6 महीने के बच्चे के लिए सही खिलौने चुनना भारी हो सकता है बच्चे के सम्पूर्ण विकास को ध्यान म रखते हुए ये १० उपहार विकल्प उपलब्ध है(2019)

6 महीने के बच्चे के लिए सही खिलौने चुनना भारी हो सकता है बच्चे के सम्पूर्ण विकास को ध्यान म रखते हुए ये १० उपहार विकल्प उपलब्ध है(2019)

हमें ऐसे उपहार देना पसंद है जो शिशुओं और माता-पिता को पसंद आएंगे। कभी-कभी सही उपहार मिलना आसान होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता है, खासकर यदि आपके पास कोई बच्चा नहीं है या यदि आप कुछ अनूठा देना चाहते हैं। BP Guide दवारा10 उपहार विचार जिसको पा के बच्चे खुश हो जाएंगे।

Related articles

एक नन्ही बच्ची के लिए उपयुक्त उपहार।

कपड़े और बेबी सप्लाइज।

Source peamm.me

उपहार अपनी भावनाओं और लगाव को दर्शाने का एक अच्छा तरीका होता है। तोहफे का चुनाव हमेशा सामने वाले की उम्र के हिसाब से किया जाना चाहिए। वैसे तो तोहफे का चयन हमेशा ही झंझट का काम होता है पर अगर तोहफा किसी 6 महीने के बच्चे को देने के लिए खरीदना हो तो पूछिये ही मत ! ये उस नवजात शिशु के माता पिता के आलावा सबके लिए मुश्किल भरा काम है। यदि आप पहली बार किसी छोटे बच्चे के लिए उपहार खरीदने वाले है तो हम आपकी सहायता हेतु लाये कुछ टिप्स और कई बढिया उपहार के विकल्प।

बच्चे किसे पसंद नहीं होते। उनकी मासूमित के आगे तो कठोर से कठोर दिल वाले भी नरम पड़ जाते है। देखा जाये तो बड़ो के लिए बोरिंग गिफ्ट के ऑप्शन होते है वही छोटे बच्चो के लिए खिलौने जैसे मजेदार ऑप्शंस। आप माने या न माने बच्चो के लिए तोहफे खरीदते वक़्त आपके अंदर का बच्चा बहार निकल आता है और आप अपने बचपन को चाहे कुछ ही देर के लिए पर एक बार फिर जी लेते है। और आपके जीवन का सबसे खूबसूरत समय आपका बचपन ही होता है जिसमे इंसान हर प्रकार की चिंताओं से कोसो दूर बस अपनी धुन में ही मगन रहता है । सच है " ये जीना भी क्या जीना है जीना सीखना है तो किसी बच्चे से सीखो "

उम्र के अनुसार उपहार।

खेल बच्चो के जीवन का अहम हिस्सा होता है। खेलते खेलते बच्चे बहुत कुछ ऐसा सिख जाते है जिसे सीखाने में आपको बरसो लग जाते है। बच्चो के व्यक्तित्व के विकास और उन्हें नए कौशल सीखाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो खिलौना ख़रीदे वो उनकी उम्र के हिसाब से हो। उदाहरणस्वरूप यदि आप एक 6 महीने के बच्चे के लिए पजल वाले गेम खरीदते है तो ये न तो उसे समझ आने वाला है और साथ ही जो आपका समय और पैसा बर्बाद हुआ वो अलग। वास्तव में तो नवजात शिशुओं को खेलने के लिए किसी खिलौने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि वे अभी भी अपनी इंद्रियों को विकसित कर ही रहे होते हैं। हालांकि, बच्चा अपने हाथों में नजाकत जल्द ही सिख लेता है और जब वे छह महीने के हो जाते है तब तक उनके पास बेहतर दृष्टि और चीजों को स्पष्ट रूप से देखना आ जाता है । उनकी इंद्रियों को उत्तेजित करने के लिए आप रंगीन झुनझुने, बच्चो वाले मोबाइल, या एक खेलने के लिए चटाई खरीद सकते हैं। उनके मानसिक विकास के लिए उनके दिमाग को लगातार उत्तेजित करना महत्वपूर्ण होता है। तो जल्दबाजी न करते हुए सब सोच समझ के ही बढ़िया उपहार ख़रीदे। यदि आपके पास इतना भी समय नहीं है, तो चिंता न करें। आपकी काम को आसान बनाने के लिए हमारे पास उपहार विकल्पों की एक सूची है जिसे आप सुंदर परी को उपहार देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूर की सोचे।

