तस्वीरें यादों से भरी होती हैं तो क्यों न अपने ख़ास लोगों को ऐसा उपहार दें जिसमे एक यादगार तस्वीर लगी हो? फोटो वाले उपहार के 10 बेमिसाल विकल्प (2019)

तस्वीरें यादों से भरी होती हैं तो क्यों न अपने ख़ास लोगों को ऐसा उपहार दें जिसमे एक यादगार तस्वीर लगी हो? फोटो वाले उपहार के 10 बेमिसाल विकल्प (2019)

इस अनुच्छेद में आज के दौर मे जो ट्रेंडी फोटोज वाले उपहार या जो भी फोटोज वाले उपहार लोगो द्वारा एक दूसरे को दिए जाते हैं, उनका जिक्र किया गया है। इसके साथ साथ हमने आपको कुछ ऐसे उपहारों के बारे में भी बताया है, जिनके बारे मे अधिक लोगों को नहीं भी पता है। साथ में हमने आपको कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी बताया है जिन्हें आप को ध्यान में रखना है। कृपया पूरा अनुच्छेद पढ़ें।

Related articles

लाखों में एक- आपके चाहने वालों के लिए तस्वीरों से सजे तोहफे

अगर आप किसी को यह दिखाना चाहते हैं कि आप उनकी कितनी फिक्र करते हैं तो तस्वीरों वाले तोहफे एक बेहतरीन उपाय हैं, क्योंकि ऐसे तोहफों में आपकी व्यक्तिगत छवि अंकित होती है जो कि किसी का भी दिल जीत सकते हैं। जब तोहफे देने की बात आती है तो बड़े-बड़े फोटो फ्रेम से लेकर छोटे मग तथा स्लिपर्स तक, सभी की एक खास जगह है। तस्वीरों वाले तोहफे एक अच्छी यादगार भी होते हैं। आप आसानी से ऐसे तोहफे तैयार कर सकते हैं और जिस भी इंसान को आप यह तोहफे देंगे, वे यकीनन उन तोहफों को हमेशा अपने पास में रखेंगे क्योंकि उनके साथ एक भावनात्मक पहलू जुड़ जाता है।

पर्सनलाइज्ड तोहफे- ज़रा हटके

जब हम उपहारों की बात करते हैं तो हमेशा ही ऐसे उपहार चाहते हैं जो कि दूसरों से कुछ अलग हो। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही उपहारों के बारे में बताएंगे जो ट्रेंडिंग तो हैं पर साथ ही साथ काफी अलग और नायाब भी हैं। आप बेहिचक होकर किसी को भी यह उपहार भेंट में दे सकते हैं और वे उन्हें जरूर पसंद आएंगे।

एक घूमता हुआ फोटो क्यूब

यह घूमता हुआ क्यूब असल में, एक हैंगर के ऊपर चुंबकीय शक्ति के द्वारा तैरता रहता है जो कि काफी स्टाइलिश लगता है। यह अलग-अलग रंगों में आता है और इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है, इस क्यूब का डिजाइन ऐसा है कि आप इसमें छह अलग-अलग तस्वीरों को छपवा सकते हैं। इन तस्वीरों को या तो आप सीधे-सीधे साइट पर अपलोड कर सकते हैं या फिर निर्माताओं को ईमेल में भी भेज सकते हैं, अपने चाहने वालों के लिए आप यह उपहार रीगेलोकेसीला डॉट कॉम से खरीद सकते हैं केवल ₹455 में।

फोटो स्लेट

Source www.amazon.in

जब तस्वीरों वाले तोहफे की बात आती है तो इस तरीके से ज्यादा रोचक और कोई उपाय नहीं है। सरल परंतु आकर्षक, इस तोहफे में आपके द्वारा चुनी हुई तस्वीरों को पत्थरों पर छापा जाएगा। जी हां! पत्थरों पर। ये भिन्न-भिन्न प्रकार के आकारों में आते हैं जैसे कि दिल का आकार, आयताकार या फिर चौकोर। आप अपनी किसी भी पसंदीदा तस्वीर तथा संदेश को इन पत्थरों की स्लाइड पर छाप सकते हैं और अपना मनपसंद आकार भी चुन सकते हैं‌। यह परंपरागत फोटो फ्रेम का ही एक आधुनिक स्वरूप है। और इस उत्पाद की एक और नया बात यह भी है कि अमेजॉन डॉट कॉम आपको डिलीवरी से पहले इस बात का अवसर देता है कि आप उपहार को जांच-परख लें, कि वह आपकी इच्छा अनुसार तैयार किया गया है या नहीं। यह केवल साड़ी ₹759 के मूल्य पर अमेजॉन पर उपलब्ध है।

