शादी में रिटर्न गिफ्ट देने की परंपरा है,लेकिन इसको महज़ औपचारिकता नहीं समझें : यहां शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 विशेष आकर्षक उपहारों की सूचि तैयार है,ये उपहार मेहमानों का आभार व्यक्त करने के लिए उपयुक्त है ।(2020)

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने की परंपरा है,लेकिन इसको महज़ औपचारिकता नहीं समझें : यहां शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 विशेष आकर्षक उपहारों की सूचि तैयार है,ये उपहार मेहमानों का आभार व्यक्त करने के लिए उपयुक्त है ।(2020)

आपका फ़र्ज़ है की आप अपने महमानो का तहे दिल से शुक्रिया अदा करें और ये भावना आपके रीटर्न गिफ्ट में भी झलकनी चाहिए| हमारा ये कहना बिलकुल नहीं है की मिठाई एक अच्छा तोहफा नहीं है, बल्कि पारंपरिक रूप से तो मिठाई का ही प्रचलन है और आप भी बेशक ऐसा ही कर सकते हैं लेकिन बात है की आप कुछ बेहतर कर पाने की इच्छा रखते है ।इस लेख में कुछ अलग और बेहतर करने के लिए आपको विकल्प दिए गए है |ऐसे विशेष उपहारों की सूचि उपलब्ध है।

Related articles

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने की परंपरा ।

शादी के शुभ अवसर की तैयारियां ज़ोरों से चल रही हैं परिवार का हर सदस्य किसी ना किसी काम में व्यस्त है :- और अपने स्तर की जिम्मेदारी निभा रहा है, आपकी नज़र में भी कोई ऐसा काम छूट नहीं रहा जिसपर आपने ध्यान ना दिया हो| तभी घर की एक जिम्मेदार महिला याद दिलाती हैं की हलवाई को मिठाई का आर्डर देना है मेहमानों को देने के लिए| अरे हाँ ये काम तो रह ही गया, कोई बात नहीं, अभी जाकर आर्डर कर देते हैं|

लेकिन ज़रा सोचिये की मेहमान जो की अपना वक्त निकाल कर आपके यहाँ इस शुभ मौके पर आयेंगे उनका आभार व्यक्त करने के लिए क्या आप कुछ और बेहतर नहीं कर सकते :- अगर आपको लगता है की हाँ शायद कुछ और बेहतर किया जा सकता है तो बेशक आप इस लेख को पूरा पढ़िए| हमारा ये कहना बिलकुल नहीं है की मिठाई एक अच्छा तोहफा नहीं है, बल्कि पारंपरिक रूप से तो मिठाई का ही प्रचलन हुआ करता है और आप भी बेशक ऐसा ही कर सकते हैं लेकिन बात है और बेहतर कर पाने की तो वो भी विकल्प आपके पास है|

शादी के रिटर्न गिफ्ट चुनने से पहले आवश्यक जानकारी ।

कुछ ऐसी जानकारी जो आपको शादी के अवसर पर रिटर्न गिफ्ट चुनने के पहले जान लेनी चाहिये वो ये है की :

रिटर्न गिफ्ट महज़ औपचारिकता नहीं है ।

रिटर्न गिफ्ट देने को औपचारिकता यानी की फॉर्मेलिटी ना समझें :- ये तो एक बहुत ही खुबसूरत जरिया है उन ख़ास मेहमानों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का जिन्होंने आजकल के भागदौड़ भरे दौर में भी वक्त निकाल कर आपके जीवन के इतने ख़ास अवसर पर उपथित होने का श्रम किया है| ये आपका फ़र्ज़ है की आप उनका शुक्रिया तहे दिल से अदा करें और ये भावना आपके तोहफे में भी झलकनी चाहिए|

मेहमानों की संख्या और उनकी औसत उम्र का अंदाज़ा रखें ।

मेहमान कितने होंगे इसके लिए तो इस ख़ास मौके पर एक पूरी लिस्ट तैयार करी जाती है तो ये काम ज्यादा मुश्किल नहीं है :- आप भी इस लिस्ट में लिखे गए नामों की गिनती कर सकते हैं|

ये ध्यान रखियेगा की तोहफे कुछ ज्यादा हो जाएँ तो चलेगा लेकिन कम नहीं पड़ने चाहिये :

