भारत में लड़की के जन्म को घर में लक्ष्मी का आगमन माना जाता है(2020) :नवजात बच्ची के लिए 11 सर्वश्रेष्ठ और अनोखे उपहार जिन्हे पा कर नवजात बच्ची के माता-पिता आपका आभार व्यक्त करेंगें ।

भारत में लड़की के जन्म को घर में लक्ष्मी का आगमन माना जाता है(2020) :नवजात बच्ची के लिए 11 सर्वश्रेष्ठ और अनोखे उपहार जिन्हे पा कर नवजात बच्ची के माता-पिता आपका आभार व्यक्त करेंगें ।

एक शिशु का जन्म माता पिता और उनके रिस्तेदार/दोस्तों - सभी लोगो के लिए सबसे खुशनुमा अवसर होता है। आप एक मित्र हो, परिवार के सदस्य हो या कोई रिश्तेदार, नवजात शिशु को तोहफा देना एक परंपरा होती है। नवजात शिशु को तोहफा देना इस अवसर पर अपकी ख़ुशी व्यक्त करने का एक जरिया बन जाती है। आपका तोहफा ऐसा होना चाहिए जो न केवल आपकी ख़ुशी व्यक्त करे बल्कि आपके बजट में हो और शिशु के भी काम आये।इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ईएसएस लेख में सर्वोत्तम उपहारों की सूची दी गयी है।

Related articles

नवजात बच्ची के लिए सही तोहफा खरीदने के 6 सलाहें ।

माता पिता और उनके आस पास के सभी लोगो के लिए परिवार में एक शिशु का जन्म लेना सबसे खुशनुमा अवसर होता है :-
चाहे आप एक मित्र हो, परिवार के सदस्य हो या कोई रिश्तेदार, नवजात शिशु को तोहफा देना एक परंपरा है। नवजात शिशु को तोहफा देना इस अवसर पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करने का एक जरिया है और यह व्यक्त करने का कि आप नवजात शिशु के माता पिता के साथ है।

लेकिन नवजात शिशु के लिए सही तोहफा ढूंढा थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब आपके अपने बच्चे नहीं हैं :- आपका तोहफा ऐसा होना चाहिए जो न केवल आपकी ख़ुशी व्यक्त करे बल्कि आपके बजट में हो और शिशु के काम आये।हमने यहाँ 6 ऐसी सलाहें इकट्ठी की है जो न केवल आपको एक ऐसा बेहतरीन तोहफा खरीदने में मदद करेगा जो न केवल नए माता पिता के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा बल्कि आपकी शुभ कामनाये भी उन्हें व्यक्त करेगा।

नवजात शिशु के माता पिता के साथ अपने रिश्ते को ध्यान में रखे ।

जिस प्रकार का तोहफा आप नवजात शिशु के लिए चुनते है, वह किसी हद तक शिशु के माता पिता के साथ आपके संपर्क पर भी निर्भर करता है :- यदि आप परिवार के सदस्य या करीबी मित्र है तो अन्य किसी जान पहचान वाले के मुकाबले आपका तोहफा थोड़ा खास होना चाहिए। इस तरह के मामलो में बेबी केयर गिफ्ट हैंपर, शिशु के लिए कंबलों के जोड़े या कोई अच्छा खिलौना एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन गंभीर मामलो में, आपके द्वारा दिया जाने वाला तोहफा थोड़ा निजी और बहुत ही सावधानी से चुना हुआ होना चाहिए।

कुछ ऐसा चुनिए जिसे शुभ माना जाता है ।

भारतीय संस्कृति के अनुसार, परिवार में शिशु के जन्म लेने की ख़ुशी सोने या चाँदी के तोहफे देकर मनाया जाता है :- क्यूंकि इन्हे शुभ और अच्छे भविष्य के संकेत माना जाता है।इसीलिए यदि आप परिवार के सदस्य या शिशु के माता पिता के करीबी मित्र है तो आपको सोने या चाँदी के तोहफे चुनिए।

सोने में अच्छे उपहार देने के विकल्प में चैन, कंगन और पायल है :- जबकि चाँदी में झुनझुना, बर्तनो में कटोरे या फिर सिक्के और आभूषणों में जन्म के पत्थर लगे चैन या पेन्डेन्ट हो सकते है। अगर आप इनमें से कुछ उपहार करने वाले हो तो एक बार अपना बजट भी जरूर देख ले।

