Related articles

लक्ज़री ब्रांड क्या है ?

Source fashionchinaagency.com

एक ब्रांड किसी भी वस्तु के डिजाईन, नाम, लोगो या फिर कोई भी इस तरह की विशेषता को कहा जाता है :- जिससे अमुख वस्तु इस प्रकार की अन्य वस्तुओं से भिन्न दर्शाई जा सके| हालाँकि ये परिभाषा जानकारी के तौर पे तो काफी हो सकती है लेकिन वास्तविक जगत के लिए नहीं|

इस वास्तविक सामाजिक जगत में ब्रांड एक ऐसी सोच है :- की जिसकी मदद से लोग किसी संस्थान को, किसी व्यक्ति या फिर वस्तु को देखते और समझते हैं| ब्रांड इन तत्वों से लोगों का सम्बन्ध कायम करता है और उसे बनाये रखने में मदद भी करता है| ब्रांड होने की वजह से इन तत्वों को एक अलग पहचान हासिल होती है जो की इस तरह के रिश्ते को बनाये रखने के लिए बेहद ज़रूरी होती है|

पुरुषों के लिए 2020 में आने वाले 10 ब्रांडेड बैग्स

Source www.digitalcameraworld.com

बाज़ार में सैकड़ों ब्रांड मौजूद हैं जो पुरुषों के लिए बैग्स बनाते हैं :- ये सभी ब्रांड्स उतने ही अच्छे होते हैं जितने बाकि ब्रांड होते हैं| परन्तु इनमे से कौन सा बैग आपके लिए उपयुक्त हो सकता है ये तो आप ही तय कर सकते हैं| किसी बैग में बैक पैक मिल सकता है, किसी में बैरल बैग हो सकता है, या फिर कुछ अन्य विशेषता हो सकती है जो आपकी ज़रूरत के मुताबिक हो या शायद न हो| इस बी पी गाइड के ज़रिये आप ब्रांडेड बैग्स के बारे में जान सकते हैं और अपनी ज़रूरत के मुताबिक चुन सकते हैं या फिर अपने किसी मित्र के लिए तोहफे के तौर पे भी खरीद सकते हैं|

नाइक ब्लैक प्रिंटेड बैक पैक

Source www.myntra.com

बैक पैक किस्म के बैग आज के समय की एक बड़ी ज़रूरत है| ये काफी सुविधाजनक होते हैं :- इनमे काफी सारे सामान को रखने की जगह होने के बावजूद इनका आकार और प्रकार बहुत अच्छा रहता है और ये बहुत ज्यादा बड़े भी नहीं लगते| नाइक कंपनी का ब्लैक प्रिंट वाला ये बैकपैक आपको ज़रूर देखना चाहिए| ये एक मीडियम आकार का बैकपैक हैजिसके भीतर दो खाने बने होते हैं और सामने बाहर की तरफ एक ज़िप वाली पॉकेट होती है|

बैग के अन्दर पीछे वाला खाना लैपटॉप और उसके सहायक उपकरणों को रखने के लिए काफी जगह देता है :- इसमें पीछे लगे हुए स्ट्रैप्स की मदद से ये बैग आपकी पीठ पर बहुत आरामदायक तरीके से टिका रहता है| नाइक ब्लैक प्रिंटेड बकपैक लिंक पर 2,995 रूपए में मिलने वाला ये बैग ऑफिस, कॉलेज या अन्य बाह्य क्रीडाओं के लिए उपयुक्त है|

फ्रेड पैरी बैरल बैग

Source www.thecollective.in

फ्रेड पैरी कंपनी का ये बैग लक्ज़री और सुविधा के अनोखे सम्बन्ध को बखूबी निभाता है :- नेवी ब्लू रंग की लेदर फिनिश में ये बैग बहुत आकर्षक लगता है| आकार में छोटा दिखने के बावजूद इसमें आपकी ज़रूरत के सामान को रखने के लिए पर्याप्त जगह होती है|

