ननद के लिए असामान्य उपहारों का चयन करें: यहां आपके पति की बहन के लिए 10 प्रभावशाली उपहार है, ये उपहार सौंदर्य पूर्ण, दिलचस्प और अनोखे है, अभी देखें (2020)

ननद के लिए असामान्य उपहारों का चयन करें: यहां आपके पति की बहन के लिए 10 प्रभावशाली उपहार है, ये उपहार सौंदर्य पूर्ण, दिलचस्प और अनोखे है, अभी देखें (2020)

हमं जानते है आपको भी अपने पति की बहन को उपहार देने के लिए कुछ दिलचस्प और प्यारा उपहार खरीदना है। क्यूंकि परिवार में सभी के लिए खरीदारी अभी भी जारी है और आपकी ननंद के लिए उपहार खरीदना आपकी बहुत बडी ज़िम्मेदारी है,लेकिन चिंता न करें आपके साथ बेस्ट प्रेजेंट गाइड है यहां बी पी गाइड आपकी भाभी के लिए कुछ शानदार उपहारों की तैयार सूची से आपकी मदद करते हैं। इस सूचि से कोई भी उपहार खरीदकर आप अपनी ननद को खुसी से झूमते हुए देख सकती है ।

Related articles

आपकी प्यारी सी ननद के लिये कुछ दिलचस्प और अनोखे तोहफे ।

भारत में विवाह सिर्फ दो व्यक्तियों को ही नहीं बल्कि उनके पुरे परिवार को जोड़ता है :- ये नया परिवार आपके लिए काफी महत्वपूर्ण और नजदीकी बन जाता है| इस परिवार के सदस्यों में से कुछ तो इतने करीब हो जाते हैं की ऐसा लगने लगता है की उनके बिना ज़िन्दगी कितनी बोरिंग हो जाएगी| ऐसा ही एक रिश्ता बनता है आपका आपकी ननद के साथ जो समय के साथ आपकी सगी बहिन जैसी लगने लगती है|

अगर आपकी भी कोई ननद है और आप उसके प्रति अपने स्नेह को ज़ाहिर करना चाहती हैं :- तो बेशक आपको ऐसा करना चाहिए| इसके लिए आप उसको कोई प्यारा सा तोहफा दे सकती हैं जिससे आप दोनों के बीच स्नेह और सौहार्द का रिश्ता और मज़बूत हो सके|

मुस्कान से भरा मर्तबान।

Source www.amazon.in

कहा जाता है की अगर किसी को दी जाने वाली सबसे अच्छी वस्तु है तो वो है मुस्कान :- शॉपी ऑनलाइन पर मिलने वाला ये तोहफा ऐसा ही एक तोहफा है जिसके जार में भरी हैं पुरे एक महीने की मुस्कान| इस जार में कुछ मजाकिया और कुछ प्रेरणा दायक सन्देश लिखी हुई पर्चियां रखी रहती हैं जो प्रतिदिन एक निकाल कर पढने के लिए होती हैं| ये तोहफा देकर आप अपनी ननद को एहसास करा सकती हैं की आप चाहती हैं की उसका हर दिन खुशियों से भरा हो|

जिसकी शुरुआत एक महीने से की जा रही है :- इसकी पर्चियों में लिखे हुए सन्देश पढ़कर मन आनंदित हो जाता है और ये काम अगर सुबह कर लिया गया तो पूरा दिन इसी के अनुसार ओज से परिपूर्ण रहता है| रंग बिरंगी पर्चियां ऐसे भी काफी आकर्षक लगती हैं| ये आपकी ननद के लिए काफी बेहतरीन तोहफा है फिर चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो| पसंद आया तो अमेज़न से आप इसे 699 रूपए में खरीद सकती हैं|

