- 10 Stunning Birthday Cakes for Girls in 2020: Must Have Cake Designs She'll Fall in Love with and Where to Buy Them Online
- Return Gifts for Birthday and Kids' Party Planning: 10 Great Gift Ideas Under Rs 100 and Rs 200 & Awesome Party Hacks
- 10 Return Gift for Kids: Best Return Gift Ideas for kids' Birthday Party to Make it Memorable for Everyone in 2018
11 साल की लड़कियों के उपहार में इन फीचर्स में से कुछ न कुछ जरूर होना चाहिए।
प्रेरणादायक और हॉबी से जुड़े उपहार |
ग्यारह साल की लड़कियां काफी बड़ी हो जाती हैं। यह वो उम्र नहीं होती जब आप उनके लिए छोटे बच्चो वाले खिलौने खरीद कर लाये और वे ख़ुशी से झूम उठे । हम यह नहीं कह रहे कि उनको आलीशान खिलौने और कीड़ी ट्रीट्स अट्रैक्ट नहीं करती पर सच कहे तो सब उनके मूड पर निर्भर करता है।चाहे वो आपसे कितना भी कहे कि " मम्मी अब मै बच्ची नहीं रही मै बड़ी हो गयी है " .पर सच तो यही है कि वो अभी भी एक बच्चा है। उनका मेकअप और टिन प्रोडक्ट्स के पीछे क्रेजी होना अलग बात है । यही सब वजहें है जो बड़ो को इस उम्र के बच्चो के लिए शॉपिंग करना झंझट भरा काम लगता है। अपनी ग्यारह साल की बिटिया के लिए खरीदारी करते समय उसकी स्ट्रेंथ पर फोकस करे । इस उम्र में वह न केवल अपने इंटरेस्ट डवलप कर लेती है बल्कि उन पर महारत हासिल करने की दौड़ में भी शामिल हो जाती है। थोड़ा दिमाग लगाए और सोचे कि ऐसी कौन कौनसी चीज़े है जो उसे करना अच्छा लगता है ?
क्या उसे कुकिंग करना पसंद है या रीडिंग करना ,क्या उसे खेलना भाता है या सिलाई या फिर हो सकता है वह डाई वीडियो देखकर ज्वेलरी और क्राफ्ट करना एन्जॉय करती हो । ये बात तो पक्की है कि आपने घर में उसे अक्सर इन सब में से कुछ न कुछ करते जरूर नोटिस किया होगा । इसलिए उसके शौक़ से ही संबंधित उपहार खरीदना एक अक्लमंदी भरा आईडिया है।दूसरा विकल्प है कुछ ऐसा भेंट करना जो उसे इंस्पायर और मोटीवेट कर सके । अगर उसे संगीत से प्रेम है , तो आप एक इंस्ट्रूमेंट गिफ्ट करके उसकी हॉबी को पंख दे सकते है। अगर वह किताबें पढ़ने का शौक रखती है तो उसे उसके रोले मॉडल्स की बायोग्राफी दे सकते है । यह एक प्रभावशाली उम्र है और अब वह जिन चीजों को भी चुनती है, वे लंबे समय तक उसके साथ रहने वाली है ।
स्पार्कलिंग, सुंदर और गर्ली उपहार।
चाहे आप स्वीकार करे या ना करे लड़कियों को बचपन से ही सुंदर-सुंदर कपड़े ,गहने और एक्सेसरी लुभाती है। कई बार तो वे अपनी मम्मी या बड़ी बहन का मेकअप चोरी चोरी पोतकर डोल बनकर बैठ जाती है । बच्चो को बड़ो की तरह परिणाम का डर नहीं होता । इसलिए उन्हें जो करना है बस करना है चाहे आप कितना भी डाट ले या प्यार कर ले । इसके आलावा छोटी लड़कियों को स्पार्कली, चमकदार और झिलमिलाती चीजे भी खूब आकर्षित करती है । मगर यदि आपकी 11 साल की बेटी एक टॉमबॉय है जिसे शीशे के सामने खड़े होकर लिपस्टिक लगाने के बजाय अपने उम्र के लड़को के साथ खेलना अधिक अच्छा लगता है। तो आपसे निवेदन है कि आप ये सेक्शन स्किप करके आगे जम्प करे । बाकियो के लिए, आप जानते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं।
