- Ditch the Daily Soaps and Your Cable Service. Instead, Binge on the Best of Netflix New Series in 2019. These are the Shows Everyone's Watching!
- Spruce Up Your Home Through Attractive Decor: 10 Elegant Home Decor Items on Amazon You Can Order Right Away! (2020)
- Want to Give Your Dog a New Look(2020)? Take a Peek at Some of the Most Adorable and Practical Dog Accessories to Give Your Pup a Little Extra Style!
घर पर ठहरना पड़े तो क्या करें?
अपनी दिनचर्या में व्यस्त हम लोगों को कभी कभी घर पे वक्त गुज़ारने के लिए वक्त मिल जाता है, चाहें वो साप्ताहिक अवकाश के कारण हो, किसी त्यौहार का अवकाश, आजकल के जैसी सांसारिक महामारी हो या कोई अन्य कारण हो| पर ऐसा अक्सर देखा गया है की किन्ही कारणों से अगर घर पे ठहरना पड़ जाये तो बहुत जल्दी बोरियत हमें घेरने लगती है, मन उबने लगता है, समझ में नहीं आता की क्या किया जाये|
हमारा ये लेख इसी विषय में आपकी मदद के लिए तैयार किया गया है| आइये समझने की कोशिश करें की ऐसे वक्त में आप को क्या करना चाहिए और क्या नहीं| हमने कुछ सुझावों की फेहरिस्त भी आपके लिए बनाई है जो आप लेख में आगे देख पाएंगे| तो सबसे पहले देखते हैं की ऐसे वक्त में आपके लिए क्या उचित रहेगा ।
सबसे पहले सोच बदलने की ज़रूरत ।
सोच बदलने की ज़रूरत सबसे पहले इसलिए है की जब तक आप इस सोच से बाहर नहीं निकलेंगे की घर पर खाली वक्त में बोर होने के अलावा कुछ किया ही नहीं जा सकता है तब तक आप इस लेख का पूरा फायदा उठा ही नहीं पाएंगे| ऐसी सोच नकारात्मक विचारों को ही जन्म देती है जिस वजह से आगे बताये जाने वाले सकारात्मक पहलू पर आप गौर करना पसंद ही नहीं करेंगे|
इसलिए आगे पढने से पहले मन में भले कुछ पल के लिए ही सही एक बार ये सोचें की लेख में आगे आपको यकीनन कुछ दिलचस्प मिलने वाला है, और यकीन मानिये अगर इस विचार के साथ आप आगे पढेंगे तो आपको हमारी बताई गई बातें दिलचस्प लगेंगी|
घर फसने या बोर होने की जगह नहीं बल्कि सुकून और ख़ुशी की जगह है ।
घर वो जगह है जहाँ व्यस्त जीवन में भी प्रतिदिन दिन भर की भाग दौड़ और मेहनत के बाद आप जल्द से जल्द पहुचना चाहते हैं| यही वो जगह है जहाँ आपके मन को सबसे ज्यादा सुकून मिलता है जब आपको वाकई में उसकी ज़रूरत हो| इसी घर की ख़ुशी के लिए आप वो सब कुछ कर रहे हैं जो आप कर रहे हैं तो फिर वही घर अचानक बोर होने और बोझ लगने वाली जगह कैसे बन गया|
दरअसल सब लोग अपनी रोज़ की दिनचर्या के इतने आदि हो जाते हैं की उसमे किसी बदलाव को वो आसानी से अपना नहीं पाते और इसीलिए इस बात पर भी गौर नहीं कर पाते की अगर उन्हें कुछ खाली वक्त मिल पाया है तो क्यूँ न उसका कुछ सदुपयोग कर लिया जाये, बजाय इसके की बेवजह परेशान रहकर वक्त को गंवाया जाये| इसी घर में आपके पास ऐसा करने के लिए बहुत कुछ रहता है जिसे पूरा करके आप ना सिर्फ अपने आप को बोर होने से बचा सकते हैं बल्कि ऐसे समय का सही उपयोग कर सकते हैं|
परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताने का वक्त है ।
