Related articles

पार्टियों को रोमांचक रिटर्न उपहार के साथ यादगार बनाया जा सकता है

रिटर्न गिफ्ट कोई एहसान चुकाने का तरीका नहीं बल्कि ये तो एक तरीका है जिससे आप अपने मेहमानों या फिर कई उन लोगों को अपना आभार प्रकट करते हैं जोकि न सिर्फ आपकी खुशियों में शामिल होते हैं बल्कि आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा भी देते हैं। ये सिर्फ कोई साधारण चीज़ नहीं होती। आपके पास तो उनकी फोटोज के रूप में उनकी याद हमेशा रहती है लेकिन उनके पास आपके साथ बिताए खुशी के पलों की याद रहे। आपके द्वारा दिए रिटर्न गिफ्ट इसीलिए ज़रूरी है की जो भी आप उनके लिए चुनें, उसके पीछे एक सोच हो।

एडल्ट मेहमानों के लिए कैसे चुने गिफ्ट?

आजकल लोग खूब खरीदारी करते हैं। माल्स का प्रचलन लोगों में उतपादों को लेकर जानकारी जुटाने की जिज्ञासा पैदा कर ही चूका है। और फिर सबकुछ खरीदना इतना आसान हो गया है कि आपको बस एक क्लिक करना होता है चीज़ें घर पर पहुँच जाती है। लोगों के पास उनकी ज़रूरतों से ज़्यादा सामान होने लगा है। ऐसे में अगर आप अपने मेहमान के लिए कोई ऐसी चीज़ खरीदते हैं जोकि बस उनके घर में थोड़ी जगह और घेर ले तो उसका फायदा ही क्या है। इसीलिए हमारी राय है की आप कुछ ऐसे तोहफे देखें जोकि उनके काम आ सकें।

व्यावहारिक उपहार चुने

आजकल लोगों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। इसके साथ तेज़ हुई है कुछ पा लेने की और बाकियों से बढ़कर कुछ कर देने की दौड़। जिसके कारण जीवन में खुशियां कम हैं और थकान ज़्यादा। इसीलिए हम आपको राय दे रहे हैं की आप अपने मेहमानों के लिए कुछ ऐसे तोहफे चुनें जोकि उन्हें आराम दें। जैसे की उनके लिए एक स्पा या सैलून अपॉइंटमेंट लें। ये एक ऐसा तोहफा होगा जो उन्हें खुश भी करेगा और आराम भी देगा।

चुनें ख़ास रंग और डिजाइंस

आप जो कुछ भी ले रहे हों वो आपके मेहमानों के लिए उपयोगी होना चाहिए लेकिन साथ में इस बात का भी ध्यान रखें की उन चीज़ों के रंग और डिजाइंस भी कुछ हटकर ही हों। सोचिए की आपने एक संजीदा किस्म के इंसान को एक रंग बिरंगा छटा दे दिया। क्या वो उसे इस्तेमाल करेगा या नहीं? इसका सीधा जवाब है, नहीं। ऐसा रंग तो किसी बच्चे को ज़्यादा पसंद होगा। तो आप जो भी तोहफा चुनें, बस इस बात का ध्यान रखें कि वे आपके मेहमान के व्यक्तित्व के अनुसार सही हो और उसके लिए सही मायनों में उपयोगी हो।

मेहमानों की पसंद और उम्र को मद्देनज़र रखकर खरीदें तोहफे

आपकी पार्टी किसी भी तरह की हो चाहे जन्मदिन हो या विवाह या फिर कुछ और। इस बात का ध्यान रखें की आपके गेस्ट्स को किस तरह की चीज़ पसंद आएगी जैसे की आप महिलाओं के लिए कोई विशेष परिधान जैसे साड़ी और पुरुषों के लिए बेल्ट और केचैन का सेट खरीद सकते हैं। हमारे कहने का मतलब है कि आप अपने हर मेहमान की ज़रुरत या पसंद के बारे में सोचकर भी गिफ्ट खरीद सकते हैं। ऐसा करने से आपके दिए तोहफे में अपनेपन का एक ख़ास एहसास रहेगा और उन्हें अच्छा लगेगा।

