आपके बॉयफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए कुछ शानदार उपहार विकल्प। यह है 10 आउट ऑफ द बॉक्स उपहार (2019)

आपके बॉयफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए कुछ शानदार उपहार विकल्प। यह है 10 आउट ऑफ द बॉक्स उपहार (2019)

अगर आप को भी अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक अच्छा उपहार ढूंढने में दुविधा आ रही है, तो हम आपकी इस अनुच्छेद के द्वारा जरूर मदद करेंगे। इस अनुच्छेद में हम आपको कई बेहतरीन और कमाल के उपहार विकल्पों के बारे मे बताएंगे। साथ में हम आपको कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे जो आपको ध्यान में रखनी है।

Related articles

बॉयफ्रेंड के लिए उपहार कैसे चुने ?

उपहार किसी के प्रति अपने प्रेम ,लगाव और भावनाओ को अभिव्यक्त करने का एक साधन है। इससे आप सामने वाले के मन अपनी खास जगह बना सकते है और उसको महत्वपूर्ण महसूस करा सकते है। हालंकि जब भाई और बॉयफ्रेंड को तोहफा देने की बारी आती है तो लड़कियां बड़ी दुविधा में फंस जाती है। भाई के लिए तो वो उपहार का चयन जैसे तैसे कर भी लेती है पर बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए सोच में पड़ जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही दिक्कत ही तो ये लेख आपके लिए ही है मैडम। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे उपहार के बारे में जो आपके बॉयफ्रेंड को खुश करके उनके चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान ला सकते है।

बॉयफ्रेंड के उपहार का चयन करने हेतु कुछ टिप्स।

पुरुषों के लिए उपहारों का चयन करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। उनके विकल्प सीमित होते हैं और एक सही उपहार के साथ चुनने में बहुत समय लगता है। उपहार लेने के बाद भी लड़कियां ये सोचती रहती है कि पतानी उनके बॉयफ्रेंड को ये पसंद भी आएगा या नहीं। पर जितना मुश्किल आप इस काम को सोचती है असल में ये उतना मुश्किल है नहीं। जरूरी है कुछ बातो को ध्यान में रखकर उपहार का चुनाव किया जाये। आज हम आपको कुछ ऐसी ही उपयोगी बाते बताने जा रहे है। अगर आप उनको दिमाग में रखकर उपहार खरीदेंगी तो आपको सिर्फ तारीफे मिलेगी।

उपयोगी हो ।

उपहार को सेलेक्ट करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट रूल है कि आप जो उपहार खरीदने जा रहे है वो सामने वाले के काम का हो। ये नहीं कि आप उनको दे दे और वो लेकर उसे अपनी अलमारी रख दे और वो बेचारा उपहार सालो साल वहीं आराम करता रहे और सड़ता रहे क्योकि वो उपहार उपयोगी ही नहीं था। उम्मीद है ऐसा सुलूक इतनी मशक्क्त से लिए गए उपहार के साथ आप कतई नहीं चाहेंगी। हर इंसान की पसंद नापसंद अलग होती है। अपने प्रेमी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधि को समझने की कोशिश करें कि वह कौन सी चीजें हैं जो वह नियमित रूप से इस्तेमाल करते है। उपहार जैसे वॉलेट, किताबें पढ़ने के लिए, ऑर्गनाइजर्स और शेविंग किट कुछ अच्छे उपहार के विकल्प हैं।

रूचि के अनुसार हो।

हर कोई अपने पार्टनर को अच्छे से अच्छा तोहफा देना चाहता है। तोहफा खरीदने का दूसरा नियम है कि आप अपने बॉयफ्रेंड की रूचि के अनुसार उपहार खरीदें। और आपसे से अच्छा उन्हें कौन जानता है । इन जानकारी की मदद से आपको एक ऐसे उपहार का चयन करने में मदद मिलेगी जो उपयोगी होगा और ऐसा कुछ जिसको खरीदने की उन्हें लम्बे समय से इच्छा थी । उदाहरण के लिए, यदि वह फुटबॉल फैन है, तो आप उनके लिए फुटबॉल से संबंधित सामान खरीद सकती हैं जैसे कि फुटबॉल किट । यहां तक कि अगर वह लिखने में दिलचस्पी नहीं रखते है, और आप उनकी पसंदीदा फुटबॉल टीम के कवर पेज के साथ एक डायरी उपहार में दे देती हैं, तो वह फिर भी उनको पसंद आएगा क्योकि वह तोहफा कहीं न कहीं उनके इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ है । पर अक्सर देखा गया है कि जब लड़कियां अपने पार्टनर के लिए उपहार का चयन करती है तो वे सोचती है कि मुझे पसंद आ रहा है तो उनको भी आ ही जायेगा। जरूरी तो नहीं है जो आपको अच्छा लगे आपके बॉयफ्रेंड को भी लगे।

