Related articles

गृह प्रवेश के बारे में कुछ मुख्य चीजों की -सूची जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए ।

Source www.sunilagrawalandassociates.com

अपना स्वयं का एक घर बनाना किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है :- इसकी ख़ुशी अपने प्रेमजनों के साथ बाटना इसे ओर दोगुना कर देता है। ऐसा कहा जाता है कि "हमने प्रेम के साथ घर को बनाया और अहसास के साथ इसको मजबूती दी है" और जब हम उस घर में प्रवेश करते है तो हम सब कुछ उत्तम चाहते है।

नए घर में प्रवेश करना एक नयी शुरुवात है और यह महत्वपूर्ण है :- कि हम घर में नए और सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रवेश करे। इसके लिए लोग इसे एक उत्सव कि तरह मानते है और इसे गृह प्रवेश कहते है। यह मानाने के लिए केवल एक दिन नहीं है, बल्कि यह एक दिन है जिसे उचित समय में और सभी अनुष्ठानों के साथ उचित तरीके से मनाया जाना चाहिए।

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त ।

Source www.sunilagrawalandassociates.com

जब हम सही समय की बात करते है तो हमे गृह परवश समारोह रखने के लिए शुभ महीनो का पता होना चाहिए :- लोग आमतौर पर हिन्दू पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पंडितो से वार्ता करते है। ऐसा कहा जाता है कि गृह प्रवेश का सबसे अच्छा समय तब होता है जब सूर्य उत्तरायण स्थिति में होता है

यदि घर का नवीनीकरण हो या घर पुराण हो तो सही समय तब होता है :- जब बृहस्पति और शुक्र ढल रहे हो। इसके आलावा, इसका आयोजन वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, गुड़ी पड़वा या दशहरा पर भी किया जा सकता है। होली, अधिकमास और श्राद्ध पक्ष के दौरान गृहप्रवेश नहीं करना चाहिए।

गृह प्रवेश के लिए तैयार होने के लिए सबसे अच्छे सुझाव ।

Source realtymyths.com

गृह प्रवेश या हाउस वार्मिंग एक महत्वपूर्ण समारोह है और इसे सभी देशो और संस्कृतियों में मनाया जाता है :- हलाकि इसे मानाने के सबके अपने अपने अनोखे तरिके होते है। गृह प्रवेश रखने का मुख्य कारण ईश्वर और बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर नए घर में नया जीवन शुरू करना होता है। ये कुछ समान्य चीजे है जिनके बारे में आपको अपने नए घर में गृह प्रवेश आयोजन करने से पहले पता होना चाहिए ।


गृह प्रवेश के दौरान मुख्य रूप से दो तरह की पूजा होती है :- वास्तु पूजा जो घर के बहार की जाती है। समारोह के दौरान पानी से भरे ताम्बे के कलश में एक रुपए का सिक्के को लाल कपडे में लपेटकर और एक नारियल को इसके ऊपर रखा जाता है । घर का मालिक पूजा के दौरान इस कलश को घर के अंदर ले जाता है। वास्तु शांति पूजा को भी एक पंडित द्वारा गृह प्रवेश के दौरान कराया जाता है। इसे घर से नकारात्मक उर्जाओ को दूर रखने या इनसे मुक्ति पाने के लिए कराया जाता है। समारोह की समाप्ति मेहमनों के लिए दावत के आयोजन के साथ होती है ।

घर के पूरी तरह तैयार होने के बाद ही करे ।

Source acarchitects.biz

गृह प्रवेश का आयोजन तभी करना चाहिए जब घर पूरी तरह से निर्मित हो जाये :- लोगो के रहने के लिए तैयार हो। पूजा से पहले घर का रंग, दरवाजे और खिड़कियों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए ।गृह प्रवेश की पूजा के सबसे अच्छे और शुभ मुहरत के बारे में जानने के लिए घर के बुजुर्गो और पंडित से वार्ता करे ।

