- Wondering What to Wear To the Next Party? You Can Now Choose from These Top 10 Kurtis That Can Carry You Style Quotient to The Next Level!
- The Best of Myntra's Saree Collection: Step Out Looking Eye Catching in the 10 Hottest Accessories and Sarees Available in Myntra
- Find for Yourself the Perfect Lehenga from a Huge Variety of Lehenga Cholis Available Online. Here are 10 Recommendations for What to Buy Online in 2019
एक वर्चुअल बर्थडे पार्टी क्या है
महामारी के इस समय में, लोग पढाई, कार्य और यहाँ तक की डेटिंग भी ऑनलाइन कर रहे है, तो आपके जीवन के एक विशेष दिन को बिना मनाये कैसे छोड़ सकते है। यह समझने योग्य है कि लोगो का एक-दूसरे के घर आने जाने में बिलकुल रूचि नहीं है जब तक कि यह भर अधिक महत्वपूर्ण न हो और यात्रा केवल महत्वपूर्ण कार्यो के लिए करते है। लेकिन, आप टैकनोलजी कि सहायता से अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन ऑनलाइन मेड इन इंडिया वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प जैसे ‘से नमस्ते’, ‘मिलान सेतु’, ‘जिओ मीट’ और ‘ब्लू जीन्स’ आदि कि सहायता से मना सकते है। ये एप्प आपके मेहमानो को उनके फ़ोन या लैपटॉप की स्क्रीन पर देखने और एक दूसरे से बात करने की सुविधा प्रदान करते है, बस एक ही बंधन होता है कि एक समय में केवल एक ही व्यक्ति बात कर सकता है, अन्यथा आवाज़ें ओवरलैप होंगी और संचार प्रभावी नहीं होगा। यदि कोई पुराने ज़माने का है और कंप्यूटर का उपयोग करता है, तो उसे एक वेबकैम और एक माइक्रोफोन की आवश्यकता होगी।
एक वर्चुअल बर्थडे पार्टी में भी वह सब चीजे और गतिविधिया ही होती है जो एक आमने सामने की पार्टी में होती है, लेकिन बिना स्वाद, सुगंध और स्पर्श के। आयोजन करने वाला और प्रतिभागी ऑनलाइन भाग लेते है और जन्मदिन वाले व्यक्ति को आने वाले वर्षो के लिए शुभकामनाये और जन्मदिन की बधाई देते है। आयोजक अपने घर को सजा सकता है और केक अपने स्थान पर ही काट सकता है जबकि मेहमान प्रतिभागी अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही भाग लेते है और इ-कार्ड्स या ऑनलाइन संदेश भेजते है। इस प्रकार की पार्टी आनंद देती है और एक सामाजिक वातावरण प्रदान करता हो और जन्मदिन मना रहे व्यक्ति को उसके विशेष दिवस पर अकेलापन महसूस नहीं होता है।
वर्चुअल बर्थडे पार्टी की तयारी
- एक समान्य जन्मदिन के समारोह के विपरीत जहा आप मेहमानो के घर जाकर या मिलकर न्योता देते है, एक वर्चुअल पार्टी में, आपको सभी को व्यक्तिगत रूप से कॉल करना होता है और सभी को दिनांक और समय के बारे में एक सुन्दर इनविटेशन कार्ड के साथ भेजना होता है जोकि आप केंवा.कॉम पर आसानी से बना सकते है। भेजने वाले को एप्प के विषय में स्पष्ट निर्देश देना होता है जिसके बारे में सबको पता होना चाहिए और उसके सभी व्यू विकल्पों जैसे म्यूट बटन इत्यादि के बारे में पता चाहिए और उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि किस विकल्प का किस समय इस्तेमाल करना होता है। क्योकि एक स्क्रीन के सामने लम्बे समय तक बैठे रहना उबाने वाला हो सकता है, बेहतर यही होगा कि समारोह का समय एक घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आपको पहले से सभी को थीम के बारे में और ड्रेस कोड (यदि हो) के बारे में इनविटेशन में जानकारी देनी चाहिए और आप सबको एक मजेदार चीज तैयार करने के लिए भी कह सकते है; जैसे कि यह एक मजाक, एक कविता, गाना या नृत्य हो सकता है।
