बाहर जाने में सक्षम नहीं हैं तो यहां आपके प्रियजनों के लिए सर्वश्रेष्ठ 13 आभासी उपहार हैं जो उन्हें निश्चित रूप से पसंद आएंगे। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी।(2020)

बाहर जाने में सक्षम नहीं हैं तो यहां आपके प्रियजनों के लिए सर्वश्रेष्ठ 13 आभासी उपहार हैं जो उन्हें निश्चित रूप से पसंद आएंगे। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी।(2020)

आज की दुनिया में आपके लिए अपने प्रियजन के पास जाना और उन्हें उपहार देना असंभव हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं 13 बेहतरीन वर्चुअल गिफ्ट्स जो उनका दिन बना सकते हैं। इन सभी उपहारों पर अच्छी तरह से शोध किया गया है और आपके प्रियजन भी उनसे प्यार करेंगे। इसके साथ ही हमने आपको इन आभासी उपहारों के बारे में कुछ जानकारी भी दी है। अधिक जानने के लिए पूरी आर्टिकल पढ़ें।

Related articles

इस वर्ष एक वर्चुअल गिफ्ट दीजिये!

अपने मित्रो और परिवार को उपहार भेजना सम्भवत सबसे अच्छा मार्ग है उनके प्रति आपके प्रेम और स्नेह को दिखने का। लोगो को उपहार देना या लेना बहुत पसंद होता है क्योकि यह किसी अवसर या समारोह को ओर भी अधिक मजेदार बना देता है। सब को उपहार पसंद होते है और ये आपके रिश्तो को मजबूत बनाता है, लेकिन एक उचित उपहार का चयन करना कई लोगो के लिए एक चुनौती के समान होता है। इस वर्ष, सबको एक वर्चुअल उपहार दे और अपने प्रेमजनो को अपना प्रेम भेजे।

तकनीक के उपयोग की बढ़ोतरी के साथ, वर्चुअल उपहार देने का एक नई प्रवृति शुरू हुयी है। आप अपने मित्रो और प्रेमजनो को वर्चुअल उपहार भेज सकते है। इसके आलावा, इस महामारी के दिनों में, जहां घर से बहार निकलना एक विकल्प नहीं है, किन्तु आप फिर भी अपने मित्रो और प्रेमजनो को अपने प्रेम भेज सकते है। इन दिनों अपने मित्रो के साथ सम्पर्क में रहने और उन्हें विशेष अनुभव करने के लिए सबसे बेहतर रास्ता है कि उन्हें आप एक वर्चुअल गिफ्ट दे सकते है।

न केवल एक जन्मदिन पर, बल्कि आप किसी भी अवसर के लिए उपहार ले सकते है, चाहे ये एक वर्षगाठ हो या कोई त्यौहार, आप कभी भी एक उपहार खरीद सकते है जोकि आपकी सभी अवश्क्ताओ को पूरा करेगी। एक वर्चुअल गिफ्ट भेजने से पहले आपके पास चुनने के लिए कई विकल्प है जिनमे निजीकृत कार्ड और तस्वीरों के साथ वीडियो, भोजन करने के शौकीनो के लिए विभिन्न गिफ्ट कार्ड, खरीददारी और यात्रा सम्बंधित गिफ्ट, वीडियो गेम और प्लेस्टेशन सम्बंधित गिफ्ट, सुप्रसिद्ध मनोरंजनक एप्लीकेशन और वेबसाइटो की सदस्यता और भी बहुत कुछ। बस आपको उस व्यक्ति के बारे में और उनकी पसंदीदा गतिविधियों के बारे में सोचना है जिसे आप वो उपहार देना चाहते है और कुछ ऐसा खरीदना है जो उनके जूनून से सम्बंधित हो। इंटरनेट अनेको विकल्पों से भरा पड़ा है, आपको बस एक उत्पादन का चयन करना है जो आपकी आवश्यकता को पूरा करता हो। अपने परिवार और मित्रो के चेहरे पर एक मुस्कान ले आइये, उन्हें उनके विशेष दिवस पर उनके लिए एक उपहार खरीद कर। ये इस वर्ष वर्चुअल गिफ्ट देने के लिए ये है कुछ सबसे अच्छे उपलब्ध विकल्प।

खरीददारी पसंद मित्र के लिए: एक शॉपिंग गिफ्ट कार्ड!