क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बात का ध्यान रखे ।

Source milleniumhomes.com.au

वास्तु पूजा के सम्पूर्ण हो जाने से पहले घर में गैस या स्टोव के आलावा किसी प्रकार का फर्नीचर न डालें ;- ऐसा मन जाता है की घर में प्रवेश से पहले द्वार पर नारियल फोड़ने से आपके जीवन से कठिनाइया दूर हो जाती है। अन्य चीजे जो घर में सौभाग्य और समृद्धि लेन के लिए जाने जाते है, उनमे दूध को उबालना और इसे स्टोव पर थोड़ा गिरने देना शामिल है जो घर से बुरी शक्तियों को दूर रखने में सहायता करती है। यदि परिवार में किसी की मृत्यु हुयी हो या घर की महिला गर्भवती हो तो गृह प्रवेश की पूजा को टाल देना चाहिए ।

घर को साफ करे और सजाये ।

Source www.lifestorage.com

घर का मुख्य द्वार वह स्थान है :- जहा से आप सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि के साथ साथ मेहमानो को भी आमंत्रित करते है इसीलिए आपको इसे शुभ चिन्ह जैसे स्वस्तिक और लक्ष्मी माँ के कदमो के चिन्हो के साथ सजाना चाहिए। आप दरवाजे पर ताजे आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बने तोरण को भी बांध सकते हैं। आप समारोह वाले दिन घर के उत्तर पूर्व क्षेत्र में मंदिर की स्थापना भी कर सकते है।

साथ ही आपको घर की सफाई भी करने और स्थान को शुद्ध करने के लिए नमक से पोछा लगाने की भी आवश्यकता है :- ध्यान रखे कि समारोह के दिन घर के प्रवेश करते हुए आपको आपने दाहिना पैर पहले रखना है, ऐसा कहा जाता है कि यह सौभाग्य लाता है। साथ ही, आप सुन्दर दिखने के लिए घर के प्रवेश स्थान पर एक सुन्दर रंगोली भी बना सकते है और यह कहा जाता है कि यह माता लक्ष्मी को आमंत्रित करता है ।

अपने गृह प्रवेश समारोह के लिए अच्छे से तैयारी करे ।

Source www.makaan.com

गृह प्रवेश आमतौर पर एक निजी आयोजन होता है और कारबी मित्रो और रिश्तेदारों को इसमें आमंत्रित किया जाता है :- इसीलिए उनसे बात करे और देखे यदि वे समारोह में आ सकते है। अंतिम समय में परेशानी से बचने के लिए पहले से मेहमानो कि एक सूचि बना लीजिये।

घर में स्थान के अनुसार मेहमानो को आमंत्रित कीजिये :- आप नहीं चाहेंगे कि घर में अत्यधिक भीड़ हो जो पूजा में बढ़ा उत्पन करे ।परिवार का एक बुजुर्ग सदस्य घर के द्वार पर मेहमानो के आने पर उनके स्वागत के लिए खड़ा होना चाहिए । आप उनका स्वागत उनके गले में फूलो का हार डालकर कर सकते है, आप मेहमानो के माथे पर तिलक भी लगा सकते है। आप मेहमानो को घर कि एक तीव्र यात्रा भी करा सकते है ताकि वे घर की प्रशंशा करे ।

मेहमनों को उनका समय देने और आपके नए घर में उपहार और आशीर्वादों के साथ आने के लिए धन्यवाद करना न भूले :- यही समय है जब आप अपना आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें रिटर्न गिफ्ट दे सकते है।

सबसे अच्छे गृह प्रवेश रिटर्न गिफ्ट जिन पर आप विचार कर सकते है ।

Source www.houzz.in

एक समारोह के बाद रिटर्न उपहार देना वर्षो से चली आ रही परंपरा है :- गृह प्रवेश के बाद एक रिटर्न गिफ्ट देना का अर्थ है की आप उन्हें धन्यवाद कर रहे है कि जब आप नए जीवन की शुरुवात कर रहे है तो वे आपके साथ है। साथ ही ये यह भी दर्शाता है कि आप उनके विचार और समय की सराहना करते है। ये उपहार परिवारों और मित्रो में खुशिया फैलाता है और सकारत्मक ऊर्जा का संचार करता है । ये कुछ सबसे अच्छे रिटर्न गिफ्ट है जिन्हे आप खरीद सकते है और अपने मेहमानो को पूजा के बाद दे सकते है।

