- 10 Wonderful Gifts For Husband This Valentine's Day To Create Lasting Memories(2019)
- Feeling Left Behind in the Tech-World? Here are the Best Gadgets for Men in 2019 to Make You Feel Tech-Savvy Again!
- 9 Absolutely Gorgeous Gift Ideas for Anniversary for Him to Start Singing Your Favorite Love Songs For You! (2019)
प्रमोशन खुद में है खास, तोहफा देकर बनाये ओर भी खास
उपहार प्रेरणादायक होना चाहिए।
प्रोफेशनल लाइफ में हर एक प्रोफेशनल प्रमोशन पाने को आतुर रहता है। और यदि आपके पति उन खुशनसीब लोगो में से है जिन्होंने तरक्की का स्वाद चख लिया है तो फिर क्या कहने ! आपको ढेर सारी शुभकामनाये ! सफलता का स्वाद खुद ही मिठास से भरपूर होता है। पर एक प्रेरणादायक उपहार का तड़का लगाकर इसकी मिठास को दुगुना किया जा सकता है । ऐसा करने से न केवल आपके पति को अच्छा महसूस होगा बल्कि उनके जूनून को ओर ऊंचा उड़ने के लिए पंख मिलेंगे ।आपके पति आपके जीवन का आधार है जो आपके आपसी संबंध को मधुर और स्थिर बनाये रखने में अपना सहयोग देते है। वह योग्य है यह जानने के कि आप उनसे कितना प्यार और उनका कितना सम्मान करती हैं । यदि आप उनको समय समय पर ये जताती रहे कि आपके जीवन में वो कितनी अहमियत रखते है तो वह आदमी ख़ुशी के मारे दोगुना हो जाएगा और बदले में आपके ऊपर अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार हो जायेगा ।
अपने अप्प्रेसिअशन को ऐसे किसी भी रूप में प्रदर्शित करे जिससे आपको लगे कि ऐसा करने से उनके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कराहट आ सकती है। उन्हें एक मैसेज या एक ईमेल सेंड करके याद दिलाये कि " जानू आप वास्तव कितने शानदार आदमी है जो अापने काम और आपके रिलेशन को सफल बनाये रखने में अपना जी जान लगा देते है "। ज्यादा कुछ नहीं तो थोड़े थोड़े समय के अंतराल के बाद उनका पसंदीदा लंच या कोई खास डिश पकाये और लंच बॉक्स के साथ एक स्टिकी नोट ऐड करके भेजें। सप्ताह में कुछ रातें उन्हें अपने लिए निकालने दें या उनके साथ उनकी फेवरट जगह पर जाएं और एन्जॉय करे । अपने पति को जुबान से नहीं बल्कि अपने हाव भाव और हरकतों से अपना प्यार दर्शाये।एक इंस्पीरेशनल ब्रेसलेट उनके हाथो में थमाकर उन्हें अपना प्यार शो करे । स्ट्रेंथ स्टेबिलिटी ब्रेसलेट सभी कमजोरियों को छीनकर ताकत प्रदान देता है और इम्युनिटी बढ़ाता है। यह न केवल आपके पति को किसी भी थकान से छुटकारा पाने की क्षमता देगा, बल्कि उन्हें स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने में भी मदद करेगा । इस मोनेकर थेरेपी ब्रेसलेट में आपके पति के अंदर स्फूर्ति जगाने हेतु 4 तत्व हैं। अमेज़न से आप इसे मात्र 1,399 रूपए में खरीद सकती है।
