जन्मदिन मनाने का महत्व ।
जन्मदिन हम में से अधिकतम के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है, यह पृथ्वी मैं हमारा जीवन का पहला दिन को व्यत करता है :- यह एक ऐसा दिन माना जाता है जिस दिन हम अपने किसी खास ब्यक्ति की जन्म दिवस का उत्सव मानते हैं तथा उसके अतीत को याद करते हुए उस दिन तक बिताये समस्त क्षण के लिए सुक्रिया अदा करते हैं।हर कोई पार्टी में शामिल होना पसंद करता है और जब बात जन्मदिन की जश्न का हो तो उस दिन उस ब्यक्ति जिसका जन्मदिन होता है तथा उसे चाहने वाले हर किसी के लिए खुसी का अवसर होता है।
यह एक ऐसा अवसर होता है जब हम उसके लिए जश्न मानते हैं जिसे हम शब्द से परे चाहते हैं तथा उसके ख़याल करते हैं :- यह दिन बस जीवन की सुरुवात का जश्न मानाने की दीन नहीं है, इस दिन को हम उस ब्यक्ति के माता-पिता के त्याग और आनंद का जश्न का दिन भी मानते हैं जिन्होनें उसे पालने के लिए अपने जीवन का बलिदान तथा उसकी देख-भल में अपने सुनहरा युवाकाल का त्याग कर दिए। यह दिन ;उस ब्यक्ति के लिए अपने जीवन में बिताये हर एक पल को याद करने का दिन, अपने भबिस्य का लक्ष्य तय करने का दिन और उन ब्यक्तियों का सुक्रिया अदा करने का दिन है जिन्होंने शब्दों से परे उसे प्यार किये हैं और साथ ही उसे को बेहतर बनाने की पहलुओं पर बिचार करते आए हैं।
यह अपने पुरे परिवार तथा दोस्तों से मिलने और उस पल का खूब सारे भोजन, मस्ती, गुबारों और बेसक उपहारों के साथ सबसे ज्यादा आनंद लेने का एक सुनहरा अवसर होता है :- जन्मदिन को हमेशा एक नए ब्यक्ति का दुनिआ में आने का दिन तथा साथ ही उसके लाये हुए प्रभाव के दिन के रूप में स्वीकार करना चाहिए।
जन्मदिन के जश्न के लिए बैंगलोर में स्थित कुछ उत्कृष्ट स्थल ।
जन्मदिन आनंद से परिपूर्ण होता है और अगर आप को जन्मदिन के अबसर पर मेजबानी का मौका मिलता है :- तो आप भाग्यशाली होंगे क्यूंकि अपने प्रिय ब्यक्ति के लिए अपना प्यार आप आयोजन के जरिये प्रकाशित कर पाएंगे। यह मुश्किल काम है साथ ही जन्मदिन उत्सव की तैयारी के लिए अधिक समय तथा ताकत की जरुरत पड़ती है परंतु यह सब व्यर्थ नहीं जायेगा जब आप अपने प्रिय ब्यक्ति के चेहरे पर तारीफ की बड़ी मुसकान देखेंगे।
यदि आप बैंगलौर में हैं और आप अपने प्रिय ब्यक्ति के जन्मदिन मनाने की सोच रहे हैं, आप किस्मतवाले हैं :- बैंगलोर मैं अनेक अद्भुत जगह है जहाँ आप एक उत्तम जन्मदिन उत्सव की योजना बना सकते हैं। बैंगलोर अपनी प्राकृतिक सौन्दर्यता, गूंजती हुई रात की जिंदगी और बेसक कुछ प्रसिद्ध जश्न मनाने की स्थानों के लिए जाना जाता है। यहाँ कुछ स्थानों के बारे मैं बताया गया है जहाँ आप एक उत्तम जन्मदिन की जश्न का आयोजन कर सकते हैं तथा इस स्पर्धा को यादगार बना सकते हैं।
बच्चों के जन्मदिन मनाने के स्थल ।
द स्पिनिंग व्हील ।