वैसे तो 11 साल की छोटी लड़की को मेकअप प्रोडक्ट्स से दूर रखना चाहिए , लेकिन उनकी रूचि का ध्यान रखते हुए मार्किट में बहुत सारे गर्ली प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जैसे कि स्पा, नेल एंड हेयर आर्ट प्ले सेट, रिमूवेबल ग्लिटर टैटू, बच्चों के हिसाब के आभूषण और भी बहुत कुछ जो उनका ध्यान भटकाए रखने में समर्थ है । इस उम्र के बच्चे काफी मूडी होते है । हो सकता है आपका बड़े मन से लाया हुआ उपहार वो लेने से इंकार कर दे। पर हमारा दावा है यदि आप उसे कुछ गर्ली गिफ्ट देंगे तो वो कभी ऐसा नहीं करेगी बल्कि आपका धन्यवाद भी अदा करेगी ।
उपयोगी उपहार।
उपहारों की दुनिया हमेशा खेल, खिलौने, कपड़े और कैंडी के इर्द गिर्द नहीं घूमती है । इनके आलावा भी देने के लिए आपके पास बहुत कुछ है। बच्चे लगभग हर समय एक लविंग और केयरिंग फॅमिली से घिरे होते हैं, जो उनके लिए बिना किसी कारण भी उपहार लाते रहते है । और तो और जब भी कोई घर आता है चाहे वो दोस्त हो या रिश्तेदार खाली हाथ नहीं आता है । क्योंकि ये एक भारतीय रिवाज है । या फिर यू कह ले कि ये शुभ मन जाता है। ऐसे में जो भी आये बच्चो के लिए कुछ न लाये ये तो सवाल ही पैदा नहीं होता ।आपको ऐसी चीजें खरीदने की ज़रूरत है जो आपकी गुड़िया वास्तव में चाहती है - स्कूल बैग, सिपर्स, स्टेशनरी , क्यूट सॉक्स , हेयर एक्सेसरीज़, जो वह रोज़मर्रा में पहन सकती हैं । अगर वह आये दिन अपने भाई-बहन और माँ-बाप का फ़ोन जिद्द करके सेल्फी लेने के लिए मांगती रहती है । तो आप उसे एक बजट कैमरा उपहार के तौर पर दे सकते है।
इन सुझावों को अपनाकर 11 साल की बच्ची को उपहार देना आसान हो जायेगा।
रेनबो मैजिक सेक्विन जर्नल।
रिवर्सेबल मरमेड सेक्विन फैब्रिक वह कपड़ा है जिसके सपने हर छोटी लड़की देखती है । झिलमिलाते सेक्विन मरमेड टेल पर बने होने के कारण इस कपड़े का यह नाम पड़ा । डबल साइडेड सेक्विन दोनों साइड से अलग-अलग रंग का होता है। आप फैब्रिक पर ड्रा भी कर सकते है। यह गज़ब का मटेरियल आपको आजकल तकिये के कवर से लेकर नोटबुक पर भी दिखाई देगा । आप अपनी प्यारी बिटिया को जेनेरिक आइकोसी मैजिक सेक्विन जर्नल या अपने विचार लिखने के लिए रिवर्सेबल सेक्विन नोटबुक दे सकते है । 78 पेज वाली इस नोटबुक का माप 8.3 इंच x 5.5 इंच है और यह दोनों साइड से कपड़े से ढंकी है। उसको न केवल इसके साथ खेलने में मजा आएगा बल्कि उसे कपड़े पर ड्राइंग करना भी काफी आरामदायक लगेगा। फ्लिपकार्ट से आप इसे 2001 रूपए में खरीद सकते है ।
स्क्विशबल्स प्लश टॉयज।
चाहे वह अपने आप को कितना भी बड़ा माने पर हकीकत ये है कि हर छोटी लड़की को एक सॉफ्ट और स्क्विशबल टॉय चाहिए होता है जिसे वो हग कर सके जिसके साथ वो झूठमुठ बाते बना सके जिसके साथ वो रात में सो सके। आजकल टॉय स्टोर और ऑनलाइन भी आपको एक से एक बढ़िया सॉफ्ट टॉयज की वैरायटी और टाइप्स मिल जायेंगे । थोड़ी बड़ी लड़कियों के लिए तो फ़ूड ,एनिमल्स ,बीज और आइस क्रीम जैसे प्लश टॉयज भी उपलब्ध है जिन्हे देखकर वो फूली नहीं समाएगी।आप अपने बजट में फिट बैठते किसी भी टॉय को अपनी परी के लिए घर लेकर जा सकते है। लेकिन यदि आप कुछ हाई क़्वालिटी का खोज रही है तो फिर आप स्क्विशबल हैमबर्गर प्लश का रुख करे जो दिखने में एकदम हैमबर्गर की तरह लगता है । ”खिलौना बहुत प्यारा है, हालांकि 7,205 रूपए की कीमत निश्चित रूप से हाई साइड पर है,आप इसे ऐमेज़ॉन से खरीद सकते हैं | लेकिन अगर ये आपके बजट से बाहर है, तो फिर आप अपने लोकल टॉय स्टोर पर जाएं ।