मज़ेदार एक्रिलिक ‌सटैंड

यह मजेदार कलाकृतियां उपहार में देने के लिए बेहतरीन है, यह अलग-अलग रूपों में आते हैं जैसे कि डॉक्टर, रॉकस्टार, शैफ इत्यादि और आप इसे अपने मन मुताबिक उपहार पाने वाले के अनुसार भी ढाल सकते हैं। इन कलाकृतियों का आकार लगभग 7.7 इंच है, और अगर किसी की परीक्षाएं आने वाली हैं तो आप उन्हें यह एक लकी उपहार के तौर पर दे सकते हैं या फिर किसी की विदाई होने वाली है तो उनका हौसला बढ़ाने के लिए भी यह अच्छा है। यह किसी की भी टेबल की रौनक में चार चांद लगा देगा, इस बात का ध्यान रखें कि यह वेबसाइट केबल डिजिटल फोटोग्राफ्स के साथ ही काम करती है जिनका रिवॉल्यूशन कम से कम 300 डीपीआई होना चाहिए। यह उपहार आईजीपी डॉट कॉम पर ₹550 में उपलब्ध है।

फोटो शेल्फ ब्लॉक

Source www.etsy.com

अगर हम एक पत्थर पर तस्वीर छपवा सकते हैं तो फिर लकड़ी पर क्यों नहीं? यह फोटो ब्लॉग लकड़ी पर छपी हुई एक तस्वीर है जो कि विभिन्न आकार तथा टैक्सचर में आती है, रॉ से लेकर रगे्ड, प्लेन तथा स्मूथ।आपको बस उनकी वेबसाइट पर अपनी मनपसंद तस्वीर अपलोड करनी है और उसके साथ में एक संदेश भी जो आप अपने चाहने वालों के लिए छपवाना चाहते हैं, आप चाहे तो इसे बिना बाहरी बॉर्डर के भी ऑर्डर कर सकते हैं पर हमारी सलाह मानें तो आप बॉर्डर के साथ ही इस वुडन फोटो ब्लॉक को आर्डर करें क्योंकि यह उसमें एक नायब बारीकी जोड़ देता है। भले ही आप इसे बुक शेल्फ के सामने रखें या फिर मेज के ऊपर यह जरुर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगा। यह तोहफा एटसी डॉट कॉम पर लगभग 1800 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध है।

फोटो क्यूब लैंप

Source www.amazon.in

यह 'फोटो क्यूब‌ लैंप' देखने में बेहद ही शानदार है और किसी भी टेबल पर एक सजावटी वस्तु की तरह जंच जाता है। यह एक एलइडी लैंप है और यह ज्यादा जटिल भी नहीं है जिस कारण यह किसी भी टेबल या फिर शेल्फ के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल जाता है। यह लेंप विभिन्न प्रकार के आकारों में उपलब्ध है जैसे कि कोन, पिरामिड या फिर बेलनाकार और सभी अपने आप में बेहद शानदार दिखते हैं। तस्वीरों से सजा हुआ है क्यूब एलइडी लैंप अमेजॉन डॉट कॉम पर ₹1000 के मूल्य पर उपलब्ध है।

नियॉन बॉटल लैंप

यह नियोन बॉटल लेंप ट्रैंडी होने के साथ-साथ तोहफे में देने के लिए भी एक बेहद बढ़िया विकल्प है। यह एक ऐसा घर सजावटी उपहार है जिसे आप अपने घर में जरूर सजाना चाहेंगे। आप अपनी मनपसंद तस्वीरों में से कोई भी एक अच्छी रिजोल्यूशन वाली तस्वीर इसमें जोड़ सकते हैं, यह एक लकड़ी के बेस के साथ आता है जिसमें एक बल्ब होल्डर लगा हुआ है। यह नियोन के अलग-अलग रंगों में आता है और एक नाईट लेंप बनने के लिए काफी उत्तम है, आप चाहे तो इसे अपने बार में एक सजावटी वस्तु की तरह जोड़ सकते हैं और यह उसकी शोभा को जरूर बढ़ा देगा। यह गिफ्टकार्ट डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं और ₹700 की कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं।

