किसी भी अवसर पर और किसी भी इंसान के लिए कुछ शानदार और अनोखे उपहार विकल्प (2019)

किसी भी अवसर पर और किसी भी इंसान के लिए कुछ शानदार और अनोखे उपहार विकल्प (2019)

आज के इस अनुच्छेद मे हमने आपको बताया है कि आप किसी भी अवसर पर और किसी भी इंसान के लिए एक अच्छे उपहार का चुनाव कैसे कर सकते हैं। हमने आपके लिए उपहारों की सूची भी तैयार की है और साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी बताया है। यह सब कुछ जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

इन बातों का ध्यान रखकर करें सही तोहफे का चुनाव

किन चीजो का शौक उन्हें उत्साहित रखता है?

इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस व्यक्ति को आप तोहफा देने के बारे में सोच रहे हैं, आखिर ऐसी कौन कौन सी चीजें है, जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने से कभी नहीं चूकती। तोहफा देने की शुरुआत हमेशा इसी काम से करें। जब आप किसी इंसान को उन्हीं चीजों से जुड़े हुए तोहफे देते हैं जिनका वे शौक रखते हैं या जिन चीजों का उन्हें जुनून है, तो ऐसा तोहफा चुनने की संभावना बढ़ जाती है जो उनके दिल के करीब रहे, और तोहफा पाने वाले को हमेशा आपकी याद दिलाता ‌रहे। और जब भी लोगों को यह एहसास होता है कि आपने उनके लिए तोहफा चुनने में कितनी मेहनत की है, व अपना कितना समय दिया है तो उस तोहफे की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

आपका बजट कितना है?

अपने चाहने वालों के लिए तोहफा खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं, हालांकि वह पैसा आपके रिश्ते या आपके चाहने वाले से मिले प्यार के सामने कुछ नहीं होता पर तब भी, फिजूलखर्ची करने‌ से न चाहते हुए भी यह संदेश जाता है कि आपको पैसे की अहमियत का एहसास नहीं है। अपने बजट से बाहर जाकर किसी के लिए तोहफा खरीदने से कुछ खास फायदा नहीं होता। सही तोहफा खरीदने के लिए आपको अपनी जेबें खाली करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सही तोहफा वह नहीं होता जो सबसे महंगा हो बल्कि वह जिसे चुनने के लिए आपने अपना कीमती समय दिया हो।

किस उपलक्ष पर आप तोहफा देना चाहते हैं?

क्या यह उनका जन्मदिन है? या फिर उनकी सालगिरह? सभी उपलक्ष्यों पर एक ही तरह का तोहफा सही नहीं रहता, विविधता जरूरी है, और साथ में यह भी जरूरी है कि जो भी तोहफा आप दे, वह उस उपलक्ष के साथ मेल खाए। हो सकता है कि कुछ तोहफे सालगिरह के मौके के लिए बिल्कुल सटीक हो, परंतु जरूरी नहीं कि वही तोहफे जन्मदिन पर भी वही जादू चलाएं, और यह भी जरूरी नहीं कि जो तोहफे जन्मदिन पर लोगों का दिल जीत ले वही सालगिरह में भी लोगों को खुश करें, ठीक उसी तरह जैसे अगर आप कोई क्रिसमस का तोहफा किसी को शादी पर दे दें, तो वह थोड़ा अटपटा सा लगेगा।

कुछ बेहतरीन तोहफे व सुझाव

प्रेसमैन टॉय की ओर से 'ओरेगन ट्रेल कार्ड गेम'

Source www.amazon.in

अगर आपके दोस्त जिन्हें आप यह तोहफा भेंट करने वाले हैं वे भी क्लासिक 'ओरेगन ट्रेल' गेम के शौकीन है, तो यह 'ओरेगन ट्रेल' कार्ड गेम उनके लिए बिल्कुल सही तोहफा होगा। 1971 में पहली बार दुनिया के सामने आए इस गेम में, सभी खेलने वालों को साथ मिलकर, दिए गए कार्ड्स की मदद से तमाम बाधाओं से बचते-बचाते हुए और नदियों को पार करते हुऐ, ओरेगॉन ट्रेल नामक रास्ते को पार करना पड़ता था। इस गेम का पूरा मजा उठाने के लिए खेलने वालों की संख्या 2 से 6 लोगों के बीच होनी चाहिए जिनके बीच 30-30 मिनट के राउंड हो। यह बेहतरीन कार्ड गेम किसी भी कार्ड गेम के शौकीन को जरूर पसंद आएगा और उसके संग्रह की शोभा बढ़ाएगा। प्रेसमैन टॉय की ओर से मार्केट में मौजूद यह 'ओरेगन ट्रेल कार्ड गेम' आप अमेजन से केवल ₹2649 में खरीद सकते हैं।

