Related articles
- Top 10 Coolest Gift Ideas for Girls that will Make them Feel Special and Appreciated (2018)
- Visiting Bangalore with Friends? Here are 11 Things to Do in Bangalore with Friends in 2019 + Bonus Tips for the Shopaholics!
- Impress Her With Traditional Diwali Gifts for Girlfriend: 12 Winning Gift Idea for the Festive Season
फ्रेंडशिप डे पर इन बेहतरीन तोहफों से ले आइऐ अपनी परम मित्र के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान
किसी भी इंसान के जीवन में फ्रेंडशिप डे एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है, इस दिन ने हमेशा ही टूटे और बिखरे हुए रिश्तो को जोड़ने का काम किया है साथ ही साथ ऐसे रिश्तो को मजबूत भी बनाया है जो टूटने की कगार पर थे। इस दिन पर सभी दोस्त अपनी दोस्तों के लिए तोहफे खरीदते हैं और तोहफे पाने वाले की पसंद के अनुसार ही तोहफों का चुनाव करते हैं। दोस्ती के नाम अदा इस दिन पर जरूरी नहीं है कि आप अपने दोस्तों को केवल महंगे तोहफे ही दें, एक अच्छा तोहफा सस्ता होने के साथ-साथ भी काफी मूल्यवान हो सकता है। अगर आप अपनी किसी महिला मित्र के लिए तोहफे का चुनाव कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि वह तोहफा उन्हें प्रेम और सरगर्मी का एहसास दिलाएं। अगर इस खास दिन पर तोहफे का चुनाव करने में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो यह आर्टिकल जरूर आपकी मदद करेगा।
अगर आप उनके लिए ज्वेलरी चुनना चाहते हैं तो कुछ ध्यान में रखने लायक बातें
इस बात को ध्यान में रखें कि आप किस मौके पर यह तोहफा दे रहे हैं
खास दिनों में दिए जाने वाले तोहफे भी खास ही होने चाहिए, उदाहरण के लिए जो तोहफे क्रिसमस के लिए बेहतरीन साबित होते हैं जरूरी नहीं है कि वैलेंटाइंस डे के दिन भी वे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। क्योंकि आप यह तोहफा अपनी महिला मित्र के लिए चुन रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह तोहफा आपके बीच में कुछ रोमांटिक भावनाओं को जागृत करें तथा आपके प्यार को और अधिक मजबूत बना दें।
उनके स्टाइल के बारे में सोचना ना भूलें
जब भी स्टाइल की बात आती है तो कुछ महिलाओं को तड़क-भड़क वाला स्टाइल पसंद आता है जबकि कुछ सादगी में ही सुंदरता को खोजती हैं, इसीलिए यह जरूरी नहीं है कि एक जगमगाता हुआ तोहफा किसी सादगी पसंद महिला को रास आए। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि उन्हें क्या पसंद आएगा तो इस बात पर ध्यान दीजिए कि वह क्या पहनती हैं, साथ ही साथ इस बात की भी खोज-बीन कीजिए कि उनके पास क्या-क्या, पहले से मौजूद है। इस तरह से आपको यह जानने में आसानी होगी कि क्या उन्हें बड़े-बड़े पेंडेंट व रंगीन बीड्स पसंद है, यदि एक बार आपको उनका स्टाइल समझ आ जाए तो उनकी पर्सनालिटी से मेल खाता हुआ तोहफा चुनना आपके लिए आसान हो जाएगा।
ट्रेंडिंग चीजों का ध्यान दें
