Related articles
- Looking for the Perfect Friendship Day Gifts? Have a Look at These 10 Ideas for Your Guy and Girl Best Friends (2019)
- Parting Can Be Such Sweet Sorrow. So Part with These 10 Sweet Farewell Gift Ideas for a Friend That Will Have Them Missing You Already
- 10 Easy Handmade Gifts for Friends with Step-by-Step Directions and Video Tutorials (2018)
आखिर क्यों जरूरी है इस फ्रेंडशिप डे उन्हें तोहफे देना
उपहार दिखाते हैं आपके दिल में छुपा प्यार
जीवन के हर मोड़ पर हम सभी को एक न एक, ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो हमारी जिंदगी को एक मकसद दे, जिसकी वजह से हर दिन कुछ खास लगे। आपके जीवन में भी ऐसा कोई जरुर होगा जो हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहा, आपकी हर छोटी-बड़ी गलती में आपसे साझेदारी की, और आपके फैसलों पर किसी और ने एतबार भले ही ना किया हो, उन्होंने हमेशा किया। ये वही दोस्त है जो जिंदगी के हर उतार-चढाव में आपके साथ खड़ा रहा और आपको न जाने कितनी ही परेशानियों से दूर रखा। उन्होंने आपके साथ सुख-दुःख बांटे हैं, आपको सहारा दिया है, आपके लिए हर चुनौती का सामना किया है।
ये वो दोस्त हैं जिनसे आपको कोई पर्दा करने की जरूरत महसूस नहीं होती, जिनके लिए आपका हर राज़ एक खुली किताब सा है। इस फ्रेंडशिप डे, जरा फिर से याद कीजिए अपने ऐसे ही जिगरी यारो को और कीजिए उनके नाम अपने कुछ किमती पल, और तब्दील कीजिए इस खास दिन को एक यादगार तोहफे में। और दिखा दीजिए उन्हें कि आपके और उनके बीच की ये दूरी बस जिस्मानी है, रूहानी नहीं, और आपके दिल अभी भी उतने ही करीब हैं जितने कुछ बरस पहले थे। हालांकि एक तोहफा कभी उन एहसानो की भरपाई तो नही कर सकता लेकिन ये एक कारगर जरिया जरूर बन सकता है, आपकी दोस्ती को फिर से दुरुस्त करने का।
सही तोहफे का चुनाव बनाता है रिश्ते को अटूट
इस प्रक्रिया को जरा समय दीजिए और याद कीजिए उनके साथ बिताए वो रंग-बिरंगे लम्हे, इससे आपको जरूर उनकी पसंद-नापसंद, शोक-सलीके याद आ जाएंगे। ये बहुत जरूरी है क्योंकि तोहफे देने का सार तो तभी पूरा होता है जब दिया गया तोहफा आपके रिश्ते की परछाई भी हो, और उनके काम भी आ जाए।तो दिमाग पर जोर डालकर खरीदिए कुछ ऐसा जो उनके लिए एक अमूल्य याद बन जाए।
तोहफा एक यादगार, संजोए यादों की भरमार
दिल से दिया गया तोहफा आपके करीबी को यह तो दिखा ही देता है कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है पर साथ ही साथ इस चीज़ का ध्यान रखता हैं कि आप दोनों की वो तमाम ख़ास यादें आपके जेहन में ताज़ा हो जाएं। तो इस बात का ख्याल रखिएगा की जो भी आप दे, वो उनके दिल में जगह तो बना ही ले और साथ ही साथ वो उस भेंट को बड़े चाव से इस्तेमाल करे। इस सब का एक कारगर तरीका यह है कि आप उस भेंट को उनके रंग में ढाल दे, यानी कि उनकी पसंद और जरूरत का ख्याल रखते हुए भेंट में छोटे-मोटे बदलाव करें, यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और तोहफे में जान डालकर उसकी अहमियत भी बढ़ा देता है।
फ्रेंडशिप डे के लिए 10 लाजवाब तोहफे
