एक वर्ष के लड़कों के लिए 2019 के 10 सबसे उत्तम खिलौने: एक साल के बच्चे रोज नई चीज सीखते हैं, उन्हें ऐसे खिलौने दें जो मज़ेदार हों और उनके विकास में मदद करें

एक वर्ष के लड़कों के लिए 2019 के 10 सबसे उत्तम खिलौने: एक साल के बच्चे रोज नई चीज सीखते हैं, उन्हें ऐसे खिलौने दें जो मज़ेदार हों और उनके विकास में मदद करें

खिलौने तो हर किसी के बचपन का एक अहम हिस्सा होता है, जिससे एक बच्चा कॉफी कुछ सीखता है। अगर आप भी किसी 1 साल के लड़के को कोई उपहार देने जा रहे हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए इन 10 खिलौना को जरूर चेक करें। यह एकदम सर्वश्रेष्ठ और सस्ते भी है और आप इन्हें इन की वेबसाइट पर जाकर आसानी से खरीद भी सकते हैं। अधिक जानने के लिए पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

एक साल के छोटे लड़के के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ खिलौने

रॉक-ए-स्टेक

द रॉक-ए-स्टैक फिशर-प्राइस का एक गेम है जिसे सरल ढंग से डिज़ाइन किया गया है। इस क्लासिक खिलौने में छोटे-छोटे खम्बे और रंग बिरंगी छल्ले शामिल हैं जिनको बच्चे एक दूसरे के ऊपर डालकर आनंद लेते हैं। यह एक साधारण खिलौना है जो एक साल के बच्चे के लिए एकदम सही है। खिलौने के बेस को कुछ इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है कि जब भी बच्चा रिंग फेंकता है तो बेस झूले की तरह झूलने लगता है।

अपने बच्चे को आकार और रंग के आधार पर छल्ले फेकने सिखाएं। यह खिलौना बच्चों के मोटर स्किल्स के विकास में मदद करता है और उनके हैंड-आई कोआर्डिनेशन में सुधार करता है। चमकीले रंग और विभिन्न आकार की रिंग्स एक बच्चा के दृश्य विकास को उत्तेजित करती है। यह आइटम प्लास्टिक से बना है जिसका माप 12 x 13 x 19.5 सेमी और इसका वजन लगभग 400 ग्राम है।

इसे फर्स्टक्राई.कॉम से 149 रूपए में खरीदें।

वाइंडअप डक

एक साल के बच्चे का अटेंशन इस्पान सिमित होता है इसलिए जरूरत है कुछ प्यारे और मज़ेदार खिलौनो कि जो उनका ध्यान भटकाए रखे । हेडफोन के साथ आने वाला यह मिंट ग्रीन पर्पल प्लेमेट वाइंडअप टॉय डक आपके नन्हे मुन्ने को एंगेज रखने में सक्षम है। यह कई अलग-अलग प्रकार की गतिविधि वाला एक मैकेनिकल टॉय है । आपको वाइंडिंग नॉब को चालू करना है और फिर बस इस फ्रेंडली जानवर को शफल करते हुए देखने का लुत्फ़ उठाये । यह बच्चे को उठने और चलना शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही यह खिलौना नेत्र हाथ समन्वय और मोटर कौशल विकसित करने में मदद करता है। यह वाइंडअप खिलौना गैर विषैले प्लास्टिक से बना है और 12 महीने से 3 साल के बच्चों के लिए एकदम सही है। इसकी ऊंचाई 8.5 सेंटीमीटर है।

यह प्यारा खिलौना फर्स्टक्राई.कॉम पर केवल 80 रूपए में उपलब्ध है।

रेसिंग टॉय कार

हम सबको अच्छे से पता है कि लड़के कार के पीछे कितने दीवाने होते है और उनका कारो से यह प्रेम बहुत कम उम्र में ही शुरू हो जाता है। इस लिहाज से अपने छोटे लड़के को एक टॉय कार दिलवाना बुरा आईडिया नहीं है। हम बहुत ताम झाम वाली या रिमोट कण्ट्रोल कारों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि आपके छोटे राजा की तरह छोटी और सरल, बिल्कुल फर्स्टक्राई.कॉम पर उपलब्ध इस लाल रेसिंग टॉय कार की तरह। चमकीले रंग की इस टॉय कार में फ्री व्हील एक्शन और स्मूद व्हील्स हैं जो कार को बिना किंक के चलने में मदद करता है। कार ड्राइवर के साथ आती है। यह खिलौना बच्चों की कल्पनाशक्ति में इजाफा करता है , उनकी उंगली के लचीलेपन को बढ़ाता है, कलर परसेप्शन और रिकग्निशन के विकास में मदद करता है। यह खिलौना प्लास्टिक से बना है और इसका माप 13.5 x 8 x 7 सेमी है। यह कार ब्लू कलर में भी उपलब्ध है।

