इस फ्रेंडशिप डे पर सिंपल गिफ्ट की बजाए, अपने प्यारे दोस्त को दे यह फ्रेंडशिप डे कोट्स वाले गिफ्ट। फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए 10 अद्भुत उपहारों की सूची देखे (2019)

इस फ्रेंडशिप डे पर सिंपल गिफ्ट की बजाए, अपने प्यारे दोस्त को दे यह फ्रेंडशिप डे कोट्स वाले गिफ्ट। फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए 10 अद्भुत उपहारों की सूची देखे (2019)

एक दोस्त हमारी जिंदगी में एक फूल की तरह होता है जो अपनी खुशबू से हमारी जिंदगी को हमेशा खुशियों से महकाता रहता है, जो की बहुत किस्मत से मिलता है। तो इस किस्मत से मिले हुए दोस्त को यह फ्रेंडशिप डे कोट्स वाला उपहार दे। हमने आपके लिए 10 शानदार उपहार विकल्पों की सूची तैयार की है। साथ में हमने आपको कई जरूरी बातों के बारे में भी बताया है, जिन्हें आपको उपहार खरीदते समय ध्यान में रखना है। कृपया पूरा अनुच्छेद पढ़िए।

Related articles

क्यों होता है दोस्तों का हमारे जीवन में महत्व ?

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे शोले फिल्म का ये गाना आज भी दोस्ती की बात आते है लोगो के जहन में सबसे पहले आता है। बॉलीवुड में दोस्ती पर शोले ,याराना ,रंग दे बसंती ,3 इडियट्स जैसी बेहतरीन फिल्म बन चुकी है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। जितने दोस्त उतनी लम्बी उम्र । ऐसा हम नहीं बल्कि कई शोध में पाया गया है कि दोस्ती के रिश्ते का असर हमारी हेल्थ पर पड़ता है और हमारी मेमोरी भी स्ट्रांग होती है। अक्सर कहा जाता है कि सच्ची दोस्ती नसीब वालो को ही मिलती है। अच्छी दोस्ती से न सिर्फ हमारा अकेलापन दूर होता है साथ ही आपको अल्जाइमर नामक बीमारी होने से भी बचाता है। दोस्ती और अच्छे स्वास्थ्य का आपसी संबंध बहुत गहरा है। क्योकि जो लोग अकेले होते है उनमे डिप्रेशन का शिकार होने का खतरा अधिक होता है और हमारी उम्र कम होती है। वही ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ मेलजोल बढ़ाने से उम्र भी लम्बी होती है।

स्ट्रेस बस्टर्स

अकेलापन आपके जीवन के लिए धूम्रपान करने जितना घातक साबित हो सकता है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जितनी तेज़ी से इंसान पैसा कमाने की रेस में भागा चला जा रहा है उतनी ही तेज़ी से वो अपने रिश्तो को खो रहा है। याद कीजिये बचपन में आपके कितने दोस्त होते थे जिनके साथ रहकर मानो आपको पंख मिल जाते थे ,मम्मी जब आपको होमवर्क पूरा करने की शर्त पर दोस्तों के साथ खेलने की अनुमति देती थी तो आप कितनी तेज़ी से अपना होमवर्क पूरा कर लिया करते थे। और आज आपके कितने दोस्त है जिनसे आप रोज़ मिलते है या फ़ोन पर ही बात करते है। बहुत कम वो भी सिर्फ वो लोग है जिनसे आपको काम के चक्क्रर में मिलना पड़ता है। आज दोस्ती मतलब निकलने और फेसबुक व्हाट्सअप तक सिमित रह गयी है । आज आपके पास पैसा , अच्छी नौकरी सब है कमी है केवल एक चीज़ की वो है ख़ुशी । ख़ुशी ना होने का कारण है अकेलापन और अकेलेपन को जन्म देता है अवसाद। हमारे देश में पिछले कुछ सालो में कितनी तेज़ी से अवसाद ग्रस्त लोगो की संख्या में इजाफा हुआ है। जानते है ऐसा क्यों है क्योकि आज आपके पास अपनी मन की बाते करने के लिए दोस्तो की कमी है। दोस्ती एक वो दवा है जो आपके पुराने से पुराने घाव को भी भर सकती है और आपकी ब्लैक एन वाइट ज़िन्दगी में रंग भर सकती है ।