सप्ताह भर के लिए कान की बालियाँ ।

ये एक और अनोखा तोहफा है जो आपकी ननद को अति उत्साहित कर देगा :- इसके अन्दर कान की बालियों के 7 सेट मौजूद हैं जो सप्ताह के सातों दिन अलग अलग इंगित किये गए हैं| अगर आप अपनी ननद को समझती हैं तो आप ये ज़रूर जानती होंगी की सुबह तैयार होते वक्त ये तय कर पाना कुछ तो मुश्किल हो जाता है की क्या पहना जाए| इस तोहफे से कम से कम कान की बालियों के लिए इस मुश्किल को तो आप कम कर ही देंगी और इसके लिए आपकी ननद आपको ढेरों शुक्रिया भी ज़रूर देगी|

इस सेट की खासियत है की अलग अलग दिनों के लिए निश्चित बाली का सेट उस दिन की उर्जा के मुताबिक डिजाईन किया गया है :- जैसे सोमवार के लिए बिज़ी बी, मंगलवार के लिए एंकर, शुक्रवार के लिए फेदर, और शनिवार और रविवार के लिए छुट्टियों के अनुकूल डिजाईन| ये उत्कृष्ट सेट एक खुबसूरत से बॉक्स में आता है और आपकी ननद के लिए बिलकुल उपयुक्त तोहफा है और इसे आप बिगसमाल.इन पर 1,299 रूपए में खरीद सकती हैं|

क्विक ब्लो पॉलिश ड्रायर ।

तो आपकी नन्द एक खुशमिजाज़ व्यक्ति हैं और आप उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती हैं ;- जो उन्हें पसंद आये तो आप उन्हें दे सकती हैं ये प्यारा सा बन्दर| जी हाँ, ये बन्दर की आकृति में बना हुआ नेल पॉलिश ड्रायर है जो दिखने में तो प्यारा है ही साथ ही ऑन किये जाने पर फूंक मारके नेल पॉलिश सुखाने का काम भी करता है| जब इसके सामने रखी हुई केलों की तश्तरी को दबाया जाता है तब इसके मुंह से हवा निकलती है जो ताज़ी लगी नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने में मदद करती है|

आपकी नन्द तो इसे देख कर ही हंस पड़ेगी और इसकी कार्य कुशलता को देखकर :- वो आपको शुक्रिया कहे बिना नहीं रह पायेगी| वैसे तो ये एक अच्छा तोहफा है पर अगर आपकी नन्द के साथ उतनी ज्यादा पटरी ना खाती हो तो ज़रा सोच कर दीजियेगा क्यूंकि आप बिलकुल ऐसा नहीं चाहेंगी की तोहफे में बन्दर पाकर वो कुछ बुरा महसूस करे| ये एक उम्दा क्वालिटी की प्लास्टिक से बना हुआ है और बैटरी से काम करता है| डेजर्ट कार्ट.इन पर 1,089 रूपए में उपलब्ध है|

लिंट स्टिकी रोलर डस्ट रिमूवर ।

महिलाओं को ऐसे तोहफे ज्यादा पसंद आते हैं जो की व्यावहारिक हों और उपयोगी भी हों :- और अगर आप भी ऐसा ही कुछ देना चाहती हैं तो एक आईडिया है| आप उन्हें ये छोटा फोल्ड होने वाला लिंट स्टिकी रोलर दे सकती हैं| ये रोलर ऐसी महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो अपने लुक्स के लिए सचेत रहती हैं| ये रोलर इस्तेमाल करने के बाद धोया जा सकता है और फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है| ये हर उम्र की महिला के लिए उपयोगी है

और आप ये तोहफे में देकर उनकी सराहना पा सकती हैं :- इसका TPR विस्कोसे पदार्थ लिंट हटाने का काम करता है और ये प्लास्टिक के केस में रहता है| जब फोल्ड करके रखा जाए तो इसकी लम्बाई महज़ 10 cm ही होती है इसलिए इसे आसानी से हैंडबैग में या पर्स में रखा जा सकता है| दीशॉपसर्किट.कॉम पर आप इसे 149 रूपए में खरीद सकती हैं|