अगर आप बिजनेसमैन हैं या किसी ऐसी नौकरी में हैं जिसमे आपको अक्सर बाहर दूसरी जगहों पे जाना पड़ता है :- तो ये बैग आपके लिए आवश्यक है क्यूंकि इसके भीतर की जगह आपकी सभी ज़रूरत के सामान के लिए तो काफी है ही लेकिन इसके बावजूद ये अपने आकार के कारण आप पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ने देता| बैरल बैग फ्रॉम फ्रेड पैरी लिंक पर मिलने वाले इस बैग की कीमत 8,000 रूपए है

टेड बेकर होल्डाल बैग

Source www.thecollective.in

क्वालिटी होल्डाल बैग फ्रॉम दी हाउस ऑफ़ टेड बेकर लिंक पर उपलब्ध ये होल्डाल बैग गहरे नीले रंग का और लेदर का बना हुआ है :- इसके अन्दर एक बड़ा खाना इतना बड़ा है की उसमे आपकी ज़रूरत का सारा सामान आ सकता है, साथ ही सामने की तरफ एक ज़िप सेक्शन भी बना हुआ है जिसमे आप अपने रास्ते में काम आने वाली वस्तुएं रख सकते हैं और आपको पूरा बैग नहीं खोलना पड़ता|

इसमें दोहरे हैंडल लगे हैं जिससे इसे आसानी से उठाया जा सकता है :- और पीछे लगे हुए स्ट्रैप्स की मदद से इसे कंधे पर भी उठाया जा सकता है| लम्बी छुट्टियाँ बिताने के लिए ये बैग आपके लिए बिलकुल उपयुक्त है और इसकी कीमत 20,000 रूपए है।

लैपिस बार्ड ज़िप बैकपैक ।

Source www.thecollective.in

बेहद सुरूप, परिष्कृत, सजीला, विलासी और सुविधाजनक ये बैग फैशन परस्त लोगों के लिए बहुत ही आकर्षक विकल्प है :- ज़िप बैकपैक लिंक पर दिए गए इस बैग की विशेषता है की ये हाथ से निर्मित बहुत ही सजीले ढंग से डाई किये गए लेदर का बना है| और इसमें लेओनार्दो द विन्ची की स्फुमतो तकनीक से प्रेरित होकर रंग के दोहरे शेड का इस्तेमाल किया गया है| इस बैग में बाहरी परिष्कृत और सजीले स्वरूप के अलावा भीतर भी बेहतरीन पैडिंग किये हुए खाने बने हुए हैं जो सामान को सुरक्षित ले जाने में काम आते हैं|

मुख्यतः दो खाने हैं जिसमे पीछे वाला हिस्सा लैपटॉप और उसके उपकरण को रखने के लिए उपयुक्त है :- आगे वाला हिस्सा कुछ और भागों में बता हुआ है जिसमे फ़ोन या टेबलेट रखने के लिए, पासपोर्ट या अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ रखने के लिए अलग अलग खाने बने हैं| एक की होल्डर है और एक स्ट्रैप इयर फ़ोन के लिए है जिससे इयर फ़ोन उलझ न जाये| लैपिस बार्ड कंपनी का ये बैग 18,995 रूपए में आपका हो सकता है|

वोलोक क्रॉस बॉडी सैचेल।

Source www.amazon.in

ये एक बहुत स्टाइलिश क्रॉस बॉडी बैग है :- जो मिलिटरी ग्रीन रंग में आता है वेगन लेदर का बना हुआ ये बैग एक मैसेंजर बैग जैसा दिखता है| इसमें एक मुख्य खाना बना हुआ है और आगे की तरफ एक जेबनुमा हिस्सा है और एक छोटा हिस्सा और है जिसमे आप लैपटॉप रख सकते हैं अगर लैपटॉप का आकार तिरछी माप में 11 इंच या उससे कम हो तो| वोलोक की साईट से आप इस बैग को 5,999 रूपए में खरीद सकते हैं और ये वाटर प्रूफ बैग आपके कॉलेज, ऑफिस या अन्य बाहर के इस्तेमाल के लिए उपयोगी साबित हो सकता है| स्टाइलिश क्रॉस बॉडी बैग बाय वॉलोक लिंक पर आप इस बैग को खरीद सकते हैं|