जीवन की गुणवत्ता में सुधार

"किसी ने खूब कहा है "दोस्त एक ऐसा परिवार है जिसे हम अपनी मर्जी से चुनते है "| अगर आपके पास एक अच्छे दोस्तों का समूह है तो इससे आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। आपसी तालमेल , सलाह और बहुत से खास और यादगार पलो के साथ अपने दोस्तों से मिलने वाला समर्थन आपको भावनात्मक रूप से मजबूत करता है और आपको अपने और अपने जीवन के बारे में अधिक कॉंफिडेंट बनाता है।वे आईने की तरह आपको आपके अवगुण दिखाते है और उनको सुधारने की सलाह और तरीके बताते है जिससे आपको जीवन में सफल बनने में मदद मिलती है। आपका व्यक्तित्व कही न कही आपके साथ रहने वाले मित्रो पर निर्भर करता है इसलिए हमेशा अपने मित्रो को सोच समझकर चुनना चाहिए।कई अध्ययनों से पता चला है कि आपके जीवन में अच्छे दोस्त होने से आप भीतर से खुश रहते हैं, जो वास्तव में आपके रक्तचाप को बेहतर बनाने और आपके खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक है।"

सहायक और मददगार

आप अपनी पूरी जिंदगी अकेले नहीं व्यतीत कर सकते है उसको उमंग और तरंग के साथ जीने के लिए एक भरोसेमंद साथी की आवश्यकता पड़ती है जिसको दोस्त कहते है। जरुरी नहीं कि दोस्त हमारे साथ पढ़ने वाला ही हो यह हमारा जीवनसाथी ,हमारा सहकर्मी यहां तक कि हमारे बॉस कोई भी हो सकता है। कुछ लोग तो पहले अच्छे दोस्त होते है और फिर जीवनसाथी बनने का निर्णय ले लेते है। अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आपको सहायक लोगो की जरूरत होती है। अगर आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारनी है तो आपको कोई क्लास लेने की जरूरत नहीं है बस कुछ बढ़िया दोस्त बनाइये उनसे बात करते करते आपको पता भी नहीं चलेगा और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होती चली जाएँगी । दोस्ती वास्तव में आपके सामाजिक कौशल को बेहतर बनाती है जो आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों के लिए अच्छा हो सकता है । आप उनके साथ सुबह से लेकर शाम तक इतना समय बिताते है कि कई बार आपके घरवालों से ज्यादा आपके मित्र आपको समझने लग जाते है।

व्यक्तिगत विकास में सहायक

कहते है " सुख में तो हर कोई मित्र होता है पर सच्चा दोस्त वो है जो बुरे समय में आपका साथ निभाए " । दोस्ती वो चीज़ है जो आपके बुरे समय में आपको हिम्मत देकर टूटने नहीं देती है और आगे बढ़ने के लिए आपको प्रेरित करती है। गंभीर बीमारी से लेकर अपनों को खोने के गम में जो एक कंधा हर वक़्त आपके लिए सपोर्ट बनके रहता है वो है दोस्त। सच्ची दोस्ती हमारे जीवन की सर्वोत्तम सम्पति होती है जिसकी जरूरत हमें पग-पग पर पड़ती है। अपने आसपास अच्छे दोस्त होने से मुश्किल घडी के दौरान सकारात्मक रहने में मदद मिल सकती है। बढ़ती एकल परिवार प्रणाली में बुढ़ापे में इंसान अकेला पड जाता है परन्तु अगर आपके पास मित्र है तो आपका जीवन निराशाजनक होने के बजाय खुशहाल रहता है।

दोस्तों पर महान लोगो द्वारा बोले गए 15 सर्वश्रेष्ठ कथन !

प्राचीन काल से ही भारत में कृष्णा और सुदामा की दोस्ती की मिशालें दी जाती है। दोस्ती का रिश्ता प्रेम और विश्वास पर टिका होता है। जो दोस्त हमारे हर सुख दुःख में इतना साथ निभाते है उनके लिए कुछ खास करना तो बनता है। और दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे से अच्छा कोई दिन हो ही नहीं सकता है। फ्रेंडशिप डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी और आज इसको भारतीय लोग भी बड़े चाव से मनाते है। जरुरी नहीं की उनको खुश करने के चक्कर में आप कोई महंगा तोहफा खरीदे।

किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान बनाकर या छोटी सी पार्टी का आयोजन करके भी आप इस दिन को यादगार बना सकते है। आप उनको उनकी मनपसंद चॉक्लेट बॉक्स या अपने हाथो से कार्ड बनाकर भी दे सकते है। ध्यान रहे जितना ध्यान आप उपहार पर देते है उतना ही उसकी पैकिंग पर देना चाहिए। आप उसको अनोखा बनाने के लिए फ्रेंडशिप कोट्स का इस्तेमाल कर सकते है। तो आपका काम आसान करने के लिए हमने कुछ बेहतरीन कोट्स को आपके लिए इकट्ठा किया है।

  • एक सच्चा दोस्त वही होता है जो तब आपके साथ चलता है जब सारी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है - वॉल्टर विनचैल
  • जो सबका दोस्त होता है असल में वह किसी का दोस्त नहीं होता - अरस्तु
  • कभी खुद को समझाइये नहीं क्योकि आपके दोस्तों को इसकी जरूरत नहीं है और शत्रु तो वैसे भी आपके ऊपर यकीन नहीं करेंगे - अल्बर्ट हब्बार्ड
  • मै ऐसा दोस्त नहीं चाहता जो तब मैं बदलू तब वो भी बदले और जब मैं सिर हिलाऊ तो वो भी सिर हिलाये ; ये काम तो मेरी परछाई भी कर सकती है - प्लूटार्क
  • मैं उस दोस्त को महत्व देता हूँ जो अपने कैलेंडर पर मेरे लिए वक्त निकलाता है , लेकिन मैं उस दोस्त को संजोता हूँ जो मेरे लिए अपना कैलेंडर नहीं देखता - रोबर्ट ब्रोलट
  • वो मित्र जिन्हे आप सुबह चार बजे फ़ोन कर सकते है वास्तव में मायने रखते है - मर्लिन दारत्रीच
  • एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक आप गलत रास्ते पर न जा रहे हो - अर्नोल्ड एच ग्लासो
  • एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा है और एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया - लिओ बुस्कग्लिया
  • ऐसे दोस्त न बनाये जो साथ रहने में सहज हो बल्कि ऐसे दोस्त बनाये जो आपको अपने आप से ऊपर उठने के लिए मजबूर करे - थॉमस जे. वाटसन
  • प्रेम एक फूल की तरह है और दोस्त छाया देने वाले पेड़ की तरह - सैमुअल टेलर कोलरिज
  • एक वफादार दोस्त दस हज़ार रिश्तेदारों के बराबर है - युरिपाइड्स
  • मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है - हेनरी डेविड थोरोओ
  • एक सच्चा दोस्त वह है जो आपकी असफलताओं को नजर अंदाज करता है और सफलताओं पर फक्र करे - डग लार्सन
  • रोशनी में अकेले चलने से बेहतर है अंधेरे में एक दोस्त के साथ चलना - हेलेन केलर
  • सच्ची दोस्ती से ज्यादा बेशकीमती इस धरती पर कुछ भी नहीं है - थॉमस एक्विनास

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिये 10 कमाल के उपहार जो उनका दिल जीत लेंगे

अब जब आपके पास बेहतरीन फ्रेंडशिप डे कोट्स का कलेक्शन हो गया है इसमें से जो आपके दोस्त को सबसे अच्छे से बया करे उसे आप चुन सकते है। अब बारी है उपहार के चुनाव की। तो आज हम आपके लिए लाये है दुनिया के वर्ल्ड बेस्ट फ्रेंडशिप गिफ्ट आइडियाज।

कोट लिखी स्टेनलेस स्टील स्पून

Source www.amazon.in

अगर आप अपने दोस्त को कोई उपयोगी और अनूठा तोहफा देने की सोच रहे है तो आप स्टेनलेस स्टील स्पून दे सकते है। इस चम्मच पर "यू विल ऑलवेज माय फ्रेंड फॉरएवर " गुदा हुआ है जो की इसकी खासियत है। यह चम्मच सात इंच लंबी है और बेहतरीन गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील से बनाई गयी है इसके अलावा इस चम्मच को एक जंग प्रूफ धातु बनाया गया है। यह आदर्श रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन में से एक है जिसे आपका मित्र हमेशा याद रखेगा। इसको आप ऐमज़ॉन.कॉम से मात्र 200 रूपए में खरीद सकते है।

