आपकी पत्नी आपके लिये व्रत रखती है तोह आपको भी उसके लिये कुछ करना चाहिये। करवा चौथ पर पत्नी के लिये 10 रोमांटिक उपहार (2019)

आपकी पत्नी आपके लिये व्रत रखती है तोह आपको भी उसके लिये कुछ करना चाहिये। करवा चौथ पर पत्नी के लिये 10 रोमांटिक उपहार (2019)

भारत के कुछ हिस्सों में पति-पत्नी के रिश्ते को सम्मान देने के लिए एक अनोखी परंपरा निभायी जाती है। करवा चौथ पे जहाँ पत्नी अपने पति के लम्बे उम्र के लिये व्रत रखती है और दिन भर भूकी-प्यासी रहती है, पति उसकी बड़ी प्यार से देख रेख करता है, व्रत तोड़ने पर अपने हाथों से उसे पानी व भोजन कराता है और उसको उपहार भी देता है। जितनी पुरानी परंपरा है, उतनी ही गहरी इसके मायने हैं और आपको बड़े ध्यान से अपनी पति के लिये उपहार चुनना चाहिये, न सिर्फ इस दिन के लिये, पर वह रोज जो आपके लिये करती है उसका धन्यवाद् देने के लिये।

Related articles

अपनी बेटर हाफ के लिए करवा चौथ का बेस्ट उपहार चुनने के लिये इन विकल्पों पर ग़ौर करें

निश्चित करें की उपहार आयोजन के अनुसार बिलकुल सही हो

अपनी सुन्दर और बेहद खूबसूरत पत्नी को इस बार करवा चौथ पर एक शानदार गिफ्ट प्रदान करें। करवा चौथ हर शादी-सुदा भारतीय स्त्री के जीवन में एक खास अवसर होता है। यह रीति रिवाज़ों की अनूठी परम्पराओं का एक सुन्दर आयोजन है व हमारे देश के अधिकांश हिस्सों में बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। तो,इस बार क्यों ना आप इस उत्सव पर एक शानदार उपहार देते हुए इस को अपनी पत्नी के लिए यादगार बनाये?

करवा चौथ के मौके पर एक पत्नी सुबह से बिना कुछ खाए- पिए रात में चांद दिखने तक व्रत रखती है यह निश्चित तौर पर काफी कठिन उपवास है यह सारी कोशिशें इसके लिए हैं ताकि उनके पति को लंबी उम्र और सलामती भरी जिंदगी नसीब हो अगर आपकी पत्नी आपके लिए इतना कठिन उपवास रख रही है तो आप का भी दायित्व और जिम्मेदारी बनती है,कि आप इस अवसर को उसके लिए एक बेहतरीन उपहार देते हुए जीवन भर के लिए यादगार बना दें ,इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप जो उपहार दें वह मौके के बिल्कुल अनुकूल हो | करवा चौथ एक ऐसा उत्सव है जो सिर्फ वैवाहिक स्त्री और पुरुष के जीवन में आता है अतः एक ऐसा उपहार चुने जो शादी के पवित्र रिश्ते के बंधन को बयान करने की काबिलियत रखता हो, यह उपहार बाकी सभी उपहारों से अलग और यादगार होना चाहिए|

कुछ बोरिंग देने से परहेज करें

इस अवसर पर आपकी पत्नी को उपहार देने के लिए आपके पास अनगिनत विकल्प मौजूद हैं जिनमें चॉकलेट साड़ी ,सूट, किचन के उपयोग का सामान फूल जैसे कई ऑप्शन है लेकिन यह ऑप्शन यूनिक और यादगार नहीं है अतः जब रात के समय चांद देखने के बाद आपकी पत्नी आपका इंतजार कर रही हो तो उसे कुछ ऐसा उपहार दें जिसे देख कर वह बेहद खुश हो जाए और इस पल को जीवन भर कभी ना भूल पाए वैसे भी प्यार अमर और अमूर्त होता है और खुद उपहार प्राप्त करना किसे अच्छा नहीं लगता, अगर आपका एक छोटा कदम इस अवसर को कभी ना भुला देने वाला बना सकता है तो आपको यह कदम जरूर उठाना चाहिए|

