अपने पति के लिए एक जादुई रात की योजना बनाकर उसे आश्चर्यचकित कर दे।
    
                                
            
                        
    
        
        क्या आप अपने पति के लिए कोई रोमांटिक रात की योजना बना रहे हो   :-   और उस रात को सुनहरी रात में तब्दील करना चाहते हो ? तो पेश है आपके लिए एक से बढ़कर एक आईडिया। जब भी हम रोमांस की बात करें तो पुरुष देने की भूमिका में और महिला को लेने की भूमिका में ही सोचते है । ऐसा थोड़ी ना है कि सिर्फ पुरुषों को ही ये सब रोमांटिक बातों की योजना बनानी पड़ेगी । कभी कबार पुरुषों की यह इच्छा होती है कि उनकी पत्नियां भी उनके लिए कुछ रोमांटिक योजना बनाए । इसलिए आपके पति को भी अच्छा लगेगा कि आप उनके लिए कोई रोमांटिक रात की योजना बनाएं जिसे वह अपनी पूरी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएंगे ।                                                                                                                                                                                                                                                        
महिलाओं के लिए ये सब रोमांटिक योजना बनाना इतना आसान नहीं होता  :-   आप यह बात को लेकर थोड़ी सी चिंतित रहेंगे कि आपके पति को कोनसी बाते ज्यादा पसंद आयेगी और कोनसी नहीं ? और आपके मन में यह भी विचार आते होंगे की रोमांटिक बातें सिर्फ पुरुषों के साथ जुड़ी हुई है । आप अपने पति को कोई अच्छा सा उपहार भी दे सकते हो या फिर अपने कमरे में भी अपने पति को अपना प्यार दिखा सकते हो। हमारे पास कुछ ऐसी योजनाएं हैं जो आपके पति को बेहद पसंद आएंगी और वह शर्मिंदा भी महसूस नहीं करेंगे।
        
     
                                
            
            
    
        
        सादी के बाद आपके जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं   :-    शादी के बाद पति पत्नी अपने करियर में और वैवाहिक जीवन में व्यस्त हो जाते हैं और एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते । अब आपका समय आ गया है कि आप अपने हनी मून को प्यार के घोसले में बदल दे । अपनी रुकावट और शरम को दूर करके अपने पति के लिए बोल्ड नोट लिखें और उस को लुभाने की कोशिश करें।
अपने पति को अपने पीछे पागल बनाने के बहुत सारे विकल्प हैं   :-   जैसे कि आप सेक्सी कपड़े पहन सकते हो , अपने कमरे में शँपेन की एक बोतल पी रख सकते हो और अपने सबसे पसंदीदा इत्र का भी उपयोग कर सकते हो । अपने पति के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी रख सकते हो । चाहे आप कोई भी तरीका इस्तेमाल कर लो आपकी रात बहुत ही रोमांटिक बनने वाली हैं और बेशक ही आपके पति को  पसंद आएगी ।
        
     
                                
            
            
    
        
माहौल को थोड़ा सा हल्का करने के लिए मजेदार उपहार देना।
    
                                
            
                        
    
        
        आपकी शादी होने वाली है   :-    और आप अपनी शादी की बहुत ही धूमधाम से तैयारी कर रही हो और अपनी सादी वाले दिन बहुत ही खुबूरत दिखना चाहती हो लेकिन एक और विचार जो आपके मन में बार-बार आ रहा होगा वह है सुहाग रात।
क्या आप उस रात को लेकर थोड़ी सी बेचैन और चिंतित हैं  :-   कोई बात नहीं हर कोई होता है। लेकिन उस रात को लेकर आपको कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। उस रात आप माहौल को थोड़ा सा हल्का रखने की कोशिश करें । आप अपने पति को कोई ऐसी चीज उपहार में दे सकते हो जिसे देखते ही आपके पति अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे । आप अपने पति को चॉकलेट का पैकेट या फिर अच्छी सी ब्रांड के स्निकर भी दे सकते हो और साथ ही के कोई प्यारा सा मेसेज भी जोड़ दीजिए । आप एक प्यारी सी बास्केट भी दे सकते हो जिसमें आप कॉन्डम , चॉकलेट ,मखमली स्कार्फ और मास्क रख सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
अपने पति के साथ बाते करना। 
    