हम सब का एक ऐसा मित्र अवश्य होता है जिसे खरीददारी करना बहुत पसंद है और हमेशा अपने संग्रह को अपडेट करने के लिए उत्तेजित रहता है। इसीलिए, यदि आप अपने खरीददारी पसंद मित्र के लिए कोई उपहार ढूंढ रहे है, एक मित्र जिसे स्टाइल और ट्रेंड्स और शॉपिंग का शोक है, उसके लिए शॉपिंग गिफ्ट कार्ड से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता है!

मिंत्रा गिफ्ट कार्ड

Source www.grabon.in

मिंत्रा खरीददारी के लिए अनेको उत्तम उत्पादनो और विकल्पों के साथ सर्वाधिक प्रचलित एप्पो में से एक है। मिंत्रा सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कराता है और इसके पास उन व्यक्तियों के लिए विकल्पों की एक बड़ी विविधता है जिन्हे खरीददारी करना पसंद है। जब आप एक उपहार का चयन करते है, क्या आपके दिमाग में हजारो सवाल घूम रहे होते है, या आप जिसे उपहार दे रहे है उसके लिए एक उपयुक्त उपहार चुनने में परेशानी महसूस करते है? यदि हाँ, सबसे अच्छा रास्ता होगा कि आप एक मिंत्रा गिफ्ट कार्ड ले ले। अपने मित्र को मिंत्रा गिफ्ट कार्ड से अपनी पसंद से चुनने का अवसर दे। आप अवसरों के अनुसार गिफ्ट कार्डो को देख सकते है। यह आपको कपड़ो से लेकर जूतों तक और एक्सेसरीज से लेकर उपकरणों तक अनेको विकल्प मिल जायेंगे। एक गिफ्ट कार्ड खरीदने कि प्रक्रिया बहुत ही सरल और झंझट मुक्त है। आप मिंत्रा एप्प को गूगल प्लेस्टोर या एप्पस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और आपको उपहार कार्ड खरीदें विकल्प के सरल चरणों का पालन करना है। फिर अवसर, मूल्य चुने और एक निजीकृत संदेश डाले। मिंत्रा गिफ्ट कार्ड खरीदिये और मुस्कराहट बाटिये।

अपने बाहर जा रहे मित्र के लिए

किसे यात्रा करना या सिनेमा देखने जाना या कॉन्सर्ट सुनने जाना पसंद नहीं होता है? यह सबको पसंद होता है, अपने अंतर्मुखी दोस्तों को छोड़कर। अपने मित्र के लिए एक दौरे या एक यात्रा की योजना बनाना सबसे आकर्षक उपहार है जो आप अपने मित्र को दे सकते है। इसीलिए, यदि आप अपने बाहर जा रहे मित्र के लिए कोई उपहार ढूंढ रहे है तो आपको इन विकल्पों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए:

अपने दोस्त के सबसे पसंदीदा स्थान के लिए एक यात्रा के प्रायोजक बनिए (जब आप कर सकते हो)

आपके पसंदीदा स्थान की एक यात्रा से बेहतर क्या हो सकता है। अपने मित्र को उसकी पसंदीदा जगह की यात्रा की बुकिंग करके उसे संभावित सबसे अच्छा उपहार दीजिये और उसे अपने सपनों के शहर की यात्रा और खोज का आनंद लेने दीजिये। इस तरह का उपहार पाना किसी सपने से कम नहीं होगा, और इसके आलावा इससे अच्छा कोई ओर उपहार हो ही नहीं सकता है। कुछ ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध है जहां से आप एक पूरा हॉलिडे पैकेज खरीद सकते है। सबसे अच्छी यात्रा पैकेज की कुछ वेबसाइट है: एक्सपेडिआ और प्राइसलाइन। यदि आप भारत में घूमने के लिए कोई जगह ढूंढ रहे है तो केरला, हिमाचल, गोवा, और उत्तर पूर्व घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ हैं।

