जन्मदिन के रिटर्न गिफ्ट चुनने के लिए जानकारी एवं सुझाव

बर्थडे पार्टी है तो मेहमान आयेंगे और मेहमान आयेंगे तो गिफ्ट भी देंगे और पार्टी का मज़ा भी लेंगे, लेकिन बात इतने में ही ख़त्म नहीं होती| बात सही तरीके से तब ही पूरी होती है जब मेहमानों के लौटते समय उनको कुछ ना कुछ रिटर्न गिफ्ट भी दिया जाये| ऐसा करने से आप ना सिर्फ उनका शुक्रिया अदा करते हैं की उन्होंने आपके यहाँ आने का फ़र्ज़ पूरा किया बल्कि आपकी पार्टी को वो इस गिफ्ट की वजह से ज्यादा समय तक याद भी रख पाते हैं| इस लेख में हमने ऐसी ही जरुरी जानकारी देने का प्रयास किया है की जिसकी मदद से आप अपने मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट चुन पाएंगे, साथ में हमने रिटर्न गिफ्ट में देने लायक कुछ प्रोडक्ट्स भी चुने हैं| तो आइये आप भी देखिये:
जन्मदिन के रिटर्न गिफ्ट चुनने से पहले समझने की बातें
रिटर्न गिफ्ट में क्या देना है ये चुनने से पहले ये समझ लीजिये की आपको गिफ्ट कैसे चुनना है क्यूंकि अगर गिफ्ट चुनने के लिए आप सही आधार लेकर नहीं चलते हैं तो गिफ्ट भी सही नहीं चुन पाएंगे:- मेहमान कितने होंगे अंदाजा कर लीजिये
पार्टी कितनी बड़ी है और इसमें कितने मेहमान आने वाले हैं इसका अंदाज़ा कर लें| साथ में ये भी की मेहमान किस ऐज ग्रुप के हैं ये भी सुनिश्चित कर लें फिर इन सबको ध्यान में रखते हुए आप रिटर्न गिफ्ट चुने ताकि गिफ्ट मेहमानों के हिसाब से अनुकूल भी हो और उन्हें पसंद भी आये| - बजट निश्चित कर लीजिये
बजट का आंकलन भी आपको पहले ही कर लेना चाहिए उसके बाद ही रिटर्न गिफ्ट की खोज अपने बजट के अनुसार करनी चाहिए| और क्यूंकि रिटर्न गिफ्ट में देना है तो नंबर ऑफ़ आइटम्स अधिक ही होंगे इसलिए अच्छा रहेगा की आप आर्डर करते वक्त बल्क आर्डर के लिए भी जानकारी लेते रहें जिससे आपके खर्च में शायद कुछ कमी हो जाये, या फिर उतने ही खर्च में शायद आप कोई ज्यादा बेहतर प्रोडक्ट्स ले सकें|
जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट देने के लिए 10 बेहतरीन उपहार
अब ज़रा इन गिफ्ट आइटम्स पर नज़र डालिए जिन्हें हमने आपके लिए पसंद किया है रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए| इस फेहरिस्त में शामिल हैं 10 अलग अलग प्रकार के गिफ्ट आइटम्स जिसमे से आप अपनी ज़रूरत और मर्ज़ी के मुताबिक चुन सकते हैं:
गजमुख गणेशा वॉल हैंगिंग

गणेश जी के चेहरे वाली ये वॉल हैंगिंग रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है, कारण ये की गणेश जी की कोई भी मूर्ति, फोटो या आकृति घर में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार बना रहता है इसलिए ये आपके मेहमानों को ज़रूर पसंद आएगा| आईजीपी.कॉम पर इस वॉल हैंगिंग की कीमत रूपए 150/- है और ये ऑक्सीडाइज्ड व्हाइट मेटल की बनी है इसलिए इसका लुक काफी समय तक बरकरार रहता है | बस इसे समय समय पर साफ़ करके रखने से इसपर जमने वाली धुल वगैरा हठ जाती है तो ये फिर से नई जैसी दिखने लगती है|
रोज़ फ्रेग्रेन्स गिफ्ट पैक

साइकिल.इन पर मिलने वाला ये रोज़ फ्रेग्रेन्स गिफ्ट पैक किसी भी घर को गुलाब की मनमोहक खुशबु से महका देने के लिए काफी है और अगर किसी को आप गिफ्ट में ये देते हैं तो उसके मन में आपकी याद गुलाब की खुशबु की तरह ही बस जाएगी| इस एक पैक में शामिल है 5 इन्सेंस अगरबत्ती स्टिक्स, 5 इन्सेंस कोन, 2 वाटर फ्लोटिंग रोज़ कैंडल और एक 10 ग्राम रोज़ पेटल्स का पैकेट| ये सब मिलके इस पैक को एक कम्पलीट रोज़ फ्रेग्रेन्स पैक बनाते हैं और साईट पर ये पैक रूपए 150/- में आर्डर किया जा सकता है|
मोज़ेक कैंडल वोटिव पैक ऑफ़ 3