- यदि आपके पास एक प्रोजेक्टर है, तो इसे कमरे में सेट कीजिये जिस कमरे को आपने पार्टी के लिए तैयार किया है या अपना बड़ा फ्लैट स्क्रीन टीवी का उपयोह कीजिये और इसे अपने लैपटॉप से कनेक्ट कीजिये। यह आपको अपने रेक्लिनेर में आराम से बैठे बैठे बड़ी स्क्रीन को सबको एक साथ देखने की सुविधा प्रदान करते है। सभी विद्युतीय चीजों और लाइट इत्यादि की एक दिन पहले ही जाँच कर लीजिए ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो। सभी प्रॉप और बैनरो को कमरे को सजाने के लिए पहले से तैयार कर लीजिये और कमरे को कम से कम पार्टी शुरू के दो घंटे पहले तैयार कर लीजिये ताकि आपके पास अन्य तैयारी के लिए उपयुक्त समय हो। सबसे महत्वपूर्ण, आपको वार्ता की अगवाही करनी है और सभी को पार्टी चलने के दौरान व्यस्त रखना है, क्योकि यहाँ कुछ लोग ऐसे हो सकते है जो वीडियो कन्वर्सेशन के आदि नहीं हो और कैमरा के सामने थोड़ा नरवश हो सकते है। सबसे पहले एक चुप्पी तोड़ने वाले सत्र से शुरू किजिए जिसमे सभी मेहमान अपना परिचय देंगे और बताएँगे कि वे आपको कैसे जानते है। आप सभी प्रतिभागियों से समान्य विषयो पर अपने नजरिये के बारे में पूछ सकते है जैसे कि सभी महामारी के इस समय को कैसे संभाल रहे है और अपनी जीवनशैली में किस प्रकार के बदलावों का अनुभव किया है या लोखड़ौन से क्या परिवर्तन आया है।
- यदि आप मेहमानो को जन्मदिन का एक रिटर्न गिफ्ट देने की योजना बना रहे है तो उन्हें दो सप्ताह पहले भेजना होगा क्योकि हो सकता है कि कुछ स्थानों में लोकडाउन की वजह से देरी हो सकती है। वर्चुअल पार्टी को इंटरैक्टिव बनाये रखिये और कुछ चीजों के साथ उत्सव करे जैसे कि सभी अपने स्थानों से पार्टी के दौरान कुछ नास्ते के साथ आपके साथ चीअर्स कर सकते है (यह कोक या कोई भी उनकी पसंद का पेय हो सकता है और सभी एक साथ धीरे धीरे हैप्पी बर्थडे गा सकते है। इस तरह सभी को एक जन्मदिन समारोह का अनुभव प्राप्त होगा ।
न्योता
एक उत्सवी माहौल बनाने के लिए
उपहारों का प्रबंधन
एक वर्चुअल जन्मदिन समारोह के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
क्योकि हम एक वर्चुअल बर्थडे पार्टी मानाने के आदि नहीं है और हम से अधिकांश के लिए यह एक नया अनुभव है। इसीलिए आपको एक इस तरह की पार्टी का आयोजन करने की योजना बनाने से पहले बहुत अधिक सावधानी रखनी होगी। एक दिन पहले उन सभी लोगो की जांच कर लीजिये जो पार्टी में शामिल होने वाले है, जांच लीजिये कि क्या उन्होंने सभी एप्प इनस्टॉल कर लिए है कि नहीं, और वे इन्हे चलना जानते है कि नहीं। सुबह सुबह सबको एक छोटा सा रिमाइंडर संदेश भेज दीजिये कि सभी अपनी स्क्रीन के सामने समय पर आ जाये। दोपहर में अपने मेहमानो के साथ ऑनलाइन गेम खेलिए या पार्टी से पहले एक छोटा सा ऑनलाइन नृत्य सत्र रखिये जो आपकी शाम की पार्टी को दोगुना मनोरंजनक बना देगी। सभी मेहमानो को पार्टी शुरू होने से पहले इ-कार्ड भेजिए ताकि वे सभी पार्टी से पहले अपने संदेश और शुभकामनाये लिखकर आपको वापिस भेज सके। आप इन विशेष संदेशो को पार्टी के दौरान पढ़ सकते है या आप इन्हे पार्टी खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते है।