इस 'अंतराजाल' यानी इंटरनेट की दुनिया के तो कहने ही क्या, पूरी दुनिया को आपकी चार-दिवारी के अंदर लाकर रख दिया है, तो आप सारी चिंताएं छोड़कर, थोड़ा सा चाय-नाश्ता लेकर विराजमान हो जाईए अपने आरामदायक सोफे पर और पढ़ते रहिए यह लेख जो आपकी मदद करेगा वो खास तोहफा चुनने में जिसकी आपकी दोस्ती को जरूरत है। हमने आपकी पसंद के साथ-साथ आपकी जेब का भी ध्यान रखते हुए अलग-अलग मूल्य वर्ग की वस्तुओं का चयन किया हैं तो सोचना शुरू कर दीजिए इनमे से क्या उनके लिए सही रहेगा।
दोस्ती के नाम ये प्यार भरा गिफ्ट हैम्पर
अगर आप किसी महिला मित्र को भेंट देना चाहते हैं तो ये प्यारा सा गिफ्ट हैम्पर, जिसमें है एक टैडी-बियर, कुछ चॉकलेट और कार्ड्स, उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ज़रूर ले आएगा। ये उन्हें बतायेगा कि आपके दिलो-दिमाग में उनके लिए कितनी खास जगह है और वे खुशी से फूली नहीं समाएंगी। साथ ही साथ इसमें मौजूद कार्ड्स में आप अपने हृदय की भावनाओं को लिख सकते हैं, हालांकि कार्ड्स में पहले से भी आप की दोस्ती का सार छपा हुआ है पर आपके हाथों से लिखे संदेश की बात ही कुछ और है। उनके दिन को मिठास से भरने के लिए इसमें कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट तो हैं ही, वहीं पर जब भी वे उस प्यारे से टैडी को गले लगाएंगी, वह उन्हें यह एहसास दिलाता रहेगा की आप हर समय उनके पास ही हैं। आप इसे दिये गए लिंक से केवल 749 रूपए में फर्नस् एन पैटल्स से खरीद सकते हैं।
व्यक्तिगत तस्वीर से सजाया गया यह नर्म कुशन
तो आप उन्हें एक ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो पहली ही नज़र में उनका दिल छू ले ? तो लीजिए आपकी खोज यहीं पर खत्म हुई। आप उन्हें यह व्यक्तिगत रूप से सजाया जा सकने वाला तकिया या कहे 'कस्टमाईज़ेबल कुशन' भेंट में दे सकते हैं जिस पर आप दोनों के, साथ बिताए यादगार लम्हों की तस्वीर छपी होगी। नर्म रेशों से मुलायम इम कुशन को उन्हें बार-बार गले लगाने का मन होगा और उस पल, आपके यादगार लम्हों की छपी हुई तस्वीर उन्हें उसी सुनहरे वक्त में वापस ले जाएगी। आपकी और उनकी दोस्ती की चश्मदीद वह तस्वीर इसे बाकी सभी तकियों से अलग व बेहतर बनाती है, यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि जब भी वो इसका इस्तेमाल करें आपकी यादें उनके जेहन में ताज़ा हो जाएं। आप इसे रू 399 में फ्लावर-औरा से खरीद सकते हैं।
उस खास मस्तमौला व्यक्ति के लिए खास बीयर मग
ये भेंट आपके उस दोस्त के लिए है जो एक हरफनमौला व्यक्तित्व के धनी हैं और आपके साथ हर समय एक छोटी-बड़ी बीयर पार्टी करने को तत्पर रहते हैं। उनके लिए हमेशा से ही आपकी पसंद-नापसंद उनकी अपनी पसंद-नापसंद से ऊपर और अधिक महत्वपूर्ण रही है। आपके बुरे दिनों में जब आपको एक ऐसे इंसान की जरूरत थी जिनके संग आप बीयर पीने के साथ-साथ कुछ आंसू बहा सके, सुख-दुख की बातें कर सके, अपनी आप-बीती किसी के सामने बहाल कर सके तथा उन अच्छे दिनों में जब जश्न में झूम कर आप किसी के साथ अपनी खुशियों को बांटना चाहते थे, आपने हमेशा उन्हें अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलता हुआ पाया। ऐसे ही मस्तमौला व्यक्ति व रिश्ते का सटीक प्रतिनिधित्व करता है यह 'बीयर मग'। हालांकि इसमें अंकित पंक्तियां जोश दिलाने को काफ़ी हैं मगर आपकी एक व्यक्तिगत तस्वीर उसपर चार-चांद लगा देती है। बस अपलोड करें आपकी, उनसे जुड़ी हुई कोई चुटकुली सी मनपसंद तस्वीर और पाएं यह बेहतरीन भेंट केवल 749 रूपए में फ्लावर-ओरा से।
ये खास बेस्ट फ्रेंड पैक!