वयस्कों के लिए 10 आश्चर्यजनक वापसी उपहार विचार

लैदर कार्ड होल्डर

Source www.amazon.in

आप अपने मेहमानों को देने के लिए कुछ ऐसी चीज़ दे सकते हैं जो रोज़मर्रा के जीवन में उनके लिए उपयोगी हो जैसे कि एक कार्ड होल्डर। आजकल लोग कैश कम और कार्ड्स ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसे में कार्ड होल्डर उनको रिटर्न गिफ्ट के तौर पर देने के लिए अच्छा विकल्प है।1 जेब से ४ या ५ जेबों तक का पतला सा कार्ड होल्डर एक ऐसी चीज़ है जो जेब में रखकर ज़्यादा दिखेगी नहीं और इसमें कॉइन के लिए अलग से एक पॉकेट भी दी गयी होगी जिससे कि सभी चीज़ें एक अच्छे व्यवस्थित तरीके से जेब में फिट हो जाएंगी। अपने बजट के हिसाब से आप कहीं से भी आर्डर कर सकते हैं। आप 199 रूपए में एक सिंगल पॉकेट का लैदर से बना कार्ड होल्डर शॉपक्लूज़ डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। या फिर अमेज़न डॉट इन से 200 से 300 रूपए के बीच में लैदर का ही कई पॉकेट वाला कार्ड होल्डर भी देख सकते हैं।

वाइन गिलास सेट

Source www.pepperfry.com

अगर आप अपने मेहमानों को कुछ क्लासी सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो वाइन गिलास उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। इस तरह की क्रॉकरी सभी को पसंद आती है। 225 एम् एल का 6 गिलास का सेट आप अमेज़न या पैपर फ्राई डॉट कॉम से 1250 रूपए में मंगवा सकते हैं। या फिर आप 459 रूपए में होमेसेंटेर डॉट इन से 425 एम् एल का 2 गिलास का सेट भी मंगवा सकते हैं। जैसा भी आपका बजट हो उस हिसाब से आप अपने गिफ्ट्स आर्डर करें।

प्रिंटेड परिधान

Source www.vistaprint.in

प्रिंटेड टी शर्ट्स या जैकेट्स आदि आजकल गिफ्ट देने के लिए अच्छा ऑप्शन है अगर आपकी पार्टी कोई फॅमिली पार्टी है तो आप अपने मेहमानों को एक ऐसा टी शर्ट प्रिंट करवा कर दे सकते हैं जिस पर आप अपना फैमिली नेम या फिर हर इंसान के लिए एक नाम लिखवा कर दे सकते हैं। और अगर पार्टी ऑफिशिअल है तो आप कंपनी लोगो और नाम के साथ कोई अच्छी सी लाइन लिखवा सकते हैं।आप पॉलिएस्टर या कॉटन की फुल या हाफ स्लीव्स की टीशर्ट ले सकते हैं। विस्टा प्रिंट डॉट इन पर ऐसी टी शर्ट आप कम से कम 225 रूपए में आर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा आप एल्मा मेटर स्टोर या प्रिंटलैंड डॉट इन पर जाकर भी कोई प्रिंटेड परिधान आर्डर कर सकते हैं।

कॉम्पैक्ट मेकअप पाउच

Source www.shoppersstop.com

यह विकल्प उनके लिए है जो किसी भी तरह की पार्टी की जान होती हैं। वो हैं महिलाऐं, चाहे पार्टी को संगीत से सजाना हो या फिर ढेर साड़ी बातें करनी हो। कोई भी पार्टी बिना हलचल के अधूरी होती है और महिलाएं इन पार्टीज को हलचल देती हैं कभी अपनी बातों से तो कभी अपनी हंसी की आवाज़ से, इसीलिए ये एक विकल्प सिर्फ महिलाओं के लिए है। प्रसाधन वस्तुओं को लेकर महिलाऐं काफी खुश हो जाती हैं। ऐसे में आप उनके लिए एक कॉम्पैक्ट मेकअप पाउच खरीद सकते हैं। आप 875 से 950 रूपए में लैक्मे या मेबलिन का मेक अप पाउच शोपेर्ज़स्टॉप डॉट कॉम से मंगवा सकते हैं। इसके अलावा आप नाइका डॉट कॉम पर से रेवोल्यूशन कंपनी का 3 शेड्स का मेक अप पाउच 850 रूपए में मंगवा सकते हैं।