लोग अक्सर कहते हैं की अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता और बिलकुल मुमकिन है की आप भी ऐसा अक्सर कहते हों| पर जब वक्त मिल पाता है तब आप ऐसा कितना करते हैं क्या इस बारे में सोचा है| हाँ, ये भी एक सच है की अक्सर आप अपने परिवार के साथ होते हुए भी उनके साथ नहीं होते क्यूंकि आपका मन कहीं और किसी और काम में उलझा होता है और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुले दिल से वक्त नहीं बिता रहे होते| ऐसा करने से आपको बिलकुल बचना चाहिए| आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए की जब आप अपने घर पे परिवार के साथ हों तो आपका मन भी उन्ही के साथ हो| ऐसा करना आपके लिए और उन सबके लिए भी अच्छा रहता है|
अगर सही सोच के साथ प्रयास करें तो ऐसे वक्त में बहुत कुछ नया किया जा सकता है ।
ज़रूरत है तो सिर्फ सही सोच की क्यूंकि घर पर हमेशा कुछ ना कुछ करने के लिए ज़रूर होता है, ये अलग बात है की आप करना चाहे या नहीं| आप घर की दैनिक ज़रूरतों पर ध्यान देते हुए उन्हें पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं या फिर ऐसे वक्त में सबको साथ लेकर कुछ नया कर सकते हैं| कोई भी ऐसा प्रयास जो आपको बोर होने से और वक्त को बर्बाद करने से दूर रख सके आपको ज़रूर करना चाहिए|
ऐसे बेहतरीन वक्त पर करने के लिए कुछ बेहतरीन कार्य ।
सोच को सकारात्मक करने के बाद आइये अब देखते हैं की ऐसे खाली वक्त का सदुपयोग आप किस प्रकार कर सकते हैं जिससे सिर्फ आपका ही नहीं आपके परिवार के लोगों का भी हित हो सके| हमने कुछ सुझाव देने का प्रयास किया है, हो सकता है आपको पसंद आये:
कुछ वक्त अकेले बिताएं ।
बात हो रही थी अकेलेपन की बोरियत से बचने की लेकिन पहला सुझाव है कुछ वक्त अकेले बिताने का, ये देखकर आश्चर्य मत कीजिये, सिर्फ एक बार पूरी बात को ध्यान से पढ़िए: कभी सोचा है की कुशाग्र बुद्धि वाले और रचनात्मक या स्रजनात्मक क्षमता वाले लोग जैसे की वैज्ञानिक, आर्टिस्ट या लेखक आदि अक्सर बोरिंग क्यूँ माने जाते हैं, इसलिए की वो अपने आस पास के लोगों के साथ ज्यादा घुलते मिलते नहीं| उनका मन और बुद्धि ज़्यादातर व्यस्त रहती है उनके कार्य में| उनके मन में उनकी अपनी एक दुनिया होती है विचारों की और वो उसमे ही तल्लीन रहते हैं, वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने कार्य में कुछ नया करने या जो कर रहे हों उसे आगे बढाने के बारे में सोच रहे होते हैं|
अगर आपको लगता है की वो बोर होते होंगे तो आपका सोचना बिलकुल गलत है| दरअसल वो अपने कामों में इतने व्यस्त हैं की उनके पास बात करने की भी फुर्सत नहीं| लेकिन हम उनकी व्यस्तता तभी समझ पाते हैं जब वो कुछ नया करके हम सबके सामने पेश करें, कुछ ऐसा जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता वो करके दिखा देते हैं| हमारा आपसे ये कहना की कुछ वक्त अकेले बिताएं से मतलब यही है की आप कुछ वक्त अपने मन से बातें करें, बेशक अगर आपकी क्षमता के अनुसार हो तो आप उन लोगों की तरह प्रयास करें लेकिन अगर ना भी हो फिर भी अपने मन का आंकलन करें, अपने जीवन पर एक नज़र डालकर ये समझने की कोशिश करें की जो कुछ भी आप फिलहाल कर रहे हैं क्या वो पर्याप्त है, अपने जीवन के लिए अगर आपने कोई उद्देश्य बनाया है तो क्या आप उस उद्देश्य की तरफ भले धीरे ही सही लेकिन बढ़ तो पा रहे हैं ना ।
