आजकल के ट्रेंड के साथ चलें और अपने क्लाइंटस को दे यह 10 बेहतरीन और शानदार कॉरपोरेट गिफ्ट हैंपर जो उनका दिल जीत लेंगे । साथ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स ।(2020)

आजकल के ट्रेंड के साथ चलें और अपने क्लाइंटस को दे यह 10 बेहतरीन और शानदार कॉरपोरेट गिफ्ट हैंपर जो उनका दिल जीत लेंगे । साथ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स ।(2020)

आजकल गिफ्ट हैंपर देना एक बढ़िया विकल्प माना जाता है अगर बात की जाए अकेले गिफ्ट्स की । गिफ्ट हैंपर उसे पाने वाले इंसान पर एक अच्छी छाप छोड़ता है और वह इंसान आपकी कंपनी को हमेशा याद रखता है । तो गिफ्ट हैंपर्स देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ें । हम लाए हैं आपके लिए 10 हटके और बढ़िया कॉरपोरेट गिफ्ट हैंपर्स आपके क्लाइट्स के लिए । साथ में हमने आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स भी दिए हैं । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

क्यों गिफ्ट हैंपर्स एकल समष्टिगत उपहार के मुकाबले अच्छे विकल्प है?

    जीवन के सभी पहलुओं में उपहार की मात्रा का उसकी गुणवत्ता से अधिक महत्व होता है
  • जब बात उपहार की हो तो, सामान्य हो या व्यावासिक संदर्भ, गिफ्ट हैंपर्स एक विशेष स्थान रखता है। वास्तव में, यह चाहे किसी औपचारिक उपहार या निजी व्यक्ति के लिए उपहार के विषय में हो, तो किसी न किसी तरह उपहारों की संख्या उसकी गुणवत्ता को मत दे ही देती है और यही वो चीज है जिस पर आपको गिफ्ट हैंपर्स चुनते समय ध्यान देना है। यही कारन है कि गिफ्ट हैंपर्स किसी एकल समष्टिगत उपहार के मुकाबले अधिक प्रभावपूर्ण और प्रभावशाली होता है फिर उपहार चाहे कर्मचारियों के लिए हो या किसी क्लाइंट के लिए।
  • ग्राहकों को प्रभावित करने का बेहतरीन माध्यम
  • कंपनियां और बड़े व्यावसायिक समूह अधिकतर अपने कर्मचारियों की तुलना में अपने ग्राहकों को ये गीफ्ट हैम्पर्स देना पसंद करते हैं। क्युकी व्यवसाय का अंतिम स्रोत, ग्राहकों को खुश और संतुष्ट रखना हैं, इसीलिये ये महत्व रखता है। समष्टिगत गिफ्ट हैंपर्स अपने क्लाइंट को देना, उनकी सराहना करने और उन्हें अपने आतिथ्य दिखने का बेहतरीन जरिया है।
  • ये सभी लोगों पर एक अच्छा छाप छोड़ता है
  • समष्टिगत उपहार देने का विचार केवल क्लाइंट तक ही सीमित नहीं हैं। वास्तव में, यी अपने कर्मचारियों के साथ भी अच्छे रिश्ते बनाने का बहुत अच्छा विकल्प है। अपने कर्मचारियों को या कुछ विशेष ग्राहकों को गिफ्ट हैंपर उपहार देना, उनके लिए आश्चर्य होगा, विशेषकर तब जब वे अकालिक हो। ये आपकी कंपनी का नाम सबसे अच्छी कंपनियों में शामिल कर देगी। इससे आपके कर्मचारी खुश होंगे और पहले से ओर अधिक दृढ़ होंकर काम करेंगे, और आपके ग्राहक पहले से अधिक आपके व्यवसाय में शामिल होना चाहेंगे।