यदि अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर आप बैंगलोर में हैं :- इस जश्न को अपने बच्चों के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तथा उसके/उसकी दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों को निमंत्रण देना चाहते हैं, द स्पिनिंग व्हील एक बेहतरीन जगह है। जन्मदिन की तैयारी वहां काफी आसान है। यह जगह सुशोभनीय होने के साथ यहाँ एक सुन्दर नजारा, खेल, भोजन प्रबंधक, फोटोग्राफी साथ ही डी.ज़े अदि का भी व्यवस्था है। वे थीम पार्टी का आयोजन भी करते हैं और थीम जैसे की बार्बी, हैरी पॉटर, फ्रोजेन आदि होता है। वे ब्यक्तिगत वापसी उपहार, निराला खेल-कूद आदि का और बच्चों को पूरा आनंद लेने के लिए बढ़िया खेल-कूद के साथ एक उत्तम मनोरंजन क्षेत्र भी प्रावधान कराते हैं।
द स्पिनिंग व्हील सुबिधाएँ जैसे की २५०० वर्ग फुट क्षेत्र पे विस्तार एक विशाल स्थल का प्रावधान करता है :- वे बढ़िया थीम पार्टी का आयोजन भी करते हैं और बच्चों में सबसे पसंदीदा बार्बी, हैरी पॉटर, फ्रोजेन आदि होता है। साथ ही आप मोज़ाइक, बेस्ट ऑफ़ वेस्ट आदि कार्ययुक्त उत्सव का भी आयोजन करा सकते हैं। द स्पिनिंग व्हील पे आयोजित जन्मदिन उत्सव सभी उम्र के बच्चों में अद्भुत अनुभव करता है।
सुविधाएं,आपके द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सेवाएं क्या है :- (उदा:स्थल, सजावट, मनोरंजक, भोजन प्रबंधक, फोटोग्राफी, डी.ज़े इत्यादि)द स्पिनिंग व्हील अनुभवात्मक जन्मदिन उत्सव तथा गेट टूगेदर आदि के मेज़बानी करने का अद्भुत जगह है।हम सभी उम्र के बच्चों के लिए थीम आधारित(बार्बी, हैरी पॉटर, फ्रोजेन और अन्य) तथा कार्ययुक्त(मोज़ाइक, बेस्ट ऑफ़ वेस्ट और अन्य) अनुभव कराते हैं।
आमतौर पर एक समय में यह पार्टी २ घंटे के लिए होता है और लगभग ५० लोगों के लिए अनुकूल है :- साथ ही वे जन्मदिन के लिए विभिन्न पैकेज का प्रस्ताव करते है। आप बेसिक फन पैकेज जो 500.रुपए प्रति बच्चा, द इमैजिनेटिव फन पैकेज जिसका कीमत 750 रुपए प्रति बच्चा और द एक्सट्रीमली क्रिएटिव पैकेज जो 1000 रुपए प्रति ब्यक्ति है आदि में से पैकेज का चयन कर सकते हैं। समय के साथ कीमत बदल सकती हैं।
प्ले फैक्ट्री ।
बच्चों की जन्मदिन उत्सव की मेजबानी करने के लिए और इसे मस्ती तथा उत्साह भरा दिन बनाने के लिए प्ले फैक्ट्री अन्य एक उत्कृष्ट स्थल है :- यह भारत का प्रथम तथा संपूर्ण एशिया का द्वितीय बृहत्त ट्रेम्पोलिन पार्क है। अपने बच्चे को १०, ००० वर्ग फुट ट्रेम्पोलिन से आवृत यह जगह पर उन्मादी होते हुए कल्पना कीजिये।
आपको उन्हें इस तरोताजा करनेवाला पार्टी के बाद सुलाने के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है :- । यह सभी उम्र के बच्चों के लिए उचित्त जगह है और यदि आप ट्रेम्पोलिन का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए भी आनंदमय हो सकता है।