योर किचन की ओर से टू साइडेड कास्ट आयरन पिज़्ज़ा टॉप ओवन और ग्रिल पैन

Source www.amazon.in

अगर आपके दोस्त को पिज़्ज़ा बहुत ज्यादा पसंद है और ग्रिल करने का शौक है, तो आप उन्हें 'योर किचन' की ओर से ये टू साइडेड, कास्ट आईरन का पिज़्ज़ा स्टॉप दे सकते हैं जिसके साथ में ग्रिल पैन भी आता हैं और यह उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगा। इस पैन की मदद से आप अवन के बिना ही बड़े स्वादिष्ट और क्रिस्पी पिज़्ज़ा क्रस्ट बना सकते हैं, बस इसे पैन के सहारे ग्रिल के ऊपर रख दीजिए और पिज़्ज़ा क्रस्ट तैयार। इसमें कुकिंग के लिए दी गई सतह 13.5 इंच की है और इस पैन को कास्ट आयरन से तैयार किया गया है जिसकी वजह से यह बहुत ऊंचे तापमानों को भी आसानी से झेल सकता है। इसमें दो तरह की सतहे है जिनमें से एक पिज़्ज़ा व पैन केक बनाने के लिए समतल है, और दूसरी मीत व सी-फूड पकाने के लिए अनुकूल है, साथ ही साथ इसमें चर्बी को हटाने के लिए ड्रिप भी दिया गया है।अगर यह कास्ट आयरन पैन किसी कारणवश आप को पसंद ना आए तो यह 100% कैशबैक गारंटी के साथ भी आता है। सिर्फ ₹6471 की कीमत वाला यौर किचन की ओर से टू साइडेड कास्ट आयरन का यह पिज़्ज़ा पैन आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

बॉडी शॉप 24 हैप्पी डेज एड्वेंट कैलेंडर

Source www.amazon.in

क्रिसमस के लिए एक बेहतरीन तोहफा, यह बॉडी शॉप की तरफ से आने वाला '24 हैप्पी डेज एड्वेंट कैलेंडर' हर उस व्यक्ति को पसंद आएगा जो इस त्यौहार को बड़े चाव से मनाता है। दिसंबर के हर दिन से लेकर क्रिसमस के दिन तक इस कैलेंडर पर बने हर दरवाजे के पीछे एक नायाब ब्यूटी प्रोडक्ट छुपा हुआ है। इनमें से हर प्रोडक्ट बॉडी शॉप के बेहतरीन प्रोडक्ट कलेक्शन से आता है जो कि नहाने से लेकर बेबी ऑयल ‌तथा खुशबूदार इत्रो के कलेक्शन तक फैले हुए हैं। इस हैप्पी डेज़ एडवेन्ट कैलेंडर के कारण दिसंबर का हर एक दिन आपको यकीनन क्रिसमस जैसा ही लगेगा। यहां आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है, साथ ही साथ इसे आधिकारिक जगहों पर भी दिया जा सकता है। 18478 रुपए की कीमत वाला यह हैप्पी डेज एड्वेंट कैलेंडर आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

