- 10 Quirky and Unique Gifts for Your Husband That May Not Be on His Wishlist But He'd Love to Have. Plus How to Find New Ways to Be Romantic in 2019
- Do Away with Routine Anniversary Celebrations! 10 Gifts for Husband for Anniversary to Make Him Go Weak in the Knees and Ideas to Keep the Romance Alive (2019)
- Still Wondering About Valentine's Day Gift For Husband? 10 Romantic Valentine's Day Gift Ideas Plus 3 Low-Key Ways to Celebrate
पहली एनिवर्सरी पर पति को सरप्राइज़ करने के बेहतरीन गिफ्ट्स
पहली हर चीज अच्छी होती है और खास तौर पर जब आप इसे किसी के साथ सेलेब्रेट कर रहे हों तो यह और भी खास हो जाती है। शादी की सालगिरह एक ऐसा दिन है जब आप अपने पति के साथ अपने प्यार और रिश्ते को सेलेब्रेट करती हैं। पहली एनिवर्सरी हमेशा खास होती है क्यों कि यह आपको याद दिलाती है आज से ठीक एक साल पहले आपने एक दूसरे का हाथ थामकर एक प्यार भरा रिश्ता जोड़ा था और एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में साथ देने का वादा किया था। यह याददाश्त इस रिश्ते को रिफ्रेश करते हुये एक साल पहले बने इस रिश्ते में नई ऊर्जा का संचार करती है आखिर पहली एनिवर्सरी हर चीज की शुरुआत है।
अच्छा गिफ्ट चुनने के टिप्स
उनकी जरूरतों को समझें
हम हमेशा आपको यही सुझाव देते हैं किसी व्यक्ति को ऐसा गिफ्ट दें जो उनकी ज़रूरत के अनुसार हो और उसे वो तुरंत काम में ले। यह ना केवल आपके गिफ्ट को स्पेशल बनाता है बल्कि आपको केयरिंग और अटेंटिव पत्नी का टाइटल भी इससे ही मिलेगा। आपके पति जिस चीज की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं ऐसी चीज गिफ्ट करने से उन्हें जो संतुष्टि और खुशी मिलेगी वो किसी और गिफ्ट से नहीं मिल सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप उनके पुराने पैशन के अनुसार गिफ्ट कर रही हैं, तो यह उनमें उस पैशन को फिर से जीने का जज़्बा पैदा करेगा, उन्हें फिर से अपने जूनून को शुरू करने का उत्साह मिलेगा। इन्हीं चीजों से आपका गिफ्ट खास बनता है।
कुछ रोमांटिक चीज चुनें
इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने पति के लिए एक रोमांटिक गिफ्ट चुनने वाकई में बड़ी मशक्कत और तनाव भरा काम है। हालांकि आप दोनों ने एक साल साथ गुज़ारा है लेकिन हो सकता है कि जीवन की भागदौड़ और अन्य कामों में आपने ज़्यादा समय बिताया हो। ज़िम्मेदारी बढ़ने से हम एक दूसरे को पूरा समय नहीं दे पाते हैं। एक अच्छा सा रोमांटिक गिफ्ट आपकी पुरानी यादों को ताज़ा कर देगा और आपके रिश्ते में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। साथ ही, गिफ्ट एक ऐसी चीज है जो आपके एक दूसरे के प्रति प्यार को एक जगह संजोने में अहम भूमिका निभाएगा।
अपने गिफ्ट को पर्सनलाइज करें
एक गिफ्ट केवल एक सामान की तरह है जो बाज़ार में भरे पड़े हैं और आप उनमें से एक खरीदकर ले आते हैं। लेकिन एक सामान्य से गिफ्ट के बजाय, एक पर्सनलाइज कार्ड या मैसेज आपके गिफ्ट के पीछे के आइडिया और प्यार को कई गुना बढ़ा देता है। हम आपको बताना चाहेंगे कि आप एक ग्रीटिंग कार्ड में अपने दिल की बातें लिखें और जितना हो सके इसे वास्तविक रखें। ज़्यादा बनावटी और फ़ैशनेबल शब्दों का इस्तेमाल ना करें, क्यों कि इनसे प्रभाव को तुरंत पड़ता है लेकिन दिल सी लिखी गई बात आपके आपसी रिश्ते को ज़्यादा बेहतर बयां करती है और यह आपकी पति के दिमाग पर लंबे समय तक और गहरा असर डालेगी।
एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए टॉप 7 गिफ्ट्स
क्योट्स के साथ मैचिंग के कपड़े खरीदें
