Related articles

विवाह पर आये मेहमानों के लिये रिटर्न गिफ्ट का चयन कैसे करें?

Source www.google.com

“हमारे घर में शादी के इस सुअवसर पर आने का, अपनी उपस्थिति से हमारी खुशियों को बढ़ाने का और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद देने का बहुत बहुत शुक्रिया,” ये वाक्य कहते वक्त आपके मन में बहुत ख़ुशी होगी इसमें कोई शक नहीं पर कहते वक्त अगर साथ में एक उपहार भी शामिल हो तो न सिर्फ मेहमान ज्यादा खुश होंगे बल्कि आपके यहाँ बिताये गए हर्षोल्लास के पलों को उस उपहार की वजह से ज्यादा दिनों तक याद भी रखेंगे और अपने दायरे में उन खुशियों का बहुत गर्व के साथ ज़िक्र भी करेंगे|

जी हाँ शादी का समय किसी भी परिवार के लिए एक बहुत ही ख़ुशी का अवसर होता है जिसमे दोनों परिवारों के सदस्य अपनी अपनी तरह से इन्तेज़ामों में और ख़ुशी में शामिल होने के प्रयास में लगे रहते है| इन सबके बीच एक सबसे ज़रूरी बात ये रहती है की मेहमानों की आवभगत में किसी तरह की कमी ना रह जाये और ये आवभगत उनकी रुक्सती तक के लिए पर्याप्त होनी चाहिए और यही वक्त होता है जब उन्हें जाते वक्त एक उपहार देकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए जो सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है बल्कि अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका भी है और इससे ये ज़ाहिर होता है की मेहमानों के आने से आपको वाकई में बहुत ख़ुशी हुई| उपहार में क्या देना चाहिए इस मुश्किल को आसान करने के लिए प्रस्तुत है हमारा ये लेख जिसमे उपहार चुनने के लिए ध्यान में रखने वाली बातें उपहार में देने के लिए कुछ आकर्षक और यादगार विकल्प के साथ कुछ और जानकारी शामिल है| आइये देखें:

  • आध्यात्मिक वस्तु: आमतौर पर कोई धार्मिक वस्तु को उपहार के रूप में दिए जाने का चलन है जो कई मायने में अच्छा भी है| ऐसा उपहार देने से लोगों के बीच आपके प्रति शुद्ध विचार बने रहते हैं और उनमे अगर धर्म के प्रति रुझान कुछ कम हो तो उपहार में ऐसी वस्तु मिलने पर वो इस भावना की ज्यादा कद्र करने लगते है| एक उत्तम विकल्प है उपहार देने के लिए| परन्तु कभी कभी आजकल के समय में जहाँ अलग अलग धार्मिक मान्यताओं वाले परिवारों में भी रिश्ते होते हैं जो की अच्छा ही है लेकिन ऐसे में अगर उपहार में मेहमानों को कोई ऐसा तोहफा दिया जाये जो उनकी भावनाओं के मुताबिक ना हो तो शायद उतना ठीक ना रहे इसलिए इस बात का ख्याल आपको रखना चाहिए|

  • सजावट की वस्तु: उपहार में सजावट की वस्तु एक सदाबहार विकल्प हुआ करता है जो कभी गलत नहीं हो सकता| आपके मेहमान बड़ी ख़ुशी से इस उपहार को अपने घर में सजा के रखेंगे और आपके घर के इस ख़ुशी के मौके को हमेशा याद रखेंगे|

  • उपयोग की वस्तु: उपयोग चाहें छोटा हो जैसे की मुँह मीठा करना या फिर कोई और रोज़मर्रा का काम, अगर ऐसी वस्तु आप उपहार में देते हैं तो यकीनन मेहमान को पसंद तो आएगी ही साथ में वो अपने घर जब भी इस वस्तु का उपयोग करेंगे तो आपको याद करेंगे|

  • वैचारिक वस्तु: ये कुछ ऐसे उपहार हो सकते हैं जिनपर आपको विचार करना चाहिए| एक नई सोच है जिसकी वजह से आप सिर्फ अपने मेहमानों में नहीं बल्कि समाज के लिए भी कुछ बेहतर कर सकते हैं|

रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए 10 उत्तम विकल्प

आइये अब देखते हैं की ऊपर बताई गई बातों के मुताबिक ऑनलाइन बाज़ार में कौन कौन से ख़ास उपहार मौजूद हैं जिन्हें आप अपने मेहमानों को दे सकते हैं:

क्राफ्टी ग्लास गणेश आइडल

Source www.flipkart.com

धार्मिक वस्तु की बात करें तो श्री गणेश की मूर्ति से बेहतर क्या हो सकता है इसीलिए सूचि की शुरुआत भी श्री गणेश के नाम से की जा रही है| ग्लास की इस मूर्ति में हल्की सी सुनहरी और कहीं कहीं नीली आभा इस मूर्ति को बहुत खुबसूरत बनाती है| इसका आकार 3.5 X6 X4 है| घर में किसी अच्छे से सजावट के स्थान पर इसे रखा जा सकता है| मेहमान आपका दिल से शुक्रिया अदा करेंगे जब वो देखेंगे की आपने उन्हें इतना महत्वपूर्ण उपहार दिया है| फ्लिप्कार्ट.कॉम पर श्री गणेश जी की ये खुबसूरत मूर्ति रूपए 399/- में आप आर्डर कर सकते हैं|

पर्सनलाइस्ड सिल्वर कॉइन

Source www.google.com

पर्सनलाइस्ड सिल्वर कॉइन देकर आप मेहमानों के दिल में एक विशेष जगह बना सकते हैं, उन्हें ये एहसास करा सकते हैं की उनकी मौजूदगी आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है| मेहमान भी ये खुबसूरत सिक्का पाकर बहुत खुश होंगे और आपको याद रखेंगे| प्रिंटलैंड.इन साईट पर चांदी के सिक्कों को आप अपनी मर्ज़ी से बनवा सकते हैं| इसपर आप नवविवाहित जोड़े का नाम और शादी की तारिख लिखवा सकते हैं, या जो भी सन्देश आपको उचित लगे वो लिखवा सकते हैं| 10 ग्राम के सिक्के का साइज़ है 3.31 X 2.13 इंच और इसकी कीमत वैसे तो रूपए 699/- है पर ज्यादा आर्डर करने पर कीमत कुछ कम किये जाने का विकल्प भी साईट दिया गया है| ध्यान रखने की बात ये है की इसका दाम चांदी के भाव के साथ साथ बदल भी सकता है तो आर्डर करने से पहले चांदी का बाज़ार भाव ज़रूर जान लें|

मार्बल फ्लावर वेस

Source www.pujacelebrations.com

एक बहुत ही खुबसूरत और सजीला फूलों को सजाने के लिए संगमरमर का बना ये फ्लावर वेस उपहार के रूप में बहुत ही बढ़िया विकल्प है| सजावट की वस्तु के तौर पे ये गुलदस्ता घर के किसी भी कोने को खुबसूरत बना देने के लिए काफी है| सफ़ेद संगमरमर के ऊपर बड़ी कुशलता से खुबसूरत मीनाकारी जैसी डिजाईन बनाई गई है जो अपने आप में ही इसे बहुत आकर्षक बनाती है और अगर इसमें खुबसूरत फूल रख दिए जाएँ तो कहना ही क्या होगा| इसका साइज़ है 6.25 X 2 इंच और इसकी एक अदद की कीमत है रूपए 510/- पर इसमें भी ज्यादा अदद आर्डर करने पर आपको कीमत में छूट मिलने का प्रावधान साईट पर उपलब्ध है| इस खुबसूरत वेस को आप पूजासेलिब्रेशन.कॉम से आर्डर कर सकते हैं|

