आपके पिता की रिटायरमेंट पर उन्हें देने के लिए यह 10 उपहार सबसे बेहतरीन और उपर्युक्त हैं । साथ में ढेरों सुझाव और खाने जानकारी ।(2020)

आपके पिता की रिटायरमेंट पर उन्हें देने के लिए यह 10 उपहार सबसे बेहतरीन और उपर्युक्त हैं । साथ में ढेरों सुझाव और खाने जानकारी ।(2020)

आपके पिता की रिटायरमेंट पूरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और खासतौर पर आपके पिता के लिए । इसीलिए हम लाए हैं ऐसे 10 उपहार जो इस अवसर पर देने के लिए बिल्कुल उपर्युक्त है और दिखने में भी बेहद बेहतरीन है । साथ में हमने आपको ढेरों सुझाव भी दिए हैं और कुछ जरूरी जानकारी भी दी है जो आपके काम आएगी । अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए ।

Related articles

पिता के रिटायरमेंट पर क्या उपहार दें?

तो पिताजी के रिटायरमेंट का दिन आ गया है, यानी की वो ख़ास दिन जब उनकी ज़िन्दगी का एक बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से भरा क्रियाशील दौर पूरा होने वाला है और अब वो जीवन के नए अध्याय से जुड़ने वाले हैं| ये बात कुछ ताज्जुब करने की ज़रूर है की किसी भी व्यक्ति के जीवन के बाकी सभी ख़ास अवसरों के जैसा ही ख़ास होता है रिटायरमेंट का अवसर लेकिन इसे ख़ास तरीके से मनाने का चलन अब तक भी बहुत कम ही देखने को मिलता है| खैर, ये तो अपनी अपनी सोच है, लेकिन अगर आपकी सोच हमसे मेल रखती हो तो आपको ज़रूर इस लेख को गौर से पढ़ना चाहिए क्यूंकि इसमें हमने इस ख़ास मौके के लिए कुछ ख़ास जानकारी देने की कोशिश की है, साथ में इस मौके पर अपने पिता को देने के लिए तोहफों के सुझाव भी दिए हैं

पिता के रिटायरमेंट पर तोहफा चुनने के लिए ध्यान रखने की बातें

    ये अवसर किसी भी अन्य अवसर से अलग और ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए अपने पिता को देने के लिए तोहफा चुनने में आपको ख़ास ख्याल रखना पड़ेगा| इस विषय में कुछ ज़रूरी जानकारी इस प्रकार है

    पिता के शौक और इच्छा के अनुसार तोहफा चुने
  • पहली बात तो काफी साधारण सी है की आपको अपने पिता के शौक और इच्छा को ध्यान में रखते हुए तोहफा चुनना चाहिए क्यूंकि आमतौर पर अलावा किसी मौके पर भी ये बात तो ध्यान रखनी ही पड़ती है की तोहफा जिसे देना हो उसके मन मुताबिक ही देना चाहिए| लेकिन इसका मतलब ये नहीं की इस ख़ास मौके पर ये बात ज्यादा अहमियत नहीं रखती, बल्कि इस वक्त तो इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिये|
  • उनकी उम्र का ख्याल रखें
  • रिटायरमेंट यानी की 60 बरस के करीब की उम्र| इस उम्र पर व्यक्ति एक बुज़ुर्ग की श्रेणी में प्रमाणित रूप से आ जाता है, और इस सच्चाई का ख्याल ज़रूर रखें| अपने पिताजी के स्वास्थ्य, शरीर की गतिशीलता आदि को ध्यान में रखें की वो आपके दिए हुए तोहफे का भरपूर उपयोग कर सकें| वर्ना कहीं ऐसा ना हो की आपने तो उन्हें दे दिया एक ट्रेडमील लेकिन उनका स्वास्थ्य तो उतनी कसरत के काबिल ना हो तो आपका तोहफा देना फ़िज़ूल हो जायेगा|
  • सबसे ज़रूरी है की तोहफे से आपके पिता में उत्साह की वृद्धि हो
  • रिटायरमेंट का अवसर सिर्फ उस एक दिन की बात नहीं होती| आपको ये समझना ज़रूरी है की व्यक्ति जब रिटायर होकर अपनी पुरानी दिनचर्या से दूर होता है तब इस नई दिनचर्या को अपना पाने में उसे कुछ वक्त लग सकता है, साथ ही कई बार ये देखने को मिलता है की व्यक्ति अपने आप को पुरे दिल से एक बुज़ुर्ग मानने लग जाता है और उसके अन्दर आगे के जीवन के लिए उत्साह में कमी होने लगती है| आप इस बात को एक बेहद ज़रूरी ज़िम्मेदारी की तरह निभाने की कोशिश करें तो आपके पिता के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता| आपका साथ उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने और उनके मन में आगे के जीवन के लिए उत्साह में वृद्धि हो आपका यही प्रयास होना चाहिये, अब अगर ये काम किसी विशेष प्रकार का तोहफा देने से कुछ आसान हो सकता है तो बेशक आप हमारे सुझावों पर भी गौर कर सकते हैं|

