- एक ऑनलाइन मीटिंग की मेजबानी करने जा रहे हैं, तो यहां 10 सर्वश्रेष्ठ वीडियो कॉलिंग ऐप हैं जिन्हें आपको आज़माना चाहिए। वीडियो कॉल को बेहतरीन अनुभव कैसे बनाएं? (2020)
- Create Unforgettable Moments on Your Boyfriends Birthday by Showering Him with Love Through These 10 Spectacular Gifts (2019)
- Add Some Splendour to the Valentine's Day By Taking Charge And Gifting Your Boyfriend These 10 Awesome Gifts to Make His Day (2019)
ख़ास व्यक्ति के ख़ास अवसर के लिये ख़ास तोहफ़ा ।
किसी व्यक्ति को तोहफ़ा देने के पीछे अलग अलग किस्म की भावनाएं जुडी होती है :- कभी तो ये काम सिर्फ औपचारिकता पूरी करने का होता है, कभी आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए कुछ भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है, कभी किसी ख़ास व्यक्ति के लिए कोई छोटी ख़ुशी का मौका होता है और कभी ये ख़ास व्यक्ति के लिए ख़ास मौका होता है|
इस लेख में ऐसे ही मौके की बात हो रही है जब आपके लिए कोई व्यक्ति बहुत ख़ास हो और उस ख़ास व्यक्ति के जीवन का कोई ख़ास मौका हो :- तो ऐसे समय पर आपको उसे कोई ख़ास तोहफ़ा देना होता है| ऐसे ख़ास मौके पर आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक खुबसूरत और आकर्षक घड़ी सबसे बेहतरीन विकल्प है|
तोहफे के रूप में घड़ी की महत्ता ।
तोहफ़े के रूप में घड़ी ना ही सिर्फ लोकप्रिय है बल्कि परंपरागत रूप से अधिग्रहित सोच है :- की अगर कोई व्यक्ति आपको घड़ी का उपहार देता है तो ज़रूर उस व्यक्ति के मन में आपके लिए एक विशेष स्थान है| जिसको भी उपहार में घड़ी दी जाये वो आपको हमेशा याद रखता है इसका एक कारण ये है की जब भी वो समय जानने के लिए घड़ी देखगा तब उसे याद आएग की घड़ी किसने दी है
इसलिए ये तोहफ़ा आपको भी उसकी नज़र में ख़ास बना सकता है :- एक बात ये ज़रूर है की कुछ यूरोपीय देशों में जैसे की यू.के. में उपहार स्वरूप घड़ी देना अशुभ माना जाता है और किसी भी ख़ास मौके पर तोहफे में घड़ी नहीं दिया करते लेकिन ये सब धारणाएं है जो की अलग अलग स्थानों पर अलग अलग हुआ करती हैं| आप बेशक अपनी सोच और पसंद से फैसला ले सकने के लिए स्वतन्त्र है|
हर उम्र के व्यक्ति की ज़रूरत ।
तोहफ़ा चुनते वक्त हर किसी के मन में ख्याल आता है की अमुख वस्तु उस व्यक्ति के लिए उपयोगी साबित होगी या नहीं :- घड़ी के मामले में ये असमंजस अपने आप दूर हो जाती है क्यूंकि ये एक ऐसी वस्तु है की जिसकी ज़रूरत हर किसी को होती है|
अगर किसी के पास पहले से ही घड़ी हो तो भी उसे और घड़ी रखने में और उन्हें इस्तेमाल करने में कोई तकलीफ नहीं होती :- बल्कि उसे ख़ुशी रहती है की घड़ी बदल बदलकर पहनने के लिए उसके पास विकल्प उपलब्ध हैं|
विविध किस्म की घड़ियाँ ।
- पहला है घड़ी का डिस्प्ले :
यानि की घड़ी में समय किस प्रकार दिखता है जिसमे दो ही प्रकार होते हैं यानी एनालॉग और डिजिटल| - दूसरा है घड़ी का स्टाइल :
अपने स्टाइल यानी की बनावट के आधार पर घड़ी कैज़ुअल, फॉर्मल, फैशन या फिर लक्ज़री स्टाइल की हो सकती है| - तीसरा है घड़ी की गतिमयता :