ज्यादातर महिलाओं को लेटेस्ट ट्रेंड के साथ बना रहना काफी अच्छा लगता है, वे किसी भी ट्रेंडिंग चीज या क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहती। अगर आप की महिला मित्र भी ऐसी ही है तो आपको उनके लिए कुछ ऐसा चुनना चाहिए जो कि ट्रेंडिंग पर हो। इसके विपरीत कुछ लोगों को ट्रेंडिंग चीजें ज्यादा बात ही नहीं है और वे पुरानी व क्लासिक चीजों की कदरदान होती है, उन्हें ऐसी नायाब चीजें अच्छी लगती है जो बाकी लोगों के पास ना हो। कोशिश करें कि आप ऐसे छोटे-छोटे चिन्हों को पकड़ पाए, और वे आपकी महिला मित्र के लिए सही तोहफा चुनने में आपकी मदद करेंगे।
इस बात का पता लगाएं कि उनके पास क्या-क्या है
अगर आपने धैर्य और बुद्धि के साथ काम नहीं लिया तो शायद आप कुछ ऐसा खरीद बैठेंगे जो उनके पास पहले से ही मौजूद हो, और ना चाहते हुए भी उस चीज की उनके जीवन में कोई खास जगह नहीं रह जाएगी, इसीलिए हमारा सुझाव है कि आप थोड़ी सी छानबीन करें और यह पता लगाएं कि उनके पास क्या-क्या है। अगर आप उनके लिए एक अच्छा तोहफा खरीदना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप उनके दोस्तों के करीब जाएं, जब भी आप कोई यह ऐसा तोहफा चुनने की ओर बढ़े जो आप की महिला मित्र के पास पहले से हो तो वह जरूर आपको खबरदार कर देंगे। वह आपको कुछ ऐसे ही मूल्यवान सुझाव भी देंगे कि आपको क्या चुनना चाहिए और किन चीजों से दूर रहना चाहिए। इन सब के साथ साथ एक और रास्ता है कि आप चालाकी से, उन्हीं से पूछ कर पता लगाने कि उन्हें क्या क्या पसंद है और क्या नहीं और ऐसा क्या किया है जो उनके पास पहले से मौजूद है।
फ्रेंडशिप डे के लिए सबसे अच्छे तोहफे
स्लीप मास्क
इस स्लीप मास्क को आप केवल ओम शांति स्प्रिचुअल प्रोडक्ट्स एंड फ्रेंड्स ऑफ मैडिटेशन से ही खरीद सकते हैं। अगर इसके अलावा आपको कहीं और यह प्रोडक्ट मिले तो समझ लीजिए कि वह एक नकल भर है। इसका डिजाइन एडेप्टेशन 'ध्यान उन्मेष' द्वारा बनाया गया है जो कि खुद योगा के रजिस्टर्ड शिक्षक हैं तथा साथ ही साथ एक मेडिटेशन फैसिलिटेटर भी हैं।यह आई मास्क रेशम का बना हुआ है जो कि एक रेकमेंडेड फैब्रिक है और यह बाकी फैब्रिक जैसे पॉलिएस्टर और नायलॉन से कहीं ज्यादा उत्तम है। यह मास्क सुनिश्चित करेगा कि आपको रातों में एक मीठी नींद प्रदान हो साथ ही साथ जब आप सफर कर रहे हो या फिर फ्लाइट में हूं तब भी आप अच्छी तरह सो पाए। यह ऐसे लोगों के लिए भी बेहतरीन विकल्प है जो नाइट शिफ्ट में काम करते हैं तथा लोग इससे साइलेंट मेडिटेशन तथा योगा करते हुए भी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।यह आई मास्क ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी बेहतरीन है जो डॉरमेट्रीज में सोते हैं जहां पर रात को लाइट खुली छोड़ दी जाती है, इसके साथ अगर आप ऐसा जोड़ा है जिनमें से एक को रात को लाइट बंद किए बिना नींद नहीं आती, तथा दूसरे को रोशनी की जरूरत है तब भी यह आपके काम आ सकता है। तो इस फ्रेंडशिप डे तोहफे में दीजिए उन्हें यह स्लीप मास्क जिसे आप ऐमेज़ॉन से केवल ₹310 में खरीद सकते हैं।
नो टीयर' अनियन गोगल्स
