Related articles
- क्या आप भी इस दिवाली पर अपने प्यारे कॉरपोरेट्स को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस अनुच्छेद को जरूर पढ़ें। 12 शानदार उपहार विकल्प (2019)
- 13 Trending Diwali Gifts for Employees To Make It a Memorable Festive Season (Updated 2020)
- Enrich Your Professional Relations This Festival of Lights: 10 Corporate Gifts for Diwali 2019 to Build Confidence and Strong Relationships at the Workplace
क्यों ज़रूरी है एम्प्लोयीज के लिए गिफ्ट खरीदना?
उनका उत्साहवर्धन करने के लिए
जब आप एक पावर की पोजीशन में होते हैं तो कई लोग आपके नीचे काम करते हैं। किसी कंपनी का या ऑफिस को चलाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन जब आपके कर्मचारी खुश और उत्साह से भरे होते हैं, तो काम अच्छे से होता है। एम्प्लोयीज को समय-समय पर सम्मानित करते रहने से उन्हें लगता है कि आपको उनके काम की कद्र है। साल में एक या दो बार अपने एम्प्लोयीज के लिए गिफ्ट खरीदना उन्हें एक अच्छा एकसास करवाएगा। हर काम कुछ समय बाद बोर लगने लगता है। एम्प्लोयीज को लगने लगता है वे एक मशीन की तरह हैं। इससे उनमें एक तनाव और थकान की भावना आती है। इससे काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गिफ्ट से एम्प्लोयीज का मनोबल बढ़ेगा। इसलिए समय-समय पर गिफ्ट देते रहने से उन्हें मशीन के बजाय मानवता का एहसास होगा।
अच्छे काम का ईनाम
स्कूल में गिफ्ट मिलना आपको याद होगा? इससे आपको किसी उपलब्धि का एहसास होता होगा ना! ऐसा इसलिए होता है क्यों कि ईनाम हमें उपलब्धि का एहसास करवाता है। यह हमारी कड़ी मेहनत का फिजिकल प्रूफ है। ठीक है, यही तरीका एम्प्लोयीज का आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए भी काम लिए जा सकता है। उनकी उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित करने से उन्हें खास एहसास होगा, और उन्हें लगेगा कि उनके काम की पहचान है। हम आपको यह नहीं बता रहे हैं कि आप उन्हें हर छोटी चीज पर ईनाम दें। लेकिन बड़ी चीजों का सम्मान ज़रूरी होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, अगर वे कोई बड़ा क्लाइंट कंपनी में जोड़ते हैं और उसका टर्न ओवर अच्छा खासा है तो उन्हें ट्रीट दें। व्यक्तिगत रूप से एम्प्लोयीज को सम्मानित करने का हम सुझाव नहीं देंगे, ऐसा करने से उनमें कंपीटीशन बढ़ेगा और इससे काम प्रभावित होगा। हमेशा ग्रुप एफर्ट्स या टीम वर्क को सम्मानित करें। इससे ऑफिस में एकता रहेगी और हर कोई खुश रहेगा।
त्योंहारों के अवसर पर
त्योंहार जश्न का समय है। हमारे देश में हमारी ज़िंदगी से जुड़े लोगों का मान-सम्मान हमारी सभ्यता है। आपके ऑफिस के कर्मचारी वे लोग हैं जिसके साथ आप साल का अधिकतर समय बिताते हैं। वे एक तरह के आपका परिवार हैं। इसलिए अपने ऑफिस के परिवार के लिए दिवाली, दुर्गा पूजा, ईद या क्रिसमस जैसे अवसर पर कुछ ज़रूर खरीदें। जो फ़ेस्टिवल्स आप मनाते हैं वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में रहते हैं और यहाँ ज़्यादा किस धर्म के लोग रहते हैं। भारत में लगभग पूरे साल त्योंहार चलते रहते हैं। हर अवसर के लिए गिफ्ट खरीदना संभव नहीं है। इसलिए एक या दो ऐसे फेस्टिवल चुनें जिनमें आप पूरे ऑफिस के लिए गिफ्ट खरीदें। गिफ्ट साधारण और ज़्यादा महंगे ना हों। हर किसी के लिए एक जैसा गिफ्ट खरीदें ताकि कोई आपस में ईर्ष्या या कंपीटीशन की बात ना रहे और सब में समानता का भाव रहे।