द प्ले फैक्ट्री, बच्चों के लिए दो उत्कृस्ट जन्मदिन पैकेज उपलब्ध करता है :- पहला थीम सामान्य जन्मदिन जश्न के लिए जो 1,135 रुपए प्रति बच्चा होता है। इस थीम की अंतर्गत ६० मिनट ट्रेम्पोलिन समय, ६० मिनट भीतरी क्रिकेट या फुटबॉल खेल, ड्रिफ्ट कार की ३ चक्कर उपलब्ध है। इसके अंतर्गत खाद्य पदार्थों में पिज़्ज़ा के साथ बुफे, पास्ता, चिकन फिंगर और आइसक्रीम आदि उपलब्ध है। वे अनुरोध पर एक जन्मदिन केक मुहैया कराते हैं साथ ही जगह को बैनर और कुछ सजावटी सामान के साथ सजाते हैं।
दूसरा थीम प्रीमियम जन्मदिन जश्न के लिए जो 1,482 रुपए प्रति बच्चा होता है :- आपका बच्चा ट्रेम्पोलिन के ६० मिनट, रोप कोर्स के १० कृत्य आदि का आनंद ले सकता है। वे इस पैकेज में पहला थीम के सामान खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं साथ ही अनुरोध पर एक जन्मदिन केक मुहैया कराते हैं।आप एक फोटोग्राफर साथ ही विशेष थीम सजावट और फलों का जूस आदि कुछ अतिरिक्त कीमत के साथ दोनों ही पैकेज में पा सकते हैं।
फंकी मंकीज ।
बच्चों के जन्मदिन का जश्न मनाने का बैंगलोर में स्थित अन्य एक उत्कृष्ट जगह है फंकी मंकीज :- यह एक शानदार तथा रंगीन पार्टी स्थल का प्रावधान करता है। वे उत्साहपूर्ण खेल-कूद और कार्य आदि का भी प्रावधान कराते हैंI वे यह अपने दो अलग क्रीड़ा क्षेत्र में, एक ३ साल के उम्र के बच्चों के लिए तथा दूसरा नन्हे बच्चों के लिए उपलब्ध कराते हैं।
मज़ेदार कार्य जैसे आरोहण, कूदना, रेंगना तथा संतुलन करना आदि बच्चों का पसंदीदा कार्य होता है :- उन्हें फंकी मंकीज में घंटों तक अशेष आनंद मिलता है। वे मल्टीपल लेन वेभ स्लाइड, ट्रैम्पोलिन, बॉल पूल्स और रॉक क्लाइम्बिंग वाल्स आदि का भी प्रावधान कराते हैं। किड्ढी जोन मिनी कारौसेल्स, प्ले स्ट्रक्चर्स और प्ले शेप्स आदि का प्रावधान करता है जिसे की खेलते समय बच्चें अपनी शारीरिक और समन्वय कौशल का अन्वेषण कर सकें तथा महारत हासिल कर सकें।
फंकी मंकीज में जन्मदिन मनाने पर आपको बिना चिन्ता के साथ विश्राम करने का अवसर मिल जाता है :- जब आपके बच्चे अपने दोस्तों के साथ आनंद ले रहे होते हैं। जन्मदिन पार्टी के समन्वयक आपको अपने बच्चे के लिए एक शानदार जन्मदिन का जश्न देने में सहायता के साथ साथ मार्गदर्शन भी करेंगे और खेल पर्यवेक्षक बच्चों की ध्यान रखते हैं जब वे क्रीड़ा क्षेत्र पर आजादी से दौड़-कूद करते हैं।
वहां बच्चों के अनुकूल भोजनसूची रहता है जैसे की पिज़्ज़ा, पास्ता, चिकन नौगाटस, आइसक्रीम और अन्य खाद्य पदार्थ :- यदि आप वापसी उपहार देना चाहते हैं तो वे आपके सहायता करते हैं। आप फंकी मंकीज के वेबसाइट पे जाके फंकी मंकीज पर पार्टी आयोजन करने के लिए, क़ीमत विवरण आदि के लिए उन से संपर्क कर सकते हैं।
गुबाचिज़ ।
बच्चों के जन्मदिन के लिए अन्य एक शानदार जगह है गुबाचिज़ :- यह १७०० वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और यहाँ स्लाइड्स, ट्रैम्पोलिन, शूटर्स, एक बॉल पूल, एक वाल क्लाइम्बिंग एडवेंचर, एक निराला कला की नुक्कड़, एक रचनात्मक नाटक क्षेत्र साथ ही टेबल टेनिस और कैरम बोर्ड आदि उपलब्ध है। यह सभी उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त है। साथ ही यह नन्हे बच्चों के लिए एक भीतरी नरम खेल जगह भी उपलब्ध करता है। वे शानदार थीम पार्टी आदि का भी प्रावधान कराते हैं जिससे आपके बच्चें अधिक आनंद लेते हैं।
