- How Do You Impress Your Boss Through a Gift? 10 Great Gift Ideas for Male and Female Bosses That aren't Over the Top or Underwhelming, but Just Right (2019)
- The 10 Best Gifts for Men in 2021 to Impress the Man Who's Hard to Shop for - He'll Think You Read His Mind!
- Delight Your Loved One on His/Her Special Day: 30 Awesome Birthday Gift Pack Ideas to Celebrate the Birthday in Style and Make It Memorable and Priceless (2022)
बॉस के बीच में अपनी अलग छवि बनाये।
बॉस और कर्मचारी का रिश्ता एक " गुरु-शिष्य " के रिश्ते की तरह पवित्र होता है। इस रिश्ते में औपचारिकता कम और आपसी तालमेल अधिक होता है। आमतौर पर देखा गया है कि लोग बॉस को गुस्सैल व रोब झाड़ने वाला अधिक समझते है परन्तु ऐसा नहीं है कई बॉस नम्र और खुशमिजाज स्वभाव के भी होते है। आप इस लेख को पढ़ रहे है इसका साफ़ मतलब है की आपके बॉस अच्छे और नेकदिल है। इस बात के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाये। फिर तो उनको उपहार देना बनता है। उपहार लेने और देने की परम्परा तो सदियों से चली आ रही है। । उपहार किसी को खुश करने और अपनी भावनाओ को प्रकट करने का एक तरीका होता है। बॉस को उपहार देना एक कठिन कार्य है और उसमे भी अगर आपके बॉस पुरुष है तो ये ओर मुश्किल हो जाता है। महिला बॉस को देने के लिए फिर भी हमारे पास कई विकल्प होते है पर पुरुष बॉस के लिए कुल मिलाकर एक या दो ही विकल्प दिमाग में आते है। आजकल बाजार में आपको बहुत सारे सस्ते उपहार मिल जाते हैं जो शानदार गुणवत्ता वाले , उत्तम दर्जे के और बेहद खूबसूरत होते हैं जिनको देकर आप अपने बॉस के कठोर दिल को पिंघलाने में कामयाब हो सकते है।
बॉस को उपहार देते वक़्त इन बातों का रखे ख्याल।
प्रशंसा योग्य उपहार दे।
हर व्यक्ति की पसंद नापसंद एक जैसी नहीं होती है। आप बिलकुल नहीं चाहेंगे कि जो उपहार आप बड़े मन और मेहनत से खरीद कर लाये है वो सामने वाले को पसंद ही न आये। इसलिए अगर आप चाहते कि जो उपहार दे उसकी सामने वाला प्रशंसा किये बगैर न रह पाए तो इसके लिए आवश्यक है कि आप उसकी पसंद नापसंद और व्यक्तित्व को दिमाग में रखकर ही उपहार का चुनाव करे। ध्यान दे कि वो कौन सा रंग पहनना अधिक पसंद करते है ,उनकी पसंदीदा गतिविधिया क्या है ,उनका पसंदीदा साहित्य या खेल ,उनको किताब पढ़ने और घूमने फिरने का शौक है या नहीं आदि। इन सब को जानकर आपका काम बहुत आसान हो सकता है और आप अपने परफेक्ट गिफ्ट खरीदने से बस कुछ कदम ही पीछे है।
लक्ष्य हो खुश करना न कि प्रभावित करना।
आपका अपने बॉस को उपहार देने का मकसद उनके चेहरे पर स्माइल लाना और उनसे तारीफे बटोरना होना चाहिए । कभी भी उनको प्रभावित करने के चक्कर में अधिक महंगा तोहफा देने की कोशिश न करे। इससे लग सकता है कि आप कुछ रिटर्न में फेवर चाहते है जैसे प्रमोशन या छुट्टी । जिस प्रकार हर मौके को सेलिब्रेट करने का स्टाइल खास और अलग होता है उसकी तरह मौके के अनुसार ही तोहफा भी होना चाहिए। आपके बॉस का बर्थडे हो या एनिवर्सरी तोहफे को उसी के अनुसार ख़रीदे और पैक करे।
अपना पर्सनल टच दे - DIY