इस आधार पर घड़ी क्वार्टज़, मैकेनिकल आटोमेटिक, काइनेटिक, स्प्रिंग ड्राइव आदि प्रकार की हो सकती है| - चौथा है ऊर्जा स्त्रोत :
इसके आधार पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्वार्टज़ घड़ी, जिसमे बैटरी लगती है, दूसरी है सोलर पॉवर जिसमे लगी बैटरी को सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है, तीसरा प्रकार है रिचार्जेबल जो ज़्यादातर आधुनिक तकनीक वाली स्मार्ट वाच में मिलता है| - अलग अलग प्रकार की घड़ियों के बारे में जानने के बाद :
आपको ये बताना ज़रूरी है की तोहफे में देने के लिए लोकप्रिय स्टाइल एक एनालॉग वाच का ही होता है और उसी को लोग ज्यादा पसंद भी करते हैं|
घड़ी की किस्म के बारे में जानने से पहले ये जानना ज़रूरी है की ये किस्मे किस आधार पर अलग अलग हो सकती है :
तोहफे में देने के लिये बेहतरीन घड़ियाँ - महिलाओं के लिए ।
ऊपर दी गई जानकारी कुछ संक्षिप्त है :- पर लगभग सभी ज़रूरी तथ्यों का ज़िक्र किया गया है और अब आप तोहफ़ा चुनने के लिए तैयार हैं| तोहफा चुनना एक और मुश्किल काम होता है क्यूंकि बाज़ार में इतने ब्रांड्स और हर ब्रांड्स के इतने स्टाइल मौजूद होते हैं
आप बहुत आसानी से भ्रमित हो सकते हैं :- हमारे बताये गए कुछ सुझावों से शायद आपको मदद मिल सके तो आइये देखते हैं| पहले बात करते हैं महिलाओं के लिए:
अरमानी एक्सचेंज ओलिविया गोल्ड एनालॉग वाच ।
अरमानी ब्रांड पुरे विश्व में स्टाइलिश लाइफ स्टाइल के उत्पाद बनाने के लिए मशहूर है :- इसके लिए ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं, इसका नाम ही काफी है| इन्ही की तरफ से महिलाओं के लिए सुनहरे रंग की खुबसूरत घड़ी हमारी सूचि में पहला सुझाव है|
ये एक एनालॉग डिस्प्ले वाली घड़ी है और इसमें बैटरी से ऊर्जा का इस्तेमाल होता है :- इसका डायल रोज़ गोल्ड रंग का टेक्सचर्ड स्टाइल का है और इसकी चेन एक खुबसूरत ब्रेसलेट के डिजाईन की बनी है| मन्त्रा.कॉम पर ये घड़ी 8,097 रूपए में उपलब्ध है और इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है|
गिओरदानो 2821 - 44 ।
एनालॉग डिस्प्ले और क्वार्टज़ मूवमेंट वाली ये बेहतरीन और बहुत ही खुबसूरत दिखने वाली घड़ी गिओरदानो ब्रांड की है :- स्टेनलेस स्टील की बनी इस घड़ी का डायल गोलाकार है जिसमे हल्के गुलाबी रंग की आभा है| बाकि पूरी घड़ी सुनहरे और स्टील रंग के खुबसूरत समायोजन से बनी है|
इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी मिलती है :- जल प्रतिरोधकता के मामले में इसकी क्षमता अधिक है| ये आकर्षक घड़ी ज़िम्सनवाचेस.कॉम साईट पर 10,950 रूपए में उपलब्ध है|
टॉमी हिलफिगर राउंड एनालॉग व्हाइट ।
टॉमी हिलफिगर ब्रांड की ये घड़ी अपने स्टाइल और लुक्स में दो कदम आगे है :- इसके सफ़ेद रंग के डायल में समय के अलावा दो अतिरिक्त छोटे डायल दिए गए हैं जो की तारिख और दिन बताते हैं| इसके चेन में बहुत कुशलता से महीन कारीगरी वाली ब्रेसलेट का लुक दिया गया है|
