क्या आप जानते है,की अच्छे संबंधों की शरुआत अच्छे उपहार से होती है?और जब उपहार जन्मदिन का हो तो इसका प्रभाव और अधिक हो जाता है : यहां जन्मदिन पर देने के लिए 10 बेहतरीन तोहफ़े उपलब्ध है और साथ में उपहार चुनने की मार्गदर्शिका दी गयी है ।(2020)

क्या आप जानते है,की अच्छे संबंधों की शरुआत अच्छे उपहार से होती है?और जब उपहार जन्मदिन का हो तो इसका प्रभाव और अधिक हो जाता है : यहां जन्मदिन पर देने के लिए 10 बेहतरीन तोहफ़े उपलब्ध है और साथ में उपहार चुनने की मार्गदर्शिका दी गयी है ।(2020)

जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए अक्सर हम इस उलझन में पड़ जाते हैं की आखिर तोहफे में क्या दें? इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही तोहफे खोज कर लाये हैं जो जन्मदिन पर देने के लिए उपयुक्त और शानदार हैं और साथ में कुछ विशेष बिंदुओं पर जानकारी जिनकी ज़रूरत आपको तोहफा चुनने के लिए पड़ने वाली है ।पसंद करना और निर्णय लेना आपको है, हमारी सूचि में से कोई भी उपहार चुने आप निराश नहीं होंगे ।

Related articles

जन्मदिन के लिये उपहार चुनने की मार्गदर्शिका ।

जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए अक्सर हम इस उलझन में पड़ जाते हैं की आखिर तोहफे में क्या दें :- शुक्र है की ऑनलाइन मार्किट की वजह से ये काम काफी आसान हो गया है| आप भी इसी तरह से घर बैठ कर अपनी ज़रूरत के मुताबिक तोहफा चुन कर आर्डर कर सकते हैं|

इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही तोहफे खोज कर लाये हैं जो जन्मदिन पर तोहफे में देने के लिए अच्छे हैं :- और साथ में कुछ और जानकारी जिसकी ज़रूरत आपको तोहफा चुनने के लिए पड़ने वाली है| देखना समझना और निर्णय लेना तो आपको ही है, हम बस इसमें आपकी मदद कर रहे हैं

जन्मदिन का तोहफा चुनने के लिए कुछ आवश्यक तथ्य ।

Source baxili.ru

सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है की तोहफा चुनने से पहले आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि उसके अनुसार ही आप सही तोहफा चुन सकें| वो क्या है आइये देखते हैं :

    तोहफा पाने वाले की उम्र क्या है :

  • उम्र के मुताबिक लोगों की ज़रूरतें और शौक हुआ करते हैं और यही पहली बात है जो आपको पता होनी चाहिए, हाँ बेशक एकदम सही उम्र ना सही लेकिन उम्र का लगभग अंदाजा तो ज़रूरी है| वर्ना तोहफा पूरी तरह से गलत हो सकता है| वैसे ऐसा होगा नहीं क्यूंकि आप जिसे भी तोहफा देने जा रहे हैं उसकी उम्र तो आप ज़रूर जानते ही होंगे तो बस इसी आधार पर आप तोहफे की तलाश शुरू कर सकते हैं|
  • कोई ख़ास शौक की वस्तु हो तो जानने का प्रयास करें :

  • अगर तो व्यक्ति आपका ख़ास परिचित है जैसे की मित्र या रिश्तेदार तो आप उसकी पसंद से भी वाकिफ होंगे तो ज़रूर आप इसे भी ध्यान में रखें और तोहफा उसकी पसंद का चुने| अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते तो चिंता का विषय नहीं है आप अपनी पसंद से जो बेहतर हो सके वो चुन लें|

बर्थडे पर देने के लिए 10 बेहतरीन तोहफ़े ।

कुछ शुरुआती जानकारी के बाद चलिए देखते हैं : की ऑनलाइन बाज़ार में आजकल कौन कौन से बेहतर तोहफे उपलब्ध हैं जो जन्मदिन पर गिफ्ट में दिए जा सकते हैं|

हमने ढूंढ करके 10 बेहतरीन तोहफों को यहाँ दर्शाया है जो आजकल लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं, तो आप भी देख लीजिये :

