- Top 11 Ideas for Return Gift for Ladies and Lots of Tips on Buying, Packing and Presenting Party Favours(Updated 2020)
- Having a Party to Celebrate Moving into Your New Home? 10 Return Gifts for Housewarming Party Guests
- Wrapping Up the Big Fat Indian Wedding: 11 Return Gifts for Guests After the Marriage (2020)
रिटर्न गिफ्ट बैग्स चुनने के लिये आवश्यक जानकारी
- रिटर्न गिफ्ट देने का एक खुबसूरत और पारंपरिक तरीका
- रिटर्न गिफ्ट में आप जो कुछ भी दे रहे हों अगर वो खुबसूरत से गिफ्ट बैग में हो तो गिफ्ट और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगता है| हर मौके के अनुसार रिटर्न गिफ्ट तो मिलते ही हैं साथ में उन्हें रख कर देने के लिए गिफ्ट बैग्स भी आप आसानी से ऑनलाइन बाज़ार में खोज सकते हैं| मौका चाहें जो भी हो रिटर्न गिफ्ट और उसे रखने के लिए बैग उसी प्रकार का रखें| रिटर्न गिफ्ट में एकरूपता दर्शाते हैं ये बैग्स
- वैसे तो रिटर्न गिफ्ट अवसर और मेहमानों के अनुसार एक ही प्रकार का होता है लेकिन गिफ्ट बैग से उसमे कुछ अतिरिक्त एकरूपता झलकती है| और इसके अलावा अगर आपके रिटर्न गिफ्ट में एक से ज्यादा वस्तुएं हों तो उन्हें एक ही गिफ्ट बैग में रखकर देना आसान हो जाता है| गिफ्ट को कैरी करना आसान बनाते हैं
- आपकी अपनी सुविधा के साथ साथ ये मेहमानों के लिए भी सुविधाजनक वस्तु है क्यूंकि गिफ्ट बैग में रखा हुआ गिफ्ट वो आसानी से कैरी कर सकते हैं|
रिटर्न गिफ्ट बैग्स के 10 चुनिन्दा विकल्प
ऑनलाइन बाज़ार में रिटर्न गिफ्ट बैग के ढेरों विकल्प मौजूद हैं और हमने उन ढेरों विकल्पों में से 10 चुनिन्दा विकल्प खोजे हैं आपके लिए| अलग अलग अवसर के लिए उपयुक्त इन बैग्स में से कोई एक या अधिक पसंद कर पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा| तो आप भी एक बार गौर करके देखिये:
पॉट शेप बैग विद एम्ब्रोईडरी
खुबसूरत कशीदाकारी किया हुआ ये पॉट शेप का बैग ख़ास मौकों पर आये मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है| इसकी लम्बाई 10.5 इंच और उंचाई 11.5 इंच है| वेडट्री.इन पर इस एक बैग की कीमत रूपए 169/- है और आपको इसके कम से कम 25 बैग आर्डर करने पड़ेंगे| अपने आकर्षक लुक की वजह से ये रिटर्न गिफ्ट को और ज्यादा आकर्षक बना देता है|
कलमकारी पोटली बैग विद टू ज़िप
ये कलमकारी पोटली बैग बहुउपयोगी बैग है| इसपर लगी हुई स्ट्रेप्स की वजह से तो इसे कैरी करना आसान है और साथ में इसके बीच में लगी डोरी को कसकर इसे पोटली का लुक भी दिया जा सकता है| इस बैग में 2 ज़िप हैं, एक तो ऊपर की तरफ और एक इसके अन्दर एक अतिरिक्त पॉकेट के लिए| रिटर्न गिफ्ट को इस बैग में रखकर आप जब अपने मेहमान को देंगे तो गिफ्ट को ले जाना तो उनके लिए आसान हो ही जायेगा साथ में ये बैग महिलाओं के लिए एक छोटे हैण्ड बैग की तरह भी काम आने वाला है| इसकी लम्बाई 9.5 इंच है और उंचाई 11 इंच है और शबी.कॉम पर इस एक बैग की कीमत रूपए 118/- है| इसमें डिजाईन और कलर के कई विकल्प मौजूद हैं जिनमे से आप आर्डर करते वक्त चुन सकते हैं|