क्या आप इससे और ज्यादा बेहतर कुछ और कर सकते हैं| ये सभी वो प्रश्न है जो आप ऐसे वक्त में अपने आप से पूछ सकते हैं और इनके उत्तर का सही सही निष्कर्ष निकाल सकते हैं| कुछ प्रसिद्द विचारकों के मत पर अगर गौर किया जाये तो, खाली वक्त में अकेले अपने मन से बात करने से मनुष्य की रचनात्मक और स्रजनात्मक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है, और ये बाकी समय की तुलना में कहीं ज्यादा होती है| तो आप भी इस बात का पूरा फायदा उठाएं, अपने साथ यानी की अपने मन के साथ कुछ वक्त बिताकर देखें, आपको भी यकीनन कुछ ना कुछ बेहतर अनुभव ज़रूर मिलेगा|
कुछ वक्त परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताएं ।
जब आप अपने परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताते हैं तब उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात की होती है की आपके पास उनके लिए वक्त है| परिवार के सभी सदस्य सिर्फ इस बात से जुड़े नहीं होते की वो एक घर में रहते हैं बल्कि उन सबका आपस में दिल से भी एक रिश्ता होता है| उनके साथ समय बिताने से आपस का ये रिश्ता और ज्यादा मज़बूत होता है, आपस में विश्वास बढ़ता है, हर व्यक्ति के अन्दर हिम्मत और हौसला बढ़ता है की उसका साथ देने के लिए उसका पूरा परिवार है|
परिवार में छोटे बच्चों पर तो इसका बहुत अच्छा असर होता है, क्यूंकि वैसे भी आपका फ़र्ज़ है की परिवार में अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें लेकिन उनके साथ वक्त बिताना भी उनके समुचित विकास के लिए बहुत ज़रूरी है| अन्य सदस्यों की बात करें तो हो सकता है की वो किसी उलझन से ग्रस्त हों और शायद आपके वक्त की अहमियत को समझते हुए वो आपसे इसका ज़िक्र न कर रहे हों लेकिन जब आप खुद उनसे बात करेंगे तो वो आसानी से अपनी बात कह पाएंगे और हो सकता है की आप उन्हें कोई उचित सलाह दे सकें| ये बात आप पर भी लागु हो सकती है|
आपस में बात चीत के अभाव में कई बार ये भी देखा गया है की एक ही परिवार के सदस्य गलतफहमियों का शिकार हो जाते हैं, जिनके नतीजे लगभग हमेशा ही बुरे होते हैं| सिर्फ मिलजुलकर बातचीत करते हुए आप अपने घर में ऐसा होने से रोक सकते हैं| सार ये है की परिवार के अन्य सदस्य भी उतने ही ज़रूरी हैं जितने की आप खुद, इस बात को हमेशा ध्यान रखें और अपने समय का लाभ उठाते हुए इन रिश्तों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाये रखने का प्रयास करें|
दैनिक कार्यों में एक दुसरे की मदद करें ।
ऐसा करने से आप सिर्फ काम में एक दुसरे की मदद नहीं करेंगे बल्कि सबके साथ ज्यादा अच्छी तरह से जुड़ भी सकेंगे| हर कोई भले प्रत्यक्ष रूप से ना कहे लेकिन मन में सराहना ज़रूर करेगा की उसके काम में किसी ने उसकी मदद की| हाँथ बटाने से एक और फायदा ये भी है की रोज़मर्रा के कार्य कुछ जल्दी पुरे हो जायेंगे जिससे आप सभी को कुछ और दिलचस्प कार्यों के लिए ज्यादा वक्त मिल सकेगा| ये अलावा दिलचस्प कार्य क्या क्या हो सकते हैं इसके बारे में आप ज़रूर एक दुसरे से बात करते हुए निश्चित करें और मज़ा लें|
फर्नीचर की जगह बदल कर कुछ नयापन अनुभव करें ।
घर के भीतर के रख रखाव यानि की फर्नीचर और साज सज्जा में कुछ फेर बदल करने से उसी घर में कुछ नयेपन का अनुभव हो सकता है, ये बात निश्चित रूप से सही है| आप भी ऐसा करके देखें| ये काम बहुत अल्प हो सकता है या फिर बहुत विस्तृत भी हो सकता है, जैसा आप चाहें| आप अगर चाहें तो पुरे घर में, सिर्फ अपने कमरे में या फिर कमरे में रखी हुई एक टेबल की जगह बदल कर भी बदलाव के नयेपन को महसूस कर सकते हैं| ऐसा करना कई बार दिलचस्प नतीजे दे सकता है|
