- Do Away with Routine Anniversary Celebrations! 10 Gifts for Husband for Anniversary to Make Him Go Weak in the Knees and Ideas to Keep the Romance Alive (2019)
- The 10 Best Gifts for Husband: Romantic Surprises and Gifts for Your Darling Hubby (2020)
- अपने पति के लिए सालगिरह वाले दिन खरीदे ये शानदार और बेहतरीन उपहार जिन्हें पाकर वह बेहद प्रसन्न होंगे और साथ में आप दोनों का प्यार और भी बढ़ेगा। साथ में बताए गए युक्तियाँ को भी अपनाएं (2020)
शादी की चौथी सालगिरह पर पति के लिए बेहतरीन गिफ्ट
शादी की चौथी वर्षगांठ पर यूके में पारंपरिक तौर पर फल और फूल दिये जाने का रिवाज हे जबकि यूएस में लीनन और सिल्क देने की परंपरा है। हमारे मॉडर्न रिवाज में एप्लाइन्सिस को भी गिफ्ट के रूप में अच्छे से स्वीकार किया जाता है। लेकिन सबसे ज़रूरी चीज है कि एनिवर्सरी पर आप पति को जो गिफ्ट दे रही हैं वह उनकी पसंद का हो। आप चली आ रही परंपरा से हटकर कुछ नया भी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन ऐसे गिफ्ट्स हैं जो पूरी तरह पारंपरिक भी हैं और मॉडर्न भी। लीनन पैंट, सिल्क शर्ट या टाई, या कॉफी मेकर या इलेक्ट्रिक शेवर आदि ऐसे गिफ्ट हैं जो मॉडर्न होने के साथ पारंपरिक भी हैं। बरसों से चले आ रहे इन गिफ्ट्स को कुछ नया टच दे सकते हैं, ऐसा करने के लिए आप अपने गिफ्ट के साथ फ्रूट बास्केट या फूलों का बुके भी दे सकती हैं।
गिफ्ट ऐसा उनकी पसंद जैसा
पति के लिए गिफ्ट चुनने से पहले एक साधारण नियम ध्यान रखें। गिफ्ट हो पति की पसंद का। इसका मतलब यह नहीं है कि आप बरसों पुराने चलते आ रहे गिफ़्टों से ही चिपके रहें। पति की पसंद के अनुसार कुछ नया गिफ्ट भी दिया जा सकता है। उनके इन्टरेस्ट पर ध्यान दें और कुछ ऐसा गिफ्ट चुनें जो उनकी पर्सनलिटी पर सूट करता हो। आप उनको जैसा देखना चाहती हैं ऐसा गिफ्ट ना चुनें। गिफ्ट उनके लिए है, इसलिए यह उनकी पसंद का होना चाहिए ना कि आपकी पसंद का। अगर आप कपड़े गिफ्ट कर रही हैं, तो वे ऐसे हों जो उनकी पर्सनल स्टाइल के अनुसार हों। अगर आप कोई गैजेट ले रही हैं या कुछ रुचि के अनुसार ले रही हैं, तो वह उनकी इच्छानुसार हो।
उनकी ज़रूरत को जानें
प्रैक्टिकल गिफ्ट्स को नज़रअंदाज़ ना करें। क्या आप ऐसा गिफ्ट लेना पसंद नहीं करेंगी जिसकी आपको ज़रूरत है? इसलिए दिमाग पर ज़्यादा ज़ोर ना दें और ऐसी चीज चुनें जिसकी उन्हें ज़रूरत है। यह रोजाना इस्तेमाल की चीज हो सकती है, कुछ जो उन्हें फ्री टाइम में चाहिए या फिर पर्सनल केयर का आइटम। अगर वे एक फिटनेस रूल फॉलो करते हैं तो आप उन्हें एक्सरसाइज गियर या स्पोर्ट्सवियर दे सकती हैं जैसे कि जिम शूज या रनिंग शूज। ध्यान दें कि उन्हें क्या चाहिए। अगर उनका वोलेट पुराना हो गया है तो उन्हें वोलेट दें। अगर ऑफिस लैपटॉप बैग पुराना हो गया है तो यह खरीदकर गिफ्ट कर दें।
कुछ ऐसा जो आप दोनों की भावनाओं को जगा दे
