यदि आपका बच्चा इस जन्मदिन के उपहार के रूप में सवारी करने वाले खिलोने की जिद्द पर है, तो यहां 10 सवारी करने वाले चुनिन्दा खिलौनों की सूचि है। यह सूचि आपके बच्चे की उम्र और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गयी है (2020)

यदि आपका बच्चा इस जन्मदिन के उपहार के रूप में सवारी करने वाले खिलोने की जिद्द पर है, तो यहां 10 सवारी करने वाले चुनिन्दा खिलौनों की सूचि है। यह सूचि आपके बच्चे की उम्र और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गयी है (2020)

एक बच्चे की जिद्द के आगे तो हारना ही पड़ता है,इसलिए आपको अपने बच्चे की सवारी करने वाली गाड़ी लानी ही पड़ेगी ।यह खिलौना खरीदते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो इस लेख में दिया गया है । साथ में बच्चों के लिए(उम्र के मुताबिक) सवारी करने लायक 10 चुनिन्दा खिलौने दिए गए है। सुझावों, ट्रिक्स, कीमतों और विवरणों के साथ एक पूरी श्रृंखला के लिए यह लेख अवश्य पढ़ें ।

Related articles

बच्चों के लिए सवारी करने लायक खिलौने लेते वक्त क्या ध्यान में रखना चाहिए?

माँ बाप अपने बच्चों की ज़रूरत की हर चीज़ सबसे बेहतर चाहते हैं फिर चाहें खिलौने ही क्यूँ ना हों :- इसीलिए शायद आप इस पेज पर आये हैं और इसीलिए हमने भी ये सूची काफी सोच समझ कर बनाई है जिसमे बच्चों के लिए सवारी करने लायक खिलौनों के बारे में जानकारी और बाज़ार में मिलने वाले कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताया गया है|

ऐसे खिलौने बच्चों के लिए अच्छे क्यूँ है? कारण ये है की :- इनसे बच्चों में मोटर के बारे में अनुभव आता है उनका खेल के दौरान व्यायाम भी होता रहता है और इन सबसे ऊपर ऐसे खिलौनों के साथ बच्चे ज्यादा लम्बे समय तक बिना बोर हुए खेलते रहते हैं|

ऐसे खिलौने खरीदते वक्त ध्यान देने योग्य बातें ।

खरीदने से पहले हमारी दी गई इस जानकारी पर ज़रूर गौर कर लीजिये :- क्यूंकि इन खिलौनों की खूबियों और क्रियात्मकता के बारे में सही सही जानकार ही आप सही सही फैसला ले सकेंगे|

बच्चों की उम्र के अनुसार ही खरीदें :-
सवारी करने वाले खिलौने कई प्रकार के आते हैं और आपके लिए ज़रूरी है की आप अपने बच्चे की उम्र के अनुसार ही खिलौना खरीदें| मिसाल के तौर पर छोटे बच्चों के लिए ऐसे खिलौने ठीक रहते हैं जिन्हें धक्का देकर चलाया जा सके जबकि कुछ बड़े बच्चे पैडल से चलने वाले खिलौनों को बखूबी चला सकते हैं| अगर बैटरी से चलने वाले खिलौनों की बात करें तो ये 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए ठीक रहते हैं और छोटे बच्चे किक वाले स्कूटर नहीं चला सकते|

सेफ्टी आर्मरेस्ट और सेफ्टी बेल्ट :-
अगर बच्चे 2 साल से कम के हैं तो उनके खिलौनों में ये फीचर होने ही चाहिए जिससे वो खेलते वक्त सुरक्षित रहें और इन्हें चलाते हुए कहीं गिर न जाएँ और आप भी निश्चिन्त रह सकें बैटरी से चलने वाले खिलौनों का बैटरी बॉक्स सुरक्षित हो
बैटरी से चलने वाले सवारी के लायक खिलौने आज कल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं| पर इनमे से कुछ लेते वक्त ये ज़रूर सुनिश्चित कर लें की इनमे लगा हुआ बैटरी बॉक्स सुरक्षित तरीके से लगा हो जिससे ये बच्चों की पहुँच में ना आये