                                
            
                        
    
        
         यदि आप कुछ बात को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान या व्याकुल हो तो   :-    उस बात के बारे में अपने पति के साथ बात करनी चाहिए आपके पति भी आप को समझने की कोशिश करेंगे । पति और पत्नी को बिना कोई हिचकिचाहट एक दूसरे के साथ बात कर लेनी चाहिए कि वह एक दूसरे से क्या उम्मीद रखते हैं ।  आप अपने पति के साथ पहले तो भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास करें । उनसे दुनिया के कोई भी विषय पर बातचीत कर सकते हो फिर यह जरूरी नहीं कि वह विषय आप की सुहागरात से जुड़ा हुआ हो ।  आप अपने पति को धन्यवाद भी कह सकते हैं कि उन्होंने आपको अपने जीवन साथी के रूप में चुना  और जीवन के हर पहलू में एक दूसरे के साथ रहने का वादा भी कर सकते हो ।
        
     
                                                                                                                                
            
            
    
        
आपके पति के लिए रोमांटिक इशारे।
    
                                
            
                        
    
        
दिल को लुभाने वाला हाथो से लिखा हुआ कार्ड।
    
                                
            
                        
    
        
        आज के इस नए युग में आप अपने पति के साथ रोमांटिक इशारों में बातें भी कर सकते हो ।  आप अपने पति को अपने हाथों से लिखा हुआ प्रेम पत्र भी दे सकते हो। अपने हाथों से लिखे हुए प्रेम पत्र में कुछ और ही बात होती है।  यह सुन्दर प्रेम पत्र लिखने की आपकी सोच आपके पति को भी बहुत ही पसंद आने वाली है ।  यह सरल लेकिन फिर भी बेहतरीन प्रेम पत्र से आप अपने पति को दिखा सकते हो कि वे आपके जीवन में कितना मायने रखते हैं और आप उनकी कीतनी सराहना करते हो ।
पति को रिझाने के लिए आपको कोई लंबा सा पत्र लिखने की जरूरत नहीं है ।  अपने पति के दिल को लुभाने वाला कोई छोटा सा लेकिन फिर भी बहुत ही प्यारा सा पत्र ही लिखे । यह काम इतना मुश्किल भी नहीं  है।  आपको सिर्फ अपनी कल्पना शक्ति का इस्तेमाल करना है।
        
     
                                
            
            
    
        
अपने हाथो से कोई प्यारी सी रोमांटिक टोकरी बनाए 
    
                                
            
                        
    
        
        पति और पत्नी की तरह अपने जीवन की शुरुआत आप एक शरारती , सेक्सी , प्यारी सी टोकरी के साथ कर सकते हो । अपने पति को प्यारी सी टोकरी उपहार में दे कर उनको आश्चर्यचकित कर दीजिए ।  एक प्यारी सी रोमांटिक टोकरी अपने हाथों से बनाकर अपने पति को उपहार में देना एक बेहतरीन विकल्प होगा क्योंकि इससे आपके पति को भी पता चलेगा कि आप उनकी पसंद और नापसंद का कितना ख्याल रखती हो।  लेकिन आपको थोड़ा सा संदेह है कि इस टोकरी में क्या रखना ज्यादा उचित होगा ?  आप इस टोकरी में चॉकलेट, कैंडिस या फिर कुछ नाश्ता भी रख सकते हो । या फिर कुछ अच्छे से फ्लेवर के कॉन्डम , लिंजेरी, मास्क , स्कार्फ ,मसाज ऑयल  या कामोत्तेजक  साबुन भी रख सकते हो ।
दूसरा विकल्प है आप टोकरी को कुछ बेहतरीन यादों के साथ भी भर सकते हो । आप टोकरी में कुछ ऐसी चीजें रख सकते हो जिन्हें देखकर  आपके पति को आपके साथ बिताए हुए प्यारे से लम्हे फिर से याद आ जाए ।  आप दोनों की साथ में खींची हुई तस्वीरें भी रख सकते हो ।  एक दूसरे को दिए गए पत्र या फिर कार्ड को रख सकते हो ।  कोई नया सा प्रेम पत्र लिखकर भी इस टोकरी में रख सकते हो । इस तरह एक से बढ़कर एक तरीके से आप अपने विवाहित जीवन की शुरुआत कर सकते हो ।
        