जो अभी बने माता पिता के लिए मददकार हो ।

Source www.wtxl.com

आमतौर पर तोहफे ऐसे होते है जो जिसे दिए गए है उसे पसंद आए :- लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है । जरुरी नहीं की आपका तोहफा नवजात शिशु के लिए ही कुछ हो। आप कुछ ऐसा ले जो माता पिता के लिए मददगार हो।

क्युकि जन्म के बाद माता पिता के जीवनशैली बदल जाती है :- इसीलिए वे अपने शुभचिंतको से मददगर सलाहों की आशा रखते है। इसलिए आप थोड़ा समय लेकर तोहफा खरीदे - इन तोहफों में खिलोनो से लेकर डायपर बेग तक कुछ भी हो सकता है ।

कुछ चीजों को माता पिता पर ही छोड़ दे ।

माता पिता की सहायता करने की इच्छा से, आप कई बार पलना, बच्चो को घूमने वाली छोटी गाड़ी इत्यादि खरीदने की कोशिश करते है :- लेकिन हमारी आपको सलाह है की ऐसे कोई चीज न खरीदे। ऐसे चीजे बच्चो के देखभाल के लिए बहुत जरुरी होती है और इसलिए अधिकतर माता पिता इस विषय में बहुत गंम्भीर होते है ।

इसलिए अगर आप माता पिता के बहुत करीब नहीं है या ये जानते है :- की वे आपका तोहफा मंजूर कर लेंगे ऐसी कोई चीजे न खरीदे, ये सब माता पिता पर ही छोड़ दे।

तोहफे को अपनी और से थोड़ा विशेष बनाये ।

नवजात बच्चो को तोहफा देने के हजारो विकल्प है :- एक तोहफे को थोड़ा ओर विशेष बनाने के लिए आप इसे अपने अनुसार बदल सकते है।

अपना स्नेह और अपना दायित्व दिखाने के लिए आप तोहफे को ओर विशेष बना सकते है :- आप अपने तोहफे पर बच्चे की तस्वीर, नाम ओर उसकी जन्म तारीख लिखवा सकते है।

कुछ ऐसा जो बाद में उसके काम आए ।

तोहफा चुनते समय, सिर्फ उन चीजों में सिमित न रहे जो नवजात शिशु के अभी काम आएगी :- बच्चे बहुत जल्द बड़े हो जाते है। इसलिए एक जैसी चीजे होने की वजह से, ये चीजे कुछ महीनो में ही बेकार हो जाती है।

यदि आप कुछ ऐसा दे जो बढ़ते बच्चे के काम आए तो माता पिता अधिक खुश होते है :- हलाकि अगर आप ये करने का निर्णय ले रहे है तो ध्यान रखिये कि ऐसा तोहफा चुने कि तोहफा बच्चे के जरूर काम आए जैसे खिलोने ।

नवजात बच्ची के लिए 11 सबसे अच्छे तोहफे ।

अगर आप यह सोच रहे है कि कोनसा तोहफा नवजात बच्ची के लिए सबसे अच्छा रहेगा तो :- ये सूचि आपके लिए सबसे अच्छी सिद्ध होगी ।

ये सूचि आपको ऐसे विकल्प देगी जो आपको एक अच्छा तोहफा चुनने में मदद करेगी :- इस पल को यादगार बनाने में सहायता करेगी।

पर्सनलाइज्ड प्रीमियम बेबी ब्लैंकेट ।

ऊनी कंबल नवजात बच्चो के लिए एक अच्छा तोहफा है क्युकि ये कई काम आते है :- आप रंग बिरंगे रेनबो एलीफैंट ब्लैंकेट को दीपाईपल.कॉम से खरीद सकते है। इसके मूल्य कि शुरुवात 2,299 रुपए से होती है ओर थोड़ा अधिक मूल्य देखर आप इन कम्बलो पर बच्चो के नाम इत्यादि लिखवा सकते है।

यदि आप उत्तम दर्जे का और सर्वश्रेष्ठ की तलाश कर रहे है तो आपके लिए लीटलवेस्टस्ट्रीट.इन के शुद्ध मलमल का कम्बल एक अच्छा विकल्प होगा :- ये चार साँस लेने योग्य मलमल के परतो से बना है जो बच्चे को गर्म और सुविधापूर्वक रखेगा। इसका मूल्य 3,199 रुपए है और इस पर बच्चो के नाम इत्यादि लिखवा सकते है।