कीमत की सही जानकारी रखें :-
कुछ खिलौने खासकर बैटरी से चलने वाले खिलौने तो इतने महंगे हो सकते हैं की आप कीमत देखकर ताज्जुब करने लगेंगे| इसलिए बाज़ार में इन खिलौनों की औसत कीमत क्या है इसकी जानकारी आप ज़रूर कर लीजिये| इसके लिए आप इस गाइड की सहायता तो ले ही सकते हैं|

बच्चों के लिए(उम्र के मुताबिक) सवारी करने लायक 10 चुनिन्दा खिलौने ।

Source www.amazon.in

सवारी करने लायक खिलौने बच्चों को आकर्षित करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं की वो खुद भी गतिमान रह सकें :- इससे उन्हें अपने पैरों पर चलने की लालसा भी उत्पन्न होती है| और आज कल के डिजिटल युग में कई सुविधा जनक कारणों से हम अक्सर आलस के अधीन हो जाते हैं ऐसे में इस तरह के खिलौने बच्चों को कम उम्र से ही गतिशील रखने की प्रेरणा देते हैं| यहाँ दी गई सूची से आप अपने बच्चों के लिए उनकी उम्र के मुताबिक अनुकूल खिलौने चुन सकते हैं|

1 से 5 साल तक के बच्चों के लिए ।

इस उम्र में बहुत छोटे बच्चे, घुटनों पर चलने वाले बच्चे और स्कूल जाने से पहले की उम्र वाले बच्चे आते हैं :- ये बताने की ज़रूरत नहीं की इनके ऊपर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है वो भी लगभग हर वक्त| ज़रूरी है की इनके खिलौनों में ऐसे फीचर हों जो इनको खेलते वक्त सुरक्षित भी रखें और किसी भी तरह से चोट वगैरा लगने का खतरा ना हो ।

बेबी ट्राई साइकिल ।

Source www.amazon.in

ये ट्राई साइकिल छोटे बच्चों के लिए बहुत होती है,इसकी खूबियों में मुख्य हैं :- इसके सेफ्टी फीचर जैसे आर्मरेस्ट बार जो बच्चों को गिरने से बचाती है| पुश बार जिसकी मदद से पेरेंट्स इस गाडी को पकडे रहकर चल सकते हैं और आपका बच्चा इसमें बैठ कर सैर कर सकता है| इसके ऊपर फैब्रिक की बनी हुई कैनोपी लगी होती है जो की बच्चे को धुप से बचाती है जब आप उसे साथ लेकर बाहर घुमने के लिए जाएँ तब| इसके पीछे एक छोटी टोकरी लगे गई है जिसमे पानी की बोतल या और खिलौने रखे जा सकते हैं|

जब आपका बच्चा पेडल मारने लायक हो जाए तब आप इसमें लगे हुए फूट रेस्ट और पुश बार को निकाल सकते हैं :- जिससे बच्चा खुद से अपनी गाडी चला सके और उसे कोई उलझन भी ना हो| इसमें म्यूजिक की भी सुविधा है जो बच्चे को पसंद आएगी| अमरदीप कंपनी की ये ट्राई साइकिल कई खुबसूरत रंगों में आती है और ये बहुत अच्छे क्वालिटी की प्लास्टिक से बनी होती है| अमेज़न.कॉम पर ये 2,497 रूपए में मिल सकती है|

R फॉर रैबिट ट्राई साइकिल ।

एक और सवारी वाला खिलौना जो आपके बच्चे की छोटी उम्र को खुशनुमा यादगार बना देगा :- उच्च गुणवत्ता वाली ये सवारी बहुत टिकाऊ होती है और इसमें बच्चे की बढती उम्र के साथ समायोजित किये जाने की भी सुविधा होती है| बात अगर सुरक्षा की करें तो यूरोप में ट्राई साइकिल के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार ये एक प्रमाणित उत्पाद है इसलिए इस बात की फिकर करने की ज़रूरत नहीं| 1.5 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए ये अच्छी सवारी है जिसमे आरामदायक सीट पर सीट बेल्ट भी लगा होता है| इसके हैंडल में डी गई ग्रिप काफी अच्छी होती है जिससे इसे और ज्यादा सुरक्षा मिलती है|