अपने कर्मचारियों को आश्चर्यचकित करने वाले 10 गिफ्ट्स
कस्टमाइज़ चॉकलेट बॉक्स
दुनिया में चॉकलेट से बेहतर भला क्या है? शायद नहीं! इसलिए अपने कर्मचारियों को तुरंत खुश करने के लिए चॉकलेट एक अच्छा गिफ्ट है। चॉकलेट के इस गिफ्ट को और बेहतर बनाने का तरीका है इन्हें कस्टमाइज़ करना। आप अपने स्टाफ के लिए कस्टमाइज़ चॉकलेट चॉकोक्राफ्ट डॉट इन से ले सकते हैं। इन चोकलेट्स पर कंपनी का लोग, नाम या कोई भी फोटो प्रिंट की जा सकती है। ये 2, 4, 6, 9, 12 और 18 के बॉक्स में उपलब्ध हैं। आप कस्टमाइज़ बॉक्स भी ले सकते हैं। कीमत आपके कस्टमाइजेशन के तरीके पर निर्भर करती है। 2 चॉकलेट का बिना प्रिंट किया पैक 345 रुपए का और प्रिंट किया पैक 395 रुपए का है। चॉकलेट ना केवल एक शानदार गिफ्ट है बल्कि यह हर उम्र, पोजीशन और पुरुष/महिला सभी के लिए उपयुक्त है।
हैडफोन
लगातार घंटों तक काम करना हर किसी को बोर कर सकता है। आजकल अधिकतर काम कंप्यूटर पर होता है। लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करना उन्हें धीमा, और सुस्त बना देगा, इससे काम पर असर पड़ेगा। लेकिन अच्छा म्यूजिक इनकी बोरियत को दूर करके उन्हें रिफ्रेश कर सकता अहै। इसलिए इन दिनों अच्छे हैडफोन हर ऑफिस की ज़रूरत है। अपने स्टाफ को बास हैड्स 100 इन ईयर फोन दें जिनमें माइक और बीओएटी है।
इन स्टाइलिश हैडफोन का परफ़ोर्मेंस बहुत अच्छा है। पावरफुल 10 एमएम डायनामिक ड्राइवर जो कि 16 ओएचएम स्पीकर रेसिस्टेंस के साथ है। इन एचडी माइक्रोफोन में हैंड्स फ्री कॉलिंग की जा सकती है और इसकी आवाज़ एकदम साफ है। आप एक क्लिक से गाना बाजा सकते हैं, पोज कर सकते हैं, कॉल उठा या काट सकते हैं, दो क्लिक्स से अगला गाना चला सकते हैं और तीन क्लिक्स से गाना पीछे कर सकते हैं। इसकी चपटी फिटिंग होने से ये गिरते नहीं हैं और शानदार लगते हैं। तो क्यों ना काम से कुछ गाना, बजाना और मनोरंजन भी हो जाये। तो देर किस बात की! आप इन्हें 399 रुपए में खरीद सकते हैं।
फिजिट स्पिनर
काम में तनाव होना लाज़मी है, इसे नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन इस तनाव का सामना करना और इसे सकारात्मक तरीके से दूर करना बेहद ज़रूरी है। ये फिजिट स्पिनर कुछ ऐसा ही करेंगे। ये तनाव को दूर करेंगे और दिमाग को रिलेक्स करेंगे। यह मारवेल सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका शील्ड के रूप में डिजाइन किए गए हैं इससे ये उस केरेक्टर और मूवी की याद दिलाते हैं। इसके दो स्पीनिंग मोड हैं, एक में रिंग्स अंदर की ओर घूमती हैं और दूसरे में बाहर की ओर घूमती हैं। इसे 160 रुपए में खरीदा जा सकता है। कम कीमत के कारण एक साथ ज़्यादा गिफ्ट करने के लिए यह शानदार गिफ्ट है।
तनाव दूर करने वाले खिलौने
जैसे कि बताया गया है कि ओफिस और तनाव का चोली-दामन का साथ है। ऑफिस में तनाव किसी ना किसी रूप में आता ही है। स्टडीज़ से पता चला है यह तनाव डायबिटीज़, हार्ट प्रोब्लम, मोटापा आदि बीमारियों का कारण बनता है। इस तनाव को दूर करने के लिए लोग स्मोकिंग की लत को पालते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए नुकसानकारी है। टोयजशाइन के ये जम्बो साइज इस्क्वेसी स्ट्रेस रिलीफ़ टोयज इस तनाव को दूर करने में आपकी मदद करेंगे। ये 2 के पैक में आते हैं। स्पंज के बने होने के कारण ये आसानी से दबने वाला पेंग्विन और निंजा कैट टोयज तनाव को दूर करने में मददगार हैं। इन्हें दबाएँ और तनाव दूर करें और अपनी मसल्स की एक्सरसाइज़ करें। इन्हें आप एमेज़ोन से 489 रुपए में खरीद सकते हैं।
