- 10 Best Gifts for Boyfriend and a Complete Guide for Selecting Gifts That Will Not Only Surprise and Impress, but Knock His Socks Off! (2019)
- Make His Birthday a Day to Remember! 10 Excititng Gifts for Your Husband on His Birthday and 3 Ways to Make This Day Memorable (2019)
- Great Birthday Gifts for Him are Hard to Come By! Use Our Ideas to Find the Perfect Gift Each Time & 10 Super Gifts for Boyfriend on Birthday (2019)
क्यों आप दोनों की सालगिरह आपके रिश्ते का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ है
प्यार से भरे उन 365 दिनों का जश्न मनाने के लिए
नए साल की शुरुआत होती है नई ऊर्जा, शक्ति और आशाओं के साथ। हमारी यादों में वो सारी चीजें लौट आती है जिन्हें हम अपनी जिंदगी में पीछे छोड़ चुके हैं, यह भी कि हम एक व्यक्ति के रूप में कितना आगे बढ़ पाए हैं और कैसे हम आगे आने वाले समय को एक फलदायक रूप दे सकते हैं। शादी का पवित्र बंधन भी इस व्यवहार से अछूता नहीं है। हर साल हम अपने रिश्ते के लिए नई मंजिलों को चुनते हैं और इसकी शुरुआत नई उम्मीदों और आशाओं के साथ करते हैं, और आशा करते हैं कि यह समय के साथ निरंतर मजबूत होती रहे। और हमारी शादी की सालगिरह एक ही सिक्के के दो पहलूओं की तरह होती है क्योंकि यह आपके बंधन के लिए एक नई शुरुआत भी है और आप के अभी तक के साथ बिताए गए समय की छवि भी।
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आपकी शादी की सालगिरह आपके रिश्ते के लिए 1 मील का पत्थर होती है, और इस बात की निशानी है कि आपने और आपके जीवन साथी ने जिंदगी की सारी मुश्किलों का साथ रहते हुए सामना किया है और उन्हें जीता भी है और साथ ही साथ एक दूसरे को बेइंतेहा प्यार भी किया है।
आप दोनों के प्यार की लौ जलाए रखने के लिए
गुजरते वक्त और तेजी से बढ़ती हुई जिम्मेदारियों के साथ अक्सर हमारे रिश्ते में प्यार की लौ धीमी होती जाती है। हमारा ज़्यादातर समय पेशेवर जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने में जाता है और बाकी का बचा समय हमारे परिवार और रिश्तेदारों की सेवा और उन के लिए सुविधाएं जुटाने में निकल जाता है, ऐसे में आपसी रिश्ते को ना चाहते हुए भी नज़रअंदाज करना लाजमी सी बात है। सालगिरह मनाने और ऐसी ही छोटी-छोटी खुशियों का जश्न मनाने से आप अपने नज़रअंदाज हो चुके रिश्ते में फिर से जान डाल सकते हैं, और पति पत्नी के रिश्ते में उत्साह और गर्मजोशी बरकरार रख सकते हैं।
अगर आप यह सोचते हैं कि यह सिर्फ आपकी ज़िम्मेदारी या फर्ज़ है तो यह आपकी गलतफहमी है जनाब, बल्कि सालगिरह का जश्न मनाना तो आप दोनों के लिए एक नायाब मौका है जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने रिश्ते में आत्मीयता ला सकते हैं और रिश्ते में बातचीत को बड़ा कर उसे और पारदर्शी तथा सुलभ बना सकते हैं, जिससे बुझ चुकी वह प्यार की लौ फिर से जल उठेगी। अपने साथी को छोटी-छोटी बारीक खुशियों से चौंकाने से और सोच समझकर कुछ चुटकुले से उपहार देने से भी आपसी प्यार और स्नेह को बढ़ा सकते हैं।