बैड हेयर डे कॉफ़ी मग ।

सभी जानते हैं की जिस दिन किसी महिला के बाल अगर खराब हो जाएँ तो उसका दिन बहुत ही तनाव भरा हो जाता है :- वैसे आप कुछ ऐसा कर सकती हैं जिससे इस कारण से आपकी नन्द का तनाव कुछ कम हो सके| ये खुबसूरत कॉफ़ी मग उसे तोहफे में देकर| इस मग पर “BAD HAIR DAY” शब्द लिखे गए हैं और इसका हैंडल एक हेयर ड्रायर के जैसा है| इसे देखकर वो ज़रूर खुश हो जाएगी| रोज़ सुबह की कॉफ़ी इस मग में पीने पर सुबह सुबह मन खुशनुमा हो जायेगा और अगर उसका मन खराब बालों के कारण तनावग्रस्त हो तो उस तनाव में कुछ कमी तो आएगी ही|

बेशक ये मग बालों को सुलझाने में तो मदद नहीं कर सकता पर इस कारण हुए तनाव को कुछ कम ज़रूर कर सकता है :- ये मग एक अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से बना है जो काफी सुरक्षित है और गर्म पेय पदार्थों के लिए तो उपयुक्त है ही साथ ही डिशवाशर में भी आप इसे आसानी से धो सकते हैं| शॉपपिटारा.कॉम पर आप ये मग 625 रूपए में खरीद सकती हैं|

बॉयफ्रेंड आर्म पिलो ।

तलाश है कुछ और दिलचस्प तोहफे की तो ये बॉयफ्रेंड पिलो शायद आपको ठहरा सके :- इस पिलो का डिजाईन कुछ इस प्रकार है की इसमें एक तरफ से बांहनुमा आकार बाहर निकला हुआ है जिसे लेटते वक्त अपने ऊपर इस प्रकार रखा जा सकता है जैसे किसी ने आपको पकड़ रखा हो| इससे ज्यादा अनोखा कुछ हो सकता है हम भी नहीं सोच सकते| इस पिलो को आपकी नन्द बहुत पसंद करेगी क्यूंकि इसके आकार के अलावा इसमें इस्तेमाल किया गया माइक्रो फाइबर बहुत ही नर्म और मुलायम होता है जो बहुत आरामदायक होता है|

लेटते वक्त आपकी गर्दन और कन्धों को बखूबी सपोर्ट करता है :- इसके ऊपर कवर के रूप में लाल रंग की कॉटन की शर्ट पहनाई गयी है जिसे निकाल कर धोया जा सकता है| अपनी नन्द के लिए इससे ज्यादा अनोखा और उपयोगी तोहफा आपको नहीं मिलेगा| आप इसे दीशॉपसर्किट.कॉम पर 1,299 रूपए में खरीद सकती हैं|

पर्सनलाइज्ड वाटर प्रूफ एप्रन ।

अगर आपकी नन्द कुकिंग और बेकिंग में काफी कुशल हैं और आपको स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर देती रहती हैं :- तो आपका भी फ़र्ज़ है की उनका ख़ास तरीके से शुक्रिया अदा करें| हमारा सुझाव है इसके लिए किसी मौके का इंतज़ार न करें| आप ये पर्सनलाइज्ड वाटर प्रूफ एप्रन उन्हें तोहफे में दे सकती हैं जिसे पाकर वो खुश ही नहीं होंगी बल्कि ये भी समझ सकेंगी की आप उनकी कार्यकुशलता की सराहना कर रही हैं|

ये एप्रन रसोई में काम किये जाने के लिए विशेष प्रकार बनाया गया है :- जिसे पहनकर काम करते वक्त अपने कपड़ों को गन्दा होने से बचाया जा सकता है| इसमें दो जेब बनी हुई हैं जिसमे काम के लिए ज़रूरी वस्तुएं रखी जा सकती हैं| ये काले और नारंगी रंग में आता है और पॉलिएस्टर का बना होने के कारण इसे धोना काफी आसान होता है| एक्ससिटिंगलिव्स.कॉम पर 899 रूपए में उपलब्ध इस एप्रन को आर्डर करते वक्त आप अपनी ननद का नाम इसपर प्रिंट करवा सकती हैं|