स्टारलेट गोल्ड एंक्लेट ।

यदि आप नवजात बच्ची के रिश्तेदार है तो आप उसे प्यारा-सा आभूषण दे कर उसके जन्म को धूमधाम से मना सकते है :- मालाबार गोल्ड एंड डाईमंड्स का स्टारलेट गोल्ड एंक्लेट 22 कैरट सोने से बना है और बच्चो के लिए यादगार तोहफे के रूप में बनाया गया है ।

यह मालाबारगोल्डनडाईमंड्स.कॉम पर 14,168 रुपए पर उपलब्ध है :- यदि आप एक साधारण तोहफा ढूंढ रहे है तो आप बच्ची के नाम का गोल्डन पैंडेंट या फिर साधारण गोल्ड चैन ले सकते है।

हेलो बेबी! फर्स्ट ईयर रिकॉर्ड बुक – एनिमल ।

बेबी फर्स्ट ईयर बुक बच्चे की जीवन यात्रा के महत्वपूर्ण और खुशनुमा पालो को कैद करके रखने का अच्छा जरिया है :- यह प्यारा एनिमल थीम्ड बुक तोहफे में दे ताकि माता पिता अपने बच्चे के बड़े होने तक के यादगारो पलो के अनुभव को इसमें लिखकर रख सके।

इस किताब के अलग अलग अवसरों और त्योहारों के लिए अलग अलग भाग है :- जैसे नामकरण इत्यादि, ताकि माता पिता उन विशेष लम्हो को वर्षो तक संभल के रख सके। यह मायबेबीबेबॉल्स.कॉम पर 1,800 रुपए में उपलब्ध है और थोड़ा अधिक भुगतान करके आप इस किताब पर अपने अनुसार बच्चे का नाम भी लिखवा सकते है।

मी मी एंटी-स्किड कॉम्पैक्ट बेबी बाथर (पिंक) ।

Source www.amazon.in

मी मी एंटी-स्किड कॉम्पैक्ट बेबी बाथर एक बहुत ज्यादा काम में आने वाला तोहफा है :- उत्तम गुणवत्ता वाले पदार्थो से बना ये बच्चो को नहलाने वाला बाथर फिसलन रोधक बनाया गया है ताकि बच्चो को सुरक्षित स्नानघर में नहलाया जा सके। इस बच्चो को नहलाने वाले बाथर को बच्चे को आराम से बैठने के लिए डिज़ाइन किया गया है

जिससे बच्चे के नहलाने के दौरान बच्चा आराम से बैठ सके :- इसमें बच्चे के सिर को सँभालने के लिए एक तकिया भी दिया गया है।बहुत से बच्चे नहाते समय उपद्रव करते है, ऐसे में यह तोहफा माता पिता के लिए काम को थोड़ा आसान बना देगा। यह अमेज़न.इन पर 1,050 रुपए पर उपलब्ध है।

सर्कस सर्कस डायपर क्लच ।

माता पिता जब अपने शिशु के साथ कही बहार जाते है तो उन्हें बहुत से जरूरी सामान को साथ लेके जाना पड़ता है :- आप उनके इस काम को आसान बना सकते है, एक ऐसा हैंडी बेग देकर जो बच्चे के सभी जरुरी सामान को संभाल के रखे।सर्कस सर्कस डायपर क्लच आपको एक अच्छा उपाए प्रदान कर रहा है जिससे आप बच्चे के डायपर बदलने के सभी जरुरी सामान को अपने साथ रख सकते है।

इसे सफाई से फोल्ड करने योग्य डिज़ाइन किया गया है :- इसमें बहुत सारे डायपर और दूसरी चीजे जैसे वाइप्स, बेबी पाउडर इत्यादि रखने के लिए अलग अलग विभाग दिए गए है। ये सरल और प्यारा क्लच स्ट्रॉलर या डाइपर बैग में आसानी से आ जाता है। माता पिता के काम आने वाला यह क्लच, आप लीटलवेस्टस्ट्रीट.इन से 2,299 रुपए में खरीद सकते है।