पिता के रिटायरमेंट पर देने के लिए 10 बेहतरीन तोहफे

पिता के रिटायरमेंट के अवसर के लिए कुछ शुरुआती जानकारी के बाद आइये चलते हैं मुख्य विषय की तरफ की उन्हें इस मौके पर क्या तोहफा देना चाहिए| हमने इस फहरिस्त में कुछ सुझाव देने का प्रयास किया है जिसमे विभिन्न प्रकार के तोहफे बताये गए हैं, तोहफे अलग अलग किस्म के हैं यानी की कुछ शौक की वस्तुएं, कुछ उपयोगी वस्तुएं कुछ प्रगतिशील बन पाने के काम आ सकने वाली वस्तुएं, तो आपको जो ठीक लगे आप चुन सकते हैं:

कैसिओ रिस्ट वाच

पहला तोहफा शौक के लिए| जी हाँ क्यूंकि ऐसा तो नहीं हो सकता की आपके पिताजी के पास एक रिस्ट वाच ना हो, लेकिन कैसिओ ब्रांड की स्पोर्टी लुक वाली ये रिस्ट वाच फिर भी उन्हें पसंद आएगी| स्टील बॉडी वाली इस घड़ी का स्ट्रैप भूरे रंग के टेक्स्चर्ड लेदर का है और इसके डायल के भीतर लगे अतिरिक्त क्रोनोमीटर इसे ख़ास स्पोर्टी लुक देते हैं| घड़ी की जल प्रतिरोधक क्षमता 10 एटीएम मानक की है और इसपर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी मिलती है| इस मज़बूत और काफी आकर्षक रिस्ट वाच को पहनकर आपके पिता के मन में कुछ तो नयेपन का एहसास आएगा और इसके स्टाइल की वजह से वो इसे पाकर खुश भी बहुत होंगे| इस शानदार रिस्ट वाच को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो टिकटैकएरिया.कॉम से रूपए 6693/- में खरीद सकते हैं जो फिलहाल साईट पर मिल रही 18% प्रतिशत की छूट की वजह से है वर्ना बिना छूट के इसकी कीमत रूपए 8162/- है तो जल्दी कीजिये कहीं छूट ख़त्म ना हो जाये|

कैज़ुअल लॉन्ग कोट

फॉर्मल वियर तो आपके पिताजी ने अब तक बहुत पहना होगा तो अब समय है की आप उन्हें कैज़ुअल वियर का एक तोहफा दें जिसे देखकर ही उनके मन में बीते समय के बंधनों से मुक्त होने का एहसास हो सके| ये लॉन्ग कोट कॉटन और पॉलीएस्टर का बना काफी स्टाइलिश कैज़ुअल वियर है जिसे ज्यादा गर्मी के मौसम में तो नहीं लेकिन हल्की ठण्ड के मौसम में बड़े आराम से पहना जा सकता है| लॉन्ग कोट का अपना एक स्टाइल होता है जिसकी वजह से इसे पहनने वाला अपने आप को कुछ ज्यादा स्मार्ट महसूस करने लगता है, तो यही एहसास आप अपने पिता को भी दें और उन्हें इस कोट को पहनकर स्मार्ट बनकर घूमते हुए देखें| सॉलिड पैटर्न वाले इस कोट में अन्दर की लाइनिंग भी कॉटन और पॉलीएस्टर की बनी है और इसमें रंगों के 4 और साइज़ के 7 विकल्प मौजूद हैं| शोपाहोलिक.कॉम पर इस स्टाइलिश कोट की कीमत रूपए 3870/- है|

गिल्टी बाय गुच्ची परफ्यूम

शौक के तौर पे इस्तेमाल करने के साथ मन को भी मनमोहक खुशबु से रोमांचित और तरोताज़ा कर पाने में सक्षम गुच्ची ब्रांड की ये परफ्यूम आपके पिता को तोहफे के रूप में देने के लिए उपयुक्त तोहफा हो सकता है| अपने उत्कृष्ट उत्पादों के लिए गुच्ची ब्रांड पूरी दुनिया में मशहूर तो है ही और इन्ही का बनाया हुआ ये परफ्यूम गुणवत्ता के मामले में किसी तरह से कम नहीं| इसकी खुशबु की शुरुआत लैवेंडर और लाइम के ताजगी भरे एहसास के साथ होती है और उसके बाद ऑरेंज की और भी तरोताज़ा करने वाली भीनी खुशबु कई घंटों तक अपना असर बनाये रखती है| परफ्यूमएडिक्शन.कॉम पर इस परफ्यूम को आप रूपए 4999/- में खरीद सकते हैं|