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने मित्र को इस चॉकलेट, कार्ड्स तथा कप के प्यारे से संयोजन को भेंट करके चौंका दे तो वे यकीनन इसे एक लंबे अर्से तक याद रखेंगे। और आपके दिये 'मग' को अपने साथ ले जाना पसंद भी करेंगे, आखिर वो है ही एक दिखाने लायक चीज़। और इसमें सम्मिलित कार्ड वो ज़रिया बनेगा जिससे की आप उन्हें बता पाएंगे कि वे आपके लिए कितने खास हैं, और उन 'फैरेरो रौशे' चॉकलेट की मिठास तो लोगों के दिल छूने में कभी कम ही नहीं पड़ती। आप इस पैक को रू 999 में फ्लावर-ओरा से खरीद सकते हैं।
आपकी दोस्ती जैसी मिठास से भरा 'ब्लैक फॉरेस्ट' केक
फ्रेंडशिप डे तो है ही एक ऐसा अवसर जो दोस्तों के साथ बिताया जाए तभी पूरा सा लगता है, और अगर आपके दोस्तों को मिठास से प्यार है तब तो आपको ये स्वादिष्ट केक जरूर खरीदना चाहिए। ये खास तौर से सबका पसंदीदा, ब्लैक फॉरेस्ट फ्लेवर में आता है जो हर किसी के मन को भाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। यदि मित्रों की संख्या कुछ अधिक है तो यह बडे आकार में भी उपलब्ध है। यह सुंदर तथा उत्तम दर्जे का स्वादिष्ट केक आपके दोस्तों का दिल तथा उनका पसंदीदा स्वाद दोनों जीत लेगा। आप इसे 'फर्न एन पैट्लस' से रू 599 में खरीद सकते है।
यादगार लम्हों की तस्वीर संजोने के लिए यह नायाब फोटो फ्रेम
अगर आपकी कोई महिला मित्र बड़े ही चाव से अपना घर सजाने का शौक रखती है तो आपको यकीनन उन्हें अपनी किसी यादगार तस्वीर से सजा ये फोटो फ्रेम भेंट में देना चाहिए। और इस फ्रेम में अंकित पक्ति एक नायाब सच बयां करती है, कि यूं तो हम अपने दोस्त ख़ुद ही चुनते है पर ये खूबसूरत जोड़ियां तो स्वर्ग से ही तैयार होकर आती है। और फिर एक यादगार लम्हे की तस्वीर लगाकर उसका सौन्दर्य बढ़ाना तो उन्हें आता ही है, काबिल-ए-तारीफ बात ये भी है कि फोटो फ्रेम दिखने में इतना नायाब है कि वो किसी भी घर की शोभा बढ़ा सकता है। आप इसे केवल ₹ 750 में आई जी पी.काम से खरीद सकते हैं।
लिंड्ट् चिली चॉकलेट, टैडी कीचेन व फोटो फ्रेम से मिलकर बना यह पैक
यूं तो दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद ही चुनते है लेकिन इसके बावजूद ये दुनिया के सबसे अमूल्य रिश्तो में से एक है, क्योंकि इस रिश्ते में हम बेझिझक अपने असल स्वरूप में रह सकते हैं। आप उनसे झगड़ सकते हैं, नाराज़ हो सकते हैं और उनकी हां में हां मिलाने की भी जरूरत नहीं होती, और तब भी जरूरत के समय वे आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। तो कीजिए ये फ्रेंडशिप डे उनके नाम और भेंट कीजिए उन्हें ये 'लिंड्ट् चीली चॉकलेट, टैडी बीयर कीचेन और वूडन फोटो फ्रेम' से मिलकर बना पैक जो आप आई जी पी.काम से ₹ 980 में उनके नाम कर सकते हैं।
कस्टमाइजेबल 'हिप फ्लास्क'
किसी ने सच ही कहा है कि दोस्तों के बगैर पीने में वो मज़ा ही नहीं है जो उनके साथ होने से आता है, दोस्तों के होने से खुशियों में जो चार-चांद लगते हैं उसकी बात ही कुछ और है। अगर आपने टी०वी० पर धारावाहिक 'हॉउ आई मेट् योर मदर' देखा है तो आप इस बात को बखूबी जानते होंगे कि दोस्तों के साथ छोटी सी पार्टी का मज़ा भी कोई और चीज़ कभी नहीं दे सकती। तो अगर आपकी नजर में कोई ऐसा दोस्त है जिनका जी ऐसी पार्टियों से भरता ही नहीं तब तो आपको इस फ्रेंडशिप डे उन्हें यह 'हिप फ्लास्क' बनता ही है।