उपहार जो वो सोच न सके।

उपहार देने का तीसरा और आखिरी नियम है सरप्राइज। सरप्राइज हमेशा से उपहार प्राप्त करने की ख़ुशी दोगुना कर देता है। मानलो आपके पार्टनर आपको जो उपहार देने जा रहे है वो आप दोनों ने साथ में ही ख़रीदा था या फिर उन्होंने एक दिन पहले ही उसके बारे में आपको बता दिया था तो क्या आप उस उपहार को लेकर एक्साइटिड रहेंगी ? नहीं क्योकि जो चीज़ पहले से ही आपको पता है। वो आज मिले या कल बेचैनी नहीं होती । उपहार तो वो है जिसकी सामने वाले को दूर से दूर तक कोई जानकारी न हो। आपके बॉयफ्रेंड कितना भी दिमाग लगा ले पर गेस न कर पाए। तभी तो है उपहार देने का असली मजा।

फ्रेंडशिप डे पर बॉयफ्रेंड के लिए उपहार।

" जो इंसान आपका नाम तक नहीं जानता था , आज आपकी जान है " | कुछ तो खास होगा न उसके अंदर जो आप उसकी ओर खींची चली गयी। अजनबी से लेकर दोस्ती और दोस्ती से लेकर प्रेमी-प्रेमिका। आज की तारीख में आप अपने रिश्ते का एक लम्बा पड़ाव पार कर चुके है। तो क्यों न उन सब यादो को ताज़ा करके सेलिब्रेट किया जाये। वैसे तो अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती जब मन चाहे तब कर सकते है। पर फ्रेंडशिप डे एक बढ़िया दिन है जिस दिन आप अपने दोस्त से बने लवर को अपने जिंदगी में आने का शुक्रिया कर सकते है। आप अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए एक अच्छा उपहार भेंट कर सकती है। हमने आपका काम आसान करने के लिए कुछ जबरदस्त तोहफों का एक कलेक्शन तैयार किया है।

आर्मफ टैग हिम पर्सनलाइज्ड परफ्यूम |

Source www.igp.com

परफ्यूम का उपयोग भारत में राजा महाराजा के समय से किया जाता है। परफ्यूम लगाने से न केवल व्यक्ति के आत्मविश्वास में इजाफा होता है बल्कि यह व्यक्तित्व को निखारने का काम भी करता है। यह भी एक अच्छा उपहार का विकल्प है। अगर आपके बॉयफ्रेंड को किसी एक ही ब्रांड का परफ्यूम लगाना पसंद है तो आप उनको वही उपहार में दे सकती है। पर यदि उन्हें अलग अलग परफ्यूम ट्राई करने का शौक है तो आप आईजीपि.कॉम से इत्र मंगवा सकती है। इसकी कीमत है 1,410 रूपए और यह तीन उत्पादों के साथ आता है - टैग हिम पॉम होमी एडिशन परफ्यूम की बोतल, 100 ग्राम की ट्रफल चॉकलेट और एक ब्लैक गुडी बैग।