10 आकर्षक समष्टिगत गिफ्ट हैंपर्स

दी फारेस्ट एसेंशियल स्किन केयर गिफ्ट हैंपर

यदि आप अपने पुरुष ग्राहको के लिए आकर्षणीय समष्टिगत गिफ्ट हैंपर्स ढूंढ रहे है, तो यह आपकी सबसे अच्छी पसंद बन सकती है। यह एक विशेष पुरषो के लिए ब्रांड फारेस्ट एसेंसीअल्स द्वारा प्रदान किया गया क्यूरेटीड स्किन केयर गिफ्ट सेट है जिसमे सब आकर्षणीय उत्पादन एकत्र किये गए है। यह संवारने का संग्रह निष्चित रूप से किसी भी क्लाइंट का ध्यान पाने के लिए काफी है और वे इसकी अद्भुत पैकेजिंग देखकर दंग रह जाएंगे। फारेस्ट एसेंसीअल्स के इस स्किन केयर पैकेज में फेस वाश, आफ्टर शेव और फेसिअल मॉइस्चराइजर भी है और ये सभी पुरुष के जीवन के अभिन्न भाग है। अच्छी बात यह है कि आपको इसकी पैकेजिंग करने में भी ज्यादा झंझट नहीं होगी क्युकी ये पहले से ही बहुत अच्छे से किया गया है। लेकिन अपने अनुसार इसपर अपनी कंपनी के नाम का स्टीकर जरूर लगा ले। आप इस स्किन केयर गिफ्ट सेट को 1,495 रु में फारेस्टएसेंसीअल्सइंडिया.कॉम से खरीद सकते है।

हेल्थी स्नैकिंग गिफ्ट हैंपर

Source www.igp.com

इस सूचि में जो अगला उत्पादन है उसका नाम हेल्थी स्नैकिंग गिफ्ट हैंपर है। फिटनेस और स्वास्थ्य आज किसी भी व्यक्ति की पहली प्राथमिकता है और इससे सम्बंधित उपहार देना एक अच्छा विकल्प है। इसिलए, हमारे पास इसी से सम्बंधित एकक उत्तम गिफ्ट हैंपर है जिसमे कुछ रोचक चीजे दी गयी है। इस पैक में भुना हुआ मल्टीग्रेन और मल्टीसीड दिए गए है। ये दोनों ही दिन के लिये अच्छे स्नैक्स है और इनका स्वास्थ्य पर अच्छा लाभ होता है। ये मधुमेह रोगियों के लिए ओर भी आवश्यक है और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी शुन्य है। इस कॉम्बो में मल्टीग्रेन और मल्टीसीड के दो जार के साथ रिफिल के लिए दो पैकेट भी दिए गये है। लेकिन आपको इन स्नैक्स की पैकेजिंग पर थोड़ा अधिक ध्यान देना होगा। आप इस कॉम्बो को आई.जी.पि.कॉम से 1,400 रु में खरीद सकते है

दी एग्जीक्यूटिव मस्ट हैव हैंपर

Source www.fnp.com

कई बार, आप कर्मचारियों के लिए उचित कॉर्पोरेट उपहार चुनना जटिल हो जाता है क्योंकि आप उनसे बहुत अयथाविधि नहीं हो सकते हैं। यही कारन है कि हमने मस्ट-हैव एग्जीक्यूटिव गिफ्ट पैक को सूचीबद्ध किया है। इस किट में एक कर्मचारी के काम आने वाली कुछ महत्वपूर्ण और कार्यशील चीजे है और इनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। जो चीजे आपको इस आकर्षक गिफ्ट हैंपर में मिलेंगी उनमे पेन स्टैंड, की-चैन, विजिटिंग कार्ड होल्डर, आर्गेनाइजर और एक पासपोर्ट होल्डर सम्मिलित है। इन सभी चीजों को सुरक्षित एक वुडेन बॉक्स में एक साथ रखा गया है।आपको अपनी इच्छानुसार इस गिफ्ट पैक को कस्टमाइज़ करने का विकल्प भी दिया जाता है। इसके लिए आपको बस विक्रीकर्ता से सम्पर्क करना होगा। साथ ही, इस उपहार पैक की न्यूनतम आर्डर संख्या 30 है। आप इस आकर्षक गिफ्ट हैंपर को ऍफ़एनपि.कॉम से 1,699 रु में खरीद सकते है।