आपकी एनिवर्सरी आप दोनों के लिए एक खास दिन है। इसलिए एक ऐसा गिफ्ट लें जो दोनों के लिए इमोशनल हो। कस्टमाइज़ या मोनोग्राम आइटम अपना प्यार दर्शाने का अच्छा गिफ्ट है और किसी लेखक की पसंदीदा किताब जैसा कोई पुराने यादें ताजा करने वाला गिफ्ट, या फिर हाथ से बनी हुई कोई चीज। फोटो गिफ्ट भी हमेशा दिल को छूते हैं। आप फोटो मग, तकिये, फ़्रेम किया हुआ कोलाज आदि दे सकती हैं। आप दोनों की पुरानी फोटो से खुद भी एक कोलाज बना सकती हैं। काम से एक दिन की छुट्टी लें और थोड़ा समय साथ बिताएँ। आप उनके लिए लव नोट्स या दिल को छू लेने वाला लव लैटर भी लिख सकती हैं जो कि आपके प्यार का इजहार करेगा। वो सब लिखें जो आप जुबां से नहीं कह पा रही हैं। आपके पति को आपकी सच और ईमानदारी से कही हर बात अच्छी लगेगी।
उन्हें सरप्राइज़ करें
गिफ्ट का मतलब यह नहीं है कि वह कोई सामान ही हो, यह घर पर बना खाना हो सकता है, कॉन्सर्ट की टिकट को सकती है, हॉट एयर बैलून राइड या बीच का विजिट कुछ भी हो सकता है। एनिवर्सरी पर अपने पति के सरप्राइज़ गिफ्ट से बेहतर भला क्या होगा! आप अपने पति के साथ उसी पुराने रेस्टोरेन्ट में जा सकती हैं जहां आपने सबसे पहली डेट की थी। अगर आप कुछ बोल्ड करना चाहती हैं तो फिर आपका बेडरूम है ना इसके लिए! आप सेक्सी सा गाउन पहन लें और शायद कुछ फिशनेट की स्टोकिंग, अच्छा सा परफ्यूम छिड़क लें, सुहाना सा म्यूजिक प्ले कर दें और एक ऐसा ट्रीट दें जो उनके हर अंग को खुश कर दे। हम आपको बता रहे हैं 10 शानदार गिफ्ट्स जो एनिवर्सरी के लिए परफेक्ट हैं। आइये देखें।
उनके लिए 10 खास तोहफे
आपके जॉब को आसान बनाने के लिए हमने चुनें हैं 10 शानदार एनिवर्सरी गिफ्ट्स। ये है गिफ्ट्स के बेहतरीन आइडियाज़।
गूगल होम
मॉडर्न परंपरा के अनुसार एप्लाइन्सिस बेहतरीन एनिवर्सरी गिफ्ट हैं। इसलिए क्यों ना पति को आज के जमाने का बेहतरीन गैजेट दिया जाये। आपके व्यस्त पति के लिए गूगल होम एक शानदार गिफ्ट है। गूगल होम एक ऐसा पर्सनल असिस्टेंट है जो आपकी हर समस्या का समाधान है। आवाज से नियंत्रित किए जाने वाले वाई-फ़ाई स्पीकर्स के साथ यह आपके हर आदेश की पालना करेगा। आपको क्या जानना है, शेयर के भाव या फिर किसी मूवी का टाइमिंग? गूगल असिस्टेंट से पूछें, यह सब बताएगा! यह आपको हर चीज की जानकारी देगा, गाना बजाएगा, मौसम की जानकारी देगा और आपके घर के स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल करेगा। पर्सनलाइज सेटिंग्स के साथ यह डिवाइसों के साथ काम करता है। यह एंडरोइड 4.4 या इससे ऊपर के, आईओएस 9.1 या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। इसे आप फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
टाइम पीस