या फिर कोई पारंपरिक तरीका अपनाये और उन्हें पार्कर का रोलर बॉल पेन गिफ्ट करें। इसकी टिप क्रोम ट्रिम से बनी है। यह प्रीमियम ब्राउन का शेड है। यह अमेज़ॅन पर भी उपलब्ध है। यह बॉल पेन आपके पति के कॉर्पोरेट लुक को अधिक एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड रूप देगा।प्रमोशन जितना संतोषजनक होता है वही इसका मतलब यह भी है कि जैसे-जैसे काम बढ़ेंगा वैसे वैसे आपके पति की ज़िम्मेदारियाँ और भूमिका भी बढ़ेगी। आपका उपहार न केवल उन्हें बधाई देने में सक्षम होना चाहिए बल्कि वह उस इंसान के अंदर आत्मविश्वास की लो जलाकर उसे अपनी नई भूमिका निभाने को प्रोत्साहित भी करे ।
उपहार जो उनकी नयी वर्क पोजीशन की चमक बढ़ाये।
ये आपके पति के निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत ही थी जिस कारण आज वे प्रमोशन के हकदार बने है। तो जाहिर सी बात है आप उन्हें कोई ऐसा उपहार देना चाहेंगी जो उनके नए डेज़िग्नेशन और नए कार्य शासन को दर्शा सके । यह कोई परिधान भी हो सकता है जो उन्हें स्मार्ट बनाने में मदद करें या कोई उपकरण जो उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों निभाने में सहायता करे , या फिर कोई भी मामूली सी चीज़ जो उनकी कामयाबी का बखान कर सके। क्या आपके पति को रोज बहुत सारे नए लोगों से मिलने की जरूरत पड़ती है ? एक स्लिक कार्ड होल्डर उस वक़्त उनकी बिज़नेस मीटिंग्स में एक एलिगेंट टच ऐड करेगा जब वह अपने विजिटिंग कार्ड को दुसरो को देने के लिए इसे बाहर निकालेंगे । यदि उनकी नई भूमिका से उनकी ट्रेवल फ्रीक्वेंसी में वृद्धि होती है, तो इंटेलीजेंट ट्रेवल एसेंटिअल्स उनके बेस्ट फ्रेंड बन सकते है ।
उन्हें कोई ऐसा उपहार दें जो उपयोगी के साथ व्यावहारिक भी हो । वह ऑफिस ब्रीफकेस तो यूज़ करते ही होंगे तो क्यों न उन्हें एक स्लिकेर बेटर वर्ज़न दे दिया जाये। एक ब्रीफकेस विश्वसनीय है और इसका उपयोग तब किया जाएगा जब वह किसी काम या किसी अन्य कारण से यात्रा करेंगे । आपकी इस पसंद की वो पक्का सराहना करने वाले है। लेकिन ऐसे ब्रीफकेस का चुनाव करे जो उनके स्टाइल और व्यक्तित्व से मेल खाता हो । इसके अलावा, रंग चुनते समय बस ये सोचे कि अगर वो आपकी जगह खरीदारी करने आते तो कौन सा रंग चुनते ।
हम आपके लिए खास हैमंड्स फ्लाईकैचर का लेदर ब्रीफ़केस खोज कर लाये । इसका ब्राउन कलर फॉर्मल है । असली लेदर के साथ बने इस ब्रीफकेस में आपके पति के पास अपना सामान रखने के लिए काफी जगह होती है। इसका फुल-ग्रेन लेदर इसे बहुत टिकाऊ बनाता है। सभी साइड्स से बैग को मजबूती से पैक किया गया है और इसकी जेबों में छोटे और बड़े दोनों प्रकार के डिब्बे हैं। इस अद्भुत चमड़े के बैग में संगठन के लिए ज़िप और स्लिप पॉकेट और एक रियर पॉकेट भी शामिल है। यह 1 वर्ष की वारंटी के साथ आता है, लेकिन इसकी मजबूत सामग्री को देखकर लगता है कि यह लेदर बैग कई वर्षों तक चलेगा । अमेज़न पर उपलब्ध, इस भूरे रंग के बैग की कीमत 3,333 रूपए है।
यह उनके कार्यस्थल पर काम आना चाहिए।