टी ऑफ़ दी वर्ल्ड गिफ्ट पैक

Source www.amazon.in

चाय एक नशा बन चूका है और निस्संदेह भारत में, लोग कॉफी से ज्यादा चाय पसंद करते हैं। यही कारण है कि हमने इस ट्र्रेंड को बनाए रखा और अपने विशेष ग्राहकों के लिए एक आकर्षणीय टी गिफ्ट सेट खोजा। यह कोई साधारण टी गिफ्ट हैंपर नहीं है, बल्कि इसमें दुनिया भर से सबसे अच्छी चाय शामिल की गयी है।वास्तव में, इसकी पैकेजिंग ही अपने उत्तम होने का प्रमाण देती है। इस टी ऑफ़ वर्ल्ड पैक में दार्जीलिंग ब्लैक टी, जापानीज सेणचा, चाइनीज जास्मीन पर्ल्स, अफ्रीकन रूइबोस, येर्मा मेट, श्री लंका सीलोन और मोरक्कन मिंट टी सम्मलित है।ये सभी विश्व भर की चाय की सबसे विशिष्ट किस्में हैं जिन्हे एक अद्भुत गिफ्ट हैंपर में एक साथ इकठ्ठा किया गया हैं। इन विशेष चाय पत्तियों को बड़ी सुंदरता से छोटे कांच के बोतलों में रखा गया है जिन्हे पुनः प्रयोग किया जा सकता है। आप इसे अमेज़न.कॉम से 949 रु में खरीद सकते है। .

इन्सेन्स एंड सोप गिफ्ट हैंपर

अब ये कुछ साधारण समष्टिगत गिफ्ट हैंपर्स पर ध्यान देने का समय है और हमारे पास यहां एक बहुत अच्छा इन्सेन्स एंड सोप गिफ्ट सेट है। हम इस प्रकार के उपहार सेट देने की सलाह विशेषकर त्योहारों के अवसरों देते है, खासकर दिवाली जैसे त्योहारों पर जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। आपके ग्राहक इसके लिए सचमुच आभारी होंगे। तो जब हम इस इन्सेन्स एंड सोप गिफ्ट सेट की बात कर रहे है तो बता दे कि इसमें अगरबत्ती और शंकु, एक सिरेमिक अगरबत्ती स्टैंड, आर्गेनिक साबुन और कुछ टेराकोटा कप में राखी अच्छी मोमबत्तियाँ जैसी चीजे सम्मलित है।

हलाकि, ये एक होलसेल वेबसाइट है, इस उत्पादन की न्यूनतम आर्डर संख्या 50 है। इस साइट पर अपने अनुसार अनुकूलन का विकल्प उपलब्ध नहीं है और इसे आपको अपने आप करना होगा, लेकिन ग्राहकों को देने के लिए इसकी पैकेजिंग निश्चित रूप से विश्वसनीय और बेहतरीन है। आप इस आकर्षक गिफ्ट हैंपर को दीगिविंगट्री.इन से 250 रु में खरीद सकते है।

दी वर्क स्टेशन गिफ्ट हैंपर

इस सूचि में अगला, एक बहुत ही औपचारिक समष्टिगत गिफ्ट हैंपर है। यदि आप कभी भी असमंजस में पड जाये तो बिना किसी चिंता के आप इस प्रकार के औपचारिक समष्टिगत गिफ्ट पैक को चुन सकते है। ये एक अच्छा वर्क स्टेशन गिफ्ट हैंपर है जिसमे कुछ अति महत्वपूर्ण कार्यालय की चीजे दी गयी है। इसीलिए, इस पैक में ब्राउन वॉलेट, एक स्माल टेबल क्लॉक, कार्ड होल्डर और एक पेन दिया गया है। ब्राउन वॉलेट को अच्छे से एक बॉक्स में पैक किया गया है, लेकिन बाकि चीजों को आपको स्वयं ही पैक करना होगा। आपके ग्राहको को निश्चित रूप से घड़ी में की गयी धातु की कारीगरी और कार्ड होल्डर पसंद आएंगे। यहाँ तक की,, ये चीजे टेबल में ज्यादा जगह भी नहीं घेरती है। आप इस तरह के गिफ्ट पैक, अपने कर्मचारियों और विशेष ग्राहकों के लिए चुन सकते हैं। इस वर्क स्टेशन गिफ्ट हैंपर को आप आई.जी.पि.कॉम से 1,450 रु में खरीद सकते है।