शार्पी की तरफ से परमानेंट मार्कर का बेहतरीन कलेक्शन

Source www.amazon.in

अगर आपकी दोस्त या फिर चाहने वाले जिसे आप उपहार देना चाहते हैं वे एक कलाकार है, तो दीजिए उन्हें शार्पी परमानेंट मार्कर का बेहतरीन कलेक्शन, जो कि उनके लिए बिल्कुल सटीक तोहफा रहेगा। इस सेट में 115 रंग आते हैं जिनमें मूलभूत रंगों से लेकर निऔन और मैटेलिक रंग भी है, जो कि एक शार्पी के शौकीन और एक कलाकार के लिए बहुत ही उम्दा तो हुआ है। यह सेट शार्पी कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले सारे रंगों और शेडों का एक बेहतरीन संयोजन है और इसमें एक कलाकार की जरूरत के सारे रंग मौजूद हैं। आपकी दोस्त को यह तोहफा बहुत पसंद आएगा और इस सेट का इस्तेमाल करते हुए वे जब घंटों तक अपनी पसंदीदा कला बनाएंगे, और हर संभव कलर कॉन्बिनेशन वर शेड कांबिनेशन को अपनी कला में शामिल करेंगे तो आपको जरूर याद करेंगे। ₹12243 की कीमत वाला शार्पी परमानेंट मार्कर का यह बेहतरीन कलेक्शन आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

इंटीरियर इल्यूजन प्लस ब्रोंज बलून डॉग बैंक

Source www.amazon.in

यह उपयोगी होने के साथ-साथ एक बहुत ही सुंदर तोहफा भी है, इंटीरियर इल्यूजन प्लस की तरफ से 'ब्रोंज बलून डॉग बैंक'। यह एक पिगी बैंक है जिसका आकार एक बलून एनिमल की तरह है। ब्रोंज धातु से मिलकर बना हुआ यह पिगी बैंक बहुत टिकाऊ है, और साथ ही साथ कॉफी टेबल पर रखने के लिए एक अच्छा सजावटी तोहफा भी है। सिक्के रखने के लिए एक साधारण से कटोरे से यह अधिक सुंदर और आकर्षक दिखता है। यह हर उम्र के इंसानों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक।

बच्चे तो यह देख कर खुश हो जाएंगे कि यह बलून एनिमल कितने अधिक प्यारे दिखते हैं, जिन्हें वै पार्टी कार्निवल्स और मेलों में देखा करते है। अच्छी बात यह भी है कि यह पिगी बैंक केवल ब्रोंज कलर में नहीं बल्कि और भी काफी सारे रंगो में आता है जैसे गुलाबी, नीला, बैंगनी और ग्रेफाइट। बस इस बात का ध्यान रखें कि तकनीकी रूप से यह एक इंपोर्टेड आइटम है इसलिए आपको इसे एडवांस में ऑर्डर करना पड़ेगा। इंटीरियर इल्यूजन प्लस की तरफ से यह ब्रोंज बलून डॉग बैंक केवल ₹9404 में आप अमेजॉन से खरीद सकते है।

सजावटी फिलामेंट एडिसन बल्ब

Source www.amazon.in

यह खूबसूरत व सजावटी, फिलामेंट एडिसन बल्ब किसी को भी तोहफे में देने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन उपहार है, खासकर तब जब आप इस बात को लेकर चिंतित हो कि उन्हें कौन सा तोहफा या कहे किस क्षेत्र से संबंधित तोहफा पसंद आएगा। यह आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है, यह सजावटी फिलामेंट एडिसन बल्ब एक आम लाइट बल्ब है जो कि थॉमस अल्वा एडिसन द्वारा डिजाइन किए गए विंटेज लाइट बल्ब की तरह बनाया गया है। यह एक लाइट बल्ब भी है और साथ ही साथ ही एक घर सजावटी तोहफा भी, जो किसी भी घर की शोभा बढ़ा सकता है। किसी भी लिविंग रूम या फिर बेडरूम में एक नई ऊर्जा का संचार कर सकता है, यह सजावटी फिलामेंट एडिसन बल्ब आपके घर या फिर ऑफिस केबिन में आसानी से विंटेज छाप छोड़ सकता है। यह तोहफा हर बारीक निगाह वाले व्यक्ति को पसंद आएगा। यह सजावटी फिलामेंट एडिसन बल्ब आप ₹700 में अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

स्क्रैबल लाइनन विंटेज बुक्शेल्फ एडिशन

Source www.amazon.in

अगर आपके दोस्त अथवा चाहने वाले जिन्हें आप उपहार देना चाहते हैं, ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बोर्ड गेम्स का अत्यधिक शौक है, तो यह 'स्करैबल लाइनन विंटेज बुकशेल्फ' उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगा। यह बोर्ड गेम एक लाइनन-बुक के आकार में बने एक बॉक्स में आती है, जिसे बुक शेल्फ पर बड़ी ही आसानी से संभाल कर रखा जा सकता है, जिसके कारण यह बहुत ही कम जगह घेरता है। बस इस लाइनन बॉउंड कवर को खोलिए और आपके सामने होगा एक पूरे साइज का बोर्ड गेम, जिस के सारे हिस्से भी इसी के अंदर सम्मिलित है। इसका साइज 8.75 *10.5 * 2.5 इंच है, सिर्फ ₹5629 की कीमत वाला यह स्करैबल लाइनन विंटेज बुकशेल्फ गेम आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

