- Find the Cutest Sarees for Your Little One: A Guide to Buying Sarees for Kids and 10 Sarees You'll Love on Her (2019)
- Dress Her Up in These 10 Heartbreakingly Adorable Lehengas for Baby Girl with Beautiful Accessories to Match (2019)!
- Dress Up Your Little One in a Lehenga and Make Her Feel Like the Princess She Is: 10 Trendy and Stunning Lehenga Cholis for 5 Year Girls (2019)
छोटी बेटी के लिए लहंगा खरीदना।
छोटे बच्चो की देखभाल करना जितना कठिन होता है उससे कई ज्यादा मुश्किल होता है उनके लिए लेहंगा खरीदना। बच्चे जैसे जैसे बड़े होने लगते है उनके कपड़े वैसे वैसे छोटे होने लगते है। माँ बाप को समझ ही नहीं आता है कि उनके लिए किस तरह के लेहंगा ले जिससे उनके प्यारे से बच्चे स्मार्ट और फैशनेबल दिखे। कुछ लोगो को लगता है कि फैशन सिर्फ बड़ो के कपड़ो का ही बदलता है बल्कि ऐसा नहीं है बच्चो के कपड़े के भी ट्रेंड हर साल बदलते रहते है। कई मम्मी तो फैशन की जानकारी के आभाव और बचत के कारण अपनी बाद बेटी के सालो पुराने रखे लेहंगे को ही अपनी छोटी बेटी को पहना देती है जो भद्दा दिखता है। लेहंगा खरीदते वक़्त आपको ये पक्का पता होना चाहिए कि लेटेस्ट फैशन में क्या चल रहा है ?
आपकी प्यारी बिटिया के लिए 10 खूबसूरत लहंगे।
अगर आप भी बाजार के चक्क्रर लगाकर परेशान हो चुके है और समझ नहीं पा रहे है कि अपनी बेटी के लिए कौन सा लहंगा ख़रीदे ,तो परेशान न हो ,आपकी परेशानी का हल हमने इन 10 सिलेक्टेड लहंगो के रूप में निकाल लिया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इनमे से आपको जो भी लहंगा पसंद आएगा उसे मार्केट में खोजने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन उसे खरीद सकते है।
# 1 बेबीहग कोल्ड शोल्डर चोली और लहंगे के साथ फ्लोरल स्टडेड डिज़ाइन वाला दुपट्टा सेट - येलो और सी ग्रीन।
पिछले कुछ सालो में किड्स वियर के क्षेत्र में तेज़ी से वृद्धि देखने को मिली है। पहले ज़माने में जहां माँ बाप अपनी छोटी लड़की को भी लड़के वाले कपड़े पहना देते थे वही आज छोटी लड़कियों के लिए एक से एक डिज़ाइनर कपड़े मौजूद है। मॉल में तो किड्स वियर का अलग से पूरा एक सेक्शन बनाया जाता है। ट्रेंड में होने के कारण कोल्ड शोल्डर आपको युवा और बच्चे दोनों के कपड़ो में खूब देखने को मिलेगा। इसको पहन कर लड़किया सिंपल से फैशनेबल दिखने लगती है। अगर आपको भी कोल्ड शोल्डर टॉप भाते है तो ये डिज़ाइन लहंगो में भी उपलब्ध है। यह हल्के रंग का पीस सचमुच बहुत ही गॉर्जियस है। इस पिले और गोल्डन रंग की टॉप की फ्लेयर्ड स्लीव है। स्कर्ट सीक्विन्स के साथ हल्के नील रंग की है और स्ट्रैट है। दुपट्टा स्कर्ट से मिलते जुलते रंग का है। इस अडोरेबल लहंगे को आप फर्स्ट क्राई से 1799 रूपए में खरीद सकते है।