व्यक्तिगत बीच टॉवल

Source www.spaces.in

टॉवल एक ऐसी चीज़ है जो सभी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप अपने मेहमानों को एक कस्टमाइज्ड बीच टॉवल सेट खरीद कर दे सकते हैं।800 से 2000 रूपए के बीच आप अपनी पसंद के अनुसार एक टॉवल सेट ले सकते हैं जोकि आपको स्पेसिस या इंडियगिफ़्ट डॉट इन और थे पीपल डॉट के से मिल सकता है। यहां अलग अलग तरह के टॉवल सेट के विकल्प मिल जाएंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इनपर कुछ लिखवा सकते हैं जोकि एक यादगार के रूप में आपके मेहमानों के पास रहेगा।

सूप बाउल सेट

Source www.amazon.in

क्रॉकरी एक ऐसा गिफ्ट है जोकि सभी के लिए उपयोगी होता है। आजकल लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर संजीदा होने लगे हैं। ऐसे में हम आपको विकल्प दे रहे हैं कि आप अपने मेहमानो को माइक्रोवेव सेफ सूप बाउल का सेट दें। आपके ऐसे मेहमान जो अपने परिवार के साथ रहते हैं, आप उनके लिए 6 पीस का सेट खरीदें और सिंगल लोगों को सिंगल पीस गिफ्ट करें। आप 592 से 1299 रूपए में अमेज़न या पैपर फ्राई डॉट कॉम से मंगवा सकते हैं। और 239 रूपए में होमेसेंटर डॉट इन से सिंगल पीस मंगवा सकते हैं।

पॉकेट डायरी

Source www.buy2bulk.com

वो ज़माना अलग था जब लोग लिख पढ़ नहीं पाते थे। आजकल कागज़ कलम लगभग हर इंसान की ज़रूरत बन गया है। ऐसे में आप अपने मेहमानो को एक अच्छी सी हैंडमेड पॉकेट डायरी तोहफे में दे सकते हैं। 130 रूपए से शुरू होने वाली पॉकेट डायरी आप बल्क में आर्डर कर सकते हैं। आप इसे बाय टू बल्क डॉट कॉम या अमेज़न या फ्लिपकार्ट से आराम से मंगवा सकते हैं। ये आपके मेहमानों के लिए एक उपयोगी तोहफा रहेगा।

कुशन कवर

Source www.myntra.com

ज़्यादतर घरों में घुसते ही जो सबसे पहली चीज़ दिखती है वो होता है सोफा और उनपर पड़े कुशन्स। जो थकान से चूर लोगों को सबसे पहले अपनी तरफ खींचते हैं। इसीलिए हम आपको विकल्प दे रहे हैं की आप अपने मेहमानों को कुशन कवर गिफ्ट करें ताकि जब जब वे उन्हें देखें तब तब आपको याद करें। 590 रूपए से शुरू होने वाले 40 बाई 40 सेंटीमीटर के सूती कुशन कवर आप फैब इंडिया डॉट कॉम या फिर मिंत्रा या पैपर फ्राई से मंगवा सकते हैं।

रत्न जड़ित आइना (पर्स मिरर)

Source www.amazon.in

आइना एक ऐसी वास्तु जिसका ज़िक्र या तो इंसान को उसका असली चेहरा दिखाने के लिए किया जाता है या फिर केवल महिलाओं के सौंदर्य से जोड़ दिया जाता है। लेकिन आजकल यह हर इंसान की ज़रुरत। लोग अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर संजीदा जो हो गए हैं। इसीलिए अपने मेहमानो आप मल्टी कलर का सुंदर रत्न जड़ित छोटा सा आइना उपहार में दे सकते हैं। 200 रूपए की कीमत से शुरू आप ऐसा अमेज़न डॉट इन या फिर फ्लिपकार्ट या स्नैपडील से आराम से मंगवा सकते हैं।

चॉकलेट हैंपर

Source www.chocolatevenue.com

चॉकलेट, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद होती है। स्टडीज के अनुसार चॉकलेट खाने के बाद लोगों को ख़ुशी का एहसास होता है। ऐसे में अगर आप अपने मेहमानों को खुश करने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें चॉकलेट हैंपर गिफ्ट कर सकते हैं।इनमे आप किशमिश, बादाम, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी आदि अलग अलग फ्लेवर्स की चॉकलेट्स मंगवा सकते हैं। 20 असॉर्टेड चॉकलेट का हैंपर आप चॉकलेट वेन्यू डॉट कॉम से कुछ 350 रूपए में मंगा सकते हैं। या फिर आप थोड़ा और महंगा हैंपर देना चाहते हैं तो आप ज़ोरोय या आई जी पी डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं।