अपनी यादों की किताब में एक मीठा सा पन्ना और जोड़ने के लिए
हम अपनी यादों में उन्हीं लम्हों को संजोते हैं जिन्हें पाने के लिए हमने मेहनत-कोशिशें की हो, भरपूर रूप से जिया हो और दिल खोल कर उनका आनंद लिया हो।यह वही लम्हे होते हैं जो आप उन खास लोगों के साथ बिताते हैं जिनकी आप दिल की गहराइयों से फिक्र करते हैं और जिनका साथ पाने पर आपको, मानो दुनिया की हर खुशी मिल जाती है। यही हैं वे दिन जहां आप दिल खोलकर हंसते हैं, बेझिझक रोते हैं, आंसू बहाते हैं, उन बातों को सुनते हैं जिनकी आपके दिल पर एक गहरी छाप छूट जाती है और जो सालों साल आपका सहारा और आदर्श बनकर आपका साथ निभाती है।
तो समझिए अपनी सालगिरह को ऐसा ही एक नायाब मौका ज़हां पर आप फिर से जी सकते हैं ऐसे यादगार लम्हे जो जिंदगी भर के लिए आपकी यादों की टोकरी में सज जाएंगे।जैसे जैसे हमारा जीवन एक जटिल और कठोर दिनचर्या में बदल रहा है जो सिर्फ और सिर्फ हमारी नौकरी-व्यवसाय और घर-परिवार के आस पास सिमट कर रह जाता है , हम यह भूल जाते हैं कि एक पति-पत्नी के जोड़े के लिए साथ वक्त बिताना कितना जरूरी है। तो उठाइए यह प्यार भरा कदम और दीजिए अपने जीवनसाथी को एक शानदार सालगिरह का तोहफ़ा, उन्हें एहसास कराइए कि वह आपकी जिंदगी में कितने खास हैं, बना दीजिए यह सालगिरह का दिन उनकी जिंदगी की का सबसे नायाब दिन और लौटा ले आइए अपने रिश्ते में वही नया उत्साह।
आप के असीम प्यार का जश्न मनाने के लिए सालगिरह पर 9 नायाब तोहफे
इस कस्टमाइजेबल फोटो क्लॉक से उन्हें दिखाइए कि कैसे वह आपको परिपूर्ण करते हैं
अपने जीवन का हर दिन आप अपने पति के साथ गुजारती हैं। कभी ना कभी ऐसा समय भी ज़रूर आया होगा जब आप असहाय थी, दुखी थी या बेहद गुस्से में थी, और आपको जरूर याद होगा कि तब कितनी सारी कोशिशों-मिन्नतो से उन्होंने आपको ख़ुश किया था।अजीब से-प्यारे से चेहरे बनाकर, खाने में आपकी मनपसंद चीजें बनाकर और आपके अच्छे बुरे मूड में आपका ख्याल रखकर। यह चीजें इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि आप दोनों रूह और शरीर की तरह एक दूसरे के पूरक है, और अगर आप एक अनसुलझी पहेली की तरह है जिसे समझना सबके बस की बात नहीं तो वह आपके जवाब की तरह हैं, और उन्हें यह दर्शाने के लिए कि आपके लिए उनका क्या महत्व है, भेट में दीजिए उन्हें यह कस्टमाइजेबल घड़ी जिस पर आप अपनी और उनकी एक बहुत ही प्यारी यादगार सी तस्वीर लगा सकते हैं।
यह प्यारी सी घड़ी एक तरफ खूबसूरत दिलों से सजी हुई है जो आपके और उनके मीठे प्यार की निशानी है, और यह मॉडर्न होने के साथ-साथ एक बहुत उपयोगी तोहफा है । यह केवल ₹600 में आईजीपी डॉट कॉम से आपका हो सकता है, और अगर आप कॉम्बो पैक लेते हैं तो सिर्फ 1075 में आपको इसके साथ एक लकी ट्री भी मिल सकता है।
संगीत के चाहने वालों के लिए मिनी वुडन फिनिश ब्लूटूथ स्पीकर