और कुछ चीजे जिसे पार्टी से पहले या पार्टी के दौरान नजरअंदाज ना करनी है - पार्टी का आयोजन ऐसे कमरे में न करे जो शोर ग्रस्त हो या सड़क के करीब हो। बेहतर यही है कि ऐसे कमरे का चयन करे जो घर के भीतरी विभाग में हो। ऐसे पोषक न पहने जैसे आप घर में पहनते है, न पायजामा या ढीली टी-शर्ट, उसी तरह तैयार होइए जैसे आप एक वास्तविक पार्टी के लिए तैयार होते है। एक पावर बैकअप और एक अन्य इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था रखना न भूले, बस इसलिए कि यदि पार्टी के दौरान ही इंटरनेट धीमा पड़ जाये तो।
अविवाहितो के लिए वर्चुअल बर्थडे मानाने के विचार
आमतौर पर अविवाहित नौकरी और कैरियर की संभावनाओ के लिए अकेले रहते है, इसीलिए मित्र उनके जीवन में एक अहम् भूमिका निभाते है। अब जब सामाजिक दुरी एक नयी तहजीब बन गयी है और घर से काम करना एक नया आदर्श बन गया है, सम्भावनाये यह है कि आप अपने मित्रो और परिवार को और अधिक याद करने लगे है। अविवाहितों द्वारा वर्चुअल जन्मदिन मानाने के कुछ अद्भुत जरिये है –
- यदि आपका समूह सिनेमा प्रेमी है, तो आप अपने मित्रो के साथ एक वर्चुअल वाच पार्टी की योजना बनाइये। आप नेटफ्लिक्स पार्टी एक्सटेंशन को नेट्फ़्लिक्सपार्टी.कॉम से डाउनलोड कर सकते है और आप सभी एक साथ अपने अपने स्थानों में बैठकर एक ही सिनेमा देख सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप सिनेमा को पॉपकॉर्न या बाथरूम जाने के लिए रोक या चालू कर सकते है और यह सभी कि स्क्रीन पर एक साथ रुकता और चालू होता है ।
- आप एक बियर पार्टी का आयोजन करके बार में अपने मित्रो के साथ बिताये आनंदमय पालो को पुनः जी सकते है। बस यह सुनिश्चित करना होता है कि सब कोई अपने अपने पेय के साथ अपने स्थानों पर स्क्रीन के सामने बैठे है और आप सभी अपनी पुरानी कहानियों के साथ कुछ चुटकुले और मजाक के साथ पेय का आनंद ले सकते हैं।
विवाहित पुरुषो के लिए वर्चुअल बर्थडे मानाने के विकल्प
विवाहित पुरुष अविवाहित पुरुष जितने खुशनसीब नहीं हो सकते है क्योकि अविवाहित पुरुष अपने मित्रो के साथ बियर पार्टी का आनंद ले सकते है, लेकिन परिवार के साथ रहने के अपने ही लाभ है और, वर्चुअल बर्थडे पार्टी की तैयारी में आपकी पत्नी और बच्चो की सहायता उनमे से एक है।
आप अपने मित्रो और रिश्तेदारों के परिवार को भी वर्चुअल बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बोल सकते है। हर कोई आपके साथ उनकी छोटी कहानिया और अनुभवों को साँझा कर सकते है, जो इसे एक आनंदमय वर्चुअल बैठक बना देगा और आपके सहकर्मी, मित्र और रिश्तेदार आपके बारे में और अधिक जान पाएंगे। आप सभी को पार्टी के कुछ दिन पहले ही एक सुन्दर कार्ड और रिटर्न गिफ्ट भी भेज सकते है ।
महिलाओ के लिए वर्चुअल बर्थडे मानाने के विकल्प