अंब्रा जिओ वाइन बॉटल टॉपर और चार्म का सेट

Source www.amazon.in

अगर आपकी नजर में कोई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें वाइन का बहुत ज्यादा शौक है तो यह 'अंब्रा जिओ वाइन बॉटल टॉपर' और चार्म का सेट उनके लिए बेहद नायाब तोहफा साबित होगा। तांबे से बने हुए इस सेट में है वाइन बॉटल टॉपर, जिसकी मदद से वे बिना किसी चिंता के एक वाइन की बोतल का ढक्कन खोल सकते हैं बिना उसकी ताजगी खोने की चिंता किए, क्योंकि यह टॉपर बोतल को सील करके एयर टाइट बना देता है। इस सेट में 6 कॉपर की चार्मस् भी शामिल है,जिनमें से प्रत्येक का रंग और आकार अलग अलग है जिन्हें आप वाइन ग्लास के स्टेम में रख सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने पर कभी किसी को यह उलझन नहीं होगी कि कौन सा ग्लास किस से ताल्लुक रखता है। हर मेहमान को एक खास स्टेम दिया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि वह किसी और के ग्लास से वाइन ना पीने लगे, यह किसी भी शराब के शौकीन के लिए एक बेहद उम्दा तोहफा है। यह 'अम्ब्रा जिओ वाइन बॉटल टॉपर' का सेट आपको ₹2770 में अमेजॉन से मिल सकता है।

नाट्यूरो की तरफ से हिमालयन रॉक साल्ट डिटॉक्स ब्लॉक्स

Source www.amazon.in

नाट्यूरो की तरफ से 'हिमालयन रॉक साल्ट डिटॉक्स ब्लॉक्स' ऐसे हर किसी व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन तोहफा होंगे जो कि हर वक्त अपने दुखते पांवों की शिकायत लेकर अफसोस मनाते रहते हैं। इस ब्लॉक के बारे में कहा जाता है कि यह पांवों को तो आराम देते ही हैं और साथ ही साथ शरीर से धूल मिट्टी जैसे प्रदूषित तत्व भी खींच निकालते हैं। विद्युत की सहायता से चलने वाले यह ब्लॉक, एक बल्ब की मदद से शुरू और गर्म होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने वाले को अपने पांवो केवल 15 से 20 मिनट के लिए इनके ऊपर रखने होते हैं जब तक कि वह आरामदायक रूप से गर्म ना हो जाए। इसका आकार 25 * 25*3 सेंटीमीटर है, और पैकेजिंग के अंदर एक अतिरिक्त बल्ब भी मुहैया कराया जाता है। यह ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन तोहफा है जो अपने दिन का ज्यादातर हिस्सा अपने पांवों पर बिताते हैं और जिन्हें सुबह-सुबह लंबी दौड़ पर जाने का शौक है। नाट्यूरो की तरफ से 'हिमालयन रॉक साल्ट डिटॉक्स ब्लॉक' आप अमेजॉन से केवल ₹2600 के मूल्य पर खरीद सकते हैं।

