अगर आपने अपने घर मेहमान बुलाएँ हैं तो उनका बेहतर स्वागत सत्कार और लौटते वक्त उनको उपहार देना आपका फ़र्ज़ बनता है : यहां गोद भराई में आये मेहमानों को देने के लिए 10 आकर्षक उपहारों की सूचि है ।(2020)

अगर आपने अपने घर मेहमान बुलाएँ हैं तो उनका बेहतर स्वागत सत्कार और लौटते वक्त उनको उपहार देना आपका फ़र्ज़ बनता है : यहां गोद भराई में आये मेहमानों को देने के लिए 10 आकर्षक उपहारों की सूचि है ।(2020)

गोद भराई की रस्म यानि की घर में आने वाले नन्हे मेहमान की तैयारी और उसकी माँ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बेहतर जीवन के लिए ढेर सारी दुआएं और उपहार देने की रस्म है,यह रस्म प्राचीन काल से ही सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है। इस रस्म की अदायगी के लिए परिवार के लोग,घनिष्ठ मित्र और रिस्तेदार शामिल होते हैं|फिर सभी को वापिस जाते समय उपहार स्वरूप कुछ दिया जाता है,लेकिन गोद भराई की रस्म में आये मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट कैसे चुने इस लेख में रिटर्न गिफ्ट का विस्त्रित वर्णन हैं।

Related articles

गोद भराई की रस्म पर आये मेहमानों के लिए उपहार ।

गोद भराई की रस्म यानि की घर में आने वाले नन्हे मेहमान और उसकी माँ के अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बेहतर जीवन के लिए ढेर सारी दुआएं और उपहार देने की रस्म :- ये रस्म जिसे अंग्रेज़ी में बेबी शॉवर कहते हैं प्राचीन काल से ही सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है| और इसे मनाने के लिए अलग अलग प्रथाएँ हुआ करती हैं| ये रस्म पति और पत्नी दोनों के ही दोनों परिवारों के सदस्यों के लिए बहुत ख़ुशी का मौका होती है की उनके परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है| और इस रस्म की अदायगी के लिए दोनों परिवार के लोग शामिल भी होते हैं|

साथ में जिसका जैसा दायरा हो उसके मुताबिक वो अपने घनिष्ठ मित्रों को भी इसमें शामिल करना पसंद करते हैं :- इस प्रथा का मूल रूप और उद्देश्य तो एक ही है की इसमें आने वाले नन्हे सदस्य और उसकी माँ को परिवार के सभी सदस्यों की दुआएं मिल सके बस इसे मनाने के तरीके और मान्यताएं देश के अलग अलग प्रान्तों में अलग अलग हो सकती है|

गोद भराई की रस्म के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों में प्रचलन ।

आइये सबसे पहले इसकी भिन्नताओं से परिचित हो लेते हैं :

    उत्तरी भारत, गुजरात पंजाब आदि में गोद भराई :

  • इन प्रान्तों में आमतौर पर ये रस्म गर्भावस्था के सातवें महीने में किसी शुभ मुहूर्त में मनाई जाती है| इस अवसर पर दोनों परिवारों के सदस्य शामिल होते हैं और इसमें मदर इन लॉ यानी की सास की अहम् भूमिका होती है| बहु को एक चौकी पर बिठाया जाता है फिर सासू माँ उसकी झोली में उपहार रखती हैं और आशीर्वाद देती हैं| सास के बाद नंबर आता है अन्य बड़े सदस्यों का जो अपने अपने उपहार देकर दुआएं देते हैं| इन उपहारों में आमतौर पर कुछ स्वास्थ्य वर्धक खाद्य सामग्री, जैसे ड्राई फ्रूट्स, फल आदि, या ज्वेलरी या फिर वस्त्र आदि हुआ करते हैं|
  • बंगाल में शाद :

  • बंगाल में इस रस्म को शाद नाम से जाना जाता है और आमतौर पर इसे गर्भावस्था के आखिरी महीने में मनाते हैं| बाकी विधियाँ लगभग वैसी ही हैं साथ में कुछ पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों के परोसे जाने का भी चलन देखने को मिलता है|
  • केरल में सीमान्धम :