बुकमाईशो गिफ्ट कार्ड

Source www.amazon.in

बुकमाईशो गिफ्ट कार्ड एक प्लेटफार्म है जहा आप घर बैठे पुरे विश्व के किसी भी प्रतिस्पर्धा की टिकट खरीद सकते है। यह एक ओर अच्छा उपहार का विकल्प है अपने बाहर जा रहे मित्र को देने के लिए, बुकमाईशो गिफ्ट कार्ड, चाहे कोई भी अवसर हो, यह गिफ्ट कार्ड एक ऐसा उपहार है जिसे आप किसी को भी दे सकते हो, एक आनंद और मनोरंजन का उपहार। आप एक बड़ी विविधता से चुन सकते है जैसे अपने दोस्त की पसंद पर निर्भर करते हुए फिल्में, संगीत, खेल और स्पर्धा। गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए आपको बुकमाईशो.कॉम या बुकमाईशो के एप्प पर जाना होगा। साथ ही आप अमेज़न से भी 500 रुपए में इस गिफ्ट कार्ड को खरीद सकते है। इस गिफ्ट कार्ड की वैधता 12 महीने होती है और यह एक उत्तम जरिया है अपने मित्र को एक ऐसा अनुभव देने का जो उसने पहले कभी नहीं लिया है।

आपके गैमर मित्र के लिए

किसी भी गैमर के लिए ग्राफ़िक, उचित वर्चुअल रियलिटी, वीडियो गेम्स कभी न खत्म होने वाले ख़ुशी के संसाधन है। क्या आपके जीवन में भी कोई ऐसा है जिसे दुनिया को मरे इंसानो से बचाना पसंद है या जो अपने एक्सबॉक्स को आपसे अधिक प्रेम करते है तो आप निम्लिखित उपहार विकल्पों का चयन कर सकते है:

प्लेस्टेशन नेटवर्क वॉलेट टॉप उप

अपने मित्र के प्लेस्टेशन नेटवर्क वॉलेट में थोड़े पैसे डाल दीजिये और उनके लिए प्लेस्टेशन स्टोर से आकर्षक गेम्स, सिनेमाये, गाने या ओर कुछ खरीद दीजिये। आप प्लेस्टेशन.कॉम पर जा सकते है और 500 से 3000 रुपए तक चुन सकते है या आप विभिन्न मूल्यों में अमेज़न से नेटवर्क वॉलेट टॉपउप खरीद सकते है। वाउचर की वैधता खरीदे गए दिन से 12 महीने तक होती है।

उन्हें उनकी पसंदीदा गेम खरीद दीजिये

आप अपने मित्र को उनकी पसंदीदा गेम खरीद कर दे सकते है, एक गेम जिसके माध्यम से आप उनसे ऑनलाइन कनेक्ट हो सके और उन्हें के आनंद और मनोरंजन का उपहार दे सके। कई प्रकार के वर्चुअल गेम्स होते है जिनमे से आप अपनी जरूरतों के अनुसार कोई भी चुन सकते है, या आप सीधे अपने मित्र से पूछ सकते है कि अब आगे वह कौनसा गेम खेलना चाहता है लेकिन अभी खरीद नहीं सकता हैं, और आप वह गेम अपने प्यारे मित्र के लिए उपहार के तौर पर खरीद सकते है।