आपको याद है बचपन में आपकी मम्मी आपके लिए आपके साइज से थोड़े बड़े कपड़े खरीदा करती थी और जब आप अपना मुँह बनाकर उनसे शिकायत करते थे तो जानते है उनका क्या जवाब आता था कि ये जल्दी छोटे हो जायेंगे। बच्चे बहुत तेज़ी से बढ़ते है। आप पक्का चाहेंगे कि जो उपहार आप उनके लिए इतने मन से खरीद रहे है उससे कम से कम आपकी नन्ही परी एक महीने तक तो खेले। बल्कि हम कहेंगे कि कोई ऐसे तोहफे का चुनाव करे जो आगे आने वाले 6 से 12 महीने तक उनके खेलने के लिए उपयुक्त रहे। अब आप ऐसा भी तोहफा न ख़रीदे जो साल दर साल चलता रहे। बेबी वॉकर, स्टफ्ड टॉयज़ और बेबी जंपर्स अच्छे विकल्प साबित हो सकते है। इन उपहारों के साथ वो अब से लेकर आने वाले बारह महीने तक बेशक खेल सकते है। और जब भी आप उनके घर जायेंगे और उनके हाथ में अपना दिया हुआ खिलौना देखेंगे तो आप फुले नहीं समायेंगे।

आखिर एक 6 महीने का बच्चा क्या क्या करने में सक्षम होता है ?

आप सोच रहे होंगे कि 6 महीने का बच्चा न तो बोलना सीखता है न चलना यहाँ तक कि उसे ढंग से हिलना डुलना भी नहीं आता होगा तो उसके लिए ख़रीदे तो आखिर क्या ख़रीदे ? इसके लिए जरूरी है कि आपको अच्छे से पता हो कि वो क्या क्या कर सकता है और फिर उसके अनुरूप उपहार का चयन कर ले। है न आसान ? छह से नौ महीने के बीच के बच्चे बिना सहारे के बैठना सीख जाते हैं, रेंगना भी शुरू कर देते हैं और वे अपने स्थान से काफी आगे तक सरकना भी शुरू कर देते हैं। इसके अलावा इस स्तर पर वे अपने हाथों का उपयोग करना शुरू कर देते हैं, वे अपने दोनों हाथों की मदद से थोड़ी बड़ी वस्तुओं को उठाना सीख लेते हैं और उनको सबसे ज्यादा मजा आता है वस्तुओं को एक साथ बांधने या उन्हें चारों ओर फेंकने में । इस उम्र में उन्हें ऐसे खिलौनों से परिचित कराना महत्वपूर्ण है, जो उनके मोटर स्किल्स को प्रोत्साहित करते हैं, जैसे कि बेबी ब्लॉक और म्यूजिकल खिलौने। एक और विकल्प जो आपके पास है वो एक उपहार खरीदना है जो उन्हें माता-पिता की मदद के बिना घूमने में मदद करे, जैसे कि बेबी वॉकर या बेबी जम्पर।

6 महीने की नन्ही परी के लिए 10 लाजवाब उपहार।

तीथर।

बच्चे के दांत निकलने का इंतज़ार हर माँ बाप को बेसब्री से होता है। बच्चे के चार से छ महीने के होते ही उसके दांत निकलने शुरू हो जाते है और बच्चे खाने योग्य होने लगते है । पर दांत निकलने के दौरान बच्चे के हाथ में जो भी लगता है उसे वो अपने मुँह में डालने लग जाते है। टीथिंग टॉयज उनका ध्यान हटाने का एक शानदार तरीका है, लेकिन ध्यान रहे कि आप ऐसे ही खिलौना ख़रीदे जिसमे हानिकारक रसायन नहीं होते हैं। साथ ही वह ऐसा जो बच्चे आसानी से पकड़ सके और कुछ ऐसा जिसे माता-पिता से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई हो ।