इसे चलाने के लिए लगाये गए पुश बार की मदद से आप इन्हें पकड़कर बड़े आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं :- आपका बच्चा इसमें सैर का आनंद ले सकता है| जब ज़रूरत न रह जाये तो इस पुश बार को निकाला भी जा सकता है| इस आसानी से खोली जा सकने वाली और उतनी ही आसानी से बाँधी जा सकने वाली ट्राई साइकिल को आप महज़ 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं| ये काफी मज़बूत और टिकाऊ होती है| rforrabbit .कॉम पर ये डिस्काउंट के साथ 2,799 रूपए में उपलब्ध है|

टॉय शाइन 2 इन 1 हॉर्स रॉकर कम राइड ऑन टॉय ।

ये एक बड़ी दिलचस्प 2 इन 1 राइड है जो आपके बच्चे को ज़रूर पसंद आएगी :- इस घोड़े की आकृति वाली सवारी को एक रॉकर की तरह या फिर राइड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है| ये आर्गेनिक ABS प्लास्टिक की बनी है जो की बहुत टिकाऊ होती है| इसका रॉकर आर्क छोटा ही होता है जिससे बच्चे के गिरने का खतरा ना रहे| इसपर लगा हुआ आर्मरेस्ट बार भी सुरक्षा की नज़र से अच्छा है| इसके घुमावदार हैण्ड पेग्स और फूट पेग्स भी इसे और ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं| जब इन्हें पहिये पर इस्तेमाल किया जाय तो ये किसी भी राइड ऑन टॉय की तरह काम करते हैं जिन्हें बाहर भी ले जाया जा सकता है|

इसका लाल रंग बच्चों को बहुत आकर्षित करता है :- इस सवारी को रॉकर या फिर राइड में बदलने के लिए कुछ कुशलता की ज़रूरत पड़ती है और अगर आप इसमें बहुत आश्वस्त न हो तो किसी की मदद लेना ठीक रहेगा| इसमें बैटरी से चलने वाला म्यूजिक प्लेयर भी लगा है जो आपके बच्चे को खुश रखेगा| फ्लिपकार्ट.कॉम पर आप इस 2,499 रूपए में खरीद सकते हैं|

किड्स राइड ऑन पुश कार टॉय ।

बच्चे अपने बड़ों की नक़ल उतारना बहुत पसंद करते हैं और गाडी चलाना कोई अलग बात नहीं :- इसीलिए एक कार जैसी दिखने वाली ये सवारी गाड़ी भी उन्हें अच्छी लगती है| 2 साल से बड़े बच्चों के लिए ये उपयुक्त होती है| इस बैटरी रहित कार को चलाने में बच्चे को कुछ मेहनत करनी पड़ती है जो उनके लिए अच्छा भी है और इससे बच्चों को गाडी की गति विधि का अनुभव भी होता है| ये स्टाइलिश राइड ऑन सवारी अपनी सुरक्षा के फीचर के लिए भी उम्दा मानी जाती है| इस कार के स्टीयरिंग व्हील में हॉर्न के साथ साथ म्यूजिक चलाने की भी सुविधा होती है जो उन्हें ज्यादा देर तक मसरूफ रखने के काफी होती है| इसमें 4 बड़े और बहुत ही टिकाऊ टायर लगे हैं जो इसकी सुरक्षा के मानकों को और ज़ाहिर करते हैं|

ये कार डबल वर्जिन PVC प्लास्टिक से बनी जो काफी समय तक कार के लुक को खराब नहीं होने देती :- इसकी उंचाई बड़ी सटीक है और इसमें किनारे गोलाकार होते हैं जिससे बच्चों को किसी तरह की चोट लगने खतरा कम रहे| इसके अलावा कार की सीट के नीचे स्टोरेज बिन भी दिया गया है जिसमे बच्चे अपने और खिलौने रख सकते हैं| फ्लिपकार्ट.कॉम पर ये आकर्षक कार 2,199 रूपए में और दो रंगों (लाल और नीले) में मिलती है|