# 2 बेबीहग शॉर्ट स्लीव्स लंहगा चोली सेट दुपट्टे के साथ - डार्क पिंक
छोटे बच्चे कुछ भी पहन ले क्यूट ही लगते है। त्यौहारों ,पाठ-पूजा और शादी जैसे खास अवसरों पर लहंगे लड़कियों को ओर भी क्यूट बना देते है। इसी बात का ध्यान रखते हुए हमारा अगला सुझाव है एक पिंक और वाइट कलर का खूबसूरत लहंगा। यह लहंगा थोड़ा स्पेशल इसलिए भी है क्योंकि लड़कियों का पिंक सबसे पसंदीदा रंग होता है। इसकी टॉप हल्के गुलाबी रंग की है और उसके ऊपर गोल्डन रंग से डिज़ाइन बनाया गया है। स्कर्ट पूरी सफेद है पर उसपे गुलाबी रंग का बैंड बना हुआ है। ये पूजा में पहनने हेतु सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आप अपनी बेटी को ये लहंगा पहनाकर बालो का अच्छा सा हेयरस्टाइल बना देगी तो वो बेहद सुंदर लगेगी। यह लहंगा आप फर्स्ट क्राई से केवल 799 रूपए में प्राप्त कर सकती है।
# 3 पिकाबू वन शोल्डर प्रिंटेड चोली और लेहेंगा सेट - ब्लू।
चाहे पदमावत में दीपिका पादुकोण हो या पुरानी फिल्मो में माधुरी दीक्षित लहंगे चोली में सबका रूप निखर कर आता है। तो क्यों न आप भी अपनी नन्ही बिटिया रानी के लिए एक सुंदर सा लहंगा चोली ख़रीदे फिर वो भी उसे पहनकर दीपिका की तरह घूमर गाने पर डांस कर सकती है। तो हमारा अगला सुझाव है 2 पीस वाला लहंगा चोली का सेट। यह पूरा सेट गहरे हरे रंग का है जिस पर गोल्डन रंग से डिज़ाइन किया गया है। इसका टॉप वन शोल्डर है जो इसकी शोभा में चार चाँद लगाने का काम करती है। इसकी नैक पर फ्लायर हेम है। इसको पहनकर वो बच्चा पार्टी से लेकर बड़ो के समारोह में जा सकती है। यह सुंदर सेट मिल रहा है मात्र 1320 रूपए में। तो सोच क्या रहे थोड़ी जेब ढीली करे और जल्दी से फर्स्ट क्राई से आर्डर करे।
# 4 रेडीमेड व्हाइट बटन बेबी गर्ल्स मस्टर्ड एन ब्लू मिरर एम्ब्रायडरी कॉटन सिल्क वेडिंग वेयर लेहेंगा चोली ड्रेस।
हमारे देश में शादियां बहुत धूमधाम से की जाती है। आपके घर में शादी का कार्ड नहीं आता कि चर्चा शुरू हो जाती है कि इस शादी में क्या पहनेंगे ? और सबसे बड़ी चिंता का विषय होता है कि अपनी छोटी नटखट सी बिटिया को क्या पहनाया जाये ? अगर आप भी इसी सोच में पड़ी है तो हमारे अगले सुझाव पर तनिक गौर फरमाइए। यह एक अत्यंत सुंदर लहंगा है। कसम से अगर आपकी बेटी इसको पहन लेगी तो देखने वालो की नज़र हटाए नहीं हट पायेगी। हो सकता आपको उसे काला टिका ही लगाना पड जाये। इस लहंगे की टॉप मस्टर्ड येलो रंग की है जिस पर मिरर वर्क किया गया है। स्कर्ट नील रंग की है और उस पर भी टॉप से मेल खाती कढ़ाई की गयी है। यह शादी में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त ड्रेस है। तो बस अब आप अपनी बेटी की ड्रेस ऐमज़ॉन से 1099 रूपए में आर्डर करे और फिर आराम से ये सोचे कि शादी में आप क्या पहनने वाली है ?