बाइक आर्क जैज़ बाइसिकल

आप अपने पिता को उनके आगे के जीवन को स्वस्थ बनाये रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं एक बाइसिकल तोहफे में देकर| साइकिलिंग एक बेहतरीन व्यायाम का विकल्प है इस बात से तो सारी दुनिया वाकिफ है साथ में साइकिल का इस्तेमाल वो दिन में अपने बाहर के कुछ अलावा कामों के लिए भी कर सकते हैं| ये साइकिल स्पोर्टी स्टाइल, आकर्षक लुक वाली और नई तकनीक से बनी होने के कारण आपके पिता को पसंद भी आएगी| ख्याल रखने की बात ये है की अगर तो आपके पिताजी पर उम्र का कुछ दुष्प्रभाव होने लगा हो, यानी की वो साइकिलिंग कर पाने में सक्षम ना हों तो ये तोहफा उनके लिए उचित नहीं रहेगा| बजाय इसके आप फिर कुछ हल्के विकल्प ढूंढ सकते हैं जैसे स्नीकर्स या वाल्किंग स्टिक इत्यादि| लेकिन अगर आप उन्हें ये साइकिल दे सकते हैं तो बेशक चूज़मायबाइसिकल.कॉम से रूपए 12,699/-में खरीद सकते हैं|

गार्डनिंग टूल किट

गार्डनिंग का शौक अक्सर लोगों को होता है, और हो सकता है की आपके पिताजी भी ये शौक रखते हों लेकिन अपनी अब तक की व्यस्तता के कारण वो इस काम को ज्यादा वक्त ना दे पाते हों| या ये भी हो सकता है की उनके पास पर्याप्त जगह तो हो लेकिन इस काम में उनकी अब तक कोई ख़ास रूचि ना हो| दोनों ही सूरत में गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टूल किट का ये सेट एक अच्छा तोहफा हो सकता है| पहली सूरत में तो बात लाज़मी है लेकिन दूसरी सूरत में आप पूछेंगे की अगर उन्हें इस काम का शौक ही नहीं है तो फिर उन्हें ये तोहफा क्यूँ दें? इस बात के जवाब में हम ये कहना चाहेंगे की मुमकिन है की उन्हें ये शौक ना हो लेकिन अपने रिटायरमेंट के बाद उनका कोई ख़ास प्लान भी ना हो और वो बस अपना समय सुख और सुकून के साथ बिताना चाहते हों, तो ऐसे में ये टूल किट उनके मन में कुछ प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है और वो इस नए शौक को अपना भी सकते हैं| अगर आपको लगता है की इस तरह से आप अपने पिता को कुछ रचनात्मक तरीके से व्यस्त होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं तो उन्हें ये किट तोहफे में ज़रूर दीजिये| कार्ट2इंडिया.कॉम पर इस किट की कीमत रूपए 4,200/- है और इसमें गार्डनिंग में इस्तेमाल करने के लिए सभी टूल्स जैसे खुरपी, कैंची, स्प्रे बोतल आदि शामिल हैं और ये सब मज़बूत कैनवस मटेरियल के बने बैग में कुशलता के साथ सेट करके रखे गए हैं|

आयल पेंटिंग डी.आई.वाई. स्टार्टर किट

रचनात्मक और क्रियात्मक पहलू को ध्यान में रखते हुए ही हमने एक और विकल्प खोजा है जो है आयल पेंटिंग स्टार्टर किट| इस किट की ख़ास बात ये है की इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आयल पेंटिंग को सीखने की शुरुआत कर सकता है वो भी घर बैठ कर, क्यूंकि इस किट में बाकी सब ज़रूरी चीज़ों जैसे रंग, ब्रश आदि के साथ पहले से ही चित्रांकित किया हुआ कैनवस मिलता है और इस चित्र के अलग अलग हिस्सों पर नंबर पड़े होते हैं| इसके साथ मिलने वाले रंगों की शीशियों पर भी नंबर पड़े रहते हैं तो बनाने वाले को शीशी के नंबर से चित्र के नंबर को मिलाते हुए रंग भरने पड़ते हैं| इसके साथ में कैनवस एक ही मिलता है जिसपर चित्र बना रहेगा जो की शुरुआत करने के लिए काफी अच्छा है| इसके बाद अपने आपको माहिर बनाने के लिए वो और नए कैनवस लेकर अपनी मर्ज़ी के चित्र बना कर उसमे रंग भर सकते हैं| इस तोहफे को देने से पहले आपको एक बात सुनिश्चित करना ज़रूरी है की आपके पिताजी को पेंटिंग बनाने में रूचि है या नहीं| अगर हाँ, तो आप गीकमंकी.इन से इस सेट को रूपए 1,100/- में खरीद सकते हैं|