यह तो पक्की बात है कि जब भी वे उस फ्लास्क का इस्तेमाल करेंगे, उनका दिल आपको धन्यवाद ज़रूर देगा। बहुउपयोगी होने के साथ-साथ ही इस फ्लास्क पर आप अपनी दोस्ती को मद्देनजर रखते हुए उपयुक्त नाम व संदेश लिखवा सकते हैं। यह ₹ 630 में आई जी पी.काम से आप खरीद सकते हैं।
आपकी दोस्ती की कहानी कहता यह कॉफी मग
हमें अच्छी तरह मालूम है कि आप अपने दिल की गहराइयों से इस फ्रेंडशिप डे को उनकी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक बनाना चाहते हैं, और आप इस बात पर विश्वास करते हैं कि उनकी ही तरह उनका तोहफा भी उच्च कोटि का ही होना चाहिए तो अब और कुछ सोचने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑनलाइन जाकर खरीद लीजिए यह कॉफी मग, खास बना दीजिए फ्रेंडशिप डे का ये मौका और यह दिन एक दूसरे को भेंट देकर। यह एक शानदार चीनी-मिट्टी का कप है , जो इस्तेमाल और साफ करने में बेहद ही आसान है और सोने पे सुहागा है इसपे छपा एक सरल परंतु शक्तिशाली शब्द 'बेस्टी' । अगर आपने इससे पहले कभी उन्हें उनकी अहमियत का एहसास नहीं कराया है तब भी यह कप, शुरुआत करने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसे आप केवल ₹ 325 में फ्लावर-ओरा से खरीद सकते हैं।
फंकी ग्लासेस और डॉर्ट गेम का कॉम्बो
ये तो जगजाहिर ही है के दोस्ती और पार्टीयां एक हु सिक्के के दो पहलू भर हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे, दोगुना कीजिए अपने दोस्तों के साथ पार्टी का मज़ा। जहां पर ये शॉट ग्लास अपने आप में ही काफी फंकी है वही इन डॉर्ट गेम की मौजूदगी इसे और भी अधिक आकर्षक व मजेदार बना देती है। ये जोड़ी बेहद कमाल की है और पार्टी के चाहने वालों के लिए बिल्कुल सही है। इसके अलावा अगर आपके दोस्त इन्हें केवल अपने बार के एक कोने में भी रख देते हैं, तब भी लोगों का इसके आसपास जमावड़ा लगा ही रहेगा और पार्टी में इनकी ही बातें होती रहेंगी।आप इसे आई जी पी.काम से ₹ 1150 में अपना बना सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे पर उपयुक्त तोहफे चुनने के लिए कुछ खास टिप्स
तो लीजिए, हमारे वादे के अनुसार अब आपके पास कुछ शानदार चीजों की लिस्ट है जिन्हें आप घर पर रहते हुए भी बड़े आराम से खरीद सकते है परन्तु अगर आप अभी भी संकोच में है कि इतने सारे लाजवाब तोहफों में से आखिर लिया क्या जाए तो आप की मदद के लिए कुछ काम के सुझाव भी है हमारे पास।
भेंट देने मे सबसे जरूरी बात जो आपने मद्देनजर रखनी है वो ये है कि आप इसे देना किन्हें चाहते हैं और किस मौके पर आप इसे उन्हें देना चाहते हैं। अगर आप इन दो पहलूओं को अच्छी तरह समझ ले एक शानदार गिफ्ट लेना लाज़मी सीक् बात है। हमने कुछ ध्यान में रखने लायक बातें संजोयीं है, जो आपके जरूर काम आएंगी। तो पढ़ते रहिए अगर आप अपने मित्र के लिए वह उपयुक्त तोहफा खरीदना चाहते हैं जो उनके दिल में हमेशा के लिए आपकी छाप छोड़ दे।
फ्रेंडशिप डे केक हर तरह से उत्तम तोहफा है
अगर आप फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ ही मनाना चाहते हैं तो फ्रेंडशिप डे केक से बेहतर और क्या हो सकता है और मजेदार बात यह भी है कि अॉनलाइन बेकरीज़ आपकी पसंद, जरूरत व मूड के हिसाब से केक को कस्टमाइज़ भी कर सकती है और वह शानदार केक लाकर आपके घर पर ही डिलिवर भी करके आपके दिन को भी केक जितना ही मीठा भी बना सकती है। अगर आप केवल दो ही लोग हैं तब भी आपको झिझकने की कोई आवश्यकता नहीं, आप और आपके दोस्त इस स्वादिष्ट केक को खुद ही खत्म कर सकते हैं बशर्ते की उन्हें और आपको मिठास से प्यार हो।