बेस्ट फ्रेंड्स टी-शर्ट

Source www.amazon.in

वैसे तो आप अपने दोस्त की पसंद नापसंद अच्छे से जानते होंगे तो बेहतर होगा कि आप उसको उसके पसंद का ही उपहार दे। आप कोई सस्ते ,सुन्दर और टिकाऊ उपहार की तलाश में है तो आप टी-शर्ट देने पर विचार कर सकते है। ये दो टी-शर्ट का पेअर आता है इसको आप दोनों फ्रेंडशिप डे की पार्टी में साथ पहन कर सेलिब्रेट कर सकते है। इस पर लिखा कोट " बेस्ट फ्रेंड्स " देखने में बहुत प्यारा लगता है। यह टॉप क्वालिटी वाले सूती कपड़े से बना है जिस वजह से से इसको ज्यादा गर्मी में भी आराम से पहना जा सकता है । यह काले रंग की टी-शर्ट फैशनेबल दिखती है इसलिए इसको आपका दोस्त अपने कॉलेज जाने में भी पहन सकता है। ये कई शेप्स में आती है। यह मशीन से धोने योग्य है और कई साल तक चल सकती है लेकिन यह ध्यान रखे कि इसे आयरन न करें या क्लोरीन के साथ ब्लीच न करें। इस फैशनेबल टी-शार्ट को आप अमेज़न से 699 से लेकर 799 रूपए में खरीद सकते है।

फ्रेंडशिप कोट प्रिंटेड कॉफ़ी मग

किसी भी खास दिन को एक उपहार ओर भी खास और ख़ुशी भरा बना सकता है। बहुत सारे लोग सही से उपहार न चुनने के कारण अपनी मेहनत और पैसो को ख़राब कर देते है। इसलिए आपको शांति और सूझबूझ से काम लेना चाहिए। तो हमारा अगला सुझाव है मग। ये एक परफेक्ट फ्रेंडशिप डे गिफ्ट है। इसको चाहे लड़का हो या लड़की अपने दोस्त को उपहार में दिया जा सकता है। इसे सफेद चीनी मिटटी से बनाया गया है और इस पर "यु आर द पीनट टू माय बटर , द स्टार टू माय बर्स्ट। द पॉप टू माय टार्ट। द फ्रूट टू माय लूप , बट मोस्ट इम्पॉर्टन्टली यू आर बेस्ट टू माय फ्रेंड " प्रिंटेड है। इस गिफ्ट को जब आप अपने दोस्त को देंगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता ओर भी मजबूत होगा। इस मग को आप माइक्रोवेव में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप 330 मिलीलीटर या 11 औंस तक लीकउइड़ डाल सकते है। तो अगली बार जब भी आपका दोस्त इस मग में चाय या कॉफ़ी पियेगा तो उसे सिर्फ और सिर्फ आपकी याद आएगी। इस मग को आप 297 रूपए में फ्लिपकार्ट से ले सकते है।

आलिशान प्रिंटेड कुशन

Source www.amazon.in

दोस्ती एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिसकी जगह जीवन में किसी को नहीं दी जा सकती है । दोस्तों के साथ हम अपनी सारी बाते शेयर करते है और उनके साथ होने वाली मीठी-नोकझोक , हंसी मजाक में अपना ही अलग मज़ा है। अगर आप इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को उपहार के माध्यम से ये दिखाना चाहते है कि आप उसकी कितनी केयर करते है तो आप उसको एक आलिशान कुशन भेंट कर सकते है। इस पर लिखा "बेस्ट फ्रेंड्स मेक गुड टाइम्स बेटर एंड हार्ड टाइम्स इजिएर " कोट इस आम से कुशन को खास बना देता है। यह नरम पाली साटन माइक्रोफाइबर तकिया है जो नीले रंग के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित करता है। इसको और स्पेशल बनाने के लिए आप इस पर अपने हाथ छपका सकते है। यह कुशन डिजिटली प्रिंटेड है इसमें लगभग 180 ग्राम संयुग्मित फाइबर भरा गया है। इस कुशन को आप अमेज़न से 349 रूपए में खरीद सकते है।