संदलवुड सेंटेड ग्लास कैंडल

Source www.pepperfry.com

चन्दन की भीनी भीनी खुशबू हमारे मन को आनंदित और शुद्ध ही नहीं करती बल्कि पुरे घर के वातावरण को पवित्र बना देती है| अगर ये खुशबू आप किसी को तोहफे में देते हैं तो सोचिये की उसके मन के लिए कितना अविस्मर्णीय अनुभव रहेगा| होसले ब्रांड की तरफ तैयार की गई ये चन्दन की बेहतरीन खुशबू वाली 3 कैंडल्स का सेट आप पेप्परफ्राई.कॉम से रूपए 360/- में आर्डर कर सकते हैं| ये कैंडल्स ग्लास के अन्दर रखे होने के कारण ये ज्यादा दिन तक चलते हैं और इनसे पिघलने वाला वैक्स बर्बाद नहीं होता| कैंडल का साइज़ है 6.88X2.55X2.55 और दिखने में भी ये सेट काफी खुबसूरत लगता है| पेप्परफ्राई साईट पर अलग अलग समय पर छूट के ऑफर दिए जाते हैं तो आर्डर करते वक्त ऑफर्स की उपलब्धता भी जांचना ना भूलें|

ब्रास फ्रूट बाउल

Source theoneshop.in

कुछ सजावटी और कुछ उपयोगी किस्म का है हमारा अगला विकल्प| ये है एक खुबसूरत सा फ्रूट बाउल जो की बना है पीतल का और इसपर की गई नक्काशी बहुत ही खुबसूरत है| किसी भी डाइनिंग टेबल के बीच में रखा हुआ ये बाउल उस पूरे टेबल की खूबसूरती को कहीं ज्यादा बढ़ा देगा| कोई भी व्यक्ति इस बाउल को पाकर खुश हो जायेगा और बड़े शौक से इसे अपनी डाइनिंग टेबल पर सजा कर रखेगा| इस बाउल का साइज़ है 17.5 x 17.5 x 6 और इसकी बनावट की फिनिशिंग इसे शाही लुक भी देती है| दवनशॉप.इन पर इस बाउल की कीमत है रूपए 275/- और आर्डर में आपको कम से कम 15 बाउल लेने पड़ेंगे, वैसे भी मेहमानों की लिस्ट तो लम्बी होती है तो आपको ज्यादा आर्डर तो करने ही है|

डुअल स्वान

Source www.google.com

ये एक बहुत ही उम्दा वैचारिक विकल्प है उपहार में देने के लिए| एक हंस के लिए जो विचार जाने जाते हैं वो ये की हंस में वो क्षमता होती है जिसकी मदद से वो पानी मिले हुए दूध में दूध को अलग से देख सकता है, इस सांकेतिक गुण को आद्वैत वेदान्त में सतो गुणी होना कहा गया है यानि की नकली और असली की पहचान कर पाने में सक्षम| साथ ही ये देवी सरस्वती का वाहन भी है| ये दोनों ही गुण एक हंस को गहरी सोच और क्षमता वाला प्राणी बनाते हैं| एक वास्तविक हंस तो नहीं पर हाँ हंस का प्रारूप यानि की मेटल का बना ये सुन्दर सा डुअल स्वान का शो पीस इन विचारों को जागृत करने के लिए उपयोगी हो सकता है, और अगर किसी की समझ में ना भी आये तो भी सजावट के लिए तो ये बहुत ही खुबसूरत तोहफा है ही| पूजा सेलिब्रेशन.कॉम पर इस एक शो पीस की कीमत रूपए 325/- है पर साईट पर अन्य सामानों की तरह इसपर भी ज्यादा आर्डर करने पर कीमत में डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध है|

हट शेप कोस्टर सेट

Source www.boontoon.com

एक छोटी सी हट के रूप में ये सुन्दर सा शो पीस जैसा दिखने वाला उपहार वास्तव में उतना ही उपयोगी भी है जिसकी ज़रूरत हर घर में होती है| लकड़ी की बनी इस हट के अन्दर रखें हैं लकड़ी के ही बने हुए 6 कोस्टर्स| अब चाय, कॉफ़ी या अन्य किसी पेय पदार्थ के कप या गिलास रखने के लिए कोस्टर्स कितने उपयोगी होते हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है ये तो हर कोई जानता है| ख़ास बात ये है की इस सेट का अगर आप बल्क आर्डर करते हैं तो इसपर अपनी मर्ज़ी का सन्देश छपवाने की भी सुविधा साईट पे उपलब्ध है| ये सन्देश स्टिकर्स पर छपवा कर हट पर लगाये जाते हैं या फिर इन्हें पैकिंग के बॉक्स के ऊपर भी लगवाया जा सकता है| तो आपको खुद ये काम करने की ज़रूरत नहीं पड़ती| बूनटून.कॉम पर इस एक सेट की कीमत रूपए 270/- है पर साईट पे बल्क आर्डर करने के लिए एक अलग से इन्क्वायरी बटन दिया गया है जिसपर आप उचित कीमत की जानकारी लेकर आर्डर कर सकते हैं|