प्रर्सनलाइज्ड टॉवर लैंप

Source www.amazon.in

ऐसी व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की यादगार यादों को एक शोकेस में सजाना पसंद करते हैं वह इस 'टॉवर लैंप' को जरुर पसंद करेंगे। इस टावर लैंप पर आप 6 तस्वीरें जोड़ सकते हैं और ‌आपकी‌ जिंदगी के यादगार लम्हों को संजोने के‌ लिए यह बेहद ही बढ़िया है। यह एक साइड टेबल‌लैंप की तरह भी काम करता है क्योंकि यह अन्य लैंप से आकार में काफी बड़ा है। यह एलइडी टावर लैंप अमेजॉन डॉट कॉम पर ₹1500 की कीमत पर उपलब्ध है।

अगर आप एक अच्छे टेबल‌ लैंप की तलाश में हैं तो यह एक और अच्छा विकल्प है। यह नाइट लाइट एक टावर के आकार में बनाई गई है, जोकि लाल, काले और भूरे रंगों में आती है और इस पर दिल के आकार की खुदाई की गई है। इस टेबल लैंप पर आप लगभग 8 तस्वीरें जोड़ सकते हैं और इसे फोटो पेजेस डॉट कॉम से ₹1250 के मूल्य पर खरीद सकते हैं।

एलइडी बेस वाला 3डी क्रिस्टल

यह 3डी एलइडी क्रिस्टल लैंप अलग-अलग आकार में आता है, यह प्यारा से लैंप एक दिल की बनावट में बना हुआ है जिसे आप अपने साथी, अपने चाहने वालों या फिर एक नवविवाहित जोड़े को को भेंट कर सकते हैं। यह किसी की सालगिरह पर देने के लिए भी एक बेहतरीन तोहफा है और साथ ही साथ वैलेंटाइंस डे के लिए भी उत्तम है। यह 3 डी एलइडी क्रिस्टल लैंप शॉपक्लूज डॉट कॉम पर ₹2800 की कीमत पर उपलब्ध है।

फोटो गिफ्ट उपहार - मग, बैग इत्यादि।

रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली कुछ नायाब वस्तुएं जो आपके जीवन में जरूर खुशियां जोड़ देंगी।

प्लश ब्लैंकेट तथा कुशन

कंबल या ब्लैंकेट रोजमर्रा की जीवन में काम आने वाली ऐसी वस्तु है जो कि बेहद ही व्यक्तिगत होती है। और आप चाहें तो एक ब्लैंकेट को तोहफे की तरह पेश करते समय इसे अपनी पसंदीदा तस्वीर से पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। यह कंबल अलग-अलग सामग्री से मिलकर बने हुए हैं जैसे सेटिन, फ्लीस या फिर क्विल्ट तथा इनके आकार भी अलग अलग है। वेबसाइट पर जाकर आप बच्चों के कंबल, नव विवाहित जोड़े की कंबल तथा पिकनिक के लिए कंबल इत्यादि चुन सकते हैं। यह कंबल बैग्सऑफलव डॉट कॉम पर ऑफ लगते हैं और इनकी कीमत डिजाइन के अनुसार अलग-अलग है हो शुरुआत ₹1380 से हो जाती है।

इन प्लश ब्लैंकेट के साथ पर्सनलाइज्ड कुशन की जोड़ी बहुत जमती है। आप अगर चाहे तो इनके साथ अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं और अपनी पसंदीदा तस्वीरों की एक सीरीज इसमें जोड़ कर उनके साथ संदेशों को मिलाकर इन तकियो मे जीवन डाल सकते हैं। यह तकिए फर्न एंड पेटल्स डॉट कॉम पर 350 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध हैं।