सुनहरे और स्टील रंग का खुबसूरत समायोजन इस घड़ी में देखने को मिलता है :- इसकी उत्कृष्टता की बात करें तो टॉमी हिलफिगर ब्रांड के उत्पाद के लिए किसी प्रकार के संदेह की कोई जगह नहीं| हेलियोसवाचस्टोर.कॉम पर इस घड़ी की कीमत 11,995 रूपए है
टिसोट मदर ऑफ़ पर्ल डायल ।
टिसोट कंपनी की इस घड़ी की सबसे बड़ी खूबसूरती है :- इसके डायल का रंग, जहाँ घड़ी का चेन और डायल का फ्रेम सुनहरे और स्टील के रंग का है वही इसका डायल बहुत खुबसूरत मोतियों जैसी सफेदी वाले रंग का है जो दिखने में वाकई बहुत आकर्षक है|
इसकी चेन ब्रेसलेट नुमा है और घड़ी वज़न में काफी हल्की है :- जल प्रतिरोधन की बात करें तो ये घड़ी 50 मीटर गहरे पानी में सुरक्षित रह सकती है| अमेज़न.कॉम पर इस घड़ी को आप 23,000 रूपए में खरीद सकते हैं|
रैडो फ्लोरेंस - आर48793154 ।
महिलाओं के लिए खुबसूरत घड़ियों की फेहरिस्त में सबसे उत्तम हमने सबसे आखिर में रखी है :- जी हाँ रैडो कंपनी की ये घड़ी ना ही सिर्फ दिखने में बहुत खुबसूरत और अलग है बल्कि इसमें खूबियाँ भी बाकी घड़ियों की तुलना में ज्यादा हैं| इसका डायल काले रंग का है जिसके अन्दर सुनहरे रंग का कंपनी का लोगो बना है और सुनहरे रंग की ही इसकी सुइयां हैं जिसके साथ समय के नंबर के हर स्थान पर एक एक हीरा यानि की कुल 12 हीरे जड़े हुए हैं| इसकी चेन भी बहुत सुन्दर ब्रेसलेट जैसी बनी है और सुनहरे और स्टील के रंग की है|
इसके डायल के ऊपर का ग्लास सैफायर क्रिस्टल ग्लास है जो काफी मज़बूत होता है :- इस पर खरोंच लगने का असर नहीं पड़ता| 30 मीटर की गहराई तक के पानी में ये घड़ी सुरक्षित रह सकती है| इसकी चेन को पहनने वाले की कलाई के अनुसार री एडजस्ट किया जा सकता है और इन सभी खूबियों के साथ घड़ी पर 2 साल की वारंटी भी मिलती है| अगर आपको पसंद आई हो तो आप इसे 51,900 रूपए में कपूरवाच.कॉम से खरीद सकते हैं|
पुरुषों के लिये घड़ियाँ ।
अब आइये बात करते हैं पुरुषों के लिए कुछ चुनिन्दा घड़ियों की :
फॉसिल गैरेट क्रोनोग्राफ सिल्वर टोन स्टेनलेस स्टील वाच ।
स्टेनलेस स्टील की ये मेन्स वाच एक क्रोनोग्राफ रिस्ट वाच है :-जिसका मतलब ये है की समय बताने के साथ साथ इसमें स्टॉप वाच के इस्तेमाल के लिए भी एक और छोटा डायल दिया गया है| इसकी अन्य खूबियों में आता है इसका आकर्षक लुक जो की इसके स्टील कलर की बॉडी के अन्दर नीले रंग के डायल होने के कारण और ज्यादा बढ़ जाता है| इसकी मजबूती जो की स्टेनलेस स्टील की बनी होने के कारण मिलती है|
इसकी गुणवत्ता जो फॉसिल कंपनी के उत्पादों का एक अहम् पहलू हुआ करता है :- 10 मीटर तक पानी की गहराई में भी ये सुरक्षित रह सकती है| 9,995 रूपए में फॉसिल.कॉम पर उपलब्ध इस घड़ी में रंगों के 5 विकल्प मौजूद हैं जिनमे से आप अपनी पसंद की घड़ी चुन सकते हैं|
टॉमी हिलफिगर टीएच1791421 ।
बहुत ही गहरे नीले रंग में काफी खूबसूरती से बनाई गई टॉमी हिम्फिगर की ये एनालॉग वाच अपने सोबर लुक के कारण खासी लोकप्रिय है :- जितना आकर्षक इसका डायल है उतनी ही इसकी चेन जो इसी रंग में बारीक कारीगरी वाले ब्रेसलेट के जैसी दिखती है| ये घड़ी स्पोर्ट्स वाच की श्रेणी में आती है और पानी के भीतर 50 मीटर तक ये सुरक्षित रह सकती है| कंपनी की तरफ से इस घड़ी के साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है|