एक्टिविटी जिम।

Source www.amazon.in

आपको बच्चो के लिए घर पर ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहाँ उसका विकास कुदरती तौर पर हो । शुरू के कुछ महीने बच्चे के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और यह जीवन, कल्पना और समग्रता से परिपूर्ण होते है। यह वो समय है जब वे अपने पर्यावरण पर नियंत्रण हासिल करते हैं और सेंसरी और मोटर स्किल्स जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करना शुरू कर देते हैं। आप प्ले मैट और एक्टिविटी जिम के साथ बच्चे के विकास को प्रोत्साहित कर सकते हैं। ये प्ले जिम अच्छे शैक्षिक खिलौने हैं और किसी भी उम्र के बच्चों द्वारा इसका आनंद लिया जा सकता है। ईवनफ्लो एक्सोकेसर बाउंस एंड लर्न, पोलर प्लेग्राउंड अमेज़न पर उपलब्ध है, जिसमें 13 से अधिक गतिविधियाँ हैं, जो शिशुओं को उनके नाजुक पैरो की ताकत, स्ट्रेचिंग , रीचिंग और रीढ़ और गर्दन के विकास में सुधार करने में मदद करेंगी। इसकी कीमत अमेज़न पर 16,861 रूपए है।

रैटल।

" बच्चे नहीं जानते उनके लिए क्या सही है पर आप तो जानते है उनके लिए क्या सही है " | बच्चो को खिलौने बेहद पसंद होते है उनको देखते ही उनके चेहरे पर एक अलग किस्म की चमक आ जाती है। बच्चो के एक्टिव होने और सिखने की लगन में निरंतर विकास के लिए उन्हें प्रकार के टॉयज़ भेंट करे। स्पष्ट रूप से देखने और अपने मुंह में सब कुछ डाल लेने की आदत के वजह से नवजात शिशु रंगीन झुनझुने देकर झूम उठेंगे । आप कुछ स्पेशल करने के लिए उन्हें एक टीथिंग रैटल दे सकते हैं जो उन्हें व्यस्त रखेगा । बच्चों के लिए उपहार खरीदते समय आपको एक बात याद रखनी चाहिए कि वे सब कुछ अपने मुंह में डाल लेते हैं, इसलिए ध्यान रखे कि आप एक ऐसा खिलौना ख़रीदे जो हानिकारक न हो और साथ ही उसमें कोई जहरीला रसायन भी न हो।

4. वीटेक बेबी लील क्रिटर्स रोल और डिस्कवर बॉल।

Source www.amazon.in

बढ़िया खिलौनो के साथ खेलकर बच्चो की समझ बढ़ती है और दुसरो पर उनकी निर्भरता कम होने लगती है। बच्चे का आधा शारीरिक ,बौद्धिक और सामाजिक विकास आपके चुने हुए खिलौनो पर टिका होता है। तो हमारा अगला सुझाव है वीटेक का यह बेबी लिल क्रिटर्स रोल और डिस्कवर बॉल जो किसी भी बच्चे को खूब लुभाएगी । सुंदर 6 महीने का बच्चा जिसके लिए आप उपहार खरीद रहे हैं, वह इस रंगीन गेंद से अपने मोटर कौशल को मजबूत कर सकता है। वह हंसमुख आवाज़ सुनने के लिए इस गेंद को उछाल, हिला और लुढ़का सकती है। यह छूने में बहुत नरम है और उसके स्पर्शनीय विकास में मदद करेंगी । गेंद पर नंबर और जानवरों के चित्र बनाये गए हैं जो प्रारंभिक शिक्षा में मदद करते है और साथ ही मोटर कौशल विकसित करने में सहायक है । आप इसे अमेज़न से.2,553 रूपए में खरीद सकते हैं।

टोब्ब्ल्स नियो।

बच्चे के जीवन के पहले 5 साल में उसकी बुद्धि किसी " स्पंज " की तरह होती है , वह अधिक से अधिक जानकारी सीख सकती है। बच्चे के दिमाग का 80 % विकास इन्ही शुरुआती वर्षो में होता है। पहले बच्चे कपड़े ,रुई और मिटटी के खिलौनो से खेला करते थे पर आज बाजार में एक से एक एडवांस खिलौने मौजूद है। ऐसा ही एक खिलौना है नियो टोब्ब्ल। नन्हे बच्चो को स्टैक करना ,टप्पल करना और फिर भी जोड़ना भाता है। इसका चमकदार सनी कलर और आकर्षक बनावट छोटे बच्चो का दिल जीतकर उन्हें खुश कर सकता है । यह उनके नन्हे नन्हे हाथों में पकड़े जाने के लिए आरामदायक है और उनका ध्यान बटाये रखेगा । उसके माता-पिता भी निश्चित रूप से इस तरह के सुंदर उपहार पाकर आपका धन्यवाद करेंगे। यह खिलौना फैटब्रेनटॉयज.कॉम पर 1,930 रुपये में उपलब्ध है।