आयुर्वेदिक वैलनेस गिफ्ट बॉक्स

यदि आप अपने क्लाइंट्स पर अपना एक अच्छा संस्करण छोड़ना चाहते है तो आपको यही आयुर्वेदिक वैलनेस गिफ्ट बॉक्स चुनना चाहिए। यह एक प्रकार का उपचार और सुरक्षा सेट है जिसमे सीर से लेकर पैर तक पोषण देने के लिए आकर्षक और शुद्ध आयुर्वेदिक उत्पादन है। कामा आयुर्वेद भारत का प्रमुख जैविक और आयुर्वेदिक उत्पादन ब्रांड है और इसलिए आप इन उत्पादों पर बिना किसी संदेह के विश्वास कर सकते हैं। इस पैक में भृंगादि इंटेंसिव हेयर ट्रीटमेंट, मृदुल सोप फ्री फेस क्लीन्ज़र, सुगन्धादि रेजुवेनटिंग बॉडी ट्रीटमेंट और नवा रेटेस्टोरीसिंग सोप जैसे उत्पादन दिए गए है।ये सभी पूरी तरह से जैविक और रासायनिक उत्पाद हैं। ये चीजे एक महंगा सा दिखने वाले बोक्स में आता है, लेकिन अपने अनुसार इसपर अपनी कंपनी के नाम का स्टीकर जरूर लगा ले। आप इस गिफ्ट हैंपर को कामाआयुर्वेद.कॉम से 1,920 रु में खरीद सकते है।

दी अल्टीमेट ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक

Source www.fnp.com

भारत में कोई भी उत्सव एक दूसरे के साथ ड्राई फ्रूट्स के डब्बे बदले बीना पूरा नहीं होता है। वास्तव में, आप विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स के आकर्षक समष्टिगत गिफ्ट हैम्पर्स ऑनलाइन पा सकते हैं। यह उसी का एक उदाहरण है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय और स्वस्थ ड्राई फ्रूट्स से भरा हुया बेहतरिन ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक है। इस पैक में ड्राइड क्रैनबेरी, सी साल्ट चॉकलेट, अमेरिकन अल्मोंड्स और ड्राई एप्रीकॉट तुर्किश सीडलेस अदि सम्मलित है। ये भले ही आपका नियमित ड्राई फ्रूट पैक नहीं है, लेकिन फिर भी उत्सव के समय आपके क्लाइंट को चौकाने में सक्षम है। आप इस पैक को अपने अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं, लेकिन इसकी न्यूनतम आर्डर संख्या 30 है। आप इस ड्राई फ्रूट गिफ्ट हैंपर को ऍफ़एनपि.कॉम से 2,249 रु में खरीद सकते है।

एक्सेसरीज गिफ्ट सेट

सूचीबद्ध में अडधिक्तर गिफ्ट हैंपर्स थोड़े महंगे है और कुछ विशेष ग्राहकों और विशेष अवसरों के लिए है। हालाँकि, अगर आप सामान्य और कुछ सस्ती चीज़ों की तलाश में हैं तो आपको यह एक्सेसरीज गिफ्ट सेट बहुत पसंद आएगा। ये आपके कर्मचारियों के लिए उत्तम है, इस गिफ्ट सेट में की-चैन, पेन और एक कार्ड होल्डर शामिल है। ये सभी समन्वित रंग में है और इन पर धातु की बेहतरीन कारीगरी की गयी है।कार्ड हॉल्डर यूएसपी है जो दो-पक्षीय है और इसमें विभिन्न प्रकार के व्यवसाय कार्ड एक साथ रखे जा सकते हैं। इस उत्पाद का रिटेल मूल्य 495 रु है। हालांकि, आप इसके 400 पीस को 203 रु की दर से ब्रांडेडकॉर्पोरेटगिफ्ट.कॉम से खरीद सकते है।

दी कॉफ़ी गिफ्ट बॉक्स

हमने पहले ही एक टि गिफ्ट पैक को सूचीबद्ध कर लिए है और अब बारी है एक कॉफ़ी गिफ्ट पैक की इस कादि में जोड़ने की। इस गिफ्ट सेट में केवल कॉफ़ी पैक सम्मलित नहीं है,, बल्कि इसमें कई ओर आकर्षक चीजे इसमें दी गयी है। यहा आपको एक सिरेमिक कॉफ़ी मग, मैसेज कार्ड, वुडेन कास्टर्स और ब्लू टोकाई कॉफ़ी के ३ पैक भी मिलते है। इन सभी चीजों को बढे अच्छे ढंग से एक बोक्सस में रखा गया है। आपको अपनी इच्छानुसार इस गिफ्ट पैक को कस्टमाइज़ करने का विकल्प नहीं दिया गया है, लेकिन इसका कॉपर डायमंड गिफ्ट बॉक्स आपको जरूर पसंद आएगा। इस अच्छी गुणवत्ता वाले कॉफ़ी गिफ्ट हैंपर को आप ब्लू टोके कॉफ़ी से 2,700 रु में खरीद सकते है।

क्यों कंपनियां औपचारिक समष्टिगत उपहारों से अनौपचारिक उपहारों की ओर जा रही हैं?