अगर आप अपने उपहार में पर्सनल टच ऐड कर देते है तो आपका आम उपहार बेहद खास बन सकता है। अपने उपहार को हज़ारो में अलग दिखाने का मंत्र है कि उसे बाजार से खरीदने के बजाय आपको घर पर ही अपने हाथो से कोई कार्ड या फोटो फ्रेम बनाना चाहिए। इसके आलावा आप चॉकलेट और बिस्कुट से भरा एक जार, एक डाई डेस्क आयोजक, एक डाई गोल्ड कंफ़ेद्दी माउस पैड या डाई तैरते हुए पत्ते और फूल बनाने का निर्णय भी ले सकते हैं। साथ ही आप जितनी मेहनत कोई उपहार बनाने में करेंगे ध्यान रहे उतनी ही लगन से आपको उसकी पैकिंग पर भी ध्यान अवश्य देना चाहिए । आप जब कभी किसी बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते होंगे तो आपने देखा होगा कि कैसे वो लोग हर आइटम को कितने सलीके से सजाके आपके सामने पेश करते है। बस यही फंडा आपको भी अपनाना है फिर देखिये कैसे आपके बॉस आपके उपहार की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
उपहार हो ऐसे जो ध्यान आकर्षित करे।
फ़ोन सांइटिज़ेर एंड चार्जर।
स्वस्थ जीवन जीने का पहला नियम है - साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान देना। स्वच्छता चाहे घर की हो दफ्तर की या निजी स्तर पर। वही हर टाइम प्रयोग किये जाने वाला मोबाइल एक "बैक्टीरिया बम " से कम नहीं है। विशेषज्ञों की माने तो आपके जिगरी फ़ोन से हर वक़्त लगभग 50 से 200 बैक्टीरिया चिपके रहते है। जिस फ़ोन को लोग एक मिनट भी अपने से दूर करने को राज़ी नहीं है वही फ़ोन आज बैक्टीरियो के लिए सबसे अच्छा घर बनता जा रहा है। मोबाइल फ़ोन टॉयलेट सीट से भी अधिक गंदे होते है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि फ़ोन को हर जगह अपने साथ ले जाना। कुछ फ़ोन पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया पर तो दवाई का असर भी नहीं होता है। तो क्यों न आप अपने बॉस को फ़ोन सनीटाईजर और चार्जर भेंट करे। ये दोनों बहुत ही उपयोगी चीज़े है। जहाँ सांइटिज़ेर फ़ोन से कीटाणुओं का ख़तम करके आपके बॉस की सेहत का ध्यान रखेगा वही चार्जर आपके बॉस के जरूरी मेल को फ़ोन डिस्चार्ज होने के वजह से मिस नहीं करने देगा। इस फ़ोन सेनिटाइजर और चार्जर की कुल कीमत है 7,000 रूपए। सबसे अच्छी बात है कि इस चार्जर और फ़ोन सेनिटाइजर को अमेज़न.कॉम पर 5 में से 3.7 रेटिंग दी गयी है।
वर्ल्ड बेस्ट बॉस मग।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने बॉस को क्या गिफ्ट दे तो आप उनको वर्ल्ड बेस्ट बॉस मग दे सकती है। इस गिफ्ट को पाकर आपके बॉस स्माइल किये बिना नहीं रह पाएंगे। दफ्तर में पुरे दिन काम करते करते बीच मे वो चाय या कफ तो जरूर ही पीते होंगे। तो अगली बार जब वह ये चाय आपके दिए हुए मग में पिएंगे तो आपको भी ख़ुशी मिलेगी। इस मग को आप कॉर्पोरेटगिफ्ट.इन से मात्र 249 रूपए में खरीद सकती है। इस प्रोडक्ट का रिव्यु अच्छा होने की वजह से आर्डर भरपूर आते है तो आपको भी अपना आर्डर समय से थोड़े पहले देना होगा। क्योकि गिफ्ट न वक्त से पहले अच्छा लगता है न वक्त के बात।
प्रोडक्टिविटी प्लानर।
दफ्तर में आपको कई काम करने होते है। हर रोज़ अलग-अलग मीटिंग अलग-अलग मुद्दों पर जिनको याद रख पाना बड़ा कठिन कार्य है और भूल जाने पर आपको मुश्किल का सामने करना पड़ सकता है क्या पता कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाथ से निकल जाये और बॉस की डांट अलग से पड़े । तो क्या अपने कभी सोचा है कर्मचारी होकर आपको हर काम और मीटिंग की डेट और टाइम याद रख पाना इतना मुश्किल होता है तो आपके बॉस जो पुरे कंपनी को चलाते है जिनके कंधो पर ढेरो जिम्मेदारियां है वो कैसे मैनेज करते होंगे। उनकी इसी परेशानी का समाधान आप उन्हें उपहार के तौर पर दे सकते है। 365 दिन वाला प्रोडक्टिविटी प्लानर जिस पर लिखी है इंस्पिरेशनल कोट्स। ये केलिन्डर आपके बॉस को मोटीवेट करने का काम भी बखूबी करेगा। इसको आप अमेज़न.कॉम से 754 रूपए में खरीद सकते है।