रीडिंग ।
घर पर खाली वक्त में कुछ बेहतर रीडिंग करना अपने आप में सबसे बढ़िया उपाय है| रीडिंग करने के कितने फायदे हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की कई बार सिर्फ इस बात को लेकर वैश्विक और वैज्ञानिक स्तर पर शोध किये जाते हैं की रीडिंग करने का मनुष्य के मन, बुद्धि और शरीर पर क्या फर्क पड़ता है और हर बार नतीजे हैरान करने वाले ही मिलते हैं| रीडिंग करने से ना सिर्फ आपकी बुद्धि विकसित होती है बल्कि आपके मस्तिष्क की क्रियाशीलता भी बढती है| जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है| पढने से मन की भावनाओं में संतुलन बढ़ता है और बरक़रार रहता है| तनावग्रस्त होने की स्थिति में रीडिंग एक बहुत अच्छा उपाय है| पढने की सबसे बड़ी खूबी ये है की इसकी मदद से आपके मन और बुद्धि ज्यादा उम्र में भी स्वाभाविक रूप से क्रियाशील बने रहते हैं और बढती उम्र का असर आप पर काफी समय तक नहीं पड़ता|
बच्चों के लिए तो रीडिंग बहुत ज्यादा महत्व रखती है और आपको ज़रूर ये प्रयास करना चाहिए की उनके अन्दर पढने की इच्छा ही नहीं उत्सुकता भी बढे और इसके लिए अगर आप उन्हें अपने साथ बिठाकर खुद रीडिंग करते हैं और उन्हें सुनाते हैं तो उनके अन्दर भी रीडिंग करने की इच्छा खुद ब खुद बढ़ने लगती है और एक बार वो इससे प्रभावित हो गए तो उनके भविष्य के लिए काफी बेहतर रहेगा| अगर आपको रीडिंग करने का शौक पहले से है तो हमें अलग से कहने की ज़रूरत नहीं लेकिन अगर अब तक आप इस शौक से दूर रहते आये हैं तो कम से कम एक बार आजमा कर ज़रूर देखिये, फर्क आपको खुद महसूस होगा|
भविष्य की योजनाओं के बारे में प्लान ।
खाली वक्त में अपने मन का आंकलन आपने कर लिया और परिवार वालों के साथ भी वक्त बिता लिया तो अब समय है इससे कुछ निष्कर्ष निकालने का| मुमकिन है की अब आपके सामने कुछ नए उद्देश्य हों, या फिर मौजूदा उद्देश्य के नए स्तर हों, या फिर मौजूदा स्तर के लिए ही कुछ नए उपाय हों| इनमे से कुछ भी हो या शायद कुछ नया ना भी हो तब भी अपने निहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अगर आपको किसी प्रकार की योजना बनाने की ज़रूरत है तो इस खाली समय से बेहतर कोई और समय नहीं हो सकता|
खाली समय में आप ज्यादा बारीकी से और ज्यादा संजीदगी से अपने उद्देश्यों के बारे में विचार कर सकते हैं जो की व्यस्त दिनचर्या के साथ मुमकिन नहीं हो सकता| तो अपने इस समय का सदुपयोग करते हुए अच्छी योजना बनायें फिर आपको सिर्फ इस योजना को क्रियान्वित करते रहने की ज़रूरत पड़ेगी जो व्यस्तता के बावजूद भी आप काफी आसानी से कर पाएंगे|
कुछ नया सीखें ।
अगर अब तक की बताई गई बातें आप स्वतः ही पूरी कर चुके हैं तो ऐसा नहीं की आप फिर वापस बोर हो सकने के लिए फ्री हैं| बिलकुल भी ऐसा ना सोचें क्यूंकि जैसा की लेख में पहले ही कहा जा चूका है, “करने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ होता है, ये आपकी इच्छा है की आप करना चाहे या नहीं|” अब बात आती है ‘क्या?’ तो हमारी राय में आप कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं| कुछ भी ऐसा जो आपके काम आ सके या सिर्फ अपने मन को खुश कर सके| उदाहरण के तौर पे आप कोई नई भाषा सीख सकते हैं, लिखने की कला सीख सकते हैं, चित्रकारी सीख सकते हैं या फिर कोई वाद्य यन्त्र बजाना सीख सकते हैं|