कॉफी तथा बीयर मग

Source www.fnp.com

फर्न्स एंड पेटल्स डॉट कॉम की तरफ से यह कप एक ऐसा कॉफी मग है‌ जिसमें गरम कॉफी डालने पर, इसका रंग काले रंग से बदल कर उस तस्वीर में बदल जाता है जो आपने चुनकर अपलोड की हो। एक सुकून देने वाले कंबल के अंदर बैठकर इस पर्सनलाइज्ड कप से अपनी पसंदीदा काफी पीने का मज़ा ही कुछ और है। यह मैंजिकल कप फर्न्स एंड पेटल्स डॉट कॉम पर ₹350 में उपलब्ध है।

जब बात आती है मग जैसे उपहार की, तो बीयर मग एक अन्य उम्दा विकल्प है, जो आप‌ अपने‌ पिता, दोस्त साथी या पति को तोहफे में दे सकते हैं। इंडियामार्ट डॉट कॉम की तरफ से यह बीयर मग एक‌ बहुत ही अच्छा विकल्प है ‌जिनकी कीमत है ₹85/मग।

मोमबत्तियां

दिवाली गुरु पूरब क्रिसमस जैसे त्यौहारों पर प्रर्सनलाइज्ड मोमबत्तियां भी एक बेहतरीन भेंट साबित होती है। यह मोमबत्तियां इस तरह बनीं हैं जैसे कि एक‌ जार के अंदर दिया रखा गया हो जिस कारण तस्वीर ‌कभी नहीं ‌जलती। ये मोमबत्तियां एक्साइटिंग लाइव डॉट कॉम पर ₹900 की कीमत पर उपलब्ध हैं।

शावर‌ कर्टेन

शावर कर्टेंस भेंट में देना एक मजेदार और साथ ही साथ उपयोगी विकल्प भी है। यह घरों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है, यह हर तरह के बाथरूम मे जंचता है और उसे और अधिक निखार देता है, बस इस बात का ध्यान रखें कि आप तस्वीर का सही ढंग से चुनाव करे। आप शटर फ्लाई डॉट कॉम की ओर से 70*70 के शावर कर्टेंस को लगभग 9 तस्वीरों से कस्टमाइज कर सकते हैं।आपकी फैब्रिक की पसंद ‌तथा तस्वीरों की संख्या पर्स निर्भर होते हुए यह आपको लगभग ₹2400 की कीमत पर मिल जाएगा।

पर्सनलाइज्ड बैग

यह तोहफा स्कूल जाने वाले बच्चों तथा ऑफिस जाने वालों के लिए अच्छा है। यह बैग आपको अलग-अलग आकार में मिली जाएंगे, जिनके पीछे आपके बच्चे की तस्वीर छपी हुई हो। इसके अतिरिक्त आप एक लैपटॉप स्लीव का चुनाव भी कर सकते हैं जिसके पीछे एक पर्सनलाइज्ड मैसेज और आपकी पसंदीदा तस्वीर छपी हो। यह बैग बहुत कूल दिखता है और एक बेहद ही सटीक और सेफ विकल्प है जोकि सभी को पसंद आएगा। प्रिंटवेन्यू डॉट कॉम से आप लैपटॉप बैग को ₹600 की कीमत पर खरीद सकते हैं।आप चाहे तो अपने छोटे से बच्चे को एक स्कूल बैग सरप्राइज में देकर खुश कर सकते हैं, कूल बैग के आकार पर निर्भर करती हुई इसकी कीमत ₹499 से ₹699 के बीच है।

फोटो कैनवास

हमें लगता है कि आप अपने परिवार वालों के लिए भी कुछ अच्छे तस्वीरों से सजे तोहफे जरूर पसंद करेंगे और उसकी जानकारी भी हमने यहां पर दी है।

परिवार के लिए

Source www.amazon.in

हम सभी के जीवन में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण अगर कोई होता है, तो वह होता है परिवार। परिवार को ही हम सबसे अधिक वरीयता देते हैं, और अपने परिवार तथा दोस्तों को देने के लिए अगर कोई सबसे उत्तम तोहफा है तो वह है एक फैमिली फोटो फ्रेम। यह फैमिली फोटो फ्रेम अमेजॉन डॉट कॉम पर ₹789 में उपलब्ध है।

आईजीपी डॉट कॉम पर उपलब्ध है यह फैमिली फोटो कैनवास भी हमें बेहद पसंद आया। यह फैमिली फोटो कैनवास रंगीन तथा आकर्षक है जो कि एक परिवार में पिता को देने के लिए बेहतरीन है। इसका आकार भी बेहद उत्तम है और आप इसे अपनी मनपसंद 4 तस्वीरों से सजा सकते हैं इसकी कीमत ₹770 है।