# 5 मेरून गोल्डन कॉम्बो किड्स बेबी गर्ल सिल्क पार्टीवियर डिजाइनर ट्रेडिशनल केरल किड्स लंहगा चोली ( 6 महीने -7 साल के बच्चो के लिए )
केरल में स्थानीय रूप से कल्ली मुंडी के नाम से जाने वाली लुंगी पहनी जाती है जिसको महिलाये और पुरुष दोनों पहनते है। यह काफी आरामदायक पोशाक होती है। हमारा अगला सुझाव भी केरल के पारम्परिक कपड़ो में आता है जिसे पूजा, छोटे समारोहों और अन्य कैज़ुअल फंक्शन में पहना जा सकता है। यह अभी तक का एक और सुंदर पीस है जो आपको निश्चित रूप से पसंद आने वाला है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसे पहनने के बाद मेकअप करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी टॉप मैरून कलर की है जिस पर फ्लोरल डिज़ाइन किया गया है। बॉटम वाइट कलर का है जिस पर गोल्डन और मैरून रंग के बैंड है। यह लहंगा 6 महीने से लेकर 7 साल के बच्चो के लिए उपलब्ध है। इसको आप अमेज़न से 990 रूपए देकर खरीद सकती है।
# 6 फूशिया का आर्ट सिल्क फॉयल प्रिंटेड लंहगा।
ये बात सच है कि "बच्चे माँ की परछाई होते है "| कपड़े पहनने का शौक सबको होता है पर कहा कैसे कपड़े पहनने चाहिए ये बहुत कम लोग ही जानते है। इसलिए सुंदर दिखने के लिए इस बात पर भी विशेष ध्यान दे क्योकि जब आपको फैशन की अच्छी समझ होगी तभी तो आप अपनी बेटी को भी सही से तैयार कर पाएंगी। तो हमारा अगला सुझाव है थोड़ी बड़ी लड़कियों के लिए । यह फ्यूशिया जैसे मॉडर्न कलर में उपलब्ध है। इसकी टॉप पिंक कलर की है जिसके सबसे ऊपर गर्दन पर सुनहरे रंग से डिजाइन किया गया है । टॉप लम्बा है और दोनों तरफ और बीच में स्लिट है। स्कर्ट फ्लायरड है और सुनहरे रंग की है। पूरी स्कर्ट प्रिंटेड है। इसके साथ आपको अट्रैक्टिव स्लीव्स की जोड़ी भी मिलेगी जो इसे सर्दी और गर्मी दोनों समय में पहनने के लिए उपयुक्त बनाती है। आप यह सेट उत्सव फैशन से 3249 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं।
# 7 स्काई ब्लू कॉटन फ्लेयर्ड लंहगा सेट।
जैसे जैसे मौसम बदलता रहता है वैसे वैसे कपड़ो में भी बदलाव देखने को मिलता है। गर्मी के आते ही आपकी अलमारी में रखे मोटे गर्म कपड़े हट जाते है और हल्के ठंडे कपड़े आ जाते है। गर्मी में सबकी पहली चॉइस होती है कॉटन क्योकि कॉटन आपको गर्मी से राहत दिलाने के साथ आकर्षक भी दिखाता है। तो हमारा अगला सुझाव है कॉटन के कपड़े का आरामदायक लहंगा जिसे आप बिटिया को कड़क गर्मी के समय किसी भी पार्टी ,फंक्शन में पहनाकर घमोरिओ से बचाकर एक ट्रेंडी लुक दे सकती है। ब्लू फ्लेयर्ड लेहेंगा का यह सेट पेस्टल कलर की एक शेड है जो आपकी छोटी बेटी को जरूर पसंद आएगा । इसकी टॉप नीचे की तरफ से थोड़ी फ्लेयर्ड है। स्कर्ट ऊपर की टॉप की तरह नीले रंग की है। स्कर्ट को सबसे यूनिक बनाते है इसके प्रिंट्स । दुपट्टा भी टॉप और स्कर्ट के रंग से मेल खाता है । सेट का रंग ज्यादा चटक नहीं है और देखने में काफी सोबर लगता है । आप इसे बिबा से मात्र 1679 रूपए में प्राप्त कर सकते हैं । इसको थोड़ा फैंसी लुक देने के लिए आप मैचिंग इयरिंग्स और मोजरी पहना सकती है।
# 9 नेवी ब्लू ब्रोकेड लंहगा।
अगर आपकी बेटी थोड़ी बड़ी हो चुकी है तो आप यह नेवी ब्लू और गोल्डन ब्रोकेड लहंगा ट्राई कर सकती है । इसकी टॉप थोड़ी लॉन्ग है और घुटने के नीचे तक फैली हुई है। निचे की ओर इसमें कई स्लिट्स हैं जो इसे एक नया रूप देते हैं। स्कर्ट सुनहरे रंग में है और फ्लेयर्ड है जिससे टॉप दिखने में अच्छा लगता है। टॉप पर नेवी ब्लू ह्यू के ऊपर ब्रोकेड डिज़ाइन हैं जो इसे शाही लुक देता है। यह शादी समारोहों में पहनने के लिए एकदम सही विकल्प है। आप अपनी बेटी को और खूबसूरत बनाने के लिए गोल्डन जूटिस या बैलेरीन पहना सकते हैं। आप इसे उत्सव फैशन से केवल 4110 रूपए में खरीद सकते हैं।