एक पदोन्नति आपके पति के लिए बहुत मायने रखती है। वह ऑफिस के वर्क को पूरा करने के लिए अपने दिन-रात एक कर देते है । तब कही जाकर उन्हें वह मान्यता प्राप्त होती है जिसके वह हकदार होते हैं। आप उनके वर्क प्रेशर को कम तो नहीं कर सकती पर अपने उपहार के माध्यम से काम में होने वाली थकान को अवश्य कम कर सकती है। कार्यस्थल के लिए ओर्गनइजिंग टूल्स, अतिरिक्त सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट घड़ी, उपयोगी गैजेट्स कुछ ऐसी चीज़े है जो उन्हें बेहतर ढंग से समय यूटिलाइज करने में मदद करेंगे । उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित कुछ भी ऐसा जो उनके कार्यभार को सहन करने में आसान बनाता है एक बेहतरीन उपहार साबित हो सकता है।
आपके कामकाजी पति के लिए, एक वर्चुअल असिस्टेंट आप दोनों के लिए ही फायदेमंद उपहार है। अमेज़ॅन की इको डॉट सेकंड जनरेशन में एक बढ़िया सहायक होने की सभी क्षमताएं हैं। यह उसकी आवाज का उपयोग करके आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा सकता है और आपके पति के दिलचस्प मैच का स्कोर भी बता सकता है। यह आपका पसंदीदा गाना बजा सकता है और कई जटिल ऑपरेशन भी कर सकता है। इको डॉट न केवल आपके पति को उनके कार्यालय के काम में मदद करेगा , बल्कि यह उनको घर पर आराम करने में भी मदद करेगा। अमेज़न पर इसकी कीमत 5,899 रूपए है। वह इसको अपने प्राइवेट ऑफिस या घर पर भी यूज़ कर सकती है ।
महंगी चीजों के बजाय समझदारी भरे उपहार चुनें।
जब पुरुषों के लिए उपहार खरीदने की बात आती है, तो एक व्यावहारिक और उपयोगी उपहार खरीदना ऐसे उपहार खरीदने की तुलना में अधिक बेहतर होता है जो आपके पुरे महीने के बजट को बिगाड़ कर रख दे । ऐसे उपहार चुनें जो वह अपने रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल कर सके। व्यावहारिक स्कार्फ, बेल्ट, वॉलेट, अच्छी सॉक्स , ट्रेवल बैग और डेस्क ऑर्गनिज़ेर्स जैसी चीजें इमपर्सनल गिफ्ट की तरह लग सकती हैं, लेकिन इनका यूज़ एक फ़लफ़्फ़ी हार्ट शेप कुशन और महंगे कपड़ो या जूतों से ज्यादा होता है । वास्तव में,भले ही आप उन्हें एक हाई क़्वालिटी का प्रेसियस सा गिफ्ट दे दे पर होने वाला यही है कि आपके पति आपके दिए गए उपहार को किसी खास मौके के लिए उठा कर लेंगे। और अंत में अपने वही डेली वियर आइटम को निकाल लेंगे। आपका उद्देश्य सिर्फ उनको बधाई देना और नई पोजीशन के हिसाब से नया लुक देना है न की उनको किसी लाटरी पहनने का आभास कराना ।
प्रमोशन के मौके पर पति को दे व्यावहारिक उपहार।
वॉलेट।
महिलाओं की तरह , पुरुषों को भी अलग-अलग एक्सेसरीज और वॉलेट रखना पसंद होता है। यह एक ऐसी चीज है, जो अक्सेसरी और जरूरत दोनों का उद्देश्य पूरा कर देती है। आदमियों की एक बहुत गंदी आदत होती है। वो ये कि जब तक उनके वॉलेट की हालत बिलकुल खस्ता न हो जाये वो उसे कैरी करना नहीं छोड़ते। उसे केवल एक इंसान चेंज कर सकता है और वो है आप । तो आज ही उनके लिए एक चमचमाता नया वॉलेट लेकर आये। वह अपने प्रमोशन को प्राप्त करने के बाद बहुत सारी यात्राएं कर सकता है या अधिक मीटिंग्स में भाग ले सकता है और उनका वॉलेट तो हर जगह उनके पीछे पीछे चलता है। वह इसमें अपने डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,विजिटिंग कार्ड और हाँ आपकी प्यारी सी फोटो रख सकते है। आप पक्का चाहेंगे कि आपके पति परमेश्वर एक भारी और शिथिल गांठ के बजाय एक चिकना और एलिगेंट बटुए को रखकर अपनी धाक जमा सके। एक अच्छा बटुआ परिधान में सलवट लाये बैगेर आपकी जेब में अंदर अच्छी तरह से फिट बैठता है।