-
Wedding Gifts for Couples in India: 11 Traditional, Modern and Creative Gifts to Fit Every Kind of Budget (2019)
-
अपने पति के लिए सालगिरह वाले दिन खरीदे ये शानदार और बेहतरीन उपहार जिन्हें पाकर वह बेहद प्रसन्न होंगे और साथ में आप दोनों का प्यार और भी बढ़ेगा। साथ में बताए गए युक्तियाँ को भी अपनाएं (2020)
-
Surprise Him with the Most Innovative Gift for Husband on Your Wedding Anniversary: 10 Best Anniversary Gifts for Your Man
तोहफा खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
चुनें कुछ ऐसा, जो रहे लम्बे समय तक साथ
अपनी शादी का दिन हर किसी के जीवन में ख़ास अहमियत रखता है। ये अलग बात हैं कि पति अक्सर वो तारीख भूल जाते हैं और अंत में कड़ी मेहनत कर अपनी संगिनी को मनाते हैं। हो सकता है इस बार उन्हें ध्यान रहे या फिर वो इस बार भूल जाएं लेकिन आप उन्हें सरप्राइज़ ज़रूर दे सकती हैं।
वैसे तो आप जब उनके लिए उनका पसंदीदा खाना पकाती होंगी तब ही वे खुश हो जाते होंगे और फिर भारत में तो खाने को लेकर सब संजीदा भी काफी होते हैं। लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे विकल्प देने जा रहे हैं जिनसे आप उन्हें ओर भी ज़्यादा खुश कर सकती हैं। और अपनी शादी की सालगिरह को एक बेहतरीन याद में बदल सकती हैं। जैसे कि आप उन्हें घड़ी, गुलदस्ता, फोटो कोलाज, वाइन की बोतल या स्पोर्ट शूज़ आदि गिफ्ट कर सकती हैं। आप जो भी चुनें, सबसे पहले इस बात का ध्यान रलखए की वे चीज़ लम्बे समय तक आपके पास रहे। और आप दोनों को आपके ख़ास दिन की याद दिलाती रहे।
तोहफा, जो इस्तेमाल में आ सके
आजकल लोगों में खरीददारी का क्रेज बढ़ रहा हैं और इसके साथ हम अक्सर ऐसी वस्तुएं का अम्बार लगा लेते हैं की हम उन्हें इस्तेमाल भी नहीं कर पाते और वो घर में जगह भी घेरती हैं। इसीलिए हमारी राय है की आप कुछ ऐसा लेने की सोचें जिसे की आपके पति इस्तेमाल कर सकें। अगर उन्हें एंटिक चीज़ें पसंद हैं तो आप उन्हें एक सुंदर सी जेब घडी दे सकती हैं। संगीत प्रेमी हैं तो एक छोटा सा ट्रांजिस्टर। और अगर फोटोग्राफी पसंद करते हैं तो, कैमरा।
कुल मिलकर बात इतनी है कि यह तोहफा केवल एक वस्तु नहीं होना चाहिए। बल्कि इससे आपकी भावनाएं जुडी होनी चाहिए और साथ में उनकी भी। इसके लिए सबसे पहला काम जो आप कर सकती हैं, वो है एक लिस्ट बनाना जिसमे कि उनके शौक या पसंद नापसंद के बारे में लिखा हो। और उन पसंदों के सामने कोई एक ऐसी वस्तु जिससे वो शौक जुड़ा हुआ हो। जैसे आप एक तरफ लिखें उनका पसंदीदा खेल जैसे क्रिकेट और उसके सामने लिखें बैट।
सही दाम पर लें तोहफा
पतियों को अक्सर ऐसा लगता है उनकी पत्नी बहुत खर्चीली है। इसीलिए आप उन्हें इसबार ये शिकायत करने का मौका बिलकुल ना दें। वैसे तो उपहार अनमोल होते हैं लेकिन इन अनमोल उपहारों केlie भी हमें कोई ना कोई मोल तो देना ही पड़ता है। आप जो भी खरीद रही हों, उसे लेने से पहले ये ज़रूर देखें कि वो आपको सही दाम पर मिल भी रहा है या नहीं।