जीटीबी प्लास्टिक हैंगिंग प्लांटर्स ।

Source www.amazon.in

हम में से अधिकांश लोग शहरो में रहते है और हमारे पास सबसे प्यारी हरियाली के लिए काफी जगह नहीं है :- लेकिन यदि किसी को वास्तविकता में ह्री सुंदरता का रोपण करना पसंद है तो हैंगिंग प्लांटर्स की सहायता से वे घर के आस पास ही ऐसा कर सकते है। आप अपने मेहमानो को रिटर्न गिफ्ट के रूप में ये जीटीबी प्लास्टिक हैंगिंग प्लांटर्स दे सकते है और उन्हें अपने घर पर ही सुन्दर पौधे लगाने का एक मौका दे सकते है।

आप इसमें छोटे पोधो या बीजो का रोपण कर सकते है और इस एक परिपूर्ण पैकेज बना सकते है :- आपके मेहमानो को ये उपहार पसंद आएगा और वे आपको सदैव याद करेंगे जब वे पोधो को बढ़ते और उनके घर खुशहाली लाते देखेंगे । ये विभिन्न आकार और रंगो में आते है। आप इन्हे अमेज़न.इन से 330 रुपए में खरीद सकते है ।

फ्लॉपी डिस्क कास्टर्स सेट ।

Source www.excitinglives.com

कास्टर्स उपहार के रूप में एक अच्छे विकल्प है :- इन्हे सभी पसंद करते है क्योकि ये कॉफ़ी मेज की सुंदरता को बढा देते है और इसे साफ रखने में सहायता करते है । हालांकि बाजार में लाखो किश्म के विभिन्न कोस्टर उपलब्ध है लेकिन ये फ्लॉपी कोस्टर आपको सीधे फ्लॉपी डिस्क के ज़माने में ले जायेंगे।

आप युवा पीढ़ी को बड़े मजे से इनके बारे में और इन्हे कैसे इस्तेमाल किया जाता था के बारे में बता सकते है :- ये एक उत्तम आदर्श उपहार है जिन्हे आप गृह प्रवेश के रिटर्न गिफ्ट के रूप में दे सकते है।ये कोस्टर एक्ससिटिंगलिव्स.कॉम पर 299 रुपए में उपलब्ध है ।

आल्टर ईगो दी मेंडेला टच - डेली प्लानर ।

Source www.amazon.in

प्लानर एक ऐसी चीज है जिसकी सबको आवश्यकता है और अधिकांश समय इसे खरीदना भूल जाते है :- यह आपको गृह प्रवेश के पूजा के बाद अपने मित्रो को रिटर्न गिफ्ट के रूप में देना एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। प्लानर आजकल के दिनों में बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि अधिकांश लोग कार्य में बहुत अधिक व्यस्त होते है और बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजे करना भूल जाते है । ये प्लानर उनके करने वाले कार्यो की सूचि को ध्यान में रखने में सहायता करते है।

आपके मित्र इस विचारात्मक और अति आवश्यक उपहार के लिए आपका आभार व्यक्त करेंगे :- यह मेंडेला टच - डेली प्लानर बहुत सुन्दर है और इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है की पुरुष और महिला दोनों इसे इस्तेमाल कर सकते है। इसमें तार से बॉन्डिंग की गयी है और इसमें 100 पन्ने है जिसका अर्थ है 100 नियोजित दिन । आप इसे अपने मित्रो के लिए अमेज़न.इन से 199 रुपए में खरीद सकते है ।