    पहले के एक समय था जब समष्टिगत उपहारों का अर्थ केवल अधिक औपचारिक और परिष्कृत उपहारों तक सीमित था। शुक्र है कि समय बदल गया है और प्रवर्ति भी बदल गयी है। अब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अनौपचारिक और रोचक समष्टिगत उपहारों की ओर बढ़ रही हैं जो कॉर्पोरेट क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव है। जानिए, ये प्रवर्ति इतना क्यों बदल रही है?

    इससे तो सहमत हैं कि वे बहुत आकर्षक हैं
  • हम इस बात पे अवश्य सहमत होंगे की अनौपचारिक उपहार अधिक लुभावने और रुचिकर होते हैं। इनकी पैकेजिंग, इनके अंदर के उपहार और पूरा हैंपर बहुत आकर्षक दीखता है और कोई भी अपने आप को इसे उपयोग करने से रोक नहीं पाता है। ध्यान रहे की अपने अनुसार इसपर अपनी कंपनी के नाम का संस्करण जरूर लगा ले। यह आपकी कंपनी के नाम को प्रचार करने का एक अच्छा तरीका है।
  • आकर्षक उपहार जो भिन्न हैं उन्हें अधिक प्रशंसा मिलती है
  • अब, आप इन दोनों चीजों की तुलना स्वयं करके देखे। एक लैदर से ढकी डायरी है और दूसरा एक आम फ्रेग्रेन्स है। सच्चाई यह है की आप दूसरे विकल्प को चुनेंगे क्युकी ये अधिक आकर्षक ओर लुभावनी है। वक़्त बदल रहा है और कंपनियां संभावित ग्राहकों और क्लाइंट्स से दोस्ती करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। और इसलिए, ऐसे आकर्षक और दिलचस्प उपहार की ओर बढ़ रही हैं।
  • प्रवर्ति बदल गयी है
  • समष्टिगत गिफ्ट हैंपर्स की प्रवर्ति बिलकुल बदल गयी है और यह कहना गलत नहीं होगा की चीजों का स्तर निचे आ गया है। बचकानी और अपरिष्कृत देखी जाने वाली चीजे, आज इन्हे प्रवर्ति और आकर्षक माना जाता है। मार्केटिंग कम्पनिया अपने कदम अपने क्लाइंट के साथ मिला कर चल रही है और इसीलिए उन्हें ज्यादा लोगो का आकर्षण मिल रहा है। जो कम्पनिया अभी भी इस प्रवर्ति का पालन नही कर रही है, वो निश्चित रूप से पीछे होती जा रही है।
  • ये अधिक उपयोगी है
  • जब बात उन वस्तुओं के उपयोग की आती है जिन्हें आप समष्टिगत उपहार के रूप में देते हैं, तो अनौपचारिक चीजे, ग्राहक और अन्य लोगों के लिये एक प्रमुख विकल्प बन जाते हैं। यहां तक ​​कि आपके कर्मचारी को भी किसी एक उबाऊ दिन में पेन की बजाए एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पसंद आता है। इसीलिए यह समय के साथ चलने और अपने ग्राहकों को वर्तमान प्रवृत्ति के अनुसार सबसे उपयोगी चीजे देने के बारे में है।
Related articles
From our editorial team

इसका भी रखें ध्यान

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और अपने क्लाइंट्स के हिसाब से कोई ना कोई गिफ्ट हैंपर जरूर चुन लिया होगा । इसका भी ध्यान रखें कि वह आकर्षक तो जरूर हो लेकिन ज्यादा ही महंगा ना हो या ज्यादा सस्ता ना हो । आप एक ठीक कीमत पर बढ़िया कॉर्पोरेट गिफ्ट हैंपर ही चुने ।