इसके लिए आप अलग अलग शॉपिंग पोर्टल्स पर जाकर पहले थोड़ी सी खोज बिन ज़रूर करें। इसके बाद आप अपनी बनाई पूरी लिस्ट पर विचार कर सकती क्यूंकि अब आपकी लिस्ट में और भी कई सारी चीज़ें जुड़ चुकी होंगी। और फिर आपकी मर्ज़ी है कि आप उन्हें कोई एक चीज़ देना चाहती हैं या फिर उनके कई इच्छाओं को एक बार में उनके सामने ला उन्हें अचंभित कर देना चाहती हैं। लिस्ट में ऐसी कई चीज़ें होंगी जो शायद आपके बजट में ना आएं और कुछ चीज़ें ऐसी भी होंगी जो आपको बहुत सस्ती लगेंगी ऐसे में ये किट बनाने वाला विकल्प अच्छा रहेगा।
शादी के दिन पति के लिए तोहफे के 9 श्रेष्ठ विकल्प
पर्सनलाइज़्ड एक्सेसरी या आभूषण
कुछ तोहफे ऐसे होते हैं जो आप किसी को देते हैं और वो उन्हें रख लेते हैं या इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन कुछ तोहफे ऐसे होते हैं जो हम हर बार संजोते हैं। जैसे आपकी माँ का दिया हुआ कोई ख़ास गहना। जी हाँ हम कुछ ऐसी चीज़ की बात कर रहे हैं जिसे वो सिर्फ पहनें ही ना बल्कि संजो कर रख सकें और आगे अपने बच्चों को एक याद के रूप में दे सकें। वैसे तो ये ज़रूरी नहीं की ये चीज़ बहुत महंगी हो लेकिन बस उसमें एक ख़ास पर्सनल टच हो ये बहुत ज़रूरी है। और इसके लिए एनग्रेविंग एक अच्छा विकल्प है।
आप उनको कोई घडी, वॉलेट, बेल्ट या बैग पर किसी ख़ास कोट लिखवाकर मतलब एंग्रेव करवा कर दे सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका बजट आपको इजाज़त देता हो तो आप उन्हें उनके नाम का अक्षर लिखवा या आप दोनों की फोटो लगवा कर एक लॉकेट या अंगूठी आदि भी दे सकती हैं। इसके अलावा आप उन्हें एक डायरी गिफ्ट कर सकती हैं जोकि हार्डबाउंड कवर वाली हो। ऐसी 90 पेज की डायरी जिसपर आप उनका नाम लिखवा सकती हैं, आप आई जी पी डॉट कॉम से 880 रूपए में मंगवा सकती हैं।
डिज़ाइनर सनग्लासेस
शेड्स या सनग्लासेस, जी हाँ ये है दूसरा विकल्प। इसके पहले की आप और सोचें हम आपको बताना चाहते हैं कि उनके लिए शेड्स लेना कोई आसान काम नहीं होने वाला है। क्यूंकि आप किसी भी प्रकार का चश्मा लें, उससे पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है।
जैसे की आपको एक ऐसी शेप का चश्मा चुनना होता है जो पहनने वाले के फेस के उप्पर खूब जचे। कोई ऐसी ब्रांड जिसे वो पसंद करते हों और वे किस तरह के शेड्स पहनना पसंद करेंगे। और अगर आपको इन बातों के बारे में अंदाजा कम है तो हम आपको एक ऐसा विकल्प दे रहे जो इन तीनों विषयों में खरा उतरेगा।
आप उनके लिए रे बैन कंपनी के सनग्लासेस मंगवा सकती हैं। हरे रंग के लेंस और काले रंग रंग के मेटल से बने फ्रेम वाले यह सनग्लासेस उनको देने के लिए एकदम सही रहेंगे। आप अमेज़न डॉट इन से 5,148 रूपए में उनके लिए यह सनग्लासेस मंगवाएं। इसकी खासियत है कि यह यू वी किरणों से 100 प्रतिशत तक उनकी आँखों को बचाएगा और फिर इसका डिजाइन ऐसा है की कभी कभी आप भी इसे पहन सकती हैं।
निकॉन डी3400 डी एस एल आर कैमरा
वैसे तो कैमरा की जगह अब फ़ोन ले चुके हैं लेकिन फिर भी कैमरा का चार्म अब भी अलग ही है। 11 पॉइंट ऑटो फोकस सिस्टम वाला 24.2 मेगापिक्सेल वाला यह डी एस एल आर कैमरा आपके पति के लिए अच्छा विकल्प है। दरअसल ये उनके क्या बल्कि आपके लिए भी एक अच्छा विकल्प है। ये एक ऐसी चीज़ है जो आजकल घर में होनी ही चाहिए। ऐसे में अगर आपको सही दाम में एक अच्छा डी एस एल आर कैमरा मिल जाए तो उसके कहने ही क्या होंगे। इसे आप अमेज़न डॉट इन से 29,900 रूपए में मंगवा सकती हैं। यह उन्हें यकीनन पसंद भी आएगा।