  • सीमान्ध्म नाम से इस रस्म का प्रचलन है केरल राज्य में| यहाँ पर रस्म अदायगी के वक्त होने वाले शिशु की बुद्धिमत्ता के बेहतर होने के लिए दुआएं करी जाती हैं और उसकी माँ को इस मौके पर किसी पवित्र स्थल पर मौजूद झील या नदी में डुबकी लगाकर ईश्वर से अपने और अपने शिशु के लिए प्रार्थना करनी होती है|
  • तमिलनाडू में वलईकप्पू :

  • तमिल नाडू में वलईकप्पू नाम से प्रसिद्द इस रस्म में स्त्री को विशेष रूप से काली सारी के साथ हरी और लाल चूड़ियाँ पहननी होती है जिसके लिए मान्यता है की इनसे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं| और इसके अलावा मंदिर जाने का चलन भी ख़ास है और परिवार को कम से कम चार मंदिरों में दर्शन करना ज़रूरी होता है|

गोद भराई की रस्म में आये मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट चुनने कैसे चुने?

मेहमान आये हैं तो उनका बेहतर स्वागत सत्कार करना तो आपके लिए ज़रूरी है ही, साथ में ये भी ज़रूरी है :- की उनके लौटते वक्त आप उनके आने और अपने इस शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करें| इसके लिए उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने की एक अलिखित प्रथा हुआ करती है|

रिटर्न गिफ्ट चुनते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए आइये देखते हैं :

    अलग अलग उम्र के मेहमानों का रखें ख्याल :

  • इस अवसर पर आमतौर पे लगभग सभी मेहमान रिश्तेदार ही होते हैं| बस ये एक ख़ास बात है की उनकी उम्र तो अलग अलग ही होगी| तो आपको कोई ऐसा तोहफा चुनना पड़ेगा जो हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त हो
  • मेहमानों को दिए जाने वाले उपहार में एकरूपता रखने का प्रयास करें :

  • रिटर्न गिफ्ट हर मेहमान के लिए एक जैसा होना लगभग अनिवार्य ही समझें| क्यूंकि अगर ऐसा नहीं होता तो कहीं ना कहीं ये भावना हो सकती है की आप कुछ लोगों को तो ज्यादा महत्व देते हैं और कुछ को कम| और ये भावना किसी भी प्रकार उत्पन्न हुई हो ठीक तो नहीं होती| इसलिए कम से कम अपनी ओर से ऐसी स्थिति ना पैदा होने दें
  • उपहार के लिए व्यय पहले ही निर्धारित कर लें :

  • व्यय पहले से निर्धारित कर लेने से आप काफी हद तक उलझन से बच जाते हैं क्यूंकि आप फिर उस बजट के मुताबिक ही तोहफे की तलाश करते हैं| वर्ना बाज़ार में तोहफों की ऐसी भरमार है की उसमे से बेहतर चुन पाना बहुत मुश्किल हो जाता है

गोद भराई में आये मेहमानों को देने के लिए 10 आकर्षक उपहार ।

तो आइये अब आपकी ये मुश्किल आसान कर देते हैं की आपको अपने घर पर गोद भराई की रस्म में आये हुए मेहमानों को क्या तोहफा देना चाहिए :- ख़ास बात ये की क्यूंकि ये रस्म मुख्यतः घर के लोगों के बीच ही मनाई जाती है तो मेहमानों की संख्या उतनी ज्यादा नहीं हुआ करती और साथ में मेहमान नजदीकी रिश्तेदार होने की वजह से ज्यादा ख़ास भी होते हैं तो तोहफा भी उसी हिसाब से होना चाहिए|

यहाँ हमने ऑनलाइन बाज़ार में उपलब्ध 10 ऐसे ही चुनिन्दा तोहफों का चयन किया है जो आपको पसंद आ सकते हैं|