ये हमने कुछ विकल्प दिए हैं बाकी आप अपनी मर्ज़ी से कुछ भी सीखना चाहें तो खाली समय सबसे ज्यादा उपयुक्त होता है, इसका कारण है की जब भी कुछ नया सीखने का प्रयास किया जाये तो शुरुआत में उसपर ज्यादा ध्यान और समय देना पड़ता है और एक बार सीखने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो इसे आप अपने उपलब्ध समय के अनुसार नियमित कर सकते हैं| कुछ नया सीखते रहना भी अपने मन और मस्तिष्क की क्रियात्मकता को बनाये रखने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है इसीलिए हमने अपने सुझाव की फेहरिस्त में इसे शामिल किया है|
बर्ड्स के लिए सुन्दर सा घर बनायें ।
एक बार देखने पर ये सुझाव कुछ अजीब लग सकता है पर इसे शामिल करने का विशेष कारण है| पक्षियों का आवागमन वास्तव में मन को आनंदित करने लिए काफी होता है| उनकी मौजूदगी, उनकी आवाजें और उनकी चहल पहल एक बहुत ही हल्का सा लुभाने वाला प्राकृतिक अनुभव देती हैं| अगर आप अपने घर के बाहर एक खुबसूरत सा बर्ड हाउस बना कर लगाते हैं और उसमे पक्षियों के दाने और पानी की व्यवस्था करते हैं तो शुरुआत में शायद कुछ कम पर धीरे धीरे आपके यहाँ पक्षियों के आने की संख्या बढ़ने लगती है|
ज़्यादातर अपने खाली समय में वक्त बिताने के लिए लोग कुत्ता या अन्य कोई पशु पालते हैं| अपने आप में ये एक बहुत अच्छी बात है पर कई बार अलग अलग कारणों से हर किसी के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता| उन लोगों के लिए बर्ड हाउस एक बेहतर विकल्प है| इसमें आपको ज्यादा जिम्मेदारी नहीं निभानी पड़ती बस ये देखते रहना पड़ता है की उसमे दाना और पानी पर्याप्त है या नहीं| वैसे तो बर्ड हाउस आप बाज़ार से खरीद कर ला सकते हैं लेकिन अगर कुछ समय लगाकर आप खुद एक बर्ड हाउस बनाना चाहें तो आपको खुद ज्यादा ख़ुशी मिलेगी| अगर आपको बर्ड हाउस बनाना नहीं आता तो आप नई सदी के सर्वश्रेष्ठ गुरु यानि की गूगल की मदद ले सकते हैं|
एक और छोटी सी बात जो आपको गूगल पर भी नहीं मिलेगी वो ये की अक्सर देखा गया है की पक्षियों को खाने के लिए अगर आप साधारण दाने के बजाय नमकीन डालते हैं तो वो ज्यादा जल्दी आकर्षित होते हैं, अब उन्हें हल्दीराम की नमकीन ज्यादा पसंद है या बीकाजी की इस बारे में यकीन के साथ तो नहीं कहा जा सकता पर ट्राई करने में कोई हर्ज़ नहीं है, हो सकता है की इससे आपके बर्ड हाउस में पक्षियों की संख्या शुरुआत में ही ज्यादा हो जाये|
बोर्ड गेम्स का लुत्फ़ उठाएं ।
कुछ विचारणीय और गहरे सुझावों के बाद बारी है कुछ हल्के-फुल्के खुशियों के पल बिताने की| परिवार के सदस्यों के साथ आप अपने खाली समय का लुत्फ़ उठाना चाहते हों तो बोर्ड गेम्स एक पुराना आईडिया होने के बावजूद आज भी काफी लोकप्रिय और प्रभावी माना जाता हैं| टी.वी. पर कोई मूवी या शो देखना तो बहुत ही साधारण सी बातें हैं लेकिन बोर्ड गेम इसलिए ज्यादा प्रभावी है की इन्हें खेलते वक्त सभी लोग साथ बैठ कर व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल होकर इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं| इन्हें ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए जीत हार के आंकलन के लिए स्कोर लिखें और अंत में जीतने वाले के लिए कोई आकर्षक इनाम भी दें| गेम कोई भी हो पर कोशिश ये रहे की उसमे हर सदस्य शामिल हो सके तो ज्यादा बेहतर होगा|
बेहतरीन पकवानों को क्यूँ भूलते हैं?