एनग्रेव्ड हिप फ्लास्क
पर्सनलाइज़्ड तोहफे हमेशा ख़ास ही होते हैं और फिर ऐसी में आप उन्हें सीधा हिप फ्लास्क ही देदें तो उन्हें वे बेहद पसंद आएगा। भारत में मदिरा पान करना एक ऐसा काम है जिसे ज़्यादातर लोग अपने घरवालों से छिपकर करते हैं। लेकिन बदलाव के चलते आजकल सभी उनकी इस आदत से परिचित होते ही हैं। कुछ शॉट्स और माहौल एकदम हसीं हो जाता है।
इसीलिए हम आपको यह विकल दे रहे हैं की आप अपने पति के लिए एक एनग्रेव्ड हिप फ्लास्क तोहफे में दें। जिसपर उनका नाम लिखा हुआ हो। आप ऐसा स्टील का हिप फ्लास्क और 2 शॉट ग्लासेज का सेट आई जी पी डॉट कॉम से 1,500 रूपए में मंगवा सकती हैं। और इसके साथ एक शेम्पेन या वाइन की बोतल आपकी एनिवर्सरी की रात के लिए एक बढ़िया तोहफा रहेगी।
हनीमून ट्रिप
यह एक मिनी हनीमून जैसा होगा, जहां केवल आप और वो होंगे। एक रोमांटिक ट्रिप हमेशा एक अच्छा आईडिया होती है। और फिर अगर ये ट्रिप आपकी शादी की सालगिरह पर हो तो इसमें चार चाँद भी लगाए जा सकते हैं। इसीलिए हम आपको विकल्प दे रहे हैं की आप किसी तरह उनके साथ एक छोटी सी हनीमून ट्रिप प्लान करें।
उनके और अपने लिए एक ऐसे ट्रिप की बुकिंग करें। इसके लिए आप यात्रा डॉट कॉम पर जाकर एक मसूरी के पैकेज की बुकिंग कर सकती हैं। मसूरी रोमांस के लिए एक अच्छी जगह है बाकि इसके अलावा आप अपने पसंद की किसी और जगह भी जा सकते हैं। इस तरह का पैकेज कुछ 1500 से शुरू होगा जिसमे आपको 3 से 4 रात घर से दूर केवल उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
व्हाई आई लव यू जर्नल
आप अपने पति के लिए ये जर्नल मंगवा सकती हैं जिसमे ९६ पेज हैं और जोकि खासतौर पर कपल्स के लिए ही बनाया गया है। इसमें आपको आपकी फोटोज लगाने के लिए काफी जगह मिलेगी और साथ ही में आप उन फोटोज से जुडी कहानी को कुछ शब्दों में उन फोटोज के नीचे लिख पाएंगी। इसके अलावा आपकी प्रेमकहानी आप अपने शब्दों में लिख सकती हैं। अमेज़न डॉट इन पर 685 रूपए में मिल रहे इस जर्नल के कवर का रंग भी वही है जो अक्सर प्रेम का होता है, लाल। इसके ज़रिये आप केवल अपने शब्द ही उन तक नहीं पहुंचाएंगी बल्कि आपकी भावनाएं भी उन तक पहुंचेंगी। उनके लिए इससे सुन्दर तोहफा क्या होगा जब वो जानेंगे की उनकी पत्नी उनसे कितना प्यार करती है।
हैंडमेड कार्ड
एक हाथ से बना कार्ड जिसमे आपके दिल की बातें लिखी हों हमें विश्वास है उनके दिल को खुश करने में बेहद कामयाब रहेगा। हम आपको सिर्फ एक कार्ड खरीदने की नहीं कह रहे हैं। इस वाले तोहफे में आपको ज़्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी। क्यूंकि अक्सर दिल में छिपे प्यार को कागज़ पर शब्दों में आसानी से उतारना कठिन और मेहनत वाला काम है।
लेकिन अगर आपको लगता है कि यह काम थोड़ा ज़्यादा मुश्किल है तो हमारे पास आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको करना ये है कि आप टी आई एच एल सी डॉट कॉम की वेबसाइट पर जाएं और अपने लिए एक अच्छा लेटर डिजाइन ढूंढें और फिर कुछ बातें अपने शब्दों में लिख इस वेबसाइट पर भेजें।ऐसे कार्ड्स की कीमत 160 रूपए से शुरू होती है। यह कंपनी आपके शब्दों को एक सूंदर आकर देकर मतलब अपने वरिट्स से इन्हे अच्छे से लिखवाकर आपके घर एक हैंडमेड कार्ड के ज़रिये भिजवा देगी। यह उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा।