फ्रेंडशिप कोट कवर केस

आज के टाइम में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के कवर आ गए है जो देखने वाला का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब है । लड़को के लिए जहाँ सुपरमैन ,कार या बाइक के प्रिंट वाले कवर तो दूसरी तरफ लड़कियों के लिए बार्बी डॉल ,सिंड्रेला के प्रिंट वाले कवर आपको आसानी से देखने को मिल जाते है। ये स्मार्टफोन कवर भी आपके लिए अच्छा उपहार हो सकते है। अगर आपका दोस्त कॉलेज गोइंग है तो आप उसको एक कलरफुल कवर गिफ्ट कर सकते है और अगर वह ऑफिस जाता है तो कोई डेसेन्ट कवर। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध प्लास्टिक स्मार्टफोन कवर पर लिखी कोट " फ्रेंडशिप इज ऑलवेज आ स्वीट रिस्पांसिबिलिटी , नेवर एन ओपोरचुनिटी " आपके फ्रेंड को इम्प्रेस कर देगी। इस स्मार्टफोन केस को आप 258 रूपए में खरीद सकते है।

स्कोल ग्रीटिंग सर्टिफिकेट वॉल हैंगिंग

Source www.amazon.in

यदि आप अपने और अपने दोस्त का नाम सुनहरे अक्षर में लिखवाने की तमन्ना रखते है जिससे वो साल दर साल आपकी दोस्ती को दर्शाता रहे तो आप उसको दोस्ती का एक प्रमाण पत्र गिफ्ट कर सकते है। यह तोहफा बहुत ही मॉडर्न और इनोवेटिव है। इस नीले प्रमाण पत्र में सोने के सुलेखित अक्षर हैं, जो इस पर उभरे हुए है और यूरोप में मध्य युग के शाही संस्करणों की याद दिलाते है। अगर आप कुछ अनूठा और अपरंपरागत चाहते हैं तो यह एकदम सही है। यह 15 इंच चौड़ा और 20 इंच लंबा है। यह खूबसूरत वाल हँगिंग के रूप में भी काम करता है। यह आपके भावनात्मक रिश्ते की घोषणा ऑफिशियली कर देता है। यह फ्रेंडशिप डे के लिए विशिष्ट उपहार है। इसको आप अमेजॉन से 649 रूपए देकर अपना बना सकते है। "

फ्रेंडशिप डे ग्रीटिंग कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड हमेशा से उपहार में देने और लेने वालो की पहले पसंद है। ग्रीटिंग कार्ड देने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि हम जो बाते बोलकर नहीं कह पाते है उन्हें शब्दों में बयां कर देते है। इससे रिश्तो में ताजगी और गहराई आती है। आप ग्रीटिंग कार्ड अपने हाथ से बनाकर दे सकते है। पर अगर आपके पास समय का आभाव है तो आप फ्लिपकार्ट से बना बनाया कार्ड भी ले सकते है। इस कार्ड को बहुत प्यारे ढंग से बनाया और सजाया गया है। इसके अंदर लिखा "माय बेस्ट फ्रेंड इज द वन हु ब्रिंग्स आउट द बेस्ट इन मी " इसको ओर भी खास बनाता है। कार्ड कागज और कार्डस्टॉक से बना है। यदि आप इसे और अधिक विशेष बनाना चाहते हैं तो आप कार्ड के साथ कुछ हस्तनिर्मित चॉकलेट भी दे सकते है।

बेहतरीन कोट वाला बेस्ट फ्रेंड सिप्पर

Source www.amazon.in

स्वस्थ रहने का मतलब मोटापे या पतलेपन से कतई नहीं होता। स्वस्थ होने का आशय है फिट होना और बिना व्यायाम के फिट रहना बहुत मुश्किल होता है। पहले लोग जहां व्यायाम घर पर ही कर लिया करते थे वही आज लोगो को जिम जाने का खुमार चढ़ा है। अगर आपका दोस्त भी फिटनेस फ्रिक है और जिम जाता है। तो उसके लिए सिप्पर एक बढ़िया तोहफा है। अमेज़न पर मिल रहा ग्रे कलर का सिप्पर आपके दोस्त को जरूर पसंद आएगा। यह सिप्पर स्टेनलेस स्टील से बना है जिससे इसकी चमक ख़राब नहीं होगी और ये दमकता रहेगा शर्ते आप इसे डिशवाशर से स्क्रब न करे। इसमें 600 मिलीलीटर या 20 औंस तक गर्म या ठंडा तरल पय आ सकता है। इस पर शोले फिल्म के गाने के बोल लिखे हुए है "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे " जो आपकी घनिष्ट दोस्ती का सबके सामने प्रदर्शन करेगा। इस सिप्पर में आपका दोस्त पुरे दिन अपने शेक्स या हेल्थ ड्रिंक्स का मजा ले सकता है। इस सिप्पर की कीमत है मात्र 499 रूपए।