रिटर्न गिफ्ट का प्रकार सोच लें ।

आमतौर पर कोई सजावट की वस्तु, आध्यात्मिक वस्तु या कोई उपयोग की वस्तु दिए जाने का चलन है जो की हर उम्र के लोगों के लिए समान रूप से उपयुक्त हो तो आप भी इनमे से कोई प्रकार चुन सकते हैं :

रिटर्न गिफ्ट की कीमत और अपने खर्चे का पूर्वनिर्धारण कर लें ।

Source www.dw.com

सारी बातों के साथ अपने बजट को भी ध्यान में रखना उतना ही ज़रूरी है :- इसलिए इसको पहले ही निश्चित कर लें| इसका एक फायदा और भी है की आप को तोहफा चुनने में काफी आसानी होगी क्यूंकि फिर आप उस बजट के भीतर उपलब्ध विकल्पों को ही देखेंगे और उसी में से चुनेंगे, वर्ना आप ढेर सारे विकल्पों में उलझ के रह जायेंगे

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 चुनिन्दा सुझाव ।

हमने 10 ऐसे उपहारों की सूचि तैयार करी है जो की शादी समारोह में मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए उत्तम है :- आप भी एक बार गौर करके देख लीजिये हो सकता है आपको इनमे से कोई पसंद आजाये:

श्री कुबेर भंडारी धन लक्ष्मी यन्त्र ।

मेहमानों का तोहफा भी धन सम्पदा में बढ़ोत्तरी की दुआ का प्रारूप हो तो इससे ज्यादा खुश करने वाला तोहफा उनके लिए हो ही नहीं सकता स्नैपडील.कॉम पर उपलब्ध ये श्री कुबेर भंडारी धन लक्ष्मी यन्त्र कुछ ऐसा ही है :- इसमें शामिल है श्री गणेश लक्ष्मी और श्री कुबेर भंडारी की मूर्ति को मिलाके कुल 13 ऐसे यन्त्र जिनकी विधिवत पूजा करने से घर में धन सम्पदा में वृद्धि होती है| आप अगर लेना चाहें तो साईट पर से इसे 249 रूपए में आर्डर कर सकते हैं| यन्त्र के सभी 13 पीस एक खुबसूरत बॉक्स में पैक होकर मिलते हैं तो किसी एक पीस के इधर उधर हो जाने का भी खतरा नहीं रहता|

सिल्वर प्लेटेड पूजा थाली सेट ।

सिल्वर प्लेटेड पूजा थाली सेट भी कुछ इसी प्रकार का तोहफा है :- इसमें शामिल है एक पूजा थाली, एक अगरबत्ती स्टैंड, एक दिया और एक छोटी डिब्बी| इसकी थाली का साइज़ 4 इंच है और इसमें इतनी जगह है की बाकि सब भी इसी थाली के ऊपर आसानी से रखा रह सकता है तो इसे इस्तेमाल करने में भी कोई समस्या नहीं होती| मेहमानों के लिए तो बहुत ही अच्छा उपहार है, और अगर आपको पसंद आया हो तो ये पूरा सेट गोल्डगिफ्टआइडियाज.कॉम पर 239 रूपए में उपलब्ध है|

मीनाकारी पूजा चौकी ।

राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित ये बहुत ही खुबसूरत सी वुडेन बेस की चौकी :- जिसके ऊपर उम्दा मीनाकारी की गई है मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देने के लिए बहुत ही खुबसूरत विकल्प है और बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता है| इस चौकी का इस्तेमाल ज्यादातर तो पूजा के लिए ही होता है लेकिन ये आकर्षक शो पीस की तरह भी रखी जा सकती है| ग्रेटबायहार्ट.कॉम पर इस बेहद उम्दा चौकी की कीमत 300 रूपए है | साथ में बल्क आर्डर करने की सूरत में इसकी कीमत कम करने की भी सुविधा साईट पर उपलब्ध है, मसलन अगर आप 20 से अधिक चौकी का आर्डर करते हैं तो ये आपको 275 रूपए के दर से पड़ेगी|

डबल लेयर लकी बैम्बू ।

लकी बैम्बू की लोकप्रियता की वजह है ये मान्यता की इसको घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढती है :- भाग्य उन्नत होता है और व्यक्ति का विकास होता है| जीवन की खुशहाली के लिए भी इसे लोग अपने घर में लगाते हैं| ये डबल लेयर वाला लकी बैम्बू इन्ही सब खूबियों से लैस है और तोहफे में देने के लिए उत्तम विकल्प है|