ट्रेडिशनल पार्टी फेवर गिफ्ट बैग
हार्ड पेपर का बना ये ट्रेडिशनल पार्टी फेवर बैग रिटर्न गिफ्ट को रखने के लिए खुबसूरत विकल्प है| इसपर बनी हुई पारंपरिक पैटर्न की डिजाईन इसे ख़ास मौकों के लिए उपयुक्त बनाती है और गिफ्ट रखकर देने के लिए ये बैग अच्छा खासा मज़बूत भी है| इसकी लम्बाई 7 इंच उंचाई 9 इंच और भीतर की चौड़ाई 4 इंच है जिसकी वजह से कुछ बड़े आकार के रिटर्न गिफ्ट रखने के लिए इसमें पर्याप्त जगह है| अमेज़न.इन पर रूपए 375/- एक पैक में ऐसे 6 बैग उपलब्ध हैं|
जूट बैग विद मैंगो ब्लॉक प्रिंट
जूट का बना हुआ और ब्लाक प्रिंट किया हुआ ये बैग ज्यादा भड़कीला ना होते हुए भी काफी सोबर सा दिखने वाला बैग है| रिटर्न गिफ्ट रखकर देने के लिए ये काफी मज़बूत भी है और बाद में लोग अपने घरों में कुछ अन्य सामान आदि लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| इसकी लम्बाई 8 इंच, उंचाई 9 इंच और भीतर की चौड़ाई 4 इंच है मतलब ये की इसमें भी अच्छी खासी जगह मौजूद है गिफ्ट रखने के लिए| वेडट्री.इन पर आपको इसके कम से कम 25 बैग आर्डर करने पड़ेंगे और कीमत होगी रूपए 65/- प्रति बैग की दर से|
साटन क्लॉथ गिफ्ट पाउच बैग
कुछ विशिष्ठ क्वालिटी का बैग खोज रहे हैं तो साटन का बना हुआ ये पोटली नुमा पाउच आपके लिए बेहतर रहेगा| नीले रंग के साटन का चमकीला लुक गिफ्ट पैक को ज्यादा आकर्षक बनाता है और पोटली नुमा होने की वजह से ये पारंपरिक भी लगता है| 10 इंच की उंचाई वाले एक पाउच की कीमत रूपए 36/-, 12 इंच उंचाई वाला पाउच रूपए 41/- का है और अगर आप 14 इंच उंचाई वाला पाउच पसंद करते हैं तो उसकी कीमत रूपए 46/- होगी| अगर पसंद हो तो ठुगली.कॉम से आर्डर कर सकते हैं|
प्रिंटेड करैक्टर बैग्स
छोटे बच्चों की पार्टी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए ख़ास तौर पर बना है ये प्रिंटेड करैक्टर बैग| जूट का बना हुआ ये बैग काफी मज़बूत है और इसपर बच्चों के फेवरेट स्पाइडर मैन का फोटो प्रिंट किया हुआ है| इसमें लगे हुए स्ट्रैप्स की वजह से इसे बैकपैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है| रूपए 414/- में इस बैग के 10 पीस का सेट आप आर्डर कर सकते हैं सैवीरिटेलमार्ट.कॉम पर|
स्पेस थीम पेपर बैग
बच्चों की ही पार्टी को ध्यान में रखते हुए एक और प्यारा सा बैग देख लीजिये| स्पेस थीम वाला ये बैग मज़बूत और थिक पेपर का बना हुआ है जिसपर खुबसूरत से ब्रह्माण्ड की तस्वीर प्रिंट करी हुई है| इसकी उंचाई 9 इंच और लम्बाई 7 इंच है और बच्चों को रिटर्न गिफ्ट रखकर देने के लिए ये भी एक बढ़िया विकल्प है| बल्कहंट.कॉम पर इस एक बैग की कीमत रूपए 46/- है|
डिज़ाइनर पोटली बैग्स
वापस आते हैं बड़ों की पार्टी के रिटर्न गिफ्ट के लिए बैग्स पर| तो अगला विकल्प है ये पोटली स्टाइल वाला और पार्टी वियर डिज़ाइनर लुक लिए हुए फ्लोरल पैटर्न वाला खुबसूरत पोटली बैग| इस बैग पर खुबसूरत कशीदाकारी करने के साथ साथ इसकी डोरी में भी बीड्स आदि लगाकर इसे और भी खुबसूरत बनाया गया है| एक सेट में आपको इसके 5 बैग मिलते हैं और आप इसे गोल्डगिफ्टआइडियाज.कॉम पर रूपए 749/- में आर्डर कर सकते हैं|