रेनैसांस गणेश ।

पॉजिटिव एनर्जी को बनाये रखने के लिए और उसे बढाने के लिए गणेश जी की मूर्ति से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं हो सकता :- आध्यात्मिक दृष्टि से भी गणेश जी का सबसे ज्यादा महत्व होता ही है| तो आप भी अपने घर पर आये मेहमानों को गणेश जी की ये मूर्ति तोहफे के रूप में देंगे तो उनके मन आपके प्रति शुद्ध विचार बने रहेंगे| गणेश जी का आशीर्वाद भी आपको मिलेगा|

होमसेंटर.इन पर गणेश जी की ये खुबसूरत सी मूर्ति के साथ आपको मिलता है :- एक फ्रेम जिसमे गणेश जी को आराम से बैठाया जा सके, 3 टी लाइट होल्डर जिन्हें रखने की जगह भी फ्रेम में मौजूद है और छोटे पत्थरों का एक पैकेट में| इन पत्थरों को फ्रेम में निचे बिछाया जा सकता है और उसके ऊपर टी लाइट्स रखी जा सकती हैं| साईट पर इस खुबसूरत पैक की कीमत 839 रूपए है

फनी लाफिंग बुद्धा सेट ।

बहुत ही क्यूट से दिखने वाले इन लाफिंग बुद्धा का ये सेट बना है पॉलीरेज़ीन से और सजावट के लिए बहुत ही अच्छा तोहफा है :- चाहें कमरे का शेल्फ हो या वर्क डेस्क, लॉबी हो या लिविंग रूम, कहीं पर भी रखे जाने पर ये उस जगह को बहुत रंगीन और रोचक बना देता है| डेकोरीफाईलाइफ.कॉम पर इस आकर्षक सेट की कीमत 991 रूपए है

मार्बल एलीफैंट पेअर ।

राजस्थानी मार्बल का बना ये एलीफैंट पेअर बहुत ही खुबसूरत डेकोरेटिव पीस है :- मार्बल में आकृति को तराशने के बाद इसपर सुन्दर सी पेंटिंग हाथों से की जाती है| अपनी खूबसूरती और एलिगेंस की वजह से तोहफे में देने के लिए ये बिलकुल उपयुक्त है और पेप्परफ्राई.कॉम पर इसकी कीमत 949 रूपए है| प्रत्येक हाथी की लम्बाई 3.25 इंच, चौड़ाई 1.75 इंच और उंचाई 2.75 इंच है अतः ज्यादा जगह ना घेरते हुए भी ये किसी भी सजावट के स्थान को एक अलग लुक देता है|

रोटेटिंग सर्विंग ट्रे ।

Source paytmmall.com

उपयोग में आने वाली वस्तुओं की श्रेणी में सबसे पहले देखिये ये खुबसूरत 5 खानों वाला रोटेटिंग सर्विंग ट्रे :- जिसमे कूकीज, कैंडीज या स्नैक्स रखने के लिए खानों के अलावा इसके ऊपर एक मोबाइल फ़ोन रखने का स्टैंड भी बना हुआ है| मतलब ये की मेहमान नवाजी करने के लिए तो ये काम का है ही साथ में महिलाऐं (या पुरुष) किचन में खाना बनाते वक्त इसपर बने स्टैंड में मोबाइल को रख सकते हैं और यूट्यूब पर देखते हुए बेहतरीन व्यंजन बना सकते हैं| तो आप भी अपने मेहमानों को ये बहुउपयोगी तोहफा दे दीजिये| पेटीएममॉल.कॉम पर इसकी कीमत 399 रूपए है

एक्यूप्रेशर मैट ।

शरीर की अलग अलग तकलीफों और व्याधियों को दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रणाली कितनी कारगर है :- ये तो ज्यादा समझाने की बात नहीं है क्यूंकि ज़्यादातर लोग इस प्रणाली से वाकिफ हैं| सेनिओरिटी.इन पर उपलब्ध ये एक्यूप्रेशर मैट तोहफे में देकर आप अपने मेहमानों के बहुत भले का काम करेंगे| मैट की ख़ास बात ये होती है की इसमें एक्यूप्रेशर के विशिष्ठ पॉइंट्स के बारे में जानकारी ना भी हो तो भी सिर्फ इसपर खड़े होने से ही फायदा मिल सकता है,