किड्स पेडल कार ।

ये राइड ऑन टॉय पुश कार का एक और प्रकार है जो ऐसे बच्चों के लिए ज्यादा उपयुक्त है :- जो पेडल से कार को चला सकें क्यूंकि इसमें पेडल की भी सुविधा दी गयी है| इसमें दिए पेडल को बच्चों के पैरों की पहुँच के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है| ये काफी आकर्षक लाल और पीले रंग में आती है| इसमें स्टीयरिंग व्हील के साथ 2 साइड मिरर भी लगे हैं जो की वास्तविक कार के जैसे दीखते हैं| उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक से बनी ये कार बहुत मज़बूत और टिकाऊ होती है| इसके रंग और स्टाइल की वजह से बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं और इसमें वो सुरक्षित भी रहते हैं|

ये एक बैटरी रहित कार है जिसको चलाने में बच्चे को मेहनत भी करनी पड़ती है :- उसको गाडी के बारे में अनुभव भी होने लगता है| बस एक मुश्किल बात है की बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं| जी हाँ ऐसे में उनके पैरों के लिए इस कार की जगह कम पड़ने लगती है| पर तब तक के लिए उन्हें आप इस खुबसूरत कार के साथ खुश रहने दे सकते हैं|इंडियामार्ट.कॉम पर ये कार 850 रूपए में उपलब्ध है|

मिनी येलो बाइक बैटरी ऑपरेटेड राइड ऑन ।

एक बैटरी से चलने वाला राइड ऑन टॉय खासकर के एक बाइक 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए अच्छी रहती है :- उससे कम उम्र के बच्चे ऐसी बाइक को आसानी से चला नहीं पाएंगे और फिर उन्हें ऐसा करने में खतरा भी बा रहता है| 2 से 4 साल के बच्चों के लिए ये एक बढ़िया सवारी है| ये बाइक HLX-NMC कंपनी के द्वारा बनाई गई है| ये इस्तेमाल करने में बहुत आरामदायक है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर मौजूद हैं| बच्चों के इस्तेमाल के अनुसार इसकी बनावट है जैसे इनके हैंडल बच्चों की हलकी पकड़ के हिसाब से बने हैं और इनमे बहुत मज़बूत और चौड़े टायर लगे हैं|

प्रीमियम क्वालिटी की PVC प्लास्टिक से बनी ये बाइक कई सालों तक खराब नहीं होती :- ये बाइक 6 वोल्ट की 4.5 AH बैटरी पर चलती है और इसकी बैटरी सुरक्षित तरीके से सेट की गयी है जो बच्चों के हाथ न लग सके| एक बार पूरा चार्ज होने पर ये बाइक कई घंटों तक काम करती है| साथ ही इसमें एक स्टाइलिश बॉक्स भी लगा है जिसमें कुछ और खिलौने ये काम की चीज़ें रखी जा सकती हैं| 30 kg की ये बाइक 4 km/hr की गति से चल सकती है| स्नैपडील.कॉम पर 3,390 रूपए में उपलब्ध है|

5 से 8 साल तक के बच्चों के लिए ।

इस उम्र के बच्चे कुछ ज्यादा रोमांचक अनुभव पसंद करते हैं और इन्हें अपनी राइड भी ऐसी ही चाहिए :- जो कुछ ज्यादा तेज़ हो| अगर आप भी ऐसे बच्चे के लिए राइड ऑन टॉय लेना चाहते हैं तो हमारी राय में उन्हें कुछ रोमांचक के साथ साथ सुरक्षित रखने वाली राइड लाकर दें|

3 व्हील स्कूटर ।

किक स्कूटर या पुश स्कूटर इस उम्र के बच्चों के लिए बहुत अच्छे रहते हैं :- क्यूंकि इनको इस्तेमाल करते वक्त बच्चे संतुलन और गति दोनों चीज़ों का अनुभव लेते हैं| बेबीहुग कंपनी की ये स्कूटर बहुत स्टाइलिश और खुबसूरत राइड ऑन सवारी है जिसे बच्चे ज़रूर पसंद करेंगे| इसमें एक चौड़ी फूट प्लेट लगी है और इसमें तीन टायर होते हैं जो बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं|