फेदर डिजाईन बैग विद गुडीज़
रिटर्न गिफ्ट बैग्स जिसमे कुछ गुडीज़ भी शामिल हों तो ज्यादा बेहतर है ना, आप को क्या लगता है? अगर हाँ तो बेशक आप इस बैग को पसंद कर सकते हैं जो दवनशॉप.इन पर उपलब्ध है और ख़ास मौकों के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया गया है| इस पैक में फेदर डिजाईन के फैंसी बैग के साथ आपको मिलेगा कमल के डिजाईन वाला एक कुमकुम बॉक्स, एक हल्दी कुमकुम की डिब्बी, और 4 चूड़ियों का सेट| किसी बड़े समारोह या पूजा पर्व पर आये मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट रखकर देने के लिए ये बैग बहुत ही अच्छा रहेगा और अगर आपको पसंद आया हो तो दवनशॉप.इन साईट पर रूपए 245/- में आर्डर कर सकते हैं|
पर्सनलाइज्ड रिटर्न गिफ्ट बैग्स
एक ऐसी भी साईट हमने आपके लिए खोजी है जहाँ पर आप अपने ख़ास अवसर के मुताबिक बैग को पर्सनल डिजाईन करवा सकते हैं| बैग्स के बहुत सारे डिजाईन विकल्प के रूप में इस साईट पर उपलब्ध हैं जिनमे से आप अपनी पसंद और रंग का डिजाईन चुन सकते हैं और साथ में इसपर अपने अवसर के अनुसार सन्देश भी प्रिंट करवा सकते हैं| साईट का नाम है वाईआरएसइंटरप्राइजेज.नेट और इस साईट पर काफी रिज़नेबल दाम पर आप अपनी पसंद के बैग्स डिजाईन करवा सकते हैं| बैग्स में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल भी आप देख सकते हैं और पसंद कर सकते हैं और उस मटेरियल के बने बैग्स के डिजाईन चुन कर आर्डर कर सकते हैं| बात करें कीमत की तो ये कम से कम रूपए 30/- प्रति बैग से लेकर रूपए 100/- प्रति बैग तक हो सकती है| फिर जैसा आपको पसंद आये आप साईट पर इन्क्वारी करके जान लीजिये|
रिटर्न गिफ्ट बैग्स खुद भी बना सकते हैं
अगर कोई छोटी पार्टी हो और आपके पास इतना वक्त हो की रिटर्न गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट बैग आप खुद बनाना चाहते हैं तो बेशक ये शौक भी पूरा कर लीजिये और इसमें हम आप की मदद कर सकते हैं| बेशक इसमें मेहनत लगेगी और इसमें लगने वाली सामग्री का इन्तेजाम आपको करना पड़ेगा| अगर आप तैयार हैं तो आइये देखते हैं:
गिफ्ट पेपर बैग्स
- आवश्यक सामग्री
- कलरफुल चार्ट पेपर
- हैंडल बनाने के लिए रिबन
- ग्लू या टेप
- कैंची, रूलर, पेंसिल
- कुछ खुबसूरत स्टिकर्स विधि
- गिफ्ट की लम्बाई और चौड़ाई को नाप लें
- चार्ट पेपर पर इस लम्बाई से एक इंच बढाकर लम्बाई और चौड़ाई के दुगने से भी आधा इंच बढाकर चौड़ाई वाला एक आयत बना लें| इसके लिए आप रूलर और पेंसिल का इस्तेमाल करें|
- अब इस आयत को कैंची की मदद से काट लें|
- इस आयत के चौड़ाई वाले सिरों को आपस में मिलाकर ग्लू या टेप की मदद से चिपका दें| इन्हें चिपकाने के लिए ही आधा इंच बढ़ा कर चौड़ाई रखी गई है|
- अब इसके निचले सिरे को करीब एक इंच की मार्जिन से ऊपर की तरफ फोल्ड कर लें
- अब इस फोल्ड किये हुए हिस्से को खोलें जिससे अन्दर की तरफ पेपर दिखने लगे| फिर पहले इसके दायें और बाएं किनारे से पेपर को अन्दर फोल्ड करें और फिर इसके ऊपर और नीचे के पेपर को भी अन्दर की तरफ फोल्ड करें