गुबाचिज़ १७०० वर्ग फुट नरक खेल-कूद क्षेत्र के साथ कुल ४००० वर्ग फुट में बिस्तरित है :- यहाँ जगह एक साथ ७० बच्चें और ४० वयस्कों के लिए अनुकूल है। यह बच्चों के जन्मदिन मनाने तथा गुबारें, पार्टी हैट्स और सजावट के साथ निराला पार्टी आदि आयोजन के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक हैं। आप यहाँ गुबाचिज़ में भीतरी हॉल अथवा खेल-कूद क्षेत्र को जश्न मनाने की जगह के लिए पसंद कर सकते हैं। आपके बच्चों को खेल-कूद क्षेत्र में २ घंटा तथा निर्दिष्ट १ घंटा केवल पार्टी के लिए मिल सकता है।
वहां जन्मदिन पार्टी के भोजन की तैयारी के लिए तीन बिकल्प उपलब्ध है :- सब बिकल्प बच्चों के अनुकूल खाना जैसे की पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, सैंडविच, आइसक्रीम और अन्य हज़ार प्रकार खाद्य के साथ उपलब्ध है। जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाने की शुल्क यहाँ प्रति बच्चे के ऊपर लागु होता है।४ साल तथा उनसे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए आपको 770 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा, ४ साल तथा उनसे कम उम्र के बच्चों के लिए 630 रुपए प्रति बच्चा और बयस्कों के लिए 385 रुपए प्रति ब्यक्ति कीमत रखा गया है। आप साइट पे जाके शानदार जन्मदिन पार्टी आयोजन के लिए यह जगह चुन सकते हैं।
डेकाथलोन ।
यदि आपका बच्चा खेल आदि पसंद करता है डेकाथलोन में जन्मदिन पार्टी का प्रबंध करना एक शानदार बिचार है :- जब खेल-कूद सम्बंधित सामग्री की बात अति है डेकाथलोन नाम अपने आप में ही एक ब्रांड है। यह भारत की सबसे बड़ी खेल सामग्री की दुकान है जो अभी उन बच्चों के लिए पार्टी का आयोजन करता हैं जिन्हें खेल-कूद से प्यार है। आपके बच्चें खेल आधारित थीम पार्टी जरूर पसंद करेंगे क्यों की वहां एक पुख्ता मैदान साथ ही एक हरा मैदान भी है
पार्टी के अवसर पर बच्चों के लिए उत्साहपूर्ण खेल आदि का आयोजन किया जाता है :- खेल जैसे की स्पून मार्बल रेस, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि बच्चों में काफी पसंदीदा है। वहां प्रशिक्षित कर्मचारी भी होते हैं जो खेल-कूद में बच्चों के साथ देते हैं तांकि आप आराम कर सकें और बच्चों के साथ पार्टी का आनंद ले सकें।
बैंगलोर में सबसे अच्छी जन्मदिन की पार्टी के लिए सर्वश्रेस्ठ स्थान ।
फोर सीज़न्स होटल ।
आप यदि आपके प्रिय ब्यक्ति के जन्मदिन यादगार बनाना चाहते हैं तो फोर सीज़न होटल पर पार्टी की मेज़बानी एक उत्तम बिकल्प है :- फोर सीज़न एक अनोखा अनुभव कराता है जो बैंगलोर की सच्चा प्रतिरूप को दर्शाता है। यहाँ एक शानदार बाहरी डेक, भीतरी असाधारण कॉकटेल, डेस्टिनेशनं बार और बहत कुछ उपलब्ध है। फोर सीज़न २१वीं मंजिल स्थित एक होटल है जो निराला खाने और पीने का अनुभव कराता है।