डेकोरेटिव आइटम्स में बढ़िया डिजाईन के कैंडल्स और कैंडल होल्डर्स की ख़ास जगह होती है और सजावट के लिए इन्हें काफी पसंद किया जाता है इसलिए हमने भी इस लिस्ट में एक ऐसा ही आइटम शामिल किया है| ये है मोज़ेक कैंडल वोटिव और इसके पैक में 3 अलग अलग रंगों के कैंडल होल्डर्स आपको मिलते हैं| यूनिकस्टफ.कॉम पर इस पैक को आप रूपए 300/- में आर्डर कर सकते हैं|
फोल्डेबल मैजिक कप सेट ऑफ़ 2

रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए ये एक और ख़ास उपयोग वाला प्रोडक्ट है| फोल्डेबल होने की वजह से इन कप्स को आसानी से बैग में रखा जा सकता है और किसी भी सफ़र में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है| पिकनिक आदि पर भी इन्हें ले जा सकते हैं| इनके साथ मिलने वाला लिड इन कप्स को लीक प्रूफ बनाता है तो कोई भी पेय पदार्थ इसमें से गिरेगा नहीं, बेशक लिड अगर बन्द हो तो| यूएंडगिफ्ट.कॉम पर 2 कप्स का ये सेट रूपए 94/- में उपलब्ध है इसलिए ये कम बजट में रिटर्न गिफ्ट देने के लिए काफी अच्छा विकल्प भी है|
ऑक्सीडाइज़्ड मून ड्राई फ्रूट बॉक्स

ड्राई फ्रूट बॉक्स रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए एक बहुप्रचलित विकल्प है जो अक्सर पार्टी में दिया जाता है| इसीलिए इन बॉक्स के बढ़िया से बढ़िया खुबसूरत डिजाईन बाज़ार में आते रहते हैं| हमने भी इसका एक नया डिजाईन चुना है और आपके लिए लिस्ट में शामिल किया है| ऑक्सीडाइज्ड मेटल का बना ये अर्धचन्द्रमा की आकृति वाला बॉक्स दिखने में काफी अच्छा है और इसके अन्दर ड्राई फ्रूट्स रखने के लिए दो खाने दिए गए हैं जिसमे आप अपनी मर्ज़ी के ड्राई फ्रूट्स रख सकते हैं| खाली हो जाने पर इसका इस्तेमाल अन्य कोई भी सामान रखने के लिए भी किया जा सकता है| अतुल्या.कॉम पर इस बॉक्स की कीमत रूपए 136/- है|
की चेन विद पर्पिचुअल डेट कैलेन्डर

एक साधारण सा की चेन जो की इतना भी साधारण नहीं है क्यूंकि इसमें बना है एक ऐसा कैलेन्डर जो की अगले 50 सालों तक डेट्स बताता रहेगा तो समझ लीजिये की आपका दिया हुआ ये रिटर्न गिफ्ट आपके मेहमान अगले 50 साल तक इस्तेमाल कर सकेंगे| इतने लम्बे समय तक इस्तेमाल करने लायक शायद ही कोई और गिफ्ट हो| गिवेटर.कॉम पर ये अनोखे कैलेन्डर वाला की चेन रूपए 165/- में आर्डर कर सकते हैं|
ब्रास बाउल सेट

ब्रास यानि की पीतल के बने हुए बाउल का सेट अमेज़न.इन से रूपए 194/- आर्डर किया जा सकता है| इस सेट में शामिल हैं 2 बाउल, 2 स्पून और एक ट्रे और ये सब पैक है एक सुन्दर से रेड बॉक्स में तो आपको बस इस बॉक्स के ऊपर सुन्दर सा लेस बांधना है और अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में दे देना है| दिखने में भी ये सेट काफी खुबसूरत है इसलिए इसे शेल्फ में डेकोरेटिव पीस की तरह भी रखा जा सकता है और ये भी सच है की शायद इसी तरह से ज्यादा इस्तेमाल किया जाये|
एलीफैंट अम्ब्रेला वॉल हैंगिंग

डेकोरेटिव आइटम्स की श्रेणी में ही अगला है ये क्यूट सा वॉल हैंगिंग जो उपलब्ध है अतुल्या.कॉम पर रूपए 125/- में| इसके अम्ब्रेला का डिजाईन और उसके नीचे छोटे छोटे हांथी घोड़े और छोटी बेल्स इसे कुछ कुछ राजस्थानी लुक देती हैं और कहीं पर भी सजाये जाने पर उस जगह को ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकती है| रिटर्न गिफ्ट इन्हीं सब चीज़ों से ख़ास बनता है जब मेहमानों को कुछ ऐसा मिले की जो उपयोगी भी हो काम का भी और कुछ अलग भी हो|
द डीटॉक्स डाइट बुक