माइकल कोर्स का स्टीफन स्लिम बिफोल्ड वॉलेट एक अच्छा विकल्प है, जो अमेजॉन डॉट कॉम पर 6,590 रूपए में उपलब्ध है। असली लेदर के साथ निर्मित, इसमें पब्ब्लड एक्सटेरियर और एक ब्रश मेटल नेमप्लेट है। कार्ड स्लॉट, बिल कम्पार्टमेंट, इंटीरियर लाइनिंग और ओपन पॉकेट के साथ यह वॉलेट क्लास के साथ उपयोगिता का ख्याल रखता है।
लेदर डफ़ल बैग।
क्या आपके पति को प्रमोशन के बाद एकसर यात्रा करने की आवश्यकता होगी ? यदि ऐसा होता है, तो आप शायद ही चाहेंगे कि आपके हस्बैंड उस भद्दे वीकेंडर को खोले, जिसे आप हॉलिडे ट्रिप पर जाते समय एक अतिरिक्त बैग के रूप में उपयोग करते हैं। उनको एक स्मार्ट और डिज़ाइनर बैग उपहार में दे । जो अपने अंदर अभी यात्रा आवश्यक सामानो को समेट ले और ऐसा भी प्रतीत न हो कि वो पुरे घर का सामान अपने साथ ढो कर ले जा रहे है। लगेज के लुक को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए। यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है। वास्तव में एक राइट ट्रेवल पीस में उनके प्रोफेशनल लेवल को उठाने और गिराने की ताकत होती है।शार्ट बिज़नेस ट्रिप्स पर जाने के लिए जब ओवरनाइट बैग की बात आती है तो दुफल बैग बेस्ट ऑप्शन है। इस बैग का इस्तेमाल शार्ट वेकेशन पर आप दोनों के कपड़े पैक करने के लिए भी कर सकती है । लेदर के डफ़ल बैग सख्त और लचीले होते हैं और अगर उनकी देखभाल की जाए तो वे ताउम्र अच्छे दिख सकते है ।
परन्तु क्या आप महंगे लेदर बैग पर खर्च नहीं करना चाहते? तो फिर आप कैनवास के बैग के साथ जाइये। ये भी मकसद पूरा करने में कामयाब है वो भी कम पैसे में ।ऑनलाइन बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं और आप अपने बजट के अनुरूप कोई भी ले सकते हैं। आप हाईडसाइन मेन टैन ब्राउन लेदर डफल बैग पर विचार कर सकते हैं। इसमें एक ज़िप क्लोजर वाली रूमी मेन कम्पार्टमेंट है और दो ज़िप पॉकेट और तीन स्लिप पॉकेट हैं। स्लिप पॉकेट के अलावा बाहरी ज़िप पॉकेट भी है। इसकी क्लीन सिंपल लाइन्स इसको एक आदर्श कार्य यात्रा बैग बनाती है। इसे मिंत्रा से केवल 7,696 रूपए में खरीदें ।
शानदार पेन सेट |
जब भी किसी पुरुष को उपहार देने की बारी है तो लोग बर्षो से पेन को प्राथमिकता देते है। यकीनन आपकी पति भी आपके इस उपहार की सराहना करेंगे । पेन सेट सबसे बेहतरीन उपहारो में से एक है जो आप अपने पति को दे सकते हैं। यह उन चीज़ो में शुमार है जो आपके पति यूज़ करना और अपने साथ कैरी करना पसंद करेंगे। उन्हें कोई ऐसा पेन दे जो दिखने में क्लासी हो और उनके कॉर्पोरेट लुक में इजाफा करे । उसे पार्कर मेटल सिल्वर फाउंटेन पेन गिफ्ट करें जो अमेज़न ऑनलाइन स्टोर पर 1,699 रुपये में उपलब्ध है। इसका डिज़ाइन बहुत ही सुंदर और क्लासी है तथा स्मूथली चलता है। इसका क्रोम-कलर ट्रिम और स्टेनलेस स्टील से बनी निब पेन आपके पति को एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेन पकड़ने का आनंद देगी ।