व्हीट स्ट्रा कोलैप्सिबल ग्लास।

अपनी प्रकृति प्रेमी ननद के प्रति अपना स्नेह दर्शाने के लिए ये तोहफा अत्यंत प्रभावी है :- ये ग्लास व्हीट स्ट्रॉ पदार्थ से बनाया जाता है| इन ग्लास को धोया भी जा सकता ही| ये काफी हल्के ग्लास होते हैं और क्यूंकि ये कोलैप्सिबल होते हैं तो इन्हें आसानी से बैग या पर्स में रखा जा सकता है|

ग्लूटेन रहित और नॉन एलर्जिक होने के कारण ये इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हैं :- इन्हें बनाने में प्लास्टिक के बजाय व्हीट स्ट्रॉ का इस्तेमाल होता है तो इनसे पर्यावरण को नुक्सान नहीं होता| तोहफे में देने के लिए ये काफी अनोखी वस्तु है और आप इसे दीजूनशॉप.कॉम से 199 रूपए में खरीद सकती हैं|

पिंक गुडी बॉक्स ।

गुलाबी रंग हर लड़की की पसंद होता है :- और इसी रंग में मिलने वाला ये गुडी बॉक्स, अन्य कारणों के अलावा अपने रंग की वजह से भी आपकी नन्द को पसंद आयेगा| इस आकर्षक तोहफे का सबसे पहला आकर्षण है इसका गुलाबी रंग का बैग जो हाथ से बनाया गया है और बहुत खुबसूरत है| फिर इसके अन्दर मिलने वाली वस्तुओं में है एक गुलाबी रंग का प्यारा सा टेडी और गुलाब की खुशबु वाली गुलाबी रंग की कैंडल का एक जार| और इसके साथ एक गुलाबी रंग का बॉक्स है जिसमे 3 फेर्रेरो रोषर चॉकलेट रखी हैं| और अंत में इसमें एक गुलाबी रंग की मेबेल्लीने ब्रांड लिपस्टिक होती है|

कुल मिलकर इस बॉक्स में वो सब कुछ है जो आपकी नन्द को खुश करने के लिए काफी है :- तो अगर आपकी उससे कभी कोई अनबन हो गयी हो तो आप उसे ये तोहफा देकर वापस मना सकती हैं| टाइनीसरप्राइज.कॉम पर आप इसे 849 रूपए में खरीद सकती हैं| इसे आप गिफ्ट पैक भी करवा सकती हैं और इसके साथ साईट का विशिष्ठ कार्ड भी मंगवा सकती हैं|

इमोटिकॉन्स स्लिपर्स ।

अपनी ननद के लिए तोहफे की तलाश में आप इन इमोटिकॉन्स स्लिपर्स पर भी एक बार नज़र डालिए :- इन खुबसूरत स्लिपर्स में अलग अलग इमोजी बने होते हैं और इनका साइज़ सबके लिए उपयुक्त होता है| आप इनमे से ऐसा इमोजी चुन सकती हैं जो आपकी ननद के मन के अनुरूप हो और जब वो इसे देखेगी तो ज़रूर पसंद करेगी|

ये स्लिपर्स खुसुरत होने के साथ साथ चमकदार भी होती हैं :- इनका तला फिसलता नहीं है तो इसे पहनकर फिसलने का खतरा नहीं होता, साथ ही ये बहुत मुलायम मखमल से बने है इसलिए इनसे पैरों को काफी गर्माहट मिलती है| गीकमंकी.इन से आप इन स्लिपर्स को 699 रूपए में खरीद सकती हैं|

एग क्रैकर विद सेपरेटर ।

Source www.cracko.in

आपकी ननद बेकिंग के काम में काफी निपुण है तो आप उसे ये एग क्रैकर दे सकती है :- जो उसके काम में काफी मदद कर सकता है और वो इसे पसंद भी करेगी| इसके मदद से बेकिंग में उपयोग किये जाने वाले अण्डों को फोड़कर इस्तेमाल करना आसान हो जायेगा और उसके हाथ भी गंदे नहीं होंगे|