आपके भोजन पसंद प्रेमी के लिए

हम सब का एक ऐसा मित्र अवश्य होता है जिसे खाना बहुत पसंद होता है और जिसे केवल भोजन से जीता जा सकता है और जिसके जीवन का सबसे अच्छा भाग हो भोजन होता हैं। यदि आपका मित्र को भी भोजन बहुत अधिक पसंद है और आप उसे खुश करना चाहते है तो आप उसे एक सप्ताह तक उसके पसंदीदा भोजन की ट्रीट दे सकते है, या आप निम्नलिखित उपहार के विकल्पो से अपने मित्र को स्नेह और खुश कर सकते है।

केएफसी गिफ्ट कार्ड

Source www.amazon.in

केएफसी विश्व का नंबर 1 चिकन आइटम का त्वरित सेवा देने वाला रेस्टोरेंट है, इसकी सबसे विख्यात डिश में क्रिस्पी आउटसाइड, जूसी इनसाइड गरमागर्म, और स्वादिस्ट चिकेन शामिल है। शाकाहारियों के लिए, केएफसी शाकाहारी भोजन की सेवा भी प्रदान करता है। केएफसी गिफ्ट कार्ड एक उत्तम चयन है उन लोगो के लिए जिन्हे खाना बहुत पसंद होता है। केएफसी अपने स्वादिस्ट फ़ास्ट फ़ूड के लिए जाना जाता है और लोग इसे बहुत अधिक पसंद करते है। भोजन के शौकीनों के लिए, एक कार्ड से अधिक उत्तम अन्य उपहार हो ही नहीं सकता है जिससे वे केएफसी में अपना पसंदीदा भोजन कर सकते हैं। आप अपने किसी विशेष के लिए यह कार्ड खरीदें और उन्हें उनके निकटतम केएफसी रेस्टॉरेंट में शानदार स्वाद का आनंद लेने का अवसर दीजिये। आप अमेज़न से भी 1,000 रुपए में एक केएफसी गिफ्ट कार्ड खरीद सकते है। यह गिफ्ट कार्ड खरीदी के दिन से 6 महीने तक वैध होता है। हलाकि, इनका उपयोग केवल ऑफलाइन स्टोरो पर खरीदी के लिए क्र सकते है।

पिज़्ज़ा हट गिफ्ट कार्ड

अपने मित्र को पिज़्ज़ा हट गिफ्ट कार्ड उपहार में दीजिये और उन्हें पिज़्ज़ा हट में सबसे स्वादिस्ट पिज़्ज़ा का आनंद उठाने का अवसर दीजिये। पिज्जा हट अपने इटालियन अमेरिकी भोजन मेनू के लिए जाना जाता है, जिसमें पिज्जा और पास्ता आदि शामिल हैं। भोजन के शौकीनों को पिज़्ज़ा हट उनके द्वार प्रदान किये जाने वाले स्वादिस्ट भोजन के लिए बहुत अधिक पसंद करते है। एक भोजन प्रेमी के लिए एक पिज़्ज़ा हट गिफ्ट कार्ड खरीदिये, और वे आपको पहले से भी अधिक प्रेम करने लगेंगे। आप गिफ्ट कार्ड को अमेज़न से 1,000 रुपए में या पिज़्ज़ाहट.कॉम से खरीद सकते है। गिफ्ट कार्ड को केवल एक बार उपयोग किया जा सकता है और यह खरीदी के दिन से 6 महीने तक वैध होता है।

चॉकलेट बॉक्स की सदस्यता

हम सभी को चॉकलेट पसंद होता और हम सब इसे खाना पसंद करते है। अपने दोस्त के लिए अनोखा हैंडमेड चॉकलेट उपहार की सदस्यता लीजिये। उनके स्वाद के अनुसार चुनिए, और उन्हें चॉकलेट के एक अनोखे मिश्रण का आनंद लेने का अवसर दीजिये और उन्हें पुनः फिर से चॉकलेट से प्रेम होने दीजिये। उन्हें प्रति माह एक ताजा चॉकलेट का बॉक्स एक निजीकृत उपहार संदेश के साथ मिलेगा। विभिन्न प्रकार के चॉकलेट और विभिन्न मूल्यों में आप चॉकलेट बॉक्स की सदस्यता गेटबोजो.कॉम से खरीद सकते है।