किसी भी अच्छी डिश के लिए प्याज एक बेहद ही जरूरी तथा आम सामग्री है, जैसे ही आप किसी भी भोजन के साथ प्याज मिलाते हैं यह उसमें एक नया और स्वादिष्ट फ्लेवर ले आता है। पर इन सभी अच्छाइयों के बावजूद कई सारे लोगो की आंखों में प्याज काटते वक्त आंसू आ जाते हैं। वे तमाम तरह की टिप्स तथा ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे प्याज काटते वक्त उनकी आंखों में आंसू ना आए, उदाहरण के लिए काटने से पहले ही प्याज को रेफ्रिजरेटर में रखना या फिर काटने से पहले प्याज को पानी में धो लेना। कहीं कहीं लोग तो प्याज काटते समय चिंगम चबाने का तरीका अपनाते हैं पर यह भी ज्यादातर कोई फायदा प्रदान नहीं करता। यही कारण है कि हम आपके लिए लाए हैं ढूंढ कर लाए हैं यह 'नो टीयर अनियन गोगल्स' जो प्याज काटते समय प्याज की वेपर को आपकी आंखों नहीं जाने से रोकता है जिस वजह से आपके आंसू नहीं आते।
यह गॉगल्स इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि प्याज को चौप तथा स्लाइस करते वक्त आपकी आंखों में आंसू ना आने पाए। इसके साथ ही साथ ये पहनने में काफी अधिक स्टाइलिश और आरामदायक भी है यह आपकी महिला मित्र की आंखों में उस परेशान करने वाली वेपर को नहीं जाने देंगे, ये प्लास्टिक मटेरियल से बने हुए हैं और इनका वजन केवल 50 ग्राम है। आप इन्हें बिगस्मॉल डॉट कॉम से ₹399 में खरीद कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं।
जूलरी बॉक्स
यह एक बेहद ही बेहतरीन ट्रिंकेट होल्डर तथा आभूषणों को संभालने के लिए ज्वेलरी बॉक्स है। इसमें आप तकरीबन 28 अंगूठियां तथा ढेर सारी बीड्स तथा चूड़ियां सुरक्षित रूप से रख सकते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर यह आपके द्वारा खरीदा गया उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है। यह ज्वेलरी बॉक्स विंटेज स्टाइल में आता है और इसमें बारीकियों के तौर पर कुछ खरोंच तथा लंबे इस्तेमाल के बाद होने वाली डीटेल्स भी दी गई है ताकि यह सही मायने में विंटेज लगे, पर इसके साथ ही साथ यह एक बेहद साफ सुथरा बॉक्स है और बाहर की ओर इस पर आइरिश डिजाइन दिया गया है अंदर इसमें लाल रंग की लाइनिंग की गई है और एक म्यूजिक बॉक्स तथा आईना रखने के लिए काफी जगह दी गई है। इस ज्वेलरी बॉक्स की तलहटी पर एक दिलासा आईना भी दिया गया है जिसे इसकी नई मालकिन बेहद ही आसानी से वापस चिपका सकती है, वैसे तो आप ही इस ज्वेलरी बॉक्स के नए मालिक है पर हमारा सुझाव है कि किसी को तोहफे में देने से पहले आप इसे अच्छी तरह चिपका ले। यह खूबसूरत सा ज्वेलरी बॉक्स आप एटसी डॉट कॉम से $20 यानी कि तकरीबन ₹1,500 में खरीद सकते हैं, तो बनाइए इस साल इस फ्रेंडशिप डे को यादगार उन्हें यह जूलरी बॉक्स तोहफे में देकर।
फैशन बुक