मोबाइल विज़न बम्बू चार्जिंग स्टेशन और डिवाइस ऑर्गनिज़र।
कॉल्स ,मैसेज ,ईमेल और ढेर सारे एप्स के साथ हमारा स्मार्ट फ़ोन दिन भर हमारी स्मार्टनेस को बढ़ाने का काम निरंतर करता रहता है। ऐसे में उसे चार्ज करने की आवश्यकता भी पड़ती है। पर दफ्तर में फ़ोन के अलग चार्जर और लैपटॉप के अलग चार्जर लगाना हटाना आपके बॉस के लिए सिर दर्द का काम हो सकता है। तो उनको थोड़ा आराम देने के लिए आप मोबाइल विज़न बम्बू चार्जिंग स्टेशन एंड डिवाइस ऑर्गनिज़र दे सकते है। इस टॉप रेटेड चार्जिंग स्टेशन से आप लैपटॉप और कई टेबलेट को चार्ज कर सकते है और कम से कम 3 स्मार्टफोन अगर आप ठीक से बम्बू चार्जिंग डॉक पर रख देते है। यह आपके गैजेट को चार्ज होते समय सुरक्षित भी रखता है। सभी गैजेट को इस पर रखने के बाद आपके टेबल पर स्पेस बन जाता है। इस उपयोगी चार्जिंग स्टेशन को आप अमेज़न.कॉम से 6,994 रूपए देकर खरीद सकते है। रेटिंग के मामले में भी यह कमाल है इसको 5 में से 4.5 रेटिंग दी गयी है।
पोस्ट-इट-नोट होल्डर फोटो फ्रेम के साथ।
अपने छोटा पैक बड़ा धमाका तो सुना ही होगा। तो हमारा अगला सुझाव है पोस्ट-इट-नोट होल्डर। यह कोई मामूली होल्डर नहीं है। यह आता है एक खूबसूरत फोटो फ्रेम के साथ जिस पर आप अपने मनचाहे फोटो लगा सकते है । इस होल्डर पर लगे स्टिकी नोट्स को बहुत सलीके से लगया गया है जिस पर आप अपने विचार , भावनाओ को जब चाहे तब शब्दों का रूप दे सकते है। आपकी डेस्क को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य को ध्यान में रख कर ही ये पोस्ट-इट-नोट होल्डर बनाया गया है। इसका मूल्य है मात्र 2,314 रूपए। इसको आप अमेज़न.कॉम से खरीद सकते है।
ब्रिक डिज़ाइन वॉल क्लॉक।
कहते ही वक्त ठीक तो सब ठीक। पुराने समय में धुप के कारण पड़ने वाली किसी पेड़ या अन्य किसी स्थिर वस्तु की छाया के माध्यम से समय का अंदाजा लगाया जाता था। वही अब ये काम घडी करती है। घडी की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। लंच, डिनर ,सोना ,जगना सब समय पर हितो निर्भर करता है। आजकल तो बाज़ार में कई डिज़ाइन और आकारों की घडिया आपको आसानी से देखने को मिल जाती है। आप अपने बॉस को एक बढ़िया सुंदर सी वाल क्लॉक भी तोहफे में देने पर विचार कर सकते है। घडी कुछ ऐसी होनी चाहिए जो आते जाते लोगो का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो। ऐसी ही ब्रिक डिज़ाइन वॉल क्लॉक आपको मिल रही है आईजीपि.कॉम पर जिसकी कीमत है केवल 1,651 रूपए।
स्टाइलिश फिटनेस बैंड।
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। फिट रहने के लिए जो काम सबसे ज्यादा जरूरी है वो है व्यायाम। आप चाहे पतले हो या आपकी तोंद निकली हुई हो व्यायाम दोनों को करना चाहिए। दफ्तर और जिम में वर्कआउट दोनों काम को साथ मैनेज करना आसान नहीं है। पिछले कुछ साल से स्टेप्स गिनने और कैलोरी लूज़ करने के आंकड़े लोगो को व्यायाम करने के लिए प्रेरित कर रहे है। ऐसे में फिटनेस बैंड आपका सच्चा साथी बन सकता है। । आप अपने बॉस को सेहत का तोहफा "फिटनेस बैंड " दे सकती है। उम्मीद है उनको ये पसंद आएगा। ये फिटनेस बैंड आज की आधुनिक पीढ़ी का ट्रैकर है। ये स्टेप्स , डिस्टेंस ,कैलोरी ,हार्ट रेट ,ब्लड प्रेशर ,नींद ,टाइम ट्रैक करके आपके बॉस की काफी मदद करने वाला है। इस स्टाइलिश फिटनेस बैंड को आप आईजीपि.कॉम से मात्र 1,404 रूपए में खरीद सकते है। अब चाहे आपके बॉस फिट हो या ना हो ये फिटनेस बैंड उनको फिट होने पर मजबूर कर देगा।