आप अपने प्रिय ब्यक्ति तथा विशेष अतिथिओं के साथ बगीचा में अथवा पूल साइड में बैठ कर आराम कर सकते हैं :- और रात में बात कर सकते हैं। फोर सीज़न में अपना सबसे अच्छा जन्मदिन का जश्न मनाइए और उसे यादगार प्रसंग बना लीजिये।
ब्रेक आउट-एस्केप गेम्स ।
ब्रेक आउट-एस्केप गेम्स युवाओं के दिलों में बसा एक जगह है अतः अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए पार्टी आयोजन के लिए यह बेहतरीन जगह है :- उन दिनों को याद करिये जब आप और आपके दोस्त दिखावे की तौर पर चोर पुलिस, रहस्यों का खुलासा आदि खेल खेलना पसंद करते थे ; तो एस्केप गेम्स एक ऐसी जगह है जहाँ आप उन यादों को वापस जी सकते हैं। यदि आपको चुनौती लेना और दोस्तों के साथ मज़ा करना पसंद है तो ब्रेक आउट पर पार्टी का आयोजन करना अपने दोस्तों के लिए आप के और से एक शानदार भेंट होगा।
ब्रेकआउट बैंगलोर की प्रथम वास्तव एस्केप गेम्स है :- जहाँ आपको दल बनाना पड़ता है और वहां से विजेता बनके निकलने के लिए १ घंटे के अंदर छुपा हुआ सुराग ढूंढ़ना पड़ता है। आपके दोस्तों को इस पार्टी में जरूर आनंद मिलेगा साथ ही इस २ घंटे की शानदार मस्ती और खेल के लिए वे आपका शुक्रिया अदा जरूर करेंगे।
देसी रसोई, जयनगर, बैंगलोर ।
आपके माँ को देसी खाद्य पसंद है और आप उनकी जन्मदिन उनकी स्वादानुसार आयोजन करना चाहते हैं तो देसी रसोई उत्तम जगह है :- समस्त प्रकार पार्टियों की मेजबानी के लिए यह जगह उपयुक्त है। यहाँ बावर्चियों का एक मंडली है जो मुंह में पानी लाने वाला देसी खाद्य उत्तम शैली से प्रस्तुत करते हैं। वे शाकाहारी और मासाहारी दोनों व्यंजन परोसते हैं नहीं तो आप बाहरी भोजन प्रबन्ध कराने की सेवा भी प्राप्त कर सकते हैं।
द देसी रसोई भव्य सजावट के साथ एक सुन्दर जगह है जहाँ एक साथ २०० लोगों की मेज़बानी के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है :- देसी रसोई के संचालक आपके भोजन तथा सजावट की खास ध्यान रखते हैं तांकि आप अपने माँ, उनके दोस्त और परिवार के साथ आयें और पार्टी का आनंद ले सकें। वह यह निराला अनुभव पाकर भावप्रवणता से अवाक् हो उठेंगी।
आप पार्टी का आयोजन :- सुबह के ७.०० बजे से लेकर रात के ११.०० बजे के अंदर कभी भी कर सकते हैं जहाँ प्रति थाली की कीमत 400 रुपए है। (परिवर्तनों के अधीन)
हॉलिडे विलेज के पास में स्थित वाटरफ्रंट।
किसी विशेष व्यक्ति के लिए पार्टी के आयोजन कर रहे हैं तो हॉलिडे विलेज के पास में स्थित वाटरफ्रंट उत्कृष्ट जगह है :- यह एक सुन्दर जगह है जो ८०० वर्ग फुट क्षेत्र मैं बनाया गया है जहा एक पूल-साइड लाउंज भी है जो एक साथ ५० लोगों के लिए अनुकूल है। सभी उम्र के लोगों के लिए जन्मदिन पार्टी की मेज़बानी के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