उन्हें किसी शो, कॉन्सर्ट या स्पोर्ट्स मैच में लेकर जाएं
आप उनके लिए किसी शो, कॉन्सर्ट या स्पोर्ट्स मैच की टिकट्स खरीद सकती हैं। इसके द्वारा आप उन्हें एहसास दिला सकती हैं कि वो आपको उनकी हर पसंद और नापसंद के साथ अच्छे लगते हैं। उनके लिए एक ऐसा दिन प्लान करें जब वे अपने लिए और अपनी पसंद के लिए कुछ कर सकें, वैसे तो उनकी पहली पसंद आप ही होंगी किन्तु कोई ऐसी चीज़ होगी जो उन्हें खुश करती होगी जैसे कोई कॉमेडी शो देखना ये फिर स्टोरी या पोएट्री शो या फिर कोई म्यूजिकल शो। आप उन्हें ऐसे ही किसी शो के लिए ले जाएं। इसके लिए आपको करना यह है कि बुक माई शो डॉट कॉम पर जाकर अपने शहर में हो रहे शोज की जानकारी जुटाएं और पता लगाएं की उनमे से आपके पति को कौन सा पसंद होगा और फिर उस शो की टिकट्स बुक कर उन्हें वहाँ तक लेकर जाएं।
मिलान बाथ रॉब्स
आप उनको एक बाथ रॉब सेट गिफ्ट कर सकती हैं। ये एक ऐसा तोहफा है जो आप दोनों के व्यक्तिगत समय में और भी खूबसूरती ला देगा। वैसे तो बाथ रॉब्स का ज़िक्र जब भी होता है तब पहला शब्द जो ज़हन में होता है वो है आराम लेकिन अगर इनपर आप दोनों के नाम के अक्षर या पूरे नाम लिखे हों और आप रोमांस के मूड में भी हों तो इनसे अच्छा और क्या विकल्प हो सकता है। ऐसा बाथ रॉब का सेट आप अमेज़न डॉट इन से 4049 रूपए में मंगवा सकती हैं। इस सेट में आपको 8 पीस मिलेंगे 2 बाथ रॉब्स, 2 बड़े तौलिये, 2 छोटे तौलिये और आपके और उनके लिए 2 जोड़ी स्लीपर्स मिलेंगे।
तोहफे के साथ माहौल भी है ज़रूरी
गुब्बारों के संग
गुब्बारे सिर्फ हमारे बचपन की सबसे अच्छी यादें नहीं बल्कि प्रेम को बढ़ाने में भी सहयोग करते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं कि आप किस तरह अपने कमरे के माहौल को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आपको करना इतना है कि आप अपने कमरे में कुछ हार्ट शेप्ड या फिर उनके पसंद के कार्टून करैक्टर वाले गुब्बारे डालदें और उनके अलावा कमरे को सेंटेड कैंडल्स और फूलों से सजा दें। फिर उन्हें कमरे में लाकर उनका तोहफा दें। तोहफे की रैपिंग कुछ ऐसी हो जिसमे उन्हें हर परत खोलने पर एक स्लिप मिले जिसपर कुछ ऐसा लिखा हो जो उइके दिल को छु जाए। इस तरह से आप अपनी तरफ से भी कुछ और चीज़ें जोड़ सकती हैं, जिनसे सब और भी रोमांटिक हो जाए।
खोजी अभियान
यहां पर टाइटल पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ये क्या अजीब सा तरीका है माहौल का। लेकिन विशवास कीजिए ये सबसे अच्छा तरीका है। हम इंसानो की एक फितरत होती है की जब हम कुछ पाने के लिए संघर्ष करते हैं तो उस चीज़ से प्यार भी ज़्यादा करते और उसकी इज़्ज़त भी। वर्ण आसानी से मिली चीज़ों का इतना चाव कहाँ रहता है। इसीलिए हम आपको कहरहे हैं की इस बार अपनी शादी के दिन आप उनके एक खोजी अभियान पर भेज दीजिए, लेकिन अपने ही घर या कमरे में।