एक ऐसी डाइट बुक जिसमे शरीर को डीटॉक्सिफाई करने के लिए, शरीर की इम्युनिटी बढाने के लिए अलग अलग तरह की डाइट्स का पूरा प्लान दिया गया है| इसके ऊपर और भी ख़ास बात ये की इस बुक को तैयार किया है शोनाली सबरवाल ने जो एक जानी मानी सेलेब्रिटी न्युट्रीशनिस्ट हैं| ये बुक वास्तव में सभी के काम की है और अगर आप अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में इतनी काम की बुक देते हैं तो बेशक मेहमान आपकी तारीफ करेंगे| गिवेटर.कॉम से आप इस बुक को रूपए 142/- में आर्डर कर सकते हैं|
हैण्ड मेड चॉकलेट इन ऍफ़एनपी रेड बॉक्स

अंत में सबसे स्पेशल और हर दिल अज़ीज़ तोहफा यानी की चॉकलेट| चॉकलेट भी वाकई में एक ऐसी कमाल की चीज़ है की शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसे पसंद ना आये, और बाज़ार का भी यही नीयम है की जो भी वस्तु ज्यादा लोकप्रिय होती है उसकी वैरायटी भी ज्यादा से ज्यादा मिलती है| ऍफ़एनपी.कॉम पर मिलने वाला ये पैक भी कुछ इसी तरह से ख़ास है| स्वादिष्ट चॉकलेट के 5 पीस वो भी हार्ट शेप में और गोल्डन फॉयल में रैप किये हुए सुन्दर से रेड बॉक्स में पैक होकर मिलेंगे| पहले तो अगला चॉकलेट का मज़ा ले उसके बाद इस बॉक्स को भी कोई भी सामान रखने के काम में ले सकता है क्यूंकि ये भी काफी अच्छे मटेरियल का बना है और मज़बूत है, दिखने में तो सुन्दर है ही| साईट से आप पैक को रूपए 199/- आर्डर कर सकते हैं|
जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट देने के अलावा कुछ और ध्यान रखने की बातें

- पार्टी की थीम पहले से तय करके उसके मुताबिक सजावट रखें
- आजकल थीम पार्टी का चलन भी काफी लोकप्रिय है| थीम की खासियत ये होती है की सजावट से लेकर खाने तक और सेलिब्रेशन से लेकर एंजोयमेंट तक सब कुछ इस थीम के अनुसार ही होता है| तो आप भी इस चलन को अपनाएं और अपनी पार्टी के लिए कोई बढ़िया सी थीम चुन लें और इसके अनुसार ही पूरी तैयारी करें, इससे आपकी पार्टी को एक पूरा नया लुक मिलेगा और ये लोगों की चर्चा में ज्यादा समय तक रहेगा| मेहमानों के मनोरंजन के लिए कुछ गेम्स आदि का भी आयोजन रखें
- मनोरंजन पार्टी का अहम् हिस्सा होता है और इसे बढाने के लिए कुछ ऐसे गेम्स शामिल किये जा सकते हैं जिनका मज़ा पार्टी में आये मेहमान ले सकें| बातचीत, म्यूजिक और डांस तो पार्टी में हुआ ही करती है और हर कोई अपनी मर्ज़ी एन्जॉय कर सकता है, लेकिन गेम्स एक ऐसा ज़रिया है जिसमे हर कोई इन्वोल्व होकर एक साथ एन्जॉय कर सकेगा| बर्थडे हॉल में एक कार्नर ख़ास सेल्फी के लिये डेकोरेट करवा कर रखें
- नए ज़माने का बहुत ही ज़रूरी शौक है सेल्फी लेना, जिसके लिए हर कोई किसी ख़ास जगह पर या कोई ख़ास काम करते हुए अपनी फोटो लेना पसंद करता है| अपनी पार्टी में आप एक कार्नर ख़ास सेल्फी लेने के लिए सजवा देंगे तो उनके लिए सुविधा भी हो जाएगी और उन्हें ये तरीका बहुत पसंद भी आएगा|
जन्मदिन की पार्टी सभी मेहमानों के लिए एक खुशनुमा याद बने
आपके यहाँ बर्थडे पार्टी का लुत्फ़ सब लोग उठाएं और इसको आगे भी याद करें, ये कोशिश आपकी होनी चाहिए| मेहमान लोग बाद में भी ज़िक्र करें की उस दिन पार्टी में कितना मज़ा आया था यार वाकई में पार्टी हो तो ऐसी तो समझ लीजिये की आपकी कोशिश कामयाब हो गई|
सस्ते में बढ़िया खरीदें
हम आशा करते हैं कि आपने अपने हिसाब से कोई ना कोई बेहतरीन जन्मदिन रिटर्न उपहार चुन लिया होगा और हमने आपकी कुछ मदद की होगी । इस बात का भी ध्यान रखिए की आप रिटर्न उपहार ज्यादा महंगा ना ले ले और हो सके तो सस्ते में ही बढ़िया काम करें जो हमने आपके लिए पहले ही कर दिया है ।