- Return Gifts for Birthday and Kids' Party Planning: 10 Great Gift Ideas Under Rs 100 and Rs 200 & Awesome Party Hacks
- Buy Return Gift for Boys Online Plus Ideas for Presentation and Gift Bags for Kids (2018)
- किसी भी बच्चे के पहले जन्मदिन की पार्टी के लिए कुछ शानदार और कमाल के रिटर्न गिफ्ट जो जन्मदिन पर आये हुए मेहमान को बहुत पसंद आएंगे (2018)
3 साल के बच्चे के नजरिये से शानदार रिटर्न गिफ्ट क्या होता है?
तुम जियो हज़ारो साल ,साल के दिन हो पचास हज़ार आशा भोसले का गाया हुआ ये मधुर गाना हम सबको जन्मदिन की याद दिलाता है। मनुष्य का जीवन भगवान के द्वारा दिया गया सबसे खूबसूरत और बड़ा उपहार है। बड़े से लेकर बच्चे तक सबको अपना जन्मदिन बहुत प्रिय होता है। सभी को अच्छा लगता है कि लोग उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे। और अगर बात छोटे बच्चे के जन्मदिन की हो तो बच्चे से ज्यादा माँ-बाप उत्साहित होते है। उनकी हर संभव कोशिश होती है कि उनके बच्चे के जन्मदिन की तैयारिओं में कोई कमी न रह पाए। पार्टी से लेकर भोजन तक सब बढ़िया से हो जाये। यह सब वो सिर्फ अपने बच्चे की ख़ुशी के लिए करते है क्योंकि अपने बच्चे को खुश देखकर उनको भी ख़ुशी मिलती है। जहाँ पुराने समय में जन्मदिन के दिन बस कुछ बच्चो को बुलाकर भोजन करा दिया जाता था वही आज भव्य आयोजन किया जाता है। हमें आजकल की बर्थडे पार्टिओ में बहुत बदलाव देखने को आसानी से मिल जायेंगे। उसंमे से एक बदलाव है रिटर्न गिफ्ट का बढ़ता प्रचलन। आज शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक सब में शरीक हुए मेहमानो को रिटर्न गिफ्ट दिया जाने लगा है।
रिटर्न गिफ्ट का चयन करना खुद में बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। और जब बात 3 साल के बच्चे की बर्थडे पार्टी का रिटर्न गिफ्ट का चुनाव करने की हो तो ये ओर भी कठिन हो जाता है। बच्चो को दिया जाने वाला उपहार जरूरी नहीं की महँगा हो पर वो अच्छा होना चाहिए। आपको बच्चो के लिए उपहार लेते वक़्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वो उन्हें कोई नुकसान न पहुँचाये।
तीन साल के नन्हे रॉकस्टार बच्चो के लिए 10 रोकिंग उपहार।
कलर एंड वाइप एनिमल कार्ड
3 साल के उम्र के बच्चो के लिए सबसे अच्छे तोहफे वो है जो इन्हे आगे बढ़ना और कुछ नया सिखाये। प्रीस्कूलर इस उम्र में हाथ-आंख-दिमाग समन्वय में महारत हासिल करने की कोशिश करते रहते हैं। यह बच्चों के लिए एक आसान काम नहीं है और अगर इसे कुछ दिलचस्प ना बनाया जाये तो उनक ध्यान जल्दी हट जाता है और वे बोर होने लग जाते है । कलर एंड स्वाइप एनिमल कार्ड उसी तरह से काम करते हैं जैसे कि क्रेयॉन और एक रंग बुक करते हैं लेकिन यहां आप जानवरों के कार्ड से रंग को मिटा सकते हैं और इसे बार-बार उपयोग कर सकते हैं। बच्चों का ध्यान बनाए रखने के लिए, कार्ड में जानवरों की दिलचस्प तस्वीरें हैं। रूपए 319 की कीमत में आपको इस सेट में 20 पशु कार्ड, 1 सेट क्रेयॉन और 1 डस्टर मिलते हैं। इसे अमेज़न.इन से खरीद सकते है।
डायनासोर मॉडल