टाइम पीस यानि कि एक सुंदर सी घड़ी एक क्लासिक और यादगार तोहफा है। आप अपने पति को रोजाना पहनने की या फिर खास अवसर पर पहनने की घड़ी दे सकती हैं। यह आपके बजट पर निर्भर है। अगर आपका बजट 4000 से 5000 रुपए तक का है तो आप केसियो एंटीसर एनालॉग व्हाइट डायल मेंज वॉच –एमटीपी-ई303एल-7एवीडीएफ़ (ए962) एलई सकती हैं। यह रोजाना पहनने के लिहाज से बढ़िया वॉच है। इसमें व्हाइट डायल है, ब्राउन लेदर बैंड है, 53.1 मिलीमीटर डायमीटर का स्टेनलेस स्टील केस है। यह 50 मीटर की गहराई तक वाटर प्रूफ है। इसकी 2 साल की घरेलू वारंटी है। इसे 4,495 रुपए में खरीद सकते हैं।
अगर आप कुछ ज़्यादा लग्जरियस खरीदना चाहती हैं, तो आप डीज़ल एनालॉग ब्लैक डायल मेंज वॉच – डीज़ेड4308 एलई सकती हैं। इसका ब्लैक डायल है और एक राउंड केस शेप है, सिल्वर स्टेनलेस स्टील बैंड है, स्टेनलेस स्टील केस है साथ ही इसकी फ़ोल्ड होने वाली पकड़ है जो कि डबल पुश बटन की सुरक्षा के साथ है। इस्क डिस्प्ले ऑटोमेटिक है और यह 100 मीटर की गहराई तक वाटर प्रूफ है। इसकी कीमत 15,295 रुपए हैं, आप इन दोनों घड़ियों को एमेज़ोन से खरीद सकते हैं।
कैन्डल लाइट डिनर
कुछ क्लासिक चीजें कभी पुरानी नहीं होती हैं। एक कैन्डल लाइट डिनर गुजरे जमाने में भी रोमांटिक था और आज भी। आप अपने पति के साथ उनके पसंदीदा रेस्टोरेन्ट में या अपने घर पर एक रोमांटिक सा, स्वादिष्ट सा कैन्डल लाइट डिनर कर सकती हैं। अगर आपके पास टेरिस या खुला गार्डन है तो आप अपनी डाइनिंग टेबल वहाँ भी लगा सकती हैं। कुछ फेयरी लाइट्स लटका सकते हैं, कुछ फ्रेश फ्लावर्स और वाइन की बोतल के साथ माहौल को और भी खुशनुमा किया जा सकता है। चाहे आप घर पर ही डिनर ले रहे हों लेकिन अच्छे से ड्रेस अप करें और उन्हें भी ऐसा ही करने को कहें। आप इसके लिए एक इनवाइट भी बनाकर उनके बैड के पास रख सकती हैं। इसमें ड्रेस कोड, लोकेशन और टाइम ज़रूर लिखें। हालांकि पजामे आदि पहनकर खुले कपड़ों में नेटफ्लिक्स देखते हुये भी आनंद लिया जा सकता है, लेकिन कैन्डल लाइट डिनर पर ड्रेस स्पेशल हो तो ही मजा है! और हाँ, रोमांटिक म्यूजिक प्ले करना ना भूलें।
आपके द्वारा बनाया गया एनिवर्सरी केक
केक हर मौके के लिए खास है। इस खास अवसर पर अपने प्यारे पति को खास सरप्राइज़ देने के लिए एनिवर्सरी केक बनाएँ। अगर आपको केक बनाना नहीं आता है, तो कोई बात नहीं। आप रेसिपी बुक्स, फूड ब्लॉग या ऑनलाइन विडियो ट्यूटोरियल्स से केक बनाना आसानी से सीख सकती हैं। अगर आपको पहले से ही आता है तो सोने पर सुहागा है। अगर आप अभी किचन क्वीन नहीं बनी हैं तो कुछ साधारण या क्लासिक बना सकती हैं जैसे कि प्लेन चॉकलेट या वनीला केक।
एक रोमांटिक हॉलिडे
किसी रिलेशनशिप में नई आबोहवा को महसूस करने के लिए जगह का बदलाव ज़रूरी है। एनिवर्सरी पर वीकएंड ट्रिप या शॉर्ट हॉलिडे पर जा सकते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए समुद्र की ओर झाँकता रिसॉर्ट या पहाड़ी पर बना केबिन, शायद एक अच्छी चॉइस है। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें दादी या नानी के पास छोड़ दें। यह हॉलिडे आपके लिए एक दूसरे के साथ गहराई से जुडने जैसा है। काम के तनाव और टेंशन को घर पर ही छोड़ दें और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पर फोकस करें। ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जिन पर होटल और प्लेन टिकट्स डिस्काउंट के साथ बुक कर सकते हैं। आप इसके लिए मेकमाईट्रिप डॉट कॉम, ट्रिवागो या एक्सपीडिया पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप इन्हें बुक करके पति को सरप्राइज़ कर रही हैं तो ध्यान रखें कि उन डेट्स को वो फ्री रहें। अगर आपको उनका शेड्यूल पता नहीं है, तो बातों बातों में पता लगा लें। इससे आपका सरप्राइज़ खराब नहीं होगा।
लेदर जैकेट
लेदर जैकेट केवल क्लोथिंग आइटम ही नहीं है बल्कि यह एक पर्सनलिटी है। लेदर जैकेट फैशन का वो पुराना स्टाइल है जो कभी पुराना नहीं होता है, इसलिए आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए यह एक पर्फेक्ट गिफ्ट है। लेदर जैकेट थोड़ा महंगा गिफ्ट हो सकता है लेकिन जो भी स्टाइलिश दिखना या अच्छे कपड़े पहनना पसंद करता है, उसके लिए यह बेशकीमती तोहफा है। लेदर जैकेट को जींस या ट्राउजर के साथ पहना जा सकता है। आप मिंत्रा से रेड टेप मेन ब्राउन सॉलिड जैकेट ले सकती हैं। लार्ज लेपल कोलार के साथ यह एक क्लासिक बाइकर या मोटो जैकेट है, इसके दो जेब हैं, एक ज़िप है, लंबी आस्तीन, स्ट्रेट हेम और पोलिस्टर लीनिंग है। इसकी कीमत है 41,899 रुपए। क्लासिक स्ट्रेट लेग्ड ब्ल्यू डेनिम, व्हाइट टी और लेदर या सूड बूट्स के साथ यह खूब जमेगा।
बाथरूम लग्जरी
लग्जरी बाथरूम प्रोडक्टस केवल महिलाओं के लिए ही नहीं हैं, आज पुरुष भी स्वच्छता और स्किन केयर पर पूरा ध्यान देते हैं। इसलिए अपने पति को अच्छे बाथ प्रोडक्टस गिफ्ट करना बुरा आइडिया नहीं है। आप कामा आयुर्वेद का गिफ्ट बॉक्स उन्हें दे सकती हैं। इस बॉक्स में शरीर की बेहतर देखभाल करने वाले प्रीमियम बाथ प्रोडक्टस हैं। इस पैक में हिमालयन देवदार फेस क्लींजर है जो कि शेव के लिए त्वचा को साफ करता है और रॉम छिद्रों को खोलता है, रिफ्रेशिंग फेस मिस्ट है और नेचुरल एस्टरिगनेट है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और रॉम छिद्रों को टाइट करते हुये पीएच लेवल को संतुलित करता है। इसमें मिंट की लिप बाम है जो सूखे होठों को मोश्चुराइज़ करती है, खास का नेचुरल साबुन है कूल व हाइड्रेट रखता है, और सफाई करता है। साथ ही इसमें मोश्चुराइज़ के साथ हाइड्रेटिंग आयुर्वेदिक फेस क्रीम है। इसे कामाआयुर्वेदा डॉट कॉम से 2,770 रुपए में खरीदा जा सकता है।
पर्सनलाइज वोलेट
अगर आप चुनिन्दा या रोज़मर्रा गिफ्ट्स की तलाश कर रही हैं तो यह भी उनमें से एक है। रोज़मर्रा के गिफ्ट्स से तात्पर्य है ऐसी चीजें जो रोजाना काम आती हैं। वोलेट यानि पर्स पुरुष और महिला दोनों के लिए अच्छा गिफ्ट है। हम घर से निकलने से जिसे सबसे पहले संभालते हैं वो है पर्स। इसलिए वोलेट गिफ्ट करना उन्हें एकसास करवा नहीं कि आपको उनकी फिक्र है। आपके पति चूंकि स्पेशल हैं इसलिए एक सामान्य सा वोलेट देना नाकाफी है। प्रिंटवेन्यू से आप पति के लिए कस्टमाइज़ वोलेट ले सकती हैं। ये वोलेट कारा ब्रांड के हैं और तान लेदर से बने हैं। इसकी कीमत 499 रुपए हैं।