हैम्मोंड्स फ्लाईकैचर लेदर ऑफिस बैग।

Source www.amazon.in

ऑफिस बैग की बात करें तो इससे बेहतर और कुछ नहीं :- लेदर ऑफिस बैग लिंक पर ये बैग आप देख सकते हैं| प्योर लेदर के बने हुए इस बैग गहरे भूरे रंग के दोहरे शेड का इस्तेमाल किया गया है| इस बैग में आपकी फाइल्स, पेपर्स, लैपटॉप के अलावा अन्य ज़रूरी चीज़ों के लिए पर्याप्त जगह होती है और ये आपके ऑफिस, कोर्ट, या और किसी भी कार्यक्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी होता है| कार्यक्षेत्र में अपने रूप को आप एक नया और बेहतर स्वरूप देना चाहते हों तो इस बैग को आप हैमोंड्स फ्लाईकैचर की साईट से 9,999 रूपए में खरीद सकते हैं|

क्रोमा लैपटॉप बैकपैक।

Source www.amazon.in

ये एक लोकप्रिय किस्म का लैपटॉप बैकपैक है जो क्रोमा नाम की विश्वसनीय कंपनी का उत्पाद है :- इसमें एक बड़ा हिस्सा है जो की लैपटॉप और उसके अन्य उपकरणों को रखने के लिए काफी होता है और इसके खाने में अच्छी पैडिंग होती है जो लैपटॉप को सुरक्षित रखती है| आगे के हिस्से में एक जेबनुमा खाना होता है जो कुछ अन्य छोटी चीज़ों को रखने के काम आता है| इसके स्ट्रैप्स भी मुलायम पैडिंग वाले होते हैं जिससे ये कन्धों पर ज्यादा दबाव नहीं पैदा करता| ट्रेंडी लैपटॉप बैग इस लिंक पर बैग देख सकते हैं|

ड्यूरेबल पौलिएस्टर का बना ये बैग वाटर प्रूफ है :- इसलिए आप इसे बारिश के मौसम में भी बाहर ले जा सकते हैं और अपनी चीज़ों को सुरक्षित रख सकते हैं| अगर आपका रुझान कुछ फैशन की तरफ है तो आपके लिए ये बैग बिलकुल अनुकूल है क्यूंकि ये आपके लैपटॉप और अन्य ज़रूरी सामान को ले जाने के काम तो आता ही है साथ ही आपके स्टाइल को भी कम नहीं होने देता| इसकी कीमत 2,500 रूपए है

टेड बेकर क्रॉस बॉडी बैग ।

Source www.thecollective.in

ये एक सुविधाजनक और आकर्षक क्रॉस बॉडी बैग है :- जिसे आप क्रॉस बॉडी बैग फ्रॉम दी हाउस ऑफ़ टेड बेकर लिंक पर देख सकते हैं| इसमें एक ही खाना बना होता है जो एक ज़िप से बैंड किया जा सकता है इसलिए ये सामान को रखने और निकलने के लिए बहुत आसान रहता है| हल्की सी चमक लिए भूरे रंग में ये बहुत ही उत्तम दर्जे का और परिष्कृत बैग जान पड़ता है| इसके काले रंग का स्ट्रैप बैग के रंग के साथ बहुत मेल खता है| कोई ऐसा काम जिसमे आपको ज़रूरी कागजों को अपने साथ रखने की आवश्यकता हो तो ये बैग आपके काम आ सकता है| इसकी कीमत 11,000 रूपए है |