इसमें एक और ख़ास बात है की इसके मेंटेनेंस में ज्यादा झंझट नहीं होता :- बस हर हफ्ते इसका पानी बदलकर और इसकी जड़ों को साफकर वापस रख देना होता है| साथ में कुछ थोड़ी बहुत सावधानियाँ हैं जैसे की इसे धूप की सीधी रौशनी में नहीं रखना चाहिए आदि जो विवरण आप बेशक साईट पर देख सकते हैं| नर्सरीलाइव.कॉम पर इसकी कीमत 249 रूपए है

क्रिस्टल टोरटोइस एंड ट्रे कॉम्बो ।

फेंग शुई प्रोडक्ट्स में यकीन रखते हों तो बेशक आपको ये उत्पाद पसंद आएगा :- क्रिस्टल ग्लास का बना टोरटोइस और साथ में क्रिस्टल ग्लास की ही बनी ट्रे जिसमे टोरटोइस को रखा जा सकता है, ये दोनों शामिल है इस कॉम्बो पैक में जो उपलब्ध है स्नैपडील.कॉम पर 229 रूपए में है |

वैनिला फ्रेग्रेन्स सेंटेड कैंडल ।

Source www.cycle.in

वनिला आइसक्रीम खाते वक्त वनिला का जो फ्लेवर मुंह में आता है वो हर किसी को अच्छा लगता है :- लेकिन इस बात पर हर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता की असल में इसकी खुशबु भी मन को बहुत अच्छी लगती है| अब आइसक्रीम खाते वक्त तो ये लाज़मी है क्यूंकि व्यक्ति खाने में व्यस्त होता है| वास्तव में वनिला की खुशबु मन को आनंदित रखने के लिए बहुत अच्छी होती है पर इसकी खुशबु का आनंद लेते रहने के लिए कोई पूरा दिन आइसक्रीम तो खा नहीं सकता|

इसी खुशबु की कैंडल को घर में जला कर रखने से उसी आनन्द का अनुभव मिल सकता है साइकिल.इन :- पर वनिला की इसी आनंदित कर देने वाली खुशबु की कैंडल उपलब्ध है 250 रूपए में जो आप अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दे सकते हैं| और जब वो लोग आपको अपने घर से फ़ोन करके बताएँगे की आपका दिया हुआ तोहफा उन्हें कितना पसंद आया तब आपको यकीन हो ही जायेगा की हमारा सुझाव गलत नहीं है|

कार्डिनल फ्लावर वेस ।

एक खुबसूरत सा फ्लावर वेस सजावट की वस्तु है और तोहफे में देने के लिए एक सदाबहार और आसान सा विकल्प है :- जो हर किसी को बिना किसी शर्त के पसंद आता है| अगर आप देना चाहें तो ये थोडा अलग लुक वाला और हस्त निर्मित फ्लावर वेस दे सकते हैं| होमसेक.इन पर इस खुबसूरत वेस की कीमत 350 रूपए है और इसमें 3 रंगों के विकल्प मौजूद हैं तो आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं|

मीनाकारी ड्राई फ्रूट बॉक्स ।

एक आकर्षक सा ड्राई फ्रूट बॉक्स भी उतना ही ज्यादा प्रचलित तोहफा है जितना की एक फ्लावर वेस :- इस बॉक्स में अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट रख कर मेहमानों को देकर आप अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं| इस बॉक्स के चार खानों में रखे ड्राई फ्रूट्स तो मेहमानों के काम आयेंगे ही और जब बॉक्स खाली हो जायेगा तब इसमें वो और कुछ सामान रखकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| वेडट्री.इन पर इस एक बॉक्स की कीमत 231 रूपए है और आर्डर करते वक्त कम से कम 25 बॉक्स आर्डर करने की साईट की कंडीशन है जो आपके लिए फिलहाल काम की ही है|

ग्रीन टी तुलसी ।

नीलगिरी पहाड़ियों की चुनिन्दा नस्ल वाली ग्रीन टी के साथ तुलसी की पत्तियों को शामिल करके तैयार की जाती है :- ये ग्रीन टी तुलसी| स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए कारगर इस ग्रीन टी का पैकेट अगर आप अपने मेहमानों को तोहफे में देंगे तो वो आपकी सोच की तारीफ किये बगैर नहीं रह पाएंगे|

तो आप इस पैकेट को हिमालयावेलनेस.इन से आर्डर कर सकते हैं :- इसके पैक का साइज़ अलग अलग है, अगर आप 10 सैशे का पैक आर्डर करते हैं तो आपको 60 रूपए का पड़ेगा और अगर 60 सैशे का पैक लेना चाहें तो 300 रूपए का पड़ेगा|