इस प्यारी टॉय कार को फर्स्टक्राई.कॉम से 168 रूपए में खरीदें।

स्नैप लॉक बीड शेप्स

किसी भी टोडलर के माता-पिता के मुख्य उद्देश्यों में से एक है यह सुनिश्चित करना कि उनका बच्चा बड़े होकर एक रचनात्मक व्यक्ति बने । ये स्किल्स ऐसी नहीं है जो रातों-रात विकसित हो जाये । इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बचपन से ही अपने बच्चे को रचनात्मक चीजें करने और रचनात्मक खिलौनो से खेलने के लिए प्रेरित करे , जैसे फिशर प्राइस का ये ब्रिलिएंट बेसिक्स स्नैप लॉक बीड शेप ।

ये मल्टीकलर्ड बीड्स काफी बड़ी और नॉन-टॉक्सिक प्लास्टिक मटीरियल से बनी होती हैं। तो अब आप चिंतामुक्त हो जाइये क्योंकि वह अब इसे अपने मुंह में नहीं डाल पायेगा । ये बीड्स विभिन्न शेप में आते हैं। इनको जोड़कर आप जितनी चाहे उतनी लम्बी जंजीर बना सकते है । इनके साथ, आपका बच्चा दिन भर खुशी ख़ुशी खेलता और सीखता रहेगा। पैकेज में आपको 11 अलग-अलग शपेस और कलर के मोतियों के टुकड़े मिलते हैं, जिनकी माप 6.69 x 2.95 x 9.64 इंच होता है।

इसे फर्स्टक्राई.कॉम से 149 रूपए में खरीदें।

कंस्ट्रक्शन टॉय व्हीकल

बच्चो को बंदरो की तरह नकल उतारने में खूब मजा आता है। इसलिए उनको कुछ भी ऐसा करने का मौका देना जो कि एक वयस्क व्यक्ति करता है, उनके लिए सबसे बढ़िया उपहार है। अपने बच्चे को विबग्योर वाइब्स के इस फ्रिक्शन पॉवेरेड कंस्ट्रक्शन टॉय व्हीकल की मदद से निर्माण की रोमांचक दुनिया में प्रवेश करने दें। यह चमकीले रंग का कंस्ट्रक्शन टॉय एक छोटे से ड्राइवर के साथ आता हैं। यह खिलौना आपके बच्चे के मोटर और संज्ञानात्मक कौशल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। वे आपके बच्चे की कल्पना के विकास में भी मदद करते हैं। ये खिलौने विभिन्न डिजाइनों और मॉडलों में आते हैं। खिलौने का माप लगभग 17 x 8 x 8 सेमी हैं और यह नॉन टॉक्सिक प्लास्टिक से बना हैं।

इस खिलौने को फर्स्टक्राई.कॉम से मात्र 186.65 रूपए में खरीदें।

टॉय पियानो

क्या पता आपका छोटा बच्चा आगे चलकर एक बड़ा संगीतकार बने । लेकिन एक युवा कलाकार को बचपन से ही पोषण और प्रोत्साहन की जरूरत होती है। इसलिए अपने बच्चे को एक ऐसा उपहार दें जो उसे संगीत बजाने के लिए प्रेरित करे। ऐसा ही एक उपहार है विबग्योर वाइब्स का आराध्य लाइट एंड साउंड पियानो खिलौना । यह एक बैटरी से चलने वाला म्यूजिकल टॉय है जो संगीत और जानवरों की आवाज़ भी बजा सकता है।

जब पियानो की कीज़ को प्रेस किया जाता है तो चमकती रोशनी बच्चे के उत्साह में इजाफा करती है। यह खिलौना आपके बच्चे को विभिन्न ध्वनियों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने में मदद करेगा, जो किसी भी संगीतकार के लिए आवश्यक है। पियानो 5 अलग-अलग जानवरों की आवाजें बजाता है जैसे गाय, कुत्ता, मुर्गी, भेड़ और घोड़ा। इसमें 8 अलग पियानो साउंड भी हैं। हर एनिमल साउंड की संबंधित जानवर के आकार में है। डिवाइस बहुक्रियाशील है जिसे हृदय बटन दबाकर बदला जा सकता है। यह पियानो खिलौना प्लास्टिक से बना है, जिसका वजन 300 ग्राम है, माप 15 x 18 x 3 सेमी है। यह 3 एए बैटरी पर चलता है।