वुड गोल्फ सेट

कई बार फिल्मों में एक सीन देखने को मिल जाता है जहाँ फिल्म का कोई किरदार अपने ऑफिस में या घर में कांच के ग्लास को ज़मीन पर लेटाकर रख देता है और गोल्फ के पुटर की मदद से गोल्फ बॉल को उस ग्लास में डालने की कोशिश करता है| अफ़सोस की उन्हें गिवटर.कॉम साईट के बारे में नहीं पता, क्यूंकि यहाँ पर आप गोल्फ के इस सुरुचिपूर्ण सेट को खरीद सकते हैं जिसमे आपको मिलेंगे, 1 कोलैप्सिबल पुटर, 1 होल फ्रेम, और 2 बॉल जो की लकड़ी की बनी खुबसूरत सी अटैची में पैक रहते हैं| गोल्फ की पुटर प्रैक्टिस का ये खेल अपने आप में काफी रोचक होने के कारण किसी भी व्यक्ति को आकर्षित कर सकता है| इसमें ख़ास बात ये होती है की ये मन को एकाग्र करने का और आराम दिलाने का काम करता है| तो आप अपने पिता को ये तोहफा दे सकते हैं जिसे वो बड़े आराम से अपने कमरे में, बालकनी में या गैलरी में पुटर प्रैक्टिस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| और हो सकता है की आप दोनों कभी कभी इसका मैच भी खेलने लग जाएँ| गिवटर.कॉम पर इस किट की कीमत रूपए 1,979/- है|

फोल्डेबल रेक्लाईनर

खेल कूद, व्यायाम आदि बहुत हो गया, अब अगर आपको लगता है की आपके पिताजी को आराम फरमाने के लिए भी आप कोई स्टाइलिश तोहफा दे सकते हैं तो आपको बिलकुल गलत नहीं लगता, क्यूंकि अगला तोहफा आपकी इस इच्छा को पूरी करने के लिए ही चुना गया है जो है एक फोल्डेबल रेक्लाईनर| माइल्ड स्टील का ट्यूब्यूलर फ्रेम जो की वज़न में काफी हल्का होता है से बना ये रेक्लाईनर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी की इसको कुर्सी नुमा शेप में रखकर बैठा जा सकता है या फिर इसे पूरा खोलकर इसके ऊपर टाँगे फैलाकर आराम भी किया जा सकता है| इसके ऊपर का मटेरियल टेक्सटिलीन फाइबर है जो वाशेबल है और हर तरह के मौसम के लिए अनुकूल है| व्हीलचेयर.इन पर इस रेक्लाईनर की कीमत है रूपए 4,299/-

पार्कर पेन एंड वालेट सेट

पढ़े लिखे वर्ग के व्यक्ति के लिए आज के आधुनिक युग में भी एक उम्दा सा कलम, बेहतरीन तोहफा हुआ करता है क्यूंकि कलम से लिखने का अपना एक आकर्षण होता है जिसे वो ही व्यक्ति महसूस कर सकता है जिसे पढ़ने और लिखने का शौक हो| आपके पिता को भी अगर ये शौक हो तो आप उन्हें पार्कर का पेन और वालेट का सेट तोहफे में दे सकते हैं| हो सकता है की तोहफे में मिला हुआ पेन उन्हें एक नई नॉवेल लिखने के लिए प्रेरित कर दे और अब तो उनके पास समय भी है जिससे वो ये काम आसानी से कर सकते हैं| अगर नहीं तो भी ये सेट उनके इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी तोहफा है और गिवटर.कॉम पर रूपए 977/- में उपलब्ध है|