# 10 आराका सेल्फ डिजाइन कुर्ता केस दुपट्टा सेट के साथ - ग्रीन
अक्सर आप दूसरे बच्चो की देखा देखी अपनी बेटी के लिए भी वही ड्रेस ले लेती है ,पर वह उस पर अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आपके पैसे भी खर्च हो जाते है और कोई फायदा नहीं मिलता इसलिए समझदारी से काम ले और सही चुनाव करे। तो हमारा अगला सुझाव है थ्री पीस लहंगा। यह थोड़ा अलग सेट है जो गॉर्जियस लुक देता है। इस सेट में आपको टॉप ,स्कर्ट और दुपट्टा मिलते है। इसकी टॉप गोल्डन कलर की है और उसको सजाने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सुनहरे रंग के डिजाइन भी बनाये गए हैं जो सुंदर लगते हैं। स्कर्ट एक चमकदार हरे रंग की है, जिसके चारों ओर काले पत्तों के निशान हैं। चोली रंग में सुनहरी है और टॉप के साथ मेल खाती है। आप इसे अमेजॉन से 1349 देकर खरीद सकते हैं।
क्या आप अपनी बेटी के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते है ? अगर हाँ तो अपनाइये ये 3 ट्रेंडी स्टाइल्स।
हर व्यक्ति के चेहरे की बनावट अलग होती है इसलिए आपको हेयर स्टाइल के पीछे न भागकर हमेशा अपने चेहरे के अनुसार ही हेयर स्टाइल का चयन करना चाहिए। ठीक उसी प्रकार कपड़ो का चुनाव करते समय आपको कलर कम्प्लेकसन ,हाइट ,बॉडी शेप आदि को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप चाहती है कि जो लेहंगा आप ख़रीदे वो आपकी गुड़िया पर अच्छा दिखे तो आप उसके लुक के साथ अलग अलग एक्सपेरिमेंट करके देखे। फिर जो भी लुक उसकी पर्सनालिटी को सूट करे उसे अपनाये । यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे किया जाये ? तो हमने आपके एक लिस्ट तैयार की है जिसकी मदद से आप ये कर पायेंगी।
# 1 फ्लेयर्ड लंहगा ।
अगर आप अपनी बेटी को एक प्रिंसेस लुक देना चाहती है तो आप फ्लेयर्ड लेहंगा चुन सकती है। फ्लेयर्ड लहंगे बच्चो के ऊपर बहुत अच्छे लगते है। इनको पहनकर आपकी बिटिया एकदम रानी लगेगी और ऐसा लगेगा जैसे ऐथनिक बॉल गाउन पहना हो। आने वाले काफी समय तक इनका फैशन भी आउट नहीं होने वाला है।
# 2 कुर्ता स्टाइल चोली।
पहले जहाँ कुल मिलाकर लहँगे में केवल आपके पास एक नेट का ही विकल्प होता था वही आज आपके पास फिश कट लहंगा ,इंडो वेस्टर्न लहंगा ,स्ट्रेट लहंगा ,अनारकली लहंगा जैसे ढेरों ऑप्शंस है। पर बात अगर ट्रेंड की की जाये तो सबसे ज्यादा ट्रेंड में कुर्ती स्टाइल लहंगा चोली है। इस पैटर्न में कुर्ती पर भारी व सिंपल एम्ब्रोडरी भी मिलती है। इनमे कॉटन और सिल्क मटेरियल ज्यादा चलन में है। इन लहंगे में ब्लाउज की जगह कुर्ती आती है। वैसे तो ये हर रंग के अच्छे लगते है पर सबसे ज्यादा हल्के रंग बढ़िया लगते है।
# 3 कोल्ड शोल्डर या वन शोल्डर स्लीव्स
अगर आप अपनी बिटिआ रानी के लिए कोई फैंसी और स्मार्ट लहंगा खोज रही जिसे पहनकर वो एकदम स्टाइलिश दिखे तो आप वन शोल्डर या कोल्ड शोल्डर लहंगे ट्राइ कर सकती है। अगर आपकी नन्ही बेटी फैशन क्वीन है तो उसको ये बहुत पसंद आने वाला है। पर अगर वो थोड़ी चूजी है तो लेने से पहले उसे एक बार लहंगा जरूर दिखादे क्योंकि आप तो जानते है ना आजकल के बच्चो के नखरे !
लहंगे में स्टाइलिश और कूल दिखने के कुछ टिप्स।
अगर आप चाहती है कि आपकी बेटी सबसे अलग दिखे तो केवल लहंगा पहना देने से बात नहीं बन पाएंगी। आपको चाहिए कि आप उसके लुक को कम्पलीट करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो का विशेष ख्याल रखे। तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले है जिनको अपनाकर आपकी छोटी सी बिटिया लगेगी प्रिंसेस !