परिवार के साथ मिलकर बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद लेने का अलग ही मज़ा होता है| हालाँकि ये सुझाव इस सूचि में आखिरी नंबर पर है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है| छुट्टी के दिनों में अक्सर लोग अपने घर में ऐसे व्यंजन बनाते हैं जो आमतौर पर व्यस्त दिनचर्या के चलते नहीं बना पाते| आप भी इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं, बस घर में सबसे बात कीजिये और सुबह के वक्त ही निश्चित कर लीजिये की नाश्ते से लेकर खाने तक कौन क्या खाना पसंद करेगा| चुने हुए पकवानों का एक मेनू निर्धारित कीजिये और व्यस्त हो जाइये तैयारी में|
व्यंजन को तैयार करने में एक दुसरे की मदद कीजिये और अंत में अपनी मेहनत के स्वादिष्ट फल का आनंद लीजिये| ये प्रक्रिया कभी कभी तो अपनाई जा ही सकती है, लेकिन अगर आपको ये एहसास हो की इसमें आपकी रूचि है तो बेशक आप इस विषय में ज्यादा सोच सकते हैं| रसोईघर में अपनी पत्नी और बच्चों, या फिर माता पिता के साथ खाना बनाना और साथ में उस खाने का मज़ा लेना वास्तव में मन को प्रसन्न करने के लिए काफी होता है| इस एक प्रक्रिया में ही ऊपर बताई गई कई बातें एक साथ शामिल हो जाती हैं और आपको हर तरह से फायदा ही होता है| तो आप भी ऐसा करके अपने आप को और अपने परिवार वालों को लाभान्वित कर सकते हैं|
क्या बिलकुल ना करें?
इस विषय में आगे बढ़ते हुए आइये अब जानने की कोशिश करते हैं की अपने खाली वक्त में आपको क्या नहीं करना चाहिए| जी हाँ, ये समझना भी उतना ही आवश्यक है, क्यूंकि कभी कभी स्वभाव के अनुसार या कभी अनजाने में हम कुछ ऐसा कर सकते हैं जो हममे से किसी के लिए फायदे की बात नहीं होती| आपको भी इस विषय में ज़रूर सोचना चाहिए| नीचे कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया जा रहा है की जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए और जहाँ तक हो सके उनसे बचना चाहिए:
आलस ।
आराम करना अच्छी बात है लेकिन ये आराम अपने सीमा को लांघकर कब आलस के दायरे में पहुँच जायेगा इसका भी ख्याल आपको रखना चाहिए क्यूंकि दोनों में बहुत थोडा सा ही फर्क होता है| अगर आप आलस से ग्रसित हो गए तो फिर समय चाहे जितना मिल गया हो आपको वो सब बेकार है, बताई गई सारी बातें बेकार हैं, और शायद आप इस लेख को पढ़ भी नहीं रहे| शरीर के लिए जितना आराम काफी है उतना ही दें, उससे ज्यादा इस काम में वक्त ज़ाया ना करें|
तनाव से ग्रसित ना हों ।
खाली समय में अपनी बदली हुई दिनचर्या की वजह से अगर आप उलझन महसूस कर रहे हैं तो इसकी लिए जल्द से जल्द कुछ उपाय करें, फिर चाहें वो आपस में बात करते हुए, या फिर टी.वी. पर कुछ मनोरंजक कार्यक्रम देखकर, या फिर घर में ही कुछ टहलकर, या फिर कोई पुस्तक पढ़कर| यानि की जो भी विधि आपको उचित लगे उसे अपनाकर अपने मन के तनाव को जल्द दूर करें क्यूंकि अगर एक बार ये तनाव आपपर हावी हो गया तो फिर आप अपना ही नहीं दूसरों का भी वक्त ख़राब कर देंगे|
दूसरों पर व्यर्थ के दबाव ना डालें ।