इस म्यूजिकल गिफ्ट को आप फर्स्टक्राई.कॉम से केवल 270.49 रूपए में खरीद सकते है।

स्क्विशी बॉल्स

यदि आप अपने नटखट को स्पोर्ट्स सिखाना चाहते हैं, तो यह समय एकदम सही है। एक साल का बच्चा कड़ी मेहनत वाले खेल नहीं खेल सकते हैं। स्पीडेज के यह स्क्विशी स्क्वीज़ी पीवीसी बॉल फैमिली सेट उनको खेलो से रु-ब-रु कराने का एक सेफ और सिक्योर तरीका है। विभिन्न खेलों के बारे में उसको शिक्षित करें।गेंद के साथ खेलने से हाथ-आँख समन्वय और मोटर कौशल में सुधार करने में भी मदद मिलेगी। इस सेट में टेनिस बॉल, सॉकर बॉल, रग्बी बॉल, बेसबॉल, बास्केटबॉल और गोल्फ बॉल शामिल हैं। गोल गेंदों की परिधि 24 सेमी होती है और भूरे रंग की रग्बी गेंद का माप 11 x 11 x 6 सेमी बीप साउंड है। ये बॉल पीवीसी से बने होते हैं इसलिए आसानी से धोए जा सकते हैं। गेंद जमीन से टकराने पर बीप की आवाज करती हैं।

इस बेहतरीन सेट को फर्स्टक्राई.कॉम से 240.98 रूपए में खरीदें।

पुल अलोंग एनिमल टॉय

एक साल का बच्चा अभी किसी भी पालतू जानवर का मालिक बनने के लिहाज से बहुत छोटा है। पर आप उसे एक खोदने वाले कुत्ते की कंपनी को एन्जॉय करने से नहीं रोक सकते है। ब्रांड गिगल्स के इस मज़ेदार प्लास्टिक कुत्ते के कान बड़े-बड़े और गुच्छेदार होते हैं जो कपड़े से बने हैं। इस पुल-अलोंग डॉग टॉय ने एक रेड डियर स्टाल्कर हैट पहनी हुई है जिसमे यह बहुत क्यूट और गूफी लग रहा है। यह प्यारा कुत्ता किसी भी मिशन में आपके बच्चे का साथी बनने के लिए हरदम तैयार है । यह कुत्ते कई प्रकार की मजेदार चाले चल सकता हैं और यह आपके बच्चे को उस समय के लिए रेडी करेगा जब उसके पास एक असली टॉय होगा । इसका माप 23.5 x 21.3 x 4.3 सेमी है।

फर्स्टक्राई.कॉम से इसे 401 रूपए में खरीदें।

बच्चों की किताब

बच्चो अपने आसपास के लोगो ,खिलौनो और प्रकृति की हर चीज़ को गौर से देखता और सीखता है। माता पिता बच्चे के विकास के बारे में थोड़ी सी समझ रखकर उसको सही उम्र में सही खिलौने तथा सही वातावरण देकर उसके विकास को सही दिशा प्रदान कर सकते है। ऐसे ही एक बढ़िया खिलौने का सुझाव हम आपके लिए लेकर आये है। विभिन्न जानवरों के चित्रों वाली इस वाटरप्रूफ पुस्तक की मदद से आप अपने छोटे बच्चे के बाथिंग टाइम को एजुकेशनल बना सकते है।

इस पुस्तक में शेर, ज़ेबरा ,बंदर, हिरण, गधा आदि जानवरों की तस्वीरें हैं। यह पुस्तक आपके बच्चे की सीखने की क्षमताओं में विकास करेगी और उसकी शब्दावली में भी वृद्धि होगी। अपने बच्चे से बात करें और उसे प्रत्येक जानवर का नाम सिखाएं। इस बुक के पहले पेज पर एक स्क्वैकर, और जानवरों की कलरफुल पिक्चर हैं। पूरी किताब फ्लोटेबल विनाइल से बनाई गयी है। जिस कारण इसे नहाते हुए यूज़ करना और साफ करना आसान है । पुस्तक का माप - 13 x 13 x 2 सेमी है ।