सुनिश्चित करें की उपहार आपका प्यार उस तक पहुचाये

बतौर पति पत्नी आप एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और आपका प्यार चंद्रमा की पराकाष्ठा की तरह हसीन है यही वजह है कि पत्नी आपके लिए इतना कठिन व्रत कर रही है और यही वजह है कि आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा उपहार खोज रहे हैं जो इस दिन को यादगार बना दे और आपके प्यार को उस तक पहुंचा सके| बाज़ार इन दिनों तरह तरह के उपहारों से गुलज़ार है लेकिन इस अवसर पर कुछ उपयोगी देने का ख्याल अपने मन से निकाल दें क्योंकि उसके लिए आने वाले और कई अवसर आपको मिल जाएंगे | याद रखें आपको कुछ ऐसा उपहार देना है जो उसके हाथों में रखने पर आपके प्यार को उसके दिल तक पहुंचा सके और उसके समक्ष सब कुछ बयां कर सके जो आप उसके लिए महसूस करते है|

आपके पत्नी हेतु करवा चौथ पर देने हेतु टॉप 10 गिफ्ट आईडिया

हम इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि आप अपनी पत्नी को इस अवसर पर एक अच्छा उपहार देने के लिए कुछ बेहतरीन करने के लिए तैयार है इससे पहले भी आपने अपनी पत्नी को करवा चौथ पर अच्छे-अच्छे उपहार दिए होंगे, लेकिन क्या आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि आप इस वर्ष अपनी पत्नी को करवा चौथ पर क्या उपहार दें जिसे पाकर वह बेहद खुश हो जाए और उसके लिए यह पल यादगार बन जाए| यदि आपका जवाब हां है, तो आप एकदम सही जगह पर विकल्प को खोज रहे हैं यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन उपहारों के बारे में बताएंगे जो इस अवसर को आप दोनों के लिए यादगार और खुशनुमा बना देंगे| इसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर से ही ऑनलाइन स्टोर से ,डिस्काउंट रेट पर बेहतरीन उपलब्ध विकल्पों का चयन कर सकते हैं|

करवा चौथ विशेष व्यक्तिगत हैंपर

Source www.igp.com

करवा चौथ के शुभ और मंगल अवसर पर आप अपनी पत्नी को एक व्यक्तिगत करवा चौथ गिफ्ट हैंपर बतौर उपहार दे सकते हैं| यकीन मानिए इस अवसर के लिए इससे बेहतरीन विकल्प नहीं है ,इस गिफ्ट हैंपर में एक पूजा थाली है जिसमें व्रत से संबंधित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं जिससे कि आपकी पत्नी को परंपरागत और विधि विधान से यह पूजा कर पाने में आसानी होगी |नीले रंग के बेस के साथ यह थाली काफी खूबसूरत और आकर्षक बनी हुई है ,इसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस इस उपहार में दोनों के फोटो भी चित्रित करवा सकते हैं अपने हाई रेजोल्यूशन वाले फोटोग्राफ्स उन्हें भेजें और आप इस तरह से इस उपहार को व्यक्तिगत बना सकते हैं इस उपहार को आप आईजीपी. काम से 750 रुपये में खरीद सकते हैं|

सक्रुम्मी ब्यूटी सेट

उसके दिन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन पोर्टेबल बैग बतौर गिफ्ट दे, जिसे अपनी जरूरत के अनुसार पर्स और स्लिंगबैग के रूप में वह इस्तेमाल कर सकती है | इसके साथ गलव्नाइसड स्टील और रोशे फरेरो चॉकलेट का पैकेट भी शामिल है जो उसे मिठास के तौर पर अच्छा लगेगा| इस उपहार को आप फ्लावर औरा से 2,099 रुपये मे खरीद सकते हैं|

10 रेड रोज का गुलदस्ता साथ में चॉक्लेट और केक (आधा किलो )

Source www.igp.com

आपके प्यार को दर्शाने के लिए एक बेहतरीन उपहार विकल्प, इसमें 10 शानदार गुलाब शामिल है जिसके साथ हाफ किलो राउंड शेप चॉकलेट केक भी आता है गुलाब जहां आपके प्यार को प्रदर्शित करेंगे वहीं केक इस लम्हे को और भी यादगार बना देगा| इस उपहार को आप इस अवसर को खुशनुमा बनाने के लिए 1045 रुपए के लिए आईजीपी.कॉम से खरीदें|

कपल स्पा वाउचर

Source www.amazon.in

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने जीवन को एंजॉय करना भूल चुके हैं अतः इस बार करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप अपने आपको रिलैक्स करना बिल्कुल ना भूलें अपने जीवन साथी के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताए और अपने आप को चुस्त-दुरुस्त बनाए | 4 फाउंटेन स्पा के साथ डिजिटल वाउचर एक बेहतरीन उपहार विकल्प है जिसे आप करवा चौथ के अवसर पर अपनी पत्नी को दे सकते हैं और इसके साथ ही उसके जीवन से तनाव को मिटा सकते हैं | ऑर्डर करने से पहले जांच लें कि आपके शहर में डी-स्ट्रेस स्पा का सेंटर है या नहीं | इस उपहार को आप अमेजॉन से रुपए 500 से 10,000 रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं|