प्यूमा मैनचेस्टर सिटी बैकपैक ।

Source www.ajio.com

अगर आप मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मुहरीब हैं तो ये बैग आपके संग्रह में ज़रूर शामिल होना चाहिए :- फिर आप इसे अपने भाई या किसी दोस्त को तोहफा दे सकते हैं जो मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब का फैन हो| मुख्यतः ये बैग काले रंग का होता है जिसपे नीले रंग का कुछ इस्तेमाल किया गया है| प्यूमा कंपनी का लोगो और मैनचेस्टर सिटी fc का चिन्ह इत्यादि नीले रंग से बनाये गए हैं|

इस बैग में एक ही हिस्सा है जो की एक 15 इंच के लैपटॉप और अन्य ज़रूरी वस्तुओं को रखने के लिए काफी है :- इसमें आगे की तरफ एक छोटा हिस्सा बना है जो ज़िप से बैंड किया जा सकता है और बैग में किनारे की तरफ बोतल रखने के लिए भी पाउच दिया गया है| बैग के स्ट्रैप पैडिंग किये हुए है जिससे इसको कन्धों पर टांगने में मुश्किल नहीं होती| प्यूमा बैकपैक लिंक पर ये बैग आप देख सकते हैं और इसकी कीमत 2,999 रूपए है|

पोलो रैल्फ लौरेन नेवी प्रिंटेड बैकपैक ।

Source www.thecollective.in

ये एक आमतौर के पलों के लिए ख़ास किस्म का बैग है जिसे आप पोलो रैल्फ लौरेन नेवी प्रिंटेड बैकपैक लिंक पर देख सकते हैं :- इसमें नेवी ब्लू और लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है और किसी भी आम वेशभूषा के साथ ये सही लगता है| इसमें एक ही बड़ा हिस्सा होता है और बाहर की तरफ एक छोटा हिस्सा बना होता है जो ज़िप से बन्द किया जा सकता है| इसमें आप अपने ज़रूरी गैजेट्स, नाश्ते का सामान, किताबें पानी की बोतल या अन्य उपयोग की वस्तुएं रख सकते हैं|

कॉलेज के लिए या किसी और बाहरी क्रियाओं के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं :- बैग के भीतरी हिस्से में काफी जगह होती है और इसके स्ट्रैप्स पैडेड होते हैं जिससे ये आरामदायक भी होता है| किसी भी कारण से बाहर जाने पर अगर आप इस बैग को साथ रखते हैं तो बेशक ये आपके चयन की उत्तमता को दर्शाता है| इसकी कीमत 18,990 रूपए है|

टॉमी हिलफिगर कैज़ुअल बैग ।

Source www.amazon.in

ये एक नीले और ग्रे रंग का लैपटॉप बैग है जिसे टॉमी हिलफिगर कंपनी ने बनाया है :- लिंक पर उपलब्ध इस बैग में बहुत ज्यादा जगह होती है और इसमें मुख्यतः दो खाने बने होते हैं| पीछे वाला हिस्सा लैपटॉप और अन्य उपकरण रखने के लिए होता है| आगे की तरफ एक जेबनुमा हिस्सा भी होता है और इसके स्ट्रैप्स पैडेड होते हैं जिससे अगर बैग में रखा सामान ज्यादा हो तो भी इसको कन्धों पर टांगने में मुश्किल नहीं होती|

इसका आकर्षक रूप कॉलेज जाने वालों को बहुत अच्छा लगता है :- इसके अगले हिस्से में नोटबुक्स, टेक्स्ट बुक्स आदि रख सकते हैं और पीछे के हिस्से में लैपटॉप आदि रखे जा सकते हैं| कॉलेज जाने के लिए अगर आप के पास ये बैग हो तो बेशक आपकी एक अलग पहचान छोड़ेगा| इसकी कीमत 2,599 रूपए है|