24के गोल्ड प्लेटेड फ्लावर शेप पान गणेशा आइडल ।

Source www.goldgiftideas.com

देवी देवताओ की मूर्ति उपहार के रूप में देना एक बहुत पुरानी परम्परा है :- यह कहा जाता है कि यह इसे पाने वाले के घर पर सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है और इसे गृह प्रवेश समारोह के बाद उपहार के रूप में देना यह दर्शाता है कि आप अपने मेहमानो को भरपूर आशीर्वाद दे रहे है। यह एक सुंदर 24के गोल्ड प्लेटेड फ्लावर शेप गणेशा मूर्ति है जिसे आप मेज के केंद्र में या कार की डैशबोर्ड पर रख सकते है।

इसे आकर्षक बनाने के लिए इस सुन्दर मूर्ति के किनारो पर जेम्स से कार्य किया गया है :- सूरजमुखी का फूल देखने में इसे ओर अधिक धार्मिक बनाता है। किसी भी धार्मिक समारोह के बाद देने के लिए यह एक उत्तम उपहार का विकल्प है। आप इसे गोल्डगिफ्टआइडियाज.कॉम से 328 रुपए में खरीद सकते है ।

मेटल कुबेर दिया गोल्डन एंटीक ।

Source www.nandigifts.com

गृह प्रवेश के लिए अन्य दूसरा उत्तम रिटर्न गिफ्ट है गोल्डन एंटीक दिया :- यह उत्तम गुणवत्ता वाले धातु से हाथो द्वारा बनाया गया दिया है और इसका एंटीक फिनिश इसे दिखने में शानदार बनाता है। यह एक अच्छा उपहार है क्योकि किसी भी पूजा घर में यह दिया होना ही चाहिए। दीए को उपहार के रूप में देना शुभ माना जाता है क्योंकि यह जीवन में प्रकाश लाने का प्रतीक है । आप इस दिए को केवल 60 रुपए में नंदीगिफ्ट्स.कॉम से खरीद सकते है।

कॉपर फ्लोरल एनग्रेव्ड ग्लास ।

Source www.wedtree.in

तांबा पुरे विश्व में अपने स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभों के लिए जाना जाता है :- चिकित्सक लोगो को सुबह सुबह एक तांबे के ग्लास में या एक तांबे के बॉटल में एक गिलास पानी पिने का सुझाव देते है क्योकि यह खनिज का अच्छा स्त्रोत है। यह तांबे का गिलाश जिसपर फूल उकेरे गए है हर आयु वर्ग के लोगो के लिए एक अच्छा उपहार है।

यह उत्तम गुणवत्ता वाले तांबे से बनाया गया है :- इस पर उकेरे गए फूलो के सुंदर डिज़ाइन इसे दिखने में आकर्षक बनाता है। आपके मेहमान पूजा के बाद इस उपहार को अवश्य पसंद करेंगे जब वे इस प्राकृतिक घरेलू उपचार को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए घर ले जायेंगे। यह गिलास पुराण और शानदार दीखता है। आप इसे 299 रुपए में वेदट्री.इन से खरीद सकते है ।

रोज फ्रेग्रेन्स गिफ्ट पैक ।

Source www.cycle.in

अनेको समारोह के सबसे समान्य रिटर्न गिफ्ट आंतौर पर एक मिठाई का डब्बा या मुर्तिया होती है :- लेकिन यदि आप गृह प्रवेश पूजा के बाद अपने मेहमानो को देने केलिए कुछ अनोखा ढूंढ रहे है तो आप इस रोज फ्रेग्रेन्स गिफ्ट पैक पर एक बार विचार कर सकते है । यह एक उत्तम उपहार और सबको पसंद आता है ।

इसमें 10 ग्राम पोटपुरी, 5 धूप की छड़ें, 5 शंकु, 2 सुगंधित गुलाब मोमबत्तियाँ और एक धूप / शंकु धारक शामिल हैं :- यह बड़ी सुंदरता से पैक की गयी है जो इसे दिखने में बहुत आकर्षक बना देता है । आप मेहमानो को यह उपहार बहुत अधिक पसंद आएगा जब वे इसका इस्तेमाल अपने घरो में करेंगे । आप इस खुशबूदार उपहार पैक को 150 रुपए में साइकिल.इन से खरीद सकते है ।