यह 'कॉस्टयूम' विषय के ऊपर एक एंट्री बुक है, भारतीय फैशन की दुनिया राष्ट्रीय पहचान को पहनावे के द्वारा उजागर करने को बढ़ावा देती है। पोशाक भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन भी है और साथ ही साथ व्यक्तिगत पहचान और आधुनिक युग की वाहक भी।इस किताब में भारत को एक ग्लोबल पावर हाउस के रूप में दर्शाया गया है जो नायाब और आलीशान कला से भरपूर है, यह सभी बातें साथ मिलकर इसे एक भिन्न और आधुनिक पहचान देती हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर यह महिलाओं के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है, खासकर तब जब उन्हें पढ़ने का बेहद शौक हो, इसलिए अगली बार जब भी आप इस उलझन में हो कि उन्हें तोहफे में क्या दिया जाए तो उन्हें आरती संधू की तरफ से यह किताब तोहफे में दीजिए। इसे आप अमेजॉन से ₹7,699 में खरीद सकते हैं।
बी हैप्पी, बी ब्राइट, बी यू' वॉल डेकर
फ्रेंडशिप डे के दिन घर सजावट के तोहफे भी उनके लिए एक बेहतरीन उपहार साबित हो सकते हैं। इस तोहफे पर लिखा गया है 'बी हैप्पी, बी ब्राइट, बी यू'। यह शब्द दिल को छू लेने वाले हैं जो उन्हें जरुर एहसास दिलाएंगे की आप उनकी कितनी ज्यादा फिक्र करते हैं।यह वॉल डेकॉर एक मिड-सेंचुरी वॉल डेकॉर है, आप इसका इस्तेमाल एक कॉलेज वॉल डेकॉर के रूप में तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ डॉर्म रूम के लिए वॉल आर्ट की तरह भी। यह स्कैंडीनेवियन आर्ट प्रिंट, ढेर सारे अवसरों में तोहफे के तौर पर देने के लिए अनुकूल है, जिनमें से फ्रेंडशिप डे भी ऐसा ही एक बेहतरीन अवसर है। वे इसका इस्तेमाल अपने ऑफिस, लिविंग रूम तथा बेडरूम में भी कर सकती है, तो आज ही ऑर्डर कीजिए इस वॉल डेकर को एटसी डॉट कॉम से केवल ₹ 345 में।
लैवेंडर & क्लेरी सेज एरोमाथेरेपी ऑयल रीड
इस फ्रेंडशिप डे, दीजिए उन्हें यह 'लैवेंडर और क्लैरी सेज' गिफ्ट हैंपर, जिसे आप अमेजॉन से केवल $20 यानी कि तकरीबन ₹1,383 में खरीद सकते हैं। यह एक आधुनिक फ्लोरल खुशबू है, जिसने जिरेनियम, लीली ऑफ दि वैली, रैस्पबैरी, एंबर तथा ऐसे ही कुछ और शामिल है। यह, एरोमाथेरेपी के लिए बेहतरीन है तथा इसे एक लग्जरी गिफ्ट का लुक देने के लिए बेहद ही शानदार ढंग से पैक किए गए हैं। यह अमेरिका में निर्मित थे तथा रीड डिफ्यूजर, फाइरसाइड फायर वुड, कॉटन ब्लॉसम, एप्पल सिनेमेनन और ऐसी ही तमाम तरह की अन्य सुगंधो के साथ आता है।
वाइन ग्लास
एक 'वाइन ग्लास' हमेशा ही कारगर रहता है, यह शिष्टता और शौर्य का प्रतीक है, यह जरूर इस फ्रेंडशिप डे को देखो यादगार तथा कामयाब बना देगा। यह वाइन ग्लास, सिल्वर प्लेटेड मेटेरियल से बना हुआ है, और इसकी ऊंचाई 10 इंच तथा वजन 534 ग्राम है, इसकी गोलाई 2 इंच है तथा इसमें 300 मिलीलीटर वाइन या फिर आपकी कोई भी अन्य पसंदीदा ड्रिंक समा सकती है। यह वाइन ग्लास एक आकर्षक फैंसी ब्लू तथा रेड कलर के बॉक्स के साथ आती है। यह अमेजॉन पर ₹1,099 रुपए के किफायती दाम पर उपलब्ध है।
नेकलेस