गुज़रती जिंदगी और वक्त के साथ आप अपने जीवन साथी की हर अच्छी, बुरी और सबसे अच्छी बात को जानने और समझने लग जाते हैं, और साथ ही साथ उनकी पसंद और नापसंद की हर छोटी बारीकी से भी आप वाकिफ हो जाती हैं। इस रिश्ते और साथ की वजह से आपकी आदतें और पसंद भी मेल खाने लगती है। तो अगर आपका रिश्ता कुछ इस तरह है कि आप दोनों को संगीत से बेहद ज्यादा प्यार है और घर पर एक साथ समय बिताना आपके रिश्ते का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है जो एक दूसरे को समझने, जानने और बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी है तो ऐसे में आपके लिए यह मिनी वुडन फिनिश ब्लूटूथ स्पीकर सबसे अच्छा तोहफा साबित होगा।
यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी उम्दा डिजाइन का है जोकि हर घर के साथ जच भी जाएगा और उसकी शोभा भी बढ़ा देगा। हालांकि इसका आकार काफी छोटा है, 3.5 इंच * 2 इंच, इसके बावजूद यह काफी मधुर, मीठा और शक्तिशाली संगीत पैदा करता है । इतना कि आपके पूरे लिविंग रूम का माहौल ही सुरीला हो जाएगा और आप, संगीत की तान पर थिरकने को मजबूर। और अगर आप अपने जीवनसाथी को डेट कर के उनके साथ प्यार भरी शामें बिताना चाहते हैं इस ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए आप उन शामों में संगीत की लहरें भर सकते हैं। यह स्पीकर आईजीपी डॉट कॉम पर केवल ₹1032 में उपलब्ध है।
एंटीक वस्तुओं के शौकीनों के लिए विंटेज मोटरबाइक कलेक्टिबल
जहां दुनिया में एक और ऐसे लोग होते हैं जिन्हें नई टेक्नोलॉजी और मॉडर्न गेजेट्स पसंद होते हैं और वे इन्हीं को इकट्ठा करने में खुशी पाते हैं, वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी होते हैं जो पुराने जमाने की यादें ताजा करने में विश्वास रखते हैं तथा पुरानी और अनोखी वस्तुओं का संग्रह करने का शौक रखते हैं। वे इन कलाकृतियों की बारीकियां और सुंदरता देखकर सम्मोहित हो जाते हैं, केवल इन कलाकृतियों की ही नहीं, वे हर तरह की कला के कदरदान होते हैं और आम जिंदगी में भी जब कोई ऐसी चीज नजर आती है तो वे मंत्रमुग्ध होकर एक क्षण के लिए तो जरूर रुकते और उसे निहारते हैं। और अक्सर इनके पास ऐसी कलाकृतियों का एक संग्रह होता है, अगर आपके पति भी इन्हीं में से एक हैं तो चुनिये यह 'विंटेज मोटरबाइक कलेक्टीबल' और हम आपसे वादा करते हैं कि यह फैसला आपके लिए अफसोस का कारण नहीं बनेगा। यह छोटा सा कलेक्टीबल सुंदर काले रंग में आता है जो कि 10 इंच * 3 इंच * 6 इंच का है और आप इसे ₹895 में आईजीपी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं
वाइन के कद्रदानों के लिए एक 'वाइन टूल किट'
अगर आपके पति की जुबान को एक खास तरह की वाइन का स्वाद ही भाता है, और वह इस क्षेत्र में काफी चुनिंदा है तो आपको उन्हें यह वाइन टूलकिट तो भेंट करना ही चाहिए जो कि उस हर उपयोगी टूल के साथ आती है जिसकी आपके पति को जरूरत पड़ सकती है। यह वाइन और बार एसेसरी के तौर पर उपयोग की जा सकने वाली नायाब टूल किट वुडन फिनिश डिजाइन में आती है जिसमें कि 4 बहुउपयोगी टूल्स है।तो अगली बार जब आप अपने घर में एक हाउस पार्टी रखेंगे तो आप की मेहमान जरूर इन टूल्स के इर्द-गिर्द इकट्ठा होकर इनके बारे में पूछेंगे, आखिर ये इतने आकर्षक जो है, और यह जरूर आपके पति को उस शाम का सितारा बना देंगे। अब इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है? इस पूरे सैट को आप आईजीपी डॉट कॉम से ₹750 में खरीद सकते हैं।