यह इस दशक का सबसे बेहतरीन और इनोवेटीव गिफ्ट है, इसमें एक टी-शर्ट पर कपल्स के प्यारे से क्योट्स लिखे हैं। इनमें आपको बहुत सी वैराइटीज़ मिल जाएंगी। किंग क्वीन जैसे साधारण क्योट के साथ ही यहाँ कई मज़ाकिया और ‘द बॉस’ और ‘द रियल बॉस’ जैसे क्योट भी लिखे हुये हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे पहनकर वे जहां भी जाएँगे वहीं यह एक डिस्कशन पॉइंट बन जाएगा। मिस्टर और मिसेज के बोनओरग्निक की ये टी-शर्ट्स ऑनलाइन मिलने वाली बेहतरीन टी-शर्ट्स में से हैं। 1399 की इन टी-शर्ट्स पर आप दोनों का नाम लिखा होगा और उसके नीचे मिस्टर और मिसेज के टैग लिखे हुये हैं। आप इसे बोनर्गेनिक डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप सोल और मेट लिखी हुई टी-शर्ट का जोड़ा भी ले सकती हैं। एमेज़ोन पर उपलब्ध टी-शर्ट्स का जोड़ा 649 रुपए का है। यह एक और साधारण गिफ्ट है वहीं यह एक थोटफुल गिफ्ट है जो निश्चित ही आपके पति का दिल जीत लेगा। इसलिए अपने पति और लाइफ पार्टनर के लिए यह एक शानदार गिफ्ट है।
वाइन
वाइन की बोतल दूसरा सुंदर सा गिफ्ट है। वाइन गिफ्ट करने की परंपरा पुराने ग्रीस और मिश्र की सभ्यता से चलती आ रही है जब लोग वाइन को भगवान के प्रसाद चढ़ाने की वस्तु समझते थे। इसकी बाज़ार में बहुत सी वेराइटीज़ उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद चुन सकती हैं। वाइन की बोतल आपकी एनिवर्सरी का परफेक्ट गिफ्ट है। ग्रोवर–जैम्पा चेन भारत में मिलने वाली बेहतरीन वाइन्स में से एक है। इस रेड वाइन में चॉकलेट-कॉफी-टोस्टी टेस्ट है। इसकी कीमत 1850 रुपए है। करश्मा (ककेआरएसएमए) भी बेहतरीन फ्रूट वाइन है। यह बब्ली रेड वाइन शानदार पार्टी स्टार्टर है। भारत में वाइन का मार्केट अभी नया सा है और आपको अच्छे ब्रांड्स के लिए नजदीक की प्रीमियम वाइन शॉप पर जाना होगा।
लैपटॉप
अगर आपके पति को मूवी देखने का, कोडिंग का या गेमिंग का शौक है, तो लैपटॉप एक बेहतर गिफ्ट होगा। लैपटॉप आपके पति के लिए ना केवल मनोरंजन का माध्यम रहेगा, बल्कि आपके पति नई चीजें भी सीखेंगे और उनके काम में भी आसानी रहेगी। बाज़ार में लैपटॉप के अनेकों फीचर्स उपलब्ध हैं, आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार चुन सकती हैं। लेनेवो आइडियापैड 330 आज बाज़ार में उपलब्ध एक इकोनिमिक ऑप्शन है। 33990 रुपए की कीमत के इस लैपटॉप में इंटेल आई3 प्रोसेसर और 1 टीबी डेटा स्टोरेज क्षमता है। इसे एमेज़ोन से खरीदा जा सकता है।
अगर आपके पति को एप्पल पसंद है, तो आपको थोड़ा बड़ा बजट चाहिए, आप उन्हें 68990 रुपए का एप्पल मैकबुक दे सकती हैं। आप इसे भी अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
स्पोर्ट्स जर्सी
अधिकतर लड़के स्पोर्ट्स के फैन होते हैं और उन्हें अपने पसंदीदा प्लेयर्स या क्लब की जर्सी पसंद होती है। जर्सी उन्हें केवल उस खेल को फॉलो करने के बजाय खेलने के लिए प्रेरित करती है। अगर आपके पति क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के फैन हैं, तो आप एमेज़ोन से रोनाल्डो की लेटेस्ट जुवेंटस जर्सी ले सकते हैं। इसकी कीमत 1299 रुपए है।
अगर वे लियोनल मैसी के फैन हैं, तो इसी कीमत में एमेज़ोन से बार्सीलोना जर्सी ले सकते हैं।
अगर आपके पति को क्रिकेट पसंद है, तो आप टीम इंडिया की जर्सी एमेज़ोन से 849 रुपए में ले सकते हैं।
मैन ग्रूमिंग किट