डायनासोर को लेकर जितनी जिज्ञासा वैज्ञानिको के मन में है उतनी ही जिज्ञासा एक 3 साल के बच्चे के मन में भी होती है। डायनासोर एक ऐसा जानवर है जो आज धरती पर ना होते हुए भी बच्चो के खिलौनो का अभिन्न अंग है। डायनोसोर के बिना बच्चो के खिलौने अधूरे है। तो हम बच्चो को डायनासोर वर्ल्ड सीरीज टॉय उपहार के तौर पर दे सकते है। इस सीरीज में आपको मिलते है 6 रंगीन डायनासोर कुछ और छोटे खिलौनो के साथ। इसे आप आईजीपि.कॉम से मात्र 650 रूपए में खरीद सकतें है।
फार्म एनिमल्स मेमोरी कार्ड
मेमोरी गेम्स याददश्त तेज़ करने के लिए सबसे अच्छे माने जाते है। इन गेम्स को बच्चे ही नहीं बड़े लोग भी इस्तेमाल करते है। इनको खेलकर जहाँ मनोरंजन हो जाता है वही हम अपनी स्किल्स पर भी काम करते है। बड़े जहां पज़ल्स खेलते है वही बच्चो के लिए भी बाजार में कई तरह के मेमोरी गेम्स आपको देखने को आसानी से मिल जाते है। तो क्यों न ऐसा मेमोरी गेम ख़रीदा जाये जिसकी साहयता से बच्चे मेमोरी के साथ जानवरो के नाम और उनको पहचानना सिख जाये। इसे कहते है एक तीर से दो शिकार। अमेज़न.इन पर मिल रहा फार्म एनिमल मेमोरी कार्ड एक ऐसा ही बढ़िया गेम है। इस गेम के अंदर आपको 9 जानवर के जोड़े मिलते है जिन्हे बच्चो को अपनी सूझबूझ से मिलाना होता है। इस गेम की कीमत है केवल 275 रूपए। यह गेम एक सिलिण्डरीकाल कंटेनर में आता है जिससे इसको आप पिकनिक या कही कही भी अपने साथ लेकर जा सकते है।
कलरिंग बुक एंड क्रेयॉन कॉम्बो
अगर आप एक 3 साल के बच्चे के सामने कुछ क्रेयॉन और कलर बुक रख दे और दूसरी तरफ खिलौने। तो बच्चा खिलौने छोड़कर उन क्रेयॉन और कलर बुक को पहले उठाएगा। क्योकि खिलौने से तो वह जब से पैदा हुआ है तबसे लेकर अब तक खेलता आ रहा है पर क्रेयॉन और कलर बुक उसके लिए एकदम नई और दिलचस्प चीज़ है जो उसका ध्यान आकर्षित करने में सक्ष्म है। यह वह उम्र है जब वो अपनी जिंदगी में पहली बार अपने नन्हे हाथो से पेंसिल पकड़ना सीखता है। आईजीपि.कॉम से आप बच्चो को देने के लिए 2 बुक और 18 कलर पेंसिल का एक सेट खरीद सकते है। वो भी केवल 380 रूपए देकर। यह एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट है।
वेलवेट प्लश बैकपैक
अधिकतर माता पिता को ये शिकायत रहती है कि उनका बच्चा बहुत शरारती है। इस उम्र में उनको बड़ो की नकल करना भी खूब भाता है। यहा तक की वो अपनी मम्मी को देखकर उनकी तरह साडी पहनने और हैंडबैग लेकर चलने की भी कोशिश करते है। तो उनके इसी शौक को पंख देने के लिए आप उनको वेलवेट प्लश बैकपैक उपहार में दे सकते है। आपको 399 रूपए में 2 सेट मिलते है जिसके अंदर पांडा ,पिकाचु और पेंगुइन शामिल है। फिर देखिये जैसी ही आप बच्चो को ये बैकपैक देते है तो वो कैसे फुले नहीं समायेंगे। इस बैकपैक के अंदर आप आराम से 2 किताबे , पानी की बोतल और लंच रख सकते है। इस सुंदर बैकपैक को आप अमेज़न से खरीद सकते है।
वुडेन फ्लोर पज़ल्स