कैप है एक बढ़िया विकल्प।
फैशन इतनी तेज़ी से बदलता रहता है कि आपको आये दिन बाजार में कुछ नया देखने को मिलता है। शहर में रहने वाली ज्यादातर लड़कियों को मानना है कि उनको दुपट्टा ओढ़ना पसंद तो होता है पर उसे संभाल पाना झंझट का काम है। शायद इसी वजह से मार्किट में आये है कैप। जी हां देखा जाये तो ये चुन्नी का एक इनोवेटिव रूप है। इनकी सबसे अच्छी बात है कि आप इनको साड़ी ,सूट ,गाउन,लहंगा यहाँ तक की शॉर्ट्स जैसे वेस्टर्न कपड़ो पर भी मजे से पहन सकती है। ये कई फैब्रिक और रंगो में उपलब्ध होते है। तो क्यों न आप इनको अपनी बेटी के लिए ख़रीदे। लहंगे पर सबसे ज्यादा वेलवेट कपड़े के कैप जंचते है। पर गर्मी में आप वेलवेट की जगह सिफोन ,जॉर्जट जैसे फैब्रिक चुन सकती है।
बेल्ट ऐड करे।
पार्टी में छा जाने के लिए सबसे अच्छा और कामयाब तरीका है अपनी ड्रेस में बेल्ट ऐड करना। जी हाँ बेल्ट आपकी सिंपल सी ड्रेस को भी एकदम खास बना सकती है। अगर आपकी ड्रेस पेट से थोड़ी ढीली रह गयी है और टेलर से सही कराने का समय नहीं है तो घबराइए मत बेल्ट है न। यदि आप लहंगा चोली जैसे ट्रेडिशनल ड्रेस को फैंसी बनाना चाहती है या फिर आपकी टॉप थोड़ी सी लॉन्ग है तो आपको कुछ ज्यादा दिमाग लगाने या जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है बस आपको चाहिए एक बेल्ट। आजकल बेल्ट के अलग अलग डिज़ाइन आ गए है। रंगो की बात करे तो गोल्डन बेल्ट सबसे क्लासी नजर आती है और ये सभी रंगो के साथ आसानी से मैच भी हो जाती है।
टैसल्स।
फैशन की इस रेस में अगर आपको लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी नहीं है तो आप इस रेस में बहुत पीछे छूट सकते है। फैशन से जुडी मैगज़ीन पढ़कर या आजकल तो कई अच्छे फैशन अप्प्स भी है जिनकी मदद से आप अप टू डेट रह सकते है। इन दिनों रंग बिरंगे टैसल्स अत्यधिक ट्रेंड में है और बहुत अच्छे लगते हैं। आप कोशिश कर सकते हैं कि आपकी बेटी अपने लहंगे के साथ पहनने के लिए कुछ टैसल ज्वेलरी लें जैसे टैसल्स इयररिंग्स । अगर उसको ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो दूसरा तरीका है कि आप दर्जी से उसके दुपट्टे या चोली के बॉर्डर पर कुछ टैसल लगवाले । बेहतर होगा कि लहंगे के रंग और फैब्रिक के आधार पर आप चोली और दुपट्टा पर उससे मिलते जुलते रंग के टैसल्स का चुनाव करे। उदाहरण के लिए एक काले रंग के लहंगे के साथ आप सुनहरे और काले रंग के टैसल्स का उपयोग कर सकते हैं।
- Make Your Little Girl Look Like a Princess in a Traditional Lehenga Choli! 10 Adorable Lehenga Cholis for Kids + 3 Tips to Help You Design One on Your Own (2020)
- Get Your Hands on Some of the Most Stylish and Gorgeous Lehengas for Girls: 10 Lehengas for Girls of All Ages (2020)
- 10 Bestselling Baby Gifts: Great Ideas for a Gift for a Baby Girl & How to Pick the Right Gift for Her Age
- Dress Your Little Girl in These Top 10 Kurti Designs (2019) and Make Her Look Like an Angel!
- Find the Cutest Sarees for Your Little One: A Guide to Buying Sarees for Kids and 10 Sarees You'll Love on Her (2019)
अंत
हम उम्मीद करते हैं कि आपको अपनी छोटी राजकुमारी के लिए एक उपर्युक्त लहंगा मिल गया होगा और आप इस वक्त खुश होंगे। अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लहंगे को खरीदना चाहते हैं तो उसकी वेबसाइट का लिंक हमने साथ में दिया है। जहां क्लिक करके आप उसे खरीद सकते हैं। तो बस आप भी अपना ऑर्डर दे दीजिए और अपनी बिटिया को भी खुश कर दे।