मोंटब्लैंक डॉक्यूमेंट केस ।

Source luxury.tatacliq.com

ये एक कॉम्पैक्ट, स्लिम और आकर्षक डॉक्यूमेंट बैग है :- सफ़र करते वक्त आपको अपने स्टाइल से समझौता करने पर मजबूर नहीं करता| इसमें लैपटॉप रखने के लिए उपयुक्त जगह होती है साथ ही इसमें आप और भी ज़रूरी दस्तावेज़ रख सकते हैं| इसके कंधे पर टांगने वाले स्ट्रैप की लम्बाई को आप अपनी सुविधा अनुसार रख सकते हैं जिससे ये काफी आरामदायक हो जाता है| इस बैग पर अपने नाम को अंकित करने की सुविधा भी दी गयी है जिससे आप इस बैग पर अपना स्वम्मित्व दर्शा सकते हैं| इस लिंक पर आप बैग को देख सकते हैं और इसकी कीमत 39,100 रूपए है|

अतिविशिष्ट ब्रांड की विशेषता।

Source www.aignermunich.de

लोगों से अगर पूछा जाये की लक्ज़री ब्रांड क्या होता है :- तो आमतौर पर वो एक ही जवाब देते हैं की लक्ज़री ब्रांड के उत्पाद बहुत महंगे होते हैं| लेकिन ये जवाब पूरी तरह से ठीक नहीं है| इससे तो ऐसा लगता है जैसे की आप एक पुरे देश को एक पंक्ति में परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं| ब्रांड कीमत के अलावा और बहुत कुछ भी होता है जैसे उत्पाद की गुणवत्ता, उसका उपयोग इत्यादि|

आइये इस विषय में कुछ और जानने का प्रयास करते हैं

  • पहली बात जो लोगों के मन में ब्रांड्स के बारे में आती है :-
    वो ये की हर महँगी वस्तु उत्कृष्ट ब्रांड की भले न हो पर हर उत्कृष्ट ब्रांड की वस्तु महँगी ज़रूर होती है| इसका कारण है की इन्हें बनाने में उत्तम गुणवत्ता वाले सामान का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उत्पाद की उत्कृष्टता बरक़रार रह सके| इसके साथ ऐसे सामान को बनाने के लिए कुशल कारीगरों को भी रखना बहुत ज़रूरी होता है जो अपनी कुशलता और तजुर्बे से उत्पाद को सही अंजाम दे सकते हों और ऐसे कारीगरों का मेहनताना भी अधिक होता है| ज्यादा खर्च से उत्तम क्वालिटी के उत्पाद बनाना भी अच्छे ब्रांड की एक विशेषता होती है| ऐसा करने से ही लोग उत्पाद की उत्कृष्टता पर विश्वास कर पाते हैं और उसे ऊँचे दर्जे के उत्पाद के रूप में समझ पाते हैं| ये कोई बहुत पुरानी बात नहीं है की जब समाज विभिन्न दर्जों में बंट गया था|

  • ये दर्जे मूलतः उनकी माली हालत के मुताबिक हुआ करते थे :-
    जिसके पास अधिक धन हो वो ऊँचे दर्जे का और जिसके पास कम हो वो निचले दर्जे का माना जाता था| अक्सर उच्च वर्ग के लोग निचले वर्ग के लोगों को ऐसी वस्तुओं का इस्तेमाल करने से रोकते थे जो वो खुद इस्तेमाल में लेते हों और इसके लिए ऐसी वस्तुओं की कीमत बहुत बढ़ा दी जाती थी| नतीजतन ऐसी वस्तुएं जो की उच्च वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हों उनकी कीमत ऊँचे वर्ग के लोगों के ऊँचे मानकों के अनुरूप होने लगी|

  • उच्च गुणवत्ता की कारीगरी :-
    एक बात पर तो हर कोई राज़ी होता ही है की उत्कृष्ट ब्रांड के उत्पाद की गुणवत्ता पर शक नहीं किया जा सकता| इनमे इस्तेमाल होने वाला सामान, काम करने वाले कारीगर आदि सब कुछ सिर्फ बेहतरीन ही हो सकता है| गुणवत्ता कोई एक विशिष्ट मौके के लिए ही नहीं होती परन्तु ये तो एक निरंतर बनाये रखने की वस्तु है| कभी कभी तो इस गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए कुछ अनियत फैसले भी लेने पड़ सकते हैं जैसे की किसी वाइन निर्माता कंपनी को अपने पुरे साल के उत्पाद को फ़ेंक देना पड़े सिर्फ इसलिए की तैयार माल उनकी उत्कृष्टता के मानकों पर खरा नहीं उतरता| लोग ऐसे मामलों के बारे में चाहे कुछ भी कहें की ये तो बर्बादी है ऐसा नहीं होना चाहिए, परन्तु उत्कृष्ट ब्रांड के मामले में ये एक ज़रूरी कदम होता है की उनकी गुणवत्ता पे कभी सवाल न उठ सके|