- इस आखरी फोल्ड को ग्लू या टेप की मदद से चिपका दें|
- अब इस बैग का मूल स्वरूप तैयार हो गया है जिसमे आपको रिबन लगाकर हैंडल बनाने हैं
- बैग के ऊपर के हिस्से पर मध्य बिंदु को नापते हुए उसके दोनों तरफ कुछ दुरी पर होल्स बना लें| ये होल्स बैग के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों पर हो जाना चाहिए|
- अब रिबंस को हैंडल के साइज़ के मुताबिक काटकर इन होल्स में डाल दें और अन्दर की तरफ गाँठ लगा दें|
- पेपर बैग तैयार है और इसके ऊपर आप स्टिकर्स लगाकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं|
कार्ड बोर्ड बैग्स
- कार्ड बोर्ड
- प्रिंटेड शीट्स
- रिबन
- ग्लू और टेप
- कैंची, रूलर और पेंसिल विधि
- गिफ्ट का साइज़ नाप लें
- इस साइज़ के अनुसार आपको कार्ड बोर्ड से पांच टुकड़े काटने हैं: फ्रंट और बैक के लिए एक नाप के दो टुकड़े, दायें और बाएं हिस्से के लिए एक नाप के दो टुकड़े और एक टुकड़ा बेस बानाने के लिए|
- इन्हें आपस में जोड़ने से पहले ही इनपर एक तरफ प्रिंटेड शीट्स चिपका दें| ये वो हिस्सा है जो बैग में अन्दर की तरफ होगा जिसमे आप बाद में शीट्स नहीं चिपका पाएंगे और फिर ये अन्दर की तरफ कुछ भद्दा लगेगा|
- अब इन टुकड़ों को आपस में जोड़ने के लिए सबसे पहले फ्रंट वाला टुकड़ा रखिये, उसके बगल में साइड वाला टुकड़ा बिलकुल सटाकर रखिये, इसके बाद बैक वाला टुकड़ा और उसके बाद फिर से साइड वाला टुकड़ा|
- इन सभी टुकड़ों का प्रिंटेड शीट्स वाला हिस्सा ऊपर की तरफ होना चाहिए
- अब टेप लेकर इनके किनारों को आपस में जोड़ दीजिये|
- अब इन्हें टेप लगे हुए जॉइंट्स की जगह से मोड़ते हुए फ्रंट वाले टुकड़े को आखरी साइड वाले टुकड़े से जोड़ दीजिये
- अंत में नीचे की तरफ बेस वाला टुकड़ा रखकर उसे भी इन चारों के निचले किनारे से इस प्रकार जोडीये की इसमें ज़रा भी खुली जगह ना रहे|
- अब जो आपके पास है ये बैग की आकृति वाला बॉक्स बन चूका है|
- इसकी ऊपरी सतह पर प्रिंटेड शीट्स बहुत सफाई के साथ ग्लू की मदद से चिपका दीजिये जिससे कार्ड बोर्ड पूरी तरह से ढक भी जाये और इसके किनारे पर भी फिनिशिंग सही लगे|
- अब इसके ऊपर के खुले हिस्से पर मध्य बिंदु नापकर उसके दोनों तरफ एक एक होल कर दीजिये और हैंडल बनाने के लिए रिबन डालकर उसमे भीतर की तरफ गाँठ लगा दीजिये|
- खूबसूरती बढाने के लिए इसपर भी आप स्टिकर्स लगा सकते हैं
आवश्यक सामग्री
फैब्रिक बैग्स
- आवश्यक सामग्री
- जूट, सिल्क या कॉटन का कपडा
- सुनहरे रंग की डोरियाँ
- फिनिशिंग के लिए पाइपिंग का कपडा (जो इस्तेमाल किये जाने वाली फैब्रिक के रंग का ही हो)
- सजावट के लिए सितारे और बीड्स
- कैंची, सुई और धागा विधि
- गिफ्ट का साइज़ नाप लें और इसकी लम्बाई और चौड़ाई के दुगने से आधा इंच बढ़ाकर फैब्रिक को काट लें
- अब इसके किनारे के सिरों को आपस में मिलाकर सिल लें
- इसी प्रकार निचले किनारे को भी सिलकर बन्द कर लें