इसे फर्स्टक्राइ.कॉम से 138.75 रूपए में खरीदा जा सकता है।

प्ले जिम

एक साल का बच्चा बड़ी कोशिशों के साथ चलना सीख रहा होता है और उसे महज कुछ घंटो के लिए भी एंगेज रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन बेबीहग का यह ट्विस्ट एन फोल्ड मूव एन प्ले एक्टिविटी जिम आपकी इस काम में मदद कर सकता है। यह एक्टिविटी जिम आपके बच्चे को सक्रिय और स्वस्थ रखने में सहायक है । यह एक रंग बिरंगी सुंदर पैटर्न वाली नरम और आरामदायक चटाई है। इसके साथ आपको आकर्षक अटैचेबल सॉफ्ट टॉयज़ , एक झुनझुना और एक एप्पल शेप टेथर मिलता है।

यह एक्टिविटी जिम आपके बच्चे को मूव करने में भी प्रोत्साहित करता है। प्ले जिम को मेन्टेन करना आसान है। आपको बस सरफेस को एक साफ, नम कपड़े से पोंछकर हवा में सूखने के लिए छोड़ देना है । प्ले जिम को इकट्ठा करना और स्टोर करना चुटकी बजाने जितना आसान है । यह एक साधारण स्टेप में पॉप अप करता है और फोल्ड हो जाता है जिससे आप इसको घर के किसी भी कोने में संभाल कर रख सकते है । आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं, किसी भी पार्क में, या यात्रा के दौरान । प्ले जिम पूरी तरह से मैनुअल है और इसे बैटरी या इलेक्ट्रॉनिक पावर की आवश्यकता नहीं है। इसका माप 90 x 63 x 48 सेमी है।

आप इस खिलौने को फर्स्टक्राई.कॉम से 801.50 रूपए में खरीद सकते है।

खरीदने से पहले आपको क्या जानना चाहिए ?

सुरक्षा पर ध्यान दें

जब आप एक वर्ष के बच्चे के लिए खिलौने खरीद रहे हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए ? यकीनन सुरक्षा ! एक वर्ष के बच्चे का विकास बहुत तेजी से हो रहा होता हैं। उसकी जिज्ञासा और ऊर्जा का स्तर मानो सातवे आसमान पर होता है। सबसे आम चीज़ जो वे इस उम्र में करने के आदि हो जाते है वो ये कि वे चीजों को उठाते हैं, उन्हें खोलते हैं और फिर अपने मुंह में डाल लेते हैं।

इसलिए जो खिलौने आप उनके लिए खरीदने वाले हैं, वे हर लिहाज से सुरक्षित होने चाहिए । ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उन्हें जो भी उपहार दे वो नॉन टॉक्सिक मटेरियल से बना हो। साथ ही वह न नुकीला हो और न ही निगलने योग्य हो। सुनिश्चित करें कि खरीदारी करने से पहले आप बॉक्स पर छपी जानकारी को ध्यान से पढ़े । बॉक्स के ऊपर आम तौर पर सभी आवश्यक बाते लिखी होती है जैसे आइटम किस मटेरियल से बना है , किस आयु के बच्चो के लिए उपयुक्त है आदि । लेकिन यदि अभी भी आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर नहीं मिल पाया है तो आप गूगल का रुख कर सकते है । यूज़र्स के रिव्यु पढ़ें और उसी के आधार पर अपना निर्णय लें। याद रखें कि जब बात नन्हे मुन्नो की सुरक्षा की आती है, तो आप कभी भी समझौता नहीं कर सकते।

विकास में सहायक खिलौने

टॉडलर्स उम्र के एक ऐसे पड़ाव में कदम रख चुके है जिसमे उनका विकास बड़ी तेज़ रफ्तार से हो रहा हैं। यह विकास भौतिक और बौद्धिक दोनों प्रकार का है। इसलिए आपको उन प्रभावों के बारे में लगातार सतर्क रहना होगा जो उनके अधीन हैं। बच्चो के खिलौने उनकी इस ग्रोथ प्रोसेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे के खिलौने मात्र उनके मनोरंजन का साधन भर न बनकर रह जाये ।

खिलौने ऐसे हो जो उन्हें व्यस्त रखने के साथ साथ उनको शिक्षा भी प्रदान करने में भी माहिर हो। आपको उन खिलौनो का चुनाव करना चाहिए जो बच्चो को दिमाग लगाने पर विवश कर दे , उन्हें रंगों, संख्याओं के बारे में सिखाये और साथ ही उनका ध्यान भटकाए रखने में सक्ष्म हो । उन्हें ऐसे खिलौने दें जो उन्हें हिलने डुलने के लिए प्रोत्साहित करें । इससे उनके चलने का दौर शुरू हो जाएगा ।