एक स्मार्ट वॉच |
अक्सर एक प्रमोशन का मतलब होता है कि आपके पति ऑफिस में जी तोड़ मेहनत कर रहे है । ऐसे मैं उन्हें एक घड़ी गिफ्ट करने से समय का अंदाजा होगा और उन्हें याद आएगा कि अब थोड़े आराम या बीवी को टाइम देनी की बारी आ गयी है। इसके साथ ही वह जब भी इस घडी को देखेंगे उन्हें सिर्फ और सिर्फ आपकी याद सतायेगी । नहीं, आपको हमेशा पारंपरिक घड़ियों के साथ जाने की ज़रूरत नहीं है। टेक्नॉलजी के स्मार्टवॉच बाजार में दस्तक देने के साथ आपको बाजार में अपने स्मार्ट पति के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच के विकल्प मिल जायेंगे ।आप अमेज़न पर उपलब्ध फॉसिल मार्शल डिजिटल मल्टी-कलर डायल मेंस वॉच को उपहार के रूप में अपने पति को दे सकती है। इसकी कीमत है मात्र 13,997 रूपए । यह वॉच बहुत सारे फीचर से लैस है। अपने पति के फोन के साथ इस घड़ी को सिंक करें और फिर क्या वह घड़ी के डिस्प्ले पर अपने सभी टेक्स्ट , मैसेज , कॉल, ईमेल प्राप्त कर सकेंगे । वह अपनी कलाई से म्यूजिक ऐप्स को नियंत्रित कर सकते है और वॉच ब्लूटूथ से भी लैस है। आईओएस और एंड्राइड डिवाइस के साथ कम्पेटिबल इस घड़ी का अपना माइक्रोफोन और स्पीकर है। अब, वह आपकी कोई कॉल मिस नहीं करेंगे।
प्रमोशन के मौके पर पति को दे संवेदनशील उपहार ।
पेर्सनलिज़्ड नाम वाली बार डेस्क एक्सेसरी।
आपके पति को कार्यालय में उनके प्रयासों के लिए पदोन्नत किया गया है। तो क्यों न उन्हें कुछ ऐसी चीज़ दी जाये जिसे वह अपनी नई मेज पर रख सकें ?। यह एक अच्छा प्रमोशन उपहार हो सकता है। और हाँ सिर्फ एक शोपीस देने के बजाय, आप उन्हें कुछ ऐसा उपहार दे जो कार्यालय में उनकी नई स्थिति को दर्शाने में सफल हो ।उनके लिए एक बार डेस्क एक्सेसरी चुनें। अगर उनके ऑफिस के गेट के बाहर उनकी नेम प्लेट नहीं लगी हुई है , तो आप उनको ये डेस्क बार भेंट कर सकती है। फिर जब भी उनकी नजर इस डेस्क बार पर पड़ेगी तो उन्हें मोटिवेशन मिलेगी । वैसे भी आज तक आपके हस्बैंड ने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, उसे समय समय पर याद दिलाना बहुत महत्वपूर्ण है।ऑफिस डेस्क नेम ऑफ ब्रास और वुड एक ऐसा ही नेम बार है जिसे आप एंग्रेव से खरीद सकते हैं। इस ब्रास और वुड पीस पर लिखा आपके पति का नाम और डेसिग्नेशन देखने वालो को आकर्षित करेगा । आप अपने पति को यह उपहार तब दे सकते हैं जब वह अपनी नई भूमिका में अपना पहला दिन शुरू करने जा रहे हो या जब उन्होंने किसी प्रोजेक्ट की समाप्ति की ओर कदम बढ़ा लिया हो । कारण चाहे जो भी हो इस व्यक्तिगत उपहार को देकर उनकी सराहना करें । एग्रीव डॉट कॉम पर 1,899 रूपए की कीमत वाली यह छोटी सी वुडेन प्लेट लोगो के दिमाग में आपके पति के व्यक्तित्व की छाप छोड़ सकती है ।
एक नया लैपटॉप।