फ्रेंडशिप डे नोटबुक

कुछ लोगो को लिखने का बहुत शौक होता है जैसे शायरी ,कविताएँ या अपने पुरे दिन के बारे में लिखना। अगर आपका दोस्त भी उनमे से एक है तो आप उसको एक प्यारी सी डायरी गिफ्ट कर सकते है। यह डायरी देखने में बिलकुल साधारण सी लगती है पर जब आप इसको खोलते है तो इसके हर पन्ने पर आपको फ्रेंडशिप की इंस्पाइरिंग कोट्स देखने को मिलती है। यह एक वायर नोटबुक है जिस वजह से इसके पेज निकलने का भी कोई चांस नहीं है। अब आपके दोस्त को जितनी मर्जी बस इस पर लिखते जाये। हो सकता इसमें वो आपके बारे मे ही कुछ लिख दे क्योकि इस डायरी में लिखते वक़्त उसको याद तो आपकी ही आएगी। इस नोटबुक के कवर में नीले रंग की टॉप और ग्रे रंग का बॉटम है , जिसके बीच में एक फंकी सा चित्र बना है। इसके कवर पर "हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! वहन समवन लव्स यु , दा वे दे टॉक अबाउट यु इस डिफरेंट ,यू फील नाइस एंड कम्फर्टेबल " लिखा है। इस 100 पन्ने की प्यारी सी नोटबुक को आप फ्लिपकार्ट से 282 रूपए में खरीद सकते है।

वुडेन फोटो फ्रेम

Source www.amazon.in

भाई-बहन का रिश्ता बहुत प्यारा और अनमोल होता है। ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमे जितनी मर्जी लड़ाई-झगड़ा ,नोक-झोक,तू-तू मै-मै हो जाये पर थोड़ी देर बाद सब भुला कर दोनों फिर से बात करने लग जाते है जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। भाई-बहन सबसे अच्छे मित्र भी होते है। कई बार भाई के मन की बाते जो माँ बाप नहीं समझ पाते वो बहन समझ लेती है। बहन की चोटी खींचना ,उसे टूशन में छोड़के आना ,उसकी चॉक्लेट छीन के खा जाना इन सबमे अपनी एक मिठास होती है। तो क्यों न इस फ्रेंडशिप डे अपनी प्यारी बहन को एक तोहफा दिया जाये। आप उसको एक फोटो फ्रेम दे सकते है जिसमे उसके कुछ यादगार पल जैसे स्कूल या कॉलेज में कोई ट्रॉफी जितने वाली तस्वीर लगाकर। फिर देखिये वो ख़ुशी से कैसे उछल पड़ती है। यह फ्रेम डिजिटली प्रिंटड, आकार में आयताकार, और एमडीएफ लकड़ी से बना है। यह छह इंच चौड़ा और चार इंच लंबा है। फ्रेम सुरक्षित और समायोज्य हार्डवेयर के साथ आता है जिसे आप घर में कहीं भी लटकाकर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते है । इस फ्रेम पर लिखा "बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर " इसको आकर्षित बनाता है। इस खूबसूरत फोटो फ्रेम को आप अमेज़न से 499 रुपय में खरीद सकते है।

दोस्ती किसी मजहब और खून के रिश्ते की मुरीद नहीं होती आप कही भी किसी से भी दोस्ती कर सकते है । तो आइये इस फ्रैंडशिप डे अपने सभी दोस्तों को मैसेज भेजने के साथ फ़ोन पर बात करिये हो सके तो उनसे मिलिए और अपनी पुरानी यादे ताज़ा करिये। फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंडशिप बैंड की जगह समय दीजिये और उन्हें अहसास कराइये कि आज भी आपकी जिंदगी में उनकी उतनी ही अहमियत है जितनी बचपन में थी। कसम से आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी।

Related articles
From our editorial team

आखरी बात

हम आशा करते हैं कि आपने इस पूरे अनुच्छेद को ध्यान से पढ़ा होगा और आपको अपने प्यारे और अच्छे दोस्त के लिए एक बढ़िया सा फ्रेंडशिप डे कोट्स वाला उपहार मिल गया होगा। तो अब आप उसे खरीदने में देरी मत कीजिए और जल्द से जल्द उस उपहार को ऑर्डर कर दे। आप उसे बहुत प्यार से उपहार दें क्योंकि अगर आप अपने दिल से उसे उपहार देंगे तो वह उपहार भी उसके दिल तक जरूर पहुंचेगा। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Tag