सीक्रेट डिक्शनरी बुक सेफ ।

ये है एक ऐसी छोटी सी तिजोरी जिसमे अपना कीमती सामान छुपा कर रखा जा सकता है और कोई जान भी नहीं पायेगा की ये वाकई में क्या है :- इसका डिजाईन एक डिक्शनरी जैसा है लेकिन खोलने पर इसमें एक बॉक्स दिखेगा जिसे लॉक भी किया जा सकता है और उसमे अपनी मर्ज़ी का कीमती सामान रख कर बुक शेल्फ में आराम से रखा जा सकता है| भले ये दिखती रहे लेकिन डिक्शनरी के रूप में ये एक तिजोरी है ये कोई सोच नहीं सकता तो सामान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा|

बस एक काम कीजिये की गिफ्ट देते समय आप कह दीजिये की इस गिफ्ट को बिलकुल अकेले में खोले :- ताकि इसका राज़ सिर्फ उसको ही मालूम हो| फिर बाद में जब बात हो तो अपनी तरफ से उसे आश्वस्त कर दीजियेगा की आप इस राज़ को अपने तक ही रखेंगे| अच्छा लगा हो तो गिवेटर.कॉम से 1,099 रूपए में आर्डर कर दीजिये|

डिसिशन मेकर पेपर वेट ।

अमिताभ बच्चन एक ऐसा सिक्का उछाल कर डीसाइड करते थे जिसमे दोनों तरफ एक ही फेस बना था यानी की नतीजा उन्हें पहले से ही पता होता था :- पर ये पेपर वेट ऐसा मौका नहीं देता| इसका इस्तेमाल कुछ हल्के फुल्के मसलों में निर्णय लेने के लिए किया जा सकता है वर्ना तो ये सिर्फ एक पेपर वेट है लेकिन डिजाईन और लुक की वजह से बेशक गिफ्ट में देने के लिए बढ़िया तोहफा हैं, और ये भी यकीन जानिए की गिफ्ट में पाने वाला व्यक्ति इसका इस्तेमाल डिसिशन मेकिंग के लिए भी कभी कभी ज़रूर करेगा| आप इस अलग से इस्तेमाल वाले पेपर वेट को बिगस्माल.इन से 899 रूपए में आर्डर कर सकते हैं|

वुडेन पर्सनलाइज़ेबल म्यूजिक बॉक्स ।

विंटेज कलेक्शन के स्टाइल वाला ये म्यूजिक बॉक्स जितना दिखने में खुबसूरत है उतना ही सुनने में मधुर भी है :- इस पर लगे हुए छोटे से लीवर को घुमाइए और इससे आने वाली मद्धम ध्वनी की धुन का आनंद लीजिये| हाँ हमें मालूम है की ये तो आप किसी को गिफ्ट कर देंगे तो देने से पहले एक बार खुद सुन कर फिर इसे पैक कर दीजिये और गिफ्ट में दे दीजिये| और अगर आपको ज्यादा पसंद आये तो अपने लिए एक और आर्डर कर लीजिये बैंगगुड.इन पर ये एंटीक स्टाइल का म्यूजिक बॉक्स 535 रूपए में मिल जायेगा|

डेकोरेटिव हैंगिंग लैंप ।

Source www.igp.com

दिखने में खुबसूरत और सजावट में और भी खुबसूरत ये हैंगिंग लैंप आप आईजीपी.कॉम से 895 रूपए में खरीदकर जन्मदिन पर तोहफे में दे सकते हैं :- जब वो इस लैंप को अपने घर में लगा कर ऑन करेगा तो इसकी चमकीली रोशनी में आपको ज़रूर याद करेगा| एक लालटेन के आकार में विंटेज लुक वाला ये लैंप किसी जगह पर रखा जा सकता है या फिर इस पर बने लूप की सहायता से टांगा भी जा सकता है| ब्लैक कलर के मेटल का बना ये लैंप काफी ड्यूरेबल भी है|

फन फिल्ड बर्थडे मेल ।

कुछ मज़ेदार और शरारत भरा है अगला तोहफा जो अगर आप किसी को जन्मदिन पर देते हैं :- तो पूरा माहौल हंसी मज़ाक से भर जायेगा| ओयेहैप्पी.कॉम पर इस मस्ती मज़ाक भरे गिफ्ट की कीमत है 990 रूपए और इसमें शामिल है

एक बर्थडे मंकी मिरर कार्ड, एक फनी मिनी बर्थडे कॉन्ट्रैक्ट, एक पार्टी किट जिसमे पार्टी करने के लिए लगभग सभी ज़रूरी चीज़ें मौजूद हैं :- एक बर्थडे बैज, एक बर्थडे मैगनेट और 5 खुबसूरत मेसेज वाले पोस्ट कार्ड| इतने सारे आइटम्स एक ही गिफ्ट में यानी की फुल मस्ती फुल पार्टी वाला ये बेहतरीन बर्थडे मेल आप अपने किसी भी करीबी को गिफ्ट में दे सकते हैं|