इन दिनों पुरुष भी महिलाओं की तरह अपनी स्किन की देखभाल करने लगे हैं। इसके साथ ही, आजकल दाढ़ी भी चलन है और इसकी देखभाल भी ग्रूमिंग का हिस्सा बन गई है। इसलिए यदि आपके पति को भी अपनी स्किन पर ज़्यादा ध्यान देना और ग्रूमिंग करना पसंद करते हैं, तो ग्रूमिंग किट उनके लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा है। बियर्डो सेलेब गिफ्ट सेट उनके लिए एक परफेक्ट गिफ्ट है। 875 रुपए की कीमत के इस किट में गॉडफादर बियर्ड ग्रोथ ऑयल, चारकोल फेसवॉश, बियर्डो स्ट्रॉंग होल्ड हेयर जैल आदि हैं। ये सब उनकी ग्रूमिंग की जरूरतों को पूरा करेगा।आप इसे बीयर्डो डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
शूज
शूज हर अवसर पर दिया जाने वाला गिफ्ट है। बाज़ार में इतनी वेराइटीज़ और इतनी तरह के जूते उपलब्ध हैं कि आप अपने पति के लिए उनकी पसंद की स्टाइल के जूते ले सकते हैं। आप उनके लिए क्लासी ब्राउन ऑक्सफोर्ड शूज ले सकती हैं जो कि ऑफिस या बिजनेस के हिसाब से पहनने के लिए बेहतरीन हैं। आप एजिओ पर सेन फ्रांसिस्को ऑक्सफोर्ड शूज का जोड़ा 1153 रुपए में ले सकते हैं।
इसके अलावा आप लोफ़र्स भी ले सकती हैं जो कि केज्युअल और प्रोफेशनल हर लुक के लिए शानदार है। अपने पति को गिफ्ट करने के लिए ब्लैक कलर के लोफ़र्स सही रहेंगे। आप एजीओ से इन्हें 675 रुपए में खरीद सकती हैं।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस सब्स्क्रिप्शन
अब टीवी का ज़माना गया, ये ज़माना है ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का। इन दिनों ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस मनोरंजन का माध्यम बन गया है, आप डेली सोप के वीकली एपिसोड्स के बजाय लोग ऑनलाइन वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर आपके पति को भी यह पसंद है, और वे दुनियाभर के बेहतरीन शोज देखना पसंद करते हैं, तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस सब्स्क्रिप्शन एक अच्छा गिफ्ट है। नेटफ्लिक्स का एक साल का सब्स्क्रिप्शन आपको 7800 रुपए का पड़ेगा
। इसकी तरह एमेज़ोन प्राइम का एक साल का सब्स्क्रिप्शन 999 रुपए का है। इसकी तरह वूट और ज़ी5 जैसी कई स्ट्रीमिंग सेवाएँ भारत में चलन में हैं। आप अपने पति की पसंद के अनुसार कोई भी प्लेटफॉर्म चुन सकती हैं।
स्मार्ट स्पीकर
स्मार्ट स्पीकर्स आजकल बाज़ार में सबसे पोपुलर प्रॉडक्ट हैं। इन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वाले स्पीकर्स से आप होम ओटोमेशन की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकती हैं। अगर आपके पति टैक सेवी हैं और टेक्नोलोजी की दुनिया की कर अपडेट रखते हैं, तो ये स्मार्ट स्पीकर्स उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट हैं। हर उन्हें इस तरह के डिवाइस के बारे में जानकारी नहीं है, तो भी आप इसे ले सकती हैं क्यों कि यह उनको बहुत सरप्राइज़ करेगा। ये स्पीकर्स ना केवल गाने बजाते हैं बल्कि ये घर के स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट लाइट, स्मार्ट टेलिविजन आदि को भी कंट्रोल करते हैं। बाज़ार में अभी एमेज़ोन ईको और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स ज़्यादा चलन में हैं। इनकी ऑडियो क्वालिटी भी शानदार है और इनकी तकनीक भी नए जमाने की है। एमेज़ोन ईको 6999 रुपए का है
गूगल होम स्पीकर आप 7499 में ले सकती हैं। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
बोनस टिप्स: गिफ्ट हो पर्सनल टच के साथ
अपने पति के लिए इस दिन को और खास बनाने के लिए आप गिफ्ट के साथ कुछ खास टिप्स को भी अपना सकती हैं:
उनके लिए एक डेडिकेटिड पर्सनल विडियो बनाएँ
आप खुद शूट करते हुये अपने पति को समर्पित एक विडियो बना सकती हैं। आप इसमें फ्रेंड्स, फेमिली और नजदीकी लोगों की भी मदद ले सकती हैं, आप उन्हें बता सकती हैं कि आपको अपने पति से सबसे पहले कब प्यार हुआ। आप अपने फ्रेंड या परिवार के लोगों को एक शॉर्ट क्लिप भेजने के लिए कह सकती हैं, जिसमें वे विडियो में बताएँगे कि वे आपके पति में क्या पसंद करते हैं? इसके बाद आप इन सब क्लिप्स का एक विडियो बनाएँगी। आप विडियो बनाने में प्रोफेशनल विडियो एडिटर की मदद भी ले सकती हैं।