- अब ऊपर वाले खुले हिस्से पर पाइपिंग वाला कपडा लगाकर इस प्रकार सिलें की इस किनारे को एक साफ़ फिनिशिंग मिल जाये
- इतना सिल लेने के बाद थैली को इस प्रकार उलट लें की सिलाई किया हुआ हिस्सा अन्दर की तरफ हो जाये इससे इसकी सिलाई बाहर से नहीं दिखेगी और इसकी फिनिशिंग अच्छी लगेगी
- अब एक मोटी सुई में सुनहरी डोरी डालकर थैली के ऊपरी किनारे से कुछ नीचे की तरफ फैब्रिक में सिलाई करते हुए पूरी गोलाई में चढ़ा लें, इस सिलाई में गैप ज्यादा होने चाहिये|
- जिस किनारे से इस डोरी को थैली में चढ़ाना शुरू किया था पूरा उसी किनारे तक ले जाएँ और उसके बिलकुल नज़दीक में निकाल लें|
- अतिरिक्त डोरी को काट दें
- अब डोरी के दोनों सिरों पर बीड्स पहना कर उसमे गाँठ लगा दें|
- पोटली तैयार है, डोरी को खीचेंगे तो पोटली का मुंह बन्द हो जायेगा और खोलने के लिए डोरी को ढीला करना पड़ेगा|
- पोटली को सुन्दर बनाने के लिए इसपर कुछ सितारे आदि चिपका सकते हैं
रिटर्न गिफ्ट बैग्स चुनने के लिए क्या ध्यान में रखना चाहिये
- रिटर्न गिफ्ट देने के अवसर के अनुसार रिटर्न गिफ्ट बैग चुनें
- अवसर के अनुसार ही रिटर्न गिफ्ट और उसे रखने का बैग होना चाहिए ये ज़रूरी है| किसी बर्थडे पार्टी के रिटर्न गिफ्ट बैग, शादी समारोह के रिटर्न गिफ्ट को रखने के लिए उचित नहीं होते| ये ध्यान में रखियेगा| गिफ्ट का औसत आकार और वज़न ध्यान में रखें
- गिफ्ट के आकार के अनुसार अगर बैग ना हुआ तो गिफ्ट उसमे आएगा ही नहीं और अगर बैग ज्यादा बड़ा हुआ तो भी ये भद्दा लगेगा तो बैग का साइज़ गिफ्ट के साइज़ के मुताबिक हो तभी अच्छा लगेगा| साथ में आपको गिफ्ट के वज़न का भी ध्यान रखना ज़रूरी है क्यूंकि अगर बैग का मटेरियल गिफ्ट के वज़न को संभाल पाने में सक्षम ना हुआ तो बैग फट जायेगा जिससे नुकसान तो होगा ही साथ में शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है|
- 14 Return Gifts for All: Party Favour Ideas for Kids, Teens and Adults and Tips on Party Planning (2020)
- शादी में रिटर्न गिफ्ट देने की परंपरा है,लेकिन इसको महज़ औपचारिकता नहीं समझें : यहां शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 विशेष आकर्षक उपहारों की सूचि तैयार है,ये उपहार मेहमानों का आभार व्यक्त करने के लिए उपयुक्त है ।(2020)
- 10 Best Return Gifts For Weddings: Traditional and New-Age Gift Ideas Your Guests Will Remember! (2019)
- हम लाए हैं आपके विवाह पर आए मेहमानों के लिए 10 उत्तम रिटर्न उपहार विकल्प, जो आपको उनकी खुशी का कारण बना सकते हैं ।(2020)
- How to Give Memorable Wedding Return Gifts and 10 Classy Gift Boxes for Weddings That Will Leave a Lasting Impression (2019)
बढ़िया तरह बनाएं
हम आशा करते हैं कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित होगा । इसको बनाने में आप जो भी चीज का उपयोग करें उसकी क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए और वह सिर्फ काम चलाने के लिए ना बनाएं । आप इस तरह उसे बनाए की आगे वाला बिल्कुल खुश हो जाए ।