हलाकि महिलाओ को किटी पार्टी पर बाटे करना और गॉसिप करना पसंद होता है, लेकिन महामारी हमें हमारी पुरानी जीवन शैली के साथ जारी रखने के लिए पर्याप्त साहस और आत्मविश्वास नहीं दे रही है। यह बताया गया है किवीडियो कॉल इस्तेमाल करने वालो में अधिकांश महिलाये है और यह दर्शाता है कि चाहे परिस्तिथि जैसी भी हो ये अपने भाव व्यक्त करने के लिए रास्ता निकल ही लेती हैं ।
- दोपहर में आपके जन्मदिन के वर्चुअल पार्टी के लिए एक मॉकटेल या कॉकटेल पार्टी का आयोजन कीजिये ताकि आपकी महिलाओ का समूह बिना किसी अड़चन के खुलके हँस और बात कर सके क्योकि इस समय बच्चे अपने स्कूल के कार्यो में व्यस्त होंगे और आपके पति या तो कार्यालय में होंगे या घर से कार्य कर रहे होंगे। कमरे को कुछ प्रॉप्स से सजाना न भूले और बाद में आप इसी कमरे में अपने परिवार के साथ जन्मदिन को भी मना सकते है।
- आप एक थीम पार्टी का भी आयोजन कर सकते है जहा आप सभी एक तरह की पोशाक या एक ही रंग के पोशाक पहन सकते है। इस तरह से आपको इस लॉकडाउन में आपको एक नई पोशाक पहनने का मौका भी मिल जायेगा, जोकि इस समय लोगो की प्राथमिकताओं में नहीं है क्योकि आमने सामने का समारोह अभी सुरक्षित नहीं है।
बच्चो के लिए वर्चुअल बर्थडे मानाने के विकल्प
यह सबसे मुश्किल भाग हो सकता है क्योकि बच्चो के लिए पार्टी का अर्थ होता है मस्ती, उमंग, खेलकूद और उपहार। बच्चो को एक वर्चुअल जन्मदिन पार्टी की अवधारणा को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, बच्चो का ऑनलाइन गेम खेलने, ऑनलाइन शो देखने और एप्प के माध्यम से पढ़ाई करने के कारन बच्चे जानते है कि यह बदलाव अपरिहार्य है और 'ऑनलाइन पार्टी' कोई विदेशी अवधारणा नहीं है।
- एक बैलून थीम वर्चुअल बर्थडे पार्टी सरलता से प्रबंधन करने योग्य और बच्चो के लिए एक सुन्दर थीम है।
- आप बच्चो के वर्चुअल बर्थडे पार्टी के लिए एक सुपरहीरो या एक कार्टून आधारित थीम कि योजना बना सकते है जहा सभी बच्चे अलग अलग सुपर हीरो कि तरह तैयार हो सकते है।
बुजुर्गो के लिए वर्चुअल बर्थडे मानाने के विकल्प
इस कोविद महामारी के समय में बुजर्गो को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है क्योकि बुढ़ापे और बीमारियों के कारण उनका वायरस से ग्रस्त होने की संभावना अधिक हैं। उनके जन्मदिन को वीडियो कॉल के माध्यम से मनाकर उन्हें चौका दीजिये क्योकि हो सकता है कि वे विश्व के चारो और फैली नकारात्मकता के चलते मायूस हो ।
- उनके मित्रो को आमंत्रित कजिये कर यदि वे तकनीक के जानकर नहीं है तो उनके परिवार की सहायता लीजिये और उन्हें भी शामिल कीजिये।
- इस विशेष दिन पर उनकी पसंद के व्यंजन बनाइये और पार्टी के दौरान उनके पसंदीदा कलाकार के गीत बजाइये। बैकग्राउंड की सजावट को निम्न और उत्तम दर्जे का रखिये।
वर्चुअल बर्थडे मानाने के लिए प्रॉप्स
सारी तैयारी हो चुकी है और आप अपना पहला वर्चुअल जन्मदिन समारोह मानाने के लिए तैयार हैम लेकिन प्रॉप्स और सजावट के बिना एक पार्टी पार्टी नहीं लगती है। चीजों को थोड़ा आपके लिए सरल बनाने के लिए, हमने आपके लिए कुछ जरूरी बर्थडे प्रॉप्स का चयन किया है जो बिना ज्यादा नुकसान किये आपकी पार्टी में एक आवश्यक रौनक ले आएंगे। ये बजट अनुकूल चीजे आपके रूम को बहुत कम समय में सजा देंगे और आपके वर्चुअल जन्मदिन पार्टी को एक यादगार पार्टी बना देंगे।