क्यूंकि इसपर बने हुए पॉइंट्स स्वतः ही सही जगह पर दबाव बना कर आराम दिला देते हैं :- अगर इतना कम हो तो इसके साथ मिलते हैं अलग अलग किस्म के रोलर और पिंस, जिनके इस्तेमाल से हाथ, पैर, पीठ, गर्दन आदि की रोलिंग मस्साज खुद करी जा सकती है| साईट पर इस उपयोगी कॉम्बो पैक की कीमत 329 रूपए है

टी बैग किट ।

स्वास्थ वर्धन की दिशा में कदम रखते हुए डीटॉक्स टी बैग का ये पैक एक अच्छी पहल हो सकती है :- इस पैक में शामिल है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक अलग अलग मेल की चाय और इनके कुल 20 टी बैग्स| ये तोहफा किसी भी व्यक्ति को हर्बल टी इस्तेमाल करके अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर सकता है| वह्दमटीज़.इन पर इस एक पैक की कीमत 275 रूपए है और मेहमानों को गिफ्ट देने के लिए एक अनोखा विकल्प है|

इंटीरियर डिजाईन बुक ।

Source www.amazon.in

घर की साज सज्जा के लिए लगभग हर कोई थोडा बहुत सोचता तो है ही की कैसे उसका घर ज्यादा खुबसूरत दिखे :- अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में ये इंटीरियर डिजाईन बुक देकर आप उनकी अच्छी खासी मदद कर सकते हैं|

डॉन नार्मन की लिखी हुई इस पुस्तक में इंटीरियर डिजाईन के ढेरों आइडियाज दिए गए हैं :- जो हर कोई अपने घर में अपनी ज़रूरत और जगह के अनुसार इस्तेमाल कर सकता है| अमेज़न.इन पर इस बुक की कीमत 480 रूपए है

कॉपर जग ।

इंडियनआर्टविला.इन पर उपलब्ध इस महाराजा कॉपर जग की कीमत 761 रूपए है :- और इसकी क्षमता है 1900 ml, और ये जग तोहफे में देने के लिए तो उपयुक्त है ही बल्कि आपको अपने घर में भी इसे रखना ही चाहिये क्यूंकि कॉपर के बर्तन इस्तेमाल करने से व्यक्ति की पाचन क्रिया तो स्वस्थ रहती है और इसके अलावा भी कॉपर कई तरह से शरीर को फायदा पहुंचता है|

आयुर्वेद प्रणाली में तो इसके लिए बाकायदा एक विधि बताई गई है :- की कॉपर के जग में पानी भर के रख दें और उसे रात भर रखा रहने दें, फिर सुबह उठकर सबसे पहले इसी पानी को पिए उसके बाद ही मंजन आदि क्रिया करें| अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा नियमित करता है तो उसके शरीर की कई तकलीफें दूर होने लगती हैं|

हुक्ड ऑन होम की होल्डर ।

खुबसूरत सजावट की वस्तु के साथ साथ उपयोग की भी वस्तु है ये हूक्ड ऑन होम की होल्डर :- इसकी बनावट की विशेषता ये है की इसपर चाभियाँ बाहर की तरफ लटकती नहीं रहती, बल्कि चाभी टांगने के हुक्स इसमें भीतर लगे हुए हैं, जिन्हें देखने के लिए इसका फ्रंट लिड खोलना पड़ेगा| तो ऐसे टंगे रहने पर तो ये खुबसूरत दिखता ही है और इसके अन्दर घर की ज़रूरी चाभियों को टांग कर सुरक्षित रखा जा सकता है| मेहमानों के देने के लिए ये एक खुबसूरत तोहफा है और चुम्बक.कॉम पर इसकी कीमत 995 रूपए है|