कैट्लिंस होम सेंटेड सोय वैक्स कैंडल गिफ्ट सेट।
पहले जहां मोमबत्ती का प्रयोग केवल अँधेरा दूर भगाने के लिए किया जाता था वही आजकल इनको लोग घरो को सजाने और खुशबू के लिए भी करने लगे है। सुगंधित मोमबत्ती की महक बहुत मनभावन होती है इसलिए इनका प्रचलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इनको दिवाली ,क्रिसमस ,जन्मदिन की पार्टिओ में खूब इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने बॉस को कैटलिंस होम सेंटेड सोय वैक्स कैंडल उपहार के तौर पर दे सकते है। ये एरोमा कैंडल आपके बॉस की नसो को शांत करके उनको आराम दिलाएंगी। इसके अंदर पुरे वाइट लैवेंडर जो अच्छी नींद के लिए मददगार है ,वनीला जो रिलैक्स करने में मदद करता है ,फ्रेश इंग्लिश रोज जो सुगंध फैलाते है। आपको इन कैंडल्स को पैक कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योकि ये बहुत सुंदर बॉक्स में पैक होकर आती है। इन कैंडल्स को अमेज़न.कॉम पर 5 में से 4.2 स्टार दिए गए है। इन सुगन्धित मोमबत्तियों को आप अमेज़न से 8,664 रूपए में खरीद सकते है।
ज-नेक पिलो।
बॉस का सेडुल बहुत व्यस्त होता है उनको काम के सिलसिले में आये दिन एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करनी पड़ती है। जिससे उनको आराम नहीं मिल पता है। आप उनको ज-नेक पिलो उपहार में दे सकते है। इस पिलो के साथ आपके बॉस लंबी यात्रा के दौरान एक आरामदायक नींद का आनंद ले सकते है । इस तकिए का विशिष्ट J- आकार है जो आपके हेड , गर्दन को आराम देने के साथ-साथ ठोड़ी को भी आराम देता है। गर्दन को ओर अधिक आराम देने के लिए J- नेक पिलो को U- शेप में मोड़ा जा सकता है। अपनी यात्रा के अलावा, वह जे-नेक पिलो का उपयोग रोज़मर्रा के काम पर छोटी झपकी लेने और पढ़ने के दौरान आराम लेने के लिए कर सकते है। इस पिलो को आप बिगस्माल.कॉम से 999 रूपए में खरीद सकते है।
क्रिस्टल पेन स्टैंड।
दफ्तर में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज़ की जरुरत पड़ती है तो वह है पेन। हालांकि टेक्नोलॉजी के इस युग में हम ज्यादातर काम कंप्यूटर पर ही करते है पर पेन की अहमियत को नाकारा नहीं जा सकता है। और पेन को व्यस्थित रखने के लिए चाहिए पेन स्टैंड वरना हमारा आधे से ज्यादा समय तो पेन खोजने में ही निकल जाता है। आप अपने बॉस को एक प्यारा सा पेन स्टैंड भी तोहफे में दे सकते है। होमसक.इन पर मिल रहा है एक खूबसूरत क्रिस्टल पेन स्टैंड। यह पेन स्टैंड ग्लास क्रिस्टल से बनाया गया है। इस पर आपको डायमंड कट और गोल्ड सिल्वर की प्लेटिंग की गयी है। जिससे इसका स्पार्कलिंग लुक आता है। यह बहुत ही एलिगेंट ,क्लासी और ध्यान आकर्षित करने वाला है। इसको आप 399 रूपए में अपना बना सकते है।
उपहार लेते वक़्त ये काम हरगिज़ न करे।
बजट कि सीमा को न लांघे।