फारेस्ट एसेंशियल किट |

Source www.amazon.in

आज "हाय हैंडसम" और "नंबर वन" का जमाना है। वो दौर चला गया जब केवल शेव करके चेहरा चमका लिया जाता था। इसलिए जितना जरूरी महिलाओं को अपनी त्वचा की देखभाल करना है उतना ही आवश्यक पुरषो को अपनी स्किन की केयर करना है। महिलाओं की त्वचा की तरह, पुरुषों की त्वचा भी संवेदनशील होती है और उन्हें यूवी किरणों के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षा की आवश्यकता होती है। यहां तक कि उन्हें अपनी त्वचा को ताजा और साफ रखने के लिए त्वचा की दिनचर्या को फॉलो करना चाहिए । आप अपने बॉयफ्रेंड को वन एसेंशियल किट गिफ्ट कर सकते हैं जो पुरुषों की त्वचा के लिए परफेक्ट है। यह किट आपको 1,450 रूपए में मिलती है और इसमें फेस वॉश, आफ्टर शेव और एक फेशियल मॉइस्चराइज़र शामिल हैं। किट में फेसवॉश को सबसे शुद्ध प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र कहा जाता है क्योंकि यह रिच टेंडर नारियल से बनाया जाता है। यह चेहरे को तरोताजा रखता है और आपकी त्वचा की समस्याओं को ठीक करने के लिए एसेंशियल मिनरल की सप्लाई करता है। इस किट को आप इस लिंक से खरीद सकते है अमेज़न.

रिवर्सेबल जैकेट।

Source www.ajio.com

लड़कियां अपने फैशन सेंस को लेकर बहुत सजग रहती है वे एक ड्रेस को पहनने के बाद कम से कम 2 हफ्ते तक उसे दोबारा पहनना पसंद नहीं करती । वही लड़को की बात करे तो वो लड़कियों के मुकाबले थोड़े आलसी होते है और उनकी ड्रेसिंग सेंस कही न कही लड़कियों से कम ही होती है। अपने अक्सर देखा होगा जैसी ही किसी लड़के के जीवन में लड़की की एंट्री होती है तो सबसे पहले उसकी ड्रेसिंग सेंस चेंज होती है। और ये बात आम लोगो पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स पर भी लागु होती है जैसे " रणवीर दीपिका की जोड़ी "। अगर आपके बॉयफ्रेंड घर से बहार रहते है और वे कपड़े धोने के मामले में लेज़ी है तो आप उनको रेवेर्सिबल जैकेट गिफ्ट कर सकती है। इस जैकेट को आप एजीओ से 1,759 में खरीद सकते है। जैकेट की एक साइड वाइट है और दूसरी ग्रे। दोनों ही कलर ऐसे है जो किसी भी कलर के साथ आसानी से एडजस्ट हो जाते है। जिस कलर जैकेट को पहनने का आपका मूड है, उसके अनुसार आप जैकेट की जेब को भी एडजस्ट कर सकते हैं। यह एक हाई नैक जैकेट है और बहुत ही आरामदायक है।

बेयर्डो - द अल्टीमेट बियर्ड कॉम्बो |

Source www.beardo.in

इन दिनों लड़को में दाढ़ी बढ़ाने और उसे स्टाइलिश तरीके से मेन्टेन करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आमतौर पर कोई ट्रेंड शुरू होता है तो कुछ महीनो बाद वह ख़त्म होने लगता है पर यह ट्रेंड खत्म होना तो दूर समय के साथ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। सेलिब्रिटी की बात करे तो " पंजाबी सिंगर्स " इसमें सबसे आगे है। यदि आपके बॉयफ्रेंड भी दाढ़ी रखते है तो आप उनको बियर्ड ग्रूमिंग किट भेंट कर सकती है। आप बिअर्डो - द अल्टीमेट बियर्ड कॉम्बो डेट को बिअर्डो मात्र 999 रूपए में खरीद सकती है। सेट में दाढ़ी धोने, दाढ़ी का तेल और दाढ़ी-मूंछ वैक्स शामिल है। यह जमी हुई गंदगी को साफ करता है। यह दाढ़ी को मुलायम बनाता है और मजबूत रखता है। किट का उपयोग विभिन्न प्रकार के दाढ़ी और मूंछों को स्टाइल करने के लिए भी किया जा सकता है।