यह खूबसूरत नेकलेस एक, ' टरकॉइज्ड ब्लू ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर प्लेटेड प्रिंसेस नेकलेस' है, इस पर रत्न जड़े गए हैं तथा इसके टेक्सचर पर काफी बारीकी से काम किया गया है और इसके पश्चात एक हुक से अपनी जगह पर स्थिर किया गया है। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आपको इसकी सफाई करनी हो तो केवल एक साफ-सुथरे कॉटन का ही इस्तेमाल करें। यह नेकलेस उपहार में देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, तथा सगाई, सालगिरह, शादी, क्रिसमस, नयू ईयर, वैलेंटाइंस इत्यादि कि तरह कई अन्य अवसरों पर पहनी जा सकती है। अगर आपको भी लगता है कि इस फ्रेंडशिप डे यह तोहफा उनका दिल जीतने में कामयाब रहेगा, तो आप इसे मिंत्रा डॉट कॉम से केवल ₹495 के मूल्य पर खरीद सकते हैं।
वॉटर बॉटल
हो सकता है कि एक बॉटल आपको कुछ खास अच्छा गिफ्ट आइडिया ना लगे, पर यह आपकी गलतफहमी ही होगी क्योंकि यह कोई आम बॉटल नहीं है। यह हर तरह से नायाब है क्योंकि यह प्रीमियम ग्रेड, बीपीए फ्री तथा 18/8 स्टेनलेस स्टील से निर्मित है, साथ ही इसमें हाई ग्रेड 18/8 स्टेनलेस स्टील भी मिश्रित है। इस बॉटल के साथ आपको एक साल तक कस्टमर सेटिस्फेक्शन गारंटी भी मिलती है। यह सभी के सभी पीसेज एक कलाकृति से कम नहीं है और सेमी मैट स्मूद फीनिश के साथ आते हैं। यह फ्रेंडशिप डे के दिन सबसे बेहतरीन तोहफों में से एक हैं जिसे आप अमेजॉन डॉट इन से ₹7,971.90 में खरीद सकते हैं।
ले जाइए उन्हें एक मूवी अथवा कॉन्सर्ट के लिए
अगर आपकी महिला-मित्र को संगीत से बेहद ज्यादा प्यार है तो आपको उन्हें एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में ले जाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। यह एक असल तोहफे की तरह ही उनका जी खुश कर देगा। म्यूजिक कॉन्सर्ट में जाना, ना सिर्फ तनाव कम करता है और दर्द से छुटकारा देता है बल्कि साथ ही साथ समाज के साथ जोड़ने के अलावा एक तरह की कसरत भी साबित होता है। आप म्यूजिक कॉन्सर्ट के इस आनंदमय समय को आपस में साझा कर सकते हैं और अपनी जिंदगी तथा रिश्ते के विषय में सोच सकते हैं। भाग्यवश, भारत में एसी ढेर सारी जगहें हैं जहां आप एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं जैसे कि हार्ड रॉक कैफे, नैशनल सेन्टर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, मुंबई, शीशा ज़ैज़ कैफे, पूने और इसी तरह के कई और।
फ्रेंडशिप डे के तोहफे को पैक करने के लिए कुछ टिप्स
पैक करने से पहले गिफ्ट तथा रैपिंग की माप ले लें
गिफ्ट की पैकेजिंग करने की शुरुआत करने से पहले गिफ्ट की माप ले लेना बेहद आवश्यक है। ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से यह कदम उठाना बेहद जरूरी हो जाता है, जैसे कि, इससे आपको रैपिंग पेपर के सही आकार का अंदाज़ा लग जाता है और रैपिंग पेपर बर्बाद नही होता और आप भविष्य में भी पैकिंग के लिए रैपिंग पेपर बचा सकते हैं। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि जब आप एक छोटे-से तोहफे को बड़ी पैकेजिंग में पैक करते हैं तो कभी कभी यह भ्रम हो जाता है कि अंदर मौजूद तोहफा, असलियत से अधिक बड़ा व महंगा है, परंतु जब वे उस खोलकर देखेंगी तो कोई और ही सच सामने आएगा, शायद उनका दिल भी टूट जाए। इसलिए हमेशा यह कोशिश करें कि आप पैकिंग करने के लिए बिल्कुल सही लंबाई के रैपिंग पेपर का इस्तेमाल करें तथा तोहफे को अच्छी तरह पैक करके एक आकर्षक लुक दें।