लेज़ी रीडर ग्लासेज ।

ये बिलकुल अनोखे डिजाईन के ग्लासेज़ ऐसे व्यक्तियों के लिए बहुत काम के हैं जिन्हें रात में सोने से पहले रीडिंग करने की आदत है :- अब इस वक्त ज़्यादातर लोग लेटकर ही रीडिंग करते हैं जिसके लिए उन्हें अपनी बुक को नज़र के सामने रखे रहने में मुश्किल होती है| इन ग्लासेज़ की मदद से ये मुश्किल ख़त्म हो जाने वाली है क्यूंकि इनका डिजाईन कुछ ऐसा है की पढने वाला व्यक्ति बुक को नीचे रखे पर उस बुक का कंटेंट इसमें लगे लेंस की मदद से उसे अपनी आँखों के सामने दिखाई पड़ेगा|

एक्साइटिंगलाइव्स.कॉम पर इस विशेष रीडिंग ग्लासेज़ की कीमत 449 रूपए है :- बस एक बात ध्यान रखनी पड़ेगी की अगर तो व्यक्ति की नज़रें कमज़ोर हैं और वो पढने के लिए चश्मा लगाते हैं तो वो इसको नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे क्यूंकि एक चश्मे के ऊपर ये नहीं लगाया जा सकता|

एंटी थेफ़्ट बैग ।

ग्रे कलर का एंटी थेफ़्ट टेक्नोलॉजी से लैस ये बैग बहुउपयोगी बैग है :- एक तो इसकी तकनिकी आधुनिकता की वजह से चोरी होने का खतरा कम है दूसरा ये काफी मज़बूत है और वाटर प्रूफ भी| तीसरा ये की इसका साइज़ और शेप ऐसा है की इसमें 15.6 इंच का लैपटॉप भी आराम से रखा जा सकता है और इसके अन्दर अतिरिक्त खानों में और भी सामान रखा जा सकता है| और इस सबके ऊपर इसके अन्दर एक पॉवर बैंक फिट किया जा सकता है और फिर इसमें चार्जिंग केबल लगाकर फ़ोन को चार्ज किया जा सकता है, मतलब ये की पॉवर बैंक इसके भीतर फिक्स रहे और आप अपना फ़ोन डायरेक्ट बैग में लगे केबल की सहायता से चार्ज कर सकते हैं|

और भी खूबियाँ इस बैग में हैं जैसे की इसके स्ट्रैप्स एर्गोनोमिक डिजाईन में बने हैं जिससे इसे कन्धों पर कैरी करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती :- साथ में इसमें अँधेरे में चमकने वाले सेफ्टी स्ट्रिप्स भी लगे हैं जिससे पुरे अँधेरे में भी ये आसानी से खोजा जा सकता है| इतनी सारी खूबियों वाला बैग अगर आप किसी को बर्थडे गिफ्ट में देते हैं तो वो हमेशा याद रखेगा प्रॉपशॉप24.कॉम पर इस बहुउपयोगी बैग की कीमत 1,499 रूपए है

ब्लूटूथ स्पीकर विद मोबाइल स्टैंड ।

एक ब्लूटूथ स्पीकर ऐसा जिसमे मोबाइल फ़ोन रखने के लिए स्टैंड भी बना हो और साथ में एक डिजिटल क्लॉक भी हो तो है ना ये एक उपयोगी तोहफा :- ये ख़ास ब्लूटूथ स्पीकर 2000 एमएएच बैटरी की सहायता से ये 5 घंटे तक काम कर सकता है और इसकी बनावट की वजह से ये किसी भी टेबल पर रखे जाने पर काफी डिसेंट लगता है| बर्थडे गिफ्ट के तौर पर तो ये उपयुक्त है ही पर अगर आप इसे कॉर्पोरेट गिफ्ट देने के इरादे से खरीदना चाहते हैं तो साईट पर प्रोडक्ट्स पर कॉर्पोरेट लोगो लगाने की भी सुविधा उपलब्ध है| ब्रांडेडकॉर्पोरेटगिफ्ट.कॉम पर इस स्पीकर की कीमत 824 रूपए है