छोटे बच्चो को व्यस्त और एक्टिव रखना बेहद जरूरी होता है वरना वे ज्यादातर टीवी पर कार्टून ही देखते रहते है। ये खासकर माँ बाप की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चे को किस तरह के गेम खेलने को देते है जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। पजल वाले गेम हमेशा दिलचस्प होते है साथ ही उनके एजुकेशनल बेनिफिट भी है। मनोविज्ञानिको का कहना है कि बच्चे का दिमाग 5 साल तक विकास करता है। इस समय तक वे किसी भी नई चीज़ को सिखने में अपने दिमाग का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करते है। ऐसे में पजल उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। तो आप रिटर्न गिफ्ट के तौर पे बच्चो को वुडेन फ्लोर पजल भेंट कर सकती है। यह गेम परिवहन पर आधारित है। यह गेम एक हल्के मेटल बॉक्स में आता है। इसको आप 377 रूपए में अमेज़न.इन से खरीद सकते है।
होम बिल्डिंग ब्लॉक्स
बिल्डिंग ब्लॉक्स गेम बच्चो के लिए एक बढ़िया खेल है। ब्लॉक्स को जोड़ते समय जब बच्चे लगातार अपने हाथो और आँखों का उपयोग करते है तो ऐसे में हाथो और आँखों के बिच समन्वय बना रहता है और वे खेल खेल में समन्वय बनाने में कुशल हो जाते है । जब वे ब्लॉक को पूरा जोड़ देते है तो उनको खुद पर काफी गर्व होता है और उनमे सेल्फ एस्टीम का विकास होता है। पर आपको हमेशा ये ध्यान देना चाहिए की उनकी प्लास्टिक नॉन टॉक्सिक हो। सार्थम के द्वारा बनाये गए बिल्डिंग ब्लॉक बच्चो के लिए एकदम सुरक्षित है। इसमें आपको स्क्वायर और ट्रायंगल शेप के 20 पीसेज मिलते है। इससे बच्चो को अलग अलग तरह की शेप्स को पहचानने में मदद मिलती है। इस पुरे सेट को आप ऐमज़ॉन.इन से 295 रूपए में खरीद सकते है।
सुपरमैन मिनी क्रिकेट सेट
क्रिकेट देखने में जितना मजा आता है उतना ही मजा इसे खेलने में भी आता है। ये एक ऐसा खेल है जो आपके संतुलन और हैंडआई कोआर्डिनेशन में सुधार कर सकता है। सुपरहेरो और क्रिकेट दोनों ही बच्चो को प्रिय होते है। उन्हें अगर कोई ऐसा गेम मिल जाये जिसमे ये दोनों चीज़े हो तो क्या कहने ! सुपरमैन मिनी क्रिकेट एक ऐसा ही गेम है। इस गेम में आपको एक बैट ,एक बॉल और तीन विकेट मिलते है। इसके हर सेट पर आपको सुपरमैन लिखा मिलता है। अमेज़न.इन से आप इसको 269 रूपए में खरीद सकते है।
प्री-स्कूलिंग लर्निंग पैक
बचपन के पहले 5 साल बहुत महत्वपूर्ण होते है क्योकि इसमें मानसिक विकास बड़ी तेजी से होता है। इस उम्र के अनुभवों का असर आगे भी पड़ता है। इन वर्षो में भाषा और शब्दावली के विकास पर जयादा जोर देना चाहिए। 3 साल के बच्चे आमतौर पर प्रीस्कूलर होते हैं क्योंकि यह वह उम्र है जब वे प्रीस्कूल जाना शुरू करते हैं। प्रीस्कूलरों के उद्देश्य से बनी इस लर्निंग किट में 4 बोर्ड बुक्स और 2 फ्लैशकार्ड हैं, जो उन्हें अल्फाबेट, नंबर शेप और कलर सिखाने में मदद करते हैं। । अमेज़न.इन से आप इस प्यारी रंग बिरंगी किट को 299 रूपए में खरीद सकते है।
पेप्पा पिग बोर्ड बुक