डबल साइडेड टेप का इस्तेमाल करें
सदा ही, इस बात का ध्यान रखें कि आप पैकिंग के वक्त केवल डबल-साइडेड टेप का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको मनचाहा डिजाइन चुनने की आज़ादी तो मिलती ही है, साथ ही साथ पैकिंग साफ सुथरे ढंग से पूरी हो जाती है। जैसे कि नाम से पता चलता है, डबल-साइडेड टेप मे टेप की दोनों सतहो पर चिपकने की क्षमता होती है, जिससे आप बिना टेप का प्रर्दशन किये दो चीजों को अच्छी तरह से जोड़ सकते हैं। अगर आप गिफ्ट रैप करने के साथ उसके उपर कुछ और भी चिपकाना चाहते हैं तो, डबल-साइडेड टेप आपकी ज़रूर मदद करेगा। अंततः आपके पास एक ऐसा तोहफा होगा जो उनका दिल जीतने में जरूर सफल होगा।
गिफ्ट के किनारे छुपाने की कोशिश करें ताकि उन्हें गिफ्ट का अंदाजा ना लग पाए
तोहफा देने का सबसे मजेदार व अच्छा पल वो होता है, जब आप तोहफा पाने वाले को सरप्राइज़ देकर चौंका दे। ऐसे ढेर सारे तरीके हैं जिनसे आप उन्हें चौंका सकते हैं, उन्हीं में से एक तरीका है गिफ्ट को रैप करके किनारों को छुपा देना। इससे, जब तक वे बॉक्स खोल नहीं लेते, वे इसी सोच में पड़े रहेंगे कि आखिर अंदर छुपा क्या है। अगर आप इस बात का ध्यान न रखें तो वे इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर देंगे की अंदर है क्या और शायद सही अंदाजा लगा भी लेंगे।
रिबन जोड़ना ना भूले
पैक किए गए तोहफों के उपर एक छोटा व प्यारा सा रिबन लगाकर आप तोहफे का लुक और अधिक आकर्षक बना सकते हैं। कभी कभी यह लोगों के लिए इस बात का सूचक बन जाता है कि आप उनकी कितनी अधिक फिक्र करते हैं। रिबन तोहफे मे एक बारीकी जोड़कर उसे और अधिक निखार देता है, तो अगली बार जब आप अपनी संगीनि को तोहफा देने के बारे में सोचे तो उसे एक रिबन से सजाने का ध्यान जरूर रखें।
Related articles
- Visiting Bangalore with Friends? Here are 11 Things to Do in Bangalore with Friends in 2019 + Bonus Tips for the Shopaholics!
- Keeping Boredom Away is Easy: Top Things to Do in Bangalore on Weekends (2020)
- 10 Friendship Day Gift Ideas for Your Girlfriend, Because She is As Much Your Friend as Your Partner (2020)
- Workload? Stress? Hypertension? You Need a Break and a Vacation! Check Out These 10 Best Places to Go on Vacation in 2019
- अपनी फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है और हाथ तंग है? चिंता न करें, यहां आप लड़कियों के लिए 10 लाजवाब उपहार पाएंगे, और वह भी 500 रूपये के अंदर (2019)
अंत
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस अनुच्छेद ने आपको अपनी मित्र के लिए एक बढ़िया उपहार ढूंढने में काफी मदद की होगी और अब तक आपने एक बेहतरीन उपहार चुन लिया होगा। आप इन उपहारों को उनकी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं, जिनके लिंक हमने साथ में ही दिए हैं। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।