6. बाथ टॉयज़।

बच्चो को नहाना बिलकुल पसंद नहीं होता है। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि अब नहाने की बारी आ गयी है तो वो रोना शुरू कर देते है। ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल माता पिता के लिए पैदा हो जाती है। उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे उन्हें हंस खेल कर नहला दिया जाये। तो आज हम आपको ऐसा खिलौना बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बच्चे को खेल खेल में नहला सकेंगे। उसका नाम है बाथिंग टॉयज़। स्टैंड पर तैरता यह बास्केटबॉल सर्किल तीन सेंसरी बॉल के साथ आता है और यह बच्चे के मोटर कौशल, संवेदी विकास और हाथ से आँख समन्वय में सुधार करने के लिए एक अद्भुत खिलौना है। यह एडू-फोम से बना है और यह सुरक्षा के लिए पूरी तरह से परीक्षण किया गया है। इस टॉय की मदद से आप उसके नहाने को मजेदार बना सकते है। आप इसे फैट ब्रेन टॉयज को 1,429 रूपए में खरीद सकते हैं।

7. लीपफ्रॉग रेनबो टी सेट |

Source www.amazon.in

बच्चो के खिलौनो से खेलने के कई लाभ है जैसे उनकी कल्पशक्ति , कार्यक्षमता ,रचनात्मकता बढ़ती है और शरीर तंदरुस्त होता है। लीपफ्रॉग रेनबो टी सेट एक ऐसा खिलौना है जो बच्चो को अपनी कल्पनाशक्ति से कुछ नया करने को प्रेरित करता है। बच्चे इस टि सेट में चाय तैयार करके वे अपने स्टफ्ड एनिमल को गेस्ट बनाकर उनको परोस सकते है। इससे उनके अंदर मैनर्स भी डवलप होंगे। जब बी आप परोसते है तो ये टी सेट रौशनी करता है। यह रंगीन और चमकीला लेपफ्रॉग रेनबो टी बच्चों को रंगों, शिष्टाचार और गिनती के बारे में भी सिखाता है। पॉट में "चाय" देखना बच्चों को बहुत पसंद आएगा, और जब चायदानी में यह रोशनी होती है और मस्ती भरा संगीत बजता है - जिससे पूरी चाय पार्टी और अधिक रोमांचक हो जाती है। यह 10-पीस सेट अमेज़न पर 1,274 रुपये में उपलब्ध है।

8. लीपफ्रॉग अल्फापुप |

Source www.amazon.in

बच्चे के 6 महीने के हो जाने के बाद आप उसको धीरे धीरे खेल के माध्यम से अक्षरों और शब्दों से परिचित करा सकते है। इस काम में आपकी मदद करेगा लीपफ्रॉग अल्फापुप टॉय। लीपफ्रॉग अल्फापुप एक रंगबिरंगा पिल्ला है जो बच्चो को रंगो के साथ अक्षर और शब्द भी सिखाता है। इसमें इंटरेक्टिव बटन हैं जो बच्चों को वर्णमाला के उच्चारण के बारे में जानने का मौका देंगे। इसके प्यारे फ्लॉपी कान और वैगिंग टेल खिलौने को आकर्षक बनाते है । 1 से 3 वर्ष की आयु के बच्चे इस खिलौने का उपयोग कर सकते हैं, जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि यह एक ऐसा खिलौना है जिससे बच्चे लंबे समय तक खेल सकते हैं। अमेज़न पर इसे 1,849 रूपए में खरीदा जा सकता है।