बटरफ्लाई शेप ड्राई फ्रूट बॉक्स

Source www.nandigifts.com

बारी है तोहफे में देने के लिए कुछ पारंपरिक विकल्प की, तो ड्राई फ्रूट्स इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर आते हैं| ड्राई फ्रूट्स तो आप किसी अच्छी दुकान से उचित कीमत पर खरीद सकते हैं पर अगर उन्हें खूबसूरती से पैक करके दिया जाये तो बात कुछ अलग हो जाती है| नंदीगिफ्ट्स.कॉम पर ड्राई फ्रूट्स के लिए ये सुन्दर सी तितली के डिजाईन में बना हुआ बॉक्स बहुत अच्छा विकल्प है| ये मेटल शीट का बना है और इसपर खुबसूरत मीनाकारी की गई है| इसके भीतर दो खाने दिये गए हैं जिनमे आप दो प्रकार के ड्राई फ्रूट्स को रख सकते हैं| ड्राई फ्रूट्स ख़त्म होने पर बॉक्स का इस्तेमाल कुछ और आवश्यक वस्तुओं को रखने के लिए भी किया जा सकता है| इस एक सजीले बॉक्स की कीमत रूपए 160/- है और 50 या उससे अधिक आर्डर करने पर कीमत में कुछ गुंजाइश मुमकिन है जो आप साईट पर इन्क्वायरी करके जान सकते हैं| इसमें एक ही मुश्किल है की ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग खुद करनी पड़ती है, तो शादी के वक्त घर में इतने लोग होते हैं की ये काम किसी से करवाया जा सकता है, बस इतना ध्यान रखियेगा की ये काम किसी ऐसे व्यक्ति को ना दीजियेगा जो खुद खाने का शौक़ीन हो वर्ना मुमकिन है की वो अपनी तबियत खराब कर ले|

डेकोरेटिव एंड पर्सनलाइज्ड स्वीट पैकेज बॉक्स

Source www.google.com

मेहमानों को उपहार देने के लिए पारंपरिक रूप से सबसे ज्यादा लोकप्रिय वस्तु है मिठाई| मेहमानों को लौटते वक्त अगर मिठाई से भरा हुआ डिब्बा उपहार में मिल जाये तो इससे अधिक उन्हें कुछ नहीं चाहिए| मिठाई को पैक करने के लिए अगर आप अपनी पसंद के बॉक्स बनवा सकें तो कैसा रहेगा? इंडियामार्ट.कॉम पर आप मिठाई रखने के बॉक्स आर्डर करके बनवा सकते हैं| अलग अलग खुबसूरत डिजाईन के बॉक्स साईट पर देख कर आप उनमे से अपनी पसंद का बॉक्स चुन सकते हैं| इनकी कीमत बॉक्स के साइज़ और बनावट के अनुसार भिन्न होती है| इसमें फायदा ये है की बॉक्स के ऊपर अपने घर के सुअवसर का सन्देश छपवा सकते हैं और उसमे मिठाई पैक करके मेहमानों को दे सकते हैं|