यहाँ एक हरी-भरी लॉन भी है जहाँ एक साथ १००० लोग बैठ सकते हैं, साथ ही एक जैमिंग नृत्य-मंडली भी है :- आप जन्मदिन के रात्र-भोजन से पहले पूरी शाम नृत्य कर सकते हैं। वे रेन-डांस, स्नूकर, भीतरी खेल, यु.भी पेंटबॉल, बीच भलीबॉल अदि स्पर्धा की आयोजन भी करते हैं। समस्त पार्टी के योजना के अंदर हॉलिडे विलेज पर जन्मदिन मानाने की योजना आपके विशेष व्यक्ति के लिए एक खास तोहफा होगा।
द 13th फ्लोर ।
यदि आप और आपके दोस्त छत के ऊपर स्थित रेस्तोरां पसंद करते हैं तो आपके दोस्त तथा प्रिय ब्यक्ति के लिए द 13th फ्लोर एक उत्तम जगह है :- यह आपको सुहाना मौसम मैं सुंदर शहर का नज़ारा का लुफ्त लेते हुए रात के आनंद लेने का मौका देता है। रात का समय ऊपर से खूबसूरती से जगमगाते शहर को देखना और भी बेहतर होता हैं।
द 13th फ्लोर आपके मनःस्थिति पार्टी की तरफ़ करने के लिए उत्तम एशियाई, उत्तर भारतीय तथा थाई ब्यंजनों के साथ उत्तम कॉकटेल और अन्य पेय पदार्थ की भी प्रावधान कराता हैं :- द 13th फ्लोर कुछ सुविधाओं मैं से लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग और डी.ज़े अदि मशहूर है। आपको सिर्फ ऑनलाइन आवश्यकता प्रपत्र भरना होगा, वे आपसे सम्पूर्ण विवरण के लिए संपर्क करेंगे और बेहतर पार्टी आयोजन करने में सहायता करेंगे।
जन्मदिन की पार्टी की तैयारी के समय याद रखने योग्य कुछ बातें ।
जन्मदिन की पार्टी के योजना बनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है :- आप अपने बच्चों, दोस्तों, प्रिय व्यक्तिओं के खास दिन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको जन्मदिन की तैयारी का सामान्य ज्ञान होना जरुरी है।
यहां कुछ सूचनाएं दी गई हैं जो आपको उत्कृष्ट जन्मदिन की पार्टी के तैयारी में मदद करेगा :
- (१)जन्मदिन पार्टी की तारीख चयन करना जरूरी है। प्रसंग की तैयारी से पहले जिसका जन्मदिन है उनके उपस्थिति सुनिश्चित कर लीजिए। उचित होगा आप यह दिन सप्ताह का अंत में रखें तांकि मेहमान आ सकें और अगले दिन अपने काम पर जाने के बारे में चिंतित हुए बिना पार्टी की आनंद ले सकें।
- (२)जन्मदिन के योजना में समय अन्य एक जरुरी पहलू है। बच्चों के लिए दोपहर एक उत्तम समय है और बयस्कों के लिए शाम का समय उत्तम होगा।
- (३)जन्मदिन पार्टी के योजना बनाते समय हमेशा बजट का ध्यान रखें। पार्टियों के लिए बहुत सारी अद्भुत चीजें उपलब्ध हैं इसीलिए आप ज्यादा खर्च न कर लें, इस बात का ध्यान रखें। अतः महत्वपूर्ण है की आप बजट बनाये और उस पर टिके रहे।
- (४)एक अतिथि सूची पहले से तैयार करें ताकि आप किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति को भूल न जाएं। यह आपको पार्टी में आमंत्रित किए गए लोगों की संख्या के अनुकूल कार्यक्रम स्थल तय करने तथा भोजन की मात्रा के भी तय करने में मदद करेगा।
- (५)जगह के बारे में सोचें और जिनका जन्मदिन है उनसे उनका पसंदीदा जगहों के बारे में पूछ लें;और जगह का निर्धारण अतिथि सूची के अनुसार करें।