मल्टीचार्म ब्रेसलेट ।

ये एक फैशन एक्सेसरी है जिसमे कुछ नए लुक के साथ पांच अलग अलग मेल के लकी चार्म लगाए गए हैं :- जिनके पॉजिटिव इफेक्ट्स पहनने वाले की औरा पर पड़ते हैं और ये पूरा ब्रेसलेट वाइट मेटल का बना है जिसकी फिनिश अच्छी होने के कारण पहनने वाले को कोई असुविधा नहीं होती| हाँ ये एक बात ज़रूर है की इसके लुक की वजह से ये किसी लड़की या महिला के लिए ही उपयुक्त है, लड़कों पर ये ठीक नहीं लगेगा| प्रॉपशॉप24.कॉम पर इस ब्रेसलेट की कीमत 599 रूपए है ।

कस्टमाइस्ड चॉकलेट बॉक्स ।

Source www.fnp.com

चॉकलेट का गिफ्ट पैक वो भी कस्टमाइज़ किया हुआ यानी की सोने पे सुहागा, यानी की सबसे बेहतर तोहफा :- अगर आप सहमत हैं तो ऍफ़एनपी.कॉम पर देख लीजिये, समझ लीजिये और आर्डर कर दीजिये| इस गिफ्ट पैक में मिलेंगे टेस्टी चॉकलेट के 24 क्यूबिकल पीस जो एक सुन्दर से बॉक्स में पैक रहेंगे, और इन चॉकलेट पीस के ऊपर ही लिखा जायेगा आपका दिया हुआ मेसेज| तो अपने मेसेज को 24 पीस के हिसाब से सेट कर लीजिये और साईट पर 1,149 रूपए में आर्डर कर दीजिये|

बर्थडे गिफ्ट के साथ कुछ और ज़रूरी बातें ।

    गिफ्ट चुनने से पहले ही अपना बजट देख लें :

  • ये एक अति आवश्यक कार्य है जो आपको पहले ही कर लेना चाहिए, वर्ना बाद में संभव है की अपने फैसले से आप खुद ही उतना खुश ना हों| हो सकता है की आप सोचें की इतना महंगा तोहफा लेने की कोई विशेष ज़रूरत नहीं थी या फिर ये भी की थोड़े और पैसे मिलाकर वो वाला तोहफा लिया होता तो ज्यादा अच्छा था| इन सब उलझनों से बचने के लिए बेहतर है की खर्चे को आप पहले निश्चित करने के बाद तोहफा चुने और उसके अन्दर ही जो सबसे बेहतर विकल्प समझ में आये उसे आप खरीद लें|
  • गिफ्ट के साथ बर्थडे विशेज़ कार्ड भी सलग्न करें :

  • बर्थडे विशेज़ कार्ड गिफ्ट के साथ देने से गिफ्ट कुछ ज्यादा पर्सनल लगने लगता है और आप इस कार्ड पर अपनी मर्ज़ी का कोई अच्छा सा मेसेज भी लिख सकते हैं तो गिफ्ट के साथ देने के लिए एक कार्ड भी ज़रूर खरीदें|

गिफ्ट के अनुसार ही अगला आपको याद रखने वाला है ।

संबंधों की मधुरता कई बातों पर निर्भर करती है :- इन्हें मधुर बनाये रखने का प्रयास दोनों तरफ से बराबर होना ही चाहिए| आपके सम्बन्ध सामने वाले से कैसे हैं ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन ध्यान रखिये की आपका दिया हुआ तोहफों उस व्यक्ति के मन पर भी असर डालेगा और वो उसे याद रखेगा| ये याद बेहतर और खुशनुमा हो तो ही अच्छा इसलिए कम से कम तोहफे की वजह से किसी तरह का मन मुटाव आपस में ना आने दीजिये और अपनी तरफ से जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर तोहफा दीजिये|

Related articles
From our editorial team

उपहार प्राप्त करने वाला एक अच्छे और उपयोगी उपहार को हमेसा याद रखता है ।

संबंधों की मधुरता कई बातों पर निर्भर करती है,लेकिन संबंधों को मधुर बनाये रखने का प्रयास दोनों तरफ से बराबर होना चाहिए । आपके सम्बन्ध सामने वाले से कैसे हैं ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन ध्यान रखिये की आपका दिया हुआ तोहफों उस व्यक्ति के मन पर प्रभाव अवश्य डालेगा और वो आपके दिए उपहार को याद रखेग। इसलिए अपनी तरफ से जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर तोहफा दीजिये।