हेल्थ बार और ग्रीन टी से कीजिए उनके फिटनेस गोल्स तक पहुंचने में उनकी मदद
एक नए साल के साथ अपनी जिंदगी को, और उम्दा और बेहतर बनाने के लिए हम नए संकल्प लेते हैं, नई कसमें खाते हैं और अपने लिए नई मंजिलों को चुनते हैं, पेशेवर क्षेत्र में भी, व्यक्तिगत क्षेत्र में भी और फिटनेस के क्षेत्र में भी। अगर आप शादी के पवित्र बंधन में है और आपके पति ने भी नए साल पर ऐसा ही संकल्प लिया है जो की फिटनेस से जुड़ा हुआ है तो यह आपका फर्ज बनता है कि आप उनका अटूट सहारा बने, और हर छोटी-मोटी चीजों का ख्याल है रखते हुए उनके फैसले का सम्मान करें। कोशिश कीजिए कि आप उनकी ताकत बने, और उनकी मंजिल तक पहुंचने के लिए उनका रास्ता भी।
सालगिरह की इस मौके पर भेंट कीजिए उन्हें यह अनोखा सा गिफ्ट हैंपर जिसमें है कई सेहतमंद हेल्थबार और स्वादिष्ट ग्रीन मिंट चाय, हेल्थ बार की अलग-अलग फ्लेवर में शामिल है, डेट्स और बादाम के साथ च्यवनप्राश, ओट्स और बादाम के साथ बेरी ब्लास्ट, ओट्स और बादाम के साथ पी-बटर और चौको, और डेट्स और बादाम के साथ मैंगो-जिंजर इत्यादि। इसके साथ ही मिलती है एक खूबसूरत सी वुडन ट्रे और इस पूरे हैंपर को आप आईजीपी डॉट कॉम से केवल ₹1050 में खरीद सकते हैं।
प्यार की लौ फिर जलाने के लिए एक 'डाइस एंड स्पाइस सेट'
यह तो जग-जाहिर सी बात है कि जब आप एक दूसरे के साथ में रहना शुरू कर देते हैं और काफी लंबा समय बीत जाता है, तब इस बात की संभावना होती है कि आप दोनों के बीच का प्यार शांत पड़ जाए, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि प्यार कम हो चुका है, पर ये कि वह दिल में ही दबा रह जाता है, वह कहीं ना कहीं धीमा पड़कर अपनी चमक खो देता है। ऑफिस की व्यस्त दिनचर्या, बहुत सारी मीटिंग्स, दोस्तों और परिवार, रिश्तेदारों का खयाल रखना, घर गृहस्ती को संभालना इत्यादि। जिंदगी का ज्यादातर समय इसी में निकल जाता है।
अगर आपको भी लगता है कि इस तरह की दिनचर्या आपके रिश्ते की चमक पर असर डाल रही है तो आप इस सालगिरह उन्हें यह शरारत भरा, 'डाईस एंड स्पाइस' नाम का व्यक्तिगत रूप से खेला जाने वाला गेम भेंट कर सकते हैं। और आप अपनी रातों को इस शरारत भरे गेम से और भी अधिक रंगीन बना सकते हैं। इसमें कुछ रंगीन से कार्ड है और जब आप डाइस फेंकते हैं तो उस पर आए नंबर के हिसाब से आपको कुछ टास्क करने होते हैं। कार्ड्स का नाम भी गेम के अनुसार ही 'कार्ड ऑफ ट्रुथ', 'कार्ड ऑफ डेयर' , '7 सेकेंड्स चैलेंज' और 'रिडीमेबल कूपंस' रखा गया है। इस मजेदार गेम को आप ओय हैप्पी डॉट कॉम से 1990 रुपए में खरीद सकते हैं।
इस प्यारी सी 'ऑल अबाउट यू पोट्रेट' से उन्हें दिखाइए कि आप उन्हें समझते भी हैं और जानते भी!