- (६)यदि आप एक थीम पार्टी आयोजन करने में इच्छुक हैं तो जिनके जन्मदिन है उनके पसंदीदा थीम तथा अन्य पसंदों का ध्यान रखें साथ ही सजावट और पहनावामें होनेवाले खर्च का भी ध्यान रखें। सर्कस, , कार्निवाल, हैरी पॉटर अदि थीम बच्चों में लोकप्रिय है और बयस्कों के लिए आप ब्लैक एंड वाइट, कैसिनो अथवा फैंसी कॉस्ट्यूम अदि थीम का आयोजन कर सकते हैं I
- (७)सुनिश्चित करें की आप कम से कम २ सप्ताह पहले से पार्टी के आमंत्रण भेज पाएं ताकि आपके अतिथि तैयारी के लिए पर्याप्त समय पा सकें। आप बेहतर व्यवस्था के लिए आमंत्रण पत्र पर RSVP का शामिल भी कर सकते हैं।
- (८)आप दोस्तों अथवा रिश्तेदारों से सजावट, वापसी उपहार की खरीदी, DIY आमंत्रण अदि बनाने में सहयता मांगें क्यों की अकेला ही पूरा पार्टी का योजना बनाना सरल नहीं है।
- (९)बच्चों के जन्मदिन के लिए सजावट महत्वपूर्ण है इसलिए आप जिस तरह की सजावट चाहते हैं, उसी पर योजना बनाएं। आप स्वयं पूरी जगह की सजावट कर सकते हैं या फिर किसी के सहायता किराये पर ले सकते हैं।
- (१०)पार्टी को मनोरंजक बनाना भी आबस्यक है। इसीलिए ऐसी रचनात्मक खेल-कूद की बारे में सोचें जो सभी उम्र के समूह के लिए उपयुक्त होगा।
- (११)अंतिम और जरुरी बात यह की हमेशा एक बैकअप योजना तैयार रखें।
- 10 Best Restaurants in Bandra: from Fine Dining to Hipster Cafes and Budget Eats, These are the Places You Absolutely Need to Eat At in 2019!
- If You’re Thinking for an Outer Trip with Your Loved One the Pearl City First Comes to Mind! 10 Best Resorts in Hyderabad That Provides the Best Luxurious and Heavenly Feeling for Stay (2020)
- The Dish Whose Name is Enough to Make Your Mouth Water in No Time, Yes We're Talking About Biryani! Check Out the Top Restaurants that Serve the Best Biryani in Hyderabad (2020)
- Order Your Favourite Food from the Best Restaurants in India Using Uber Food Delivery: How to Use Uber Eats and Where to Order From (2019)
- Mumbai Famous Food: 10 Dishes that Define Mumbai's Lip-smacking Food Culture, Plus Best Places to Try Them!
जन्मदिन पार्टी में बच्चों के मनोरंजन के बारे में मत भूलना।
जन्मदिन की पार्टी की योजना बनाते समय, अपने बच्चों के साथ-साथ अपने मेहमानों के लिए कुछ मनोरंजन और मजेदार गतिविधियों को शामिल करना न भूलें। बच्चों को मस्ती करना बहुत पसंद होता है।पार्टी के ज्यादातर समय बच्चे खुली हवा के लगाव के साथ घर के बाहर खेलना पसंद करते हैं। आप उनके चंचल क्षणों को महसूस कर सकते हैं जब वे उस जगह के लिए जाते हैं जहां बहुत सारे बच्चे विभिन्न गेम खेलने के लिए इकट्ठा होते हैं, विभिन्न कलाएं बनाते हैं, डीजे गाने के साथ नृत्य करते हैं और कई अन्य गतिविधियां करते हैं।लेख में दी गयी सूचि में से एक या अधिक स्थानों को चुनें और अपने बच्चों का एक अविस्मरणीय जन्मदिन मनायें।