गोल्फ सेट
क्या आपके पति को वीकएंड पर गोल्फ खेलना पसंद है? यदि हाँ, तो गोल्फ असेसरीज़ उनके लिए बेहतर गिफ्ट है। होम्स इंटरनेशनल मेटल ब्रीफ़ केस एक्जिक्यूटिव गोल्फ सेट गोल्फ खेलने वालों के लिए शानदार है। इस किट में स्मार्ट मेटल ब्रीफ़केस है जिसमें कोलेप्स होने वाले गोल्फ क्लब और गोल्फ बॉल हैं। यह किट लाने ले जाने या लगेज में फिट होने के हिसाब से बहुत छोटा है। आपके पति इसे होलीडे पर, कॉर्पोरेट मीटिंग में या पिकनिक में लेकर जा सकते हैं। आप इसे एमेज़ोन से 1,945 में खरीद सकती हैं।
पर्सनलाइज मैसेज के साथ बीयर मग
इन दिनों शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे बीयर पसंद ना हो। अगर आपके पति को भी ठंडी बीयर या महंगी शैम्पेन पीना पसंद है तो आप उन्हें पर्सनलाइज बीयर मग गिफ्ट कर सकती हैं। इसे प्रिंटलैंड से 449 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह मग फ़्रोस्टेड काँच से बना है और इसमें 16 ओंज बीयर आती है।
मम्मी-पापा बनने का विचार
अगर आपके कोई बच्चा नहीं है तो शादी का चौथा साल अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में सोचने का एकदम सही समय है। एक बच्चे का मम्मी या पापा होना एक इच्छा का पूरा होना और ज़िम्मेदारी महसूस करना है। पेरेंट बनना एक सुखद एहसास है इसलिए इस दिन इस बारे में निर्णय लिया जा सकता है।
- Wondering What to Buy as a Gift for Husband on Your Marriage Anniversary? 11 Creative Ideas and 10 Gifts You Can Buy Online (2018)
- 1st Anniversary Gift for Husband: Celebrate 1 Year of Togetherness with Unique Paper Anniversary Gifts that Will Leave Your Husband Looking Forward to Another Great Year!
- Find A Sweet Gift for Your Husband for First Anniversary: Our List Has 8 Awesome Gift Ideas, And 4 Fun Ways To Make The Day Unforgettable
- पहली एनिवर्सरी पर एक गिफ्ट बहुत मायने रखता है इसलिए हम आपके लिए 10 हट के और अलग लेकिन शानदार उपहार विकल्प लाए हैं (2019)
- Whether Shopping for a Significant Other or Another Couple, These 10 Gift Ideas on Marriage Anniversary are Sure Shot Winners (2018)
दिल से खरीदें तोफे
आप अपने पति को कुछ ऐसा दे जिसका वह उपयोग कर सकता है, एक उपहार जो आपके प्यार, देखभाल और उसके प्रति सम्मान के बारे में बताएगा। । दिन को कामउस दिन काम पर न जाये , सेल फोन को बंद कर दें, अपने ईमेल की जांच बंद कर दें, और बस कुछ गुणवत्ता समय एक साथ बिताएं और पैसे बचाएं। इसे सरल रखें और अपने व्यस्त रोजमर्रा की जिंदगी से खुद को दूर करें। अपने जीवन को एक साथ मनाएं क्योंकि यहाँ आपकी सालगिरह है।