इसके लिए आपको करना ये है की आप कुछ स्लिप्स या कुछ निशाँ उनके लिए छोड़े जिसमे की अलग अलग चुनौतियां हों, जोकि उन्हें पूरी करनी हों और जब वो इन सबके अंत में पहुंचें तो उन्हें आपका तोहफा मिले। यह सिर्फ रोमांटिक ही नहीं एक रोमांचक माहौल भी होगा जोकि आपको और उन्हें सालों तक याद रहेगा। बाकी आप इसमें अपने अनुसार कुछ ऐसे बदलाव दाल सकती हैं जोकि इस पूरे अनुभव को और भी अनमोल बना दे।
बनाएं कुछ नई यादें, जो सदा के लिए रहे यादगार
ये दिन वैसे भी आपके जीवन की सबसे अच्छी यादों में एक रहा है लेकिन अगर आप इसे और ख़ास बना सकते हैं तो क्या बुराई है। आप एक ऐसे इंसान के साथ अपना जीवन बिता रहे जिसे आपने अपने लिए चुना है। वो इंसान जिसपर आपको पूरा भरोसा है और जिससे आप बेहद प्रेम करती हैं। शादी की सालगिरह पर आप उनके लिए कुछ ऐसा करें जो करने का किसी साधारण दिन में आपको मौका नहीं मिलता।
जीवन की व्यस्तता के चलते हम अक्सर अपने जीवनसाथी के साथ छोटी छोटी यादें नहीं बना पाते जोकि इस रिश्ते के लिए ज़रूरी होती हैं। इस दिन आप उनके साथ एक वीकेंड प्लान कर सकती हैं। उनके साथ समय बिता सकती हैं। उन्हें अपने प्यार का अनुभव अपने किसी ऐसे तरीके से करा सकती हैं जिसे सिर्फ आप दो लोग ही जानते हों। उनके और अपने पुराने सीक्रेट्स के बारे में बात कर सकती हैं। सबसे ज़रूरी चीज़, आप अपना समय उन्हें दे सकती हैं।
-
10 Quirky and Unique Gifts for Your Husband That May Not Be on His Wishlist But He'd Love to Have. Plus How to Find New Ways to Be Romantic in 2019
-
Do Away with Routine Anniversary Celebrations! 10 Gifts for Husband for Anniversary to Make Him Go Weak in the Knees and Ideas to Keep the Romance Alive (2019)
-
Still Wondering About Valentine's Day Gift For Husband? 10 Romantic Valentine's Day Gift Ideas Plus 3 Low-Key Ways to Celebrate
-
अगर आपकी शादी में उन पहले दिनों वाली बात नहीं रही तो समय आ गया है कुछ रंग भरने का। इस वैलेंटाइन डे अपने पति को दें एक रोमांटिक उपहार (2019)
-
10 Wonderful Gifts For Husband This Valentine's Day To Create Lasting Memories(2019)
Highlight the Best Facets of Your Incomparable Beauty: Discover the Best Face Highlighter Currently Available in India and Everything You Need to Know About Using Face Highlighters for Maximum Effect (2023)
Forget the Blemishes and Get that Picture Perfect Flawless Radiance on Your Face: Check out the Best Foundations for Oily Skin Currently Available in India and Everything You Need to Know About Makeup Foundations (2023)
Make Your Presence Felt Wherever You Go: Discover the Best Perfumes Under 2000 for Both Men and Women to Announce Your Arrival and Make Any Occasion Memorable (2023)
Protect Your Oily Skin from the Harmful Rays of the Sun: Discover the Best Gel Based Sunscreens for Oily Skin and Everything You Need to Know Before Buying One (2023)
Minor Blemishes and Wrinkles Affecting Your Confidence? Check out the Best BB Creams to Conceal Your Worries and Nourish Your Skin to Restore the Healthy, Radiant and Glowing Complexion Back Again (2023)