अगर आप अपनी मां के लिए एक बेहद ही आकर्षक फोटो कैनवस ढूंढ रहे हैं तो यह एक उत्तम विकल्प है। इस पर आप अपनी एक पसंदीदा तस्वीर और एक संदेश जोड़ सकते हैं, यह बैंगनी रंग का फोटो कैनवस 18*12 इंच के आकार में आता है और यह प्रिंटलैंड डॉट कॉम पर ₹600 की कीमत पर उपलब्ध है।

बच्चों से जुड़े खास अवसर

अगर आप अपने बच्चों से जुड़े खास दिनों का जश्न मना रहे हैं और इसीलिए तोहफे की खोज में है, तो आपको इस फोटो बैनर पर जरूर ध्यान देना चाहिए, यह काफी किफायती भी है। इस बैनर पर आप 12 तस्वीरें जोड़ सकते हैं, अर्थात आप चाहे तो इसे एक मासिक बैनर बना सकते हैं। यह बेबी शावर के लिए बेहद उत्तम है, और अगर मां चाहे तो हर महीने इस पर अपने बच्चे की एक तस्वीर जोड़ सकती है, इसके अलावा यह बच्चे के पहले जन्मदिन की सजावट के लिए भी अच्छा है। यह ड्यूवल डेकोरेशन बैनर अमेजॉन डॉट कॉम पर लगभग ₹700 की कीमत उपलब्ध है।

आपके प्रेमी के लिए खास फोटो कैनवास

हमारी दुनिया प्रेम से भरी हुई है और इसी कारण हम आपके लिए दो ऐसे विकल्प लाए हैं जो कि बाकी विकल्पों से जरा हटके हैं,आर्चीज ऑनलाइन डॉट कॉम की तरफ से आने वाला यह फोटो फ्रेम बेहद ही खूबसूरत है। यह आकार में छोटा है जिस कारण आप इसे किसी भी टेबल अथवा शेल्फ पर आसानी से रख सकते हैं। गुलाबी रंग का दिल के आकार में बना हुआ यह फोटो से आप ₹600 की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ऐसा ही एक विकल्प है कैनवसचैंप डॉट कॉम की तरफ से यह दीवार पर लटकाया जा सकने वाला फोटो कैनवास। इसे आप 40 तस्वीरों से सजा सकते हैं, इस दिल के आकार वाले फोटो कैनवास का मूल्य है ₹3000।

दादा-दादी के नाम एक उपहार

Source www.amazon.in

छोटे-छोटे बच्चों के दादा-दादी बनने का एहसास अपने आप में खास होता है, जब हम इस बात को महसूस करते हैं कि अपनी जिंदगी के सफर में हम कितने आगे आ चुके हैं, यह भावना हमें जीत और सफलता का स्वाद चखाती है। यही कारण है कि जब दादा दादी के लिए तोहफे चुनने की बात आए तो एक फैमिली ट्री से बढ़िया और कोई तोहफा नहीं हो सकता, ऐसा फेमली ट्री जिसे आप अपने परिवार वालों की तस्वीरों से प्रर्सनलाइज्ड कर सकें। यह फैमिली ट्री अमेजॉन डॉट कॉम पर 1500 की कीमत पर उपलब्ध है।

दोस्तो के लिए तोहफे

एक सच्चे मित्र से ज्यादा खास और मूल्यवान इस दुनिया में कोई नहीं होता। अपनी दोस्तों के साथ हम अपने असली स्वरुप में रह सकते, यही कारण है कि हम आपके लिए लाए हैं यूइमेजिनविप्रिंट डॉट कॉम की तरफ से आप के दोस्त के लिए एक बेहद ही खास तोहफा। यह एक गोलाकार वुडन फ्रेम है जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं और इस पर ऊपर की तरफ फ्रेंड्स लिखा हुआ है। यह आपको 500 रुपए की कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा।