एस्टरोनेट शेप यूएसबी लाइट
डैस्कटॉप पर लैम्प एक ज़रूरी चीज है। लेकिन बड़े लैंप ज़्यादा जगह घेरते हैं और आपके डेस्कटॉप पर पहले से ही कंप्यूटर, पेपर, पैन, पेंसिल, पिन आदि पहले से ही रखी हुई हैं। डोकोलर की यह मिनी स्पेसमैन एस्टरोनेट शेप एलईडी नाइटलाइट एक यूएसबी लैंप है जिसे आपके कंप्यूटर के यूएसबी से जोड़ा जा सकता है। इसे आसानी एडजेस्ट भी किया जा सकता है। इसे ऑन या ऑफ करना आसान है। आपको केवल एस्टरोनेट के हेलमेट को हिलाना है। इन सबके अलावा इसकी डिजान भी बेहद सुंदर है और कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। इस सुपर कूल ऑफिस असेसरी को एमेज़ोन से 350 रुपए में खरीदा जा सकता है।
कस्टमाइज़ गिफ्ट सेट
अगर आप एक स्मार्ट और प्रोफेशनल गिफ्ट देख रहे हैं तो कॉर्पोरेट गिफ्ट सेट एक अच्छा गिफ्ट आइडिया है। इसे सामान्य के बजाय खास दिखाने के लिए आप इस पर ऑफिस लोगो और हर कर्मचारी का नाम लिखकर इसे पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। प्रेस्टो का कॉर्पोरेट गिफ्ट सेट एम्प्लोयीज के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है। इसके सिल्वर कलर सेट में पेन, की रिंग और एक कार्ड होल्डर है जिसे क्रेडिट या विजिटिंग कार्ड रखने के लिए काम लिया जा सकता है। ये पैन और कार्ड होल्डर स्टेनलेस स्टील से बने हैं इससे इन्हें लंबे समय तक कैसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनको कंपनी लोगो और एम्प्लोयीज के नाम के साथ पर्सनलाइज करें। स्टाफ को यह गिफ्ट करना एक स्मार्ट आइडिया है। प्लाक या ममेंटो शायद घर पर सजाने से ज़्यादा काम ना आयें लेकिन पैन, कार्ड होल्डर और की चेन रोज़ काम आने वाली चीजें हैं। इस गिफ्ट को एमेज़ोन से 399 रुपए में खरीदें।
थैंक यू कॉफी मग
बॉस होने के नाते, ऑफिस में आपकी पोजीशन पावरफुल है। लेकिन ऑफिस में आपको कोई निरंकुश शासन तो करना नहीं है। इसलिए ज़रूरी है कि समय-समय पर स्टाफ को सम्मानित करते रहे, गिफ्ट देते रहें। लेकिन यह आपको अच्छे तरीके से करना है। टाइड रिबन का यह थेंक यू फॉर यूअर सपोर्ट मग आपके एम्प्लोयीज को आपके परिवार के शुभकामनायें अच्छे से पहुंचाएगा। यह प्रिंटेड कॉफी मग सिरेमिक का बना हुआ है और इसमें 350 मिली लिक्विड आ सकता है। स्टाफ को यह बहुत अच्छा लगेगा और उन्हें कड़ी मेहनत व अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी। इसे एमेज़ोन से 319 रुपए में खरीदा जा सकता है।
खाने का स्नेक हैम्पर
ऑफिस में जो चीज सबसे अच्छी लगती है वो है अचानक से भूख मिटाने की कोई चीज आ जाये! कूकीज़, चिप्स, बिस्किट वजन बढ़ा सकते हैं। यह अपने आप होता है और जब तक आपको पता चकता है तब तक देर हो जाती है। जब आप 9 से 5 जॉब करते हैं तो वजन कम करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन कितना अच्छा हो अगर अनेक टाइम में कुछ हेल्दी चीज मिले! यह हेड़ी और हैपीनेस गिफ्ट हैम्पर आपकी स्टाफ के लिए खास है। इस बॉक्स में रोस्टेड पंपकींन चीजी ऑन्यन, पंपकींन सीड्स, हानी रोस्टेड, सूरजमुखी के बीज, रोस्टेड चिली गार्लिक, व्होलग्रेन चिवड़ा स्पाइसी मसाला, बादाम, ड्राई ब्ल्यूबेरी और ड्राई क्रेनबेरी आदि से भरा है। इनसे वजन भी नहीं बढ़ेगा और भूख भी तमाम होगी। गौरमेंट बॉक्स डॉट इन से इस हैम्पर को 350 रुपए में खरीदा जा सकता है।