इस क्रैकर की मदद से न सिर्फ अंडे फोड़े जा सकते हैं बल्कि इनका एग व्हाइट्स और योक अलग किया जा सकता है :- और उबले अण्डों को छीला भी जा सकता है| ये एग क्रैकर उत्तम क्वालिटी की एबीएस प्लास्टिक से बने हैं और बहुत टिकाऊ हैं| क्रैको.इन पर आप इन्हें 499 रूपए में आर्डर करके अपनी नन्द को तोहफा दे सकती हैं|

आपकी ननद के लिए कुछ और अनोखे तोहफे ।

ऊपर दी गयी सूचि में बताये गए तोहफे तो उपयुक्त है ही पर इतना ही नहीं :- आप अपनी ननद के लिए और भी कुछ कर सकती हैं जो उसे पसंद आये| अब उद्देश्य तो येही है ना की आप उसके प्रति अपना स्नेह और अपनापन दर्शा सकें और ये ज़ाहिर कर सके की आपकी ज़िन्दगी में उसकी क्या अहमियत है तो ऐसा करने के लिए और भी रास्ते हैं|

एक मेकअप केक आर्डर करें और पार्टी करें ।

Source www.fnp.com

आपकी ननद के ग्रुप के ख़ास लोगों को शामिल करके एक पार्टी रखें और ऐसा करके अपनी ननद को आश्चर्य में डाल दें :- ये आप किसी भी दिन कर सकती हैं जिससे उसे इसका पहले से पता ना चल सके| इस पार्टी के लिए आप एक मेकअप केक ऍफ़ एन पी.कॉम से आर्डर कर सकती हैं|

मन को छू लेने वाला एक पत्र लिखें ।

सुनने में शायद ये कुछ अजीब लगे पर ये तरीका आज भी पसंद किया जाता है यकीन मानिये :- पत्र में आप अपनी भावनाएं अपने विचार बड़े आराम से लिख सकती हैं और ये ज़ाहिर कर सकती हैं की उसकी अहमियत आपकी ज़िन्दगी में क्या है और इस नए घर और परिवार के बीच उसकी मौजूदगी से आपको कितना सहयोग और सुकून मिला| ये सब आप पत्र में लिख सकती हैं और जान लीजिये की आपकी नन्द को ये वाकई में बहुत अच्छा लगेगा| इस लिंक पर आप लिखने के लिए कुछ प्रेरणा भी प्राप्त कर सकती हैं|

मूवी देखने या रेस्टोरेंट जाएँ ।

आपकी ननद आपकी एक नई और सच्ची सहेली भी बन सकती है बस ज़रूरत है उसके मन को बेहतर समझने की :- इसके लिए आप उसको साथ लेकर उसकी मनपसंद मूवी देखने जाएँ या फिर उसके पसंद के रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएँ| ऐसा करने से वो आसानी से अपने आपको आपके नज़दीक महसूस करने लगेगी और वो भी आपको उतनी ही अहमियत देने लगेगी जितनी आप उसे देना चाहती हैं|

उसके लिए होम सर्विस मसाज बुक करें ।

शरीर और मन के तनाव को दूर करने के लिए बॉडी मसाज एक आजमाया हुआ तरीका है जो काफी असरदार होता है :- आप अपनी ननद के लिए ऐसी मसाज घर पर ही आर्डर कर सकती हैं| ये यकीनन आपकी नन्द को खुश करने के साथ साथ आश्चर्यचकित भी कर सकता है| अर्बनक्लैप.कॉम पर आप ये मसाज बुक कर सकती हैं|

Related articles
From our editorial team

अपनी प्यारी ननद के लिए खास उपहार खरीदें ।

भाई-बहन का रिश्ता ग़ज़ब का होता हैं, लेकिन आपके पति की बहन आपके लिए भी खास है और यदि आपका पति अपनी बहन को साल-दर-साल नकद उपहार देता है, लेकिन आप अपनी ननद को आकर्षित और खुसी से झूमते देखना चाहती है जिससे आप दोनों के बीच स्नेह और सौहार्द का रिश्ता और मज़बूत हो सके। तो आपको कोई प्यारा सा उपहार देना होगा।आशा करतें है हमारी उपहारों की सूचि में से कोई उपहार आपकी ननद को अवश्य पसंद आयें होंगें ।