द अमेजिंग स्टोरी जेनरेटर |
अपनी बच्ची की क्रिएटिव साइड को उभारने के लिए आप उसे कोई फ्लिपबुक तोहफे में दे सकते है। यह खासकर लेखकों के लिए ही होती है। द अमेजिंग स्टोरी जेनरेटर में हजारों की संख्या में अलग-अलग प्रोम्प्स जिनका उपयोग किसी नाटक या उपन्यास से लेकर छोटी कहानी या स्क्रिप्ट तक कुछ भी लिखने में किया जा सकता है। पुस्तक को तीन भागो में बांटा गया है । प्रत्येक को अलग से फ़्लिप किया जा सकता है ताकि यूजर्स को अपनी कहानियों का बेस तैयार करने के लिए नए-नये आइडियाज और कॉम्बिनेशंस मिलें। अगर आपकी बिटिया को लिखने में तो मज़ा आता है, लेकिन कभी-कभी उसे कहानियां लिखने के लिए आइडियाज की कमी पड़ती है , तो यह उसके लिए एकदम सही उपहार होगा । यह उसे आगे आने वाले वर्षों के लिए बहुत सारे नए विचार प्रदान देगा ! इसे आज ही अमेज़न से 850 रूपए में खरीदें ।
एड़ीटेबल केमिस्ट्री किट।
जिन लोगो को खाना पकाना पसंद होता है ,अक्सर उनकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि इतनी मेहनत और तामझाम के बाद उन्हें कुछ लजीज खाने को मिलने वाला है । इसलिए खाना बनाने की क्रिया जितनी मजेदार होती है उतना ही बढ़िया उसका परिणाम भी होता है। ये सभी बाते ज्यो की त्यों साइंस प्रोजेक्ट पर भी अप्लाई होती है। तो कैसा रहेगा यदि ऐसा कुछ मिल जाये जो बच्चो के साइंस प्रोजेक्ट को दिलचस्प बना सके ? जिन लड़कियो को साइंस से प्रेम होता है उनको एडिबल केमिस्ट्री किट बहुत पसंद आने वाली है।
जितना बढ़िया सुनने में लग रहा असल में हकीकत में भी ये उतना ही बेहतरीन है । इस किट में 16 से अधिक साइंस एक्सपेरिमेंट के लिए सामग्री है। इन मटेरियल की मदद से स्वादिष्ट भोजन, फ़िज़ी ड्रिंक्स, पॉलीमर पुडिंग और रंग बदलने वाली फोमिंग जेली बनाई जा सकती है। यह किट आसान निर्देशों के साथ आती है । ख़ुशी की बात तो ये है कि इसके परिणाम नॉन टॉक्सिक और खाने में पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। किट में मैजिक कलर क्रिस्टल, साइट्रिक एसिड, कैल्शियम एसीटेट, सोडियम एल्गिनेट, सोडियम बाइकार्बोनेट, और यहां तक कि कप, स्टिरर्स, प्लास्टिक बैग और पिपेट भी आते हैं । ये सभी फूड ग्रेड क्वालिटी के होते हैं । इसलिए बस प्रयोग करने में जुट जाना है । यह अनोखी किट 3,000 रूपए की कीमत पर अमेजॉन पर उपलब्ध है ।
स्पार्कलिंग बैलट फ्लैट्स |