मोटिवेशनल क्वोट लिखा हुआ माउसपैड
अपने सहकर्मियों के लिए दिमाग लगाकर गिफ्ट ऐसा चुनें जो ऑफिस में अच्छे से काम आए। क्यों कि वे अपना 75% समय ऑफिस में बिताते हैं इसलिए कोई ऐसा गिफ्ट हो जो ऑफिस में उनके काम को आसान बनाए। माउस पैड एक आवश्यक डेस्कटॉप असेसरी है, इससे माउस सही काम करता है और काम आसान व तेज़ी से होता है। लेकिन प्लेन माउस पैड के बजाय आप याया कैफे का मोटिवेशनल माउस पैड दे सकते हैं। इस सुंदर ब्लैक और येलो माउस पैड पर स्टॉप थिंकिंग स्टार्ट डूइंग बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ है। यह अच्छी क्वालिटी के ब्लैक फ़ोम से बना है और इस पर मिट्टी नहीं लगती है। इस पर डिजिटल प्रिंट किया गया है, एंटी-स्लिप रबर बेस है, यह छूने में मुलायम है। इसे एमेज़ोन से 199 रुपए में खरीदा जा सकता है।
नोट पैड
नोट पैड एक सामान्य काम आने वाली असेसरी है। अगर नोट लिखना आपके जॉब का पार्ट है, या आपको आइडिया और कन्सेप्ट लिखने होते हैं तो यह एक ज़रूरी गिफ्ट है। नोट पैड से क्रिएटिव आइडिया काम पर उतरते हैं। डूडल की एडवेंचर ऑफ द माइंड नोटपैड एम्प्लोयीज के लिए अच्छा गिफ्ट है। यह हार्ड बाउंड पेपर डायरी है जिसके विभिन्न शेड्स के 200 पेज हैं। इसकी ए5 साइज है और लिखने की काफी जगह है। इसे एमेज़ोन पर 276 रुपए में आप खरीद सकते हैं।
एम्प्लोयीज को सरप्राइज़ पार्टी देना
सरप्राइज़ पार्टी हर किसी को अच्छी लगती है! अपने स्टाफ को एक ऐसी ही पार्टी दें। शाम को जब ऑफिस का समय खत्म होने वाला है तब। इसमें खाना और लाइट म्यूजिक हो। इसमें कुछ बीयर और सॉफ्ट-ड्रिंक शेयर की जा सकती हैं। थोड़ा डांस, नाच गाना, अंताक्षरी जैसी चीजें होंगी तो सबका मूड लाइट होगा। सब एक दूसरे को समझेंगे। काम से थोड़ा ब्रेक लेने से थकान और तनाव दूर होगा और नई एनर्जी मिलेगी। इसलिए एम्प्लोयीज को थोड़ी मस्ती करने दें और एक दूसरे को पहचानने दें। इससे ये और अच्छा काम करेंगे। एम्प्लोयीज यहाँ एक दूसरे को समझेंगे, बातें करेंगे और एक दूसरे के साथ मस्ती करेंगे।
Related articles
- 18 Corporate Gifts for Colleagues, Employees and Clients: From Gadgets to Stationary and Home Decor, There's Something for Everyone (2019)
- क्या आप भी इस दिवाली पर अपने प्यारे कॉरपोरेट्स को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस अनुच्छेद को जरूर पढ़ें। 12 शानदार उपहार विकल्प (2019)
- Corporate Gifting Made Simple: How to Choose Professional Gifts and 10 Formal Gifts to Give Clients, Associates or Employees in 2019
- Started Winding Down for the Diwali Holiday but Have You Sent Gifts to All Your Customers and Associates? If Not, Here are 10 Awesome Corporate Gifts for Diwali 2019
- Choose from 10 Unique Corporate Gifts Items for Rewarding Employees or to Build Stronger Connections with Business Partners and Clients (2019)
काम से संबंधित होने की जरूरत नहीं है
उपहार उनके मजे या घर में इस्तेमाल करने वाला भी हो सकता है। ऐसे उपहार जो ऑफिस में काम आ सके वे भी ठीक हैं लेकिन कोई ऐसी वस्तु जो कर्मचारियों जो उनका मनोरंजन करती हैं, और उन्हें खुशी देती हैं, वे उन्हें ज्यादा पसंद आएँगी।