बच्चा स्कूल में तो दूसरे बच्चो के साथ मिलकर पढ़ लेता है पर घर पर उसे कुछ भी पढ़ाना बहुत कठिन कार्य है। असल में माँ बाप को पता ही नहीं होता कि वे अपने बच्चे को घर पर कैसे पढ़ाये। छोटे बच्चो को पढ़ाने के लिए आज बाजार में ढेरो खिलोने ,फोटो वाली किताबे उपलब्ध है। आप उनकी मदद ले सकते है। परन्तु किताबो को बच्चे अपनी नासमझी के कारण फाड़ देते है। ऐसे भी उन्हें चाहिए बोर्ड बुक्स जिसके पेज मोटे और सख्त होने की वजह से बच्चे उन्हें नहीं फाड पाते। इन बोर्ड की किताबों में पेप्पा सुअर के बारे में कहानी होती है जो सभी बच्चों में सबसे प्रसिद्ध पिग्गी है। बच्चे के छोटे हाथों में फिट होने के लिए किताबें काफी छोटी हैं। पेप्पा पिग: लिटिल लाइब्रेरी में आपको पेप्पा का परिवार ,पेप्पा का बगीचा ,पेप्पा का दोस्त ,पेप्पा की पसंदीदा चीज़े जैसे रोचक कहानियां मिलती हैं । इसको आप ऐमज़ॉन.इन से मात्र 155 रूपए देकर खरीद सकते है।
इन नन्हे और चहलते बच्चों को आप और किन प्रकार के उपहार दे सकते हैं
सुपरहेरो टॉयज एंड बुक्स।
आजकल बच्चा जैसे ही हल्का सा बड़ा होता है और टीवी सीरियल मूवीज देखने लगता है तो उसका सबसे बड़ा क्रेज होता है सुपरहीरो का। सुपरहीरो जैसे बैटमैन, स्पाइडरमैन ,आयरनमैन ,सुपरमैन उसके पसंदीदा बन जाते है और वो उनकी तरह बनने की इच्छा करने लग जाता है। तो क्यो ना उनको उनकी पसंद का ही तोहफा दे दिया जाये। शॉपक्लूएस.कॉम पर उप्लब्ध "सुपर हीरो एक्शन फिगर सेट" उनके लिए एकदम सही विकल्प है। जिसकी कीमत है केवल 169 रूपए।
स्टोरी बुक पिक्चर के साथ।
पहले ज़माने में जहाँ माँ-बाप अपने बच्चो को 5-6 साल की उम्र में सीधे पहली कक्षा में उनका दाखिला कराते थे वही आजकल माँ-बाप चाहते है कि उनका बच्चा जल्दी से पढ़ने लगे इसलिए उसको काफी छोटी उम्र से ही प्ले स्कूल में भेजा जाने लगता है। 3 साल की उम्र वसै तो किताबे पढ़ने के लिहाज से काफी कम है परन्तु आप उनको अभी से ही पिक्चर बुक की मदद से थोड़ा थोड़ा घर पर ही पढ़ा सकते है। बल्कि इतनी रंगीन और पिक्चर से भरी सुंदर किताब को देखकर कोई बच्चा उसे खोले बिना नहीं रह पायेगा। इससे आपका काम भी आसान हो जायेगा और बच्चा पढ़ाई के प्रति अपना पहला कदम खुद ही बढ़एगा।
आर्ट किट क्रेयॉन और स्केच के साथ।
बच्चो को गिफ्ट करने के लिए बाजार में आपको ढेरो आइटम मिलेंगे। पर छोटे बच्चो की सबसे बुरी आदत होती है कि उन्हें जो भी मिलता है वे उसे मुँह में डालते है इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की जो गिफ्ट आप खरीद रहे है वो केमिकल से न बना हो। बच्चो को कलर करने का बहुत शौक होता है। आप उनको कलर और क्रेयॉन दे सकतें है। जब बच्चे स्कूल जाना शुरू करते है तो सबसे पहले उन्हें रंग भरने ही सिखाये जाते है। आप इनको बाजार से खरीद सकते है या घर बैठे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है। 3 साल के बच्चे के लिए यह बहुत आकर्षक रिटर्न गिफ्ट है।
मिनी बोर्ड गेम्स।
अपने ये अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चो में धैर्य की बहुत कमी होती है। वो हर वक़्त इधर से उधर घर में भागे फिरते है। आप उन्हें किसी तरह एक जगह बैठा भी दे तो वो रोने लग जाते है। अगर आप उनको धैर्य सीखना चाहते है तो सबसे अच्छा विकल्प है प्लेबोर्ड गेम की मदद ले। बोर्ड गेम जहाँ एक तरह मजेदार और बच्चो को कुछ नया सिखाते है वही दूसरी और उसके माध्यम से बच्चे काफी देर तक एक जगह बैठे रहते है। 3 साल के बच्चो को देने के लिए प्ले बोर्ड गेम एक अच्छा सुझाव है।