जैसा कि हमने लेख में पहले भी लड़कियो का चमकदार चीजों से लगाव का जिक्र कर चुके है । अब हमारा अगला कदम है आपको अपनी बिटिया को देने के लिए कुछ कूल गिफ्ट्स खरीदने में गाइड करना। चमकदार चीज़ो का इस्तेमाल बखूबी करना एक कला है और इसके लिए सावधानी बरतने और धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। यकीनन आपकी छोटी लड़की को चमक के साथ कुछ भी करने में आनंद आएगा , लेकिन एक माता-पिता या वयस्क के रूप में ये सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी बनती है कि क्या वह एक ही बार में अपने सभी चमकदार प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहेंगी । आप उसके सभी पेन ,पेंसिल और टैटू ग्लिटर वाले खरीदें । लेकिन जब कपड़े और जूते की बात आती है, तो आपको चूज़ी होना चाहिए। पार्टी में पहनने के लिए बाजार में सीक्विन टॉप आती हैं। ऐसे आप उसके ड्रेसेस और बॉटम्स भी सेक्विन डिटेलिंग के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
अच्छे सीक्विन वाले या शिमर शूज़ की एक जोड़ी बहुत काम आती है क्योंकि ये एक प्लेन आउटफिट को ब्राइट कर सकती हैं और पार्टीज़ और शादी जैसे खास मौकों पर तो इनका कमाल नहीं । आपको लोकल शॉप्स और ऑनलाइन में कई विकल्प मिल जायेंगे और आप अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं। सैम एडेलमैन द्वारा इस फेलिशिया अन्ना फ्लैट को हम आपके लिए चुनकर लाये है । वहाँ इसी प्रकार के कई विकल्पों मौजूद हैं, लेकिन अपने स्कैलप्ड टॉपलाइन और सॉफ्ट मेटालिक शिमर के साथ डेंटी बैले बहुत ही सुंदर है। इसका कपड़ा सिंथेटिक और लाइनिंग पैटर्न के साथ आता है । नॉर्डस्ट्रॉम पर इसकी कीमत लगभग 3,526 रूपए है।
ग्लिटर ट्रेजर बॉक्स।
ट्रेजर बॉक्सेस और अनोखे ज्वेलरी बॉक्स लड़कियों को देने के लिहाज से बहुत प्यारे उपहार हैं। इनमे लड़किया अपना छोटा मोटा कीमती सामान संजो कर रख सकती है। फिर धीरे धीरे जैसे वे बड़ी होती जाएँगी इन बॉक्सेस में उनके हेयर क्लिप का स्थान उनकी फैशिवबल ज्वेलरी ले लेंगी । आप से अच्छा आपकी बिटिया को भला कौन समझ सकता है ? आपको पता होगा उसके पास सबसे ज्यादा कलेक्शन किस चीज़ का है -पाजेबो का है या इयररिंग्स का , रिंग्स का है या हेयर क्लिप्स का। जो भी हो उसके अनुसार ही बॉक्स का चयन करे। गौरतलब है कि उसकी ये हैबिट उम्र के साथ और डवलप होती चली जाएगी और फिर आप उसको एक बड़ा ज्वेलरी बॉक्स खरीदवा सकती है। दूसरी ओर यदि उसके पास केवल कुछ ही क़ीमती आइटम्स हैं, तो आप बॉक्स में पायल रखकर उसे भेंट कर सकती है। इस तरह आपका गिफ्ट डबल गिफ्ट बन जायेगा।
ऑर्नेट बॉक्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। इंडिया मार्ट पर उपलब्ध ग्लिटर ट्रेजर बॉक्स को ग्लास बीड्स और सीक्विन से सजाया गया है | यह 226 x 226 x 135 मिमी आयाम वाला एक छोटा बॉक्स है। यह बॉक्स लकड़ी से निर्मित है और एम्बेलिशमेंट के रूप में कांच, चमक और मोतियों का उपयोग किया गया है। इसकी कीमत मात्र 50 रुपये है। मेटालिक और एम्बॉसिंग डिटेलिंग के साथ बड़े बॉक्स भी उपलब्ध हैं। यदि आपको लगे वह पसंद करेगी तो उन मे से कोई एक चुन सकती है। चूंकि यह उपहार एक बच्चे के लिए है, तो यदि आप उसे एक खाली बॉक्स देते हैं तो हो सकता है वह निराश हो जाए। इसलिए उसे खाली बॉक्स न देकर एक छोटे से उपहार या चॉकलेट से भर कर भेंट करे ।
फ्लोटिंग ग्लिटर पेन |