आपके उस मित्र के लिए जो सेहत के प्रति बहुत जागरूक है

और, हम सबके के पास एक ऐसा मित्र अवश्य होता है जो इस चीज को बहुत गंभीरता से लेता है। यदि आप अपने ऐसे मित्र के लिए उपहार ढूंढ रहे है जो अपनी सेहत के प्रति बहुत जागरूक है तो हमने उसके लिए कुछ सबसे अच्छे उपहार के विकल्पों को निचे सूचीगत किया है:

गोल्ड जिम का मेम्बरशिप कार्ड या वाउचर

गोल्ड जिम के पास 50 सालो से भी अधिक का फिटनेस प्रोग्रामिंग विकास का अनुभव है। यह एक सबसे उत्तम उपहार है जो आप एक सेहत प्रेमी के लिए चुन सकते है। जिम के प्रशिक्षक सबसे अच्छे शारीरिक व्यायाम और महिला प्रशिक्षण कार्यकर्म प्रदान करते है। प्रति माह सदस्यता की कीमत इस पर निर्भर करता है कि यह कितना पुराना है और जिम कहा स्थित है। यह जिम अपनी उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस बार गोल्ड जिम की सदस्यता के रूप में अपने सेहत प्रेमी मित्र को सेहत का उपहार भेजें।

न्यूट्रीबॉक्स सदस्यता

न्यूट्रीबॉक्स एक स्वादिष्ट, पौष्टिक, लस मुक्त, एमएसजी मुक्त और शाकाहारी उत्पादों से भरा एक स्वस्थ स्नैक बॉक्स है।
न्यूट्रीबोक्स कुकीज़ को स्वस्थ नास्ते को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, ये कुकीज़ अनाज और गुड़ से बनाये गए हैं, और इसनहे बनाने में जिन सामग्रियों का उपयोग किया गया है वे पूरी तरह प्राकृतिक शाकाहारी उत्पाद हैं। अपने मित्रो के लिए न्यूट्रीबॉक्स की सदस्यता खरीदिये और उन्हें स्वास्थ्य और पोषण का उपहार दे। आप इस उत्पादन को अमेज़न से या फिर सीधे न्यूट्रीबॉक्स.कॉम से खरीद सकते है

आपके उस मित्र के लिए जो अपने भौतिक जीवन से अधिक अपने आभासी जीवन को प्रेम करता है

लॉकडाउन के चलते इन दिनों में नास्ते करते हुए घर पर आराम करना सबसे आरामदायक काम है। इसलिए, आपका वह मित्र जो हमेशा अपने आभासी जीवन में व्यस्त रहता है और अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही समय बिताना पसंद करता है, उनके लिए आप निम्नलिखित उपहार विकल्प का चयन कर सकते है:

ओ.टी.टी प्लेटफार्म की सदस्यता

ओवर दी टॉप (ओ.टी.टी) सेवाएं आपको सीधे इंटरनेट के माध्यम से मीडिया स्ट्रीम की सेवा प्रदान करता है। यह आपको किसी भी समय, कही से भी सिनेमा, टीवी धारावाहिक या वेब सीरीज को देखने की सुविधा प्रदान करता है। भारत में, डिज्नी+ हॉटस्टार सबसे अधिक पसन्द किया जाने वाला ओ.टी.टी प्लेटफार्म है, इसके 400 मिलियन से भी अधिक प्रति माह सक्रिय उपभोगता है। अन्य प्रसिद्ध प्लेटफार्मो में अमेज़न प्राइमवीडियो, नेटफ्लिक्स, हुलु, एचबीओ नाउ, सोनीलिव, ज़ी5 एंटरटेनमेंट, वोट, और भी कई प्लेटफार्म शामिल है। इसलिए, अपने मित्र को इंटरनेट पर उपलब्ध लोकप्रिय सामग्री और मनोरंजन का उपहार दीजिये, और उन्हें टीवी धारावाहिको और सिनेमाओं को लाइव और ऑनलाइन स्ट्रीम करने का अवसर दीजिये, और इसके लिए वे सदैव आपको प्रेम करेंगे! सभी प्लेटफार्म अलग अलग प्रकार की समग्रिया उपलब्ध कराती है और अलग अलग सदस्यता के आधार पर इनकी कीमत अलग अलग है। आपकी या आपके मित्र की जरूरत के अनुसार एक सदस्यता चुने।