रिफ्लेक्स 2.0 स्मार्ट बैंड |

अगर आपके ' बॉयफ्रेंड जिम फ्रिक ' है। और उन्होंने डोले-शोले बनाये हुए है तो आप उनको फिट रहने में मदद करने के लिए फिटनेस बंद उपहार में दे सकती है। वैसे तो आपको बाजार में कई तरह के फिटनेस बैंड मिल जायेंगे। पर हम आपको सुझाव देंगे फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 फिटनेस बैंड खरीदने का जो आता है महज 1,995 रूपए में। बैंड आपकी हेल्थ हैबिट को ट्रैक करने के लिए एकदम सही है। इसमें स्टेप्स, कैलोरी, डिस्टेंस, स्लीप ट्रैकर के साथ-साथ एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स हैं। बैंड की बैटरी 10 दिनों तक काम करती है। आप अपने निजी संदेशों को निजी रखने के लिए अपने बैंड में एक सुरक्षा पिन भी जोड़ सकते हैं। यह वाटर रेसिस्टेंट है और इसे आपके स्मार्टफोन (एंड्रॉइड या आईओएस सॉफ्टवेयर) के साथ भी सिंक किया जा सकता है। आप अपने फोन के कैमरे को एडजस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह स्मार्ट बैंड आपके फोन के कैमरे के रिमोट की तरह काम कर सकता है। आप इसे फास्टट्रेक डॉट काम से खरीद सकते हैं।

कफ़लिंक |

अगर आपके बॉयफ्रेंड कामकाजी है। तो जाहिर सी बात वो इनफॉर्मल के बजाय फॉर्मल ड्रेस को परेफरेंस देते होंगे। उनको कई ऑफिसियल पार्टी भी अटेंड करनी पड़ती होंगी। तो आप उनको एक क्लासी लुक देने के लिए कफलिंक भेंट करने पर विचार कर सकती है। देखा जाये तो कफलिंक बहुत ही छोटी सी एक्सेसरी है पर ये आपकी ड्रेसिंग सेंस में चार चाँद लगा देती है। आप इलिटफि वेबसाइट से मात्र.1,352 रूपए में एक सुरुचिपूर्ण कफ़लिंक जोड़ी ऑर्डर कर सकती हैं। कफ़लिंक बॉल की शेप में है और इसमें मोती लगाया गया है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है। मोती वाला यह कफ़लिंक हमेशा एक सफेद शर्ट पर सूट करेगा । इस कफ़लिंक को बनाने के लिए प्मेटल का प्रयोग किया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप कफ़लिंक को कस्टमाइज़ भी करा सकती हैं।

पेंसिल पोर्ट्रेट |

अपने घर की खाली दीवार को भरने के लिए आर्टवर्क हमेशा से एक अद्भुत उपहार है। उनके दिन को खास बनाने के लिए, आप उन्हें ओए हैप्पी की अपनी पसंदीदा तस्वीर का पेन पोर्ट्रेट उपहार में दे सकती हैं। इस पेंसिल पोर्ट्रेट की कीमत 2,950 रूपए है। आप अपनी किसी भी सुंदर यादगार कपल फोटो का चयन कर सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा । चित्र A 4 आकार की लकड़ी की तख्ती पर किया जाता है। यह बहुत ही मॉडर्न और इनोवेटिव तरीका है अपने प्यार को जाहिर करने का।

एडिडास वॉलेट |

लड़को के लिए सबसे जरूरी आइटम होता है उनका वॉलेट। जिसको वो हमेशा अपने साथ लेकर चलते है। चले भी क्यों नहीं । वॉलेट में ही तो उनके सभी जरूरी सामान जैसे डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,पैसे ,आईडी कार्ड होते है। और सबसे खास वॉलेट खोलते ही उन्हें " आपकी फोटो " नजर आती है | ये एक ऐसी चीज़ जिसके सहारे आप फिजिकली उनके साथ न होकर भी उनके हर पल करीब रहती है। यदि आपके बॉयफ्रेंड काफी समय से एक ही वॉलेट इस्तेमाल कर रहे है तो वक्त आ गया है कि आप उन्हें एडिडास का एक ब्रांड न्यू वॉलेट गिफ्ट करे। वॉलेट में पैसे रखने के लिए तीन कम्पार्टमेंट हैं और सिक्कों को रखने के लिए अलग से वेल्क्रो पॉकेट है। इसको रीसायकल पॉलिएस्टर से बनाया गया है। वॉलेट में इलास्टिक क्लोजर होता है जिससे पैसा बाहर निकलना का डर नहीं होगा।आप इसे एडीडास की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