बेबी केयर किट।

छोटे बच्चो को निरंतर देखभाल और ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। बच्चे के अच्छी देखभाल करने के लिए आपके पास सभी सामान जैसे बेबी आयल ,बेबी ब्रश ,बेबी पाउडर आदि होने चाहिए। फिर बस इन सबके साथ उसे अपने प्यार और स्नेह की एक स्वस्थ खुराक दे। अब दिक्कत जब आती है तब आपको अलग अलग जगह से ये प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते है। इससे आपका पैसा भी बर्बाद होता है और समय भी। तो आज हम आपके लिए लाये एक बेहतरीन समाधान। और वो समाधान है बेबी केयर किट। यह किट उन माता पिता के लिए तो बहुत ही उपयोगी है जिन्हे अधिक यात्रा करनी पड़ती है। इस किट में बच्चे की दैनिक देखभाल के लिए आवश्यक सभी सामान मौजूद है जैसे - एक नरम ब्रश, एक कंघी, गोल-टिप कैंची, नेल क्लिपर, कार्डबोर्ड फ़ाइल और एक नाक एस्पिरेटर। होप्स्कॉच पर उपलब्ध इस बेबी किट में यह सब सामान एक बैग में आता है जिसे माता-पिता अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। ब्रश की ब्रिस्टल असली ऊन से बनी होती है, जो शिशु के सिर पर बेहद चिकनी रहती है। छोटा कैंची राउंड-टिप्ड है और निकल-फ्री सामग्री से बना है। नेल क्लिपर एर्गोनोमिक है और नेल फाइलर कार्डबोर्ड से बना है जो बच्चे के मुलायम नाखूनों के लिए परफेक्ट है। नाक एस्पिरेटर बच्चे की नाक को साफ रखने में मदद करता है। इस किट की कीमत है सिर्फ 1,499 रूपए ।

बेबी गिफ्ट पैक |

बच्चे के प्रोडक्ट्स का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है जॉनसन एंड जॉनसन। तो अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप उपहार में छोटी बच्ची को क्या दे तो आप आंख बंद करके जॉनसन एंड जॉनसन ब्रांड का गिफ्ट पैक खरीद सकते है। ये जहां बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी तोहफा साबित होगा वही दूसरी तरफ उसके माँ बाप को भी ये गिफ्ट खूब पसंद आएगा। इस गिफ्ट पैक में जॉनसन का बेबी साबुन 100 ग्राम, जॉनसन का बेबी पाउडर 100 ग्राम, जॉनसन का बेबी ऑयल 100 एमएल , जॉनसन का बेबी एनएमटी शैम्पू 100 एमएल , जॉनसन का बेबी क्रीम 50 ग्राम , जॉनसन के 20 बेबी वाइप्स शामिल हैं। आप 522 रूपए देकर फर्स्टक्राई से यह उपयोगी उपहार पैक प्राप्त कर सकते हैं।

हो सके तो उसके माता पिता के लिए भी कोई उपहार लेकर जाये।

चीन की एक मशहूर कहावत है " जितनी सावधानी से छोटी मछली से व्यंजन पकाये जाते है उतनी ही नजाकत से एक परिवार को संभालना पड़ता है " | पहले बच्चे के जन्म के बाद माँ बाप के जीवन में बहुत अहम परिवर्तन आते है। उनके कंधे पर अब अपने बच्चे की जिम्मेदारियां आ जाती है। अभिभावक की हर सम्भव कोशिश होती है कि वे अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे संस्कार दे उन्हें किसी भी चीज़ की कमी न होने दे। यहां तक माँ बाप अपने मुँह का निवाला भी अपने बच्चो को देने के लिए तैयार रहते है। अब जब आपने नन्ही परी के लिए तोहफा खोज लिया है तो क्यों न कुछ उसके माँ बाप के लिए भी किया जाये ? वे अपने बच्चे की देखभाल में दिन रात एक कर देते है तो आपको उन्हें कुछ ऐसा देना चाहिए जो उन्हें आराम करने और आनंद लेने में मदद करे जैसे स्पा का आरामदायक तोहफा । यदि माता-पिता अपने नवजात शिशु से कुछ घंटों के लिए भी दूर नहीं रह सकते हैं, तो आप उन्हें शरीर के सभी दर्द से छुटकारा पाने के लिए स्नान और बॉडी सेट या मालिश बॉडी ऑयल भेंट कर सकते हैं। सच में उन्हें बहुत ख़ुशी मिलेगी।

Related articles
From our editorial team

अंत

आप अपने बच्चो की ग्रोथ पर धयान दे। चेहरे से ज्यादा ज्यादा एक्सप्रेशन बनाये, जब आप अपने बच्चे से बात करे । आप अपने बच्चे को एक पोर्ट्रेट भी दे सकतें है। फोटो से बच्चे जल्दी याद करते। अपने बच्चो को खिलोने दे और उनके साथ खेले ।