किन्दल पेपर व्हाइट ईबुक रीडर विद वाई फाई

Source www.amazon.in

पढ़ने का शौक रखने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से आधुनिक तकनीक का ये तोहफा है जिसे ईबुक रीडर कहते हैं| किन्दल ब्रांड के इस ईबुक रीडर का डिस्प्ले 6 इंच का है और इसके भीतर 4 जीबी मेमोरी होती है| इसके साथ ही वाईफाई सुविधा होने के कारण इसमें उपलब्ध बुक्स के अलावा ऑनलाइन बुक लाइब्रेरी में भी अपनी पसंदीदा बुक्स खोजी जा सकती हैं| इसकी लाइट डे और नाईट मोड में अपने आप एडजस्ट हो सकती है और इसपर बुक्स पढ़ने के दौरान किसी टेबलेट की भांति आँखों पर ज्यादा जोर भी नहीं पड़ता| अमेज़न.इन पर इस ईबुकरीडर की कीमत रूपए 10,999/- है और अगर आपके पिता को पढने का शौक हो तो उनके लिए ये बेहतरीन तोहफा है|

पिता के रिटायरमेंट पर तोहफे में देने लायक कुछ अन्य व्यक्तिगत विकल्प

ऑनलाइन स्टोर से तोहफा लेने के बारे में तो हमने कुछ सुझाव दे दिए, अब आइये देखते हैं की इसके अलावा आप अपने पिता को तोहफे में क्या दे सकते हैं:

किसी नज़दीक के फिटनेस क्लब की मेम्बरशिप

अपने नौकरी के दिनों में आपके पिता का सुबह का रूटीन फिक्स रहता होगा जिसमे वो सुबह के वक्त नियम से ऑफिस के लिए निकल जाते होंगे, और इतने वर्षों तक ऐसा करते हुए अब उनकी आदत में वो वक्त बाहर निकलने के लिए नियत हो चुका होगा| ये आदत बदलने में कुछ वक्त लग सकता है, तो क्यूँ ना उनके बाहर जाने के इस समय को इसी प्रकार नियमित रहने दिया जाये, जिसके लिए आप उन्हें घर के नज़दीक किसी फिटनेस क्लब में मेम्बरशिप दिला सकते हैं| फिटनेस क्लब के तो यूँ भी बहुत सारे फायदे होते हैं जिसमे शरीर का स्वास्थ्य भी एक फायदा है और इसके साथ उन्हें इस क्लब में और नए लोगों से नियमित मिलने का अवसर प्राप्त होगा और वो अपने लिए एक नया दायरा स्थापित कर पाएंगे|

पिता के शौक के अनुसार किसी रेगुलर या ऑनलाइन हॉबी कोर्स में रजिस्ट्रेशन

कुछ नया सीखने की इच्छा व्यक्ति को अपने आगे के जीवन के लिए उत्साहित बनाये रखने के लिए बहुत उपयोगी होती है| इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण भी उपलब्ध हैं की यदि व्यक्ति हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने का प्रयास करता रहे तो उसके ऊपर उम्र का असर बहुत देर में होता है और उसका स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है| इसका कारण है की व्यक्ति का मन और बुद्धि जितनी क्रियाशील रहती है उतना ही वो खुद भी क्रियाशील रहने का प्रयास करता है और इसीलिए उसके मन में नीरसता घर नहीं कर पाती| इस बात को आधार मानकर आप भी ये जानने का प्रयास करें की आपके पिता को ऐसा कोई शौक है की जिसे वो सीख कर पूरा करना चाहें| ये शौक कुछ भी हो सकता है, जैसे चित्रकला, पाक कला, वाद्य यन्त्र आदि कुछ भी| हो सके तो इस शौक के लिए किसी प्रकार के रेग्युलर या ऑनलाइन कोर्स में उनका रजिस्ट्रेशन करवा दें| ऐसा करने से ये आपकी तरफ से एक तोहफा भी हो जायेगा और उन्हें अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए एक रास्ता भी मिल जायेगा जो उन्हें बहुत पसंद आ सकता है|

पिता के रिटायरमेंट का दिन ख़ुशी के साथ साथ भावनात्मक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है

ये एक बात दोहराने की ज़रूर है की रिटायरमेंट का वक्त सिर्फ वो एक दिन नहीं होता जिस दिन आपके पिता रिटायर हो रहे हों, बल्कि ये एक ख़ास अंतराल है जिसमे वो अपने जीवन के नए दौर में प्रवेश करने जा रहे हैं| ऐसे में सबसे ज्यादा ज़रूरी है की उन्हें आपके साथ का भरोसा हो और वो अपने इस दौर में नए उत्साह के साथ प्रवेश कर सकें जिससे वो अपने आगे के जीवन में भी सुख और सुकून के साथ क्रियाशील रह सकें|

Related articles
From our editorial team

पार्टी की योजना

हम आशा करते हैं कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा । अगर हो सके तो आप इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक पार्टी की योजना बना ले जिसमें आप सभी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित करें । ऐसा करने से इस अवसर की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी ।

Tag