ये स्कूटर काफी हलकी होती है और इसे मोड़कर भी रखा जा सकता है :- इसलिए कहीं बाहर जाने पर आप इसे अपने साथ आसानी से ले जा सकते हैं| ये तीन रंगों में आती है| इसे असेम्बल करना पड़ता है जो ज्यादा मुश्किल नहीं होता और फर्स्टक्राई.कॉम पर ये स्कूटर 2,655 रूपए में उपलब्ध है|

बैटरी से चलने वाले राइड ऑन टॉय ।

अगर आपका बच्चा बैटरी से चलने वाली राइड के लिए ज्यादा इच्छुक है तो :- उसे ये गाडी बहुत पसंद आएगी जो CAT कंपनी की कंस्ट्रक्शन व्हीकल के समान दिखती है| रबर ट्रैक्शन वाले स्ट्रिप टायर इसको हर तरह की जगह पर आसानी से चलाने में मदद करते हैं|

6 वोल्ट की बैटरी से चलने वाली ये गाड़ी 2.5 km/hr की गति से दौड़ सकती है :- जो इस उम्र के बच्चों के लिए बहुत है| इसमें लगी हुई सीट बेल्ट बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और ज़रूरी वस्तु है| युबुय.सीओ.इन पे आप इस आकर्षक राइड ऑन सवारी को 9,329 रूपए में खरीद सकते हैं|

किड्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 12V ब्लू ।

12 वोल्ट की ये मोटरसाइकिल आपके बच्चे का परिचय कुछ ज्यादा पॉवर वाली सवारी की क्षमता से कराती है :- दिखने में काफी हद तक वास्तविक बाइक जैसी लगती है पर कुछ भिन्नता तो होती ही है जैसे की एक अतिरिक्त तीसरा टायर जो बच्चो को गाड़ी का संतुलन बनाये रखने में मदद करता है|

ये आकर्षक बाइक चलाने में रोमांचक और बहुत सुरक्षित होती है :- 5 साल से ऊपर के बच्चों के लिए बिलकुल उपयुक्त रहती है| नीले रंग में आने वाली ये मोटरसाइकिल बच्चों को बहुत पसंद आएगी और आप इसे 8,499 रूपए में 11कार्ट.कॉम से खरीद सकते हैं|

लेम्बोर्गिनी स्टाइल इलेक्ट्रिक कार ।

Source www.patoys.in

ये बेहद आकर्षक इलेक्ट्रिक कार दिखने में बिलकुल लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट कार जैसी लगती है :- इसकी डिजाईन की बारीकियां बिलकुल परफेक्ट हैं यहाँ तक की ऊपर की तरफ खुलने वाले इसके दरवाजे भी| 6 वोल्ट की बैटरी से इसमें लगे डुअल मोटर काम करते हैं ।

एक बार चार्ज कर देने पर ये 5 घंटे तक बिना रुके चल सकती है :- इसमें अन्तः निर्मित म्यूजिक सिस्टम भी है जिसमे mp3 प्लेयर है जो रिमोट से चलाया जा सकता है| 9,521 रूपए में ये आकर्षक कर पाटोइस.इन पर उपलब्ध है|

Related articles
From our editorial team

बच्चों की उम्र के मुताबिक सवारी करने वाले खिलोने खरीदें ।

हमे आशा है की बच्चों के लिए अच्छे सवारी करने वाले खिलोने ढूँढना,अब बी पी गाइड के साथ आपको कहीं ज्यादा आसान लगने लगा है।यहां खरीदने के लिए दिए गए विकल्प ऑनलाइन है जिससे आपको खिलौना लाने भी नहीं जाना पड़ेगा । ऊपर दी गयी सूचि में से आपको बच्चे की आयु वर्ग के हिसाब से ही खिलोने का चयन करना है, ताकि बच्चा खलते समय सुरक्षित रहे और खिलौना उसके विकास में सहायक भी हो ।