  • उच्च कोटि का स्वरूप :-
    उत्कृष्ट और लक्ज़री ब्रांड के उत्पाद हमेशा अपने स्वरूप के कारण लोगों को आकर्षित ज़रूर करते हैं| इनका ऐसा स्वरूप लोगों के मन में ऐसा एहसास जगाता है की ये वस्तु उनके पास होनी चाहिए| आप बेशक इन्हें देखकर ही फर्क को जान सकते हैं| इनको देखने से ही इनका परिष्कृत और विलासी स्वरूप आपको इनके उच्च दर्जे के उत्पाद होने का एहसास करा देगा| लोग ऐसा महसूस करने के लिए वैसे भी लालायित रहते हैं की उन्हें भी ऊँचे दर्जे का व्यक्ति माना जाये और अगर कोई उत्पाद उनकी इस इच्छा की पूर्ति में मददगार साबित हो सकता हो तो वो इसे लेने की कोशिश ज़रूर करेंगे| कभी कभी ऐसे लक्ज़री उत्पाद ऊँची नीलामी पर रखे जाते हैं| ज़रा सोचिये की आप ऐसी किसी नीलामी में शामिल हैं और आपने सबसे ऊँची कीमत बोलकर कोई बेहतरीन उत्पाद अपने नाम कर लिया हो, और कोई भी इतनी कीमत दे पाने की क्षमता न रखता हो सिर्फ आप ही उसे खरीद पाए हों| यदि ऐसा हुआ तो उस वस्तु की वास्तविक कीमत तो जो भी हो पर उसका भावात्मक मूल्य तो अतुलनीय ही होगा| ऐसा होने पर आप कितना गौरवान्वित महसूस करेंगे ज़रा सोचिये|

  • उपयोगिता के अलावा और भी गुण हों :-
    आम समाज के लिए बनाये गए उत्पाद अपनी ज्यादा से ज्यादा उपयोगिता की वजह से लोकप्रिय होते हैं पर बात जब उत्कृष्ट ब्रांड की हो तो सिर्फ इतना काफी नहीं होता बल्कि इससे जुड़े हुए भावात्मक मूल्य भी ज़रूरी हो जाते हैं| इनकी उपयोगिता के अलावा कुछ अन्य विशेषताएँ भी होती हैं जिन्हें आँका नहीं जा सकता| हमारी सोच कुछ ऐसी ही होती है की हमें अपनी हर वस्तु इस प्रकार की चाहिए होती है जो हमारी ज़रूरत, हमारी पसंद, हमारे व्यक्तित्व और हमारी सोच के मुताबिक हो| इसीलिए हम अलग अलग विशेष प्रकार की डिजाईन वाले, आकार वाले और रंगों वाले उत्पाद खरीदते हैं जो शायद उपयोगिता के मामले में भले कुछ कम ही सही पर हमारे व्यक्तित्व के अनुसार ज़रूर हों|

Related articles

From our editorial team

ब्रांडेड बैग आपकी एक जरूरत है ।

लड़को के लिए बैग उनका खुद का विस्तार होता है और उसी के अनुसार आपको बैग ख़रीदे जाते है : ब्रांडेड बैग जो हर आदमी के पास होने चाहिए ।क्यूंकि बैग आपकी कीमती चीजों को सुरक्षित रखता है ।आसा करते है,हमारी सलाह आपको पसंद आयी होगी ।