पतंजलि शहद 500 ।

स्वास्थ्य के लिए इतना ज्यादा लाभदायक होने के बावजूद भी प्राकृतिक शहद आज भी लोगों के इस्तेमाल में ज्यादा देखने को नहीं मिलता :- मान सकते हैं की कुछ कुछ लोग जागरूक होने के कारण इसका इस्तेमाल करने लगे है लेकिन फिर भी ज़्यादातर लोग नए ज़माने के उत्पादों की तरफ ही ज्यादा आकर्षित होते हैं| तो आप अपनी तरफ से एक प्रयास कर सकते हैं अपने मेहमानों को शहद की ये बोतल तोहफे में देकर| शहद के फायदे तो हर कोई समझता है लेकिन इस्तेमाल करने के लिए अक्सर वो ना जाने किन्हीं कारणों से मन नहीं बना पता|

जब उन्हें ये शहद खुद ब खुद मिल जायेगा तो हो सकता है की वो इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दें :- ये शहद पतंजलि ब्रांड का उत्पाद है जिसकी प्राकृतिक गुणवत्ता की गारंटी ब्रांड खुद है| आप इसे टैबलेटशैब्लेट.कॉम से आर्डर कर सकते हैं| इसकी कीमत में कुछ विकल्प उपलब्ध हैं जिसके कारण ये 70 रूपए से 145 रूपए के बीच किसी दाम पर मिल सकता है| स्कीम के तहत अगर आप लॉयल्टी गोल्ड कार्ड होल्डर हैं तो आप डिस्काउंट पा सकते हैं|

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए कुछ और पारंपरिक विकल्प ।

ऑनलाइन बाज़ार में उपलब्ध तोहफों के विकल्प के अलावा अगर आप अपने मेहमानों को कोई पारंपरिक तोहफा देना चाहते हैं तो बेशक दे सकते हैं :

    मिठाई या ड्राई फ्रूट्स पैकेट एक सदाबहार विकल्प है :

  • मिठाई से भरा हुआ डिब्बा या फिर ड्राई फ्रूट्स का पैकेट रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए हमेशा ही उपयुक्त माना जाता है और अगर आप भी तोहफे में इनमे से कोई एक वस्तु को देकर रिटर्न गिफ्ट देने की परम्परा को पूरी तरह से निभा सकते हैं|
  • थैंक्स गिविंग कार्ड के साथ सिल्वर कॉइन :

  • एक और विकल्प है सिल्वर कॉइन जो आप अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दे सकते हैं| और आजकल तो कॉइन को पर्सनलाइज़ कराने के भी विकल्प मौजूद हैं तो बस ऑनलाइन या खुले बाज़ार में पता करिए और शादी की तारिख के साथ लड़का और लड़की का नाम छपवा कर चांदी के सिक्के तैयार करवा लीजिये| मेहमानों को देते वक्त इसके साथ एक छोटा सा थैंक यू कार्ड लगा कर ख़ुशी ख़ुशी दीजिये

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने का उद्देश्य है शुभ अवसर की यादें सबके दिलों में बनी रहें :

रिटर्न गिफ्ट देने का असल उद्देश्य यही है की शादी का ये शुभ अवसर आपके परिवार के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी का मौका है उसी प्रकार आपके यहाँ आने वाले मेहमानों के लिए भी ये एक मीठी याद बना रहे| आपको भी इस उद्देश्य को ध्यान में रखना है बस

Related articles
From our editorial team

शादी में रिटर्न गिफ्ट देने का उद्देश्य यह होता है,की शुभ अवसर की यादें महमानो के दिलों में बनी रहें।

ऑनलाइन बाज़ार में उपलब्ध तोहफों के विकल्प के अलावा अगर आप अपने मेहमानों को कोई पारंपरिक तोहफा देना चाहते हैं तो बेशक दे सकते हैं।लेकिन शादी फंक्शन में रिटर्न गिफ्ट देने का असल उद्देश्य यह होता है की शादी का ये शुभ अवसर आपके परिवार के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी और यादगार मौका है,उसी प्रकार आपके यहाँ आने वाले मेहमानों के लिए भी यह शादी मीठी याद बनकर रहे,और यह आपके वापसी उपहार से ही सम्भव है | आपको रीटर्न गिफ्ट का चयन करतें समय इस उद्देश्य को ध्यान में रखना चाहिए।