उसका पसंदीदा हाई एन्ड परफ्यूम

यूफोरिया वुमन एओ डु परफ्यूम कैल्विन क्लीन की तरफ से करवा चौथ पर आपकी पत्नी के लिए प्यार जताने का आसान सा तरीका है | इसकी शानदार खुशबू आपकी पत्नी का दिल जीत लेगी इस की महकती खुशबू उसके दिल को एक ठंडक प्रदान करेगी ,जिससे पूरे दिन वह महकती रहेगी ,इसकी पैकिंग इतनी अच्छी है जिसे देखते ही वह प्राप्त करना चाहेगी| आप इसे रुपए 3675 के लिए शॉपर स्टॉप के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं|

सोने के आभूषण

गहने हमेशा से ही औरतों की मनपसंद चीज रहे हैं, आपने अपनी शादी के अवसर पर जरूर अपनी पत्नी को बतौर उपहार कुछ गहना दिया होगा ,लेकिन क्या उसके बाद आपने दोबारा कुछ ऐसा किया है, यदि नहीं, तो आप के लिए करवा चौथ यह करने का एक शानदार अवसर है | इस मौके पर आप उन्हें एक शानदार पेंडेंट उपहार करें 18 कैरेट का यह पेंडेंट डायमंड स्टोन के साथ बेहद खूबसूरत प्रतीत होता है | आप इसे ब्लू स्टोन डॉट कॉम से 6911 रुपए के लिए खरीद सकते हैं|

लेडी लव एसेंशियल

ब्रांडेड वॉच ,ब्रांडेड क्लच और एक चमकती लिपस्टिक कुछ ऐसे आइटम हैं जिनके प्रति स्त्रियों का प्यार हमेशा बना रहता है | यह कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो ना सिर्फ औरतों की आम जरूरतों को पूरा करती हैं बल्कि उनकी सुंदरता बढ़ाने में भी सहायक हैं, क्लच के साथ में कंपार्टमेंट हैं, लाल रंग का यह क्लच पैसों और कार्ड्स को सुविधाजनक रूप से व्यवस्थित रख सकता है | स्लिक वॉच कुछ ऐसी है जिसे दैनिक रूप से काम में लिया जा सकता है ,आप इसे अपनी खूबसूरत पत्नी को उपहार कर सकते हैं और उसकी आंखों में खुशी की चमक साफ तौर पर महसूस कर सकते हैं| आप इसे 2699 रुपए के लिए फ्लावर औरा से खरीद सकते हैं|

पारम्परिक हैंडलूम साड़ी

Source www.ajio.com

एक और सदाबहार मनपसंद उपहार जो आपकी पत्नी को करवा चौथ पर एक शानदार लुक देगा, वह है एक हैंडलूम साड़ी ,साड़ी का मेहरून पल्लू घूमी बॉर्डर के साथ सफेद स्ट्राइप्स संग है| यह काफी उत्तम क्वालिटी के कपड़े की बनी हुई है ,काफी सुविधाजनक और कंफर्टेबल है जो इसे प्रतिदिन पहनने के लिए उपयुक्त बनाते हैं | आप इसे मात्र 1050 रुपये में एजीओ से खरीद सकते हैं

एक एक्सोटिक हाई हील

Source www.ajio.com

स्टाइल और हाई फैशन से भरपूर यह सैंडल्स ब्रेडेड टाई अप के साथ आते हैं जो एक परफेक्ट वेस्टर्न वियर है 3.5 इंच की हाई हील्सऔर टूनिट सोल के साथ यह आपकी पत्नी को एक बेहतरीन ऐज उसकी ड्रेस के साथ देंगे, विभिन्न साइज के साथ यह दो रंग में उपलब्ध है कॉपर और गोल्ड | अपनी पत्नी के पैरों की साइज पता करें और उसके लिए यह क्लासिक गिफ्ट खरीदें | दोनों ही कलर बेहतरीन है आप अपनी पसंद का चुने जो उसकी ड्रेस के अनुसार मैच करें, आप इन्हें रुपए 805 में एजीओ से खरीद सकते हैं|

सुन्दर हाथ की घडी

टाइटन रागा वॉच इस इस अवसर के लिए एक शानदार गिफ्ट विकल्प हैं और महिलाओं के वार्डरोब में एक स्थाई जगह पाने के लिए उपयुक्त हैं| करवा चौथ पर पत्नी को यह बेहतरीन डिजाइन वाला उपहार प्रदान करें।,यह गोल्डन कलर में उपलब्ध है अतः गोल्डन रंग के गहनों के साथ बेहतरीन लुक प्रदान करेगा, ब्रेसलेट पर जड़ित स्टोन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है | आप इसे शॉपर स्टॉप के ऑनलाइन स्टोर से रुपए 4396 में खरीद सकते हैं|