इसके मेन डायल के साथ साथ इसमें 3 और छोटे डायल दिए गए हैं :- जिनमें से एक सप्ताह का दिन बताने का, दूसरा तारिख बताने का और तीसरा समय को 24 घंटे के हिसाब से बताने का डायल है| यानी की ये घड़ी ऐसी जगहों के लिए भी उपयुक्त है जहाँ कुछ महीनो तक रात रहती है और कुछ महीने दिन| फ्लिप्कार्ट.कॉम पर ये घड़ी 12,690 रूपए में उपलब्ध है|
डीज़ल मेगा चीफ़ क्रोनोग्राफ स्टेनलेस स्टील वाच ।
डीज़ल कंपनी की ये मेगा चीफ वाच लुक्स और मजबूती में लाजवाब है :- इसे बनाने में एक अलग किस्म का मैट ग्रे रंग का इस्तेमाल किया गया है| इसका डायल और चेन दोने एक ही रंग में हैं और डायल के अन्दर के कांटे और नम्बर्स सुनहरे रंग में बनाये गए हैं जो इसे एक हल्का सा कॉन्ट्रास्ट देते हैं| इसके क्रोनोग्राफ डायल में स्टॉप वाच के तौर पर तीन डायल हैं जो मिनट, सेकंड्स और सेकंड के दसवें हिस्से तक की टाइमिंग बता पाने में सक्षम हैं|
इस घड़ी में हालांकि रंगों के और विकल्प उपलब्ध नहीं हैं पर इसका ओरिजिनल रंग ही इतना आकर्षक है की आपको पसंद आ जायेगा :- इसकी जल प्रतिरोधक क्षमता पानी के भीतर 100 मीटर तक इसे सुरक्षित रखती है और इस घड़ी पर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी मिलती है| शॉपरस्टॉप.कॉम पर डीज़ल की ये घड़ी 18,295 रूपए में उपलब्ध है|
टाइटन एज सिरेमिक स्लिमेस्ट वाच ।
जैसा की नाम से ज़ाहिर है ये है दुनिया की सबसे स्लिम रिस्ट वाच सफायर ग्रे रंग की इस घड़ी को बनाने में इस्तेमाल किया गया है :- सेरामिक, और इसके डायल के कवर के लिए लगाया गया है सैफायर क्रिस्टल ग्लास| घड़ी के केस की मोटाई सिर्फ 4.2 mm है, ताज्जुब नहीं की ये दुनिया की सबसे स्लिम वाच है| इस घड़ी पर टाइटन की तरफ से 2 साल की वारंटी है और इसकी बैटरी पर भी 1 साल की वारंटी है|
कुशल कारीगरी और आधुनिक तकनीक की वजह से ये घड़ी क्लासिक होने के साथ साथ आधुनिक और स्टाइलिश भी लगती है :- टाइटन.को.इन पर ये घड़ी 23,495 रूपए में उपलब्ध है
अगर आप इसके साथ एक खुबसूरत सी वाल क्लॉक लेना चाहते हैं :- तो स्कीम के तहत आप कुल 24,890 रूपए में दोनों खरीद सकते हैं|
रैडो फ्लोरेंस - आर48792153 ।
स्टील की बनी और स्टील के ही रंग की इस घड़ी के अन्दर का डायल काले रंग का है जो की कॉन्ट्रास्ट होने के साथ साथ इसे एक अलग लुक देता है :- डायल पर नंबर्स के लिए कीमती नग लगाये हैं जो इस घड़ी को बहुत क्लासी बनाते हैं| ब्रेसलेट नुमा कारीगरी वाली इसकी चेन बहुत खुबसूरत है और पूरी घड़ी की बनावट की फिनिशिंग रैडो कंपनी की कुशल तकनीक द्वारा ही मुमकिन है|
इसका मूवमेंट क्वार्टज़ प्रकार का है और ये पानी के भीतर 30 मीटर तक सुरक्षित रहती है :- कंपनी की तरफ से इसके साथ 2 साल की वारंटी मिलती है और इथोसवाचेस.कॉम से आप इस बेहद क्लासी ब्रांड की घड़ी को 46,700 रूपए में खरीद सकते हैं|
तोहफे में घड़ी देते वक्त ध्यान में रखने की कुछ बातें ।