दोनों की कॉमन पसंद का खयाल रखें
जरा ध्यान से सोचिए, जब भी आप और आपके दोस्त साथ वक्त बिताते हैं तो ऐसा क्या है जो आप दोनों के मन को भाता है? कॉफी पीते-पीते पढाई करना ? शॉपिंग करना या फिर पार्टी करना? हमें यकीन है कि दिमाग पर बिना ज्यादा जोर डाले आपको यह याद आ जाएगा, तो बस इतना सा काम कीजिए कि एक पेन लेकर अधिक महत्वपूर्ण चीजों को प्राथमिकता देते हुए इन सब चीजों की एक लिस्ट तैयार कर लीजिए। जो चीज़ शीर्ष पर होगी, यकीनन वह दोनों के लिए सही रहेगी। तो अब और इंतज़ार छोड़कर, जाईए अॉनलाइन और खरीद लीजिए ऐसा कुछ, जो, आपके उनके साथ बिताए गए अद्वितीय लम्हों की निशानी बन जाए और जब आप अगली बार मिलें तो वे उसका इस्तेमाल भी कर सके।
अपने हाथों से डी-आई-वाई क्राफ्ट्स बनाकर दिल जीतिए अपने दोस्तों का
आपके द्वारा अपने हाथों से तैयार किया गया तोहफा किसी के भी दिल को पिघलाने के लिए काफी होगा, तो अगर कलाकारी व शिल्पकला आपकी जान हैं तो आपको बस इंटरनेट पर डी-आई-वाई गिफ्ट फॉर फ्रेड्स' सर्च करने भर की देर है , और इंटरनेट पर मौजूद हजारों शानदार सुझाव आपके सामने होंगे जिनमे से कई काफी किफायती और आसान भी होते है। ये तो सौ आने सच है कि दोस्ती की कीमत हम पैसों में कभी बयां नहीं कर सकते , बल्कि सिर्फ और सिर्फ प्यार में ही इस रिश्ते को बयां किया जा सकता है , और यकीन मानिए, आपके दोस्त, जो आपकी दुनिया है, और आपकी अद्वितीय दोस्ती कि मिसाल बनने लायक कोई भेंट है तो यही है।
खरीदिए कुछ ऐसा जो उनके जूनून को बढ़ावा दे
अपने मित्र के लिए सटीक तोहफा खरीदने का एक आसान तरीका यह है कि आप कुछ ऐसा खरीदे जो उनकी शौकीन आदतों से ताल्लुक रखता हो। कोई माने ना माने, आप जानते हैं कि उनका ये शौक उनका जूनून भी है। तो बस चिंगारी दीजिए उनके इस जूनून को और देखिए उनके चेहरे की खुशी। ना सिर्फ वो उनके बेहद काम आएगी पर साथ ही साथ वो इस बात से बेइंतहा खुश होंगे की आप उनकी पसंद-नापसंद व शौक का कितनी संजीदगी से ख्याल रखते हैं।हम आपको यकीन दिलाते हैं कि आपने अगर ऐसा कुछ लिया तो जब भी वो इसका इस्तेमाल करेंगे, उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी और मन में आपकी तस्वीर।
तो रखिए इन बातों का ध्यान और हमारी शुभकामनाओं के साथ बनाइए इस फ्रेंडशिप डे को अपने और अपने जान से प्यारे
दोस्तों के लिए यादगार।
Related articles
- A Complete Guide to Selecting the Best Gift to Give the Best Guy Friend and 10 Gifts for Him (2019)
- Bid Farewell to Your Best Friend with Something to Remember You By: 10 Memorable Gifts to Give a Friend on Wishing Them Farewell (2019)
- 14 Unbelievably Awesome Birthday Gift Ideas For Your Best Male Friend + How to Give Him an Unforgettable Birthday (2020)
- 10 Stunning Friendship Day Gifts Ideas for the Friends Who are Always There for You (2019)
- Celebrate Friendship Day With Your Friends With These 14 Unique and Quirky Gift Ideas & Great Ways of Celebrating the Day! (2019)