क्रिस्टलवेयर पोनी शॉट गिलास ।

Source www.amazon.in

घरेलू वस्तुए या ग्लास की चीजे एक अच्छा रिटर्न गिफ्ट विकल्प होते है :- आप इन आकर्षक पोनी शॉट गिलासों को खरीद सकते है। ये 6 गिलासों के एक पैक में आते है और टक्विला, वोडका या अन्य शराब पिने के लिए उत्तम ग्लास है । इन गिलासों को अत्यधिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ढाला और बनाया गया है और या काफी तियकु भी है और इन्हे विशेषकर तुर्की के डिज़ाइनरो ने बनाया है ।

आपके मित्र को यह उपहार बहुत पसंद आएगा क्योकि यह बहुत उपयोगी उपहार है :- आपके मेहमान इनका उपयोग अपनी अगली पार्टी में कर सकते है और इस आकर्षक रिटर्न गिफ्ट का सम्पूर्ण लाभ ले सकते है। आप इसे अमेज़न.इन 275 रुपए में खरीद सकते है।

बटरफ्लाई हैंगिंग टी-लाइट होल्डर ।

Source theoneshop.in

दूसरा अद्भुत रिटर्न गिफ्ट यह सुन्दर बटरफ्लाई हैंगिंग टी लाइट होल्डर है :- यह एक आकर्षक टी लाइट होल्डर है जो हल्का है और जिसे कही भी टांगा या रखा जा सकता है। यह उत्तम गुणवत्ता वाली धातु से बनाया गया है और एक सुरक्षित कार्डबोर्ड बॉक्स में पैक होकर आता है जिसे आप दिखने में आकर्षक और विशेष बनाने के लिए एक सुन्दर रैपिंग पेपर से पैक कर सकते है।

यह एक छोटे से टी लाइट कैंडल को रखता है और सुंदर प्रकाश का उत्सर्जन करता है :- जो कमरे के वातावरण और मनोदशा को तुरंत बढ़ाता है। यह आपके मेहमानो के लिए एक अनोखा रिटर्न गिफ्ट हो सकता है। आप इसे दीवनशॉप.इन से 75 रुपए में खरीद सकते है।

स्वान शेप्ड माउथ फ्रेशनर होल्डर ।

Source www.boontoon.com

एक ओर दूसरा सुन्दर घरेलू वस्तु जिसे आप अपने मेहमानो को एक रिटर्न गिफ्ट के रूप में दे सकते है :- वह है स्वान शेप्ड माउथ फ्रेशनर होल्डर। यह होल्डर धातु से बनाया गया है और यह एक शानदार चम्मच के साथ आता है। यह हरे या नीले रंग में उपलब्ध है और यह आपके डिनर मेज के ऊपर बैठे हुए संदर हंस के जैसे दिखाई देता है ।

यह एक पारम्परिक उपहार है लेकिन इसका डिज़ाइन बहुत आधुनिक और शानदार है :- यह कमरे की सुंदरता पर चार चाँद लगा देगा और आपको मेहमानो यह अपने अपने मेज पर अवश्य पसंद आएगा। यह माउथ फ्रेशनर होल्डर बूनटून.कॉम 465 रुपए में उपलब्ध है ।

Related articles

From our editorial team

घर के पूरी तरह तैयार होने के बाद ही गृह प्रवेश का आयोजन करें ।

गृह प्रवेश का आयोजन तभी करना चाहिए जब घर पूरी तरह से निर्मित हो जाये। महमानो के रहने के लिए तैयार हो। पूजा से पहले घर का रंग, दरवाजे और खिड़कियों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए ।गृह प्रवेश की पूजा के सबसे अच्छे और शुभ मुहरत के बारे में जानने के लिए घर के बुजुर्गो और पंडित से वार्ता करे ।आशा करतें है की हमारे दिए गए सबसे अच्छे उपहार आपको पसंद आये होंगे। जिन्हे आप यहां से खरीद सकते है और अपने मेहमानो को पूजा के बाद दे सकते है ।