जब अपने पति को उनकी तरक्की के मौके पर उपहार देने की बात आती है, तो लैपटॉप अक्सर दिमाग में सबसे पहले आता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल उनके नए कार्यालय से संबंधित काम में किया जा सकता है और टेक प्रेमी पति के लिए लैपटॉप हमेशा एक अच्छा उपहार होता है। लैपटॉप खरीदते समय हमेशा उस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स का गहन अध्धयन करे जिसे आप खरीद रहे हैं । लैपटॉप लेटेस्ट मॉडल का होना चाहिए और आपके पति को इलेक्ट्रॉनिक आइटम में जो पसंद है , उसके अनुसार होना चाहिए। पहले उसके काम की जरूरतों का मूल्यांकन करें। और फिर एक लैपटॉप खरीदें जो उन आवश्यकताओं पर खरा उतर सके ।यदि आप लैपटॉप के सभी फीचर्स से संतुष्ट है और वह आपके बजट में फिट बैठता है तभी ख़रीदे। लैपटॉप बाकी उपहारों के मुकाबले काफी महंगा लगता है लेकिन अगर समझदारी से चुना जाए तो यह एक टिकाऊ और व्यावहारिक उपहार भी है।
एचपी 15-बी 618 टीयू एफएचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, 15.6 इंच लैपटॉप एक अच्छा विकल्प है। इसमें एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है और यह सिक्स्थ जनरल इंटेल आई 3 कोर प्रोसेसर के साथ आता है। 4 जीबी रैम, विंडोज 10 और इंटेल के एचडी ग्राफिक्स कार्ड के साथ यह लैपटॉप आपके पति की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। यह अमेज़ॅन पर 34,990 रूपए की कीमत में उपलब्ध है । यह लैपटॉप कई नवीनतम सुविधाओं और रुझानों से पैक है जो आपके टेक-प्रेमी पति को कभी निराश नहीं होने देगा।
इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट कार्ड्स ।
यदि आप बहुत सोचने के बाद भी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है कि आखिर उपहार में क्या दिया जाये जो आपके पति की पर्सनालिटी से मेल भी खाता हो और उन्हें पसंद भी आये। इस केस में एक सीधा और सरल रास्ता है कि आप उनके लिए एक प्यारा सा गिफ्ट कार्ड खरीद ले। चॉइस वाला उपहार सबसे बेहतर उपहार होता है क्योंकि इसमे लोगो को अपने निर्णय लेने की आजादी होती है। क्या पता वो आपके लिए इस कुछ खरीद कर ले आये ? या फिर अगर उनके पास अभी समय नहीं है तो वे इसे उठाकर रख सकते है और कुछ दिनों बाद रिडीम करा सकते है।
उस वेबसाइट से उपहार कार्ड ले जिन से आपके पति अक्सर खरीदारी करते है या जिसमें उनके पसंद के कपड़ो की ढेर सारी वैरायटी मिले। उपहार कार्ड ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है या एक डेकोरेटेड बॉक्स में पैक करके दिया किया जा सकता है। अमेजन पर गिफ्ट कार्ड्स 500 रुपये से 7,500 रुपये तक उपलब्ध है। आपके पति अपनी पसंदीदा पुस्तक, शर्ट या कोई अन्य वस्तु खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ई-गिफ्ट कार्ड का चुनाव करना उस वक़्त भी सही रहता है जब आप कई ऑप्शन के बीच भ्रमित रहते हैं या किसी एक का चुनाव करने के लिए आपके पास अधिक समय नहीं होता है।
कैनवास और सूएड ट्रेवल सेट।