     
                                                                                                            
            
            
    
        
अपने नवविवाहित पति के लिए कुछ कामुक उपहार।
    
                                
            
            
    
        
 शुंगा चॉकलेट इंटीमेट किस ' कामोतेजक तेल 100ml।
    
                                
            
                        
    
        
        यह 'शूंगा चॉकलेट इंटिमेट किस' कामोतेजक तेल आपको काम उत्सुकता और रोमांस दोनों में मदद करेगा   :-  आप अपनी शादी की पहली रात भावुक कामेच्छा , लव मेकिंग और गुदगुदीया से करना चाहते होंगे जो सब आपको इस ' शूंगा चॉकलेट इंटिमेट किस ' कामोतेजक तेल से मिल जाएगा । न केवल ये आपके और आपके पति को बेहद आनंद देता है बल्कि इसका स्वाद भी बहुत ही अच्छा है । जब आप इसका इस्तेमाल करोगे तो अपनी सारी इंद्रियों में एक गर्म सी सनसनी महसूस करोंगे। यह कमोतेजक तेल एक कांच की बोतल में आता है जिसे आप दट्स पर्सनल पर से 1,494 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
कामसूत्र हनीमून सरप्राइज।
    
                                
            
                        
    
        
        आप अपने पति को कामसूत्र हनीमून सरप्राइस पैकेज भी दे सकते हो   :-     अपने जीवन की यात्रा शुरू करने वाली उस रात पर आपको इंद्रियों में उत्तेजना और साथ ही में आत्मविश्वास भी चाहिए ,  जो आपको कामसूत्र हनीमून सरप्राइज पैकेज में से मिल जाएगा ।  उसमें कॉन्डम ,  इन्द्रियों को उत्तेजित करने वाली चीजें और कुछ आश्चर्यजनक आइटम होती है।  उसमें 16 अलग-अलग तरह की वस्तुएं होती है जिससे आप और आपके पति आपकी रात को और भी ज्यादा उत्तेजित बना सकते हो ।  इस कामसूत्र हनीमून सरप्राइज पैकेज को आप देट्स पर्सनल पर से 599 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
        आप की सुनहरी रात की सफलता के लिए यह जरूरी है कि जब आप अपने पति के साथ हो तब आप आकर्षित दिखो   :-  और आप में एक आत्मविश्वास भी हो। आप काफी सुंदर लेकिन फिर भी बहुत ही सेक्सी लिंगरी पहन सकती हो।  आप विशेष रूप से दुल्हन के लिए बनी सफेद रंग की फ्लर्टी  लिंगरी पहन सकती हो ।  इसकी पट्टी को आप अपने माप के अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते हो।  इसमें सफेद रंग के कप और नीले रंग की रिबन पाई जाती है । यह  लिंगरी आपकी सुनहरी रात के लिए सबसे अच्छा विकल्प होंगी । इस सेक्सी लिंगरी को आप दट्स पर्सनल पर से 1,701 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
        क्या जब भी आप अपने पति को देखते हो तो अपने पेट में गुदगुदी सा महसूस करते हो   :-   आपकी सांसे बढ जाती हैं ? उनके लिए जो कुछ भी महसूस करते हो वह कुछ शरारती, प्यार भरे और सेक्सी संदेश से दिखा सकती हो । यदि आप थोड़ी सी शर्मिंदगी महसूस कर रही हो लेकिन फिर भी अपने पति को यह बताना चाहती हो कि उनको देखते ही आपको क्या महसूस होता है तो आप इट्सी की मदद ले सकते हो। इट्सी पर से आपको 52 रिक्त कूपन मिल जाएंगे । इस कूपन पर आप अपना संदेशा लिख सकते हो। फिर उसे रबर बैंड से बांध कर एक प्लास्टिक के बल्ब में रख दो।
इस कूपन में किस तरह के संदेश लिखना वह आप पर निर्भर करता है   :-    इस कूपन पर आप कुछ मासूम से प्यार भरे संदेश लिख सकते हो । अपने पति के साथ कुछ शरारत करना चाहते हो तो नॉटी और सेक्सी संदेश भी लिख सकते हो । यह 52 कूपन आपको ईट्सी से 1,340 रुपए की कीमत पर मिल जाएंगे ।
        