स्कूटर एंड बॅलन्स बाइक।
साइकल चलाना सीखना बच्चो के जीवन की सबसे अहम उपलब्धियो में से एक है। यह बच्चो के लिए आजाद महसूस करने का एक तरीका है। 3 साल की उम्र में सीधे दो पहिये वाली साइकिल या स्कूटर चलाना कठिन कार्य है। बेहतर है कि आप उनको पहले कुछ समय तीन पहिये वाले स्कूटर को चलाने दे। यह उपहार अगर आप सब बच्चो को देंगे तो थोड़ा महँगा पड़ेगा पर इसके फायदों के सामने ये कीमत बहुत मामूली है।
3 साल के बच्चे के लिए क्या न ख़रीदे।
- छोटे पार्ट से परहेज
3 साल के छोटे बच्चे को जो भी मिलता है वह उसे मुँह में डाल लेता है। इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि जिस गेम में काफी छोटे पार्ट हो उन्हें लेने से बचे। क्योकि यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। आप कभी नहीं चाहेंगे की आपका रिटर्न गिफ्ट बच्चो और उनके माँ बाप के लिए मुसीबत बन जाये। - पर्यावरण सुरक्षित पेंट किये गए खिलौने
कुछ खिलोने ऐसे होते है जो बच्चे को सोचने समझने के लिए प्रेरित करते है और उनके ज्ञान में वृद्धि करते है। वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलौने होते है जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है क्योकि वे जहरीले केमिकल और पेंट से बने होते है। इसलिए बच्चे को कभी ऐसे खिलौने ना दे और कभी भी बच्चो को खिलौना देकर यूं ही निश्चित नहीं हो जाना चाहिए बल्कि समय समय पर ध्यान देते रहना चाहिए। - नुकीले किनारो वाले खिलौने
"इलाज से बचाव अच्छा " अपने ये कहावत तो सुनी ही होगी। खिलौने हर बच्चे को बहुत पसंद होते है। इन खिलौने से बच्चे को काफी कुछ सिखने में मदद मिलती है। लेकिन अक्सर माँ बाप बिना सोचे समझे बच्चे के लिए खिलौना खरीद लेते है जिसका परिणाम उन्हें बादमे भुगतना पड़ता है। ऐसे ही एक खिलौना है जिनकी शार्प एजेज होती है। चाहे आप कितना भी ध्यान रखले पर कभी न कभी बच्चे उनसे खुद को नुकसान पंहुचा ही लेते है। इसलिए रिटर्न गिफ्ट खरीदते समय भी ये ध्यान रखे। - तेज़ शोर मचाते खिलौने
छोटे बच्चे को देने के लिए कभी भी ऐसे खिलौने न ख़रीदे जो बहुत तेज़ शोर करते हो। बच्चे चमकीले रंगों, रोशनी और तेज शोर वाले खिलौनों के लिए काफी आकर्षित होते हैं। लेकिन वे परिवार के लिए एक सिर दर्द हो सकते हैं। जब तक खिलौने की बैटरी खत्म नहीं हो जाती या उसे ब्रेक मारा जाये तब तक शोर का कोई अंत नहीं होता है। इसलिए ऐसा रिटर्न गिफ्ट न ही खरीदे। - वाटर कलर ,पोस्टर कलर या ऑयल पेंट खरीदने से बचे
आप चाहे कितनी भी अच्छी वाटर,पोस्टर कलर या आयल कलर से पेंटिंग बनाले पर वो हमेशा गंदगी फैला देते है शर्ते आप प्रोफेशनल पेंटर हो। तो आपने कभी सोचा है यदि ये कलर बच्चे के हाथ लग जाये तो घर में कितना मेस हो सकता है। इसलिए हमेशा आप चाहे कैसे भी कलर ख़रीदे पर वाटर कलर, पोस्टर कलर और आयल पेंट खरीदने से अवश्य परहेज करे। आप क्रेयॉन और स्केच जैसे कलर आराम से खरीद सकती है। - लड़कीओ का मेकअप