फ्लोटिंग ग्लिटर पेन लिखने के अनुभव को और अधिक मज़ेदार बनाते हैं । यहां तक कि एक एडल्ट इससे लिखने के साथ खेल भी सकता है और इसके आवरण में चमकते ग्लाइड को निहार सकता है । ये कुछ और नहीं हैं, बल्कि क्लियर केसिंग वाले पेन है। पूरा पेन चमकी से भरा गया है। जैसे जैसे आप पेन को हाथ में पकड़कर घूमाते है आयल बेस में पड़ी ग्लिटर तेज़ी से चमकती है और पेन बहुत आकर्षक लगता है । एक 11 साल की लड़की के लिए ये एक रोमांचकारी तोहफा है ।वेलवेट केस के साथ फ्लोटिंग ग्लिटर पेन को एटसी डॉट कॉम से लगभग 366 रूपए में खरीदा जा सकता है। अगर हम कुछ देर के लिए इसकी बनावट को एक तरफ रखे तो , ये लिखने में भी बहुत आरामदायक है। आपकी बेटी अगर इसकी खूबसूरती से विचलित न हो तो वह इसे स्कूल में भी यूज़ कर सकती है। देश भर के ज्यादातर स्टेशनरी स्टोर इन पेन को लगभग 100 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचते है ।
नेल आर्ट बुक |
अपने नाखूनों को सुंदर रंगों में रंगना न केवल मजेदार होता है बल्कि यह लड़कियों की पसंदीदा एक्टिवटी में शुमार है । एक नेल आर्ट सेट बच्चो में क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करता है। अपने महंगे नेलपेंट को उन्हें खेलने के लिए देने की बजाय आप अपनी परी को नेल आर्ट सेट खरीद कर दीजिये।क्लुट्ज़ नेल स्टाइल स्टूडियो बुक किट युवा लड़कियों के लिए एक मनमोहक और लोकप्रिय प्ले सेट है। सेट में प्रैक्टिस नेल पेंट के 6 रंग शामिल हैं जिन्हें आसानी से हटाया जा सकता है | इसके साथ आपको मिलता है एक डॉटिंग टूल, स्टेंसिल पर 250 से अधिक छड़ी और 25 से अधिक विचित्र डिजाइन बनाने के लिए 60 पेजेज की निर्देशों वाली पुस्तिका । यह 10 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चो के लिए परफेक्ट है । इसे अमेज़न से 2000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
मरमेड टेल ब्लैंकेट।
आज के समय में मरमेड टेल के आकार वाले कंबल लड़कियों के लिए सबसे लोकप्रिय उपहार हैं। चाहे कोई छोटी लड़की हो आपकी 11 साल की नन्ही परी की तरह या कोई बड़ी लड़की हो आपकी तरह ये ब्लैंकेट हर उम्र की लड़कियों की पसंद है। मरमेड बनने की अपनी कल्पना को पूरा करने में मदद करने के अलावा, ये कंबल काफी स्नग भी हैं । टेल शेप का मतलब है कि पैर हिलाने या हिलने-डुलने पर भी पैर कंबल से बाहर नहीं निकलेंगे। ट्रेडिशनल ब्लॅंकेटस की तरह नहीं कि जरा सा पैर क्या हिलाया पता चला ठंडी हवा का तेज़ झोका कंबल के अंदर और सारी गरमाई बाहर ।इस मरमेड टेल कंबल को बिग स्मॉल पर 2,199 में खरीदें । यह नीले, गुलाबी और बैंगनी रंग में उपलब्ध है। इस बड़े आकार के कंबल को यार्न से बुना गया है । इसलिए यह काफी वर्षों तक उपयोग में लाया जा सकता है । झपकी लेने, किताब पढ़ने या घर के चारों पर पैर फैलाकर आराम फरमाने के लिहाज से यह बहुत अच्छा है।
क्यूट फॉक्स बीनबैग।
बीन बैग को यूज़ करना काफी कम्फर्टेबल होता है। चूकी अब आपका बच्चा बड़ा हो चूका है इसलिए समय आ गया है कि आप उसके कमरे से वो बच्चो वाली सजावट हटवा दे और कुछ बड़ो वाले फर्नीचर को उसके रूम का रास्ता दिखाए। बीन बैग भी उन्ही में से है जो आपकी बेटी को खूब पसंद आने वाला है।इस कैट फॉक्स-फर बीनबैग का आयाम 41 इंच है। यह सुपर सॉफ्ट है। आलीशान पॉलिएस्टर कवर मशीन में धोने योग्य है। यदि आपके पास पहले से ही एक बीन बैग है तो आप अलग से भी कवर खरीद सकती है। यह लोमड़ी, बनी या उल्लू के रूप में भी उपलब्ध है। 9,300 रूपए में स्लिपकवर का ऑर्डर पीबीटीन डॉट कॉम पर दे।