रिटर्न गिफ्ट देने के लिए, ऐसे अवसर हैं सटीक

हमारे जीवन में ऐसे बहुत से मौके आते हैं जब हम अपने आसपास के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं। जैसे विवाह, जन्मदिन, हमारी कंपनी की कोई पार्टी या कोई प्रमोशनल इवेंट। ऐसे में हम उन लोगों को कुछ देना चाहते हैं जो हमें अपना वक़्त देते हैं और हमारे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर हमारी खुशियों के भागीदार बनते हैं और उन्हें बढ़ाते हैं।

विवाह

Source www.shopzters.com

भारत में विवाह समारोह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं होता बल्कि एक तरह का संगम होता है जो केवल दो परिवार या लोगों को ही आपस में नहीं जोड़ता बल्कि उन दो परिवारों और दो लोगों से जुड़े ढेरों रिश्तों की गांठे और मज़बूत कर देता है। विवाह में आप अपने सभी प्रिय लोगों को आमंत्रित करते हैं। भारतीय शादियों में पुरानी परंपरा के अनुसार रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भाजी दी जाती थी जैसे बहुत से नमकीन व मीठे व्यंजनों से भरे डब्बे आदि लेकिन अब समय के साथ समाज का चलन बदलने लगा है। अब लोग अपनी शादी में भाजी से ज़्यादा ज़ोर ऐसे रिटर्न गिफ्ट्स पर देने लगे हैं जोकि उनकी शादी में आए मेहमानों को हमेशा याद रहे।

कॉर्पोरेट पार्टी

Source www.eskayalitim.com

किसी भी कंपनी का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उसके लिए काम करने वाले लोग अपने काम के प्रति कितने ईमानदार हैं। कई बार एक नौकरी पेशे वाला आदमी अपने काम और जीवन की भागदौड़ में बहुत सी चीज़ें भूल जाता है। अपने पदाधिकारियों को खुश करने और परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने की चाह के बीच ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब उसे सच में अच्छा महसूस होता है। फिर उसके जीवन का एक हिस्सा होती हैं कॉर्पोरेट पार्टीज।

कॉर्पोरेट सेक्टर अपने वर्कर्स से कितनी मांग करता है इससे तो शायद दुनिया का हर इंसान वाक़िफ़ होता है। ऐसे में किसी कॉर्पोरेट कंपनी के लिए ज़रूरी होता है कि वे अपने लोगों की ज़रूरतों को ज़्यादा समझे और उन कमियों की पूर्ती करते रहे जो उनके कर्मचारियों के जीवन में रिक्त ही रह जाती हैं। इसका सबसे बेहतरीन तरीका होता है अपने कर्मचारियों को किसी तरह से यह एहसास दिलाना की वो कंपनी के लिए कितने ख़ास हैं। और फिर इस तरह की पार्टीज में अपने कर्मचाररियों और सहभागियों को रिटर्न गिफ्ट्स देने से उनका झुकाव भी कंपनी की तरफ बढ़ता है।

जन्मदिन

Source raisingkarma.in

जीवन का कोई भी बड़ा अवसर मेहमानों के बिना पूरा नहीं होता। और फिर ये तो सभी मानते हैं कि खुशियां बांटने से और बढ़ जाती है। तो जो लोग हमारी खुशियां बढ़ाएं उन्हें धन्यवाद कहना तो बनता है। लेकिन सभी बातें कही ही तो नहीं जाती। ऐसे में आप अपने मेहमानो को ख़ास तौर पर पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं जो ना केवल उनके काम आये बल्कि जब जब वो उसे देखें तब तब आपको करके खुश भी हों।

प्रमोशनल इवेंट्स

Source www.crazydavepromo.com

कुछ ऐसे इवेंट्स जो खासतौर पर कंपनी के प्रचार प्रसार के लिए ही किये जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में रिटर्न गिफ्ट्स सबसे ज़्यादा ज़रूरी होते हैं। और अगर आप भी अपनी कंपनी के प्रचार के लिए गिफ्ट्स के बारे में सोच रहे हैं तो आजकल तो इसके बहुत से विकल्प हैं। आप अपनी कंपनी के लोगो वाली कैप्स, टी शर्ट्स, डायरी, घडी आदि में से कुछ भी अपने मेहमानो को दे सकते हैं। या फिर आप कोई स्पेशल गिफ्ट सेट्स बनवा सकते हैं।

Related articles