बच्चो के लिए हमेशा ऐसे खेल चुने जिससे उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास हो सके। 3 साल के बच्चे के लिए आपको कई क्रिएटिव खेल देखने को मिल जाते है। पर आपको कभी भी बच्चे की ज़िद को देखकर उसे मेक उप के प्रोडक्ट नहीं देने चाहिए। क्योकि इन प्रोडक्ट हार्मफुल केमिकल मिले होते है जो बच्चे की सेंसिटिव स्किन के लिए बिलकुल सेफ नहीं होते। इसकी जगह आप उनके लिए पजल, बिल्डिंग ब्लोक, अल्फाबेट जैसे गेम ला सकते है। - किसी भी प्रकार की कोई बंदूकें नहीं
कुछ पेरेंट्स बच्चे की ज़िद के आगे उसे मोबाइल में गन और फाइटिंग जैसे गेम डाउनलोड करके खेलने को दे देते है। इससे कही न कही उसके नन्हे दिमाग पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है। इसी तरह बाजार में मिल रहे इस तरह के खिलौनो को भी लेने से बचना चाहिए। - पज़ल्स
आपने देखा होगा कि अगर पजल का एक भी टुकड़ा खो जाता है तो वो पजल किसी काम का नहीं रहता उसे आखिर में फेकना ही पड़ता है चाहे वो आप दो दिन पहले ही क्यों न लाये हो। पजल के जितने बड़े टुकड़े रहते है उतना खोने का कम डर रहता है। परन्तु छोटे बच्चे के नन्हे हाथ उन बड़े टुकड़े को पकड़ नहीं पाते जिससे बच्चे को उस खेल में मजा नहीं आता है। इसका समाधान है कि जब बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाये तब आप उसको पजल गेम खेलने को दे या फिर आप उसके नन्हे हाथो में फिट बैठता हुआ पजल दे सकते है। पर इसमें आपका काम थोड़ा बढ़ जाता है क्योकि आपको ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा। - कराओके मशीन
पेरेंट्स की धारणा है कि कराओके मशीन बच्चे के जूनून को खोजने में मदद करती है। बल्कि यह माँ बाप के सिर दर्द को बढ़ाने का काम करती है। बच्चा के रोने की आवाज़ इतनी तेज़ नहीं होती जितनी शोर इन मशीन का होता है। इसलिए आपको कराओके मशीन को खरीदने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए।
- 14 Return Gifts for All: Party Favour Ideas for Kids, Teens and Adults and Tips on Party Planning (2020)
- यहां है जन्मदिन पर देने के लिए 10 बेहतरीन वापसी उपहार जो आपका अच्छा प्रभाव डालेंगे वह भी जेब खाली किए बिना । कुछ जानकारी और सुझाव भी ।(2020)
- बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए 10 कमाल के वापसी उपहार जो सबके होश उड़ा देंगे और उनके मन मे आपके प्रति प्यार और सम्मान की भावना उत्पन्न होगी (2018)
- Having a Birthday Party for a Kid or a Grown-Up? Delight Your Guests with 14 Unique Return Gift Ideas for Birthday Party
- Check Out 10 Budget Friendly and Trendy Return Gifts for Adults (2019): Small And Big Return Gifts They'll Love To Get
ऐसे खिलौने की तलाश करें जो बच्चे के साथ बढ़े
हम सभी को एक खिलौना खरीदने का अनुभव है जो हमारा बच्चा दो दिनों तक खेलता है और फिर कभी नहीं छूता है। आप उन खिलौनों की तलाश कर सकते हैं जो विभिन्न विकास चरणों में मज़ेदार हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, छोटे प्लास्टिक के जानवर एक युवा बच्चे के लिए मज़ेदार होते हैं, जो उनके लिए एक छायादार घर बना सकते हैं, जबकि एक बड़ा बच्चा उन्हें एक कहानी बनाने के लिए उपयोग कर सकता है।