"जितनी लम्बी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए " आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी। अब समय है इस पर अमल करने का। आपको कोई भी तोहफा खरीदते वक़्त अपने बजट को अवश्य ध्यान रखना चाहिए । ऐसा न हो आप जल्दबाजी और नासमझी के चक्कर पर कोई महंगा तोहफा खरीद कर ले आये और फिर महीने के अंत में आपका पूरा बजट डगमगा जाये। कुछ लोगो की धारणा होती है कि महंगा तोहफा ही अच्छा होता है जबकि ऐसा नहीं है। तोहफे में देने वाले की भावनाओ का अधिक मोल होता है इसलिए अपनी जेब के अनुसार ही तोहफे का चुनाव करना अक्लमंदी है।
रसीद को उपहार के साथ ना दे ।
लोग उपहार देते समय कई छोटी छोटी गलती जाने अनजाने कर बैठते है जैसे रिसीट और प्राइस टैग का न हटाना। मानलो आप बहुत मंहगा तोहफा खरीदते है और उसका प्राइस टैग हटाना भूल जाते है तो इससे उपहार लेने वाले को लगता है कि आप अपने महंगे तोहफे का शो ऑफ करना चाहते है।या आप थोड़ा सस्ता गिफ्ट खरीदते है तो सामने वाले के दिमाग में आपके तोहफे की अहमियत थोड़ी कम हो जाती है। दोनों केस में नुकसान आपका ही है। दूसरी गलती रसीद को भी तोहफे के साथ ही दे देना। यह तब होता है जब लोग कॅरियर बैग के बिना ही उपहार भेंट करते हैं। इससे बचने का एक तरीका है कि आप उपहार खरीदते वक़्त ही एक कॅरियर बैग भी साथ खरीद ले।
अधिक व्यक्तिगत उपहार देने से बचें।
कभी भी कोई अधिक पर्सनल तोहफा देने से बचना चाहिए। पर्सनल तोहफे केवल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड अथवा पति-पत्नी के रिश्ते में ही सही लगते है। अगर और कोई पर्सनल तोहफा देता है तो लेने वाले असहज महसूस करता है साथ ही आपका उसके दिमाग में गलत इम्प्रैशन पड़ता है। जाहिर सी बात है आप ऐसा कदापि नहीं चाहेंगे। इसलिए परफ्यूम,बॉडी वाश और लोशन जैसे तोहफे देने से परहेज करे। बेहतर होगा कि आप ऐसे तोहफे का चयन करे जिसे आप वर्कप्लेस पर दिखा सके। बस थोड़ा दिमाग और स्मार्टनेस दिखाने की जरुरत है फिर देखिये कितने विकल्प निकल कर आते है।
- 18 Corporate Gifts for Colleagues, Employees and Clients: From Gadgets to Stationary and Home Decor, There's Something for Everyone (2019)
- अपने बॉस को दे यह उपहार फिर देखें कमाल। इन्हें पाकर वह बेहद खुश होंगे। 10 कुछ शानदार उपहार विकल्प। (2019)
- Corporate Gifting Made Simple: How to Choose Professional Gifts and 10 Formal Gifts to Give Clients, Associates or Employees in 2019
- Your Search For Unique Birthday Gifts Ends Here! Find Awesome Options in Our List of 30 Gifts for Men, Women and Kids!
- Enrich Your Professional Relations This Festival of Lights: 10 Corporate Gifts for Diwali 2019 to Build Confidence and Strong Relationships at the Workplace
केक बनाये
अपने बॉस के लिए उपहार खरीदते समय एक बात ध्यान में रखनी चाहिए, वह यह है कि इसे यथासंभव सरल रखें। आइए हम उपहार देने के मूल नियम पर वापस जाएं; दिल से एक उपहार बनाना - एक केक पकाना। केक को बेक करना एक थकाऊ काम नहीं है। आप अपने बाकी साथियों के साथ मिल सकते हैं और टीम एक्सरसाइज के तौर पर एक साथ केक बेक कर सकते हैं।
एक व्यक्तिगत स्पर्श को जोड़ने के अलावा, जिसका सभी को आनंद मिलता है, यह टीमवर्क और सरल टीम बॉन्डिंग भी बनाता है। यह कर्मचारी की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का एक कारण देता है और इससे आपको अपने सहयोगियों को व्यक्तिगत स्तर पर जानने का मौका मिलता है। एक केक सरल लग सकता है, लेकिन यह सोचा और प्रयास मायने रखता है।