मेहँगे खिलौने से परहेज करे

एक वर्ष के बच्चे के विकास की गति बहुत तेज़ होती हैं। उन्हें चीजों को ठीक ढंग से हैंडल करने का अंदाजा भी नहीं होता है । वे अपने खिलौने चारों ओर फेंकते हैं, उन पर बैठते हैं, उन्हें अपने मुंह में डालते हैं और मूल रूप से उनके साथ जो मन में आता हैं, वो करते हैं। ऐसे में एक मजबूत ,टिकाऊ और किफायती खिलौना खरीदना सबसे अक्लमंदी भरा निर्णय है । एक साल के बच्चे को देने के लिए उपहार पर एक बड़ी राशि खर्च करना एक स्मार्ट डिसिशन कतई नहीं है क्योंकि वे खिलौने कब उनके लिए यूजलेस हो जायेंगे आपको पता भी नहीं चेलगा । इसका एक कारण ये भी है कि पहले वर्ष में बच्चा उम्र के कई पड़ावों से गुजरता है और हर पड़ाव पर उस के खिलौनो को बदलना जरूरी होता है। जिन खिलौनों को बच्चा आज पसंद करता है, उनसे वह आगे आने वाले अधिकतम दो से तीन साल तक ही खेल पायेगा । हम यह सुझाव नहीं दे रहे हैं कि आप अपने बच्चे के लिए सस्ते खिलौने खरीदें, क्योंकि बच्चों के खिलौने की बात आते ही सुरक्षा निश्चित रूप से एक मुद्दा है। पर इतना अवश्य ध्यान रखे कि एक मेहंगे उपहार खरीदने के चककर में आपको अपने बजट में एक बड़ा उल्ट फेर न करना पड़े ।

कुछ चीजें जो आप उनके विकास के लिए कर सकते हैं

उससे खूब सारी बातचीत करे

माता-पिता हमेशा अपने बच्चे के मुँह से पहला शब्द सुनने के लिए उत्सुक होते हैं। लेकिन वह शायद ये भूल जाते है कि अपने बच्चे को बोलने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आपको उसके साथ बातचीत में एंगेज रहना होगा। अपने बच्चे से बात करें और उसे रिप्लाई करने के लिए एन्करेज करें। ध्यान रहे अपने बच्चे के सामने कभी गलती से भी गलत या अभद्र भाषा का प्रयोग न करे क्योंकि बच्चे तेजी से वर्ड्स को पिक करते हैं। नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें। शांत स्वर में उससे बात करें और जवाब देने में थोड़ा समय लगे तो निराश न हों। भाषा और वाक्यांशों पर उसकी पकड़ मजबूत करने के लिए उसे आपसे चीज़ों को मांगने दे और देने में थोड़े समय लगाए ताकि वह उन शब्दों को दोहरा सके । उदाहरण के लिए यदि वह पानी या जूस पीना चाहता है, तो उसे ये आपसे मांगने के लिए कहें।

उसे कहानियां पढ़के सुनाएँ

पुराने ज़माने में सोते समय बच्चो को उनकी नानी ,दादी या माँ कहानी सुना कर सुलाया करती थी। पर आज के इस आधुनिक दौर में इनकी जगह टीवी पर चल रहे कार्टून ने ले ली है। पर जो सिख और प्रेरणा कहानियां सुनकर मिल सकती है वह किसी ओर चीज़ से नहीं मिल सकती । अपने बच्चे के साथ जुड़ने के लिए आप रीडिंग का सहारा ले सकते है। शायद आप सोचते हो कि एक साल के टोडलर के पास चीजों को समझने के लिए पर्याप्त बुद्धि नहीं होता है। पर यह शत प्रतिशत सही नहीं है क्योंकि छोटे बच्चे बहुत पर्सेप्टिव होते हैं। उनके सामने सरल कहानियाँ पढ़ें जो वह समझ सके। इसके काम के लिए सोने का समय फिक्स कर ले । उसे जोड़े रखने के लिए किताब में जानवरों और पात्रों की आवाज़ें करने की कोशिश करें। पढ़ने से बच्चे को नए शब्द सीखने और जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। यह उसकी जिज्ञासा के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा।

Related articles
From our editorial team

चुने सबसे बेस्ट

हमें उम्मीद है कि आपने अपने 1 साल के लड़के के लिए एक शानदार उपहार का चयन कर लिया होगा। हमारे द्वारा बताए गए खिलौनों से एक बच्चा काफी कुछ सीख सकता है। जिन बातों का जिक्र हमने इस अनुच्छेद में किया है, उनको भी आपने जरूर ध्यान में रखना है ताकि आप अपने बच्चे के लिए सबसे बेस्ट चुने। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।