ऊपर दिए गए सुझाव यकीनन आपकी मदद करेंगे और आपको घड़ी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी पर इसके साथ ज़रूरत है कुछ और बातों को ध्यान में रखने की :
व्यक्ति से अपने संबंध को ध्यान में रखकर ही चुने ।
तोहफे में घड़ी अपने किसी ख़ास व्यक्ति को दी जाती है :- यानि की उस व्यक्ति के लिए आपके मन ख़ास जगह हो, पर हर कोई मिलने वाला इतना ख़ास नहीं हो सकता इसलिए ध्यान रखें की हर किसी को तोहफे में घड़ी सिर्फ इसलिए ना दें की ये एक आसान और हर किसी के लिए उपयोगी तोहफा है|
मिसाल के तौर पर व्यावसायिक रूप से जुड़े हुए लोगों में से किसी एक को अगर आप तोहफा देना चाहते हैं :- तो आमतौर पर घड़ी देना उचित नहीं होता| उसके लिए घड़ी का चयन आप तभी करें जब वो व्यक्ति व्यवसाय से भी ज्यादा आपके व्यक्तिगत जीवन में कोई अहमियत रखता हो|
पहनने वाले की कलाई के अनुसार ही घड़ी का साइज़ चुने ।
अक्सर ये गलती लोगों से हो जाती है,जैसे की पहनने वाले की कलाई तो काफी पतली है पर उसके लिए कुछ भारी भरकम डायल वाली घड़ी पसंद कर लेते हैं :- सिर्फ इसलिए की वो घड़ी खुबसूरत या ज्यादा स्टाइलिश लग रही है| ऐसा करना बिलकुल उचित नहीं होता| आप खुद सोचिये की भले ही घड़ी दिखने में जितनी आकर्षक क्यूँ ना लगे पर जिसे आप देने जा रहे हैं अगर उसकी कलाई पर वो भद्दी लग रही हो तो वो खुद आपके बारे में क्या सोचेगा|
बात करें चेन की तो घड़ियों में ये सुविधा तो मिल जाती है :- की उनकी चेन को कलाई के अनुसार एडजस्ट किया जा सके पर अगर डायल का आकार कलाई के मुताबिक न हो तो ये अच्छा नहीं लगेगा और इसका कोई उपाय भी ना होगा|
व्यक्ति की दिनचर्या को ध्यान में रखकर घड़ी का प्रकार चुने ।
व्यक्ति की दिनचर्या और कार्यशैली का ध्यान रखना भी बेहद ज़रूरी है :- कोई व्यक्ति अगर ऑफिस में काम करता हो तो उसे ऐसी घड़ी दी जा सकती है जो शायद अपनी डिजाईन के अनुसार या किसी और वजह से कुछ नाज़ुक हो
क्यूंकि उस घड़ी पर ऐसा कोई ज्यादा दबाव नहीं पड़ने वाला पर यदि कोई व्यक्ति बाहरी कार्यों में अपना दिन बिताता हो :- उसकी दिनचर्या भी यही हो तो आपको उसे कुछ ज्यादा मज़बूत डिजाईन और स्टाइल की घड़ी देनी चाहिए|
- एक ऑनलाइन मीटिंग की मेजबानी करने जा रहे हैं, तो यहां 10 सर्वश्रेष्ठ वीडियो कॉलिंग ऐप हैं जिन्हें आपको आज़माना चाहिए। वीडियो कॉल को बेहतरीन अनुभव कैसे बनाएं? (2020)
- Still Wondering About Valentine's Day Gift For Husband? 10 Romantic Valentine's Day Gift Ideas Plus 3 Low-Key Ways to Celebrate
- Know All About Buying Rakhi Gifts for Sisters, Brothers and Sisters-in-Law Plus 13 Awesome Gifts to Pick From
- 10 Wonderful Gifts For Husband This Valentine's Day To Create Lasting Memories(2019)
- Top 14 TV Series of Multiple Genres That You Can Binge Watch on Netflix in 2019!
निष्कर्ष
एक जीत का फॉर्मूला सभी ऊपर दिए गए तत्वों को एक साथ आनुपातिक रूप से संयोजित करना होगा, जो आपकी व्यक्तिगत पसंद और कलाई के आकार द्वारा निर्देशित होगा।
लेकिन अंत में आपको क्या पहनना पसंद करते हैं वो ज्यादा माईने रखता है ।