जॉनसन्स बेबी केयर एसेंसीअल्स विद चाइल्डकैअर गिफ्ट सेट ।

Source www.igp.com

बेबीकेयर गिफ्ट हैंपर्स, बच्चो के जन्म पर दिए जाने वाले अच्छे तोहफे है :- यह गिफ्ट पैक जॉनसन एंड जॉनसन के द्वारा बनाये बच्चे की देखभाल के सभी जरुरी सामान से भरा है। यह तोहफा आईजीपि.कॉम पर उपलब्ध है जिसमे बच्चो का साबुन, बालो का तेल, दूध पिलाने वाला बोतल, शैम्पू, पाउडर और बेबी लोशन इत्यादि है और इसका मूल्य 2,310 रुपए है।

इस तरह के गिफ्ट पैक के ओर भी विकल्प है जो ऑनलाइन और रिटेल दुकान दोनों जगह उपलब्ध है :- यह पैक अलग अलग उत्पादों और मूल्यों में उपलब्ध है, और आप अपने बजट और पसंद के अनुसार इन्हे खरीद सकते है ।

बैटरी - फनी मैसेज ओनेसिए ।

Source www.amazon.in

फनी ओनेसिए के कृत्रिम मेसेज माता पिता को हसाता है :- ब्लू बस का बैटरी वाला ओनेसिए पूरी तरह 100% कपास से बना है और बच्चे के जन्म के बाद माता पिता के व्यस्त जीवन में उन्हें हसाता है। आप इसे अमेज़न.इन से 599 रुपए में खरीद सकते है।

सिल्वररैटल.इन का प्राकृतिक कपास से बना रोमपर आपका दूसरा विकल्प है :- जिसमे एक मैसेज छपा है कि मै इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओ में रोता हूँ और इसका मूल्य 590 रुपए है ।

चिक्को - मून म्यूजिकल बॉक्स ।

नवजात शिशुओ के लिए खिलोने कुछ ज्यादा काम के नहीं होते है :- बच्चे ज्यादातर खाते, सोते और पेशाब और शौच करते है।चिक्को क्लासिक म्यूजिकल बॉक्स एक अच्छा उपाए है जो बच्चो को सोने में मदद करता है। म्यूजिकल बॉक्स की धुन एक प्यारा माहौल बना देती है जो बच्चे को शांत और आराम देती है।

इसके कोने गोलाकार है और इसे सुरक्षित डिज़ाइन किया गया है :- यह कई आकर्षक रंगो में उपलब्ध है। आप इसे फर्स्टक्राई से 699 रुपए पर खरीद सकते है।

सेट ऑफ़ 4 बम्बू बाउल्स ।

प्राकृतिक बांस के कटोरे तोहफे के रूप में एक अच्छा विकल्प है :- प्लास्टिक कटोरे के मुकाबले बांस के कटोरे माता पिता के लिए बच्चे को खाना खिलाने के लिए अच्छा विकल्प है जब बच्चे ठोस खाना खाने योग्य हो जाते है। ये सिल्वररैटल.इन पर 1,495 रुपए पर उपलब्ध है।

ये कटोरे एंटी-टॉक्सिक, ऍफ़.डी.ए द्वारा अनुमोदित और बी.पि.ए. मुक्त है :- इन कटोरो को कोई अतिरिक्त देखरेख की आवश्यकता नहीं है, बस सामान्य धोने से ही हो जाता है।

स्टर्लिंग सिल्वर गिफ्ट सेट - विद हार्ट रिंग रटले एंड पैसिफिएर ।

नवजात शिशुओं के लिए चाँदी की चीजे एक पारम्परिक तोहफा है :- विशेषकर: चाँदी के बर्तन ही पसंद किये जाते है। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा क्यों? तो वो इसलिए क्युकी चाँदी नवजात शिशुओं के लिए लाभदायक होता है - ये विषैले नहीं होते, कहते है कि ये बच्चे कि रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाते है और ये बैक्टीरिया मुक्त होते है।

एक ऐसा तोहफा जो माता पिता पर प्रभाव करता है :- एक ऐसा तोहफा जिसमे स्टर्लिंग सिल्वर की दिल के आकार की रिंग जो दिल को शांत करता है। इसे एक सुन्दर पंक्तिवाले बॉक्स में पैक किया जाता है जिसपर थोड़ा अतिरिक्त मूल्य देकर आप कोई सन्देश लिखवाकर और अधिक विशेष बना सकते है । यह मायबेबीबेब्ब्लस.कॉम पर 5,047 रुपए में उपलब्ध है।

