंसान के लिए हमारी पसंद है, हिंदी में फॉरएवर 21 की तरफ से खूबसूरत 'ब्लैक फॉक्स स्वेदे' मोटो जैकेट। यह एक आर्टिफिशल रूप से तैयार किया गया प्रोडक्ट है तो आपको इस बात की बिल्कुल भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि कहीं फैशनेबल प्रोडक्ट को बनाने के लिए किसी जीते जागते प्राणी को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।इस जैकेट के सामने की ओर एक जिपर दिया गया है जिससे इसे एक अलग लुक मिलता है। साथ ही साथ हाई पॉलिश्ड स्नैप बटंस के साथ नौच लेबल भी, सामने की ओर झुकी हुई पॉकेट, और रिब्ड पैनल के साथ लंबी स्लीव्स और न जिपर्ड कफ्स। यह XS से XL तक के साइज में उपलब्ध है। यह स्टाइलिश पीस पार्टी इसके लिए भी और रोजमर्रा की जिंदगी के लिए भी बहुत अच्छा है, आप इसे Rs. 2,599 में खरीद सकते हैं।
एक फिटनेस की दीवाने के लिए
खुद को शारीरिक रूप से फिट और हेल्दी रखना, ना केवल इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप बेहद ही अच्छे दिखेंगे बल्कि साथ ही साथ आपको बीमार पड़ने और विभिन्न तरह की बीमारियों से भी बचाता है। अगर आपकी खूबसूरत काया और एक सेहतमंद शरीर के पीछे आपके बॉयफ्रेंड का हाथ है क्योंकि वह ही आपको हर सुबह जिम तक ले जाते हैं तो आपको यकीनन उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए। हमें यकीन है कि आपके फिटनेस फ्रीक बॉयफ्रेंड को सेहतमंद रूप से भोजन करना पसंद होगा और वे एक हेल्थी डाइट लेते होंगे। स्मूदीज और ताजे फ्रूट जूस सेहतमंद रहने और वजन घटाने का एक अच्छा उपाय हैं, इसीलिए आप अपने बॉयफ्रेंड को टायरा की तरफ से प्लास्टिक पोर्टेबल यूएसबी इलेक्ट्रिक ब्लेंडर जूस कप भेंट में दे सकती हैं। इसमें एक स्टेनलेस स्टील का ब्लेड लगा हुआ है और यह वन की ऑपरेशन पर चलता है। अगर उन्हें जिम में वर्कआउट करने के बाद सीधे काम पर जाना होता है तो यह जिम बैग में होने के लिए एक उत्तम और जरूरी चीज है, इसमें एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन सेफ्टी स्विच भी है, इसीलिए जब इसकी बॉडी को बेस से अलग किया जाता है तो यह अपने आप ही ऑफ हो जाता है। आप इस बहु उपयोगी गैजेट को अमेजॉन से केवल Rs. 799 में खरीद सकती हैं।
यादगार तजुर्बे हमेशा ही बेहतरीन तोहफे साबित होते हैं
मजेदार तजुर्बे हमेशा ही एक बेहतरीन तोहफा होते हैं और हम हमेशा ही उनकी नसीहत आपको देते रहेंगे।
तो ले जाइए अपने बॉयफ्रेंड को एक ट्रिप या फिर म्यूजिकल कंसर्ट या फिर एक कला की प्रदर्शनी में या फिर इन सभी में। यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपके बॉयफ्रेंड को किस क्षेत्र में रुचि है, आप चाहे तो एक हाल ही में खुले हुए रेस्टोरेंट में एक डिनर डेट बुक कर सकती हैं, या फिर उन्हें उनके पसंदीदा खेल की टिकटें दिला सकती हैं, यह सभी एक यादगार तजुर्बे साबित होंगे। आप चाहे तो अपनी रोमांटिक पार्टनर के लिए वीकेंड पर एक सरप्राइस रोमांटिक गैट-अवे भी प्लान कर सकती हैं।
- Shower Your Love On Him: 10 Stand Out Valentine's Day Gift for Your Boyfriend(2020)
- Finding the Perfect Gift for Your Boyfriend on Your Anniversary, Tips and Gift Recommendations (2019)
- Love Sending Your Sweetheart Couple Kissing GIFs? Follow Them Up with These 10 Cute Gifts Featuring Pictures of Couples Kissing! (2019)
- Ignite Your Love in One of India's Most Romantic Cities. Top 10 Places to Visit in Bangalore for Couples in 2020
- Top 10 Gifts for Boyfriend, Romantic: The Best Gift Ideas to Say I Love You to Boyfriend (2020)
यादगार उपहार
कुछ विशेष चुनें जिसे वह आपके प्यार और रिश्तों के प्रतीक के रूप में पा कर खुश हो जाये । यह एक व्यक्तिगत गहने हो सकता है। वह डिजाइन चुनें, जो उसे निश्चित रूप से पसंद आएगा। यदि आपका प्रेमी फैंसी सामान पसंद नहीं करता है, तो पुरुषों द्वारा पसंद किया जाने वाला एक न्यूनतम स्टाइल चुनें। एक कंगन या एक लटकन जो सुरुचिपूर्ण और स्मार्ट दिखता है, जेव्ल्लेरी को उत्कीर्णन के साथ अद्वितीय बनाएं- यह उनके नाम या आद्याक्षर के साथ उनका पसंदीदा आई.डी टैग बन सकता है। या अपनी भावनाओं के बारे में कहते हुए आप गिफ्ट पर उद्धरण उत्कीर्ण भी कर सकतें है। प्रेरणा के लिए एक सुरक्षात्मक प्रार्थना या कुछ सार्थक शब्द भी आप गिफ्ट पर लिख सकतें है। ऐसा उपहार निश्चित रूप से स्पर्श करेगा, क्योंकि यह दर्शाता है कि आप कितना ध्यान रखते हैं।
अपने प्रेमी को एक अच्छा उपहार, या एक यादगार अनुभव दे, और वह इसे हमेशा याद रखेगा। प्रेमी के लिए उपहार के विचार समय-समय पर डराने वाले लग सकते हैं, लेकिन ऊपर दिए गये सभी उपहार सरल, विचारशील, क्लासिक और अद्वितीय हैं। आपके प्रेमी के जीवन में अगले विशेष दिन के लिए, हम आपके लिए यहाँ हैं!