संगीत सेवाओं की सदस्यता

एक प्लेटफार्म से अच्छा क्या हो सकता है जो आपको आपकी संगीत की पसंद के अनुसार आपको एक निजीकृत अनुभव प्रदान करे जैसे बॉलीवुड, इंडी पॉप, रॉक, क्लासिकल, पॉप, इत्यादि। यदि आपके मित्र को संगीत बहुत अधिक पसंद है तो आप ऑनलाइन संगीत सेवा की सदस्यता उसे उपहार में देने के विषय को ध्यान में रख सकते है। ऐसे कई एप्लिकेशन हैं जो निजीकृत अनुभव प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं। सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला प्लेटफार्म है स्पोटीफाई, एक डिजिटल संगीत सेवा जो आपको लाखों गाने सुनने में सहायता करेगा। अन्य प्लेटफार्मो में विंक म्यूजिक, गाना.कॉम, जिओसावन आदि शामिल है। इसीलिए, अपने मित्र के लिए सबसे अच्छे में से किसी एक की प्रति माह या वार्षिक सदस्यता लीजिये और अपने मित्र को संगीत का उपहार दीजिये, जिनकी सहायता से आपके मित्र अपने पसंदीदा कलाकारों, एल्बमों और गीतों को दिन भर बिना किसी विज्ञापन के सुन सकते हैं।

प्लेस्टोर या एप्पस्टोर गिफ्ट कार्ड

Source www.apple.com

गूगल प्ले आपको आपके पसंदीदा मनोरंजन जैसे सिनेमा, एंड्राइड एप्प, गेम्स, और ईबुक की सुविधा प्रदान करता है। अपने मित्रो के लिए एक प्लेस्टोर गिफ्ट कार्ड खरीदिये और उन्हें अपने पसंदीदा खेल जैसे क्लैश रोयल, पोकेमॉन गो, फिल्मों और किताबों का चयन करने की स्वतंत्रता प्रदान करे। आप गिफ्ट कार्ड को सीधे प्लेस्टोर से या फिर अमेज़न.कॉम पर 300-1000 रुपए में खरीद सकते है। इसी तरह, एप्पस्टोर गिफ्ट कार्ड आपको अनेको तरीकों से आनंद लेने की सुविधा प्रदान करता है। आपका कार्ड का उपयोग एप्प, गेम्स, संगीत, सिनेमा और टीवी धारावाहिक लेने के लिए कर सकते है, और आपको आईटून्स में प्रवेश करने की सुविधा भी देती है। यह कार्ड मैक और विंडोज पर भी कार्य करता है। आप इस कार्ड को एप्पल.कॉम से या अमेज़न से खरीद सकते है, यह उपहार कार्ड विभिन्न कीमतों और सेवाओं के लिए एक मल्टीपैक में उपलब्ध है।

Related articles
From our editorial team

यह भी पढ़ें

हम आशा करते हैं कि आपने पूरे अनुच्छेद को पढ़ा होगा और हमारे लेख से संतुष्ट होंगे। आप निश्चित रूप से उन्हें ये आभासी उपहार दे सकते हैं क्योंकि ये उन उपहारों की तुलना में उनके लिए सहायक होते हैं जिन्हें अन्य चीजों से अलग रखा जाना है। इसलिए अपने प्रियजनों के अनुसार उन्हें एक सबसे अच्छा उपहार देने की कोशिश करें।

Tag