कटलरी एंड नैपकिन होल्डर ।

कटलरी के लिए अलग स्टैंड और नैपकिन के लिए अलग, ये तो किसी भी घर में आमतौर पर देखा जा सकता है :- लेकिन आप अपने मेहमानों को एक स्टैंड दीजिये जिसमे इन दोनों चीज़ों के लिए जगह बनी हुई हो| नटकेसशॉप.कॉम पर उपलब्ध ये स्टैंड इसी प्रकार बना है की इसमें कटलरी और नैपकिन दोनों को रखने के लिए जगह है| इसकी फिनिशिंग काफी अच्छी है, और इसके फ्रंट में फ्लोरल डिजाईन होने के कारण ये खुबसूरत भी दिखता है| साईट पर इसकी कीमत 949 रूपए है|

गोद भराई में आये मेहमानों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए कुछ और विशेष युक्तियाँ ।

गोद भराई की रस्म अदा करने के लिए आये मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट चुनना तो एक अहम् काम है ही जो आप अब आसानी से पूरा कर लेंगे :- पर मेहमानों के स्वागत सत्कार में और कोई कमी ना रह जाये ये ख्याल भी आपको रखना है तो इसके लिए भी कुछ युक्तियाँ जान लीजिये :

मेहमानों का वक्त खुशनुमा बीते इसका ख्याल रखें ।

    अपने मन के किसी गेम का आयोजन करके उसमे इनाम का भी प्रयोजन रखें :

  • घर के लगभग सभी महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद हों तो उनके मनोरंजन के लिए कोई घरेलु किस्म का गेम खेलकर लुत्फ़ उठाया जा सकता है| और इस मौके पर तो कुछ गेम ऐसे खेले जाते हैं जिनसे आने वाले नन्हे मेहमान का नामकरण हो सके|
  • यानी की कोई गेम जिसके नतीजे में कोई अक्षर आ जाये जिसे बच्चे के नाम का पहला अक्षर मान लिया जाये| और इस अक्षर से बच्चे का नाम सोचा जाये| हालाँकि माता पिता अपनी संतान का नाम खुद ही रखना चाहेंगे लेकिन विकल्प प्राप्त करने में क्या बुराई है| अगर नहीं तो कोई और गेम चुन लीजिये| उद्देश्य ये है की आप सभी का अच्छा वक्त गुज़रे और गेम आदि खेलने से ऐसा बिलकुल मुमकिन हो जाता है|
  • मिठाई का पैकेट देकर यादों को मधुर बनायें :

  • एक मिठाई का पैकेट पारंपरिक रूप से मेहमानों को देने के लिए बहुत अच्छा तोहफा है| इसे पाकर मेहमान खुद तो खुश होते ही हैं और अपने घर जाकर और लोगों को खिलाते वक्त भी हो सकता है की आपका ज़िक्र करें या फिर अगर वो पूरी मिठाई खुद ही खाते हैं तो भी मिठाई की वजह से उनके मन में आपके प्रति मधुर विचार बने रहते हैं|
Related articles
From our editorial team

रिटर्न गिफ्ट चुनते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए :

इस प्रथा का मूल रूप और उद्देश्य तो एक ही है की इसमें आने वाले नन्हे सदस्य और उसकी माँ को परिवार के सभी सदस्यों की दुआएं मिल सके। बस इसे मनाने के तरीके और मान्यताएं देश के अलग अलग प्रान्तों में अलग अलग हो सकती है। साथ ही महमानो को रिटर्न गिफ्ट देने की प्रथा है।बस रिटर्न गिफ्ट चुनते समय कुछ बिंदुओं का ध्यान रखें जैसे की अलग अलग उम्र के मेहमानों के लिए अलग प्रकार का उपहार रखें,मेहमानों को दिए जाने वाले उपहार में बज़ट की एकरूपता रखने का प्रयास करें,उपहार के लिए अपना बजट पहले ही निर्धारित कर लें।