प्रमोशन के बाद आपके पति के सिर पर जो नई ज़िम्मेदारियाँ का बोझ आ गया हैं, उन्हें अच्छी तरह से समझने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपको उन्हें उचित उपहार देने में मदद मिलेगी। यदि उनके काम में यात्रा शामिल है, तो आपको अच्छे से पता होगा कि वह ट्रैवेलिंग के दौरान एक न एक चीज़े जरूर खो कर आते है । उनको अपने सामनो को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में मदद करने के लिए एक ट्रेवल बैग का सेट भेंट करे।उपहार.कॉम पर उपलब्ध कैनवस और स्वेड ट्रेवल सेट में विभिन्न आकारों में तीन पाउच शामिल हैं जिनका उपयोग टॉयलेटरीज़ से लेकर यात्रा दस्तावेज़ों और फोन चार्जर और डोरियों तक किसी भी चीज़ को रखने के लिए किया जा सकता है। ये छोटी चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि यात्रा के समय सबसे ज्यादा गुम होने का डर इनका ही रहता है । पाउच एक निफ्टी छोटी विशेषता से लैस हैं - आरएफआईडी रीडर्स को ब्लॉक करने के लिए पैनल जो उसकी क्रेडिट कार्ड की जानकारी को स्कैन और कैप्चर कर सकते हैं । ये सभी बैग वाशेड कॉटन कैनवास के साथ स्वेड एक्सेंट्स से बने है। सबसे अच्छी बात है कि इनको 3 लेटर तक मोनोग्राम कराया जा सकता है।
एंग्रेवड कफलिंक्स।
कफ़लिंक एक आदमी को प्रमोशन जैसे खास मौके पर देने के लिए एकदम परफेक्ट उपहार हैं क्योंकि ये आपके पति की फॉर्मल ड्रेस को सही फिनिशिंग देते है।जरा एक बार ऐसे इंसान की कल्पना कीजिये जो ऊपर से निचे तक वेल मैनटैनेड हो - एलिगेंट नेकटाई ,पॉकेट स्कॉयर ,शाइनिंग मारते जुते। क्या कुछ मिसिंग है ?। जी हाँ शर्ट स्लीव पर कफलिंक। पर ये कमी आप नहीं चाहेंगी कि आपके हस्बैंड के पहनावे में रहे। तो फिर देरी किस बात की ? आज ही उनके लिए बढ़िया से कफलिंक ख़रीदे। फिर देखिये कैसे लोग उन्हें पीछे मुड-मुड़कर देखते है। कफलिंक्स की दुनिया में एन्ग्रेव्ड कफलिंक्स का कोई सानी नहीं है। क्योंकि इनके ऊपर कोई इनिशियल या मैसेज छपवाकर इनको स्पेशल बनवाया जा सकता है। आप एंग्रीव डॉट कॉम पर कफलिंक की एक जोड़ी ऑर्डर कर सकते हैं। जहां मेटल के बने पर्सनलाइज्ड मेंस कफलिंक की कीमत मात्र 2,100 रूपए है। इस पर की गयी रोडियाम प्लाटिंग या तो रोज की या येलो गोल्ड की हो सकती है, या आप चाहे तो प्लैटिनम प्लाटिंग करा सकते हैं। इसपर अपने पति का नाम, कंपनी का लोगो, एक प्यार भरा संदेश या कुछ भी अपनी इच्छानुसार गुदवाए।
प्रेजेंटेशन से बनाये उपहार को यादगार।
सेलिब्रेशन पार्टी में लगाए उपहार का तड़का।
प्रमोशन पलक झपकते ही नहीं मिलता है। इसमें समय और कड़ी मेहनत लगती है। अब जब आपके पति ने इसका स्वाद चख ही लिया है तो क्यों न इसका जश्न मनाया जाये ? कहते है न खुशियाँ बांटने से दोगुनी हो जाती है। आप उनके लिए एक आलीशान पार्टी का आयोजन कर सकती है। जिसका निमंत्रण आप करीबी परिवार के सदस्यों और उनके जिगरी दोस्तों को भेज सकती है। अपनों के साथ टाइम बिताने से अच्छा अनुभव और कोई हो ही नहीं सकता। जब आपके पति भरी महफ़िल में अपने प्रमोशन की न्यूज़ देंगे और बदले में उनके पास तोहफों की लाइन लग जाएगी तो नजारा देखने लायक होगा। अपने दोस्तों के साथ एक तनाव-मुक्त और प्यारी शाम बिताने के लिए सभी व्यवस्था करें और बस फिर उनके चेहरे पर आयी बड़ी मुस्कान का आनंद ले । दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना एक अच्छा तनाव बस्टर है और जब खुशखबरी प्रियजनों के साथ मनाई जाती है तो यह एक अधिक खुशी का अवसर बन जाता है।