अच्छी फ़ोटोज़ का कोलाज गिफ्ट करें
एक कपल में रूप में आपने अब तक बहुत सी फोटोज खेंची होंगी। आप उन फोटोज से एक कोलाज बनाकर अपने पति को गिफ्ट कर सकती हैं। आप या तो कोलाज को फ्रेम करवाकर दे सकती हैं या फिर हाथ से फ्रेम बनाकर इसे अपने पति के लिए और भी खास बना सकती हैं।
उनके लिए एक सरप्राइज़ पार्टी रखें
सरप्राइज़ पार्टी का अपना ही मजा है। जो व्यक्ति पार्टी प्लान या आयोजित करता है उसके लिए भी और जिसके लिए पार्टी आयोजित की जा रही है उसके लिए भी। हम आपको सुझाव देंगे कि आप पार्टी को सीक्रेट रखें और उन्हें नहीं बताएं कि कौनसा बड़ा दिन आने वाला है। अगर आप आखिर तक अपने पत्ते नहीं खोलती हैं, तो निश्चित ही आप उनको एक अच्छा सरप्राइज़ देंगी।
एडवांस में ही इस दिन का प्लान बनाएँ
जीवन में प्लानिंग का अपना महत्व है। आप अपने पति के साथ पूरा एनिवर्सरी दिन प्लान कर सकती हैं। सबसे पहले आपके पास गिफ्ट पैक किया हुआ तैयार होना चाहिए। अगर आप गिफ्ट ऑनलाइन खरीद रही हैं तो ध्यान रखें कि वह गिफ्ट आपको एनिवर्सरी से एक दिन पहले ही मिल जाए नहीं तो जल्दबाज़ी में कोई गड़बड़ हो सकती है।
ये भी करें: मनोरंजन से भरा दिन प्लान करें
नाइट की डेट प्लान करें
अपने पसंदीदा रेस्टोरेन्ट में एक टेबल बुक करें और एक रोमांटिक डेट नाइट प्लान करें जैसे कि आप पुराने दिनों में किया करते थे। ध्यान रहे कि आप होटल वालों को पहले ही बता दें कि यह आपकी और आपकी पति की पहली एनिवर्सरी है ताकि वे परफेक्ट वाइन और केक की तैयारी रखें।
स्पा में रिलेक्स लें
रोजाना का व्यस्त और एक जैसा रूटीन आपके शरीर और दिमाग को बोझिल सा कर डेटा है। एक दिन स्पा में बिताना आपके पति और आपके दिमाग को रिफ्रेश करेगा और तनाव को दूर करेगा। स्पा में कपल पैकेज बुक करें और अपने पति के साथ आनंद की प्राप्ति करें।
होटल में कमरा बुक करें और उन्हें खास एहसास करवाएँ
किसी शानदार से होटल सुइट में रात बिताने का प्लान बनाएँ। किसी फाइव स्टार होटल में सुइट बुक करें और रोमांटिक नाइट के लिए कमरे को सजाएँ। हमें आशा है कि हमारे ये सुझाव आपके पति के चेहरे पर मुस्कान ज़रूर खिलाएँगे और आपकी पहली एनिवर्सरी कई सालों तक यादगार रहेगी।
- क्या आप अपने हसबैंड को कुछ बेहतरीन, चुनिंदा, खूबसूरत, या फिर कामोत्तेजक उपहार देना चाहती हैं? यहाँ पेश है हर प्रकार के 10 उपहार विकल्प (2019)
- Counting the Days Before D Day? Use the Time to Pick Out Romantic and Naughty Gifts for Husband on the Wedding Night
- विवाहित जीवन की नई शुरुआत और पहली रात हो, तो जीवन साथी के लिए विशेष उपहार होना चाहिए: यहां 10 खास उपहारों की सूचि है जो आपके पति के लिए आपकी प्यार की भावनाओं को दर्शातें है, एक सुखद और यादगार शुरुआत के लिए कुछ युक्तियाँ भी है (2020)
- आपकी शादी की पहली रात को आपके पति के लिए कुछ ऐसे उपहार जो उसके होश उड़ा देंगे और साथ ही आप दोनों के बीच का प्यार और भी बढ़ाएंगे।
- Begin Your Married Life With a Sweet or Saucy Gift for Husband at the Wedding Night: 10 Gifts He Will Love (Updated for 2019)
आखरी बात
हमें आशा है कि आपको अपने इस महत्वपूर्ण दिन के लिए अपने पति को देने के लिए एक बढ़िया सा उपहार मिल गया होगा और आपने हमारे द्वारा बताई गई बातों का जरूर पालन किया होगा। अगर आपने उपहार ढूंढ लिया है तो उसे जल्द से जल्द ऑर्डर कर दो। ताकि वह समय पर आपके पति के हाथों में हो। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।