करवा चौथ को विशेष और यादगार बनाने हेतु बोनस टिप्स

अब तक आपने करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दिए जाने वाले उपहारों को ब्राउज़ किया ,अब कुछ स्पेशल टिप्स के साथ हम आपकी और भी मदद करेंगे अगर आप फिर भी अपनी पत्नी को खुश करने में नाकाफी साबित होते हैं ,तो यह टिप्स आपके लिए बेहद कामयाब रहेगी | याद रखें यह दिन आप दोनों के जीवन में बेहद खास है, आपकी पत्नी इस दिन को आप के लिए समर्पित करती है, ताकि आप स्वस्थ और दीर्घायु हो |

  • अगर वह आपके लिए उपवास कर सकती है तो आप क्यों नहीं
  • कोशिश करें कि आप पूरा दिन उसके साथ बताएं
  • कोशिश करें कि आप एक दूसरे के सहायक और पूरक बने
  • उसे एक प्यार भरा खत लिखे
  • उसके लिए जो उपहार आपने खरीदा है उसे अपनी पत्नी के अनुसार व्यक्तिगत बनाएं
  • उसे सरप्राइस दें
  • लुक गुड फील गुड और स्मैल गुड


इन टिप्स को अच्छे से समझने के लिए हमने इन्हें और विस्तृत रूप से आपके लिए पेश किया है

कुछ हटके करें और उसके साथ रहते समय उसकी पसंद पर गौर करें

आपकी पत्नी पूरा दिन आपके लिए उपवास रखती ,ताकि आप स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्राप्त करें| क्या आप नहीं चाहेंगे कि इस पूरी उम्र में वह आपकी हमसफर बन कर आप का साथ दें? तो एक कदम बढ़ाए और उसके साथ इस उपवास को आप भी निभाए, इस तरह ना सिर्फ आप उसका साथ देंगे बल्कि उसे महत्व भी देंगे और बेहतरीन फील करवाएंगे कि आप के दिल में भी उसके लिए बेहद प्यार और सम्मान है | यह उसके लिए एक बेहतरीन सरप्राइज होगा | आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने परिवारजनों के साथ समय बिताने में काफी कंजूसी बरतते हैं, इस अवसर को उसके साथ बिताने के लिए एक बेहतरीन मौका और चांस समझे |

एक प्यार भरा खत दिल से उसके लिए लिखे और उसके सामने पढ़े

पिछले वर्षों में कितनी बार आपने अपने प्यार को पत्नी के प्रति जाहिर किया ? हम अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं और मुश्किल से कुछ ऐसा समय पाते हैं ,जब हम अपने इमोशंस और फिलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकें उन लोगों के प्रति जो हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं| इस करवा चौथ को आप अपनी पत्नी को एक गिफ्ट के माध्यम से ना सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं, बल्कि यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि वह आपके लिए कितना महत्व रखती है | अतः अपने भावों और एक्सप्रेशन को एक कागज पर प्यार भरे अंदाज में लिख डालें और उसे बताएं कि आपका जीवन उसके बिना अधूरा है ,इसे एक प्यार भरे अंदाज में उसके समक्ष पढ़ें अगर आप के शब्द प्रभाव नहीं डाल पाएंगे तो आपकी इमोशंस उनका स्थान लेकर इसे एक अविस्मरणीय पल बना देंगी |

खुद को अच्छे से तैयार करें और महकना ज़रूर याद रखे

करवा चौथ के व्रत के समापन समय आपकी पत्नी खुद को काफी सवार कर बेहतरीन दिखने की कोशिश करेंगी साथ ही साथ आप भी अच्छे दिखें इसके लिए आप के प्रयास अधिकतम होने चाहिए| एक अच्छी ड्रेस आपको बेहतरीन लुक देगी ,एक शानदार परफ्यूम आपको महकाने के काम आएगा | यह सब देख कर निश्चित तौर पर आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा ,आप चाहे तो उसकी पसंद का एक कौलन भी पहन सकते हैं जो यह साबित करेगा कि आप छोटी-छोटी चीजों में उसकी पसंद का ख्याल रखते हैं| एक थकावट भरे दिन का सफल समापन करने के लिए आप की यह कोशिश उसके दिल को भीतर तक छू जाएगी और आप के प्रति प्यार और अपनत्व का भाव बढ़ा देगी |

Related articles