ई.जेड लाइफ राउंड डबल वॉल ग्लास

Source www.amazon.in

ई जेड लाइफ राउंड डबल वॉल ग्लास सैट ऐसे चार ग्लासों का सेट है जिसे आप पूरे साल किसी भी अवसर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार बनाया गया है कि आप इसमें ठंडे और गर्म, दोनों प्रकार के पेय पदार्थों का सेवन कर सकते हैं और यह उन का तापमान बहुत हद तक स्थिर बनाए रखेगा। इस पर चढ़ी हुई दो परतें आपके पेय पदार्थ का तापमान तो स्थिर बनाए ही रहती है साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करती हैं कि इसके कारण आप के फर्नीचर पर कोई निशान ना छूटे। कांच की कुचालक प्रवृत्ति इस बात को सुनिश्चित करती है कि आप इसमें गर्म पेय पदार्थ को भी आसानी से पी सकें। इसकी दो परत वाले डिजाइन से कभी-कभी यह आभास होता है की तरल हवा में झूल रहा है, धोने और संभालने में आसान यह कब डिशवॉशर और माइक्रोवेव सेफ है, और यह किसी के भी किचन का एक बेहतरीन हिस्सा बन जाते हैं। इनमें से प्रत्येक गिलास 350 मिलीलीटर का है और यह पूरा सेट अमेजॉन से केवल ₹1800 रुपए में खरीदा जा सकता है।

न्यूयॉर्क पजल कंपनी की ओर से कैमरा कलेक्शन जिगसॉ पजल

Source www.amazon.in

न्यूयॉर्क पजल कंपनी' द्वारा बनाया हुआ यह 'कैमरा कलेक्शन जिगसॉ पजल' ऐसे हर इंसान के लिए बेहतरीन तोहफा है जो कि फोटोग्राफी या फिर जिगसॉ पजल की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। पांच सौ टुकड़े को जोड़ने पर यह पजल पूरी होती है और तब इसकी लंबाई और चौड़ाई 24 * 18 इंच होती है और यह समय के साथ कैमरा की टेक्नोलॉजी में आए हुए बदलाव को दिखाता है। एक बार पूरा हो जाने के बाद यह पजल कलाकार जिम द्वारा बनाई गई एक बेहतरीन कला का प्रतीक बन जाती है, जिसे घर की दीवारों पर टांग कर घर की शोभा भी बढ़ाई जा सकती है और कला के दीवानों का दिल भी जीता जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस पहेली को सुलझाना बहुत ज्यादा कठिन भी नहीं है और इसे पूरे परिवार के साथ मिलकर खेला जा सकता है। ₹5999 की कीमत पर मिलने वाली यह कैमरा कलेक्शन जिगसॉ पजल आप अमेजॉन डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

फ्रेड सॉल्ट एंड पैपर मैजिक वांड शेकर्स

Source www.amazon.in

अगर आप किसी को एक मजेदार व चुलबुला सा तोहफा देना चाहते हैं, तो यह 'फ्रेंड साल्ट एंड पेपर मैजिक वांड शेकर' बिल्कुल सही तोहफा है, और आप इसे जिसे भी देंगे यह उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आएगा। इस सेट में है एक सॉल्ट और पेपर शेकर, जिनमें से एक सफेद व दूसरा काले रंग का है, और जिनका आकार एक जादुई छड़ी की तरह जो इन्हें इस्तेमाल करने वाले के चेहरे पर एक मुस्कान ले आते हैं। प्लास्टिक से बने हुए यह शेकर्स रीफिल करने में भी बहुत आसान है। केवल ₹2781 की कीमत वाली यह फ्रेड साल्ट एंड पेपर मैजिक वांड शेकर्स आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

गिफ्ट रैप करना ना भूले

आप जब आपको इस बात का अंदाजा हो ही गया है कि आपको अपने चाहने वालों के लिए क्या खरीदना चाहिए, तो इस बात को भी ध्यान में रखें कि आप इन उपहारों को एक बहुत ही आकर्षक पैकेजिंग में पैक करके प्रस्तुत करें। और जब आप इस पैकेजिंग को खोल कर यह तोहफा अपने हाथों से उन्हें दे, तो आप उनके चेहरे की खुशी देखकर जान सकते हैं कि उन्हें यह तोहफा कितना अच्छा लगा है। उनके चेहरे की खुशी ही तो है देने की एकमात्र वजह है जिसके कारण दुनिया भर में उपहारों का आदान-प्रदान इतना प्रचलित है, तो दीजिए अपने चाहने वालों को उपहार, और जताइए अपने दिलों में छुपा हुआ प्यार।

Related articles
From our editorial team

समापन

अब तक तो आपको यह पता लग गया होगा की आपको किस अवसर पर और किस इंसान को कौन से और कैसे उपहार देने चाहिए। और हम आशा करते हैं कि जो भी हमने आपको बताया है वह आपको समझ आ गया होगा। अब आप बेफिक्र होकर उपहार खरीदें। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।