अगर कोई आपसे कभी पूछता है कि क्या आप अपने पति को अच्छी तरह जानती हैं? और आप चिल्ला कर उन्हें जवाब देती हैं कि 'हां यह तो जाहिर सी बात है!' तो यह तोहफा आपके लिए बिल्कुल सही है। यह प्यारा सा "ऑल अबाउट यू' गिफ्ट तो आधारित ही इस बात पर है कि आप अपने जीवनसाथी को कितनी अच्छी तरह जानती है और उनकी पसंद-नापसंद और आदतों से आप कितनी वाकिफ है। इन सभी के आधार पर बस आपको कुछ मामूली से सवालों का जवाब देना है और आपके पास पहुंच जाएगा यह ए4 साइज का तोहफा जिस पर छपी होंगी वहीं मजेदार और शरारती सी बातें जो आपने सवालों के जवाब के तौर पर बताई और जिन में शामिल थे उनके तमाम प्यारे से नाम जो आपने रखें, उनकी तकिया-कलाम बातें और कुछ इसी तरह की व्यक्तिगत जानकारियां। यह रचनात्मक तोहफा आप ओय हैप्पी डॉट कॉम से केवल ₹1390 में खरीद सकते हैं।
आप के नामों से सजी हुई यह नायाब पेंसिल आर्ट
आपको बचपन के वो सुनहरे दिन तो याद ही होंगे जब हम 'लव परसेंटेज कैलकुलेटर' और 'फ्लेम्स' जैसे चुलबुले से गेम्स खेला करते थे। अपने नाम के साथ उस खास इंसान का नाम जोड़ते थे, जिन्हें हम दिल ही दिल में चाहते थे और किसी तरह यह हमें एक अलग तरह की स्नेहपूर्वक भावना से भर देता था। उन्हीं शरारती चुलबुले दिनों से लेकर उन दिनों तक जब आपका नाम शादी जैसे पवित्र बंधन के कार्ड्स में छपता है, अगर आप अपने नाम को उनके नाम के अलावा और किसी के भी साथ जुड़ा हुआ नहीं देख सकते तो बचपन की उन्हीं शरारत भरी और नटखट सी यादों को फिर से जिंदा करने के लिए, आप इस पेंसिल आर्ट वर्क का सहारा ले सकते हैं और अपने और उनके नाम को इस खूबसूरत से तोहफे के ज़रिए जोड़ सकते हैं। यह ओय हैप्पी डॉट कॉम पर केवल ₹3950 में उपलब्ध है और इसके फ्रेम का साइज 6 इंच * 4 इंच है।
चाय के शौकीनों के लिए एक शानदार कलेक्शन
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय अपने मसालों और चाय के प्रति काफी संजीदा होते हैं और इन दो क्षेत्रों में वह किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं करते और करें भी क्यों मसाले और चाय हमारी संस्कृति में उसी तरह घुली हुई हैं जिस प्रकार चाय में चीनी, आज भी हमारे घर आने वाले मेहमान का स्वागत सबसे पहले चाय से ही किया जाता है, और एक अच्छी चाय का सीधा मतलब होता है कि बनाने वाले के हाथों में और दिल में भी प्यार ही प्यार भरा है। हमारे देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों की विविधता के अनुसार उन सब में चाय की अलग-अलग किस्में है, प्रकार हैं, और एक चाय की शौकीन के लिए इससे अच्छी क्या बात हो सकती है कि उसे यह सारी की सारी किस्में एक सुंदर सी थाली में परोस कर दे दी जाए, जो हमारे देश के हर कोने से,हर गली व नुक्कड़ से संजोइ गई हैं। और अगर आपके पति बड़े ही गर्व के साथ खुद को इस चाय के शौकीन समूह का हिस्सा मानते हैं तो आपको आंखें मूंद कर उन्हें इस सालगिरह पर यही गिफ्ट हैंपर तोहफे देना चाहिए नहीं देना चाहिए।
ध्यानपूर्वक और आकर्षक रूप से तैयार किए गए 'टी टेल्स' के नाम से बिकने वाले इस गिफ्ट हैम्पर में मौजूद हैं अरुणाचल प्रदेश के अबाली से चुनी हुई उम्दा दर्जे की चाय, जो उगाई जाती है हिमालय की तलहटी में, और इसके अलावा पांच उत्तम किस्म की चाय जो कि हैं 'जैसमिन ब्लॉसम', 'ऑर्गेनिक रोज ग्रीन टी', 'लेडी इन रेड', 'रॉयल कश्मीरी कहवा' और 'चमोली टी'। इस हैम्पर को और शानदार बनाने और आपके लिए स्वाद से भरपूर एक ऑर्गेनिक चाय का प्याला तैयार करने के लिए और आपके लिए इसमें शहद से भरा एक जा़र भी रखा गया है और यह केवल ₹2500 में ओय हैप्पी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है।