यदि आप ओर भी विशेष की तलाश कर रहे है तो आप चाँदी के चम्मचों का सेट क्यों नहीं ले लेते :- स्टर्लिंग सिल्वर के ये चम्मच बच्चे को खाना खिलाने के काम आएगा। यह बेबीजब्लूमस्टोर.कॉम पर 2,919 रुपए में उपलब्ध है।

स्किपहॉप ज़ू इन्फेंट एंड टोडलर टक-अवे बिब ।

साधारण पर बहुत काम के, बिब्स उपहार देने का सबसे सस्ता विकल्प है :- यह प्यारा बिब जिसपर एक उल्लू छपा है, यह उच्च गुणवत्ता वाले कपडे से बना है। हल्का और जल रोधक, इस बिब में एक पॉकेट भी दिया गया है

जिसमे खाना खिलते समय कोई जरुरी चीज रखी जा सकती है : - जिससे यात्रा के दौरान बहुत सुविधा होती है। 3 साल की उम्र तक यह बिब बच्चो के बहुत काम आती है। यह सिल्वररैटल.इन पर 699 रुपए में उपलब्ध है।

बोनस टिप: माता-पिता पर जरूर विचार करें ।

    उनसे पूछिए कि कौनसा तोहफा उनके काम आएगा :

  • आमतौर पर नए माता पिता को बच्चे के जन्म के साथ साथ ही बहुत सारे तोहफे आने लगते है। यदि आप माता पिता के थोड़े करीब है तोह उनसे पूछ लीजिये कि उन्हें क्या चाहिए । इस तरह से आप उन्हें जरुरत न पड़ने वाली चीजे या बेबी केयर पैक इत्यादि देने के बजाय उन्हें वास्तव में ज़रूरत की कोई चीज़ खरीद कर उनकी सहायता कर सकते हैं।
  • मदद करे ( सिर्फ अगर उन्हें जरूरत है तो) :

  • बच्चे के जन्म से माता पिता के जीवन में खुशिया आ जाती है। लेकिन ये थोड़ा तनावपूर्ण भी होता है क्युकी उनपर नयी जिम्मेदारियां आ जाती है। ऐसे वक्त मै जो आप सबसे बेहतर कर सकते है वह है कि आप उनके साथ रहे। उनकी बातें सुने और इच्छाओं का आदर करे। उनसे पूछे कि आप उनकी मदद कैसे करे। यह उनके साथ थोड़ा समय बिताने और उन्हें कुछ मजेदार समय देकर आराम करने में मदद करने जितना आसान हो सकता है!
  • अवांछित सलाह न दे :

  • जब भी कोई नए नए माता पिता बनते है तो उन्हें उनके बड़ो से, दोस्तों से और यहाँ तक की अनजान व्यक्तियों से भी सलाहै मिलने लगती है। जबकि इस तरह की सलाहों का थोड़ा थोड़ा इस्तेमाल किया जाता है, और कई बार थोड़ा ज्यादा हो जाता है। चाहे आप एक अनुभवी माता पिता है, फिर भी जब तक वो न मांगे, उन्हें कोई सलाह न दे। वे आपकी चिन्ताशीलता की सराहना करेंगे।
Related articles
From our editorial team

नवजात बच्ची को उपहार देने से पहले आप बच्ची के माता-पिता से आवशयकता की चीज पूछ सकते है।

आमतौर पर नवजात बच्ची के माता पिता को बच्चे के जन्म के साथ ही बहुत सारे तोहफे आने लगते है। यदि आप माता पिता के करीबी दोस्त है तो, उनसे पूछ लीजिये कि उन्हें क्या चाहिए । इस तरह से आप उन्हें जरुरत न पड़ने वाली चीजों से बच सकते है वास्तव में ज़रूरत की कोई चीज़ खरीद कर उनकी सहायता कर सकते हैं और आपका उपहार उपयोगी बन सकता है ।उनकी बातें सुने और इच्छाओं का आदर करे। उनसे पूछे कि आप उनकी मदद कैसे कर सकते है ।