ट्रेवल वॉलेट |

कुछ लोग नई नई जगह घूमने के बहुत शौकीन होते है। उन्हें जैसी ही ऑफिस से छुट्टी मिलती है वो बहार निकल जाते है। घूमने तक तो सब सही है पर जब बात पैकिंग की आती है तो प्रॉपर बैग न होने के वजह से या तो सामान की भुज्जी बन जाती है या जरूरी सामान जैसे पैसे घर पर ही छूट जाते है। जिसका परिणाम आपको पूरी ट्रिप में भुगतना पड़ता है और मूड ख़राब की बैंड बज जाती है। पैक करने के लिए बहुत सारे आइटम्स होते हैं। सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी सभी चीजों को अलग-अलग जगहों में रखने की बजाय एक ही जगह पर रखें। यात्रा करते समय सबसे महत्वपूर्ण होते है आपके पासपोर्ट, पैसा और टिकट । तो क्यों न आपके बॉयफ्रेंड की पैकिंग को सिंपल बना दिया जाये ? उनको फ्रेंडशिप डे पर ट्रेवल वॉलेट गिफ्ट करके । एक ट्रेवल वॉलेट से यात्रा के लिए सबसे जरूरी चीज़ जैसे दस्तावेज़ और पैसे रखने में मदद मिलेगी। आप इस वॉलेट को 775 रूपए में द मेसी कॉर्नर से कस्टमाइज भी करा सकती है । वॉलेट में पासपोर्ट, एयरलाइंस टिकट या बोर्डिंग पास, कार्ड, कैश और सिक्कों के लिए पॉकेट दी गयी हैं। वॉलेट का आयाम 8.3 इंच x 4 इंच है। वॉलेट पर आप ज्यादा से ज्यादा 12 कॅरक्टर प्रिंट करा सकते है ।

डिज़ाइनर मेन ब्रेसलेट।

गिफ्टिंग फैशन एक्सेसरीज आपके व्यक्तित्व में एक स्टाइल स्टेटमेंट ऐड कर देती है। पहले लड़के हाथ में भी सिर्फ घड़ी पहना करते थे। पर आजकल ब्रेसलेट ट्रेंड में है । ब्रेसलेट का ट्रेंड शुरू करने वाले कोई और नहीं हमारे बॉलीवुड के दमंग " सलमान खान " है। जिनकी देखा देखी लड़के ब्रेसलेट पहनंना खूब पसंद करते है। ब्रसलेट पहनकर पुरुष स्मार्ट माचो लुक आता है। आप वॉयला से अपने बॉयफ्रेंड को 569 रूपए का एक कंगन भेंट कर सकती हैं। यह ब्रेसलेट कई शेप में उपलब्ध है। यह सभी अवसरों में पहनने के लिए एकदम सही है क्योंकि इस पर गज़ब की फिनिशिंग की गयी है और साथ ही भव्य चांदी का पानी फेरा गया है । ब्रेसलेट का वजन 28.66 ग्राम है , चौड़ाई 7.6 मिमी और सोने का वजन 28.66 ग्राम है ।

उपहार को खास कैसे बनाये ?

जितना जरूरी है गिफ्ट खरीदना उतना ही जरूरी है उसे स्पेशल बनाना। उपहार को स्पेशल बनाने के तो वैसे बहुत तरीके है पर हम आपको बता रहे है कुछ हिट तरीके।

लाल गुलाब |

हर रंग के गुलाब का अपना अलग महत्व होता है। अगर आप नासमझी में गलत गुलाब दे देती है तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है। प्रेमी प्रेमिका के लिए लाल गुलाब सबसे बेस्ट माना जाता है। तभी तो वैलेंटाइन डे वाले दिन चारो तरफ सब लाल ही दिखाई देता है। अपने बॉयफ्रेंड को आप अपने प्यार का अहसास कराने के लिए लाल गुलाब का सहारा ले सकती है।

लेटर और नॉट।

" कुछ बात होती है जो कही नहीं जाती बस समझी जाती है " | ठीक वैसे ही कुछ बाते होती है जो कलम की मोहताज़ होती है उनको बोलकर समझाया नहीं जा सकता। जैसे वो आपके जीवन में क्या अहमियत रखते है या जब वो आपसे दूर होते है तो आप कैसा महसूस करती है।