जिस प्रकार खाली समय आपको मिल सका है उसी प्रकार बाकी सदस्यों को भी मिला है और उन्हें भी अधिकार है की वो अपनी मर्ज़ी के मुताबिक इस वक्त का इस्तेमाल करें| अब ऐसे में अगर आप उन पर ज़बरदस्ती अपनी मर्ज़ी थोपेंगे तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा और अगर वो आपकी मर्ज़ी के कार्य में शामिल हो भी जाएँ तो भी पुरे मन से नहीं होंगे| इसलिए ज़रूरी है की आप सिर्फ ये सुनिश्चित करें की कोई अपना वक्त बर्बाद तो नहीं कर रहा| अगर वो अपने आप ही किसी बेहतर कार्य में व्यस्त है तो हो सके तो उसकी मदद करने के लिए उसके कार्य में आप शामिल हो जाइये, बजाय इसके की उसपर अपनी मर्ज़ी का दबाव बनाइये| उसके काम में मदद करके अगर जल्दी पूरा करवा सकते हैं तो बहुत अच्छा, अब आप अपनी इच्छा का ज़िक्र करिए और आप देखेंगे की वो भी आपका उतनी ही ख़ुशी से साथ देगा|
और अंत में ।
पुरे लेख के बाद सिर्फ चुनिन्दा बातों का एक सार अंत में इसलिए दोहराया जा रहा है की लेख में बताई गई बातें आपके मन में कहीं ठहर जाएँ:
उद्देश्य है,समय का सदुपयोग ।
समय सबको बराबर मिलता है लेकिन उसका उपयोग लोग अलग अलग तरीके से करते हैं| और यही उपयोग समय की गुणवत्ता को बढ़ाता या कम करता है| बताने की बात ये है की समय एक बहुत ही बहुमूल्य वस्तु है और इसका सदुपयोग करना बहुत ज़रूरी है| अगर आप ऐसा नहीं करते तो ना सिर्फ अपना नुक्सान करते हैं बल्कि आगे के समय में भी इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है| इसलिए अंत में आपसे बस इतना ही कहना है की समय एक बार बीत गया तो वापस नहीं मिलेगा तो आपको अपने समय का पूरा ख्याल रखना चाहिए और इसका सदुपयोग करना चाहिए|
- Sequence Board Games, a Fun and Productive Way to Spend Time with the Family! Everything You Need to Know About This Game & 3 Sequence Board Games You Can Buy Online (2020)
- In Today's Digital World of Mobile Phones & Tablets, it is Important to Engage Your Kids in Outdoor Games As Well: 10 Fun Outdoor Toys for Your Child's Overall Development (2020)
- Stress is Extremely Detrimental for Health! Reduce Stress with the Top Stress Relief Gadgets for Home, Office and Kids and Know Why You Need Them Today (2020)
- क्या आप परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं? तो आज ही घर ले आए इन 13 बोर्ड गेम्स को जो सारे परिवार का मनोरंजन कर सकते हैं। बच्चों और बड़ों दोनों का मानसिक विकास करने का एक मजेदार तरीका (2020)
- Get Into Shape Without Hitting the Gym: Perfect Workout Plans for Exercising at Home for Beginners (2020)
हमेशा हमारा यही उद्देश्य होना चाहिए की,समय का सदुपयोग हों ।
समय दुनिया में सभी के लिए बराबर है लेकिन उसका उपयोग लोग अलग अलग तरीके से करते हैं और यही उपयोग समय की गुणवत्ता को बढ़ाता या कम करता है। समय बहुत ही बहुमूल्य है और इसका सदुपयोग करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो ना सिर्फ अपना नुक्सान करते हैं बल्कि आगे के समय में भी इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। इसलिए बस इतना ही कहना है की समय एक बार बीत गया तो वापस नहीं मिलेगा तो आपको अपने समय का पूरा ख्याल रखना चाहिए और इसका सदुपयोग करना चाहिए।