उपयोगी तथा प्रर्सनलाइज्ड तोहफे

क्या आप उन लोगों में से एक हैं जो अपने ऑफिस को तमाम तरह के ऐसे पोस्टर्स से सजाना पसंद करते हैं, जिनमें जोशवर्धक क्वोट्स तथा स्लोगन लिखे हो और साथ ही साथ आपकी पसंदीदा तस्वीरें हो? तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ उपहार जो आपके आसपास के वातावरण को सकारात्मक बना देंगे तथा खुशियों से भर देंगे।

ऑफिस में काम आने वाले प्रर्सनलाइज्ड तोहफे

कैनवासचैंप आपको एक बेहद ही उत्तम कीमत पर अलग-अलग तरह के पोस्टर मुहैया करवाते हैं, आपके पास चुनने के लिए बेहद विकल्प होते हैं जैसे की डेस्क कैलेंडर, वॉल कैलेंडर या‌ फिर पोस्टर कलेंडर। हमने बाकी कैलेंडरों की अपेक्षा वॉल कैलेंडर पर ज्यादा ध्यान दिया है क्योंकि इनमें आप अधिक बड़ी तस्वीरें लगा सकते हैं और संदेश भी बड़े व साफ अक्षरों में छपवा सकते हैं। यह कैनवस चैंप डॉट कॉम पर ₹200 की कीमत पर उपलब्ध हैं।

यह प्रर्सनलाइज्ड माउस पैड इंडियामार्ट डॉट कॉम पर 149 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

Source www.amazon.in

एक फोटो से सजी हुई कीचेन बेहद ही आकर्षक दिखती है, और अगर आप किसी को सुरक्षित ड्राइविंग करने की याद दिलाना चाहते हैं तो यही सही विकल्प है। यह खूबसूरत सी चीजें आपको अमेजॉन डॉट कॉम पर ₹150 की मुल्य पर मिलेगी।

मग तथा स्लिपर

मग और सिपर के बाजार में आपके पास चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प होते हैं पर ऑफिस में उपयोग करने के लिए हमने चुना है यह 'इनस्युलेटेड थर्मल ट्रेवल मग' जिसे आप अपने साथ कहीं भी बिना किसी चिंता के ले जा सकते हैं, यह प्रिंट बकेट डॉट कॉम पर ₹699 की कीमत पर उपलब्ध है।

यह सफेद रंग की प्यारी सी सिपर बौटल आपके लिए एक और उम्दा विकल्प है, जिस पर आप अपनी तस्वीर लगा कर इसे कस्टमाइज कर सकते हैं साथ में एक संदेश भी जोड़ सकते हैं। इसे आप इंडियामार्ट डॉट कॉम से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत है केवल ₹165।

एक अच्छा फोटो गिफ्ट चुनने के लिए कुछ टिप्स

चाहे आपकी पसंद कुछ भी हो, पर एक प्रर्सनलाइज्ड फोटो गिफ्ट चुनने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ऐसे ही कुछ करने और ना करने वाली बातें वेबसाइट पर भी दी गई होती है, और वे हमेशा एक साफ डिजिटल तस्वीर की मांग करते हैं जिससे प्रिंटेड तस्वीर अच्छी तरह छप‌ जाए।

  • आप ऐसी तस्वीर का चुनाव करें जिस में ढेर सारे लोग तथा वस्तुएं ना हो। यह तस्वीर को बेहद ही धुंधला बना देता है और तोहफे पाने वाले पर ध्यान कम जाता है।
  • कोशिश कीजिएगा की तस्वीर का बैकग्राउंड डार्क शेड में हो ताकि प्रिंटिंग के पश्चात तस्वीर आकर्षक दिखे।
  • प्रिंटिंग कराने के लिए तस्वीरों का रिजोल्यूशन न्यूनतम 300 डीपीआई तो होना ही चाहिए, इससे कम होने पर तस्वीर को छापने का फायदा नहीं है।
  • तस्वीर को अधिक ज़ूम तथा क्रॉप न करें, क्योंकि यह तस्वीर को पिक्सलेट कर देता है और उसकी गुणवत्ता कम कर देता है।
Related articles
From our editorial team

अंत

आपके रिश्तेदार आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमारे द्वारा बताए गए उपहार देकर आप उनसे अपने प्यार को और भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए हम आशा करते हैं आपने एक बढ़िया सा उपहार चुन लिया होगा। उस उपहार को अपने दिल से दीजिए और फिर देखिए कमाल।