हैप्पी बर्थडे कॉम्बो
इस हैप्पी बर्थडे मेलबॉक्स में एक बर्थडे मंकी मिरर कार्ड, एक छोटा बर्थडे कॉन्ट्रैक्ट, 3 गुब्बारे, 1 डीआईवाई बर्थडे केक मिक्स, केक के लिए 3 छोटी मोमबत्तिया, एक पार्टी विस्सल, मापन के लिए एक बोत्तल, केक स्प्रिंकलर का 1 छोटा बोतल और 30 ग्राम क्रंच शामिल है। इस बॉक्स में एक बर्थडे बैज, एक बर्थडे चुम्बक, पांच पोस्टकार्ड, एक निजीकृत फोटो मग और एक ग्लिटर बम आते है। आप इस हैप्पी बर्थडे कॉम्बो को ओयेहैप्पी.कॉम से 1,890 रुपए में खरीद सकते है।
पॉपसिक्ल हैप्पी बर्थडे प्रॉप सेट - पैक ऑफ़ 20
यह एक बजट के अनुकूल प्रॉप सेट है यदि आप सजावट पर बहुत अधिक खर्च नहीं करना चाहते है, लेकिन फिर भी कमरे को एक अच्छा लुक देना चाहते है। हैप्पी बर्थडे और अन्य कोट्स के 20 पीस काले, सुनहरे और गुलाबी रंगो में उपलब्ध है और इन सभी के साथ लकड़ी के डोवेल टुकड़े जुड़े हुए है। आप इस हैप्पी बर्थडे प्रॉप सेट को 279 रुपए में अमेज़न.इन से खरीद सकते है।
सॉलिड हैप्पी बर्थडे डेकोरेशन लेटर बैलून
सुनहरे रंग का यह सॉलिड हैप्पी बर्थडे डेकोरेशन लेटर बैलून एक वर्चुअल बर्थडे समारोह के लिए एक उत्तम बैकग्राउंड प्रदान करता है। इस 15 इंच x 19 इंच के लेटर बैलून को फ्लिपकार्ट.कॉम से 188 रुपए में खरीदा जा सकता है।
पार्टी प्रॉप्स सुपरमैन फोटो बूथ प्रॉप्स मल्टीकलर - 16 पीस
सुपरहीरो फोटो बूथ प्रॉप्स के 16 टुकड़े बच्चो के वर्चुअल बर्थडे पार्टी के लिए उत्तम विकल्प है क्योकि यह एक सुपरहीरो थीम वाली पार्टी में एक आकर्षण जोड़ देता है। रंगीन और वाइब्रेंट आकृतियों और चित्रों को गुणवत्ता वाले कार्डस्टॉक पर उकेरा गया है और उनके साथ डॉल्स जुड़े हुए हैं। इन प्रॉप्स के साथ अपने कमरे को तीव्रता से सजाइये और पार्टी के लिए तैयार कमरा पाइये। यह फोटो बूथ प्रॉप्स फर्स्टक्राई.कॉम पर 203 रुपए में उपलब्ध है।
- 10 Stunning Birthday Cakes for Girls in 2020: Must Have Cake Designs She'll Fall in Love with and Where to Buy Them Online
- Return Gifts for Birthday and Kids' Party Planning: 10 Great Gift Ideas Under Rs 100 and Rs 200 & Awesome Party Hacks
- 10 Return Gift for Kids: Best Return Gift Ideas for kids' Birthday Party to Make it Memorable for Everyone in 2018
- एक साल के नन्हे लड़के के लिये 10 दिलचस्प खिलौने जो न ही उसका ध्यान खीचेंगे, परन्तु पकडे रहेंगे और साथ ही उसका मानसिक विकास भी करेंगे (2019)
- 10 Simple and Amazing Gift Ideas for Kids and Guidelines on How to Buy Exceptional Presents for Special Children (2019)
इसे भी देखें
हमें उम्मीद है कि आपने पूरा लेख पढ़ा होगा और हमने आपके जन्मदिन की पार्टी के जश्न में आपकी मदद की होगी। आजकल अपने जन्मदिन को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए यह सबसे अच्छा विचार है। उत्सव से पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन की जांच करना याद रखें क्योंकि जश्न में कोई भी ठहराव, पार्टी के पूरे मूड को खराब कर सकता है।