     
                                
            
            
    
        
हेरेडुरा सिल्वर टकीला की बोतल।
    
                                
            
                        
    
        
        आप अपने शानदार दिन को हेरेडुरा सिल्वर टकीला की बोतल की बोतल के साथ मना सकते हो   :-  अपने पूरे दिन की थकावत के बाद अपने पति के साथ बैठकर रात को इस पेय का आनंद ले सकते हो ।  अगर आप साधारण शैंपेन की जगह कुछ और चुनना चाहते हैं तो यह हेरेडुरा सिल्वर टकीला की बोतल  बिल्कुल सही विकल्प है ।  इसके अलावा बोतल के साथ आप अपने पति के लिए कुछ प्यारा सा संदेश भी जोड़ सकते हो । रिजर्व बार में से आप इस  हेरेडुरा सिल्वर टकीला की बोतल को 2,992 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                                                                            
            
            
    
        
शादी के बाद भी आप अपने पति को प्यारे से उपहार दे सकते है। 
    
                                
            
            
    
        
        अपने पति को वंडरलैंड का सामान टेग भी उपहार में दे सकते हो  :-    इसके द्वारा आप अपने पति को यह भी दिखा सकते हो कि शादी के दिन से लेकर जीवन के अंतिम दिन तक आपके जीवन में अब सब कुछ ' वंडरफुल ' ही होने वाला है । इस  वंडरलैंड टैग को आप बिगसमाल  से 299 रूपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
        कोई भी नवविवाहित युगल अपनी सारी यादों को एक जर्नल बनाकर उसमें रख सकते हैं   :-   जब आप दोनों एक दूसरे को पहली बार मिले , जब आपने घर के लिए पहली बार खरीदी कि या फिर जब आपकी एक दूसरे के साथ पहली बार प्यारी सी नोकझोंक हुई  इन सारी बातों की सूची बनाकर आप एक जर्नल में रख सकते हैं । एक दूसरे के साथ और अपने परिवार के साथ बिताए सारे बेहतरीन पलों की यादों को आप इस जर्नल  में लिख सकते ।  आने वाले समय में यह जर्नल यादों का खजाना बनने वाली है ।
जर्नल की  शुरुआत ' अर्ली यर ' से होती है ।  जिसमें आप अपनी पहली मुलाकात के बारे में , अपनी मित्रता के बारे में या फिर को ऐसी कोई भी कहानी के बारे में लिख सकते हो जो आप अपने बच्चों को और  अपने बच्चे के बच्चे को भी बताना चाहोंगे । इस जर्नल को आप अनकॉमनगुड्स पर से 1,952 रुपए  की कीमत में खरीद सकते हो ।
        
     
                                
            
            
    
        
        आप अपने पति को यह थोड़ा सा मजेदार और अजीब 'हीज  एंड हर बेडसेट ' भी उपहार में दे सकते हो  :-     जैसे ही वह यह बिस्तर को देखेंगे उनको शादी की वास्तविकता के बारे में और साथ ही में बिस्तर का ज्यादा हिस्सा किसका होगा उसके बारे में भी पता चल जाएगा ।  यह बिस्तर काफी नरम भी होता है ।  इसकी मदद से आप अपने बेडरूम को एक नया रूप भी दे सकते हो।  इस बिस्तर को आप बिग स्मॉल पर से 2,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।
        
     
                                                                                            
            
            
    
        
बोनस टिप: साथ में मसाज करवाना ।
    
                                
            
                        
    
        
        कोई भी शादी में बहुत ही मजा आता है खासकर वो शादी आपकी खुद की ही हो   :-    सभी का ध्यान आप ही के ऊपर होगा , आप अपनी शादी के कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत लग रही होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करने जा रही हो । लेकिन पूरे दिन की दौड़ धाम के बाद और खासकर तो नवविवाहित युगल बहुत ही थकान महसूस कर रहे होंगे ।  पूरे दिन की थकान को दूर करने के लिए आप और आपके पति मसाज भी करवा सकते हो ।  जिससे आप काफी आरामदायक महसूस करेंगे।