हमारी तरफ से एक अतिरिक्त सुझाव: अपने हाथों से लिखे एक खत के द्वारा उन्हें बताइए कि पिछले 365 दिनों में आपने उनसे कितना कुछ सीखा है।
भले ही आप का तोहफा कि कितना ही महंगा और शानदार हो, उसकी अहमियत तब तक नहीं होगी जब तक कि वह उन भावनाओं को बाहर ना लाए जो आपके दिल में छुपी हुई है और वह एक अतिरिक्त औपचारिकता से ज्यादा और कुछ नहीं लगेगा। अपनी सालगिरह के तोहफे के जरिए आपने यही तो बताना चाहते हैं कि आप खुद को कितना किस्मत वाला मानती हैं जो वे आपके जीवन साथी हैं और जब भी वे आप के आसपास होते हैं तब आप की खुशी का ठिकाना नहीं होता, और कैसे उनके साथ में, आपके पिछले तीन 365 दिनों को आपकी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में बदल दिया।इतनी सारी भावनाओं को सादगी और प्यार के साथ बाहर लाने के लिए जरूरत है उतने ही प्यार से लिखे गए एक छोटे से खत की।
खत लिखना पुराना तरीका ज़रूर है पर आज भी अपनी भावनाओं को भी बयां करने का इससे अच्छा और कोई ज़रिया नहीं, प्रेम-पत्र लोगों का दिल यूं ही नहीं जीत लेते। चाहे दुनिया में कितनी अच्छी टेक्नोलॉजी आ जाए पर दिल की जो बातें जुबां पर नहीं आ पाती वो बातें एक खत के जरिए ही बयां हो पाती है। तो लिखिए अपने चाहने वाले को ऐसा ही एक पत्र और याद दिलाइये है उन्हें वह सारे यादगार लम्हे जो आप दोनों ने एक साथ बताएं हैं।
पत्र में आप के बीच की व्यक्तिगत और चुटकुले सी बातें लिखना ना भूलें जब आप दोनों में से किसी ने कोई चुलबुली सी गड़बड़ कर दी थी, ताकि वे उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जरूर ले आएं। कुछ भी कहने से ना तो डरिए ना ही पीछे हटिए, जो भी आपके अंदर है उसे अपने खत में दिल खोल कर लिख दीजिए और उनकी आंखों के सामने वह यादगार लम्हे वापस ले आइए, याद दिलाईये है उन्हें, वे अच्छी और बुरी यादें जो आपके जहन में आज भी जिंदा है और अनुभव कीजिए, कैसे उन्हें एक बार फिर से आप से प्यार हो जाता है।
- 10 Quirky and Unique Gifts for Your Husband That May Not Be on His Wishlist But He'd Love to Have. Plus How to Find New Ways to Be Romantic in 2019
- Do Away with Routine Anniversary Celebrations! 10 Gifts for Husband for Anniversary to Make Him Go Weak in the Knees and Ideas to Keep the Romance Alive (2019)
- Still Wondering About Valentine's Day Gift For Husband? 10 Romantic Valentine's Day Gift Ideas Plus 3 Low-Key Ways to Celebrate
- अगर आपकी शादी में उन पहले दिनों वाली बात नहीं रही तो समय आ गया है कुछ रंग भरने का। इस वैलेंटाइन डे अपने पति को दें एक रोमांटिक उपहार (2019)
- 10 Wonderful Gifts For Husband This Valentine's Day To Create Lasting Memories(2019)
ध्यान रखने योग्य बात
हमें पूरा यकीन है कि यह अनुच्छेद आपके लिए बहुत मददगार साबित हुआ होगा और आपको अपने पति/प्रेमी के लिए एनिवर्सरी गिफ्ट मिल गया होगा। पर ध्यान रखिए की आप जो भी उपहार उसको दे, उस उपहार को पाकर उसे खुश हो जाना चाहिए। अगर आपको पति के साथ रहते हुए ज्यादा टाइम हो गया है, तो आप अच्छी तरह जान गई होंगी की ऐसी कौन सी चीजें पसंद है और कौन सी नहीं। तो आप उसकी पसंद और नापसंद ध्यान में रखकर उसके लिए उपहार कर सकते हैं।