चॉक्लेट्स।

चॉक्लेट एक मात्र ऐसी चीज़ जिसे देने से पहले ये सोचने की जरूरत नहीं होती कि आप इसे किसको और कब दे रहे है। बच्चो से लेकर बूढ़ो तक यह सबको पसंद आती है। अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहती है तो आप चॉक्लेट मार्किट से न खरीदकर खुद अपने हाथो से तैयार कर सकती है। चिंता मत कीजिये अपने अगर अभी तक कभी ये एक्सपेरिमेंट नहीं किया है और आपके मन में डाउट है कि रेडीमेड चॉक्लेट जैसे नहीं बन पाएंगी। क्योंकि मैडम उनके लिए इतना ही काफी है कि ये आपने खास उनके लिए अपने प्यारे हाथो से ढेर सारा प्यार मिलाकर बनाई है।

ग्रीटिंग कार्ड |

आपके द्वारा उपहार में दिया गया ग्रीटिंग कार्ड आपकी बहुत ही छिपी भावनाओं को व्यक्त करता है। आपको आर्चीज़ में और कई ऑनलाइन स्टोर में कई सुंदर ग्रीटिंग कार्ड मिल जायेंगे । आप चाहे तो सिर्फ कागज, क्रेयॉन या कलम और स्टेशनरी आइटम का उपयोग करके खुद से ग्रीटिंग कार्ड बनाने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने दिल की बात ड्राडल, डूडल, स्क्रिबल या ग्रीटिंग कार्ड में लिख सकते हैं । हाथ से बनाये गए ग्रीटिंग कार्ड की हमेशा सराहना की जाती है। आप यूट्यूब पर कुछ वीडियो भी देख सकते हैं और आप आसानी से एक सुंदर कार्ड तैयार कर सकते है।

डाइ गिफ्ट |

डाई को हमेशा से विशेष माना जाता है क्योंकि आप इसे बनाने में बहुत मेहनत करते हैं और साथ ही अपना महत्वपूर्ण समय व्यतीत करते हैं। आप डाई सेट को भी ऑर्डर कर सकते हैं और कई तरह के सामान बना सकते हैं। आप एक विस्फोट बॉक्स या फोटो कोलाज पोस्टर बना सकते हैं। आप स्क्रैपबुक पर अपने सभी बेहतरीन चित्रों को चिपका कर एक मेमोरी जर्नल भी बना सकते हैं। आप रिसर्च कर सकते हैं और ऑनलाइन वीडियो से दिशानिर्देश ले सकते हैं। ये ऐसी चीजें हैं, जो पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड हैं और दिल को छू जाने वाली है।

फोटो कोलाज।

फोटो कोलाज अपने हमसफ़र के साथ बीते कुछ यादगार लम्हो को इकट्ठा करके एक धागे में पिरोने का एक तरीका है। आपको मार्किट में एक से एक बेहतरीन फोटो कोलाज आसानी से मिल जाते है। यदि आपके पास थोड़ा समय है तो आप इसे अपने हाथो से भी तैयार कर सकती है। इसके लिए आप अपने यादगार पलों की सभी अच्छी तस्वीरें एकत्र करे और फिर इसे चार्ट पेपर या कार्ड स्टॉक पेपर पर चिपका दें । आप चित्रों को चिपकाने और इसके चारों ओर ड्राइंग करने या डूडल करने के लिए माउंट बोर्ड का भी उपयोग कर सकती हैं। आप एक फोटो विस्फोट बॉक्स बनाने के बारे में भी सोच सकती हैं । फोटो कोलाज को रोल करें और उत्सुकता के स्तर को बढ़ाने और आकर्षक दिखाने के लिए इसे लाल रिबन के साथ टाई करें।बस आपका फोटो कोलाज रेडी !

Related articles
From our editorial team

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको अपने बॉयफ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए एक शानदार उपहार मिल गया होगा। एक अच्छा उपहार देने से आप दोनों के प्यार में और भी मिठास आएगी। तो जल्द से जल्द उपहार ऑर्डर कर दे। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।