रिफ्रेशिंग हॉलिडे।
पदोन्नति प्राप्त करना कोई छोटी-मोटी उपलब्धि नहीं है। इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। जब आप इसे प्राप्त करते हैं, तो पुरस्कृत होने की भावना बेहद संतोषजनक होती है। लेकिन इन सब सटिस्फायिंग चीज़ो के आलावा पदोन्नति का मतलब अधिक काम, नई जिम्मेदारियां और शायद पोर्टफोलियो काम में बदलाव भी होता है।इस घडी में आपके पति को जो चाहिए वह एक रिलैक्सिंग हॉलिडे जहां जिंदगी के दो पल निकाल कर आराम कर सकता है ताकि वह नई ऊर्जा के साथ आने वाली नई चुनौतियों का सामना कर सके। अपने पति के प्रमोशन के जवाब में एक छोटी और सिंपल हॉलिडे पार्टी की योजना बनाएं । समुद्र तट पर आराम करें या पहाड़ों में ट्रेकिंग करें, ऐतिहासिक स्थलों पर जाएं या एक विदेशी जगह की संस्कृति से रु-ब-रु हो , चाहे जैसे भी आपका एकमात्र मकसद होना चाहिए उनको तरोताजा महसूस करवाना ।अगर वह परिवार और दोस्तों के आसपास रहना पसंद करता है, तो उन लोगों को आमंत्रित करें, जिनकी कंपनी उसे सबसे अच्छी लगती है। बढ़ती नई ज़िम्मेदारियाँ के बीच मुमकिन है कि आपके पति के बॉस शायद उन्हें लंबी छुट्टी पर जाने की आज्ञा न दे या उन्हें ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया होगा। किसी भी तरीके की व्यवस्था करने से पहले ये सब जरूर चेक करें। सभी विवरणों को देखें ताकि आपके पति सभी व्यवस्थाओं की चिंता किए बिना फ़ुरसत से आराम फरमा सके ।
- Simple and Easy-To-Create Pongal Kolam Designs To Decorate Your Home Traditionally
- A Party without the Right Decor is Hardly a Party: 5 Home Decor Ideas for Birthdays and 10 Party Props to Buy Online (2020)
- This Diwali, Prepare to Welcome Goddess Lakshmi with a Mix of Traditional and Contemporary Décor: Unique Diwali Decoration Ideas for Your Home to Make It Look Spectacular Like Never Before! (2020)
- Turn an Ordinary Saree into a Head Turner with a Border! 10 Gorgeous Saree Borders That will Jazz Up Your Saree, Plus Styling Tips to Show it Off (2020)
- Moving to a New Home or Renovating? Your Guide to Home Decor Lights and How to Make Your Home Look Elegant and Stylish with Lighting (2020)
आखरी बात
आपके पति आपके जीवन मे बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं और आप भी उनके जीवन में काफी मायने रखती है । तो हम आशा करते हैं कि आपने अपने इस प्यार को कायम रखने के लिए और अपने पति की प्रमोशन पर उनके लिए एक बेहतरीन उपहार का चयन कर लिया होगा। तो जल्द से जल्द अपना उपहार ऑर्डर कर दे। उस उपहार को अच्छे से पैक करके अपने पति को दें।