प्लांट सैप्लिंग

Source www.indiamart.com

एक अलग सोच के साथ बिलकुल अनोखा उपहार हो सकता है एक छोटा सा पौधा, जो आप अपने मेहमानों को उपहार स्वरूप देकर ना ही उन्हें अपना शुक्रिया अदा कर सकते हैं बल्कि पर्यावरण के लिए भी कुछ बेहतर कर सकते हैं| इंडियामार्ट.कॉम पर ही आप प्लांट सैप्लिंग आर्डर करके मंगवा सकते हैं| ये पौधे ज़्यादातर बोन्साई किस्म के होते हैं और इनकी कीमत 35/- रूपए प्रति पौधे के आस पास हो सकती है परन्तु वास्तविक जानकारी आप आर्डर करते वक्त साईट पर ले सकते हैं| आर्डर करने पर ये पौधे सावधानी से पैक करके आपके यहाँ तक सुरक्षित पहुंचाए जाते हैं| यकीन मानिये जब आपके मेहमानों को ये अनोखा और उपयोगी उपहार मिलेगा तो वो ज़रूर आपकी सोच की तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे| तो एक बार ऐसा भी कर के देखिये|

कुछ अन्य विचारणीय तथ्य

शादी के खुशनुमा माहौल में कुछ और ऐसी ज़रूरी बातें मुमकिन हो सकती हैं जो आम दिनों में शायद कुछ मुश्किल हों, आइये ऐसी ही कुछ बातों पर गौर करते हैं की जिनको आप ऐसे मौके पर मुमकिन बनाने की कोशिश कर सकते हैं:

मेहमानों की भावनाओं से जुड़ने की कोशिश

Source www.google.com

आजकल की तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में लोगों के पास अगर किसी चीज़ की कमी हो गई है तो वो है वक्त की| और इसी कमी के कारण आपसदारी, रिश्तेदारी और दोस्ती यारी में दूरियां बढती जा रही हैं| शादी के मौके पर तो इन सबसे मुलाकात हो जाना मुमकिन है तो आप इस मौके का फायदा उठा कर उन सबसे घुल मिल कर कुछ ऐसे उपाय के बारे में बातें कर सकते हैं की जिनसे ये दूरियां कुछ हद तक कम हो सकें| ऐसा करना हर किसी के लिए फायदे की बात इसलिए है की ज़िन्दगी में कभी भी ऐसा वक्त किसी के साथ भी पड़ सकता है की जब उसे बाकियों की ज़रूरत हो|

मेहमानों के नाम से चैरिटी का कार्य

Source careersblog.enterprise.co.uk

उपहार स्वरूप कोई वस्तु मेहमान को दी जाय, या फिर उसी राशि से कोई सामाजिक कार्य किया जाये, इन दोनों विकल्पों में ज्यादा बेहतर क्या है सोचने की ज़रूरत नहीं| ये एक वैचारिक विकल्प है, अगर आपको उचित लगे तो ये काम कर सकते हैं| मेहमानों से अगर इस विषय में विचार विमर्श करना चाहते हैं तो बेशक करें, यकीन मानिये मना कोई नहीं करेगा बल्की मुमकिन है की वो इस काम में मदद के लिये भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लें| ऐसा करने से समाज की तरफ भी आपका कुछ फ़र्ज़ पूरा हो सकेगा|

ज्यादा तादाद में आर्डर

Source www.google.com

अंत में छोटी सी मगर महत्वपूर्ण बात ये की ज्यादा मात्रा में आर्डर करते वक्त कुछ एक बार ऐसा हो सकता है की वस्तु की उपलब्धता ना हो या उतनी मात्रा में ना हो, तो आपको आर्डर करते वक्त साईट पर ये जानकारी ज़रूर कर लेनी चाहिए| अगर एक ही प्रकार का तोहफा पूरा ना पड़ रहा हो तो दो या तीन अलग किस्म के तोहफे चुन कर अपनी आवश्यकता के अनुसार आर्डर कर सकते हैं|

Related articles

From our editorial team

एक ही तरह का उपहार दे

जब भी एक मेहमान को रिटर्न गिफ्ट मिलता है तो वह यह सोचता है कि आप उनकी कदर करते हैं । तो अपना रिटर्न गिफ्ट ऐसा चुनिए जिसका प्रभाव उपहार पाने वाले के दिल पर पड़े । हो सके तो आप सबको एक ही तरह का उपहार दे और किसी भी पास या दूर के रिश्तेदार में कोई भेदभाव ना करें ।