मिनी कप केक मेकर।
क्या आपकी छोटी बिटिया आपके साथ कुकिंग करना एन्जॉय करने लगी है। अधिकांश युवा लड़कियां तो अपनी माँ ,दादी और चाचियों को स्वादिष्ठ पकवान बनता देख बड़ी उत्सुक हो जाती है । और तो और कई लड़कियां तो केक और मीठे व्यंजन बनाते समय उनका हाथ बंटाने की इच्छुक होती है। कपकेक किसे पसंद नहीं होते ? इनको बनाना तो आसान होता ही है साथ में इनको विभिन्न फ्लेवर ऐड करके और डेकोरेट करके कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
11 साल की लड़की इतनी बड़ी हो जाती है कि वह कोई भी सिंपल सी रेसिपी ट्राई कर सके। पर क्या आप अभी भी उसके कुकिंग एक्सपेरिमेंट को लेकर चिंतित रहती है ? यदि हाँ तो आपका समाधान है मिनी कपकेक मेकर। इसका उपयोग एक ग्रिल सैंडविच मेकर के उपयोग करने जितना आसान है। आप कुछ ही मिंटो में यम्मी कप केक, मफिन और ब्राउनी का लुत्फ़ उठा सकते है । छोटी मशीन को बड़ी मशीन के मुकाबले यूज़ करना काफी आसान और हैसल फ्री होता है। इससे आपका कीमती समय भी बचता है। साथ ही इसे साफ करना भी आसान होता है।
बेबी केक फुल साइज कपकेक मेकर सीसी-12 एक लोकप्रिय प्रोडक्ट है। इसकी 5 स्टार्स में से 4.5 स्टार रेटिंग है। इसका नॉन स्टिक कोटेड सरफेस इसको उपयोग करना और साफ करना आसान बनाता है। यह मिनटों में 12 फुल साइज्ड कपकेक बना सकता है। इसका उपयोग अन्य स्नैक्स और बाईट साइज्ड को बनाने के लिए भी किया जा सकता है । 8,598 रूपए के साथ इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। पर यदि आपकी बिटिया अक्सर किचन में घुसकर मास्टर शेफ बनती रहती है तो आपको कोई अच्छा और टिकाऊ प्रोडक्ट खरीदना चाहिए। वरना बाजार में तो कई कम दाम के प्रोडक्ट भी उपलब्ध है।। आप इसे अमेज़ॅन से खरीद सकते है ।
- 10 Lehenga Cholis that Will Make Your Daughter Look Like an Indian Princess! How to Choose and Style the Right Lehenga for Kids (2020)
- Get Your Hands on Some of the Most Stylish and Gorgeous Lehengas for Girls: 10 Lehengas for Girls of All Ages (2020)
- छोटी लड़कियां लहंगे में कितनी प्यारी दिखती हैं, इसलिए अगली शादी या पार्टी के लिये अपनी बेटी को लेहेंगा ही पहनाएँ। बच्चों के लिये २०१९ के १० सबसे प्यारे लहंगे
- Dress Her Up in These 10 Heartbreakingly Adorable Lehengas for Baby Girl with Beautiful Accessories to Match (2019)!
- Dress Up Your Little One in a Lehenga and Make Her Feel Like the Princess She Is: 10 Trendy and Stunning Lehenga Cholis for 5 Year Girls (2019)
अंत
तो आपने अपनी 11 साल की प्यारी सी परी के उपहार चुन लिया है ? हम आशा करते हैं कि आपको अपनी परी के लिए एक बेहतरीन उपहार मिल ही गया होगा। हम रोज आपके लिए ऐसे ही मददगार और ज्ञान से भरे अनुच्छेद लाते हैं। कृपया हमारे साथ जुड़े रहे।